/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, June 8, 2012

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012 | result.nic.in

UP Board Class 10th/Matric Result 2012 – www.upresults.nic.in | UP 2012 Results | UP Board High School Results 2012

यूपी बोर्ड 10 वीं के  नतीजे  आज / यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट आज


Better Result is Expected due to CCE Process in UP Board


यूपी हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज 12 बजे तक इंटरनेट पर आ जाएगा। । परीक्षा को लेकर विद्यार्थी एवं अभिभावकों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।



यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10) का परिणाम शुक्रवार को 12 बजे बोर्ड के इलाहाबाद मुख्यालय में घोषित किया जाएगा.
परीक्षा 16 मार्च से 02 अप्रैल तक हुई थी.
हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 36,82,421 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसमें संस्थागत छात्रों की संख्या 1903269 और छात्राओं की संख्या 1563306 है.
इसी प्रकार से प्राइवेट छात्रों की संख्या 145679 और छात्राओं की संख्या 58331 है. वर्ष 2011 की अपेक्षा वर्ष 2012 में 78,504 अधिक बढ़े हैं. परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
परीक्षा के दौरान करीब तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. परीक्षा के दौरान ही 2243 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे. यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट इंटरनेट पर निम्नांकित वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें


http://upmsp.nic.in
http://result.nic.in
http://up.nic.in
www.indiaresult.com
www.indiatimes.com
www.educationgateway.com
इसके अतिरिक्त इंडिया रिजल्ट द्वारा 5676750, 56300, 55077 एवं 58000 पर व इण्डिया टाइम्स द्वारा 58888 पर एसएमएस द्वारा परीक्षाफल प्रसारित किया जाएगा. कक्षा 10 <अनुक्रमांक> इन नम्बरों पर एसएमएस करने पर परीक्षाफल जाना जा सकता है.




माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सतत एवं समग्र मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के बाद पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 30 फीसदी अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यालय द्वारा दिए गए हैं। जबकि 70 फीसदी अंकों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरपी मिश्र कहते हैं कि यूपी बोर्ड में सीसीई एक नया प्रयोग था। इसलिए इसके नतीजे जानने के लिए सभी में बहुत उत्सुकता है। वहीं, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भदौरिया कहते हैं कि सीसीई ने मूल्यांकन व्यवस्था को ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके चलते शुक्रवार को जारी होने वाले नतीजों में पिछले सालों के मुकाबले भारी सुधार आने की उम्मीद है


Results can also be obtained by sending an sms to  5676750, 56300, 55077 and 58000 .

The students have to sms their role numbers in the following format

Class 10 <roll no.> or class 12 <roll no.>  and send to the above numbers



About 36,82,421 candidates registered for the examination this year consisted of 19,03,269  boys and  15,63,306 girls in the regular students. The number of students who opted for private studying rose to 2,04,010 including 1,45,679 boys and 58,331 girls.

This year the number of candidates increased by 78,504 as compared to the last year.

More than three lakh students left their exams and about 2,243 were caught cheating during the exams.



राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा माधुरी का कहना है कि दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। डर लग रहा है कि जितने प्रतिशत अंक आने की उम्मीद है उससे कम नंबर आए तो मम्मी-पापा को क्या जबाव दूंगी।

आर्य कन्या इंटर कालेज की छात्रा दिव्या सिंह का कहना कि जैसे ही उन्हें शुक्रवार को रिजल्ट आने की सूचना मिली तो वह देवी मंदिर गई और वहां पर प्रसाद चढ़ाकर अच्छे अंक आने की कामना की।

ललता प्रसाद सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा प्रीति ने बताया कि पेपर काफी अच्छे गए हैं, लेकिन फिर भी रिजल्ट को लेकर डर लग रहा है। उसने कहा कि अच्छे अंक आए तो पापा ने मसूरी घुमाने के लिए कहा है।

गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कालेज की छात्रा नेहा की माता सुषमा देवी का कहना है कि रिजल्ट को लेकर मन में एक अजीब सी घबराहट है। यदि नंबर कम आए तो बेटी के पापा के साथ-साथ दादा-दादी की डांट भी झेलनी पड़ेगी।

1 comment:

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।