/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 6, 2011

How To clear TET Examination

टीईटी पास होना है तो बस पढ़ें इंटर तक का कोर्स
( To clear TET Examination, Read course upto Intermediate standard)

Some experts suggested - Pattern of TET  examination Uttar Pradesh (UP) is of level 10+2.
And those who studied for pattern of CTET (Centeral Teacher Eligibility Test)  may get shock.

इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए अगर सामान्य अध्ययन, तर्क शास्त्र, अर्थशास्त्र की मोटी-मोटी किताबें बांच रहे हैं तो तत्काल हटा दें। यूपी टीईटी में केवल हाईस्कूल और इंटर स्तर के पाठ्यक्रम से ही सवाल होंगे। प्राइमरी शिक्षक के लिए परीक्षा देने वालों से हाईस्कूल स्तर और जूनियर शिक्षक के आवेदकों से बारहवीं स्तर तक के सवाल होंगे। इस स्तर के सवाल भी पूरे पेपर में 50 फीसदी ही रहेंगे। शेष 50 फीसदी सवाल जूनियर स्तर के ही रहेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि जो अभ्यर्थी सीटीईटी जैसे प्रारूप पर तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जोर का झटका लगेगा। यूपी टीईटी का पेपर बेहद सामान्य बनाने की कोशिश की गई है। पांचवीं तक के कोर्स से 50 फीसदी सवाल प्राइमरी शिक्षक की परीक्षा वाले अभ्यर्थियों से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण और बाल मनोविज्ञान पर सवाल होंगे। सभी विषयों से 30-30 अंक के सवाल रखे गए हैं। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण के 50 फीसदी सवाल प्राइमरी स्तर के ही होंगे। यानी ऐसे सवाल जो पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ने हैं। शेष सवाल जूनियर और हाईस्कूल स्तर के होंगे।
News source : http://m.newshunt.com/Amar+Ujala/Allahabad/11667370
------------------------------------------------