/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, October 8, 2011

अगर आप गणित और अंग्रेजी में प्रवीण हैं तो हो सकता है आपका युपी टीईटी में बेडा पार

अगर आप गणित और अंग्रेजी में प्रवीण हैं तो हो सकता  है आपका युपी टीईटी में बेडा पार
(If you are good in english and maths then you can clear UP-TET Exam)
 
बच्चे को कैसे आप प्रारंभिक स्तर से ही कैसे पढ़ाई, खेल, विज्ञान गतिविधियों से जोड़ा जाए, कैसे उन्हें शुरू से ही रचनात्मक बनाया जाए,  जो  यह सबसे अच्छे तरीके से समझा , उसे टीईटी में सफल होने भर के अंक यानी 60 फीसदी जरूर मिल जाएंगे।
टीईटी  परीक्षा में निगेटिव मार्किंग न होने के चलते संदेश साफ है कि- हर सवाल हल करिए, बस थोड़ा ध्यान से, तो आप जरूर अच्छे अंक प्राप्त कर सकने के पात्र हो सकेंगे |
 
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने टीईटी का पाठक्रम जारी कर दिया है। कोर्स में बच्चों के दिमागी विकास, पर्यावरण अध्ययन, सामान्य अध्ययन और तर्क शक्ति पर खास जोर दिया गया है। सबसे ज्यादा नंबरों के सवाल होंगे चाइल्ड डेवलपमेंट सेक्शन से।
यूपीटीईटी का पाठक्रम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से काफी अलग है। कोर्स में बीएड, बीटीसी के पाठक्रम का भी ध्यान रखा गया है। बीएड, बीटीसी प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के मनोविज्ञान पर जो टॉपिक पढ़ाए गए, टीईटी में उसका लाभ दिखेगा।