/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, July 7, 2012

RTET : आर टैट परीक्षा में कम नंबर देने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस


RTET : आर टैट परीक्षा में कम नंबर देने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नोटिस
Disclose through RTI Application -

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आर-टैट) 2011 में द्वितीय स्तर के पेपर में एक केंडिडेट द्वारा 150 प्रश्नों में से 60 प्रश्न सही किए जाने के बावजूद मात्र 47 नंबर दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, समन्वयक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है।
याचिकाकर्ता पाली जिले के धुंधला निवासी प्रकाश चौधरी की ओर से अधिवक्ता इन्द्रराज चौधरी ने अदालत में कहा कि प्रार्थी ने आर टैट 2011 में द्वितीय स्तर का पेपर बहुत अच्छा किया था। उसने 150 में से 80 प्रश्न सही किए, लेकिन उसे सिर्फ 47 अंक दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रार्थी ने सूचना के अधिकार के तहत ओएमआर की नकल मांगी तो उसे दे दी गई लेकिन उत्तर तालिका की नकल नहीं दी गई।बाद में वेब साइट से डाउनलोड करने पर उत्तर तालिका भी प्राप्त हो गई जिसे देख कर प्रार्थी के दावे की पुष्टि होती है

News Source : http://www.bhaskar.com/article/c-20-48647-3489107.html / Bhaskar (6.7.12)
**************************
Use of RTI (Right to Information) Act, A candidate has taken OMR copy and checked & found it is incorrectly checked.
Actually he is passed in examination but in result he is failed.
Now matter is in Rajasthan Highcourt.