/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, July 19, 2014

B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt

 B SC HOME SCIENCE, BCA, B TECH, B SC (AGRICULTURE) etc Professional Candidates Selection for Junior High School Science / Math Teacher is in Doubt




*************
बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर उक्त छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है।
स्नातक में विज्ञान व गणित विषय होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से कृषि, होमसाइंस, बीटेक करने वाले छात्रों को पात्रता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कागजातों को कल तक वापस कर दिया जाएगा
 ****************


 Jagran News :-
 विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय

एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में की गई थी काउंसिलिंग
बीएसए द्वारा लिखित आदेश न मिलने पर अभ्यर्थी परेशान
विज्ञान व गणित अभ्यर्थियों में चयन को लेकर संशय


कन्नौज : जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित विषय के शिक्षकों की तैनाती के लिए एक सप्ताह पहले काउंसलिंग की गई थी। नियुक्त आदेश में फेरबदल होने व नए सिरे से काउंसिल होने की सूचना पर पूर्व के अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है। सभी अभ्यर्थी निरस्त किए गए नियुक्त आदेश को पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।


गुरुवार को विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थी नियुक्त आदेश में संशय होने के कारण बीएसए दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए नहीं मिले। बाद में वह उनके आवास पहुंचे और नियुक्त निरस्त संबंधी लिखित पत्र मांगा, लेकिन उन्हें तीन-चार दिन में देने की बात कहकर टाल दिया। इससे विज्ञान व गणित वर्ग के अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकर संशय बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर उन्होंने बीएसए विभाग द्वारा लिखित आदेश मिल जाएं, तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सके। इस मौके पर प्रियंका यादव, अमिता यादव, श्याम सिंह, विकास सिंह, मोहित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि इन अभ्यर्थियों ने एक सप्ताह पूर्व बीआरसी में काउंसलिंग में भाग लिया था। इसके बाद नियुक्त आदेश में फेरबदल कर दिया गया।

News Sabhaar : Jagran (19.07.2014)
*********************************
बीटेक, बीएससी (Ag), होम साइंस के छात्र बाहर



 
 बीटेक, बीएससी, होम साइंस के छात्र बाहर
कन्नौज। गणित व विज्ञान वर्ग की चल रही काउंसलिंग से बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि, बीएससी बायोटेक के छात्रों को बाहर कर दिया गया है। इस पर छात्रों ने तीखी नाराजगी जताई।



बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में अभ्यर्थी प्रियंका यादव, अमिता यादव, श्याम सिंह, विकास सिंह, मोहित कुमार, अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी होने के दौरान विज्ञान व गणित वर्ग के लिए बीटेक, बीएससी होम साइंस, बीएससी कृषि के छात्र-छात्राओं को पात्र मानते हुए काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। 8 जुलाई को गणित, विज्ञान जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। 17 जुलाई को दूरभाष पर सूचना दी गई कि उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। शुक्रवार को जब अभ्यर्थियों ने बीएसए से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उनके प्रमाण पत्र व निरस्तीकरण का लिखित पत्र दे दिया जाएगा। इसके बावजूद उनको कोई कागजात नहीं दिए गए। संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया गया। सीधे मुंह बाबू तक ने बात नहीं की।
बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर उक्त छात्रों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया गया है।
स्नातक में विज्ञान व गणित विषय होना अनिवार्य कर दिया गया है। इस वजह से कृषि, होमसाइंस, बीटेक करने वाले छात्रों को पात्रता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके कागजातों को कल तक वापस कर दिया जाएगा

News Source Sabhaar : Amar Ujala (19.07.2014)

7 comments:

  1. सलमान::::: मैं जब शर्ट उतारता हूँ तो घर के बाहर 100 लोग इक्कठे हो जाते हैं।
    जॉन::::::::: 1000 लोग
    ऋतिक:::::: 5000 लोग
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    सनी लीओन::::::::: मैं कुछ बोलूं ?-----

    ReplyDelete
  2. 2nd CUTT OFF Shahjahanpur Maths
    Gen 68.81
    Obc 67.79
    Sc 63.25
    St 49.63

    ReplyDelete
  3. shahjhanpur second cuttof http://shahjahanpur.nic.in/JrBasicTeacher.html

    ReplyDelete
  4. mangal ko ret mail ne tayn jrt mainB.tec b.sc.ag bsc home

    ReplyDelete
  5. jrt g o main aspaat ulekh hai B
    sc.home B.sc. ag.B.tec BUMS BHMS MAIL. kmpoonamjaisawal@gmai.com

    ReplyDelete
  6. jrt bhi nahi hoga G.o. ki 4 bindu dekhen plz

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।