/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, April 23, 2014

UP teacher News : शिक्षक-कर्मियों को नई पेंशन का लाभ शीघ्र

UP teacher News : शिक्षक-कर्मियों को नई पेंशन का लाभ शीघ्र
UPTET  / टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News  


 इलाहाबाद : इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। प्रदेश के सवा लाख से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ शीघ्र मिलेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक अप्रैल 2005 के बाद भर्ती हुए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मई से पेंशन की कटौती शुरू हो जाएगी। शुरू में प्रदेश के 40 जिलों में इसे लागू किया जाएगा, दो-तीन माह बाद पूरे प्रदेश के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रदेश के हजारों अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सवा लाख से अधिक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती एक अप्रैल 2005 के बाद हुई है। नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के तहत नई पेंशन का लाभ देने की काफी समय से मांग चल रही थी, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी का फार्म एन-3 भरकर, रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है। इसे कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा भरे गए फार्म एस-1 पर अंकित कर पुन: केंद्रीय अभिलेख अनुरक्षक भेजने की प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। इसमें इलाहाबाद, मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, हाथरस, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, गोरखपुर, झांसी, महोबा, रायबरेली, सीतापुर, आजमगढ़, बांदा, आगरा, गाजियाबाद, उन्नाव, गोरखपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, सीतापुर सहित प्रदेश के 40 जिले शामिल हैं। फार्म की खानापूर्ति होने के बाद शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक एकाउंट नंबर दिया जाएगा जिसमें माहवार कटौती कर धनराशि जमा होगी। नई पेंशन योजना के तहत वेतन व महंगाई भत्ता की दस प्रतिशत धनराशि का मासिक अंशदान शिक्षक व कर्मचारी द्वारा किया जाएगा तथा उतना ही अंशदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। सेवानिवृत्त होने पर अध्यापक व कर्मचारी को पूरी धनराशि का 60 प्रतिशत एकमुश्त मिलेगा जबकि 40 प्रतिशत अंश का निवेश अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त बीमा कंपनी से एक पालिसी क्रय करके करना होगा जिससे पेंशन मिलेगी।

---------

नई पेंशन योजना को लागू करने की सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मई माह से कटौती शुरू हो जाएगी। बचे जिलों का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

-आरपी सिंह, वित्त नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा

News Source / Sabhaar : Jagran (Tuesday,Apr 22,2014 07:24:40 PM)

1 comment:

  1. शिक्षकों की भर्ती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कल

    लखनऊ (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 72,825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस संबंध में डायट प्राचार्यों को निर्देश भेज दिया गया है कि वे नवंबर 2011 में विज्ञापन के आधार पर आए आवेदनों का ब्यौरा एकत्र कर लें।


    आरटीआई के तहत मिली जानकारी

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।