/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, June 8, 2012

UP B. Ed Admission Counseling - बीएड काउंसिलिंग आज से


बीएड काउंसिलिंग आज से




UP B. Ed Admission  Counseling 

मेरठ : बीएड में प्रवेश के लिए शुक्रवार (आज) से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 266 बीएड कालेज कांउसिलिंग में शामिल हैं। पहले दिन एक से एक हजार रैंक के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, रैंक के हिसाब से वे एडेड कालेजों में ऑप्शन भर सकेंगे।
बीएड की काउंसिलिंग के लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस, जेपी इंस्टीट्यूट मवाना रोड, नीलकंठ इंस्टीट्यूट और बीआईटी इंस्टीट्यूट को सेंटर बनाया गया है। आठ जून से 22 जून तक काउंसिलिंग चलेगी। अवकाश के दिन भी काउंसिलिंग की जाएगी। काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिग टाइम सुबह नौ बजे है। काउंसिलिंग शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक शासन की ओर से बीएड के लिए फीस निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि बीएड की फीस पहले की तरह ही 51250 रुपये हो सकती है।
सारे डाक्यूमेंट साथ रखे
अभ्यर्थी कांउसिलिंग लेटर डाउनलोड करके, डाक्यूमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कापी, पांच सौ और पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट, बाहर प्रदेश के रहने वाले स्थायी निवास प्रमाणपत्र आदि लेकर काउंसिलिंग के लिए जाएं

News Source : Jagran.com (8.6.12)
*******************

बीएड काउंसिलिंग आज से, तय नहीं फीस


मेरठ। बीएड सत्र 2012 की काउंसिलिंग शुक्रवार से शहर में चार सेंटरों पर शुरू हो रही है। खात बात यह है कि फीस अभी तक तय नहीं है। पहले दिन की काउंसिलिंग के बाद जो एलॉटमेंट लेटर जारी होंगे, उसमें फीस तय होने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए व्यापक तैयारी की गई है। 
शहर में चार सेंटर सर छोटूराम इंस्टीट्यूट, नीलकंठ इंस्टीट्यूट, जेपी इंस्टीट्यूट और बीआईटी परतापुर बनाए गए हैं। पहले दिन एक से लेकर 10 हजार तक की रैंक की काउंसिलिंग होगी। मेरठ में काउंसिलिंग के कोआर्डिनेटर डॉ. आर्येंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक सभी सेंटरों पर व्यापक तैयारी कर ली गई हैं। फीस को लेकर अभी तय नहीं हुआ है। शुक्रवार को जो काउंसिलिंग होगी, उसके सीट एलॉटमेंट लेटर शनिवार को जारी होंगे। अवध विवि द्वारा फीस के बारे में निर्देश दिए जाएंगे। काउंसिलिंग का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।
परीक्षा में मिलेगी रियायत
14 जून से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही हैं। जो छात्र परीक्षा देंगे उनकी तरफ से काउंसिलिंग में रियायत मांगी गई है। डॉ. आर्येंद्र शर्मा के मुताबिक जितना संभव होगा मदद की जाएगी। परीक्षा से पहले या फिर बाद में काउंसिलिंग कराई जाएगी। अगले दिन भी ऐसे छात्रों को मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग 22 जून तक चलेगी। 
काउंसिलिंग के लिए जरूरी
शैक्षिक प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी
चार फोटो
कोटे के लिए जाति प्रमाण पत्र (पिता का)
500 और पांच हजार का ड्राफ्ट (आयोजक विवि के एओ के नाम)
ड्राफ्ट पर पीछे नाम, रोल नंबर जरूर लिखें

News Source : Amar Ujala (8.6.12)

16 comments:

  1. डायट की तर्ज पर अब बाइट
    लखनऊ। यूपी में शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तर्ज पर अब ब्लाक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बाइट) खोले जाएंगे। पहले चरण में अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य 38 जिलों के ब्लाकों में इसकी स्थापना की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शासन से मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद ब्लाकों में बाइट की स्थापना शुरू कर दी जाएगी, ताकि इसी साल शिक्षकों की ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

    ReplyDelete
    Replies
    1. B.Ed. Walon ke liye sarkar ne sare raste band kar diye hain. Ye sirf tgt aur upper prt ke liye form apply kar sakte hain. Tgt me kam seat aur dhandhali tatha upper prt me direct bharti nahi hoti balki lower prt ke teacher upper prt me upgrade kiye jate hain. Jinko prt teacher bana hai wo D.Ed., N.T.T. etc other course karen.

      Delete
  2. डायट की तर्ज पर अब बाइट
    •शैलेंद्र श्रीवास्तव
    लखनऊ। यूपी में शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की तर्ज पर अब ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन (बाइट) खोले जाएंगे। पहले चरण में अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य 38 जिलों के ब्लॉकों में इसकी स्थापना की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शासन से मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को केंद्र भेज दिया जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद ब्लॉकों में बाइट की स्थापना शुरू कर दी जाएगी, ताकि इसी साल शिक्षकों की ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
    बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को रखने की योग्यता बीटीसी है। मौजूदा समय डायट पर बीटीसी ट्रेनिंग की व्यवस्था है। प्रत्येक साल सरकारी स्कूलों में 14 हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं, लेकिन इतने बीटीसी योग्यताधारी तैयार नहीं हो पा रहे हैं। इसके अलावा डायटों पर मृतक आश्रित कोटे पर रखे गए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है। डायटों की संख्या कम होने और केवल जिला मुख्यालयों पर ही होने की वजह से शिक्षकों को आने में परेशानी भी होती है।
    केंद्र सरकार ने हाल ही में टीचर एजुकेशन पॉलिसी तैयारी की है। इसमें शिक्षकों की ट्रेनिंग पर अधिक जोर दिया गया है। इसमें जिला मुख्यालयों में बने डायट की तर्ज पर ब्लाकों में बाइट बनाने की व्यवस्था दी गई है। केंद्र ने इसके आधार पर ही राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा है। केंद्र से मांगे गए प्रस्ताव के आधार पर यूपी में पहले चरण में 38 जिलों के ब्लॉकों में बाइट खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रत्येक बाइट पर स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति के साथ प्रवक्ता की नियुक्ति की जाएगी। इसका सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके लिए भी केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा, वहां से मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
    •यूपी में 38 ब्लॉक इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के लिए प्रस्ताव तैयार
    •शासन से मंजूरी के बाद केंद्र भेजा जाएगा प्रस्ताव
    •राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने तैयार किया प्रस्ताव
    औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, हरदोई, हाथरस, ज्योतिबा फूलेनगर, जालौन, झांसी, कौशांबी, खीरी, लखनऊ, महोबा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, महाराजगंज, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र व उन्नाव में बाइट खोले जाएंगे।
    इन जिलों में खुलेगा बाइट

    ReplyDelete
  3. academic se prt teacher banne chah rakhne wale kripya b ed na kare kyoki ab bharti tet merit se hogi .please do not waste hard earned money of your parents .i think you better understand what i want to say .best of luck .

    ReplyDelete
  4. B.Ed. Walon ke liye sarkar ne sare raste band kar diye hain. Ye sirf tgt aur upper prt ke liye form apply kar sakte hain. Tgt me kam seat aur dhandhali tatha upper prt me direct bharti nahi hoti balki lower prt ke teacher upper prt me upgrade kiye jate hain. Jinko prt teacher bana hai wo D.Ed., N.T.T. etc other course karen.

    ReplyDelete
  5. mujhe kuch sutro dwara pata chala hai k agr tet merit bnti hai to

    bareilly ki general merit-109

    budaun ki general merit --104

    tak ja skti hai

    ReplyDelete
  6. If you people are going to, writ A PIL IN SUPREEM COURT,DELHI.then i'm going to join you and ready to contribute money for hiring the layer.otherwise only movement and dharna pardarshan is full of foolishness.

    ReplyDelete
  7. Vinayank mishra ji mera general arts merit 102 hi mi 74 distric se bhra hu mera koi chance hi please reply

    ReplyDelete
  8. @anand,
    Bhai sabse pahle process start hone do,

    ReplyDelete
  9. कन्नौज, जागरण संवाददाता।
    इत्र नगरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का निर्विरोध सांसद
    निर्वाचित होना तय है। समाजवादी चिंतक डा.राम मनोहर
    लोहिया की कर्मभूमि में उनके शिष्य व सपा प्रमुख
    मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और
    मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सपा प्रत्याशी डिंपल यादव शुक्रवार को सांसद बन गई, हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नाम वापसी की समय सीमा नौ जून को दोपहर तीन बजे के बाद ही होगी। शुक्रवार को निर्दलीय
    उम्मीदवार संजू कटियार व संयुक्त समाजवादी दल के
    दशरथ शंखवार के नाम वापस लेने के बाद डिंपल के
    निर्विरोध निर्वाचन पर एक तरह से मोहर लग गई। गौरतलब है कि यहां से तीन बार सांसद रहे अखिलेश
    यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज संसदीय
    क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद
    रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में बसपा व कांग्रेस
    जैसी राष्ट्रीय पार्टियां प्रत्याशी खड़ा करने
    की हिम्मत नहीं जुटा सकी, तो भाजपा में अनिश्चितता की वजह से उनका प्रत्याशी देर से नामांकन कराने पहुंचा जिस वजह से वे नामांकन नहीं करा सकें। वहीं जिन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों से सबक लेते हुए नामांकन ही नहीं किया। अंत में नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद मैदान में तीन दावेदार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, संयुक्त समाजवादी दल के दशरथ शंखवार और
    निर्दल संजू कटियार ही बचे, इनमें संजू तो सपा के
    सक्रिय नेता है। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच में
    तीनों ही प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए जाने के बाद
    शुक्रवार को संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी शंखवार व निर्दल संजू ने नाम वापस ले लिया। इन दोनों प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि दो प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ही प्रत्याशी बची है।
    निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद ही चुनाव परिणाम की अधिकारिक घोषणा नौ जून को दोपहर

    ReplyDelete
  10. Ganesh Dixit > UPTET QUALIFIED ACADEMIC MERIT GROUP
    IN THE CABINET MEETING PROTOCOL MINISTER
    ABHISHEK MISHRA SPEAKS THAT FOR PRIMARY
    TEACHER SELECTION TET BASE MERIT IS BEST. SOURCE
    REPORTER OF AMAR UJJALA.

    ReplyDelete
  11. Are nadano agr tet se bharti honi hoti toh tum sab kab k teacher ban gye hote....bharm se nikalo dosto aur pyar se bolen acd merit jindabad,,

    ReplyDelete
  12. selection will be through tet merit just after b ed admission is over and c m himself will speak in favour of tet merit .just wait n watch .

    ReplyDelete
  13. anand sagarji apne 74 distt se apply kiya aapka kahi jarur par jauri nahi ki aapko home distt mile.all the candidates securing more than 95 marks will selected .baki bache hue anya rikt pado main samayojit hoge.

    ReplyDelete
  14. anand sagarji apne 74 distt se apply kiya aapka kahi NA KAHI jarur HOGA par jauri nahi ki aapko home distt mile.all the candidates securing more than 95 marks will selected .baki bache hue anya rikt pado main samayojit hoge.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।