/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, November 8, 2011

LT Grade Teacher GGIC Almora

महिला एल टी ग्रेड व् प्रवक्ता के खाली पदों पर भर्ती न होने से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे खोखले

अल्मोड़ा। केंद्र तथा राज्य सरकार के बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले के बालिका इंटर कालेजों तथा हाईस्कूलों में शिक्षण सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। 12 जीजीआईसी में से आठ प्रधानाचार्या विहीन हैं। 21 कन्या हाईस्कूलों में से नौ में प्रधानाध्यापक नहीं हैं। वहीं प्रवक्ता के 72 तथा एलटी संवर्ग में शिक्षकों को 105 पद खाली चल रहे हैं। इसका असर बालिकाओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है। इससे छात्राओं को दिक्कतें हो रही हैं।
जिले में 12 राजकीय बालिका इंटर कालेज हैं। इन बारह जीजीआईसी में से दस स्कूल शहरों, ब्लाक मुख्यालयों तथा प्रमुख कस्बों के सुगम इलाकों में स्थित हैं। ग्रामीण इलाकों में बाड़ेछीना (भैंसियाछाना), सोमेश्वर (ताकुला), जैंती (लमगड़ा), भिकियासैंण ब्लाक मुख्यालय, चौखुटिया, मासी (चौखुटिया), द्वाराहाट ब्लाक मुख्यालय, स्याल्दे ब्लाक मुख्यालय तथा देवायल (सल्ट ब्लाक), ताड़ीखेत ब्लाक मुख्यालय में ही जीजीआईसी स्थित हैं। इनमें नौ जीजीआईसी सुगम स्थानों पर स्थित हैं। एकमात्र जीजीआईसी देवायल दुर्गम स्थान पर है। इसके अलावा अल्मोड़ा नगर और रानीखेत में भी एक-एक जीजीआईसी चल रहे हैं। इन 12 बालिका इंटर कालेजों में चार में ही प्रधानाचार्या नियुक्त हैं। जबकि आठ जीजीआईसी प्रधानाचार्या विहीन हैं। वहीं 22 राजकीय कन्या हाईस्कूलों में से 12 में प्रधानाध्यापक तैनात हैं। जबकि 10 कन्या हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद खाली चल रहे हैं। बालिका इंटर कालेजों में 120 प्रवक्ताओं के पद सृजित हैं। इनमें से 48 पद भरे हैं। जबकि प्रवक्ताओं के आधे से अधिक 72 पद खाली पड़े हैं। वहीं बालिका इंटर कालेजों तथा हाईस्कूलों में एलटी संवर्ग में 316 पदों में से 211 शिक्षक तैनात हैं। 105 पद रिक्त चल रहे हैं। रिक्त पदों में विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी समेत महत्वपूर्ण शिक्षकों के पद शामिल हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इधर जिला शिक्षाधिकारी राम हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है।
बाक्स
उच्चीकरण हुआ परंतु प्रवक्ता पदों का सृजन नहीं
अल्मोड़ा। शासन ने राजकीय कन्या हाईस्कूल दन्यां के राजकीय बालिका इंटर कालेज में उच्चीकरण का शासनादेश जारी कर दिया है, लेकिन इंटर स्तर पर स्कूल में प्रवक्ता पदों का सृजन नहीं हुआ है। जिला शिक्षाधिकारी राम हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि दन्यां कन्या हाईस्कूल के उच्चीकरण का शासनादेश हो गया है। परंतु प्रवक्ताओं के पद सृजित नहीं हुए हैं। शासन से स्कूल में हाईस्कूल कक्षाएं पढ़ा रहे शिक्षिकाओं से ही इंटर की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश मिले हैं। मालूम हो कि 20 फरवरी 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दन्यां में हुई सभा में स्कूल के जीजीआईसी में उच्चीकरण की घोषणा की थी।
News : http://www.amarujala.com/city/Almora/Almora-20878-113.html
---------------------------------


1 comment:

  1. my name dipti tonar , my no-09408804941 pls. tel me my result

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।