/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, April 15, 2012

UPTET : कैंडिल मार्च निकाल साथियों को श्रद्धांजलि

UPTET : कैंडिल मार्च निकाल साथियों को श्रद्धांजलि

लखीमपुर, यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ने अपने दिवंगत साथियों की याद में कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नसीरुद्दीन मौजी भवन के प्रांगण से सदर चौराहा होकर हीरालाल धर्मशाला पहुंचा जुलूस एक जनसभा के रूप में बदल गया। इस कैंडिल मार्च में सैकड़ों की संख्या में टीईटी शिक्षक शामिल थे। बुलंदशहर व संत कबीर नगर के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की टीईटी निरस्त होने की सूचना पाकर हुई मौत पर रविवार को शिक्षक महासंघ ने नसीरुद्दीन मौजी भवन के प्रांगण में बैठक कर शोक सभा की। इसके बाद शाम करीब सात बजे प्रांगण से विशाल कैंडिल मार्च निकाला गया। यह मार्च कचहरी रोड होकर सदर चौराहा तथा कोतवाली के सामने से होकर हीरालाल धर्मशाला चौराहे पर खत्म हुआ। धर्मशाला चौराहा पर यह जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया, जिसमें अध्यक्ष देवेश चंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विनय कुमार वर्मा, रवि शुक्ला ने सभी दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी। इस कैंडिल मार्च में विधि सलाहकार बूटा सिंह, शत्रुंजय मिश्र, आनंद मिश्र, धर्मेद्र कुमार, शिशिर ंिसह, रामकुमार सिंह चौहान, सर्वेश गुप्ता, कमल किशोर समेत सैकड़ों लोग शामिल

News : Jagran (15.4.12)

5 comments:

  1. गाजीपुर : टीईटी एकता मोर्चा ने रविवार को कैण्डिल जुलूस निकाल कर टीईटी अभ्यर्थी अंगद चौरसिया एवं महेन्द्र कुमार को श्रद्धांजलि दी। यह जुलूस सरजू पांडेय पार्क से निकल कर आमघाट पार्क में जाकर सभा के रूप में तब्दील हो गया।
    वक्ताओं ने कहा कि उत्तीर्ण शिक्षक नियुक्ति की लंबी प्रक्रिया के चलते अभ्यर्थी अवसाद ग्रस्त होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार इनका मानसिक उत्पीड़न व मौत देकर समाज को क्या संदेश देना चाहती है, जबकि टीईटी उत्तीर्ण मेधावी छात्रों ने हमेशा अनुशासित, शालीनता एवं शिष्टता का परिचय दिया है। सभा में राधेश्याम कुशवाहा, पंकज, चन्द्रजीत, सुजीत, रमा त्रिपाठी, अमृत राव आदि मौजूद रहे।
    dainik jagaran 16/4/2012

    ReplyDelete
  2. kukku katte bhakda kukku katte bhakda

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।