/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, May 26, 2012

UTET : टीईटी चयनितों ने शिक्षा निदेशालय में दिया धरना



UTET : टीईटी चयनितों ने शिक्षा निदेशालय में दिया धरना



Uttrakhand Teacher Eligibility Test News :

देहरादून: टीईटी चयनितों ने विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर शनिवार को शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी के आश्वासन के बाद उन्होंने शाम को धरना समाप्त किया।
टीईटी चयनित शनिवार को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान टीईटी चयनित अनूप जदली ने कहा कि टीईटी चयनित लंबे समय से प्रशिक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण चयनितों को धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा। उन्होंने शिक्षकों के आठ हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी करने की भी मांग की। इसके बाद चयनितों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक अनिल कुमार नेगी से मुलाकात कर उनके समक्ष विशिष्ट बीटीसी के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग रखी। इस पर श्री नेगी ने उन्हें अवगत कराया कि इस संबंध में सभी डाइट को आदेश जारी कर दिए गए है। धरना देने वालों में अनिल कोटनाला, जयप्रकाश ममगाई, महेश सकलानी, अंकित सजवाण, कुलदीप आदि उपस्थित थे

News : Jagran (26.5.12)

7 comments:

  1. बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग वाले भी बनेंगे शिक्षक
    टीईटी पर फैसला आने के बाद बुलाया जाएगा काउंसलिंग के लिए

    शैलेंद्र श्रीवास्तव
    लखनऊ। बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग करने के बाद शिक्षक बनने का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पर फैसला होने के बाद इन्हें सीधे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और पात्रता के आधार पर सहायक अध्यापक बना दिया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों के बीच काफी हद तक सहमति बन गई है। बस इंतजार है, तो केवल टीईटी पर अंतिम निर्णय का। उधर, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर अभी तक न्याय विभाग से राय नहीं मिल पाई है।
    यूपी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले दो वर्षीय बीटीसी या फिर छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की सीधी नियुक्ति दी जाती थी लेकिन शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया। इसके चलते लेट सत्र के कारण करीब आठ हजार बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त और हाईकोर्ट के निर्देश पर 1500 विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी सीधे शिक्षक बनने से वंचित रह गए।
    बेसिक शिक्षा विभाग ने यह अनिवार्य कर दिया कि टीईटी उत्तीर्ण करने वाले ही शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने टीईटी उत्तीर्ण तो कर ली, लेकिन विवादों के चलते उनकी भी नियुक्ति रुक गई।
    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पिछले दिनों बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मिले थे। मुख्यमंत्री ने इसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग से इनके प्रत्यावेदन पर विचार करने को कहा था। सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों की बैठक में आम राय बनी है कि टीईटी पर निर्णय होने के बाद बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त उन अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक की नियुक्ति दी जाए, जो पात्रता में आते हैं। बताया जाता है कि बैठक में यह भी बात आई कि चूंकि इन अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए सीधे इन्हें काउंसलिंग के लिए बुला लिया जाए।

    ReplyDelete

  2. On Facebook
    By सारिका श्रीवास्तव :
    vivek singh adhyaksh pratapgarh ne mujhe abhi avagat karaya ki unke jile ka ek tet abhyarthi pankaj tiwari ka nidhan ho gaya hai wo tet ki anishchitata ko le kar avasadgrast the

    ReplyDelete
  3. 29 th May ko Lucknow me mahandolan. Charbagh Rly. Stn. in morning. UPTET ke viron isbar dikha do apni puri 100% sankhya hila dosarkar ko tub dekho ek jhatke mein ghutne tek degi srkar frwd2all bhul jao apne matbhedon jhagdon ko aur sarkaar ko sach ka samna kara do. Prateyek passed candidate ko yadi mansik dard, peeda aur tension hai to utho jago aur jaga do in A.C. mein sone wale sarkari pratinidhiyon ko Lucknow ke MAHASANGRAM mein shamil hone ka anand antim baar utha hi loh COME ON TET KE SAPOOTON KAHIN PACHATANE KO NA RAHE KI HUMNE IS MAHASANGRAM mein bhaag nahi liya, YAAD RAKHO ANYAY KARNE SE KAHIN BADA GUNAH HAI ANYAY SAHNA, NEVER FORGET YOUR JUSTICE WITH U.

    ReplyDelete
  4. yeh janker bahut dukh hua ki hamara ek bhai aur divangat ho gaya.please keep patience.ham is madhosh sarkar se badla lege.uproot sp.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।