/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 25, 2014

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

Kanpur / Fatehpur UPTET Jnr Teacher 2nd Counseling: 36 आवेदकों ने कराई काउंसलिंग

दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई


2nd Counseling Cut-Off Merit / Number of Candidates / Vacant Seats of Junior Science Math Teacher


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Thanks Formula2 And TMNTBBN for many types of updates through comments.

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग मेें विज्ञान टीचर पद के लिए 32 और दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
News Sabhaar : Amar Ujala 
***************

डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से बाहर

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और गृहविज्ञान का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को नहीं हुईशासन ने ऐसे लोगों को गणित शिक्षक के लिए अयोग्य करार दिया है। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।जिले के मिडिल स्कूलों में गणित शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में गुरुवार को काउंसिलिंग हुई। उन अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ाजिन्होंने डिप्लोमा लेकर गणित शिक्षक के लिए आवेदन किया था।

अभ्यर्थियों की मानें तो पहले तो शासन ने बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और होम साइंस करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने की छूट दी थी। मगर काउंसिलिंग में डिप्लोमा धारियों को लेने से मना कर दिया। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा। हालांकि दिन भर हुई काउंसिलिंग में बीएसए ने व्यापक व्यवस्था की थी। मगर विभाग की उम्मीद के अनुरूप अभ्यर्थी नहींआए।

काउंसिलिंग प्रभारी रोहिणी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 950 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 49 लोगों ने काउंसिलिंग कराई

बीएसए जय सिंह ने बताया कि डिप्लोमा धारियों की काउंसिलिंग नहीं कराने के लिए शासन से पत्र आया हुआ है।
***************
रायबरेली 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 आए
गणित शिक्षकों के 218 पदों के लिए काउंसलिंग, 103 पद अभी खाली


रायबरेली। जूनियर स्कूलों में गणित विषय के 218 पदों के लिए गुरुवार को काउंसलिंग हुई। दूसरी काउंसलिंग में 820 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 53 अभ्यर्थी ही गणित शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। पिछली काउंसलिंग के भी तीन अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए। 218 पदों के सापेक्ष दो बार हुई काउंसलिंग में अब तक 115 अभ्यर्थी ही आए। गणित विषय के शिक्षकों के 103 पद खाली रह गए हैं।
जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई को काउंसलिंग हुई थी, जिसमें विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 59 लोग शामिल हुए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी करके गुरुवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग में हुई। सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। काउंसलिंग में बुलाए गए 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 लोग ही शामिल हुए। इसके अलावा पिछली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए तीन लोग गणित शिक्षक बनने के लिए आए। अभ्यर्थियों के न आने के कारण गणित विषय के शिक्षक के 103 पद खाली रह गए हैं। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान व गणित विषयों के लिए रिक्त रह गए पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मार्ग दर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
******************
काउंसलिंग में आवेदकों का टोटा


हरदोई। परिषदीय जूनियर स्कूलों में टीचर पद पर चल रही द्वितीय काउंसलिंग के अंतिम दिन 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के कम आने का टीम प्रभारियों ने फायदा उठाया कोई देर से आया तो कोई गपशप कर समय काटता रहा।
ज्ञात हो कि डायट में जूनियर हाई स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चल रही थी। गुरुवार को गणित विषय के पदोें के सापेक्ष 1748 आवेदकों को बुलाया गया था। जिसके लिए विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई थी। जिसके प्रभारी बीईओ को बनाया गया था। हरदोई काउंसलिंग में 1748 के सापेक्ष 29 आवेदकों ने उपस्थित दर्ज कराई। इसमें 11 सामान्य वर्ग के 14 पिछड़ी जाति के और 3 अनुसूचित जाति के आवेदक शामिल थे। आवेदकों की कम उपस्थित टीम प्रभारियों के लिए वरदान रही। सामान्य वर्ग टीम के प्रभारी नदारद रहे। उनका एक कर्मचारी काउंसलिंग करा था। वहीं अनुसूचित जाति टीम के प्रभारी बारह बजे पहुंचे। आवेदकों के कम आने से अब तीसरी काउंसलिंग की संभावना बढ़ गई है


News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
************
खाली रह गईं सीटें
गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग

रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

शामली  में दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है

शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गएओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे
बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैंदूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
***************

गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

गोरखपुर । सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, कटऑफ में मामूली गिरावट के कारण कई अभ्यर्थियों को फिलहाल मायूस होना पड़ा है। विज्ञान शिक्षक पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गुरुवार को गणित शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिले में 258-258 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती होनी है। बीते दिनों इसके लिए काउंसलिंग हुई थी। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन कटऑफ के हाई होने से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। गोरखपुर में विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए

कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के बाकी जिलों में भी रही। इसके बाद शासन ने इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के काउंसलिंग के कार्यक्रम घोषित किये हैं। इस बार काउंसलिंग में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सौ शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 को काउंसलिंग दस हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में 28 जुलाई को बीएसए दफ्तर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिले में शिक्षकों के सौ पदों पर भर्ती होनी है।
***********
36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग


फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। फतेहपुर में दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई

News Sabhaar : अमर उजाला(25.07.2014)
****************
फतेहपुर मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए

गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची

फतेहपुर
गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM)
*************
हापुड़ में  काउंसलिंग में शामिल हुए 31 अभ्यर्थी
पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया

हापुड़। कोठी गेट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। काउंसलिंग में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से ही डायट में पहुंचने शुरू हो गए थे। 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग खत्म हो गई है। अब बृहस्पतिवार को गणित विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में 76 पदों को भरने के लिए पांच गुना अभ्यर्थी बुलाये हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से शेष रह जाएंगे, जैसे शासन से निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

56 comments:

  1. Ye Lijiye ..... aaj bhi ...... ye news..

    डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से बाहर

    प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और गृहविज्ञान का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग गुरुवार को नहीं हुई। शासन ने ऐसे लोगों को गणित शिक्षक के लिए अयोग्य करार दिया है। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा।जिले के मिडिल स्कूलों में गणित शिक्षकों की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में गुरुवार को काउंसिलिंग हुई। उन अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ाजिन्होंने डिप्लोमा लेकर गणित शिक्षक के लिए आवेदन किया था।

    अभ्यर्थियों की मानें तो पहले तो शासन ने बीटेक, बीसीए, बीएससी एजी और होम साइंस करने वाले शिक्षकों को आवेदन करने की छूट दी थी। मगर काउंसिलिंग में डिप्लोमा धारियों को लेने से मना कर दिया। इससे दूर-दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ा। हालांकि दिन भर हुई काउंसिलिंग में बीएसए ने व्यापक व्यवस्था की थी। मगर विभाग की उम्मीद के अनुरूप अभ्यर्थी नहींआए।

    काउंसिलिंग प्रभारी रोहिणी तिवारी ने बताया कि गुरुवार को 950 अभ्यर्थियों के सापेक्ष मात्र 49 लोगों ने काउंसिलिंग कराई।

    बीएसए जय सिंह ने बताया कि डिप्लोमा धारियों की काउंसिलिंग नहीं कराने के लिए शासन से पत्र आया हुआ है।

    ReplyDelete
  2. Namskar dosto...
    Aaj AMAR UJALA ki news ko padkar kisi bhi 100 se uppar numbers wale tet fighters ko apna bp low ya high karne ki jarurat nahi h....
    Counciling apne time par shuru hogi..
    Matlab August ke 2nd week me ...
    To AMAR UJALA ki news par mat jao ...or apni akal lagao...
    KYOKI DATTU SIR KI WAJAH SE IN HEERA LAL OR BAHADURO KI HALAT BAHUT KHARAB H...

    ReplyDelete
  3. काउंसलिंग में आवेदकों का टोटा
    Updated @ 5:30 AM IST
    हरदोई। परिषदीय जूनियर
    स्कूलों में टीचर पद पर चल
    रही द्वितीय काउंसलिंग के
    अंतिम दिन 29 आवेदकों ने
    उपस्थित दर्ज कराई।
    काउंसलिंग के दौरान आवेदकों के कम आने
    का टीम प्रभारियों ने फायदा उठाया कोई देर से
    आया तो कोई गपशप कर समय काटता रहा।
    ज्ञात हो कि डायट में जूनियर हाई स्कूलों में
    टीचरों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग चल
    रही थी। गुरुवार को गणित विषय के पदोें के
    सापेक्ष 1748 आवेदकों को बुलाया गया था।
    जिसके लिए विभाग की ओर से पांच टीमें बनाई गई
    थी। जिसके प्रभारी बीईओ को बनाया गया था।
    काउंसलिंग में 1748 के सापेक्ष 29 आवेदकों ने
    उपस्थित दर्ज कराई। इसमें 11 सामान्य वर्ग के
    14 पिछड़ी जाति के और 3 अनुसूचित जाति के
    आवेदक शामिल थे। आवेदकों की कम उपस्थित
    टीम प्रभारियों के लिए वरदान रही। सामान्य
    वर्ग टीम के प्रभारी नदारद रहे। उनका एक
    कर्मचारी काउंसलिंग करा था। वहीं अनुसूचित
    जाति टीम के प्रभारी बारह बजे पहुंचे।
    आवेदकों के कम आने से अब तीसरी काउंसलिंग
    की संभावना बढ़ गई है।

    ReplyDelete
  4. Amar ujala or anya tet virodhi print media walo ka sarkar or acdmic walo se gupt samjhota ho sakta h...
    Or jane mane mbbs dr. Se bhi samjhote ki khabar aa rahi h....
    Kyoki aisi aisi news padkar humare ku6 kamjor dil ke tet fighters dr. Ke pas jarur jayege or unka dhanda chamak jayega..
    LEKIN AFSOOS ....WAHAN PAR TET FIGHTERS NAHI ACDMIC WALE GADHE PAHUCH RAHE H...KYOKI
    GOVERNMENT AUGUST ME 72825 KI BHARTI KARNE KO DRADH SANKALAP DEEKH RAHI H...

    ReplyDelete
  5. Sunil ji Amar ujala me kya news hai I am a 100 no fighter in obc at Delhi. Plz tel me hmara kya chance hai.

    ReplyDelete
  6. 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 आए
    गणित शिक्षकों के 218 पदों के लिए काउंसलिंग, 103 पद अभी खाली
    अमर उजाला ब्यूरो
    रायबरेली। जूनियर स्कूलों में गणित विषय के 218 पदों के लिए गुरुवार को काउंसलिंग हुई। दूसरी काउंसलिंग में 820 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 53 अभ्यर्थी ही गणित शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। पिछली काउंसलिंग के भी तीन अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आए। 218 पदों के सापेक्ष दो बार हुई काउंसलिंग में अब तक 115 अभ्यर्थी ही आए। गणित विषय के शिक्षकों के 103 पद खाली रह गए हैं।
    जिले में विज्ञान व गणित विषय के 654 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली कट ऑफ मेरिट सूची जारी करके बीती सात व आठ जुलाई को काउंसलिंग हुई थी, जिसमें विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 59 लोग शामिल हुए थे। दूसरी कट ऑफ मेरिट जारी करके गुरुवार को पूर्व माध्यमिक स्कूल चक अहमदपुर में काउंसलिंग में हुई। सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक-एक करके अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे। काउंसलिंग में बुलाए गए 820 अभ्यर्थियों में मात्र 53 लोग ही शामिल हुए। इसके अलावा पिछली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए तीन लोग गणित शिक्षक बनने के लिए आए। अभ्यर्थियों के न आने के कारण गणित विषय के शिक्षक के 103 पद खाली रह गए हैं। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान व गणित विषयों के लिए रिक्त रह गए पदों के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मार्ग दर्शन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ReplyDelete
  7. 58 बीटीसी शिक्षकों की भर्ती 28 को
    रायबरेली। विशिष्ट बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं टीईटी पास 100 पदों के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी न होेने के कारण अब दूसरी बार काउंसलिंग के लिए नोटिस जारी किया गया है। पहली काउंसलिंग में मात्र 42 अभ्यर्थी ही शिक्षक बनने के लिए आए थे। अब 28 जुलाई को नगर संसाधन केंद्र पुलिस लाइंस में काउंसलिंग के लिए सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    प्रदेश में 10 हजार विशिष्ट बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं टीईटी पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिए भर्ती चल रही है। जिले में 100 पदों के लिए भर्ती होनी है। पहली काउंसलिंग 10 व 11 जुलाई को हुई थी, लेकिन मात्र 42 अभ्यर्थी ही आए थे। अभ्यर्थियों के न आने से 58 पद खाली रह गए थे। खाली पडे़ पदों की भर्ती के लिए दूसरी नोटिस जारी करके आगामी 28 जुलाई को अभ्यर्थियोें को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि नगर संसाधन केंद्र पुलिस लाइंस में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग एक ही दिन होगी।

    ReplyDelete
  8. Hello dosto abhi aur intjar......abhi aur date...abhi aur dhokha....abhi aur lolipop.......result zero..

    ReplyDelete
  9. Ye basic shiksha bibhag k adhikari sirf lolipop diye ja rahe h.aur hamare tet leader kuchh bhi nahi kr pa rahe h.sirf date lene alawa.
    i humble request to all tet leaders pls make pressure on basik shiksha bibhag. and be prepare for court of contempt....
    kisi national news paper k madhyam se apni sari problems aur court of contempt ki bat publish bhi karao.
    Thank you

    ReplyDelete
  10. खाली रह गईं सीटें
    गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
    बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गए। ओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे।
    बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैं। दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
    रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

    ReplyDelete
  11. विभागीय आदेश का इंतजार
    मुजफ्फरनगर। तीन वर्ष पूर्व शुरू हुई शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों से डायट पर संशोधित फॉर्म लिए जा रहे हैं। प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विभाग के आदेश का इंतजार है।
    गौरतलब है कि वर्ष 2011 में शासन ने 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। प्रदेश के सभी जनपदों में आवेदन मांगे गए थे। जनपद से करीब 72 हजार लोगों ने आवेदन किए थे। आवेदनों की जांच में काफी आवेदनों में त्रुटियां पाई गई थीं। विभाग ने बेवसाइट पर सूची जारी की थी। इनमें अधिकतर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल थे। डायट पर संशोधन फॉर्म डायट पर जमा करने के आदेश दिए गए, जिसके बाद अभ्यर्थी डायट पर संशोधन फॉर्म जमा करने के लिए पहुंचे। यह क्रम लगाातार बना हुआ है। कुछ अभ्यर्थी अभी तक संशोधन फॉर्म जमा करने डायट पर आ रहे हैँ। कर्मचारी उनके फॉर्म जमा कर रहे हैं। काफी दिनों से चल रही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डायट प्रबंधन को विभाग के आदेश का इंतजार है। डायट प्राचार्या गीता वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों से संशोधन फॉर्म लिए जा रहे हैं। डायरेक्टर, एससीईआरटी के आदेश के बाद अग्रिम प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पूर्व यथावत स्थिति रहेगी।

    ReplyDelete
  12. खाली रह गईं सीटें
    गणित-विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    शामली। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान-गणित के जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को ओबीसी कोटे के लिए हुई दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के आरक्षित सभी पद भर गए। अब केवल सामान्य वर्ग में विज्ञान और गणित के रिक्त पदों पर तीसरी काउंसलिंग का अभ्यर्थियों को इंतजार है।
    बृहस्पतिवार को बनत स्थित बीआरसी केंद्र पर ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। बीएसए अरविंद कुमार के मुताबिक दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी गणित वर्ग के लिए आरक्षित 19 पदों के लिए 19 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए, जिससे यह सभी पद भरे गए। ओबीसी विज्ञान वर्ग में 19 पदों के सापेक्ष 21 अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच गए। ऐसे में दो अभ्यर्थी ओबीसी कोटे में और दो को सामान्य वर्ग के रिक्त पदों में समायोजित हो जाएंगे।
    बीएसए के मुताबिक बुधवार को सामान्य वर्ग विज्ञान के लिए 35 पदों पर दूसरी काउंसलिंग के बाद इस वर्ग के कुल 14 पद रिक्त थे, जिनमें से ओबीसी कोटे से आए दो से अधिक अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे, जबकि अभी भी 12 पद रिक्त रह गए हैं। दूसरी काउंसलिंग के बाद अब सामान्य विज्ञान वर्ग में 12 और गणित वर्ग में एक पद रिक्त रह गया है, जबकि एससी कोटे में विज्ञान वर्ग में तीन और गणित वर्ग में एक पद रिक्त है। पद रिक्त रहने के बाद अब अभ्यर्थी तीसरी काउंसलिंग की उम्मीद बन गई है। उन्हें उम्मीद है कि तीसरी काउंसलिंग में मेरिट लो जा सकती है। संभावना है कि तीसरी काउंसलिंग की मेरिट 67 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
    रिक्त पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसलिंग पर टिकी निगाहें

    ReplyDelete
  13. अभ्यर्थियों का बवाल, दोबारा होगी काउंसलिंग
    जूनियर सहायक शिक्षक भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में हो रही थी काउंसलिंग, बैकडोर से बुलाने का आरोप
    अमर उजाला ब्यूरो
    भरुआसुमेरपुर (हमीरपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सुमेरपुर डायट में चल रही काउंसलिंग में गुरुवार को अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में घपलेबाजी का आरोप लगाकर काउंसलिंग बंद करा दी और संस्थान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। वहीं किसी सक्षम अधिकारी के न आने पर गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर आए लेकिन अभ्यर्थी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। उधर काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए 30 जुलाई के बाद विज्ञप्ति निकालकर नए सिरे से काउंसिलिंग कराए जाने की नोटिस डायट विद्यालय में चस्पा कर दी गई है।
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर दो दिन से काउंसलिंग चल रही है। गुरुवार को गणित विषय की काउंसलिंग होनी थी। काउंसलिंग में जारी कट आफ मेरिट में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस जिले की मेरिट सबसे कम होने के चलते अभ्यर्थी अन्य जिलों में जाने की बजाय यहीं पर आ गए। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से होनी थी लेकिन 11:30 बजे तक डायट में न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही कर्मचारी। कर्मचारियों के पहुंचने के बाद कट आफ मेरिट की सूची लगाने के बजाय 1700 आवेदनकर्ताओं की पूरी सूची चस्पा कर दी गई। इसके अलावा मेरिट के हिसाब से सामने के गेट से 68.11 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। वहीं आरोप है कि कुछ कर्मचारी मिली-भगत से बैक डोर से कम मेरिट वालों को बुलाकर काउंसलिंग करने लगे। ये खबर काउंसलिंग कक्ष के बाहर पहुंची तो वहां मौजूद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने डायट के अंदर घुसकर काउंसलिंग बंद करा दी। छात्रों के उग्र रूप को देख अधिकारी मौके से भाग निकले। खबर पाकर थानाध्यक्ष जगदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो अभ्यर्थियों ने हाईवे पर श्रीगायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास जाम लगा दिया। एसडीएम सदर शशिकांत प्रसाद व सीओ सदर यशवीर सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन छात्रों ने उनको भी अनसुना कर दिया। इसके बाद मौदहा सीओ धनंजय कुशवाहा, राठ सीओ राजेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे। लेकिन छात्र जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय व खंड शिक्षाधिकारी शिवबीर सिंह परिहार अभ्यर्थियों के बीच आए और काउंसलिंग निरस्त करने की बात कही। छात्रों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और जिलाधिकारी से ही आश्वासन देने की मांग करते रहे। खबर लिखे जाने तक किसी उच्चाधिकारी के न आने पर छात्र हाइवे पर डटे रहे।
    बीयर और शराब की खाली बोतलें देख चढ़ा पारा
    भरुआसुमेरपुर। जब काउंसलिंग शुरू हुई तो शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिवबोधन सिंह, लिपिक संजीव खरे, स्टेनो शिलाजीत बाथम सहित ब्लाक समन्वयक मौजूद थे। जबकि प्रभारी डायट प्राचार्य चंद्रशेखर मालवीय अपने कार्यालय में थे। काउंसलिंग होने लगी तो प्रभारी डायट प्राचार्य डायट से चले गए। वहीं डायट के डस्टबिन में बीयर और शराब की खाली बोतलें देखकर अभ्यर्थियों का पारा चढ़ गया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि यहां कर्मचारी शराब नशे में चूर होकर काउंसलिंग करा रहे थे। अभ्यर्थियों ने इसी बीच एक शिक्षा अधिकारी को पकड़ लिया और खींचते हुए बाहर ले गए। किसी तरह से वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उस अधिकारी को अभ्यर्थियों से छुड़वाया। डायट में किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। ये देख अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए।
    गुमराह करने का लगाया आरोप
    भरुआसुमेरपुर। काउंसलिंग में भाग लेने आए अभ्यर्थी वाईएन पांडेय, आनंद दीक्षित, मनीष पोरवाल, गौरव यादव, पवन कुमार, अरविंद कुमार, आनंद शुक्ला आदि का कहना है कि प्रदेश में हर जिले की मेरिट 67 के आसपास थी लेकिन इस जनपद की मेरिट 63 के आसपास होने के चलते अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया है। इनका कहना है कि कम मेरिट होने के चलते वह अन्य जिलों में न जाकर यहां पर चले आए। यहां भी जमकर धांधली की जा रही है। इनका आरोप है कि सक्षम अधिकारी काउंसलिंग में खुद न बैठकर कर्मचारियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगा देते हैं जिससे बाद में कोई कमी होने पर इन्हीं कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ लें।

    ReplyDelete
  14. Punit kumar ji...
    Ku6 khas nahi h ..
    Bas ku6 newspaper wale kah rahe h ki 72850 ka koi record government kd pas ni h...
    Jabki ku6 ka kahna h ki counciling September se pahle impossible h....

    ReplyDelete
  15. Shiksha mitra case mein lucknow highcourt mein daakhil special writ petition khaarij.Next date 28/07/2014 at Allahabad highcourt

    ReplyDelete
  16. kya math teacher vacency me final year me math hona compulsary hai.
    plz tell me

    ReplyDelete
  17. 28 ko chief justice hi karenge faisla dekhna hoga ki U.P. ki kisi court me itna sahas hai ki woh SM ka samayojan rok sake.

    ReplyDelete
  18. frnds hume lagta hai ki up govt hum logo k sath janboojh kr software -software ka khel khel rhi taki isi ki aad me jrt,btc , sikcha satru ki bharti complete kr le or hum logo ko is khel me busy rakh sake ....mai apne tet morcha ke main leadro se nivedan karta hu ki wo in ias officers ke bahkawe me na akr apni jayaj mang ke liye ek andolan ki radniti banaye taki hum log apne mehnat ka fall prapt kr ujjawl bhavishya ki wor chale ...warna ye govt ke officers jo govt ke hi chamche hote haihum logo ko gumrah krte rhenge kbhi feeding kbhi online kbhi pratyavedan kbhi marjing ke nam pr kyo ki ye govt janboojh kr ye bharti ko deley krk hme frestet kr dena chahti hai or election me har ka badla lena chahti hai..kaise cheaf secretry hai ye besic education ke, ki form feeding me 99% ki galti ki jaye inke karmchariyo ke dwara or ye in karma chariyo ko koi panisment na de mtlb saf hai ki ye officers khud inhe jan boojh kr galti krne ka badhawa de rhe hai taki ye bharti fasai ja ske ....warna aplog hi batayiye ki etha jile me 100% logo ke form me jan boojh kr kyo galti kim gai or bina crooss cheaking ke scert ne is list ko online kyoy kiya ....baki hmare leader itna to samjhadar hai ki ye govt kya chahti hai

    ReplyDelete
  19. Aj fir news paper me tha, ,,,,,academic walon ne kamar kasi........to mai media se poochhna chahta hun ki unhone kamar dhili hi kab ki thi.

    ReplyDelete
  20. Let ACD supporters do what they can,but atleast they should use their commonsense.

    ReplyDelete
  21. Sandip kumar your comments have some reasons to think.

    ReplyDelete
  22. Sandip kumar your comments have some reasons to think.

    ReplyDelete
  23. IN KAMINO NE ISH BHARTI KA BHARTA BANA KAR RAKH DIYA AUR NA JANE KITNA TIME AUR LAGEGA

    ReplyDelete
  24. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  25. KYA KISI KE PASS ISH BAAT KI JANKARI HAI AGAR FATHER'S NAME ME JAI PRAKASH KI JAGAH JAY PARKASH PAL HO GAYA HAI TOU KYA YE MANYE HOGA ANY BODY HELP ME I M VERY CONFUSE

    ReplyDelete
    Replies
    1. Avidevid banwa lo nahi to councling me dikkat hogi

      Delete
  26. Maachudaye ye bhatiyan 2011 se agar itna samay ias ke liye deta to ban gaya hota

    ReplyDelete
  27. Har sakh pe ollu betha he
    Anjame gulista kya hoga

    ReplyDelete
  28. "BAS EK HE ULLU KAFI HAI
    VIRAANE GULISTAN KARNE KO"

    ReplyDelete
  29. SC candidate ki approx kutne % sest sb taj full hi gai ha?

    ReplyDelete
  30. गोरखपुर । सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बुधवार से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। हालांकि, कटऑफ में मामूली गिरावट के कारण कई अभ्यर्थियों को फिलहाल मायूस होना पड़ा है। विज्ञान शिक्षक पदों के लिए 26 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गुरुवार को गणित शिक्षक पदों के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

    सरकारी जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिले में 258-258 विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती होनी है। बीते दिनों इसके लिए काउंसलिंग हुई थी। इसके लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन कटऑफ के हाई होने से अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। विज्ञान के लिए 102 और गणित के लिए 54 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। इसके बाद भी जिले में विज्ञान एवं गणित के 360 पद खाली रिक्त रह गए।

    कमोबेश यही स्थिति प्रदेश के बाकी जिलों में भी रही। इसके बाद शासन ने इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के काउंसलिंग के कार्यक्रम घोषित किये हैं। इस बार काउंसलिंग में पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। सौ शिक्षकों की भर्ती के लिए 28 को काउंसलिंग दस हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में 28 जुलाई को बीएसए दफ्तर में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिले में शिक्षकों के सौ पदों पर भर्ती होनी है।

    ReplyDelete
  31. 36 आवदकों ने कराई काउंसलिंग
    शुक्रवार, 25 जुलाई 2014
    FatehpurUpdated @ 5:30 AM IST
    फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग को विज्ञान टीचरों के रिक्त पद भरना मुश्किलों भरा काम है। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को सिर्फ 36 आवदकों ने काउंसलिंग कराकर मूल अभिलेख जमा किए। इस तरह से विज्ञान विषय की काउंसलिंग कराने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 66 पहुंच गई है। इनके अलावा दूसरे दिन गणित विषय के भी दो आवेदकों की भी काउंसलिंग की गई। जिले में उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित एवं विज्ञान पढ़ाने के लिए 516 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहली काउंसलिंग में विज्ञान टीचर पद के लिए 32 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में गुरुवार को विज्ञान विषय के 34 आवेदकों ने काउंसलिंग कराई, जबकि दो गणित विषय के भी अभ्यर्थियों की काउसलिंग की गई।

    ReplyDelete
  32. काउंसलिंग में पहुंचे 71 अभ्यर्थी
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 10:28:00 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 10:28:42 PM

    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0

    काउंसलिंग में पहुंचे 71 अभ्यर्थी
    सहारनपुर : परिषदीय जूनियर स्कूलों में गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग में 71 अभ्यर्थी ही पहुंचे। चार दौर की काउंसलिंग के बाद भी अपेक्षित अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके हैं।
    गुरुवार को नुमाइश कैंप स्थित यूआरसी पर गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 465 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग में केवल 71 अभ्यर्थी ही पहुंचे। बताते चले कि जूनियर स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों के 398 पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आरंभ की गई थी। विज्ञान-गणित की पहले दौर की काउंसलिंग में 220 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बुधवार को विज्ञान की काउंसलिंग में 560 के सापेक्ष 47 अभ्यर्थी पहुंचे थे। भर्ती के लिए 398 पदों के सापेक्ष कुल 338 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र ही जमा हो सके। काउंसलिंग में बीएसए/प्रभारी प्राचार्य डायट विनय कुमार, बीईओ लक्ष्मीकांत, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या शोभा रानी, राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता मेघपाल, बृजेश अरोड़ा, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।

    ReplyDelete
  33. मेरिट को झटका, खाली रह गए 299 पद
    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:16 PM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 08:48:42 PM
    0

    0
    Google +
    0

    0

    New

    0


    फतेहपुर, जागरण संवाददाता
    गणित विज्ञान भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में भी विभाग को पदों के सापेक्ष आवेदक नहीं मिल सके। दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन तक 299 पद खाली रह गए। इनको भरने के लिए मेरिट और गिरने के साथ तीसरी काउंसिलिंग के रास्ते खुल गए है। कम मेरिट वाले आवेदकों को मास्साब बनने की संभावना बढ़ गयी।
    गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप और बीएसए प्रभाकर द्विवेदी की देखरेख में विज्ञान विषय के रिक्त 226 पदों की काउंसलिंग शुरु हुई। पूरे दिन में मात्र 34 आवेदक ही पहुंचे। इस प्रकार पहली और दूसरी काउंसिलिंग को मिलाकर विज्ञान विषय में 192 पद खाली रह गए। जबकि गणित के 129 रिक्त पदों के सापेक्ष आखिरी दिन दो उम्मीदवारों ने दावा प्रस्तुत किया। जिससे गणित की खाली सीटों की संख्या घटकर 127 बची। दोनों विषयों को मिलाकर अभी भी जिले में 299 सीटें खाली है। प्राचार्य डायट ने बताया कि अन्तिम सूचना शासन को भेजी जाएगी और तीसरी काउंसलिंग कराकर रिक्त सीटों को भरा जाएगा। तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट गिरना तय है। इस दौरान बीईओ राकेश सचान, पुष्पराज सिंह, राकेश चौधरी और नियुक्ति पटल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने काउंसलिंग कराने वाले आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र चेक करके उन्हें जमा कराया।

    ReplyDelete
  34. काउंसलिंग में शामिल हुए 31 अभ्यर्थी
    गुरुवार, 24 जुलाई 2014
    HapurUpdated @ 5:30 AM IST
    हापुड़। कोठी गेट स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार सुबह से गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। काउंसलिंग में शामिल होेने के लिए अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से ही डायट में पहुंचने शुरू हो गए थे। 10 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के रिक्त 71 पदों पर पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें शाम 5 बजे तक सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने बताया कि विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग खत्म हो गई है। अब बृहस्पतिवार को गणित विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में 76 पदों को भरने के लिए पांच गुना अभ्यर्थी बुलाये हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से शेष रह जाएंगे, जैसे शासन से निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।

    ReplyDelete
  35. abhi sabhi distt ne proffosniol ko bahar nahi kiya he. merit tab hi kum ho sakti he jab ye bahar hoge. news ke accoding shreeman sachive ke koyi aadesh nahi he. abhi merit low nahi hogi.29334

    ReplyDelete
  36. Balrampur me kitne logon ne abtak dono cons me science me cons karai hai

    ReplyDelete
  37. District Wise UP 29334 Maths Science Teacher Vacancy
    District Wise UP 29334 Maths Science Teacher Vacancy. UP Junior Science Teacher District wise vacancy. UP Junior Maths Teacher District wise vacancy. Junior Maths Science Teacher Vacancy District wise. UP Upper Primary Teachers Disrict wise Vacancy.
    UP 29334 Junior Maths Science Teacher District wise Vacancy Position


    Agra
    Vacancy Position: Maths:-290 Science:-290 Total:- 580
    Allahabad
    Vacancy Position: Maths:-338 Science:-338 Total:-676
    Ambedkar Nagar
    Vacancy Position: Maths:-205 Science:-205 Total:- 410
    Auraiya
    Vacancy Position: Maths:-156 Science:-156 Total:- 312
    Azamgarh
    Vacancy Position: Maths:-360 Science:-360 Total:-720
    Badaun
    Vacancy Position: Maths:-249 Science:-249 Total:-498
    Baghpat
    Vacancy Position: Maths:-85 Science:-85 Total:- 170
    Bahraich
    Vacancy Position: Maths:-361 Science:-361 Total:- 722
    Balia
    Vacancy Position: Maths:-239 Science:-239 Total:- 478
    Balrampur
    Vacancy Position: Maths:-220 Science:-220 Total:- 440
    Banda
    Vacancy Position: Maths:-195 Science:-195 Total:-390
    Barabanki
    Vacancy Position: Maths:-86 Science:-86 Total:-172
    Bareilly
    Vacancy Position: Maths:-268 Science:-268 Total:-536
    Basti
    Vacancy Position: Maths:-207 Science:-207 Total:-414

    ReplyDelete
  38. Bijnor
    Vacancy Position: Maths:-260 Science:-260 Total:-520
    Bulandshahar
    Vacancy Position: Maths:-274 Science:-274 Total:-
    Chandauli
    Vacancy Position: Maths:-151 Science:-151 Total:-302
    ChitraKoot Dham
    Vacancy Position: Maths:-146 Science:-146 Total:-292
    Deoriya
    Vacancy Position: Maths:-261 Science:-261 Total:- 522
    Eta
    Vacancy Position: Maths:-165 Science:-165 Total:-330
    Etawah
    Vacancy Position: Maths:-182 Science:-182 Total:-364
    Faizabad
    Vacancy Position: Maths:-188 Science:-188 Total:-376
    Farukhabad
    Vacancy Position: Maths:-194 Science:-194 Total:-388
    Fatehpur
    Vacancy Position: Maths:-258 Science:-258 Total:-516
    Firozabad
    Vacancy Position: Maths:-200 Science:-200 Total:- 400
    Gazipur
    Vacancy Position: Maths:-271 Science:-271 Total:-542
    GBnagar
    Vacancy Position: Maths:-75 Science:-75 Total:- 150
    Ghaziabad
    Vacancy Position: Maths:-125 Science:-125 Total:- 250
    Gonda
    Vacancy Position: Maths:-304 Science:-304 Total:-608
    Gorakhpur
    Vacancy Position: Maths:-258 Science:-258 Total:-516
    Hamirpur
    Vacancy Position: Maths:-141 Science:-141 Total:-282
    Hardoi
    Vacancy Position: Maths:-347 Science:-347 Total:-694
    Hathras
    Vacancy Position: Maths:-38 Science:-38 Total:- 76
    Jalaun
    Vacancy Position: Maths:-191 Science:-191 Total:-382
    Jaunpur
    Vacancy Position: Maths:-206 Science:-206 Total:-412
    Jhansi
    Vacancy Position: Maths:-186 Science:-186 Total:-372
    Jyotiba fule Nagar
    Vacancy Position: Maths:-170 Science:-170 Total:-340
    Kannauj
    Vacancy Position: Maths:-190 Science:-190 Total:-380
    Kanpur dehat
    Vacancy Position: Maths:-255 Science:-255 Total:-510
    Kanpur Nagar
    Vacancy Position: Maths:-225 Science:-225 Total:- 450
    Kaushambi
    Vacancy Position: Maths:-123 Science:-123 Total:-246
    Kushinagar
    Vacancy Position: Maths:-282 Science:-282 Total:-564
    Lakhimpur
    Vacancy Position: Maths:-315 Science:-315 Total:-630
    Lalitpur
    Vacancy Position: Maths:-175 Science:-175 Total:-350

    ReplyDelete
  39. Lucknow
    Vacancy Position: Maths:-157 Science:-157 Total:-314
    Maharajganj
    Vacancy Position: Maths:-134 Science:-134 Total:-268
    Mahoba
    Vacancy Position: Maths:-112 Science:-112 Total:-224
    Mainpuri
    Vacancy Position: Maths:-170 Science:-170 Total:- 340
    Mathura
    Vacancy Position: Maths:-146 Science:-146 Total:-292
    Mau
    Vacancy Position: Maths:-165 Science:-165 Total:-330
    Meerut
    Vacancy Position: Maths:-143 Science:-143 Total:- 286
    Meerzapur
    Vacancy Position: Maths:-197 Science:-197 Total:-394
    Moradabad
    Vacancy Position: Maths:-280 Science:-280 Total:-560
    Muzaffarnagar
    Vacancy Position: Maths:-209 Science:-209 Total:- 418
    Pilibhit
    Vacancy Position: Maths:-177 Science:-177 Total:- 354
    Pratapgarh
    Vacancy Position: Maths:-229 Science:-229 Total:-458
    Raibareali
    Vacancy Position: Maths:-218 Science:-218 Total:-436
    Rampur
    Vacancy Position: Maths:-175 Science:-175 Total:-350
    Saharanpur
    Vacancy Position: Maths:-199 Science:-199 Total:-398
    Sant Kabir Nagar
    Vacancy Position: Maths:-128 Science:-128 Total:-256
    Shahjahanpur
    Vacancy Position: Maths:-288 Science:-288 Total:-
    Shrawasti
    Vacancy Position: Maths:-118 Science:-118 Total:-236
    Siddhartha Nagar
    Vacancy Position: Maths:-222 Science:-222 Total:-444
    Sitapur
    Vacancy Position: Maths:-330 Science:-330 Total:-660
    Sonbhadra
    Vacancy Position: Maths:-193 Science:-193 Total:-386
    Sultanpur
    Vacancy Position: Maths:-338 Science:-338 Total:- 676
    Unnavo
    Vacancy Position: Maths:-260 Science:-260 Total:-520
    Varanasi
    Vacancy Position: Maths:-127 Science:-127 Total:-254

    ReplyDelete
  40. 62.20 science ka obc Mey chance h sarvasti mey

    ReplyDelete
  41. 62.2 ka Allahabad gazipur unnao banda balia bahrach mirzapur sonbhadra gonda badauo mey chance h ki nahi

    ReplyDelete
  42. रिजल्ट्स आने के बाद,
    पहली लडकी (रोते हुऐ) :- हे भगवान, फिर से
    91%
    दूसरी लडकी (बहुत रोते हुऐ) :- 5 बार
    रिवाईज करने पर भी 93% कैसे आ सकते है ?
    तीसरी (बहुत ज्यादा रोते हुऐ) :- मै
    मम्मी को क्या मुँह दिखाउँगी इन 92%
    नम्बर के साथ
    चौथी (बहुत बहुत ज्यादा रोते हुऐ) :-
    सिर्फ 94% ?
    कहाँ कमी रह गयी आखिर..?
    रिजल्ट्स के बाद,
    पहला लडका :- तेरे भाई ने फोड दिया है
    इस बार भी, पूरे 44% है, हा हा हा
    दूसरा लडका :- पापा तो नाच उठेँगे
    जानकर कि इस बार मै पास हो गया ग्रेस
    से,
    हा हा हा हा हा
    तीसरा लडका :- वो तो सर ने नकल करने
    दी जो 41% आ गये वरना तो भाई बैण्ड बज
    जानी थी
    चौथा लडका :- मै तो बाल बाल बचा ..
    बार्डर पर पास हुआ हुँ,
    एग्जैक्ट 35% आये है, ना एक मार्क
    ज्यादा ना एक मार्क कम,
    भाई पेपर चैक करने वाला देवता था देवता

    ReplyDelete
  43. GEN 65-66 TAK AATE AATE SAAREE SEAT BHAR JAYENGEE

    ReplyDelete
  44. ABHEE JITNEE COUSLLING HUEE HAI. VHE RESHUFFLING KI VAJHE SE GEN MEIN CHALEE JAYENGEE. TOP 50% IS AUTOMATICALLY GEN. AUR FIR ISKE NEECHE SC ST OBC COUNT HONE LAGENGE

    ReplyDelete
  45. A
    AGAR 8500 1ST COUNS TAK SAHEE HAI. TO 2ND MEIN 2-3 HAZAAR SEATS TO KAM SE KAM BHAREE HEE HONGEE. TOBGEN KI BACHEE SEATS 14667-( 8500+3000)3667.

    ReplyDelete
  46. 3667 seats BACHEE.
    LEKIN ye JARUREE NAHIN KI reserved cat Ne Jo BHEE COUNS karayee VO SAB GEN MEIN CHALE JAYENHE.
    KYUNKI KUCH RESERVED CAT BAHUT LOW CUT OFF PAR BHEE COUNS KARA CHUKE HONGE. AISE LOG 2-3 HAZAR HO SAKTE HAIN. MATLAB ABHEE GEN KI 4-7 HAZAR SEATS BACH SAKTEE HAIN.
    LEKIN 65 -66 SE NEECHE KE GEN KE CHANCE BAHUT KAM HAIN

    ReplyDelete
  47. AGR AZANGARH ALLAHABAD BEHRAICH HARDOI JAHAN SEATS JYADA HAIN WAHAN GEN KI SEATS AB BHEE BACHEE HONGEE

    ReplyDelete
  48. LAKHIMPUR SULTANPUR MEIN BHEE.
    GEN VAALON KO AB JAHAN BHEE MOKA MILE GHUS JAANA HAI.
    USKE BAAD RESHUFFLING KI VAJHE SE SHAYA MOKA NA MILE

    ReplyDelete
  49. Wah....wah.....wah.....sab...
    Aapki mehnat tareef ke kabil h....wah...

    ReplyDelete
  50. FORMULA 12...........G
    .
    .
    .
    .
    aap ye kosis karo ki ek news ko ek baar hi likha karo
    kyonki agar aap aisa karte hain to iska matlab aapko koi dhyaan se nahi sunta /padhta hai
    aur meri ek request hai agar maan sako to ..................
    mujhe reply karna to bataunga

    ReplyDelete
  51. Agle 3....4....din ke baad ...
    Wife of cm DIMPLE YADAV ek khas mishan par amerika (usa) nikal jayegi ...wahan par wo NASA ke ku6 bade scientist ke sath ku6 rate bitane ke bad nasa ke scientist unhe ek aisa super software denge jo 2 din me hi pure 800000 pratyavedan ki feed kar dega..or 5 August se humari counciling shuru ho jayegi...
    UP GOVERNMENT KE SPECIAL CHARTED VIMAN KI SAF SAFAI KA KAM JORO PAR CHAL RAHA H.....
    HUME 5 SE PAHLE KHUSH KHABRI JARUR MILEGI....

    ReplyDelete
  52. Kya ittefak hai tmntbbn ji aur farmula 12 ji k comments me kitni similarity hai.

    ReplyDelete
  53. ab main aap logon ko
    .
    .
    .
    .
    .
    UPSC CIVIL SERVICE EXAM ADMIT E-ADMIT CARD DOWNLOAD

    .
    .
    .
    .
    wali news me milunga

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।