/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, February 12, 2013

UPTET : हाईकोर्ट ने मांगी निर्देश के अनुपालन की जानकारी


UPTET : हाईकोर्ट ने मांगी निर्देश के अनुपालन की जानकारी

- सहायक अध्यापक भर्ती मामला

- मामले की सुनवाई 18 को

जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : हाई कोर्ट ने बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को लेकर कोर्ट के जारी निर्देशों का पालन करने के संदर्भ में राज्य सरकार से कृत कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस बीच संपन्न हुई चयन प्रक्रिया की कार्रवाई याचिका के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति वीके शुक्ला ने संदीप मिश्रा व अन्य की याचिका पर दिया है।

गत 16 जनवरी को कोर्ट की खंडपीठ ने प्रभाकर सिंह व अन्य के मामले में 50 प्रतिशत स्नातक के साथ बीएड डिग्री धारकों को भी सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को कहा था। इसके लिए सरकार को 28 अगस्त 2010 के नोटिफिकेशन के अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय का निर्देश दिया था। याची का तर्क है कि राज्य सरकार को कोर्ट के 16 जनवरी के आदेश का अनुपालन करना चाहिए इसके बाद ही चयन प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी


News Source : Jagran (Updated on: Tue, 05 Feb 2013 08:48 AM (IST)) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-10100875.html
***********************
UPTET 72825 Primary Teacher Recruitment Process faces enormous (Kafee Jyadaa) numbers of writs in Court.

It looks , writ  filing process continues till final recruitment.