/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, August 31, 2013


Teacher Recruitment Scam in Haryana  : ओमप्रकाश चौटाला पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा कब तक जमानत बढ़वाते रहोगे


नई दिल्ली. शिक्षक भर्ती घोटाले में १० साल की सजा पा चुके इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की अंतरिम जमानत दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। हालांकि जमानत अवधि बढ़ाने के साथ ही अदालत ने साफ कर दिया कि ईलाज के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए चौटाला को वापस जेल जाना ही होगा। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चौटाला के वकील व वरिष्ठ अधिवक्ता यूयू ललित और अमित साहनी से पूछा कि आखिर कब तक अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई जाएगी। अदालत के इस सवाल का चौटाला पक्ष जवाब नहीं दे सका।


इससे पहले चौटाला के स्वास्थ्य को लेकर एम्स के डॉक्टरों ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा गया है कि चौटाला का पेसमेकर से जुड़ा इलाज पूरा हो चुका है और अब उन्हें अस्पताल में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने चौटाला के वकीलों से पूछा कि कब तक पूर्व मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत बढ़वाई जाएगी।

इस पर चौटाला के वकीलों ने केवल एक सप्ताह तक अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि चौटाला और उनके बेटे अजय समेत कई लोगों को शिक्षक भर्ती घोटाले में 10-10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है



News Sabhaar : Bhaskar.com ( 31.8.2013)

4 comments:

  1. mohan pagla gaye ho kya ? Copy pest ke alawa kuch aor v kaam karte ho?

    ReplyDelete
  2. thik bol rahe ho bhai, ek hi coment lekar pure blog ka kachada kar deta h

    ReplyDelete
  3. परिषदीय स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों के पदाें पर भर्ती का मामला
    इलाहाबाद(ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 29 हजार
    पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे। एक ही जिले में गणित और विज्ञान के
    सहायक अध्यापक पदों के लिए एक ही आवेदन फार्म से काम चल जाएगा। हालांकि एक से अधिक जिलों में आवेदन
    के लिए आवेदकों को अलग-अलग फार्म भरने होंगे।
    गणित और विज्ञान पदों की भर्ती के लिए जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। आवेदकों को जितना मन चाहे
    उतने जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक
    चलेगी। इसके बाद आवेदनों की शार्टिंग की जाएगी। फिर जनपदवार मेरिट लिस्ट जारी कर भर्ती प्रक्रिया को आगे
    बढ़ाया जाएगा।
    मंडल में सबसे ज्यादा सीटें इलाहाबाद में
    मंडल में गणित और विज्ञान शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद इलाहाबाद जिले में हैं। मंडल में कुल 2974 उच्च
    प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती होगी, जिसमें इलाहाबाद में 1060 विद्यालयों में 676, फतेहपुर के 809
    विद्यालयों में 516 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह प्रतापगढ़ 719 स्कूलों में 458 और कौशांबी के 386
    विद्यालयों में 246 पदों पर भर्तियां होेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा 3254 पद लखनऊ मंडल में हैं।
    आयु सीमा बढ़ाने की मांग
    सहायक अध्यापक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग से संबंधित ज्ञापन आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने
    सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को दिया। शिक्षकों की मांग है कि आयु सीमा बढ़ाने के साथ ही उच्च प्राथमिक
    विद्यालयों में सामाजिक विज्ञान और भाषा विषय के पदों पर भी सीधी भर्ती की जाए। 2006 के बाद प्रोन्नत
    शिक्षकों को 17140 मूल वेतन दिया जाए। प्रदेश महामंत्री डौम् एसपी सिंह ने बताया कि चार सितंबर को एक
    बार फिर सचिव से मुलाकात की जाएगी
    News Sabhaar : Amar Ujala (31.8.13)

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।