/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, March 4, 2012

RTI Discloses Secrets of ITI

आरटीआई ने खोली आईटीआई की पोल
(RTI Discloses Secrets of ITI)


पाली। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अनुदेशकों की अतिरिक्त ड्यूटी अन्य कार्योü में लगाने से परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है। अनुदेशक चुनावी व जनगणना कार्य पर लगे होने से छात्रों को शिक्षण नहीं करा पाते हैं। नतीजतन कई छात्र अनुत्तीर्ण हो जाते हैं। वर्ष 2009-2010 में भी अनुदेशकों के इसी तरह के कार्योü में जुटे होने से वैल्डर व्यवसाय का परीक्षा परिणाम खासा प्रभावित रहा। सूचना के अधिकार के तहत दी गई जानकारी में प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने यह बात स्वीकारी।
शिक्षकों को अतिरिक्त कार्योü में लगाए जाने का सीधा प्रभाव शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है। इससे न केवल परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों का भविष्य भी दांव पर लगा है। ऎसे में अनुदेशकों का उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने से छात्रों को स्वयं के स्तर पर ही तैयारी करनी पड़ती है।



प्रभावित परिणाम
वर्ष 2009-2010 में वैल्डर व्यवसाय का परीक्षा परिणाम प्रभावित रहा। इसमें 27 छात्रों में से महज 9 छात्र ही उत्तीर्ण हुए। इसी तरह फिटर में 20 छात्रों में से 18, विद्युतकार में 21 में से 12 व मैकेनिकल डीजल में 44 में से 21 छात्र उत्तीर्ण हुए।
वायरमैन ट्रेड का
गिरा ग्राफ
संस्थान में वायरमैन व्यवसाय का परीक्षा परिणाम भी अछूता नहीं रहा। वर्ष 2004-2005 व 2005-2006 में 28 छात्रों में से 20, 2006-2007 में 13 में से 7 छात्र अनुत्तीर्ण रहे।
सलेबस की मार
संस्थान में वैल्डर व वायरमैन में आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। लेकिन, सलेबस दसवीं कक्षा के समकक्ष होता है। ऎसे में छात्रों को अध्ययन में परेशानी के साथ काफी मेहनत करनी पड़ती है।
अनुदेशकों को आगाह कर दिया है
संस्थान में वैल्डर व वायरमैन व्यवसाय में आठवीं पास छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। जबकि सलेबस दसवीं कक्षा के स्तर का होता है। साथ ही, अनुदेशकों को चुनाव व जनगणना कार्य में लगाने से भी परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भविष्य में परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिए संबंघित अनुदेशकों को आगाह कर दिया गया है।
- वी.एल. लौहार, अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाली

News : Rajasthan Patrika (28.2.12)

3 comments:

  1. sarkar chahe kisi ki bane hume to keval sarkari naukari chahiye..

    ReplyDelete
  2. http://www.amarujala.com/city/Unnao/Unnao-66213-40.html

    उन्नाव

    जल्द से जल्द नियुक्ति हो

    उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति न किए जाने के विरोध में यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक का आयोजन किया।

    स्थानीय निराला पार्क मेंआयोजित बैठक मे मोर्चा अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। संरक्षक अमित त्रिपाठी नेटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ओर से सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं की गई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। कहा कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद बीएड अभ्यर्थियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़नबर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपाध्यक्ष राकेश शुक्ल और महामंत्री शिरीशशुक्ला ने कहा कि सरकार ने जो टीईटी प्रमाणपत्र दियाहै उसका कोई औचित्य ही नहीं है जब तक कि सरकार इनकी नियुक्ति परिषदीय विद्यालयों में नहीं करतीहै।

    बैठक में तय किया गया कि 12 मार्च को अंबेडकर पार्क में सभी टीईटी प्रशिक्षणार्थी इकट्ठा होंगे। यहां से जिला मुख्यालय तक शांति मार्च निकालेंगे। बैठक में मनोजगुप्ता, सुशील तिवारी, देवेंद्र सिंह, निजाम, अनूप बाजपेई, सोनू शुक्ला, उमाकांत मिश्रा, अनूप कुमार गौतम, सहित कई प्रशिक्षु मौजूद थेू|
    Amar Ujala Unnao edition March5,2012

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।