/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, October 14, 2011

विवि में डिग्रियों के लिए मारा-मारी - टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा)

विवि में डिग्रियों के लिए मारा-मारी - टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा)
(  Heavy crowd of candidates to Degree from University for UP TET Examination 2011)

आगरा, जागरण संवाददाता: अंबेडकर विवि में डिग्री बनवाने के लिए छात्रों का सैलाब उमड़ रहा है। इस भीड़ का फायदा उठाकर बाहरी तत्व छात्रों से खूब धन उगाही कर रहे हैं।
विवि में इन दिनों टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के अभ्यर्थियों की भीड़ लगी हुई है। परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ बीएड की डिग्री लगाने की अनिवार्यता ने छात्रों को विवि का रुख करने पर मजबूर किया है। विवि हर रोज 1000 नये अभ्यर्थियों की प्रोवीजनल डिग्री बना रहा है। सुबह जो छात्र आवेदन करते हैं, उन्हें शाम चार बजे तक डिग्री बनाकर दे दी जाती है। बावजूद इसके विवि में छात्रों की संख्या कम नहीं हो रही। इन हालातों का सबसे ज्यादा फायदा विवि में मौजूद बाहरी व्यक्ति जमकर उठा रहे हैं। विभागों में सैटिंग के चलते ये अभ्यर्थियों को जल्द डिग्री दिलवाने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। छात्रो की हैसियत के अनुसार डीलिंग होती है और फिर डिग्री बनवाकर अभ्यर्थियों को सौंप दी जाती है। डिप्टी रजिस्ट्रार प्रभाष द्विवेदी का कहना है कि अगर कोई छात्रों से पैसे मांगता है तो इसकी लिखित शिकायत दें।
News Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8346480.html
------------------------------------------------------------------------------------