/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 8, 2011

Director of the Archaeology Department absconding, therefore recruitment process gets halted/ pending

पुरातत्व विभाग के निदेशक फरार, भर्ती अटकी
Director of the Archaeology  Department absconding, therefore  recruitment process gets halted/ pending


जलमहल लीज प्रकरण में वांटेड हैं पुरातत्व निदेशक महानगर संवाददाता जयपुर, 24 अक्टूबर। करीब एक दशक बाद पुरातत्व विभाग में विभिन्न संवर्ग पदों के लिए निकली सीधी भर्ती विभाग के निदेशक की फरारी के चलते अटक गई है। अधिकारी तय नहीं कर पा रहे हैं कि भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से करे या लिखित परीक्षा से। हालांकि आवेदन पत्र आमंत्रित करते समय विभाग ने साक्षात्कार के माध्यम से पदों को भरने का उल्लेख किया था लेकिन अब मात्र 26 पदों के लिए ही एक लाख से अधिक फार्म आने से साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन मुश्किल हो गया है। विभाग के अधिकारी लिखित परीक्षा के माध्यम से उपयुक्त आशार्थियों का चयन करना चाहते हैं लेकिन आधिकारिक निर्णय लेने के लिए निदेशक ही अधिकृत है जो जलमहल लीज प्रकरण में फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि ह्रदेश कुमार शर्मा पुरातत्व विभाग के निदेशक हैं। उन्होंने कार्यभार तो संभाल लिया लेकिन दूसरे दिन से ही दफ्तर नहीं आ रहे। जलमहल लीज प्रकरण में उनके खिलाफ गिरफ्तार वारंट निकले हुए है। इस कारण कर्मचारियों की भर्ती का मामला अधरझूल में लटक गया है। उपनिदेशक स्तर के अधिकारी हालांकि लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराने के संकेत दे रहे हैं। गौरतलब है कि विभाग ने परिरक्षक, स्मारक निरीक्षण, पुस्तकालय अध्यक्ष, कारपेंटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी। साक्षात्कार के माध्यम से पदों की भर्ती होने की सूचना से एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने फार्म भर दिए। अभी फार्म की छंटनी का कार्य चल रहा है। कुल कितने फार्म आए अभी इसकी जानकारी नहीं है। हजारों फार्म अभी भी बोरों में बंद हैं।
News source : http://www.mahanagartimes.net/epaper/index.php?option=com_content&view=article&id=2937:2011-10-24-08-55-10&catid=35:news-articles&tmpl=component
----------------------------