/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 18, 2012

IIT JEE Result Declared - IIT परीक्षा में टॉपर बने फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल


IIT JEE Result Declared - IIT परीक्षा में टॉपर बने फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल

इस साल आईआईटी की परीक्षा में फ़रीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने पहली रैंक हासिल की है. फरीदाबाद के मॉडर्न विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ने वाले अर्पित के बाद चंडीगढ़ के बिजॉय कोछड़ ने दूसरा और भिलाई के निशांत कौशिक ने तीसरा स्थान हासिल किया.

408 में अंकित ने 385 अंक हासिल पर पहला मुकाम हासिल किया. इस परीक्षा में पांच लाख 60 हजार छात्र बैठ थे. इनमें देश भर के 15 आईआईटी कॉलेज में 9600 छात्रों का दाखिला होना है. इस कामयाबी पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने भी अर्पित को बधाई दी है.

अर्पित, आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़ना चाहते है. साथ ही भविष्य में इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते है.

अर्पित अपने पिता की तरह ही इंजीनियर बनना चाहते है और अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को देते हैं. लेकिन कामयाबी की इस बुलंदी तक का अर्पित का सफर आसान भी नहीं रहा है. इसे हासिल करने के लिए अर्पित को अपने शौक छोड़ने पड़े.

आईआईटी के सपने को साकार करने के लिए अर्पित ने कड़ी मेहनत की है. पहले फरीदाबाद में स्कूल अटेंड करना, दिल्ली में कोचिंग और फिर 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी. यानी जमकर मेहनत के बाद ही ये सपना पूरा हो सका है. अर्पित आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते है.

अर्पित इंजीनियरिंग के बाद मैनेजमेंट भी करना चाहते है. अर्पित ने बेशक कड़ी मेहनत की है लेकिन इनके माता पिता ने भी अर्पित के सपने को अपनी आंखों में न सिर्फ़ संजो कर रखा बल्कि उसका पूरा साथ निभाया.


जेईई के चेयरमैन एवी महाजन ने शुक्रवार सुबह परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि टॉपर ने 401 में से 385 अंक प्राप्‍त किये हैं। उन्‍होंने बताया कि उत्‍तरपुस्तिका इंटरनेट पर डाले जाने के बाद 100 से कम लोगों ने आपत्तियां दर्ज कीं। जिन्‍हें आईआईटी प्रशासन ने दोबारा चेक किया और परिणाम घोषित किये।

IIT JEE 2012 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आप इन नतीजों को वेबसाइट jee.iitm.ac.in. पर भी देख सकते हैं।

इसके साथ ही दूसरी वेबसाइट और वोयास रिसपोंस सिस्टम (IVRS) के जरिए आप अपने परिणाम को हासिल कर सकते हैं।
1. IIT Roorkee http://www.iitr.ac.in/jee IVRS – 01332 279806
2. IIT Madras http://jee.iitm.ac.in IVRS – 044 22578223
3. IIT Kharagpur http://www.iitkgp.ernet.in/jee IVRS- 03222 278241
4. IIT Kanpur http://www.iitk.ac.in/jee IVRS – 0512 2597236, 6797236
5. IIT Guwahati http://www.iitg.ac.in/jee IVRS – 0361 2692788
6. IIT Delhi http://jee.iitd.ac.in IVRS – 011 26581064 & 26582002
7. IIT Bombay http://www.jee.iitb.ac.in IVRS – 022 25767062

इस साल इस परीक्षा में 5.6 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल इस परीक्षा में टॉपर रहे। अर्पित ने फरीदाबाद के सेक्टर-17 स्थित मॉर्डन विद्या निकेतन स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है। चंडीगढ़ के बिजॉय कोचर और भिलाई के निशांत कौशिक क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।
इस साल परीक्षा में दो प्रश्‍न गलत होने की वजह से सभी परीक्षार्थियों को शून्‍य अंक दिये गये और अधिकतम अंक 401 निर्धारित किये गये। चेयरमैन ने बताया कि सिर्फ उन्‍हीं परीक्षार्थियों को रैंक दी गई है जिन्‍होंने दोनों प्रश्‍नपत्र दिये थे।

1 comment:

  1. अर्पित अग्रवाल APAKO BAHUT BAHUT बधाई ,

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।