/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, May 21, 2012

UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं


UPTET : टीईटी से कोई लेनादेना नहीं

चिलकहर (संवाददाता)। बेसिक शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय बसनवार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह टीईटी के बारे में पूछ जाने पर हर चीज स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी के बारे में माध्यमिक शिक्षा के लोग जानते हैं। उसका बेसिक से कुछ भी लेना देना नहीं है। माध्यमिक के लोगों ने विज्ञिप्ति निकाली और जेल गए। पैसे लेकर धांधली  की गई।
****************
सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी

वाराणसी(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है।
***************
टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति ने की बैठक

•भर्ती से रोक हटने की जताई उम्मीद 
सुल्तानपुर। पर्यावरण पार्क में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा समिति की बैठक हुई। बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति पर विचार किया। अभ्यर्थियों ने आशा जताई की 25 मई तक भर्ती से रोक हटेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्णा दीक्षित ने अब तक हुई हाईकोर्ट की सुनवाई पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियां सकारात्मक है। टीईटी अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट द्वारा 15 मई को बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी के लिए दिए गए निर्णय की सराहना की। अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि 25 मई को निर्धारित तिथि पर कोर्ट द्वारा टीईटी विज्ञापन पर उनके पक्ष में निर्णय सुनाया जाएगा।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि यदि 25 मई को अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय नहीं होता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में संगीता वर्मा, मालती राज, निशा यादव, माया, अर्चना त्रिपाठी, प्रिया सिंह, अखिलेश, शिवसरन त्रिपाठी, अजय ज्ञान मौजूद रहे।

***************
बैठक को सफल बनाने का आह्वान
आजमगढ़। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई को सुबह दस बजे कुंवर सिंह उद्यान बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उमेश वर्मा ने दी। उन्हाेंने टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया।
**************
आज गरजेंगे टीईटी अभ्यर्थी

•वाराणसी से एक अभ्यर्थी ने शुरू की यात्रा 
मुजफ्फरनगर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने भर्ती प्रक्रिया बहाली के लिए किए जा रहे संघर्ष को तेज कर दिया है। सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलेभर के अभ्यर्थी प्रदर्शनकर करेंगे। जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार नहीं मानी तो गांव-गांव आंदोलन की चिंगारी फूंकी जाएगी।
रविवार को टाउनहाल में आयोजित संघर्ष मोर्चा की सभा में जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। सपा सरकार को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। भर्ती में देरी से अभ्यर्थियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जिला स्तर पर 21 मई को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट में मोर्चा प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेगा।
उन्होंने बताया कि जिला वाराणसी के मनोज सिंह मयंक ने चेतना रैली की शुरूआत करते हुए दिल्ली मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक पहुंचने का निर्णय किया है। सुषमा, मीनू, आरती, सालिनी, अमरीन, पूजा, मनोज, ब्रहमिया, नदीम, साकिद अली, नैनपाल, देवेंद्र, महबूब अली व वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

***********
भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कराएं
धामपुर (ब्यूरो)। उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शासन से जल्द शिक्षकों की भर्ती शुरू कराने की मांग की गई। संघर्ष समिति की ओर से पर्यटन राज्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। राधा इंटर कालेज में हुई बैठक में कहा कि शिक्षित वर्ग बेरोजगारी से पीड़ित है। बैठक में उमेश, सतीश, धर्मेंद्र, अरविंद, सरिता, कल्पना आदि रहे।
ार ने सभी भर्तियों पर रोक लगाकर बेरोजगारों के समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है। इस दौरान वक्ताओं ने लंबित भर्ती प्रक्रिया को तत्काल बहाल कराने की मांग की। संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री मूलचंद चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया।
*****************
ज्ञापन सौंपा

बिजनौर। टीईटी एसोसिएशन ने अनुराधा चौधरी को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा कराने को कहा।
एसोसिएशन ने कहा कि वह प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति को लेकर संघर्ष कर रहे है। इससे पूर्व टाउन हाल में हुई बैठक में अभी तक नियुक्ति न होने पर रोष प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, नादिर हुसैन, परमेंद्र चौधरी, सचिन विश्नोई आदि ने विचार रखे
************
मुख्यमंत्री को आज ज्ञापन
बलिया। अखिल भारतीय विकलांग संघ जिला समिति की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के सदस्य ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं पर मांगें शामिल होंगी।
**************
टीईटी संघर्ष मोर्चा आज ज्ञापन सौंपेगा
संभल। टीईटी संघर्ष मोर्चा की सरदार भगत सिंह पार्कमें हुई बैठक में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की वकालत की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण उनका शोषण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करने केलिए 21 मई को जिलधिकारी और उप जिलाधिकारी केमाध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।बैठक में कामेंद्र सिंह,लौकेश कुमार, अरुण, आनंद कुमार, मोनू, हुकुम सिंह,रामवीर सिंह आदि रहे। अध्यक्षता महिपाल सिंह ने की। संचालन तसलीम ने किया।
**********
टूट सकता है टीचर बनने का सपना













बरेली में किए गए लाठीचार्ज की निंदा

सहारनपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा से जुड़े अभ्यर्थियों की रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में कहा गया कि प्रदेश में टीचर बनने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अब भी अधर में है। सूबे की नई सरकार को अब टीईटी के उत्तीर्ण आवेदकों की स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए कि सरकार उनके लिए कदम नहीं उठाएगी तो वे जाएंगे कहां।
मोर्चा संयोजक संजय कुमार और अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से टीईटी अभ्यर्थियों को संघर्ष करने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने बरेली में शांति मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर बिना कारण और बिना चेतावनी के लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने शासन से मांग की कि लाठीचार्ज का आदेश देने वाले कोतवाल के तुरंत निलंबित किया जाए। मोर्चा महामंत्री प्रदीप पोडवाल और संरक्षक प्रदीप धीमान ने कहा कि टीचर पद पर नियुक्ति पाने तक अभ्यर्थी अपना संघर्ष न छोड़ें। सरकारी या न्यायिक स्तर पर वे अपने लिए न्याय हासिल करके रहेंगे। बैठक में विक्रम सिंह, रूप चंद, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार, विनीत कुमार, रिंकू, नीरज, अरुण कुमार, अमरजीत, शिवचरण, योगेश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

****************
समस्याओं पर की चर्चा
मऊ। बीएड बेरोजगार संघ की बैठक रविवार को नगर के जीवन राम इंटर कालेज के छात्रावास परिसर में हुई। इसमें बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार यूपीटीईटी 2011 में अनुत्तीर्ण बीएड प्रशिक्षुओं तथा नए बीएड प्रशिक्षुओं को भी विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। वर्ष 2015 तक उन्हें यूपीटीईटी पास करने की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि यूपीटीईटी 2012 शीघ्र संपन्न करायी जाए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में भी पूर्व में प्रशिक्षित बीएड तथा अध्ययनरत बीएड प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया जाए। एनसीटीई सन 2015 तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तथा विशिष्ट बीटीसी की भर्ती प्रक्रिया बीएड प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने का कि प्राथमिक स्तर में सहायक अध्यापकों के पर्याप्त पद रिक्त हैं।
***********
सूबे के मुखिया पर साधा निशाना
मुगलसराय। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को नगर स्थित जटियां धर्मशाला में हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालयाें में सहायक अध्यापक की न्यूनतम अर्हता योग्यता पर नियुक्ति नहीं करने पर सूबे के मुखिया पर निशाना साधा गया। वहीं टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियाें का एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली में होने वाली पदयात्रा में भाग लेने को कूच किया। बैठक में मंजय सिंह, अरविदं कुमार, अनुनय, संतोष, राजेश, शिवेंद्र, अमित, मुकेश, राजेश, आलोक, अर्चना, सुरेंद्र, मधु माहेद्रक्षा, नितुआदि रही। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश, संचालन बनारसी राम ने किया।

न्यूज़ साभार : Amar Ujala (21.5.12)

55 comments:

  1. Kaise ban gaye shiksha mantri inko yeh tak nahi malum ke bigghiyapti kisne nikaali

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Mujaffer nagar me aaj calactrate par lagbhaj 500 TET pass abharthiyo ki meeting hui.Jisme sarkar ki gandi rajniti par charcha ki gayi or aage ki planning k baare me vichar vimarsh hua.

    Rakesh Tiket Ji (Rastriye Adhyaksh of BHARTIYA KISSAN UNION)and Naresh Tiket ji(Rastriye Pravakta BHARTIYA KISSAN UNION) ne meeting ko fully support kiya or visvaas dilaya ki ham TET pass abhyartiyo ke saath hai or ham Lucknow me bhe aapke saath dharna pradarshan me baithange or har sambhav priyas karenge. ham aap ka neyay dilwakar rhenge.

    ReplyDelete
  4. dekh lo bhai logo jab advt. Ke bare me inhe pata hi nahi hai , to advt. Bachayega kya ?

    Aur rahi +ve hone ki to itna +ve bhi nahi hona,
    Abhi hamari ladai adhuri lag rahi hai.

    ReplyDelete
  5. mujhe lagta hai ki ab hume anya politics party ka samarthan lekar, is mudde ko politics hi bana diya jaye sahi dhang se.

    ReplyDelete
  6. Bhaiya ye Up. Govt ke mantri hain .inki jitni samajh the bol diya.

    ReplyDelete
  7. Bhaiya ye Up. Govt ke mantri hain .inki jitni samajh the bol diya.

    ReplyDelete
  8. Ase lagta hai jaise ki chaudari phele pan ki dukan chalata tha isko yeh bhi nahi malum ki vigvapti basic shiksha vibhag ne nikali hai hamere kabil mantri kahna cha rahe ki sara paisa to madhyamic ya pechali sarkar kha gai hame usme koi commission nahi mila ab hame bhi dhadhli karne ka mauka do aise logo ko mantri banane ke bad to lagta hai ki is pradesh ka kya hoga bhagwan bhi inko paida kar ke pachta raha hoga

    ReplyDelete
  9. mai aap sab se yahi kahunga ki , inko inki aukat dikha denge 2014 ke loksabha ke election me , salo ko bhaga bhaga ke marenge sp candidate ko , vote ki jagah boot do inn gadho kamino ko ,

    pumplet me chchapwaye:

    tetians ki hai pukar,
    Sp sarkar hai bekar,

    Jai hind jai bharast

    ReplyDelete
  10. nahi bhai mujhe lagta hai ki is mantri ko apne papa ka bhi nahi pata hoga,

    Sala kahi padosi ko papa to nahi bolta tha,

    Sala babool ke tree pe aam bata raha hai.

    Aise neta ko to muh kala kar ke gadhe pe bitha ker poore up me ghumana chahiye.

    ReplyDelete
  11. ram govind jindgi bhar lafanga raha hai.pahle pan.hi benchata tha.

    aaj bhi din bhar pan khata hai,our kamij par thukta hai.

    ReplyDelete
  12. Mujhe to sarm aa rahi hai.jis ballia me Mangal panday,chittu panday,Hajari prasad dwiwedi,chandrashekhar huye,

    usi jile ke ram govind ne nak kata di.

    aaj enka din hai.lekin kal hamara hoga.

    ReplyDelete
  13. Halla boll.......
    Ramgovind choudhary ji
    Game khel rahe hai
    Hum logo ke saath

    ReplyDelete
  14. mla ka chunaav ladne ke liye bhi
    Eligibility test hona chahiye
    Nahi to aise hi Neta paida honge

    ReplyDelete
  15. Anand tiwari hum sab iska samarthan karte hai chaudhari ki DNA jach karani hogi

    ReplyDelete
  16. लाठीचार्ज से भड़के टीईटी अभ्यर्थी
    काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
    • अमर उजाला ब्यूरो
    हापुड़। बरेली में टीईटी मेरिट पर शीघ्र प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग को लेकर मार्च निकाल रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर पुलिस की ओर से किये गये बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में जिला पंचशीलनगर के सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला।
    अभ्यर्थियों ने सपा नेता को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा शिक्षकों की भर्ती शीघ्र करने की मांग की है।
    मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ सपा नेता अनिल आजाद को सौंपा गया। ज्ञापन में निकाय चुनाव से पूर्व ही टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने की शासन से मांग करते हुए इस मामले में नरमी बरतने की मांग की है। महामंत्री जितेंद्र सिद्दू ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी शासन द्वारा जानबूझकर की जा रही है। ब्रहम सिंह, सतीश शर्मा, वंदना रानी, रेनू रानी, कविता सिरोही, अंजली भार्गव, प्रीति कश्यप, भोपाल सिंह, अनिल शर्मा, फजलुर्रहमान, राकेश शर्मा, सुनिता , भूपेंद्र मौजूद थे।

    ReplyDelete
  17. bhaiya balia walo aap logo kaise vidhayak ko chun liya hai. Jisko apne pad ki garima ka bhi nahi pata. Ye hamare up ke basic schools ko fir usi sthithi me lake khada kar dega , jaha se bharat azad hua tha.

    ReplyDelete
  18. bhaiyon, aaj pata chal gaya hai ki PAPPU Pas hoker Basik shiksha mantri(U.P.) ban gaya hai.

    ReplyDelete
  19. COURT NO. 7 For Further HearingWRIT - A 1. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV RAJESH YADAV Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. K.S. KUSHWAHAWITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C. -RS C.N.TRIPATHI R.A.AKHTARWITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK SRIVASTAVA Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C. -RS RAJEEV JOSHI C.N.TRIPATHIWITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS INDRASEN SINGH TOMAR AMIT KUMAR SRIVASTAVA Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C. K.S. KUSHWAHAWITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA & OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV. Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. AKHILESH KUMAR R.A. AKHTARWITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI& ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. K.A. USMANIWITH WRIA- 2614/2012 MAHESH CHANDRA BHUPENDRA PAL SINGH Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. S.S. BHADAURIYAWITH WRIA- 2608/2012 MOHD. SADAB SYED IRFAN ALI MOHD. NAUSHAD Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. ILLEGIBLEWITH WRIA- 6826/2012 VIMLESH KUMAR ALOK KUMAR YADAV Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. R.S. PRASAD R.A. AKTARWITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR BHAWESH PRATAP SINGH Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C. WITH WRIA- 29/2012 SHIV PRAKASH KUSHWAHA S.K. MISHRA Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C. RAJESHWAR SINGH R.A. AKTAR K.S.KUSHWAHAWITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER SUDEEP DWIVEDI -S Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C. *************************************

    ReplyDelete
  20. WAH MERE SHERO LAGE RAHO AB DELHI DOOR NAHIN!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  21. Is sarkar mein bahut sare Pappu hain. aaj ek ka pata chal dheere dheere sabka pata chal jayega.lakin ye baat mein dave ke sath keh sakta hun ki chaudhary sahab sabse bade PAPPU hain......

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. Vidhaayak ek aisa naam aur pad he jiski garima dekhte hi banti he aaj bharat desh shayad apne bhagye ko kos raha hoga ke yeh mere andar kensar kaise paida ho gaye
    shayad gadkari ji ne thik hee kaha tha
    "ghodo ko mil nahi rahi ghaas
    aur gadhe kha rahe hain cheywan piraas"
    vidhayakon ki yoggeyta nirdharit honi chahiye aur fir koi apt test hona chahiye VET (vidhayak eleg.test)
    good nite bhaiyon

    ReplyDelete
  25. Agar koee chat box mein block hua hai, aur vo apne aap ko unban karan chahta hai, to apna user name bataye.
    Aur agar possible hai to apna IP address batay
    ----------
    Normally jab koee galat bhasha use karta hai to chat box mein ban ho jata hai

    Aur abhee kuch range of IP address bhee block ho gayee hai usmein 1-2 log sahee log bhee ho sakte hain

    Par aap log comment/facebook ke madhyam se jude rahen

    Chat box par bhee poora pryas rahega
    --------
    Is samay lagbhag 2000 se jyada user hain, aur bahut mushkil hotee hai Unban karne mein, 1-1 user ko dhyan se dekhna padta hai

    ReplyDelete
  26. Advance Cause List in
    COURT NO. 7
    25/05/2012
    Justice- Arun Tandon.J
    For Further Hearing
    WRIT - A 1. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL
    BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
    RAJESH YADAV
    Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    K.S. KUSHWAHA
    WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV
    Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
    -RS C.N.TRIPATHI
    R.A.AKHTAR
    WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK
    SRIVASTAVA Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
    -RS RAJEEV JOSHI
    C.N.TRIPATHI
    WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS
    INDRASEN SINGH TOMAR
    AMIT KUMAR SRIVASTAVA Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C.
    K.S. KUSHWAHA
    WITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA &
    OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV.
    Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    AKHILESH KUMAR R.A. AKHTAR
    WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI &
    ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE
    Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    K.A. USMANI
    WITH WRIA- 2614/2012 MAHESH CHANDRA BHUPENDRA PAL SINGH
    Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    S.S. BHADAURIYA
    WITH WRIA- 2608/2012 MOHD. SADAB SYED IRFAN
    ALI
    MOHD. NAUSHAD Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    ILLEGIBLE
    WITH WRIA- 6826/2012 VIMLESH KUMAR ALOK
    KUMAR YADAV
    Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    R.S. PRASAD R.A. AKTAR
    WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR BHAWESH
    PRATAP SINGH
    Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C.
    WITH WRIA- 29/2012 SHIV PRAKASH KUSHWAHA S.K.
    MISHRA Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
    RAJESHWAR SINGH
    R.A. AKTAR
    K.S.KUSHWAHA
    WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA
    AND OTHER SUDEEP DWIVEDI -S
    Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS C.S.C.

    ReplyDelete
  27. are tiwari ji isko baar-2 mat dekhao takleef hoti hai,

    ReplyDelete
  28. Gud morning all tetians....

    ReplyDelete
  29. Gud morning all tetians....

    ReplyDelete
  30. 24 मई तक न निकला हल तो होगा आंदोलनMay 21, 06:23 pmबताएं
    Twitter Delicious Facebook हरदोई, निज प्रतिनिधि : टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के सब्र का पैमाना अब छलकने लगा है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को शहर में पैदल मार्च निकाला और उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में 24 मई तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है।

    टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शहीद उद्यान में एकत्र हुए और फिर नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा रोड, सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बद्री नाथ सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 मई को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लखनऊ में आंदोलन करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने दस दिनों के अंदर समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया था, जिस पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। यह समय सीमा 24 मई को समाप्त हो रही है और तब तक यदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न लिया गया तो 24 मई के बाद किसी भी दिन लखनऊ में आंदोलन की शुरूआत कर दी जाएगी। पैदल मार्च में अवनीश यादव, अनूप त्रिपाठी, सुमित कुमार, देवेश सिंह गौर, जुबैर अहमद आदि मौजूद रहे।

    लाठीचार्ज पर जताया रोष

    ज्ञापन में बीती 13 मई को बरेली में प्रदर्शन के दौरान टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर किए गए लाठचार्ज पर रोष जताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का कुचक्र प्रदेश सरकार रच रही है।

    ReplyDelete
  31. 24 मई तक न निकला हल तो होगा आंदोलनMay 21, 06:23 pmबताएं
    Twitter Delicious Facebook हरदोई, निज प्रतिनिधि : टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के सब्र का पैमाना अब छलकने लगा है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को शहर में पैदल मार्च निकाला और उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में 24 मई तक टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है।

    टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शहीद उद्यान में एकत्र हुए और फिर नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा रोड, सोल्जर बोर्ड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बद्री नाथ सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 19 मई को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने लखनऊ में आंदोलन करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने दस दिनों के अंदर समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया था, जिस पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। यह समय सीमा 24 मई को समाप्त हो रही है और तब तक यदि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न लिया गया तो 24 मई के बाद किसी भी दिन लखनऊ में आंदोलन की शुरूआत कर दी जाएगी। पैदल मार्च में अवनीश यादव, अनूप त्रिपाठी, सुमित कुमार, देवेश सिंह गौर, जुबैर अहमद आदि मौजूद रहे।

    लाठीचार्ज पर जताया रोष

    ज्ञापन में बीती 13 मई को बरेली में प्रदर्शन के दौरान टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर किए गए लाठचार्ज पर रोष जताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का कुचक्र प्रदेश सरकार रच रही है।

    ReplyDelete
  32. Good morning...
    Muskan ji...
    &
    Every tetians....
    Have a nice day

    ReplyDelete
  33. Basic sicha Mantri ko khud nai pata ki hum kaun se kam ke liye mantri banaye gaye hain to kya kare bechara aise be sir pair kee baten karta rahta hai. Prathmik school ke bacche ka kya hoga mantriji ? Unhe kya aapke ristedar pdhayenge.

    ReplyDelete
  34. Ab sirf D.M ko gyapn dene se kuch nhi hone wala, andolan karna hoga.

    ReplyDelete
  35. Inhe basic shiksha matri kaise bana diya gaya. Bada gair gimmedarana bayan diya aap ne.

    ReplyDelete
  36. ye wahi hai jo bahut dhyan se bar bala ka dance dekte huye e.tv u.p. par dikaye gaye te ,inse is tarah k bayan ki hi umeed ki ja sakti hai.

    ReplyDelete
  37. ye wahi hai jo bahut dhyan se bar bala ka dance dekte huye e.tv u.p. par dikaye gaye te ,inse is tarah k bayan ki hi umeed ki ja sakti hai.

    ReplyDelete
  38. ye wahi hai jo bahut dhyan se bar bala ka dance dekte huye e.tv u.p. par dikaye gaye te ,inse is tarah k bayan ki hi umeed ki ja sakti hai.

    ReplyDelete
  39. Ab toh lgta hai ki vigyapan radd hoga aur nya vigyapan jari kia jayega...
    Gov..ka prayas achha hai,gov uchit nirday legi....

    ReplyDelete
  40. Basic education minister bahut bada characterless hai.

    ReplyDelete
  41. Dps babu vigyapan radd hone main bahut khushi hai lagta hai is saral se tet exam main 83 number aaye hai.

    ReplyDelete
  42. 100 number to throwout 50% vala bhi le aaya . Lekin antar itna hai usne high school and inter mai exam copy khud likhi. Magar aapne ?

    ReplyDelete
  43. Kamlesh dubey dps ji meri god se Prarthana hai bharti acd se ho jay jo aap ki kalai na khule.

    ReplyDelete
  44. Arpan ji mere comment ke baare main kuch kahe

    ReplyDelete
  45. अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

    • अमर उजाला ब्यूरो
    पडरौना। टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा इकाई पडरौना,जनपद कुशीनगर के अभ्यर्थियों ने बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को

    लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से सामने बैठक कर घटना की निंदा की। इसके उपरांत मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा

    तथा उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी तथा महासचिव राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन किया और नियुक्ति

    प्रक्रिया को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी,कुशीनगर को सौंपा ।
    जिला संयोजक अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार का टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की घोषणा की तय तिथि 24 मई को समाप्त

    हो जाएगी। यदि इस बीच उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो वे लखनऊ विधाससभा के सामने उग्र आंदोलन करने को बाध्य

    होंगे।
    उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में

    निंदा कि और दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कि और कहा कि उ.प्र.सरकार यदि निकाय चुनाव से पूर्व ही टीईटी

    मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव में सपा सरकार को इसका

    खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
    इस दौरान अखिलेश मिश्र, राहुल कुमार सिंह, प्रेमनाथ मिश्र, छोटेलाल, राकेश कुमार गौतम, कृष्णानंद चौहान, निर्भय कुमार दुबे, विनोद

    कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय,

    श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश

    कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे ।

    ReplyDelete
  46. अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

    • अमर उजाला ब्यूरो

    पडरौना। टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा इकाई पडरौना,जनपद कुशीनगर के अभ्यर्थियों ने बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से सामने बैठक कर घटना की निंदा की। इसके उपरांत मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा तथा उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी तथा महासचिव राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन किया और नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी,कुशीनगर को सौंपा ।
    जिला संयोजक अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार का टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की घोषणा की तय तिथि 24 मई को समाप्त हो जाएगी। यदि इस बीच उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो वे लखनऊ विधाससभा के सामने उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

    उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे टी.ई.टी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कि कड़े शब्दों में निंदा कि और दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कि और कहा कि उ.प्र.सरकार यदि निकाय चुनाव से पूर्व ही टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करती है तो आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव में सपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
    इस दौरान अखिलेश मिश्र, राहुल कुमार सिंह, प्रेमनाथ मिश्र, छोटेलाल, राकेश कुमार गौतम, कृष्णानंद चौहान, निर्भय कुमार दुबे, विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे ।

    ReplyDelete
  47. I HAVE COME TO KNOW BY SOME OFFICIAL THAT THE DISCISION IS GOING IN OUR FAVOUR.9452360652

    ReplyDelete
  48. Apne sabhi sathiyon ko Ek sath jodane k liye Hamare Channel ko join kare tatha Apne Mobile par daily UPTET News pane k liye apne Mobile se SMS kare ( ON UPTET2012News) SEnd to (9870807070)Ye suvidha Bilkul Free hai...support us & Join Us

    ReplyDelete
  49. टीईटी से कोई लेनादेना नहीं, janta से कोई लेनादेना नहीं,dash से कोई लेनादेना नहीं, samajटीईटी से कोई लेनादेना नहीं, samashio से कोई लेनादेना नहीं serf or serf khoon pina hai aur yauvio ka sapnok

    ReplyDelete
  50. very good mantri jee laga raho hum tmara sath hai hamari janta makhoob chalti hai jati ka nam per phoot dalo ash karo aur dash ko bachh..............................

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।