/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 14, 2013

MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


MPTET : अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी 40 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


भोपाल। प्रदेश में संविदा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण व भर्ती से वंचित अभ्यार्थियों के लिए खुश खबर यह है कि प्रदेश सरकार सत्र 2013 के अंतर्गत संविदा शिक्षक भर्ती का दूसरा चरण अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शुरू करने जा रही है।

उक्त विषय पर अध्यापक संयुक्त मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने बताया कि अगले चरण में लगभग तीन वर्गो के चालीस हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें वर्ग तीन के सबसे अधिक 25308 पद भरे जायेंगे। इसी बीच चयनित अभ्यार्थियो में से प्रमाण पत्रों में त्रुटी के कारण रोके गये, अभ्यार्थियों को 15 जूलाई से भर्ती का मौका सरकार ने दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 15 जूलाई के अंतर्गत ज्वाईनिंग के दूसरे दौर के बाद बचे हुए पदों की पूर्ती वेटिंग से भर दी जाएगी। इस प्रक्रिया के अगस्त के दूसरें सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है।

श्री मराठे ने बताया कि अगले चरण की भर्ती के समय यदि भारत सरकार से प्रदेश सरकार को (नान डीएड बीएड) वाले अभ्यार्थियों को भरने की अनुमति मिल गई तो उन्हे भी दूसरे चरण की भर्ती में मौका दिया जायेगा परंतु ऐसे अभ्यार्थियों को व्यापम की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कवायद में जूटे लोक शिक्षण संचालनालय ने खाली पडे पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभागीय अनुमति स्कुल शिक्षा विभाग से मांगी है। इस बीच अभी तक जिन लोगों का चयन संविदा शिक्षक भर्ती में विभिन्न पदों पर हुआ है उनकी पद स्थापना और प्रशिक्षण की प्रक्रिया चलती रहेगी। अगले चरण की भर्ती में वर्ग तीन के 25308 पद, वर्ग दो के 9560 पद, व शेष वर्ग एक के पदो की भर्ती होगी


9 comments:

  1. <<<© About Me @>>>


    My Name >>… MOHAMMAD SHAKEEL


    Vill >>… HARCHANDPUR


    DISTRICT >>… RAEBARELI


    UTTAR PRADESH


    UP TET (1-5) >> 122

    UPTET ( 6-8 ) >> 114

    CTET 2011 ALSO QUALIFIED

    ACD GUDANK >> 60.94 ( OBC )

    CONTACT NO. >> 96 48 20 73 47

    81 82 80 33 09


    [ YOU CAN CHECK MY PROFILE ]

    ReplyDelete


  2. In do news ki date aur headline padhiyega...



    सपा को कुशवाहा की जरूरत नहीं : शिवपाल

    Updated on: Wed, 30 Nov 2011 08:09 PM (IST)

    नेता विरोधी दल ने कहा, 'हाथी पागल हो गया है'
    लखनऊ, जागरण ब्यूरो : 'पूर्व मंत्री बाबू सिंह
    कुशवाहा के लिए सपा में कोई जगह नहीं है।'
    सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव
    ने पार्टी मुख्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता में
    एक सवाल पर यह कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में
    भ्रष्टाचार पनपाने में बाबू सिंह कुशवाहा भी शामिल
    थे। उनसे सम्बंधित केवल एक विभाग के
    'एनआरएचएम' में ही लगभग छह-सात हजार करोड़
    रुपयों का घोटाला हुआ है। सहकारिता सहित वह कई
    अन्य विभागों के मंत्री थे और सभी में भ्रष्टाचार
    चरम पर रहा है। उन्होंने सीबीआइ जांच में बहुत बड़े
    राज से पर्दा हटने की उम्मीद जतायी। 'हाथी'
    और 'साइकिल' के मुकाबले को लेकर प्रसारित हो रहे
    विज्ञापन के संदर्भ में सपा नेता ने कहा,
    'हाथी पागल हो गया है। अब साइकिल तो उससे तेज
    दौड़ेगी ही।'



    कुशवाहा फैमली के पक्ष में डटकर खड़ी हुई सपा

    Updated on: Sun, 14 Jul 2013 09:05 PM (IST)

    कुशवाहा फैमली के पक्ष में डटकर खड़ी हुई सपा

    जाब्यू, लखनऊ : एनआरएचएम घोटाला कांड के प्रमुख
    आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के भाई व
    पत्नी को समाजवादी पार्टी में शामिल करने के
    बाद उठे सियासी तूफान की परवाह किए बगैर
    सपा नेतृत्व अपने फैसले पर अडिग है।
    विपक्षी दलों के विरोध को हताशा बताते हुए
    कुशवाहा फैमली के सपाईकरण को सामाजिक
    ध्रुवीकरण की नई शुरूआत बताया।

    do saal me hi kushwaha apne ban gaye ?

    that's
    why i hate politics and i hate these kind of
    politicians

    ReplyDelete


  3. In india.. on a bus stand...
    at a book stall an american engineer got heart attack..
    :


    becoz..
    :
    :
    :
    :
    he saw a book : "how to become an
    engineer in 15 days"
    worth rs. 15....

    ReplyDelete


  4. Girl:- jaanu tumhare bina zee nhi
    lgta..
    .
    .
    .
    . .
    .
    .
    .
    .
    Boy:- zee nhi lagta to sony, colars ya star plus
    laga lo..
    Wo bhi acche channel hain
    Pagli..

    ReplyDelete


  5. सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों-कर्मचा
    रियों की संविदा के चार हजार पदों पर
    भी होंगी भर्तियां...............


    लखनऊ/इंटरनेट डेस्क | अंतिम अपडेट 14 जुलाई
    2013 12:26 PM IST पर

    सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों-कर्मचा
    रियों की भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद प्रदेश
    में संविदा के चार हजार पद भरने की प्रक्रिया शुरू
    होने जा रही है।

    इसका सीधा फायदा कस्तूरबा गांधी गांधी विद्याल
    समेकित शिक्षा केंद्रों और ब्लॉक संसाधन
    केंद्रों को होगा।

    कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में वार्डन और
    शिक्षकों की भर्ती संविदा पर की जाती है
    लेकिन स्थाई वेतनमान दिया जाता है।

    इसी तरह ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सह-समन्वयकों और
    समेकित शिक्षा केंद्रों पर
    अनुदेशकों की भर्ती भी संविदा पर की जाती है।
    जिला स्तर पर इनकी भर्तियां होती हैं।

    इन भर्ती में अनियमितता की शिकायतें आने पर
    सरकार ने आठ नवम्बर-2012 को रोक लगा दी थी।

    नए सत्र में भर्तियां न होने से कस्तूरबा विद्यालयों और
    समेकित शिक्षा केंद्रों पर पढ़ाई का संकट
    खड़ा हो गया था।

    अब राज्य परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने आदेश
    जारी कर भर्तियों पर लगी रोक हटा ली है। उन्होंने
    निर्देश दिए हैं कि जल्द यह भर्तियां शुरू की जाएं
    ताकि नए सत्र में शिक्षण कार्य और अन्य
    कामकाज हो सके।

    ReplyDelete


  6. Dil Ki Dhadkan Hi Ruk Gayi...
    .
    .
    .
    .
    .
    Jab Light Gayi Aur KAAM WAALI
    Boli... .
    .
    .
    .
    .
    What The Hell Is This?
    . .
    .
    You Don't Have Inverter?
    *
    *
    * Haaye Ye Badalta Zamana
    .

    ReplyDelete


  7. BREAKING NEWS: पेट्रोल 1.55 रुपये
    प्रति लीटर महंगा हुआ, आज रात से लागू
    होंगी बढ़ी कीमतें #

    ReplyDelete

  8. अगर सच मेँ नरेन्द्र मोदी की कार से कोइ
    कुत्ते का पिल्ला (puppy) कुचल कर मर
    जाए तो क्या रिएक्शन होगा :--------------
    मनमोहन सिँह :- "हम इस घटना की अत्यंत
    कड़े शब्दोँ मेँ निँदा करते हैँ , ऐसी हमले बर्दाश्त नहीँ किए जाएँगे"
    राष्ट्रीय कुत्ताधिकार आयोग : "This is a cold blooded murder , its an absolulete carnage."
    इंडिया टीवी :-"गुजरात मेँ कुत्तोँ का फेक एनकाउंटर बदस्तूरजारी"
    कम्यूनिस्ट :- "That 19 year old innocent dog who has been brutally killed in a fake
    encounter,was not a terrorist"
    राहुल जी गाँधी :- "देश को कंप्यूटर मेरे पापा ने दिया था
    ." नीतीश कुमार :- "गुजरात मेँ बिहार के बेटे पर जुल्म"
    मुलायम सिंह यादव :-"हम उस कुत्ते को भलीभाँति जानते थे ,वो एक बेहद नेक बंदा था , हम उसके
    परिवार को पचास लाख मुआवजा और कुतिया तथा पाँच पिल्लोँ को सरकारी नौकरी देँगे"
    दिग्विजय सिँह :- "गुजरात मेँ सांप्रदायिकता चरम पर है।"
    शबाना आजमी :- "मोदी के पीएम बनने से कुत्तोँ मेँ गलत संदेश जाएगा"
    कुछ लोग कैँडल मार्च भी निकालेँगे , नाम
    नहीँ बताउँगा।
    --

    ReplyDelete
  9. kapil sirf is baat pe m tumse agree hu...great

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।