/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, December 7, 2011

UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment

टी ई टी : संशोधनों से अभ्यर्थी परेशान
( UP TET 2011 Exam : Candidates upset over UPTET result amendment again & again and wants its cancellation)

इलाहाबाद। यूपीटीईटी मजाक बन कर रह गई है। परीक्षा के आवेदन से लेकर अंक पत्र तक यूपी बोर्ड ने इस कदर संशोधन किए हैं कि हजारों अभ्यर्थी परेशान हैं। लापरवाही का आलम यह है कि कई पास अभ्यर्थी संशोधित परिणाम में फेल हो गए हैं। जो अंक पत्र जारी किए हैं, वे भी अधूरे हैं। जिसमें न तो अभ्यर्थी का नाम है और न ही उनकी कैटेगरी। कोड और पिता का नाम भी नदारद है। हालांकि, बोर्ड अधिकारी अभ्यर्थियों के फार्म के माध्यम से उनका पूरा ब्यौरा ले कर सही अंकपत्र जारी करने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन अभ्यर्थियों को इस पर कोई विश्वास नहीं है। इन्हीं खामियों को लेकर उत्तरप्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को आजाद पार्क में बैठक कर परीक्षा को रद्द करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष आरबी सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा कराई गई टीईटी परीक्षा अपनी सुचिता खो चुकी है। प्रदेश महासचिव गोविंद वल्लभ ने कहा कि मनोज गुप्ता को प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 120 अंक मिले थे, लेकिन संशोधित परिणाम में वो घटकर 20 रह गए। बार-बार संशोधनों से यह साफ जाहिर हो रहा है कि बोर्ड किस तरह लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा कर रहा है। अगर परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो वे कोर्ट जाएंगे
News : Amar Ujala (7.12.11)

1 comment:

  1. is exam me bade paimane pr dhandli huyi hain, ise radd kr dena chhiye

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।