/* remove this */

Wednesday, October 31, 2012

UPTET : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

UPTET  : सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ




http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



जालौन। टीईटी बेरोजगारों ने लौना रोड स्थित छठी माता मंदिर पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। टीईटी बेरोजगारों ने सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि भर्तियों को लटके हुए एक वर्ष होेने वाला है फिर भी सरकार उनके बारे में कोई भी विचार नहीं कर रही है। टीईटी बेरोजगारों ने पुराने विज्ञापन को बहाल करने के लिए कई बार लखनऊ में आंदोलन किया, परंतु सरकार ने उनका आंदोलन कुचल दिया। बैठक में विंध्यपाल सिंह, मंगल सिंह, प्रमोद, रामेंद्र, गजेंद्र यादव, प्रवीण, अनुराग, जीत सिंह, नागेंद्र यादव आदि मौजूद रहे


News Source : Amar Ujala ( 31.10.12)
******************************************
Waiting from a long time, Candidates are praying, doing Yagya and so many things to get job. 



http://joinuptet.blogspot.com/#IXXWDvIOE
Read more...

Tuesday, October 30, 2012

MTET : Maharashtra yet to conduct teachers eligibility test

MAHATET : Maharashtra yet to conduct teachers eligibility test



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/





PUNE: Maharashtra has yet to introduce a teachers eligibility test (TET) of its own under the Right of Children for Free and Compulsory Education (RTE) Act, 2009. The TET has been provided as a qualifying benchmark for recruitment of teachers in the primary and upper primary schools.

Already, the Central Teachers Eligibility Test is being conducted by the Central Board of Secondary Education ( CBSE) for recruitment of teachers for Stds I to VIII at the central government and CBSE-affiliated schools.

A note reviewing the implementation of the RTE Act, 2009, in various states, put up for consideration by the Central Advisory Board of Education at its impending meeting on November 1, has highlighted the progress made so far by the states including Maharashtra.

According to the note, Maharashtra is among the few states, along with Goa, Mizoram, Meghalaya and Sikkim, which has not yet introduced the TET. So far, 23 states have conducted the eligibility test. The state is also in the process of reviewing the curriculum for primary and upper primary education to make the same in tune with the RTE requirement, the note says.

All the states and Union territories have notified the RTE rules, which lay down the procedures for implementation of the RTE Act. A total of 24 states have constituted the State Commission for Protection of Child Rights (SCPCR) or the Right to Education Protection Authority (REPA), which are the grievance redressal mechanisms provided for under the act. Maharashtra has preferred the SCPCR instead of REPA.

Statistics provided by the note pointed out that the total number of sanctioned posts for teachers in the state is 3,38,658 and 32,746 of these posts are vacant. In all 81.66% of the 69,722 schools have RTE-compliant pupil-teacher ratio (PTR) in the state. Maharashtra's overall PTR has been pegged at 25 students per teacher, while the number of RTE-compliant PTR schools is 56,932.

The state has 64,296 schools with drinking water facilities and this constitutes 92.22% of the total schools while 60,058 schools (86.14%) have ramps. Similarly, 16,542 schools have common toilets while 49,772 schools have independent toilets for girls and boys.

The RTE has prescribed minimum working days and instruction hours for primary and upper primary schools. For primary schools, 200 days and 800 hours have been prescribed while the same for upper primary schools is 220 days and 1,000 hours.


News Source : Times of India (30.10.12)
****************************************
TET exam is not yet conducted by Maharashtra Govt., And I feel Maharashtra domicile candidate may have a chance in such exam.

Wait and watch to see , What terms and conditions comes for this exam.
Read more...

UPTET : वादे पूरे कर रही है सरकार: राम गोविंद


UPTET  : वादे पूरे कर रही है सरकार: राम गोविंद









मंत्री का दावा

•सूबे की सरकार द्वारा किया गया वादा हो रहा पूरा
टीईटी की समस्या को एक दो माह में कर लिया जाएगा हल
•स्कूलाें में शिक्षकाें की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा
•बच्चाें की पसंद से बनेगा पुष्टाहार


मिर्जापुर। सपा ने जनता से जो वादे किए थे उस पर अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सरकार शिक्षा में सुधार लाने के लिए तत्पर है। अगले कुछ माह में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जहां शिक्षकाें की कमी है उन स्थानों को चिह्नित कर तैनाती की प्रक्रिया चल रही है तथा अगले एक दो माह में टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। यह बातें सूबे के बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री रामगोविंंद चौधरी ने लोंहदी स्थित राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
मंत्री ने दावा किया कि बेरोजगारी भत्ता हो, कन्या विद्या धन या अन्य कोई योजना सभी पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है। शिक्षा के गिरते स्तर पर कहा कि जनता सरकारी स्कूलाें के प्रति विश्वास रखे तभी इनका स्तर उठेगा। कहा कि निजी स्कूलाें के शिक्षक प्रशिक्षित नहीं होते हैं जबकि सरकारी स्कूलाें में प्रशिक्षित और योग्य शिक्षक तैनात किए जाते हैं। सरकार किताब से लेकर भोजन, वजीफा और ड्रेस सहित तमाम सुविधाएं मुफ्त मुहैया करा रही है जबकि निजी स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं है। कहा कि टीईटी उत्तीर्ण लोगों की समस्या अगले एक दो माह में हल कर ली जाएगी।
स्कूलाें में मिड डे मील में गड़बड़ियों के सवाल पर कहा कि अगले कुछ दिनाें से वह गुप्त तरीके से इसकी जांच कराएंगे और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी वहां के कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुष्टाहार के बारे में कहा कि अब बच्चाें के पसंद के हिसाब से आहार बनवाया जाएगा ताकि बच्चे खुश हो कर उसका सेवन करें। श्री चौधरी ने कहा कि विकलांगों के लिए विशेष शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है और जो विकलांग घर से नहीं निकल पाते हैं उनके लिए घर पर शिक्षा व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम भाजपा कर रही है क्योंकि उसके पास अब कोई अन्य मुद्दा नहीं बचा है। भाजपा अब सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर विधायक व प्रदेश के राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे

News Source : Amar Ujala (30.10.12)
******************************************

टीईटी अभ्यर्थियों से धैर्य की अपील

गाजीपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक लंका मैदान में हुई। रमा त्रिपाठी ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य का परिचय देने की जरूरत है। कहा कि हमारी मांग शुरू से ही टीईटी मेरिट की रही है और आगे भी रहेगी। हमे नि:स्वार्थ भाव से अपनी मांगपर अडिग रहना है। बैठक में अमित पांडेय, आनंद कुमार सिंह, अरुण यादव, चंद्रमा , सुशील, संजय, बालेश्वर, कुबेर यादव ने विचार रखे
***********************
टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक एक को
शिकोहाबाद (ब्यूरो)। टीईटी महासंघ मोर्चा के अध्यक्ष रवीकांत सिंह के अनुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2011 के सभी अभ्यर्थियों की बैठक एक नवंबर को नारायण इंटर कालेज में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित की गई है। बैठक में जनपद के समस्त अभ्यर्थियों से भाग लेने को कहा गया है।
********************


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भत्ता नहीं रोजगार चाहिए, नहीं तो आंदोलन

आवेदनपत्र के साथ लिए गए सौ रुपए वापस करने की मांग की
•विरोध स्वरूप ज्यादातर युवाओं ने काले कपड़े पहन रखे थे 

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की चित्रकूट इकाई ने सोमवार को भी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भत्ता नहीं रोजगार चाहिए के नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी नियुक्ति की मांग करते हुए एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजा। विरोध स्वरूप ज्यादातर युवाओं ने काले कपडे़ पहन रखे थे अन्यथा काले रंग के कपडे़ की पट्टी बांधकर विरोध जताया।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा कि लगभग तीन लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थी पिछले एक साल से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आवेदनपत्र के साथ लिए गए सौ रुपए के ड्राफ्ट को कैंसिल कर बेरोजगारों को उनका आवेदन शुल्क वापस करने की मांग की। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने कहा कि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जनआंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस अवसर पर रविकुमार, कमलेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, अमृतलाल, कुंवर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुरेंद्र रैकवार, अवधराज, रामदयाल आदि मौजूद रहे

*************************


टीईटी भ्रष्टाचार का मामला भी उठेगा
फर्रुखाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्य अरविंद केजरीवाल के सामने टीईटी भ्रष्टाचार का मामला भी उठाएंगे। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक लक्ष्मण सिंह के साथ हुई। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण होने वालों के साथ धोखा नहीं होने दिया जाएगा। संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार से जब भी हक मांगा तो लाठी मिली। अब यह लड़ाई केजरीवाल को सौंपी जाएगी। इस दौरान अनुज कटियार, रवीन्द्र दिवाकर, आलोक पाल, राकेश वाजपेई, अनिल कश्यप, कंचन कटियार, सुखवीर पाल, देवानंद सिंह, संदीप, आलोक दीक्षित, प्रदीप सिंह, पवन पाल, कर्मवीर सिंह, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे
***********************


टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन
आजमगढ़। बीएड, टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शहीद कुंवर सिंह उद्यान गेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बीएड डिग्री धारकों ने प्रदेश सरकार से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र विज्ञापन निकलवाने की मांग की।
टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों का कहना है कि वह एक वर्ष से शिक्षक बनने की आस में बैठे हैं। पहले उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब उच्च न्यायालय और एनसीटीई से प्रतिबंध हटने के बाद भी शिक्षक भर्ती विज्ञापन में टाल मटोल किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के शासनकाल में बेरोजगार युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। डिग्री धारकों ने मुख्यमंत्री से तत्काल विज्ञापन प्रकाशित कर उनकी नियुक्ति करने की मांग की

News Source : Amar Ujala (30.10.12)
************************

Day by day TET candidates anxiety increases, What will happen in advertisement, When will advertisement come . Will they get fee/draft amount against old advertisement.

Candidates eagerly waiting HC hearing on 6th November 2012.

Read more...