/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 13, 2014

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

Anudeshak recruitment in UP, Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP, अनुदेशकों ने की 15 हजार रुपये मानदेय की मांग

हाथरस। आदर्श अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। अनुदेशकों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी अनुदेशकों का मानदेय 15 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ज्ञापन में अनुदेशकों ने मांग की है कि 100 बच्चों की बाध्यता समाप्त कर प्रत्येक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति का प्रावधान होना चाहिए। अनुदेशकों के नवीनीकरण के लिए स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाए। महिला अनुदेशक को मातृत्व अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों की सेवा नियमावली जल्द तैयार हो। अनुदेशकों को प्रशिक्षण देकर नियमित किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में अनुदेशकों की नियुक्ति अपने ब्लॉक या पास वाले ब्लॉक में करने व जिला स्तर पर स्थानांतरण की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। जनपद में रिक्त पड़ी 9 हजार 747 सीटों पर काउंसलिंग कराई जाए। नियमित शिक्षकों की तरह अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। अनुदेशकों को विषयनुसार पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए। अनुदेशकों को शासनादेशानुसार पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, होमेश्वर शर्मा, चंद्रवीर सिंह, मुलायम सिंह, नीरज, योगेंद्र, बबली, राकेश, राजेश, ममता शर्मा, सुनील, शीलेंद्र यादव, अशोक, शिवदत्त आदि मौजूद थे।