/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, July 11, 2014

UPTET / 72825 : एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही

UPTET / 72825 : एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही




Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search?updated-max=2014-07-10T10:01:00-07:00&max-results=50#ixzz377NmV6V3


लखनऊ। पांच दिन बाद गुरुवार को आखिरकार टीईटी शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट खुलनी शुरू हुई। लेकिन मेरिट सूची में खामियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। एटा जिले की मेरिट सूची में 99 फीसदी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 12 जून 1987 दर्ज है। पहले पांच स्थानों पर तो अभ्यर्थियों के नाम ही नदारद हैं। अभ्यर्थियों को गलती सुधरवाने के लिए अपना प्रत्यावेदन 15 जुलाई तक संबंधित डायट केंद्रों पर भेजना है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने कई जिलों में आवेदन कर रखा है, ऐसे में त्रुटि संशोधन कराने के लिए उन्हें काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह कहते हैं कि मेरिट सूची में गड़बड़ी कैसे हुई, यह पता लगाना मुश्किल है। फिलहाल अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देकर गड़बड़ी सही करवा सकते हैं।
नए प्रारूप को लेकर भी असमंजस ः प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रत्यावेदन का नया प्रारूप जारी किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक्सेल फॉर्मेट में जारी नए प्रारूप में कुछ और सूचनाएं मांगी जा रही हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि पहले कम सूचनाओं के साथ भेजे गए प्रत्यावेदन फॉर्म स्वीकार होंगे या नहीं। वहीं, एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रारूप में किसी बदलाव से इन्कार करते हुए कहा कि अधिक सूचनाएं अभ्यर्थी के हित के लिए ही मांगी जा रही हैं

टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती ः मेरिट सूची में गलतियों की भरमार
डाकघरों में टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़

टीईटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का प्रत्यावेदन भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी डाक से या फिर खुद संबंधित डायट पर जमा करना है। कई जिलों में आवेदन करने के कारण अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं। ऐसे में डाकघरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण सात-आठ घंटे बाद उनका नंबर आ रहा है। जीपीओ पर गुरुवार सुबह सवा ग्यारह बजे लाइन में लगने वाले आशीष शुक्ला के अनुसार शाम सात बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उनके आगे चार-पांच लोग बचे थे कि काउंटर बंद हो गया। ऐसे में फॉर्म जमा करने के लिए उन्हें दूसरी लाइन में लगना पड़ा और कई घंटे लगने के बाद फॉर्म पोस्ट हो पाए।

News Source Sabhaar : Amar Ujala (11.07.2014)
UPTET विज्ञान-गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द
CTET, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET



http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/29334%20Junior%20High%20School%20Science%20Math%20Teacher%20Recruitment


इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं।
प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा।
इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन इसके सापेक्ष केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है

News Source / Sabhaar : Jagran (Fri, 11 Jul 2014 01:27 AM (IST))
****************


UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

129 comments:

  1. परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में ,
    हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में .

    ReplyDelete
  2. स्टे लेना लोगों का पेशा बन गया है, कुछ लोग अपनी रैंक देखकर इतना बौखला गये हैं कि दिन रात यही सोच रहे हैं कि कैसे स्टे लगे, यार बहुत फर्जी फार्म है, शुभ सोचिए सब अच्छा होगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir ji jrt me tet merit vali rit ke bare me kuchh to bataie.

      Delete
    2. Sir ji jrt me tet merit vali rit ki kya condition h.pls batae

      Delete
  3. Is bharti ka salo ne bharta bana diya..

    ReplyDelete
  4. साथियों,
    प्रत्यावेदन की तकनीकी खामियों को लेकर आजकल काफी भ्रम फैला हुआ है जिसके कारण हमारे टेट बन्धु अनिश्चितता की स्थिति में फँसे हुए हैं,,इसके अतिरिक्त आधे-अधूरे ज्ञान के साथ कुछ बन्धु अफवाहें भी फैला रहे हैं जिससे स्थिति काफी जटिल हो गई है। टेट मोर्चे की एक टीम ने कल इस सन्दर्भ में उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और पूरी स्थिति से अवगत करवाया,,,आज गणेश दीक्षित भाई, राकेश यादव जी, चंद्रशेखर शुक्ला जी और अरुणेन्द्र जी इन्हीं प्रकरण के सन्दर्भ में पुनः SCERT डायरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, मुख्य सचिव हीरालाल गुप्ता और विशेष सचिव (बेसिक शिक्षा) विवेक वाष्णेय जी से मुलाक़ात करने जा रहे हैं। लगभग 1:30 बजे दोपहर तक SCERT डायरेक्टर महोदय से मुलाक़ात के पश्चात सारी बातें क्लियर हो जायेंगी, किन्तु अंतिम आदेश मुख्य सचिव हीरालाल गुप्ता एवं विशेष सचिव विवेक वाष्णेय जी से सायं 5 बजे मुलाक़ात के पश्चात ही मिल पायेगा। टेट मोर्चे की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन करती हुई लगातार टेट बंधुओं की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है,,यदि कोई बन्धु कोई अन्य समस्या का निदान उच्च स्तर पर चाहता है तो वह 11:00 बजे तक कमेन्ट में लिख दे, उसकी समस्या को भी सक्षम अधिकारियों के सम्मुख रखा जाएगा। फिलहाल अभी तक स्थिति निम्न प्रकार से है-
    .
    1- विज्ञान/कला/महिला/पुरुष इत्यादि का वर्गीकरण प्रत्यावेदन में ना होने से भ्रम में ना पड़ें,,इसका काउंसलिंग में कोई कुप्रभाव नहीं पड़ेगा।

    2- कुछ डायटों पर हमारे टेट बंधुओं को कहा जा रहा है की स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री से प्रत्यावेदन लेने के सम्बन्ध में उन्हें कोई दिशानिर्देश अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं,,टेट बंधुओं से निवेदन है की अफवाहों से बचें और स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री से प्रत्यावेदन भेजते रहें क्योंकि दिशानिर्देश जारी हो चुके है। आज लखनऊ संस्करण के समाचार पत्रों में इसका उल्लेख भी है।

    3- प्रत्यावेदन की अंतिम तिथि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है, इस सम्बन्ध में आज मोर्चे की टीम सम्बंधित अधिकारियों से बात करके दो-तीन दिन का समय बढ़वाने का प्रयास करेगी, किन्तु टेट बन्धु किसी प्रकार की ढिलाई ना बरतें एवं आवश्यक रूप से आज किसी भी दशा में दूरस्थ जिलों में स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री द्वारा प्रत्यावेदन कर दें।

    4- नए प्रत्यावेदन में टेट रोल नंबर वाले बढ़े हुए कालम को लेकर काफी भ्रम फैला हुआ है, अधिकारियों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया था की टेट अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए ही कालम बनाये गए हैं,,मोर्चे के प्रतिनिधियों ने पहले प्रेषित किये जा चुके प्रत्यावेदनों का हवाला देते हुए रिलीफ की माँग की है जिसपर आज अंतिम निर्णय मिल जाएगा

    ReplyDelete
  5. Diet ke pin code v address kha se le aur lifafe pr kya kya likhna h

    ReplyDelete
  6. 72825 शिक्षक भर्ती में पेंच,
    मामला कोर्ट में!
    ब्यूरो
    अमर उजाला, इलाहाबाद
    गुरुवार, 10 जुलाई 2014
    Updated @ 12:12 PM IST
    कोर्ट ने मांगा यूपी सरकार से
    जवाब
    हाईकोर्ट ने टीईटी 2011 में
    उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 72825
    सहायक अध्यापकों के पद पर चयन के
    मामले में ऐसे
    अभ्यर्थियों को शामिल न करने
    पर सरकार से जवाब मांगा है,
    जिनका परिणाम देर से
    फरवरी और मार्च 2012 में घोषित
    किया गया था।
    यह अभ्यर्थी टीईटी 2011 में
    शामिल हुए थे, मगर कुछ कारणों से
    इनका परीक्षा परिणाम
    घोषित नहीं हो सका।
    हाईकोर्ट के आदेश पर बाद में
    परिणाम घोषित किया गया।
    इस दौरान उपरोक्त पदों के लिए
    आवेदन की प्रक्रिया समाप्त
    हो चुकी थी। अब इन
    अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में
    याचिका दाखिल कर आवेदन
    प्रक्रिया में शामिल करने
    की मांग की है।

    ReplyDelete
  7. jis jile main frm bheja or waha deta nahi dikh raha hai uska kya bahut se tetians aise hai ki jinke pas koi postage ki slip ya koi proof nahi hai............

    ReplyDelete
  8. aise abyarthi ka avedan kya radd samja jaega??

    ReplyDelete
  9. prtyavedan ki prakriya main ab bhi bahut zhol hai behter to yahi hota ki serkar sabhi 2011 tet pass ko dobara state level per avedn kerne ka mauka deti jis se ek sawesth pratiyogita ke sath bherti ho sakti hai

    ReplyDelete
  10. sir ji Rampur diet ka add.bta do koi mil nahi raha

    ReplyDelete
  11. serkar 2012 ke awedan se pahle hi bahut sa paisa kha ker laptop bant chuki hai

    ReplyDelete
  12. 170 सीटों पर 68 ने कराई काउंसलिंग


    अमरोहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित विषय के 170 पदों के लिए मात्र 68 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुए। गुरुवार को गणित विषय के शिक्षकों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। जबकि मंगलवार को विज्ञान के 170 पदों पर काउंसलिंग हुई थी। उसमें भी मात्र 57 अभ्यर्थियों ने शिरकत की थी। गुरुवार को गणित विषय के 170 पदों पर 68 अभ्यर्थी काउंसलिंग में आए। चयन समिति के सचवि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि बीटीसी, बीटीसी और उर्दू बीटीसी के 110 पदों के लिए मात्र 17 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में शिरकत की। काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य गिरवर सिंह और समिति सदस्यों की देखरेख में हुई।

    ReplyDelete
  13. naresh ji diet rampur,rampur u.p. 244901 please veryfy ker lain or apke sabhiko ujjwal bhavishy ki meri or se shubh kamnay

    ReplyDelete
  14. Good news dear friend jnr total candidates me 2272 science and 2611 mathematics Ki seat locked hue h,,,

    ReplyDelete
  15. Lehja-e-yaar mein zehar hai bichoo ki tarha,
    wo mujhe aap to kehta hai magar tu ki tarha....

    ReplyDelete
  16. Gud morning... lgwate rho stay ...is gov ko to sb bevkoof dekhte h jo bechare apne Sare kaam choodkr is correction me lge h...anpdh gawar gov .. koi b bharti asi nhi jispr wiswash kiya ja ske ki ho jayegi..

    ReplyDelete
  17. Kaisi guzar rahi hai sabhi puchte hai,
    kaise guzarate ho koi nahi puchta….

    ReplyDelete
  18. Ab to higher education commission pr b viswash nhi rha ...iske rhte kisi ko gov job nhi mil skti..form bhrte smay asa lgta h ki fir se loota ja rha h bss...

    ReplyDelete
  19. sir 2011 me aavedan karte samay mere sabhi farmo me sci. ki jagah art fill ho gaya tha iska prtyavedan me koi ullekh nahi hai pls koi batye ki iss samsya ka hal kya hai.

    ReplyDelete
  20. sir aap log jab scert director se milne jaoge tab pls sir meri samsya ke bare me jaroor puchana . sir tab se prtyavedan ke praroop me sci&art ke sansodhan ka ullekh nahi hai us din se me thik se so nahi pa raha hoon sir pls koi meri samsya ka nivaran batye.

    ReplyDelete
  21. टीईटी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का प्रत्यावेदन भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी डाक से या फिर खुद संबंधित डायट पर जमा करना है। कई जिलों में आवेदन करने के कारण अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं।
    ab is nautanki ka kya matlab hai

    ReplyDelete
  22. kya correction online bhe karna tha

    ReplyDelete
  23. ab kaha jaa raha hai ki tet roll no bhe jaroori hai kya baval hai koi batayega

    ReplyDelete
  24. Budget Highlights - Personal Finance

    1.Income tax exemption limit raised from Rs 2 lakhs at present to Rs 2.5 lakhs

    2.For Senior Citizens Income tax exemption limit raised from Rs 2.5 lakhs to Rs 3.0 lakhs

    3.Section 80C investment limit raised from Rs 1 lakh to Rs 1.5 lakh for tax benefits

    4.Tax exemption on interest component on housing loan raised from Rs 1.5 lakhs to Rs 2 lakhs

    5.Annual Public Provident Fund PPF ceiling to be enhanced from Rs 1 lakh to to Rs 1.5 lakhs

    6. A special small saving scheme will be introduced encourage savings towards education & marriage of girl child

    7. Kisan Vikas Patra to be reintroduced for planned and unplanned savings under small savings schemes

    8.Proposalto Introduce single demat account for all types financial transactions

    9. Proposal to Introduce Standardized KYC Norms and single KYC across financial sector

    10.EPFO to launch unified account scheme to ensure Provident Fund portability

    11. Cheaper Housing Loan & Tax Incentive for LIG - Low Income Groups. Allocated Rs. 4000 for same.

    12. Insurance sector FDI to be to 49%, from 26% leading to increase
    in Insurance penetration.

    13 .Long Term Capital Gain tax on Debt Mutual Funds increased from 10 % to 20% and tenure increased from 12 to 36 months

    ReplyDelete
  25. Agar tet roll no ke saath bheja jaroori hai to 68 lakh form phir jama honge aur phir ye 3 saal latkayenge....bahut hi ghatiya log hain jo is process mein include hain...in longo ko kud se samajh mein nhi aata ki koi kitni baar paisa dega ...lalchi hain sb...aur gov ko bhi pata hai ab use up mein doobara aana nahi hai to jitna abhi kama sakte ho kama lo

    ReplyDelete
  26. jin logo ne pahle pratyavedan bhej diya hai vo kya kare

    ReplyDelete
  27. ab kya dobara se 35 jagaho pe speed post karna padega koi majak hai kya jinka te marks me correction nahe hai vo bhe tet roll no bhejege kya

    ReplyDelete
  28. Read my comments for Fastest UPTET Cut-off Breaking News

    ReplyDelete
  29. DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING SHAHGANJ,
    AGRA-282010
    0562-265080, 2212540
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND
    TRAINING, MADRAK,,ALIGARH
    05722-231825
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING 73, M.G. MARG,ALLAHABAD
    0532-2600674
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ZAFARPUR,
    AZAMGARH-276001
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CIVIL LINES,
    BADAUN-243601
    05832-26049, 05832-26049(Fax)
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING PAYAGPUR,
    KOTBAZAR,
    BAHRAICH-271871
    05252-220319
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING PACKWAINAGAR,
    POST - NAWAPURA (RASRA),
    BALLIA
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BAHRAM-GHAT,,
    GANESHPUR,
    BARABANKI-225201
    05240-234119
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING FARIDPUR,
    BAREILLY-243503
    05821-224120
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING PLASTIC COMPLEX, ,
    PO - BAYAPOKHAR, ,
    BASTI-272001
    05542-284859
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ISMAILPUR,
    VIA - CHANDPUR,
    BIJNAUR
    01345-41536
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING D. M. COLONY ROAD,,
    BULANDSHAHAR-203001
    05732-27695
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING SHIVRAMPUR,
    CHITRAKOOT-205210
    -------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING KARKHANA, RAMPUR,
    DEORIA-274405
    05568-84047
    --------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING HARCHANDPUR KALAN,
    PO. CHHACHHENA,
    ETAH
    05742-283161
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING AJEETMAL,
    AURAIYA, ETAWAH-206121
    05683-284173
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND
    TRAINING ETAWAH, ETAWAH-

    ReplyDelete
  30. बाहरी अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाया मौका
    फीरोजाबाद (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए शासन के निर्देश पर काउंसलिंग प्रक्रिया गुरुवार को डायट पर संपन्न हुई। निर्धारित सीटों पर भर्ती पूरी होने के कारण बाहरी को काउंसलिंग में मौका नहीं दिया जाएगा।
    गुरुवार को बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए नगला अमान स्थित डायट पर पहुंचे। स्कूलों में सहायक शिक्षकों के लिए 50 पदों पर नियुक्ति होनी थी लेकिन काउंसलिंग में 64 अभ्यर्थी आए। जिनमें 25 सामान्य वर्ग, 11 अनुसूचित जाति एवं 14 पिछड़ी जाति के चयतिन किए। शासन के निर्देश थे कि पहले दिन जनपद में ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। वहीं, 11 जुलाई को बाहरी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी लेकिन निर्धारित पदों से ज्यादा अभ्यर्थी आने पर उनकी काउंसलिंग नहीं हो सकेगी। डॉयट प्राचार्य जेएस शाक्य, बीएसए जितेंद्र यादव मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  31. शिक्ष्‍ाकों की भर्ती को आवेदकों की उमड़ी भीड़
    डायट दफ्तर में लग रही लोगों की लंबी लाइन
    अमर उजाला ब्यूरो
    बदायूं। 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती आवेदकों के लिए जी का जंजाल बन गई है। एक तरफ नौकरी पाने के लिए सालों इंतजार करना पड़ा, दूसरी तरफ अब गलतियों में सुधार को प्रत्यावेदन के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रत्यावेदन जमा करने वालों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। प्रत्यावेदन जमा करने वालों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है।
    72825 प्रशिक्षु भर्ती को कराने के आदेश के बाद प्रक्रिया शुरू कराई गई। स्टेट काउंसिल ऑफ एजूकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की गाइड लाइन के बाद डायट में सबसे पहले स्कैनिंग कराई गई। इसके बाद इनकी फीडिंग और बाद में मदर लिस्ट मर्ज कराई गई। डायट के लोगों की माने तो मदर लिस्ट पर ही सूची जारी कर संशोधन को प्रत्यावेदन मांगे गए हैं। इसके लिए बीते शुक्रवार को शाम छह बजे वेबसाइट पर सूची भी अपलोड की गई। लेकिन प्रदेश में करीब 68 लाख आवेदन होने के कारण साइट हैंग हो गई, जिससे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई। जिले की बात करें तो यहां करीब 1600 पदों के लिए एक लाख 66 हजार आवेदन आए थे। टीईटी के आधार पर होने वाली इस भर्ती की सूची जब अभ्यर्थी नहीं देख सके तो उन्होंने तो उन्होंने एससीईआरटी से संशोधन प्रत्यावेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की, जिसे आठ से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया।
    आलम यह है कि बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी प्रत्यावेदन देने के लिए पहुंच रहे हैं।
    इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, सूची में कहीं न कहीं काफी कमियां हैं। डायट में प्रत्यावेदन देने आने वाले कुछ अभ्यर्थियों का तो यह तक कहना है कि प्रशिक्षु भर्ती प्रक्रिया जी का जंजाल बन गई है। हालांकि सूची देखने के लिए एससीईआरटी ने पीडीएफ फाइल डायट पर भेजने का निर्णय लिया है। इससे आवेदकों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
    प्रत्यावेद जमा करने को अभ्यर्थियों का छूट रहा है पसीना
    खबर खबर खबर ख्‍ाबर खबर खबर खबर खबर खबर खबर खबर खबर

    ReplyDelete
  32. शिक्षकों और शिक्षामित्रों
    की काउंसिलिंग शुरू
    जिले में तैनात होंगे पांच सौ शिक्षक
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखीमपुर खीरी। जिले में पांच सौ शिक्षकों की भर्ती और शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने के लिए गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने कांउसिलिंग शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में कांउसिलिंग के लिए शिक्षामित्र आए।
    बेसिक शिक्षा विभाग के पास महराज नगर प्राथमिक विद्यालय में काउंसिलिंग शुरू की गई। बीएसए ने बताया कि गुरुवार को फूलबेहड़, नकहा, बेहजम और लखीमपुर विकास खंड के शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, उसके तहत जिले में पांच सौ शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए महराजनगर प्राथमिक विद्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाए गए। शनिवार को लगभग 300 शिक्षामित्रों ओर 120 शिक्षकों ने अपने प्रमाणपत्रों की जांच कराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि काउंसिलिंग 11,12 और 14 जुलाई को की जाएगी।

    ReplyDelete
  33. धरना आज
    लखीमपुर खीरी। वन विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ग की सीधी भर्ती से रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया के विरोध में 11 जुलाई को वन विभाग के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।

    ReplyDelete
  34. Sir 2012 Mein uptet ka jin logo ne avedan kiya Tha unka data show nahi ho raha hai kya 2012 ke avedan wale form es prakriya Mein valid nahin hai krpya koi es samasya ka samadhan kariye.

    ReplyDelete
  35. सरकारी वकीलों की भर्ती
    पर हाईकोर्ट की रोक!
    दस पदों के लिए हुए हैं 90 आवेदन
    अमर उजाला ब्यूरो
    पीलीभीत। हाल में हटाए गए सरकारी वकीलों की याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने नई वकीलों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। 10 पदों के लिए जिले में 90 आवेदन मिले हैं।
    बसपा सरकार में मनोनीत किए गए आधा दर्जन सरकारी वकीलों को साल भर पहले हटा दिया गया था। शेष बचे आधा दर्जन सरकारी वकीलों को दो माह पूर्व हटा दिया गया। बीते माह प्रशासन ने डीजीसी फौजदारी के एक, एडीजीसी फौजदारी के आठ और एडीजीसी सिविल के एक पद पर आवेदन मांगे इन दसों पदों पर 90 आवेदन प्रशासन को मिले हैं। नई भर्ती नीति के तहत इन आवेदकों के कार्य आचरण और व्यवहार के बारे में प्रशासन ने जिला जज वीके मिश्रा से आख्या मांगी है। यह आख्या इसी सप्ताह प्रशासन को मिलनी हैं। इस बीच हटाए गए सरकारी वकीलों की याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हुई।
    याचिकाकर्ता नत्थूलाल पांडेय और मुन्ने लाल ने बताया कि प्रदेश के तीन दर्जन जिलों के हटाए गए सरकारी वकीलों की याचिकाओं की एक साथ सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। इसमें हाईकोर्ट ने नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। हटाए गए सरकारी वकीलों के बारे में जिला जजों से रिपोर्ट तलब की गई है कि उनका कार्य कैसा रहा। अगली सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख लगाई गई है। सरकारी वकील बनने का सपना संजोये 90 आवेदकों को इस ताजा आदेश से करारा झटका लगा है।
    केवल दो सरकारी वकील कर रहे पैरवी
    पीलीभीत। जिले में जिला जज वीके मिश्रा सहित अपर सत्र न्यायधीशों की आधा दर्जन से अधिक अदालतें हैं। इनमें पैरवी के लिए केवल प्रभारी डीजीसी अभय कुमार सक्सेना और एडीजीसी रिफाकत हुसैन फरहान ही कार्यरत हैं। इन दोनों को सरकार ने नहीं हटाया है। सभी अदालतों में अब सरकारी पैरवी इन्हीं दो सरकारी वकीलों के जिम्मे हैं। हकीकत यह है कि पीलीभीत जिले में फौजदारी के सत्र न्यायालय द्वारा परीक्षण योग्य मामलों की संख्या बहुत कम है। इसलिए दो वकीलों से काम चल जाता है। इन मामलों में हत्या बलात्कार डकैती जैसे केस शामिल होते हैं। छोटे मोटे केस लोअर कोर्ट में चलते हैं जहां पर सरकारी पैरवी अभियोजन अधिकारी करते हैं। जिले में अभियोजन अधिकारी बहुतायत में हैं।

    ReplyDelete
  36. DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING OLD JTC CAMPUS,
    HAIDAR GANJ,
    FAIZABAD-224001
    05278-225332
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CHHIBRAMAU,
    FARRUKHABAD-209721
    05691-20810
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ,FATEHPUR-212601
    0518-53445, 223445
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING VILL. NAGLA AMAN,
    P.O. NAIPAI, KOTLA ROAD,
    FIROZABAD-283203
    05642-40220, 05612-280724
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING DANKAUR,
    GAUTAM BUDHNAGAR-
    ---------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING HAPUR,
    GHAZIABAD-245101
    0122-2314126, 314126
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING SAIDPUR,
    GHAZIPUR-233304
    05495-222287
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING DARZIKUNWA, GONDA
    05262-238215
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ,GORAKHPUR-273001
    0551-2340369
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING HARDOI,HARDOI-241001
    05852-35287
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING RAMANPUR,HATHRAS-204101
    05722-231825
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING PINDARI,JALAUN
    05165-242131
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING NEAR KOTWALI,
    ALFESTEENGANJ,
    JAUNPUR-222001
    05452-264644
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BARWA SAGAR,
    JHANSI-284201
    0517-2735028
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CHHIBRAMAU,
    KANNAUJ-209721
    05691-220810
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING NARWAL,
    KANPUR-209401
    0512-714285
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BHAISAU,,
    KANPUR DEHAT-209401
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING MANJHANPUR,
    KAUSHAMBI-212207



    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING RAJAPUR,LAKHIMPUR KHERI-262701
    05872-254464
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ,LALITPUR-284401
    05176-74463, 05176-74463(Fax)
    ------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING NISHAT GANJ,LUCKNOW-226001
    0522-2780368
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION AND
    TRAINING, DHANAJ
    MAHARAJGANJ,MAHARAJGANJ
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CHARKHARI,MAHOBA-210421
    05283-266596
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BHOGAUN,MAINPURI-205262
    05673-263791
    -------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BAAD,MATHURA-281006
    0565-2430823
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING IMALIA, MAU-275101
    0547-2223126
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CHHOTA MAWANA, MEERUT-250401
    01233-241285

    ReplyDelete
  37. ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING PATEHARA KALAN,KUBORI KALAN,
    MIRZAPUR-231309
    05442-84634
    --------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING KANTH,MORADABAD-244501
    0591-2228759
    -----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING CIRCULAR ROAD,
    NEAR M.G. PUBLIC SCHOOL,
    MUZAFFAR NAGAR-251001
    0131-2620408
    ----------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ATTARSAND, PRATAPGARH-230401
    05342-283489
    ---------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING DOORBHASH NAGAR,
    RAI BAREILLY-229001
    0535-2204517
    -----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING VILLAGE: PATNI,PO. CHILKANA,
    SAHARANPUR-247231
    0132-2696201
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING GYANPUR, BHADOI,
    SANT RAVIDASNAGAR
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING DADRAUL,
    SHAHJAHANPUR-242001
    05842-75260

    ReplyDelete
  38. DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BANSI,SIDDHARTHNAGAR-272153
    05545-55562
    ------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING KHAIRABAD,SITAPUR-261131
    ---------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING ROBERTSGANJ,SONABHADRA-231216
    ----------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING VIVEK NAGAR,MOH,
    SULTANPUR-228001
    -------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING BABU GANJ, MOTI NAGAR, ,
    UNNAO-209801
    0515-2820635
    ---------------------------------
    DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION &
    TRAINING SARNATH,VARANASI
    0542-585968

    ReplyDelete
  39. 82 अंक पाने वाले भी होंगे उत्तीर्ण
    आगरा। परिषदीय विद्यालयों में विज्ञान-गणित के 580 सहायक शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। गत दिवस दो दिन दोनों ही विषयों की काउंसलिंग कराई गई। सी-टेट के 82 अंक वाले अभ्यर्थियों को फेल घोषित कर उन्हें निरस्त सूची में डाल दिया। जबकि सीटेट में 82 अंक वाला व्यक्ति पास माना जाता है और (टेट के 83 अंक वालों को पास माना गया जाता है) फेल किए अभ्यर्थियों ने शासन से इसकी शिकायत की। गुरुवार को बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने पत्र जारी कर सभी जिलों के बीएएस को सीटेट में 82 अंक वाले अभ्यर्थियों को पास करने का आदेश दिए हैं। आदेश में कहा है कि 82 अंक वाले सीटेट वाले अभ्यर्थियों को निरस्त सूची में से निकालकर ‘मदर’ सूची में शामिल कर चयन/ नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

    ReplyDelete
  40. उर्दू शिक्षकों ने लेखाधिकारी को घेरा
    वेतन नहीं मिलने पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, नोकझोंक
    अमर उजाला ब्यूरो
    पीलीभीत। बीएसए के आदेश के बाद भी लेखाधिकारी की ओर से वेतन न देने पर उर्दू शिक्षक भड़क उठे। शिक्षकों ने लेखाधिकारी कक्ष में जमकर हंगामा किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान एक शिक्षिका की हालत बिगड़ गई। शिक्षकों ने वेतन न मिलने तक शिक्षाधिकारी को बाहर न निकलने देने की चेतावनी दी। करीब पांच घंटे से अधिक समय तक चले हंगामे के बाद लेखाधिकारी की ओर से दो दिन में वेतन देने के आश्वासन पर शिक्षक शांत हुए।
    जिले में 83 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति जनवरी माह में विभिन्न विद्यालयों में की गई थी। महकमे ने इन शिक्षकों के शैक्षिण व प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए को भिजवाए। इधर, प्रमाणपत्रों की सत्यापन आख्या रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने 21 जून को 68 शिक्षकों को जून माह का वेतन देने के आदेश लेखाधिकारी को दिए। आदेश के 19 दिन बाद भी वेतन न मिलने पर बृहस्पतिवार दोपहर तमाम उर्दू शिक्षक लेखाधिकारी लक्ष्मीकांत से मिले। वेतन न मिलने के बाबत पूछने पर लेखाधिकारी ने सत्यापन रिपोर्ट न मिलने की बात कही। इस पर शिक्षक भड़क उठे। शिक्षकों का कहना था कि सत्यापन का दायित्व बीएसए का है, लेखाधिकारी का नहीं। इसको लेकर शिक्षकों और लेखाधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। शिक्षकों ने लेखाधिकारी कक्ष में हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान गर्मी के चलते प्रदर्शन में शामिल प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा एहतमाली की शिक्षिका रेशमा बेगम की हालत खराब हो गई। इस पर शिक्षक आक्रोशित हो उठे। एंबुलेंस के जरिए शिक्षिका को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
    बीएसए से भी तने लेखाधिकारीः
    लेखाधिकारी ने सत्यापन रिपोर्ट न मिलने पर वेतन देने से इंकार करते हुए दस बिंदुओं की क्यूरी बीएसए कार्यालय में भेज दी। कुछ शिक्षकों ने बीएसए को भी जानकारी दी। लेखाधिकारी को बुलवाया गया। बीएसए ने सत्यापन को लेकर जिम्मेदारी लेते हुए लेखाधिकारी से वेतन देने को कहा, लेकिन लेखाधिकारी ने इंकार कर दिया। इसको लेकर बीएसए और लेखाधिकारी में भी नोकझोंक हो गई।
    एक शिक्षिका की हालत बिगड़ी, लेखाधिकारी के आश्वासन पर बंद हुआ हंगामा
    घिरता देख लेखाधिकारी ने दिया आश्वासन
    गुस्साए शिक्षकों ने वेतन न मिलने तक लेखाधिकारी को बीएसए कार्यालय परिसर से बाहर न जाने की चेतावनी दी। कुछ शिक्षक गेट पर पहरेदारी को बैठ गए। हंगामा होता देख लेखाधिकारी ने करीब साढ़े पांच बजे शिक्षकों को बुलाकर दो दिन के भीतर वेतन देने का आश्वासन किया। तब कहीं जाकर पांच घंटे बाद मामला शांत हो सका।
    यह शिक्षक रहे शामिल
    फुरकान हसन, कुतुबुद्दीन, अतीक अहमद, इकराम अशरफ, रजाउल्ला खां, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इरफान, शहला परवीन, रेशमा बेगम, कनीज फातमा, जकिया, मोहम्मद शारिक, प्राथमिक शिक्षक संघ अमरिया के ब्लाक अध्यक्ष मियां मोहम्मद मनाजिर, उमेश कुमार, पवन सिन्हा आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  41. 94 आवेदकों की हुई काउंसिलिंग
    हरदोई। डायट में गुरुवार को बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी योग्यता प्राप्त आवेदकों की टीचर पदों के लिए काउंसिलिंग हुई, जिसमें 94 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। शुक्रवार को गैर जिले के आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।
    ज्ञात हो कि परिषदीय स्कूलों में टीचर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीटीसी उर्दू डिग्री धारकों से आन लाइन आवेदन मांगे गए थे। जिले में पांच सौ पदोें पर इन आवेदकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए गुरुवार को जिले के आवेदकों को काउंसिलिंग को बुलाया गया था। जिसके लिए डायट में चार टीमें बीईओ के नेतृत्व में बनाई गई थी। काउंसिलिंग में पिछड़ी जाति के 32, सामान्य वर्ग के 35 और एससी के 27 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर बीईओ उदय नारायण कटियार, शिव सिंह, पवन द्विवेदी, रमेश चंद्रा, अजय कुमार, मंजेश अवस्थी, आशीष दीक्षित आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete
  42. ज्ञापन देकर व्यथा सुनाई
    कोंच। उत्तर प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिये जारी प्रक्रिया में कम समय होने और नियत समय तक फॉर्म नहीं पहुंचने की चिंता भावी शिक्षकों को सता रही है। आज गुरुवार को तहसील मुआयने पर आये एडीएम लोकपाल सिंह के सामने पहुंच कर इन भावी शिक्षकों ने अपनी पीड़ा बताते हुये उन्हें एक ज्ञापन दिया है। इस दौरान विवेककुमार, आनंद पटेल, अमितकुमार, कृष्णकांत, अनूप, शशिकांत, महेन्द्रसिंह मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  43. शिक्षक भर्ती फॉर्म पोस्ट करने डाकघर में उमड़े युवा
    अमर उजाला ब्यूरो
    हाथरस। शिक्षक भर्ती आवेदन फॉर्म को पोस्ट करने के लिए गुरुवार को शहर के मुख्य डाकघर में युवा अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से शाम तक युवा इन फॉर्मों को निर्धारित स्थान पर भेजने के लिए डाकघर में जमे रहे। फॉर्म पोस्ट करने में हो रही देरी पर युवाओं ने कई बार हो हल्ला भी मचाया।
    बेसिक स्कूलों में शिक्षकों के लिए निकलीरिक्तियों के लिए आवेदन हेतु युवाओं की भीड़ गुरुवार को शहर के मुख्य डाकघर से लेकर उपडाकघरों में उमड़ पड़ी। मथुरा, आगरा, अलीगढ़, महाराजगंज आदि के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए यह आवेदन पोस्ट किए गए। डाकघर में आवेदनों की पोस्टिंग प्रक्रिया को पूरी करने के लिए तीन काउंटर बनाए गए। पहले दिन डाकघर में करीब 3 हजार फॉर्म जमा हो सके। शाम तक डाककर्मी इन्हीं फॉर्मों की गिनती करने में जुटे हुए थे।
    पहले दिन डाकघर में करीब 3 हजार फॉर्म जमा हुए
    कई बार मचा हो हल्ला, शाम तक आवेदन जमा होने का चला दौर

    ReplyDelete
  44. Hi,
    Dear friends after a long period of time site started working properly expect few diets,but it seems hard task to send it at their destinations on time.

    ReplyDelete
  45. So, i request our leaders that they should convey this to respective authorities in order to increase time at by upto next saturday i.e 19th july.

    ReplyDelete
  46. kisi bhi halat mein time badahana hi hoga.

    VANDE MATRAM .JAI TET

    ReplyDelete
  47. Mr.Formula 12,

    Pl convey this request.


    Regards.

    ReplyDelete
  48. 164 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति, खुश हुए
    अमर उजाला ब्यूरो
    रायबरेली। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए काउंसलिंग के दूसरे दिन गुरुवार को 164 शिक्षकों को प्रमोशन मिल गया। पहले दिन शिक्षिकाओं को प्रमोशन का मौका मिला था। काउंसलिंग में अपनी बारी के आने के लिए पुरुष शिक्षकों ने घंटों इंतजार किया। तमाम समस्याएं होने के कारण गहमागहमी का माहौल भी रहा। शुक्रवार को अंतिम दिन प्रोन्नति के लिए छूटे शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
    परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए काउंसलिंग चल रही है। नगर क्षेत्र के शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हुई। पहले दिन शिक्षिकाओं की काउंसलिंग होने के बाद गुरुवार को पुरुष शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए सुबह से ही प्रक्रिया शुरू हुई। दिनभर में 164 शिक्षकाें को प्रोन्नति का लाभ मिला। इसमें कोई सहायक अध्यापक से अध्यापक बना तो कोई अध्यापक से प्रधानाध्यापक हो गया। काउंसलिंग के लिए शिक्षकों में गहमागहमी का माहौल रहा। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि आखिरी दिन शुक्रवार को शेष बचे शिक्षकों को प्रोन्नति के लिए काउंसलिंग होगी।
    शिक्षक बनने पहुंचे 29 विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी
    आज आखिरी दिन छूटे शिक्षकों की होगी काउंसलिंग
    रायबरेली। विशिष्ट बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं टीईटी पास अभ्यर्थियों की शिक्षकों के 100 पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार से काउंसलिग शुरू हुई। पुलिस लाइंस स्थित नगर संसाधन केंद्र में पहले दिन 29 विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए पहुंचे। द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी एक भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। शुक्रवार को गैर जिलों के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा।
    प्रदेश में 10 हजार विशिष्ट बीटीसी, द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी बीटीसी प्रशिक्षण एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को शिक्षक बनाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें जिले में 100 पदों के लिए भर्ती होनी है। पुलिस लाइंस स्थित नगर संसाधन केंद्र में सुबह से जिले के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग में केडी त्रयंबक, पवन श्रीवास्तव, अखिलानंद राय की टीम ने काउंसलिंग शुरू कराई। इसमें शाम पांच बजे तक मात्र 29 अभ्यर्थी ही शामिल होने के लिए पहुंचे। इसमें द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुआ। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के साथ ही गैर जिलों के अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। सुबह से ही काउंसलिंग शुरू होगी। सभी आवेदकों को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया गया है।
    100 पदों के लिए बीआरसी पुलिस लाइंस में काउंसलिंग शुरू,
    द्विवार्षिक उर्दू प्रवीणताधारी एक भी अभ्यर्थी नहीं आया

    ReplyDelete
  49. Please anyone can solve my problem ...
    HOW CAN I GET MY COMPUTER ID....


    THANKS ALOT

    ReplyDelete
  50. Ameti aur hapur ka koun se diet address pe jayega

    ReplyDelete
  51. बीटीसी प्रशिक्षुओं ने दायर की याचिका
    बाराबंकी। वर्ष 2011 में बीटीसी का प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षामित्रों ने लखनऊ हाईकोर्ट की अदालत में समायोजन को लेकर एक याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता आदित्य कुमार, विवेक वर्मा, अभिषेक ने बताया कि बीटीसी के लिए जब आवेदन मांगे गए थे तो उसमें शिक्षामित्रों को आरक्षण दिया गया था। जिस पर हम लोगों ने आवेदन किया था और दो वर्षों तक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। अब शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उसमें न तो समायोजित किया जा रहा है न ही शिक्षामित्रों के पद रखे जा रहे हैं। इसके चलते हम लोगों को अदालत की शरण लेनी पड़ी।

    ReplyDelete
  52. नेट से प्रत्यावेदन प्रारूप निकालना अब आसान
    सुल्तानपुर (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए टीईटी अभ्यर्थियों को मेरिट निकालने के लिए डायट प्रशासन ने नया तरीका निकाला है। अभ्यर्थी अब आसानी से अपना प्रत्यावेदन प्रारूप निकाल सकते हैं।
    अभ्यर्थी http://164.100.181.141 डालकर जैसे ही इंटर करेंगे, प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 का पेज खुल जाएगा। जिस पर प्रदेश के सभी जिलों का नाम दिखने लगेगा। संबंधित जिले की मेरिट सूची देखने के लिए अभ्यर्थी उस पर क्लिक करेंगे तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एक्सेल फार्मेट पर सूची डाउनलोड हो जाएगी। सूची में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम और कंप्यूटर जनरेटेड आईडी दिया रहेगा। इसके बाद पेज फिर से खोल उस पर http://164.100.181.130 डालकर इंटर करेंगे तो एक प्रोफॉर्मा खुलेगा। जिस पर आवेदित जनपद का नाम और कंप्यूटर आईडी डालकर प्रिंट करते हुए संबंधित अभ्यर्थी का प्रत्यावेदन प्रारूप निकल आएगा।

    ReplyDelete
  53. Ameti aur hapur ka koun se diet address pe jayega

    ReplyDelete
  54. Ameti aur hapur ka koun se diet address pe jayega

    ReplyDelete
  55. विवि के कदम से शिक्षिकाएं हतप्रभ
    3 साल का किया कांट्रैक्ट, 13 महीने में ही निकालने की तैयारी
    अमर उजाला ब्यूरो
    आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में तीन साल के क़ांट्रैक्ट पर काम कर रही शिक्षिकाओं को बाहर निकालने की तैयारी है। इसकी जानकारी होने पर परेशान शिक्षिकाओं ने राज्यपाल को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
    दरअसल पूर्व कुलपति डीएन जौहर ने कार्यकाल के अंतिम समय में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में एक साथ कई शिक्षिकाओं की भर्ती की थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इनके साथ तीन साल का क़ांट्रैक्ट किया गया था। शिक्षिकाओं के मुताबिक उन्हें कोई ऐसा पत्र भी नहीं दिया गया कि आपकी परफॉर्मेंस खराब है। अचानक 13 महीने बाद रिक्तियाें का ऐलान कर दिया गया।
    इस संबंध में यूनिवर्सिटी की शिक्षिकाओं ने कुलपति प्रो. मुजम्मिल से भी गुहार लगाई। कोई सुनवाई न होने पर अब शिक्षिकाओं ने राज्यपाल को पत्र भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उच्च शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव से भी न्याय की गुहार लगाई है।
    राज्यपाल को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार
    पूर्व कुलपति डीएन जौहर के समय हुई थी नियुक्तियां
    शिक्षिकाओं का आरोप, नहीं दिया पहले कोई नोटिस

    ReplyDelete
  56. देर से सफल घोषित हुए टीईटी अभ्यर्थियों ने दाखिल की याचिका
    शिक्षक भर्ती में शामिल न करने पर जवाब तलब
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट ने टीईटी 2011 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 72825 सहायक अध्यापकों के पद पर चयन के मामले में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल न करने पर सरकार से जवाब मांगा है जिनका परिणाम देर से फरवरी और मार्च 2012 में घोषित किया गया था। यह अभ्यर्थी टीईटी 2011 में शामिल हुए थे, मगर कुछ कारणों से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सका। हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिणाम घोषित किया गया था। इस दौरान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी थी। अब इन अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर आवेदन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है। चंद्रशेखर शुक्ला और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने 16 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याची के अधिवक्ता लवलेश शुक्ला के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2011 रखी गई। जबकि अभ्यर्थियों का परिणाम मार्च-फरवरी 2012 को घोषित किया गया। इसकी वजह से यह अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए। याचीगणों के आवेदन करने के अधिकार का हनन हो रहा है इसलिए याचिका दाखिल की गई है।
    शिक्षामित्रों के समायोजन पर मांगा जवाब
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के करीब पौने दो लाख शिक्षामित्रोें का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन के मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सभी पक्षकारों से जवाब मांगा है। मामले को पूर्व से दाखिल याचिका के साथ संबद्ध करने का निर्देश दिया है। याचिकाओं पर 21 जुलाई को सुनवाई होगी। आनंद कुमार यादव और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल सुनवाई कर रहे हैं। याचिका में सरकार द्वारा 19 जून 2014 को जारी शासनादेश को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि एनसीटीई और मानव संसाधन मंत्रालय का आदेश है कि सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य योग्यता है। हाईकोर्ट की पूर्णपीठ ने भी निर्णय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी को अनिवार्य योग्यता माना है। जबकि राज्य सरकार ने टीईटी की अनिवार्यता से छूट दे दी है। उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। शिक्षामित्र चयन में अनिवार्य योग्यता का पालन नहीं किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  57. 12 पद, 12000 आवेदन
    अमर उजाला ब्यूरो
    मथुरा। बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक की 72 हजार रिक्तियों के लिए काउंसलिंग शुरु हो गई है। हजारों सहायक अध्यापकों की भर्तियां होने के बाद भी जनपद को महज 12 शिक्षक ही मिल सकेंगे। जबकि इसके लिए लगभग 12 हजार आवेदन किए गए हैं।
    शासन द्वारा वर्ष 2011 में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की 72 हजार रिक्त पदों भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति जारी की गई थी। प्रदेश भर के साथ मथुरा जनपद से भी हजारोें अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस भर्ती में चौंकाने वाली बात यह है कि हजारों की संख्या में निकली रिक्तियों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जनपद को सिर्फ 12 ही शिक्षक मिल सकेंगे। पदों की यह संख्या शिक्षक वर्ग के साथ अभ्यर्थियों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ ही 12 रिक्त पदों के लिए करीब 12 हजार आवेदन भी किए गए हैं।
    72 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में जनपद को मिलेंगे सिर्फ 12 शिक्षक
    खुली वेबसाइट, चयन कार्ड होने लगे लोड
    वेबसाइट पर सूची जारी होने के बाद से यह सूची डाउनलोड नहीं होने से अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग नहीं ले पा रहे थे। मंगलवार और बुधवार को वेबसाइट में आ रही समस्या खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली।

    ReplyDelete
  58. शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक
    फतेहपुर। शासन ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित और विज्ञान टीचरों की नियुक्ति पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। जिले में चल रही इन 516 टीचरों की भर्ती की पहले चरण की काउंसिल समाप्त हो चुकी है। जिले में 258 गणित और इतने ही विज्ञान टीचरों की उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण की काउंसलिंग में गणित टीचर के लिए 72 तथा विज्ञान टीचर के लिए 27 अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं। बीएसए राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीचरों की काउंसलिंग पूरी हो गई है, लेकिन नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी है।

    ReplyDelete
  59. jo log 2011 me form nhe bhar pye the magar tet pass hi or bed 2008 bale hi unka ky hoga koi batayega pls

    ReplyDelete
  60. maine 2011 me aavedan bharte samay by mistake sci ki jagah art bhar diya tha ab prtyavedan me sci & art ka koi ulekh nahi hai mai ab kya krnoo meri samsya ka koi hal batao pls

    ReplyDelete
  61. विज्ञान और गणित का दूसरा कट ऑफ जल्द

    इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं। प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा। इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है।इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरा कट ऑफ जल्द जारी हो रहा है। माना जा रहा है कि कट ऑफ सूची जारी करने के निर्देश इसी हफ्ते जारी हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि इस बार प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सीटें खाली रह गयी हैं। प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के 29334 शिक्षकों की भर्ती करा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों काउंसिलिंग हुई थी, लेकिन काउंसिलिंग में अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। हालत यह है कि प्रदेश में विज्ञान के 2272 एवं गणित के 2611 ने काउंसिलिंग कराई। ऐसे में केवल 4883 ही आये। अब बेसिक शिक्षा परिषद सभी जिलों से आंकड़े जुटा रहा है और वह मिलते ही नये कट ऑफ के लिए फरमान जारी हो जाएगा। इलाहाबाद में दोनों पदों के लिए 338-338 सीटें थी, लेकिन केवल 153 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सीटें भरने की उम्मीद है।

    ReplyDelete
  62. Bharti prakriya ko aur bhi uljhane ki koshish ki ja rahi hai.jab etah ke principal apne form na milne ki bat kahi to unhone milte julte form ko sanshodit karane ke liye kah diya .A ise men dikkat aur bd jayegi.

    ReplyDelete
  63. jo log 2011 me form nhe bhar paye hi or tet pass hi bed 2008 ke hi bo abhe form dal sakte hi kya koi batye pls

    ReplyDelete
  64. According to diet muzaffarnagar gov aap logo ka pagal bana rwhi h bharti nahi hogi.aur sayad ye baat thik h kyuki hamare tet leader gov per pressure nahi daal rehe h bharti ko jaldi kerne k liye kya pata ye gov se mil gaye ho

    ReplyDelete
  65. prag balyan lagta hai tumhari tet merit kaafi kam hai tabhi tum aisi paglayi paglayi baatein kar rahe ho

    ReplyDelete
  66. Bahio maine to original pratyavadan
    Form bheja hai photo copy pass rakhi hai but log kej rehe hai photo copy bhejene thi kya sahi hai??

    ReplyDelete
  67. उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल ः 41 कॉलेजों में 25 प्रिंसिपल नहीं, 11 में स्टाफ न होने से तालाबंदी, आठ हाईस्कूल इकलौते टीचर के सहारे
    टीचरों का टोटा, कैसे होगी पढ़ाई
    अमर उजाला ब्यूरो
    बांदा। राजकीय इंटर कॉलेजों व जूनियर विद्यालयों को उच्चीकृत कर बनाए गए राजकीय हाईस्कूलों को नए शिक्षा सत्र में टीचरों और स्टाफ की जबरदस्त कमी से जूझना पडे़गा। 41 में 25 कॉलेज प्रिंसिपल विहीन हैं। 11 में स्टाफ की कमी से तालाबंदी है। आठ राजकीय हाईस्कूल ऐसे हैं जहां सिर्फ एक-एक सहायक अध्यापक हैं। इन विद्यालयों में 200 तक बच्चों की संख्या है।
    वर्ष 2010 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जूनियर हाईस्कूलों को उच्चीकृत कर तीन राजकीय हाईस्कूल बनाए गए। वर्ष 2011 में 16 और वर्ष 2012 में सात राजकीय हाईस्कूलों की स्वीकृति मिली। इन 26 राजकीय हाईस्कूलों के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 52-52 लाख रुपये मिल चुके हैं। पचनेही में माडल स्कूल लगभग तैयार हैं। आठवीं पास करने के बाद इन सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने दाखिला ले रखा है। औसतन प्रत्येक स्कूल में 100 से 200 बच्चे पंजीकृत भी हैं। शासन ने इन कॉलेजों में प्रधानाचार्य व सात सहायक अध्यापकों समेत एक लिपिक और दो-दो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद भी स्वीकृत कर दिए हैं, लेकिन इनकी तैनाती नहीं हो सकी।
    टीचर विहीन जीआईसी
    राजकीय हाईस्कूल करतल, पखरौली, समगरा, खैराडा, बरेहटा, अधरौरी, जखनी, बिरौना, अमलीकौर, हथौरा, सबादा, गुगौली, जबरापुर, रानीपुर, करहिया, गड़रिया, गुमाई, बरुआ कालिंजर, महुई, जमुवां, चरका, भदेहदू, पौहार।
    प्रिंसिपल विहीन स्कूल
    राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध, ओरन, कालिंजर, बिलगांव, फतेगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतर्रा, तिंदवारी, कमासिन, करतल, कोर्रही, बबेरू, बिसंडा व राजकीय हाईस्कूल ममसीखुर्द, सिमौनी, गड़रिया, महुई, जमुवां, भदेहदू, राजकीय बालिका राजकीय हाईस्कूल पखरौली, समगरा, बरेहटा, बिरौना, अमलीकौर, हथौरा, सबादा। इनके अलावा राजकीय हाईस्कूल सबादा, हथौरा, अमलीकौर, बिरौना, बरेहटा, समगरा, पखरौली, भदेहदू, जमुवां, महुई और गड़रिया गांवों के स्कूलों में स्टाफ नहीं है।
    प्रमोशन से टीचरों को प्रधानाचार्य बनाया जा रहा है। प्रवक्ताओं व सहायक टीचरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। 2012 में एलटी ग्रेड टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। उनकी ग्रेडिंग कराई जा रही है।
    एनडी वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

    ReplyDelete
  68. शिक्षक काउंसलिंग
    900 में से सिर्फ 76 आवेदक ही पहुंचे
    आगरा(ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों के जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए मंगलवार को गणित के लिए काउंसलिंग कराई गई। गणित के लिए नौ सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया, लेकिन सिर्फ 76 ही पहुंचे। वहीं विज्ञान के पांच अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में पहुंचे। काउंसलिंग बुधवार को भी होगी।
    गणित-विज्ञान की 580 सीटों के लिए सोमवार से बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग हो रही है। पहले दिन विज्ञान की 290 सीटों के लिए 84 अभ्यर्थी ही पहुंचे और दूसरे दिन सिर्फ पांच। वहीं गणित विषय की 290 सीटों के लिए नौ सौ अभ्यर्थियों को कॉल किया, लेकिन 76 ही पहुंचे। विभागीय अधिकारियों की मानें तो एक-एक अभ्यर्थी ने बीस-तीस जिलों से आवेदन किया है। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार जिलों में पहुंच रहे हैं।
    उम्र पर बहस
    काउंसलिंग के दौरान चालीस वर्ष आयु की करीब आधा दर्जन महिला अभ्यर्थियों को अधिकारियों ने 35 वर्ष समय सीमा की बात कहकर काउंसलिंग न कराने की बात कही। बाद में अधिकारियों ने एक समझौते के तहत उनकी काउंसलिंग कराई।
    गौरतलब है कि जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, तो शासन ने समय सीमा निर्धारित नहीं की। इसमें चालीस वर्ष आयु की महिला अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया। विभाग की वेबसाइट ने सभी आवेदन स्वीकार किए। लेकिन जब काउंसलिंग का समय आया, तो मंगलवार को करीब आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रोक दी। अधिकारियों ने जीओ का हवाला देकर कहा कि सिर्फ 35 वर्ष आयु वर्ग की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद महिला और अधिकारियों के बीच खूब बहस चली।

    ReplyDelete
  69. उच्च प्राथमिक के लिए 65 ने कराई काउंसलिंग
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षक की भर्ती के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। मंगलवार को ओबीसी की काउंसलिंग में विज्ञान में 25 ओबीसी तथा 13 सामान्य एवं गणित में कुल 27 ओबीसी अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया।

    ReplyDelete
  70. दूसरे दिन काउंसिलिंग में आए 38 अभ्यर्थी
    498 पदों पर सभी केटेगिरी में 92 ने कराई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) में चल रही विज्ञान-गणित के 498 पदों पर चल रहीं काउंसिलिंग के दूसरे दिन 38 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। जो पहले दिन से 16 संख्या कम रही। विभागीय लोगों की माने तो अब दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसके बाद जो भी आदेश आते हैं उस पर अमल किया जाएगा।
    विज्ञान-गणित की भर्ती में दूसरे दिन भी आंकड़ा पचास प्रतिशत तक नहीं पहुंच सका। शाम तक मात्र 38 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग कराने पहुंच सके। डायट प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 38 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सभी के आए दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद जो भी दिशा निर्देश आते हैं उस पर अमल कर कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।
    इसके बाद शुरू होगा दस्तावेजों का सत्यापन का कार्य

    ReplyDelete
  71. दूसरे दिन काउंसिलिंग
    में पहुंचे 53 शिक्षक
    शाहजहांपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रदेश भर में होने वाली 29 हजार 334 शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को हुई काउंसिलिंग में 53 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान बीएसए एवं प्रभारी डायट प्राचार्य मनोज कुमार वर्मा और जीजीआईसी के प्रधानाचार्य के साथ ही अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  72. दूसरे दिन 23 अभ्यर्थियों की काउसंलिंग
    बांदा। परिषदीय स्कूलों में विज्ञान व गणित टीचरों की भर्ती के लिए बुधवार को अंतिम दिन 23 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इनमें एससी/एसटी के 8 और पिछड़ा वर्ग के 15 अभ्यर्थी शामिल थे। मंगलवार को गणित व साइंस विषय में अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। गणित में अनुसूचित जाति के 138 और जनजाति के नौ तथा विज्ञान वर्ग में 141 व 12 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। पिछड़ा वर्ग में गणित विषय में 171 और विज्ञान वर्ग में 117 अभ्यर्थियों के नाम हैं लेकिन काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बेहद कम है। सभी वर्गों में 47-47 सीटें आरक्षित हैं।
    दो दिनों में करीब सवा सौ अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई, आवेदन करीब दो हजार आए थे।

    ReplyDelete
  73. 31 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    हरदोई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को 1204 आवेदकों में से 31 ने उपस्थिति दर्ज कराई। टीम के सदस्य आवेदकों के इंतजार में पूरे दिन बैठे रहे। वहीं डायट में प्राइमरी वर्ग के आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट जमा करने को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
    ज्ञात हो कि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में इन दिनों प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान टीचर के 347 पदों के लिए काउंसिलिंग हुई थी। जिसमें कुल 18 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मंगलवार को गणित विषय के 347 पदों के लिए 1204 आवेदक काउंसिलिंग को बुलाए गए थे। जिसके सापेक्ष मंगलवार को 31 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें सामान्य वर्ग के 17, एससी के 6, पिछड़ी जाति के छह, विशेष आरक्षण के एक व एक अन्य आवेदक शामिल हुए।
    इस मौके पर बीएसए कार्यालय के मनोज मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण मिश्र, प्रदुम्भ अवस्थी आदि मौजूद थे, वहीं डायट में मंगलवार को भी डाफ्ट वापस करने वाले आवेदक भी परेशान रहे। उनको ड्राफ्ट जमा करने को मशक्कत करनी पड़ी। जिले के प्राइमरी वर्ग में आवेदन करने वाले 5897 आवेदकों ने विभाग से बैंक डाफ्ट वापस ले लिए थे। अब वह बैंक ड्राफ्ट जमा करने डायट पहुंच रहे। डायट में काउंसिलिंग के अलावा ड्राफ्ट व संशोधन पत्र जमा करने को लेकर काफी भीड़ भाड़ रही।
    1204 आवेदकों में 31 ने ही दर्ज कराई उपस्थिति
    ड्राफ्ट वापस करने के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

    ReplyDelete
  74. बीएसए दफ्तर में चल रही उच्च प्राइमरी शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में बवाल
    काउंसलिंग शीट फाड़ी, डिप्टी बीएसए का कॉलर खींचा
    डिप्टी बीएसए आरएस विश्वकर्मा ने गोविंद नगर थाने में दी तहरीर
    गोविंद नगर पुलिस ने नशे में धुत आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया
    शाम छह बजे हुई घटना, चल रही गणित विषय की काउंसलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    कानपुर साउथ। परिषदीय स्कूलों में गणित विषय के शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के दौरान मंगलवार शाम छह बजे बवाल हो गया। गड़बड़ी का आरोप लगा एक सहायक अध्यापक ने काउंसलिंग शीट फाड़ दी, विरोध करने पर डिप्टी बीएसए आरएस विश्वकर्मा से गाली गालौज करते हुए उनका कॉलर खींच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी अध्यापक को हिरासत में लिया है। बीएसए दफ्तर के कर्मचारियों के मुताबिक अध्यापक नशे में धुत था। उधर डिप्टी बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और नशे में बदसलूकी करने की तहरीर दी है।
    गोविंद नगर स्थित बीएसए कार्यालय में सितंबर 2013 में सहायक अध्यापक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही है। मंगलवार को गणित वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चल रही थी। शाम तकरीबन छह बजे प्राथमिक विद्यालय सरायमीता, पनकी का सहायक अध्यापक चंद्रदीप बीएसए कार्यालय पहुंचा। चंद्रदीप ने काउंसलिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्यालय के बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह अंदर गया और डिप्टी बीएसए आरएस विश्वकर्मा से तीखी बहस करने लगा। डिप्टी बीएसए ने मना किया तो उसने उनकी कालर पकड़ ली और अभद्रता की। अन्य कर्मचारियों ने टीचर को दूर करने की कोशिश की तो उसने बीटीसी नियुक्ति का काम देख रहे क्लर्क पंकज और अन्य लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। कार्यालय के लोगों को गालियां देते हुए टीचर अटेंडेंस रूम में पहुंच गया। यहां काउंसलिंग चल रही थी। उसने काउंसलिंग शीट को उठा लिया और फाड़कर हवा में उछाल दिया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे गोविंद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चाहर ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया।
    87 ने कराई काउंसलिंग
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित के सहायक अध्यापकों के पद के लिए मंगलवार को हुई काउंसिलिंग में 87 अभ्यर्थी शामिल हुए। काउंसिलिंग 225 सीटों पर होनी थी।यह जानकारी बीएसए राजेंद्र प्रसाद यादव ने दी है।

    ReplyDelete
  75. Kind Attn.Mr.TMNTBBN Sir , Jis diet per already pratyavedan bhej chuke hai to kya tet roll no. ke liye dubara pratyavedan bhejna padega.....AAPKE ANSWER KA WAIT KAR RAHA HU SIR JEE

    THNKS

    ReplyDelete
  76. काउंसिलिंग में 86 ने लिया भाग
    बिजनौर। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए की जा रही काउंसिलिंग के दूसरे दिन 86 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
    प्रभारी बीएसए सुकंज बाला अग्रवाल की देखरेख में हो रही काउंसलिंग के दूसरे दिन विज्ञान विषय के 32 तथा गणित विषय के 54 अभ्यर्थी पहुंचे। उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जांच टीम में बीईओ प्रमोद शर्मा, विनोद मेहरा, डीसी मित्रलाल गौतम, विजय पाल आदि रहे।

    ReplyDelete
  77. मिल सकती है मास्टरी
    नीचे आएगी वरीयता सूची
    अमर उजाला ब्यूरो
    मुजफ्फरनगर। डायट पर दो दिन तक 29 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चली काउंसलिंग में मायूसी पाने वालों को सहायक अध्यापक की नौकरी मिल सकती है, क्योंकि बचे हुए पदों पर दूसरी बार काउंसलिंग होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी वरीयता सूची नीचे खिसकेगी।
    बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञान और गणित के 29 हजार शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देकर आवेदन मांगे थे। जनपद के अभ्यर्थियों के हिस्से 278 पद आए थे। जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान पर पहली वरीयता सूची के आधार पर 7 जुलाई और 8 जुलाई को काउंसलिंग चली। जिसमें विज्ञान और गणित के अध्यापक पदों के लिए 123 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। इनमें आरक्षण व्यवस्था के अनुसार सामान्य श्रेणी के 70, ओबीसी श्रेणी के 42, एससी कैटेगरी के 11 अभ्यर्थी शामिल हैं। 155 पद बाकी रह गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेज दी गई है।
    बचे हुए पदों पर दुबारा काउंसलिंग होगी। संभावना है कि वरीयता सूची नीचे आएगी। आगामी दिनों में विभाग बचे हुए पदों पर दूसरी काउंसलिंग के लिए तिथि घोषित करेगा।
    बीएलएड की काउंसिलिंग आज से
    नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के बीएलएड प्रोग्राम के लिए आज से काउंसलिंग शुरू होगी। सामान्य वर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए 9 जुलाई को जबकि अन्य वर्गों एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 10 जुलाई को काउंसलिंग होगी। इसके आधार पर छात्र 11 और 12 जुलाई तक फीस जमा करा सकेंगे।
    दूसरी काउंसलिंग 15 जुलाई को होगी। फीस 16 और 17 जुलाई को जमा कराई जा सकेगी। आवश्यकता पड़ने पर 22 जुलाई को तीसरी काउंसलिंग का आयोजन होगा। फीस 23 जुलाई को जमा होगी। वहीं कक्षाएं 21 जुलाई को शुरू हो जाएंगी। काउंसलिंग के लिए दसवीं व बारहवीं के प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए छात्र के नाम पर बना हुआ जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
    इसके साथ ही छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और एडमिट कार्ड भी लाना होगा। ऑनलाइन फॉर्म में दी गई जानकारी किसी भी प्रकार से गलत पाए जाने पर बिना सूचना दिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। गौरतलब है कि बीएलएड में दाखिले के लिए 22 जून को परीक्षा हुई थी।

    ReplyDelete
  78. काउंसिलिंग में आए 50 अभ्यर्थी
    गणित विषय के लिए अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    ज्ञानपुर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर इन दिनों शिक्ष्‍ाक भर्ती की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। मंगलवार को गणित के शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इसमें 50 अभ्यर्थी ही शामिल हो सके। इस दौरान 77 अभ्यर्थी अनपुस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के लिए प्रदेश स्तर पर 29 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद चल रही है।
    उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गणित वर्ग के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि 127 अभ्यर्थियों में से केवल 50 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अभ्यर्थियों के अभिलेख निदेशालय भेजे जाएंगे। वहां से दिशानिर्देश मिलने के बाद अगली काउंसिलिंग कराई जाएगी।
    पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जिले में चल रही है कवायद, 77 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

    ReplyDelete
  79. 60 लोगों ने कराई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय अध्यापकों की भर्ती के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को 63 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। यहां 618 लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
    जिले में विज्ञान और गणित विषय के 412 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 206 पद विज्ञान शिक्षक और इतना ही गणित विषय के शिक्षक के लिए है। प्रदेश भर में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन गणित विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां काउंसिलिंग के लिए विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे थे। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जितनी सीट है, उससे तीन गुना अधिक लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन दूसरे दिन 63 अभ्यर्थियों ने यहां उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई।

    ReplyDelete
  80. दूसरे दिन 40 ने कराई काउंसलिंग
    वाराणसी। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए दूसरे दिन मंगलवार को 40 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। सारनाथ स्थित डायट कार्यालय पर हुई दो दिनी काउंसलिंग में 254 पदों के सापेक्ष 183 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
    शिक्षक भर्ती के लिए जिले में करीब 600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सोमवार को शुरू हुई काउंसलिंग में 143 अभ्यर्थी पहुंचे थे। कुल पदों के सापेक्ष 71 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग छोड़ दी। बीएसए ने बताया कि विज्ञान के 80 और गणित के 103 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। बुधवार से प्रमाणपत्रों की जांच के बाद साक्षात्कार शुरू होगा।

    ReplyDelete
  81. 143 शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
    अमर उजाला ब्यूूरो
    वाराणसी। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दो दिवसीय काउंसलिंग सोमवार को डायट सारनाथ में शुरू हुई। पहले दिन 143 शिक्षकों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया। काउंसलिंग के लिए छह सौ शिक्षक पहुंचे हैं। शेष्‍ा शिक्षकों की काउंसलिंग मंगलवार को होगी।
    बेसिक शिक्षा विभाग के जिले में 354 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें से अधिकतर में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने भर्ती का प्रक्रम शुरू किया है। इसी क्रम में शिक्षकों की काउंसलिंग की जा रही है। डायट सारनाथ में चल रही काउंसलिंग में करीब 600 शिक्षकों ने आवेदन किया है। पहले दिन सोमवार को इनमें से 143 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए। इस दौरान डायट में शिक्षकों की खासी गहमा-गहमी रही। वाराणसी ही नहीं आसपास के जिलों से भी शिक्षक काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे। डायट में सुबह 10 बजे से बीएसए की देखरेख में काउंसलिंग शुरू की गई। अंतिम दिन मंगलवार को भी काउंसलिंग की जाएगी।
    बीएसए रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि विज्ञान और गणित विषयों के लिए 127-127 शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य है। काउंसलिंग के बाद इन्हें संबंधित विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।
    भर्ती
    •पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में होगी नियुक्ति

    ReplyDelete
  82. 618 में से सिर्फ 60 ने कराई काउंसिलिंग
    काउंसिलिंग के लिए कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी
    अमर उजाला ब्यूरो
    जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय अध्यापकों की भर्ती के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग के पहले दिन सोमवार को 60 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। सोमवार को 618 लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
    जिले में विज्ञान और गणित विषय के 412 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 206 पद विज्ञान शिक्षक और इतना ही गणित विषय के शिक्षक के लिए है। प्रदेश भर में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले दिन विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां काउंसिलिंग के लिए मैनपुरी, एटा, इटावा, कानपुर, मेरठ, समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आए थे। जिन अभ्यर्थियों की मंगलवार को काउंसिलिंग होनी है, वे भी जिले में डेरा डाल चुके हैं। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जितनी सीट है, उससे तीन गुना अधिक लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन पांच बजे तक 60 अभ्यर्थियों ने यहां अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई।

    ReplyDelete
  83. शिक्षकों की भर्ती
    के लिए काउंसलिंग शुरू
    आगरा(ब्यूरो)। बेसिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में भर्ती होने वाले 29 हजार शिक्षकों में से आगरा में गणित और विज्ञान के 580 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इन पदों की भर्ती के लिए सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग कराई गई। पहले दिन विज्ञान की सीट के लिए 900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें सिर्फ 84 ही पहुंचे। मंगलवार को गणित के लिए काउंसलिंग होगी।
    सोमवार को सुबह दस बजे शुरू हुई काउंसलिंग देर शाम तक चलती रही। पहले दिन विज्ञान की 290 सीटों के लिए 900 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, लेकिन सिर्फ 84 ही पहुंचे। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि जब तक पूरे अभ्यर्थी नहीं हो जाते, तब काउंसलिंग कराई जाएगी। मंगलवार को गणित के साथ ही विज्ञान के अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग होगी।
    •जिले में विज्ञान और गणित के 580 शिक्षकों होनी है नियुक्ति

    ReplyDelete
  84. सूची डाउनलोड नहीं होने से आवेदक परेशान
    भोगांव(ब्यूरो)। विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए बुलाए आवेदकों में से मात्र 52 ने अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। डायट प्राचार्य ने मंगलवार को गणित व विज्ञान दोनों विषयों के आवेदकों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच किए जाने की जानकारी दी।
    वहीं सूची डाउनलोड नहीं होने से कई परेशान रहे। सोमवार को शासनादेश के अनुसार विज्ञान एवं गणित विषयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए दो दिन का समय दिया गया था। विज्ञान विषय के 170 पदों के लिए पहले दिन बुलाए 510 लोगों में मात्र 52 आवेदकों ने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। डायट प्राचार्य आरएस बघेल के अनुसार दोनों ही विषयों में उच्च मेरिट वाले लोगों का चयन किया जाएगा।

    ReplyDelete
  85. शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में उमड़े अभ्यर्थी
    पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में होनी है सहायक अध्यापक पद पर भर्ती
    अमर उजाला ब्यूरो
    मथुरा। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए सोमवार को काउंसलिंग हुई। मथुरा में 292 सहायक अध्यापकों के रिक्त पद के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बुलाया गया।शासन द्वारा वर्ष 2013 में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी किया गया था। इसमें मथुरा में विज्ञान एवं गणित विषय के 146-146 रिक्त पद हैं। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो गई। बेसिक शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों के सापेक्ष सोमवार को तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। हालांकि काउंसलिंग में 60 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। काउंसलिंग में डायट परिसर में अभ्यर्थियों ने अपने मूल प्रमाणपत्र और आवेदन पत्रों की जांच कराई।
    सोमवार को 60 ने काउंसलिंग में लिया भाग
    बीटीसी में प्रवेश का एक और मौका
    मथुरा। बीटीसी 2013 में प्रवेश से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को शासन ने एक और मौका दिया है। सोमवार से शुरू हुई ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 11 जुलाई तक चलेगी।
    प्रवेश के लिए पूर्व में हुई काउंसलिंग में यह छात्र किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए थे। करीब 350 रिक्त रह गई सीटों के लिए एक बार फिर सरकार ने काउंसलिंग के निर्देश दिए हैं। इससे डायट में एक बार फिर ऐसे छात्र-छात्राएं काउंसलिंग के लिए आ रहे हैं। सोमवार को कई छात्रों ने अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई। प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि काउंसलिंग 11 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्रों के साथ आकर काउंसलिंग में भाग लें।

    ReplyDelete
  86. खत्म होगी शिक्षकों की कमी
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। इस भर्ती के पूरी होने के बाद विज्ञान गणित शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी। उच्च प्राथमिक के लिए 29334 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में पहले दिन 96 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। जिले में 676 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। पहले दिन सामान्य जाति और विशेष आरक्षण के अभ्यर्थी पहुंचे।
    पहले दिन गणित विषय के लिए सामान्य जाति के लिए 507 और विशेष आरक्षण श्रेणी में 165 आवेदकों को बुलाया गया था। इसी तरह विज्ञान में सामान्य जाति के 507 और विशेष आरक्षण श्रेणी में 165 आवेदकों को बुलाया गया। विज्ञान में 55 सामान्य, दो भूतपूर्व सैनिक और एक विकलांग आवेदक ने काउंसलिंग कराई। गणित में 23 सामान्य जाति, तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक विकलांग और एक भूतपूर्व सैनिक कोटे के अभ्यर्थी शामिल रहे।
    बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को विज्ञान विषय के लिए ओबीसी के 273, एससी 213 और एसटी के 21 आवेदकों को बुलाया गया है।
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती में पहले दिन 96 हुए शामिल
    तीन दिन में पहुंचीं डेढ़ हजार आपत्तियां
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों पर भर्ती की मेरिट में लगातार खामी उजागर हो रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेरिट जारी होने के तीसरे दिन तक डेढ़ हजार आपत्तियां जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान तक पहुंच चुकी थी। सोमवार को 700 आपत्तियां दर्ज कराई गई।

    ReplyDelete
  87. काउंसिलिंग कराने
    पहुंचे 54 अभ्यर्थी
    कुछ अभ्यर्थी लौटे, तीन कैटेगरी में आज काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को शुरू हुई विज्ञान-गणित के 498 पदों के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन विशेष आरक्षण और सामान्य वर्ग में 54 अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। काउंसिलिंग में कुछ अभ्यर्थियों को मायूस होकर भी लौटना पड़ा। आज एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी की काउंसिलिंग कराई जाएगी।
    डायट में सुबह से शुरू हुई काउंसिलिंग में विज्ञान-गणित के अभ्यर्थियों ने जुटना शुरू कर दिया। किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए इसलिए काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। इसमें डीसी से लेकर बीईओ तक के अलावा बाबुओं को काउंसिलिंग कराने के लिए लगाया गया था। वहीं डायट प्राचार्य और कमेटी के लोग भी परिसर में पूरे दिन उपस्थित रहे। विभागीय लोगों ने बताया कि जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग में पहले दिन 54 अभ्यर्थी पहुंचे।
    इसमें मेरिट के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा करा लिए गए। डायट प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि आज भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसमें एससी, एसटी ओबीसी के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
    बैठने को जगह खूब लेकिन फर्नीचर टूटा हुआः
    काउंसिलिंग के दौरान डायट की व्यवस्था भी सामने दिख गई। बैठने के लिए जगह तो काफी थी। लेकिन फर्नीचर एक कोने में कबाड़ बना हुआ पड़ा नजर आया।
    हालांकि काउंसिलिंग कराने वाले लोगों के लिए फर्नीचर की उचित व्यवस्था थी। लेकिन कोने में ढेर बना हुआ फर्नीचर व्यवस्था की ओर इशारा जरूर कर रहा था।
    होम साइंस के अभ्यर्थी मायूस लौटे
    विज्ञान-गणित की हुई काउंसिलिंग में बीएससी होम साइंस के अभ्यर्थियों को मायूस लौटना पड़ा। हालांकि काउंसिलिंग करा रहे लोगों ने कुछ के इस पर विचार करने के लिए दस्तावेज रख लिए लेकिन फिर भी स्पष्ट जानकारी न होने के अभाव में वापस लौटना पड़। जानकारों की मानें तो काउंसिलिंग में कई प्रकरण बीएससी होम साइंस के सामने आए। आवेदकों के पास बीएससी होम साइंस की डिग्री थी लेकिन आखिरी सेमेस्टर में विज्ञान, गणित के विषय का उल्लेख नहीं था। प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा ने बताया कि शासनादेश में विज्ञान गणित के लिए स्पष्ट आदेश है। बीएससी होमसाइंस के मामले में विज्ञान, गणित का अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट में उल्लेख न होने के कारण शामिल नहीं किया जा सका। फिर भी अगर कोई अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने आया है और उसने दस्तावेज जमा किए हैं तो उसके दस्तावेजों पर कमेटी द्वारा अंतरिम निर्णय लेकर जो भी होगा अवगत करा दिया जाएगा।

    फॉर्म भरती अभ्यर्थी

    डायट में पड़ा टूटा फर्नीचर।

    ReplyDelete
  88. विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मामला, आज भी होगी काउंसिलिंग
    दो घंटे देर से शुरू हुई काउंसिलिंग
    अमर उजाला ब्यूरो
    पीलीभीत। जूनियर हाईस्कूल में 177 शिक्षकों की भर्ती को लेकर सोमवार को काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन सामान्य जाति के 120 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया।
    बीएसए कार्यालय परिसर में काउंसलिंग को लेकर रिमझिम बारिश के बीच सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सुबह दस बजे से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन पहले दिन ही काउंसिलिंग प्रक्रिया निर्धारित समय से दो घंटे बाद ही शुरू हो सकी। इसको लेकर अफरातफरी का माहौल रहा। पहले दिन सामान्य जाति के अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। बीएसए कार्यालय में डीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय चयन समिति ने अभ्यर्थियों के ई-आवेदन फार्म में भरे गए बिंदुओं का मूल दस्तावेजों से मिलान किया। मिलान होने के बाद अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज जमा कर लिए गए। बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि पहले दिन काउंसिलिंग शुरू होने में कुछ देरी हुई है। कुल 120 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया है। अव्यवस्थाएं न हो, इसकोे लेकर पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
    नहीं पहुंचे चयन समिति के दो सदस्य
    काउंसिलिंग को लेकर डीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया था। जिसमें डायट प्राचार्य बीएल गौतम, बीएसए हरिकेश यादव, ड्रमंड इंटर कॉलेज के विषय विशेषज्ञ राजेश कुमार और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अनीता सिंह को शामिल किया गया। काउंसिलिंग के दौरान बीएसए और राजेश कुमार तो मौजूद रहे, लेकिन डायट प्राचार्य और जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नहीं पहुंची। इन दोनों ने अपने प्रतिनिधियों को भेजा। बीएसए ने बताया कि चयन समिति के सदस्यों को पत्र भेजा गया था। उनके न आने की जानकारी अफसरों को दी गई है।
    अव्यवस्थाओं का बोलबाला
    पहले ही काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अफरातफरी को माहौल रहा। दोपहर करीब 12 बजे प्रक्रिया शुरू की गई। काउंसिलिंग शुरू होते ही तमाम अभ्यर्थी और उनके अभिभावक काउंसिलिंग रूम में जा पहुंचे। जिन्हें बमुश्किल हटाया गया। बाद में मेनगेट को बंद कर अभ्यर्थियों को ही अंदर आने दिया गया।

    ReplyDelete
  89. नियुक्ति नहीं मिलने पर भड़के बीटीसी अभ्यर्थी, डीएम से मिले
    अमर उजाला ब्यूरो
    हापुड़। प्रशिक्षण पूरा होने के तीन महीने बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से बीटीसी अभ्यर्थी परेशान हैं। सोमवार दोपहर 1 बजे बीटीसी शैक्षिक सत्र 2011 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हापुड़ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर जल्द नियुक्ति दिलवाने का अनुरोध किया।
    अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षण पूरा किये तीन महीने पूरे हो चुके हैं। फिर भी उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिली हैं। पूर्व में बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।
    इनमें भी आधे रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो पद खाली पड़े हैं उन पर जल्द बीटीसी के प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि पद भी भर जाये और उन्हें रोजगार मिल जाए।
    ज्ञापन सौंपने वालों में सतेंद्र, सचिन, महताब खान, गोपी, गजेंद्र, रोहित यादव, प्रभात, सुमित, पूजा, रेनू, शिवानी और अजय सहित अन्य प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी शामिल रहे।
    बीएसए कार्यालय पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन
    हापुड़। शासनादेश जारी होने के बाद भी समायोजन लिस्ट नहीं जारी होने से परेशान शिक्षामित्रों का गुस्सा सोमवार को फूट गया। आक्रोशित शिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बीएसए ने जल्द लिस्ट जारी करने का आश्वासन दिया है।
    सोमवार दोपहर तीन बजे जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों में कार्यरत बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्र बीएसए दफ्तर पहुंचे। नोटिस बोर्ड पर शिक्षमित्रों की समायोजन लिस्ट नहीं लगी थी, इससे उनका आक्रोश बढ़ गया और शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों ने बताया कि बीटीसी दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षामित्रों को शिक्षकों के पद पर समायोजन संबंधी शासनादेश जारी हो चुका है। फिर भी अभी तक समायोजन लिस्ट जारी नहीं हुई है। लिस्ट देखने के लिए शिक्षामित्र रोज चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं।
    प्रदर्शन करने वालों में तनवीर अहमद खान, शिवकुमार शर्मा, भूपेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार शर्मा, संदीप त्यागी, अमित कुमार, मोहम्मद युसुफ, मुकेश कुमार शर्मा, सीमा, अंकुर, राजेंद्र सिंह और मोहम्मद अफजाल रहे।

    ReplyDelete
  90. पदों के सापेक्ष काफी कम संख्या में आए अभ्यर्थी
    जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित काउंसिलिंग का पहला दिन
    अमर उजाला ब्यूरो
    देवरिया। नगर के बीआरसी में सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की गई। जिसमें बुलाए गए सामान्य वर्ग के 786 अभ्यर्थियों में महज 82 अभ्यर्थी ही आए।
    गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों के 131-131 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए पहले दिन तीन गुना सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें गणित पद के लिए महज 34 और विज्ञान के लिए 48 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके। कमेटी में समन्वयक प्रशिक्षक ओपी शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य छाया श्रीवास्तव शामिल रहे। कमेटी के सदस्य ओपी शर्मा ने बताया कि 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें मेरिट के आधार पर गणित और विज्ञान के 131-131 पदों के लिए 393-393 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन पद के सापेक्ष काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों के आने पर मंगलवार को ओबीसी, एससी, एससीएसटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलांग आदि को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

    सदर बीआरसी में काउसिंलिंग कराते अभ्यर्थी।

    ReplyDelete
  91. पदों के सापेक्ष काफी कम संख्या में आए अभ्यर्थी
    जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित काउंसिलिंग का पहला दिन
    अमर उजाला ब्यूरो
    देवरिया। नगर के बीआरसी में सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की गई। जिसमें बुलाए गए सामान्य वर्ग के 786 अभ्यर्थियों में महज 82 अभ्यर्थी ही आए।
    गणित और विज्ञान विषय के जूनियर शिक्षकों के 131-131 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए पहले दिन तीन गुना सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें गणित पद के लिए महज 34 और विज्ञान के लिए 48 अभ्यर्थी ही उपस्थित हो सके। कमेटी में समन्वयक प्रशिक्षक ओपी शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम, राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य छाया श्रीवास्तव शामिल रहे। कमेटी के सदस्य ओपी शर्मा ने बताया कि 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें मेरिट के आधार पर गणित और विज्ञान के 131-131 पदों के लिए 393-393 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन पद के सापेक्ष काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों के आने पर मंगलवार को ओबीसी, एससी, एससीएसटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विकलांग आदि को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

    सदर बीआरसी में काउसिंलिंग कराते अभ्यर्थी।

    ReplyDelete
  92. विज्ञान वर्ग में 91 अभ्यर्थी ही पहुंचे
    मेरठ। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को विज्ञान वर्ग के सभी पदों के लिए काउंसिलिंग हुई। डायट, छोटा मवाना में सुबह नौ से शाम पांच तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। विज्ञान वर्ग के 143 पदों के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 91 पहुंचे।
    बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी ने बताया कि गणित वर्ग के लिए काउंसिलिंग मंगलवार को निर्धारित समय पर शुरू होगी।

    ReplyDelete
  93. काउंसलिंग को तीन गुना अभ्यर्थी बुलाए
    अमरोहा(ब्यूरो)। शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर बुढ़नपुर में मंगलवार से शुरू होगी। जिले में विज्ञान और गणित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 240 सीटें भरी जाएंगी। काउंसलिंग के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शिक्षक बनने की कतार में करीब 11 हजार से अधिक डिग्रीधारक लाइन में खड़े हैं।
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की तैनाती की जानी है। जिले में 170 विज्ञान और 170 गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। करीब ग्यारह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार से पहली काउंसलिंग होगी। डायट परिसर बुढ़नपुर में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा ने कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है। पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। काउंसलिंग के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
    डायट परिसर में आज होगी काउंसलिंग
    जिले में 240 पदों पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

    ReplyDelete
  94. जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों की हुई काउंसलिंग
    मुरादाबाद(ब्यूरो)। जूनियर स्कूलों में शिक्षा का स्तर अब शायद सुधर जाएगा। मुरादाबाद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी गई। प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर सिविल लाइंस में काउंसिलिंग कराई गई। पांच सौ अभ्यर्थी बुलाए गए। जिनमें से केवल 44 को ही विद्यालय का आवंटन हो सका।
    प्रदेश में कराई जा रही जूनियर स्कूल के शिक्षकों भर्ती के तहत शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई गई। गणित और विज्ञान के शिक्षकों को मुरादाबाद के देहात और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में इन सभी को तैनात मिलेगी। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कांउसिलिंग चली। मुरादाबाद में 240 शिक्षकों की तैनाती होनी है। बीएसए मुन्ने अली ने बताया कि पहले दिन केवल 44 शिक्षकों को ही स्कूल आवंटन हो सके। मंगलवार को भी काउंसिलिंग होगी। नौ का प्रक्रिया नहीं होंगी। साथ दस और 11 को विशिष्ट बीटीसी की काउंसिलिंग शुरू होगी।

    ReplyDelete
  95. 618 में से सिर्फ 60 ने कराई काउंसिलिंग
    काउंसिलिंग के लिए कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी
    अमर उजाला ब्यूरो
    जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय अध्यापकों की भर्ती के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग के पहले दिन सोमवार को 60 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। सोमवार को 618 लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।
    जिले में विज्ञान और गणित विषय के 412 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें 206 पद विज्ञान शिक्षक और इतना ही गणित विषय के शिक्षक के लिए है। प्रदेश भर में शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले दिन विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां काउंसिलिंग के लिए मैनपुरी, एटा, इटावा, कानपुर, मेरठ, समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आए थे। जिन अभ्यर्थियों की मंगलवार को काउंसिलिंग होनी है, वे भी जिले में डेरा डाल चुके हैं। डायट परिसर में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जितनी सीट है, उससे तीन गुना अधिक लोगों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन पांच बजे तक 60 अभ्यर्थियों ने यहां अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई।

    ReplyDelete
  96. Pta. Nai.bt I m very disappointed now

    ReplyDelete
  97. जिन्होने प्रत्यावेदन पहले भेज दिया है उनको टीइटी रोल नं के लिए दुबारा नही भेजना है क्योँकि उसमे आपकी टीइटी की मार्कसीट भी लगी हुई है
    और आपके प्रत्यावेदन फारम मे विकल्प भी तो नही था

    ReplyDelete
  98. एटा में तो सभी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक ही
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। पांच दिन बाद गुरुवार को आखिरकार टीईटी शिक्षक भर्ती मेरिट की वेबसाइट खुलनी शुरू हुई। लेकिन मेरिट सूची में खामियों से अभ्यर्थी परेशान हैं। एटा जिले की मेरिट सूची में 99 फीसदी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 12 जून 1987 दर्ज है। पहले पांच स्थानों पर तो अभ्यर्थियों के नाम ही नदारद हैं। अभ्यर्थियों को गलती सुधरवाने के लिए अपना प्रत्यावेदन15 जुलाई तक संबंधित डायट केंद्रों पर भेजना है।

    ReplyDelete
  99. scert का नया फँडा - टेट का रोल नं लिखना अनिवार्य है !
    पहले खुद सरकार ने लूटा अब कैफे और पोस्ट आफिस वालों से लुटवा रही है।

    ReplyDelete
  100. स्टे लेना लोगों का पेशा बन गया है, कुछ लोग अपनी रैंक देखकर इतना बौखला गये हैं कि दिन रात यही सोच रहे हैं कि कैसे स्टे लगे, यार बहुत फर्जी फार्म है, शुभ सोचिए सब अच्छा होगा।

    ReplyDelete
  101. Sitapur data - 145 =01 , 144 =04 , 143= 0 ,142= 02, 141= 03 , 140=03, 139=01 , 138=06 ,137= 08, 136 =16, 135 =20, 134= 36, 133=42, 132=67, 131 =151, 130=193, 129= 257, 128=365, 127=466, 126 =652, 125=811, 124=999, 123 =1294, 122=1487, 121 =1811, 120=2113 , 119=2351, 118=2692 , 117=3102 ,116=3259 , 115=3580, 114=3967, 113=4182, 112=4401, 111=4713, 110= 4959, 109= 5130, 108= 5410, 107= 5802, 106= 5895, 105= 6218 , 104= 6470, 103=6544, 102=7070 , 101=7190, 100=7284, 99=7290, 98=7529, 97= 7807, 96=7820, 95=7928, 94= 7973, 93=8120, 92=8544, 91=9316, 90=9593, 89=5004, 88=4904, 87=5048, 86=5740, 85=5761, 84=6842, 83=7336. Sab dekh lo samajh lo

    ReplyDelete
  102. टेट मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाक़ात SCERT डायरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी से संपन्न हो चुकी है,,कुछ व्यवहारिक समस्याओं पर विचार किया गया और निम्न निष्कर्ष सामने आये हैं :-
    1- प्रत्यावेदन के नए फ़ॉर्मेट में टेट अनुक्रमांक इसलिए बढ़ाया गया है ताकि अभ्यर्थी द्वारा सभी जिलों में डाले गए आवेदन/प्रत्यावेदन को एक साथ लिंक करके केंद्रीकृत सुधार किया जा सके,,इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही सभी जिलों में प्रत्यावेदन भेज दिया है वे भी अब निकटतम डायट पर एक नया प्रत्यावेदन (टेट रोल नंबर सहित) जरुर दे दें।

    ReplyDelete
  103. 2- प्रत्यावेदन की अंतिम तिथि अभी तक बढ़ाई नहीं गई है किन्तु SCERT निदेशक ने हमारे प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है की जो अभ्यर्थी 15 जुलाई तक स्पीड पोस्ट/रजिस्ट्री कर देंगें उनका प्रत्यावेदन भी स्वीकार कर लिया जाएगा। निदेशक महोदय ने कहा की यदि प्रत्यावेदन की तिथि बढ़ाई जाती है तो काउंसलिंग शेड्यूल भी आगे बढ़ाना पड़ेगा जोकि सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश को देखते हुए उचित नहीं होगा।

    ReplyDelete
  104. 3- IGNOU/ राजर्षि टंडन/दूरस्थ बी.एड. वाले अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में अभी तक शामिल हैं,,भविष्य में यदि कोई शंशोधन होगा तो उसके बारे में पूर्व सूचना दी जायेगी।
    4- काउंसलिंग की तिथि में अभी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, काउंसलिंग शासनादेश में जारी शेड्यूल के अनुसार ही होगी क्योंकि प्रत्यावेदन किसी एक जिले में भी पहुँच गया तो सब जगह सुधार हो जाएगा,,,टेट रोल नंबर को यूनिक सेंट्रल कंट्रोल नंबर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

    ReplyDelete
  105. टेट मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाक़ात SCERT डायरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी से संपन्न हो चुकी है,,कुछ व्यवहारिक समस्याओं पर विचार किया गया और निम्न निष्कर्ष सामने आये हैं :-
    1- प्रत्यावेदन के नए फ़ॉर्मेट में टेट अनुक्रमांक इसलिए बढ़ाया गया है ताकि अभ्यर्थी द्वारा सभी जिलों में डाले गए आवेदन/प्रत्यावेदन को एक साथ लिंक करके केंद्रीकृत सुधार किया जा सके,,इसके लिए जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही सभी जिलों में प्रत्यावेदन भेज दिया है वे भी अब निकटतम डायट पर एक नया प्रत्यावेदन (टेट रोल नंबर सहित) जरुर दे दें।

    ReplyDelete
  106. 5- कूरियर द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन मान्य नहीं होंगे,,,जिन अभ्यर्थियों का डाटा किसी जिले में शो नहीं कर रहा है वे उस जिले के डायट प्राचार्य को एक प्रार्थना-पत्र के साथ कोई साक्ष्य (यदि उपलब्ध हो) लगाकर भेज दें,,आपका अभ्यर्थन स्वीकार कर लिया जाएगा।
    6- SCERT निदेशक ने बताया की किसी भी प्रकार की बैक डोर एंट्री संभव ही नहीं है क्योंकि प्रत्येक जिले में आये आवेदन पत्र को यूनिक कंट्रोल नंबर दिया गया था जोकि SCERT कार्यालय में बहुत पहले ही पहुँचा दिया गया था अतः अफवाहों पर ध्यान ना दें और निश्चिंत रहें।
    ( एक संभावना ये थी की उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले जैसे मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ अभ्यर्थी नकली अधिवास प्रमाण पत्र के जरिये इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं, किन्तु इस सन्दर्भ में निदेशक महोदय ने वेरीफिकेशन में पूर्ण सावधानी बरतने का आश्वासन दिया है)
    .

    ReplyDelete
  107. बिना टेट रोल नंबर के प्रत्यावेदन भेजें हैं वे भी अब टेट रोल नंबर के साथ किसी भी नजदीकी डायट पर पुनः प्रत्यावेदन भेजें... जल्दी करें अब ये बहस का मुद्दा नही है...

    ReplyDelete
  108. साथियों जैसा की हज़ारों की संख्या मैं शिकायतें आ रही थी की अभ्यर्थियों ने अपना फार्म अस सी ई आर टी द्वारा दिए गए फार्मेट में भेज दिया था
    बाद मैं अस सी ई आर टी ने संसोधन ⃔कर के टी ई टी रोल नम्बर भी जोड़ दिया था इस सम्बन्ध मैं जब आज हम लोग अस सी ई आर टी डायरेक्टर सर्वेस विक्रम बहादुर सिंह जी से मिले तो उन ने कहा की जिन लोगों ने आवेदन कर दिया है उनको दुवारा पृत्यवेदन कर ने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन वो अपनी किसी एक नजदीक की डाइट पर जा कर टी ई टी रोल नम्बर सहित पृत्यवेदन दे दें ...

    ReplyDelete
  109. तथा जिन लोगों के सभी फॉर्म सही है वो भी अपनी नजदीक की डाइट पर टी ई टी रोल नम्बर सहित एक पृत्यवेदन दे दें उन लोगो का अन्य जिलो में प्रितयवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है
    साथियों चुकी टी ई टी रोल नम्बर सभी का युनिक है और इसी रोल नम्बर द्वारा उस अभियार्थी का सभी जिलो में करेक्शन हो जाएगा
    साथियों समय सीमा बढ़ने का इंतज़ार ना करते हुए अपना कार्य समय से पूरा करे
    अपनी अन्य समस्याओं के लिए इसी पोस्ट के माध्यम से अवगत कराने का कस्ट करे
    जय हिन्द जय टी ई टी मेरिट

    ReplyDelete
  110. कितना खर्च कर दिया इस प्रत्यावेदन के चक्कर में इतना तो तब भी नही हुआ था
    इंटरनेट चार्ज -45
    27 फारम+लिफाफा-300
    फोटो कापी - 80
    पेट्रोल - 90
    स्पीड16&11- 640+460
    मेरा तो टोटल 1615
    और आपका ?

    ReplyDelete
  111. HATHRAS DETAIL
    MARKS NO.OF CANDIDATES
    81 4
    82 7
    83 1819
    84 1743
    85 1530
    86 1525
    87 1363
    88 1442
    89 1390
    90 2353
    91 2288
    92 2253
    93 2165
    94 2079
    95 2083
    96 2135
    97 2151
    98 2097
    99 1992
    100 1997
    101 1892
    102 1893
    103 1781
    104 1709
    105 1570
    106 1461
    107 1407
    108 1313
    109 1175
    110 1069
    111 931
    112 900
    113 793
    114 729
    115 662
    116 548
    117 501
    118 457
    119 380
    120 286
    121 249
    122 205
    123 173
    124 115
    125 112
    126 73
    127 60
    128 47
    129 41
    130 21
    131 14
    132 11
    133 4
    134 2
    135 3
    136 2
    81TO 89 10823
    99TO 90 21596
    100TO 150 24586

    ReplyDelete
  112. sir iss bharti me sci & art ke bare me koi batye.kyoki 2011 me form bharte samay sci ki jagah art fill ho gaya tha iss ka correction kahan hoga.

    ReplyDelete
    Replies
    1. pls koi ye clear kariye ki 2011 b.ed wale accept hain ya nhi meri b.ed mrksheet me date 30 nov 2011 ki hai....kuch log ye bol rhe hain ki apearing walo ko nhi accepr kiya jayega

      Delete
  113. aaj todi si rahat mili kyoki speed post ke chakkar me to halat kharab ho gaya
    Gov ne kewal prakriya ulghaya hai.
    Isko saral tarike se bhi kar sakti thi.
    On line correction kara kar kam se kam time Aur speed post ke chakkar se to Bach jate. Councling ke samay pratyavedan jis jile me hota vaha by hand jama kar date.
    Thanks
    Jai maa vindhyavasini
    Jai baba kashivishwanath
    Jai tet morcha
    Jai supremcourt
    Sada sahay.

    ReplyDelete
  114. अरे ओ भईया लोगों
    जरा ई बताई , कि प्रत्यावेदनवा रोज मौसम की तरह बदल काहे रहा है ।
    आज ही ससुर का नाती कौ 27 प्रत्यावेदनवा करके लौटा हूँ ।
    कल 8 और करूंगा ,
    का करें , मजबूरी है भईया लोगों
    टीईटी में 97 नंबर हैं । अब सब जगह से फार्मवा डालिबे करी ,
    अगर हर जगह से नाम न आवा
    तौ कित्ती शरम वाली बात है ।

    ReplyDelete
  115. याद है न मा.मुकुल रोहतगी(सरकार के
    अधिवक्ता)ने कोर्ट में क्या कहा था...कार्य
    युद्धस्तर पर जारी है क्योकि वह जानते थे
    कि ऐसा कहने पर ही जान बचेगी...सोचिए
    अगर उन्होने यह कह
    दिया होता कि प्रक्रिया जारी है
    तो क्या हुआ होता...मुकुल रोहतगी साहब
    ऐसे ही टाॅप टेन एडवोकेट्स में शुमार
    नही होते...मैने कुछ अग्रणी बंधुओं से
    टेलिफोनिक वार्ता में यह सुझाव
    रखा था कि डेट बढाने से अच्छा होगा कि 15
    जुलाई तक जो फाॅर्म भेज दिये जायें उन्हे
    रिसीव कर लिया जाय इससे डेट बढाने
    की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा...और
    आज संयोग से वही हुआ...पर टेट मेरिट के
    सैनिकों बैरकों में न रहे युद्धस्तर पर कार्य
    पूरा करें...
    बीच-बीच में कुछ टेट मेरिट के दुश्मन सक्रिय हो रहे है पर चिन्ता नही है हम वह चट्टान है जिससे टकराकर ये मानसुनी हवायें अपना रास्ता बदल देंगी..जयटेट

    ReplyDelete
  116. अधिकतर मित्रों की समस्याएँ ऐसी हैं,जो कि वास्तव में समस्याएँ हैं ही नहीं।
    जो मित्र बिना टेट अनुक्रमांक भरे ही अपना प्रत्यावेदन संबन्धित डायट पर भेज चुके हैं,वे सभी टेट अनुक्रमांक भरा हुआ एक प्रत्यावेदन अपने नजदीकी डायट(विशेष रूप से मूल जनपद वाले डायट) पर अवश्य जमा कर दें। इस प्रत्यावेदन के साथ अपने टेट अंकपत्र कि स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न भी करें
    ** अब कृपया ऐसे मित्र चिंतित न हों,जिन्होने अपने टेट अंकपत्र को स्वप्रमाणित नहीं किया है। **

    ReplyDelete
  117. दरअसल टेट अनुक्रमांक सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया को केंद्रीकृत करने के दृष्टिकोण से मांगा जा रहा है। आपके मूल जनपद से ही आपका डाटा केप्चर कर लिया जाएगा। दिक्कत की कोई बात नहीं है। ये आप सभी की सुविधार्थ ही किया जा रहा है। अब पूरी प्रक्रिया टेट अनुक्रमांक के आधार पर ही आगे बढ़ेगी जिससे फर्जीवाड़े की सभी आशंकाएन स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी और टेट के वास्तविक अंकों से वास्तविक अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाएगा। काउंसिलिंग बहुत ही शीघ्र सम्पन्न हो जाएगी,क्योंकि पूरा डाटा टेट के अनुक्रमांक के आधार पर केंद्रीकृत किया जा रहा है। यह तो खुश होने वाली बात है। इस प्रक्रिया से आप बहुत जल्दी नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकेंगे अन्यथा काउंसिलिंग ही 6 महीने से पहिले समाप्त नहीं होने वाली थी। ****केवल अपने मूल जनपद में टेट अनुक्रमांक वाला प्रत्यावेदन अपने टेट अंकपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रती के साथ भेजिये और खुशियाँ मनाइए कि अब आप सभी 45 दिन के अंदर अपने-अपने विद्यालयों में होंगे। *****

    ReplyDelete
  118. sir mere form me galti se sci ki jagah art fill ho gaya tha iss galti ka sudhar kaise hoga pls answer.

    ReplyDelete
  119. लड़का : तुम्हारा नाम क्या है?
    ,
    लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं!
    लड़का : मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूं!
    .
    लड़की: पिंकी, बी.कॉम सेकंड इयर।
    सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा- 32/बी।
    घर में एक छोटा भाई और ममी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    लड़का : चल ठीक है ठीक है , जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा।

    ReplyDelete
  120. रोज एक ही डाल पर बैठने वाली लड़की की कहानी .
    .
    .
    .

    एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती थी और शाम को पांच बजे उतर जाती थी।
    .
    .
    पूछो क्यों?
    .
    .
    क्योंकि...
    एमबीए करके पागल हो गई थी। खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी।

    ReplyDelete
  121. केजरीवाल को बजट से घनघोर निराशा हुई ह

    1-मफलर के बारे में कोई घोषणा नहीं की गयी |
    2-विशेष धरना स्थल नहीं बनाए गए और नही उन्हें कोई अनुदान
    दिया गया |
    3-गद्दी छोड़कर भागने वालों के लिए परमानेंट मकान
    की व्यवस्था नहीं की गयी |
    4-खांसी की दवाई और स्टील का गिलास ही सस्ता हुआ है पर इंसान
    के जीवन में इन
    दो चीजो के अलावा और भी आवश्यकताएं होती है मसलन
    खुजली की दवाई बनाने वाली कम्पनियों को विशेष राहत
    देनी चाहिए थी |
    5-हमारे देशभर में एक करोड़ SMS वाले कार्यकर्ता है हमारे साथ
    विश्वासघात किया गया है |
    6-हमारे पुराने
    साथी प्रशांत भूषण के सपनो को चूर चूर कर दिया ।
    इन सब बातों से सिद्ध हो चूका है की यह सरकार पूरी तरह बदले
    की भावना से कार्य कर रही है |

    ReplyDelete
  122. Kya bharosa jin shiksha mitron be pehle naukari paane k chakkar m hamare sare form gal at feed jar diye an kya guarantee ham are pratyavedan sahi bhare jayenge abki baar. itne hazaron k form bhar diye isse to accha hota online ek avedan se sabhi zilo m straight counseling ho jaati jaisa kind uttarakhand m ho raha h.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।