/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, December 9, 2011

UP Board Exam from first week of March 2012

यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से ( UP Board Exam from first week of March 2012)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की 2012 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी। परीक्षा कार्यक्रम पर एक-दो दिन में शासन की मुहर लग जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी ने 14 दिसंबर को परीक्षा कार्यक्रम को सार्वजनिक करने की घोषणा की है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की है। एक सप्ताह के भीतर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। इस बीच बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा केंद्रों की सूची मिल जाने के बाद बोर्ड परीक्षार्थियों को कॉलेजवार अनुक्रमांक आवंटित करने का काम शुरू कर देगा। सभी छात्रों को अनुक्रमांक आवंटित हो जाने के बाद प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी।
News : Jagran ( 9.12.2011)