/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, December 29, 2011

UPTET : 4000 TET Candidates gets revised result

चार हजार टीईटी अभ्यर्थियों के परिणाम संशोधित

(UPTET : 4000 TET Candidates gets revised result )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के चार हजार अभ्यर्थियों का परिणाम संशोधित किया है। बोर्ड ने संशोधित परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर जारी कर दिया गया है। परिणाम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तरों का संशोधित किया गया है। इसके अलावा 'अप्लीकेशन रिक्वायर्ड' को भी संशोधित किया गया है। इसमें जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 13 नवंबर को प्रदेशभर में एक साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिषद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तरमाला जारी की थी। आंसर की में कई गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद उसे गुपचुप तरीके से बदल दिया गया। इसके बाद उत्तरमाला में पांच बार संशोधन किया गया। विडंबना यह है कि इसके बाद भी बोर्ड सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सका। लिहाजा अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण में चले गए। हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद को अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों को 100 रुपये शुल्क के साथ निस्तारित करने का आदेश दिया। इसके अलावा बोर्ड को आपत्तियों के निस्तारण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने का आदेश दिया। आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी रखी गई है। 12 दिसंबर के बाद परिषद एक बार आपत्तियों के आधार पर पूरा परीक्षा परिणाम संशोधित कर चुका है। गुरुवार को बोर्ड ने आपत्तियों के आधार पर परीक्षा परिणाम को संशोधित कर दिया है।
News : Jagran (29.12.11)


 http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

9 comments:

  1. U.p.board har dusre din 4000 logon ke paridam badal raha hai,is tarah ab tak lagbhag 65 hajar logon ne apply kiya jinke paridam badle ja chuke hai,
    ye kaun sa computer use karte hai jo apply karne wale ka no.badha deta hai, unka kya jinhono recheking ke liye apply hi nhi kiya
    Ab tak sansodhit ans.key kyo jari nahi ki ja rahi hai,
    ham kaise man le ki hamare sath dhokha nahi kiya ja raha hai,
    Ek private agency cheking ka sara kam kar rahi hai,ham kaise man le ki wo paise lekar number nahi badha rahi hai

    ReplyDelete
  2. लखनऊ, जागरण ब्यूरो : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने 30 जून तक का समय मांगा है। इस संबंध में शासन को उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव में निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया में आ रहे व्यवधानों का जिक्र किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए विगत 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वरद करने का आदेश दिया था। संशोधित विज्ञप्ति जारी करने में समय लगा। इसके बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अदालत द्वारा अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर गौर कर नतीजों को संशोधित करने का आदेश देने से भी भर्ती प्रक्रिया में रुकावटें आ रही हैं। टीईटी के परिणाम संशोधित होने की वजह से मेरिट निर्धारित करने में बेसिक शिक्षा विभाग को पसीने छूट रहे हैं क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थियों ने पुराने परिणाम के आधार पर आवेदन पत्र भेज दिये थे। प्रस्ताव में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया गया है। विधानसभा चुनाव में शिक्षक और विभाग के अफसर निर्वाचन ड्यूटी में व्यस्त रहेंगे। लिहाजा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए शासन से छह महीने की मोहलत मांगी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में बीएड डिग्रीधारक शिक्षकों की नियुक्ति पहली जनवरी 2012 तक पूरा करने का निर्देश दिया था। शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 30 नवंबर को प्रकाशित विज्ञप्ति को रद करने के बाद अभ्यर्थियों से नौ जनवरी तक आवेदन पत्र मांगे गए थे। इसी आधार पर शासन ने एनसीटीई को पत्र लिखकर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक फरवरी तक का समय मांगा था। शासन द्वारा एनसीटीई को पत्र भेजने के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। अत: बदली हुई परिस्थितियों में निदेशालय ने नियुक्ति की कवायद पूरी करने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। शिक्षक भर्ती के लिए मांगा 30 जून तक का समय मांगा

    ReplyDelete
  3. प्रार्थनापत्र नए समस्या पुरानी
    वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा की सभी आपत्तियां संशोधित करने की घोषणा के बाद से आपत्तियों का सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि 99 प्रतिशत से अधिक आपत्तियां ऐसे प्रश्नों या विकल्पों पर हैं जिनको बोर्ड ठीक कर संशोधित उत्तर भी जारी कर चुका है। अभ्यर्थी इस बात के भ्रम में 100 रुपये शुल्क के साथ आपत्तियां जमा कर रहे हैं कि आपत्तियां देने से ही अंक बढ़ेंगे। जबकि बोर्ड ने सभी आपत्तियों को निस्तारित कर प्राथमिक स्तर में 1 से 6 व उच्च प्राथमिक स्तर में 1 से 10 अंक बढ़ा चुका है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अब जितनी भी आपत्तियां आ रही हैं उनमें से 99 प्रतिशत से अधिक आपत्तियों पर बोर्ड कोई विचार नहीं कर रहा है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि ये आपत्तियां हाईकोर्ट के आदेश के बाद पहले ही संशोधित कर चुका है। ऐसे में प्रदेश के कोने-कोने से आपत्तियां देने का सिलसिला जारी होने से यूपी बोर्ड के कई कर्मचारी इसकी काम में लगे हुए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललित मोहन सिंह बनाम उप्र व अन्य के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने के बाद 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों को निस्तारित करने कर आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के आलोक में अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। परिषद संशोधन के लिए आवेदन पत्र एक जनवरी सायं 5 बजे तक ही स्वीकार करेगा।

    ReplyDelete
  4. समन्वयकों की चयन प्रक्रिया लटकी
    वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : विधान सभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में कई पदों पर चयन प्रक्रिया लटक गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया नहीं पूरी की जा सकेगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा साक्षर भारत मिशन-2012 के तहत जनपद के 20 ब्लॉकों में ब्लॉक समन्वयकों का चयन होना था। इसके अलावा जनपद स्तर पर चार समन्वयकों का चयन होना था। इन सभी पदों पर आचार संहिता के कारण अभी चयन नहीं लग पाएगा। ब्लॉक समन्वयकों के लिए विभाग ने 18 दिसंबर से आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी थी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में वार्डेन का चयन होना था। इसके लिए दिसंबर के प्रथम सप्ताह में विज्ञापन निकाला गया था। जनपद के 15 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में से 11 में वार्डेन तो हैं पर चार विद्यालयों में अभी चयन नहीं हो सका है। इन पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन होना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजेश मिश्र ने बताया कि आचार संहिता के कारण अध्यापकों का प्रमोशन भी रुक गया है। अब प्रमोशन चुनाव बाद ही हो पाएंगे। इसके अलावा बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण होना था पर नहीं हो पाया। हालांकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। स्थानांतरण की लिस्ट चुनाव बाद ही जारी हो पाएगी। ज्ञातव्य है कि अर्से बाद शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण को शासन से हरी झंडी मिली थी। शिक्षक इसकी लगातार मांग कर रहे थे। फिलहाल तबादले की आस लगाए शिक्षकों की उम्मीदों पर आचार संहिता के कारण पानी फिर गया है। जारी रहा आमरण अनशन : गंगा में नाले का गंदा पानी गिरने के विरोध में सामाजिक जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों का मेला कार्यालय पर आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वह गंगा में गिर रहे नाले के पानी को तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं। नेतृत्व कर रहे राकेश सिंह ने कहा कि माघमेला में दूर-दूर से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। इसमें त्रियुगी नारायण शुक्ल, शंकरलाल गोस्वामी, लालमणि पांडेय, रामराज शुक्ल, नोखेलाल, कुंज बिहारी, सयाने महाराज, अनुज जायसवाल, रमेश आदि थे। गंगा पूजन आज : माघ मेला की सकुशल सम्पन्नता के लिए गुरुवार को संगम पर गंगा पूजन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

    ReplyDelete
  5. विभाग भेजेगा नियुक्तिपत्र चयनित सिपाहियों को संबंधित केंद्रीय पुलिस बल द्वारा ही नियुक्तिपत्र भेजा जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्तिपत्र नहीं भेजा जाएगा। ज्ञातव्य है कि आयोग ने 2009-10 में चार हजार के लगभग नियुक्तियां की थीं। इस बार आयोग अब तक 10 हजार नॉमिनेशन कर चुका है। गौरतलब है कि केंद्रीय पुलिस संगठनों में सिपाही सामान्य भर्ती की लिखित परीक्षा पांच जून को ली गई थी। लिखित परीक्षा में ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें लिखित परीक्षा में कुल 1,66,778 पुरुष अभ्यर्थियों और 3,272 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। आयोग ने अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया है। सिपाही के पद पर लगभग 50 हजार अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, व एसएसबी में सिपाही (सामान्य) भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अभी और इंतजार करना होगा। डोजियर तैयार करने में चार से पांच माह का समय और लग सकता है। कर्मचारी चयन आयोग मध्यक्षेत्र में ही लगभग 15 हजार अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फरवरी में सीपीओ सिपाही के पदों पर आवेदन मांगे गए थे। लिखित परीक्षा देशभर में पांच जून को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल-फिजिकल परीक्षा सितंबर में खत्म हुई। परीक्षा परिणाम 26 नवंबर को घोषित किया गया। इसमें लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया। नियुक्ति के बाद अब अभ्यर्थियों में ज्वाइनिंग को लेकर उत्सुकता है। एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय पर हर दिन सैकड़ों अभ्यर्थी इस संबंध में पूछताछ के लिए आ रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि सिपाही के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया में डोजियर में फिजिकल, मेडिकल की बुकलेट तथा फिजिकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र लगाया जाता है। 15 हजार अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र आवेदन करने वाले सभी लगभग पांच लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों में से खोजकर निकाला जाता है। इसके बाद डोजियर की स्क्रूटनी व सभी प्रमाण पत्रों व संलग्नकों की जांच की जाती है। सभी मेडिकल देने वाले अभ्यर्थियों की मेडिकल व फिजिकल बुकलेट की छंटाई की जाती है। इसके बाद डेजियर को फोटोकॉपी कर एक सेट बनाया जाता है। मान लीजिए 50 पेज का डोजियर है तो इसमें से चार से पांच पेजों का जीरॉक्स किया जाता है। सभी का नहीं, ऐसे में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है। इसके बाद नॉमिनेशन पत्र तैयार कर डोजियर संबंधित बल को भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में 4-5 माह का समय और लगेगा। नियुक्ति के लिए करना होगा और इंतजार 6कर्मचारी चयन आयोग नहीं भेजेगा नियुक्ति पत्र 6डोजियर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई सिपाहियों की भर्ती के लिए डोजियर भेजने में अभी लगेंगे चार-पांच माह लंबा इंतजार :

    ReplyDelete
  6. Ye u.p.board ne uptet ko highschool ke scrootny result jaisa bana diya hai jisme scrootny fees lekar har apply karne wale ke kuch marks badha diye jate hai,bina copy recheck kiye,jisse students bhi satisfied ho jata hai aur upboard bhi scrootny fees ke paise pakar.

    ReplyDelete
  7. MUSKAN ji
    please aap ye kyun nahi bata rahin ki ab
    GOVERNMENT k haath me khuch nahi usne to CABINET se pad nikal diye.....
    ye to BASIC DEPARTMENT k haath me hai ki wo bharti kab tak kar paata hai...
    AB CONFUSION KAISA,
    Keval NCTE se 6 months ki releave milni hai

    ReplyDelete
  8. maine bhi recheking k liye diya thha lekin mere bhadhe hue no.nahi dikha raha hai kaise pata chalega. 12035699.

    ReplyDelete
  9. Minaxi ji apne form byhand jama kiya tha ya by post aur form ki recipt li thi ki nahi,mujhe lagta hai apka form u.p.board ko is update tak nahi mila hai,ho sakta hai agle update me apke number sahi ho jaye

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।