/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, June 5, 2012

UP Board 12th result 2012 declared: Check here


यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित

upresults.nic.in – UP Board Result 2012 Intermediate | UP Board Intermediate Result 2012 | UP Board 12th Result 2012 | Upboard Result 2012 | upresult.nic.in | Upresult – Upboard Intermediate Result 2012


इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 89.40 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 89.96 प्रतिशत संस्थागत और 81.11 प्रतिशत प्राइवेट परीक्षार्थी पास हुए हैं।


Candidates can log onto to the website http://upresults.nic.in/UPBIN12/InterGetRoll.htm to get thier result.
All one has to do is type UP12ROLL NUMBER and send it to 56263.



12वीं के नतीजे में 84.73 फीसदी बालक और 95.52 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई है। संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.79 फीसदी अधिक है। वहीं संस्थागत छात्र-छात्राओं के मुकाबले 8.85 प्रतिशत अधिक प्राइवेट परीक्षार्थी पास हुए हैं।

परीक्षाफल घोषित करते हुए बोर्ड के सभापति बासुदेव यादव ने बताया कि कुल 26 लाख 83 हजार 548 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिसमें 26 लाख 7 हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 23 लाख 31 हजार 230 हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

बोर्ड के सभापति ने बताया कि बाराबंकी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज की दो छात्राओं अभिलाषा यज्ञ सैनी और अपूर्वा वर्मा ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि लड़कों में लखनऊ के एसकेडी इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष सिंह ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया।

********************

गैरपंजीकृत विद्यार्थियों को झटका

- शिक्षा विभाग द्वारा सौंपी गई सूची के बाद तकरीबन 600 विद्यार्थियों का नहीं निकलेगा परिणाम

बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे गैर पंजीकृत छात्रों को बोर्ड ने तगड़ा झटका दिया है। इन छात्रों का रिजल्ट घोषित न करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा के दौरान बरती गई सतर्कता का परिणाम है कि इन विद्यार्थियों पर अंतत: शिकंजा कस लिया गया है। तकरीबन साठ स्कूलों से इन छात्रों के बाबत जानकारी मांगी गई थी लेकिन कोई स्कूल उपलब्ध नहीं करा सका।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को निकलना है जबकि हाईस्कूल का परिणाम आठ जून को प्रस्तावित है। बोर्ड में इस बार भी बिना पंजीकरण के छात्र शामिल हो गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा के दौरान ही सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किया था और ऐसे विद्यार्थियों की सूची तैयार की गई। सभी विद्यालयों से इन स्कूलों की बाबत जानकारी हासिल की गई, कई स्कूलों ने जानकारी उपलब्ध कराई जबकि तकरीबन 60 विद्यालय ऐसे भी रहे जिन्होंने छात्र-छात्राओं के बारे में कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ऐसे विद्यार्थियों की सूची बोर्ड को भेज दी। बोर्ड ने अब इन सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित न करने का निर्णय लिया है।

----------

बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान छात्रों के पंजीयन की जांच की गई थी। जांच के आधार पर गैर पंजीकृत छात्रों की सूची तैयार की गई, इसे बोर्ड को भेज दिया गया। बोर्ड ने इस सारे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी न करने का निर्णय लिया है।

उमेश कुमार त्रिपाठी, डीआइओएस


********************
बेटियों ने नाप दिया आसमां

-यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित

-बाराबंकी की अभिलाषा यज्ञ सैनी व अपूर्वा ने संयुक्त रूप से टॉप किया

-बालकों में लखनऊ के आशुतोष को मिला दूसरा स्थान

-89.40 फीसद रहा परिणाम, 95.52 फीसद बालिकाएं सफल

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : सीआइएससीई व सीबीएसई में झंडा बुलंद करने के बाद छात्राओं ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में भी गगनचुंबी सफलता हासिल की है। बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज की अभिलाषा यज्ञ सैनी व अपूर्वा वर्मा ने संयुक्त रूप से 96.20 फीसद अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि एसकेडी इंटर कॉलेज, लखनऊ के आशुतोष सिंह ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है और छात्रों में टॉपर रहे। कुल परीक्षा परिणाम 89.40 फीसद रहा है। छात्रों का उत्तीर्ण 84.73 तथा छात्राओं का 95.52 फीसद रहा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति वासुदेव यादव ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सफल परीक्षार्थियों में 89.96 फीसद संस्थागत और 81.11 फीसद प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछली साल की तुलना में इस बार 14.2 प्रतिशत बालक और 4.76 फीसद बालिकाएं अधिक पास हुई हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार का परीक्षा परिणाम 9.54 फीसद बेहतर रहा है। 12वीं के नतीजे में 84.73 फीसदी बालक और 95.52 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 10.79 फीसदी अधिक है। वहीं संस्थागत छात्र-छात्राओं के मुकाबले 8.85 प्रतिशत अधिक प्राइवेट परीक्षार्थी पास हुए हैं।

इंटरमीडिएट में इस बार कुल 26 लाख 83 हजार 548 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिसमें 26 लाख सात हजार 575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 23 लाख 31 हजार 230 हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।
************************
यूपी बोर्डः 12वीं में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर ‌दिए गए हैं। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल 89.40 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 95.52 फीसदी छात्राएं और 84.73 फीसदी छात्र सफल हुए।

अभिलाषा और अपूर्वा संयुक्त रूप से टॉपर
महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज, बाराबंकी की छात्रा अभिलाषा यज्ञसैनी और इसी कॉलेज की अपूर्वा वर्मा ने संयुक्त रूप से टॉप किया। उन्हें 96.20 फीसदी अंक मिले। एसकेडी इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ के आशुतोष सिंह को दूसरा स्थान मिला। उन्हें कुल 94.20 फीसदी अंक मिले।

कुल परिणाम में 8.26 फीसदी का इजाफा
प्रदेश में 14,77,679 छात्र तथा 11,29,896 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी। कुल 12,51,984 छात्र और 10,79,246 छात्राएं परीक्षा में सफल हुईं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख से अधिक रही। पिछले साल की तुलना में कुल परिणाम में 8.26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। प्रदेश भर में संतरविदास नगर भदोही जिले में सर्वाधिक 96.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए।

मथुरा जिले का रिजल्ट सबसे कम
मथुरा जिले का रिजल्ट सबसे कम 67.05 फीसदी रहा। इलाहाबाद का परिणाम 93.49 फीसदी रहा। लखनऊ का परीक्षा परिणाम 90.26 फीसदी रहा। पिछले वर्षों तक सर्वाधिक टॉपर देने वाले कानपुर जिले का परिणाम 86.70 फीसदी रहा। प्रदेश के 46 जिलों का परिणाम 90 फीसदी से अधिक रहा। पिछले साल की तुलना में प्रथम श्रेणी में नंबर पाने वालों छात्रों की संख्‍या में कमी आई है।

upresults.nic.in – UP Board Result 2012 Intermediate | UP Board Intermediate Result 2012 | UP Board 12th Result 2012 | Upboard Result 2012 | upresult.nic.in | Upresult – Upboard Intermediate Result 2012
upresults.nic.in – UP Board Result 2012 Intermediate | UP Board Intermediate Result 2012 | UP Board 12th Result 2012 | Upboard Result 2012 | upresult.nic.in | Upresult – Upboard Intermediate Result 2012

Incoming search terms:
up board result 2012 intermediate name wise
Upboardresult
Upboardresult2012
Upbordreasult
Upbordruslt
Upbordresult
How can see intermediate up board result 2012
upbord result
up board result 2012 see
Www upbordresult com
Up board rasult nic in
UP 10th Class Exam Results 2012 Declared UP 10th Exam Results 2012 UP Board 10th Class Result up board 10th result 2012 UP Board 10th Result Date UP Board 10th Results 2012 UP board result up board result 2012 10th class up board result 2012 12 class up board result 2012 class 10 up board result 2012 high school up board result 2012 highschool up board result 2012 intermediate up board result 2012 intermediate marksheet up board result 2012 intermediate name wise UP board result website UP class 10 result Uttar Pradesh Board Results 2012