/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, November 12, 2011

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती - राजस्थान

आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती  - राजस्थान

भीलवाड़ा। नफरी संकट से जूझ रहे आबकारी निरोधक दलों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार आबकारी धावों की मजबूती देने के लिए निरोधक दलों में दो दशक बाद भर्ती की राह खोली है और प्रदेश में करीब 184 स्थानों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है।
राज्य सरकार आबकारी निरोधक दल में 1870 कर्मियों की भर्ती करने जा रही है। इनमें सर्वाधिक 1620 पद सिपाही के हैं। इसके अलावा 53 पद प्रहराघिकारी,196 जमादार द्वितीय व एक आर्मर का पद शामिल है। नफरी की भारी कमी के चलते आबकारी विभाग फिलहाल भूतपूर्व सैनिकों व बीएसएफ की सेवा ले रहा है। आबकारी आयुक्त के अनुसार भर्ती प्रक्रिया वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूर्ण कर ली जाएगी।
पदोन्नति की आस
भर्ती की खुली राह से करीब तीन दशक से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सिपाहियों की भी आशा फिर से बलवती हुई है। प्रदेश में करीब 52 सिपाही पिछले 32 वर्ष से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। जबकि ईपीएफ के 53 सिपाही पदोन्नति की आस लिए सेवानिवृत्त हो गए।
News : Rajasthan Patrika
--------------------------------------