/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 22, 2011

Controversy over Fireman recruitment, Interview cancelled

फायरमेन भर्ती पर बवाल साक्षात्कार स्थगित
( Chattisgarh Raipur - Controversy over Fireman recruitment, Interview cancelled)

रायपुर !    नगर निगम सामान्य प्रशासन ने आज फायरमेन ग्रेड-2 एवं वाहन चालक के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किया था, लेकिन साक्षात्कार के पूर्व ही पुराने फायर कर्मियों एवं नए अभ्यर्थियों के बीच नियमों को लेकर विवाद के बाद साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया।
फायरमेन भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं फायर पाठयक्रम की डिग्री को अनिवार्य किया गया है। नए अभ्यर्थियों के पास तो अर्हताएं हैं, लेकिन पुराने फायर कर्मियों में से कुछ आठवीं पास हैं, तो किसी ने फायर पाठयक्रम नहीं किया है। इससे कुछ कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वहीं नए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों में संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता संलग्न नहीं थी। इस पर दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई। भर्ती एवं साक्षात्कार के दौरान गहमा-गहमी के चलते अंतत: फायरमेन भर्ती साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया। साक्षात्कार स्थगित किए जाने से नए अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश देखा गया। वहीं पुराने कर्मचारियों ने अर्हता में छूट देने की मांग की है। मामले के समाधान के बाद ही अब साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।
संस्थाओं की मान्यता पर संदेह
नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त हिमांशु तिवारी ने बताया कि नगर निगम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा फायरमेन ग्रेड-2 और वाहन चालक पदों हेतु होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। फायरमेन ग्रेड-2 हेतु प्राप्त आवेदनों में परीक्षण उपरांत यह पाया गया है कि जिस संस्थाओं से प्रमाण पत्र हासिल किए गए हैं, उन संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता संलग्न नहीं पाई गई है। 30 नवंबर तक आवेदकों को अंजनी फ ायर इंस्टीटयूट रायपुर, नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ  लेबर एजुकेशन, एशियन फायर इंजीनियरिंग गोंदिया, महाराष्ट्र स्टेट ऑफ  फायर सर्विस, एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, नेशनल फायर एकेडमी, नाईफ  फायर एण्ड सेप्टी, जेआरएन राजस्थान विद्यापेठ युनिवर्सिटी, फायर एण्ड सेप्टी, एशियन फायर इंजीनियरिंग कॉलेज कुम्हारी इंन्टरनेशनल काउंसिल फॉर मेनेजमेन्ट स्टडीस, इंडियन इंस्टीटयूट, ऑफ  फायर इंजीनियरिंग फायर इंजीनियरिंग एण्ड सेप्टी मेनेजमेंट औरंगाबाद व अन्य संस्थाओं की मान्यता एवं संबध्दता से संबंधित अभिलेख अनिवार्य तौर पर प्रस्तुत करने कहा गया है। फायरमेन ग्रेड-2 और वाहन चालक के साक्षात्कार की आगामी तिथि निर्धारित कर पृथक से घोषित की जायेगी।