/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, March 5, 2012

RTET : Candidates Demanded One More TET Exam, saying in a year TET should be conducted two times as per rules


संघर्ष समिति ने निकाली रैली


(RTET : Candidates Demanded One More TET Exam, saying in a year TET should be conducted two times as per rules)

लालसोट. आरटीईटी शिक्षक संघर्ष समिति ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आरटीईटी में असफल रहे विद्यार्थियों को शामिल किए जाने की मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए रैली निकाली। कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में एक वर्ष में दो बार टीईटी आयोजित किए जाने का प्रावधान है, लेकिन सरकार एक ही बार टीईटी आयोजित कर भर्ती कर रही है जो गलत है। भर्ती परीक्षा आरपीएससी के माध्यम से किए जाने की मांग की है। उन्होंने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर सरकार से कार्रवाई की मांग की है। रमेशचंद मीणा, राजकुमार मीणा, विनोद कुमार, हरकेश मीणा शामिल थे।


News : Bhaskar