/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 3, 2014

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं

शिक्षामित्रों के रिकार्ड का सुराग नहीं



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News  , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI


सिर्फ छह शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब हैं। 17 शिक्षामित्र पहले फर्जी मिल चुके हैं। करीब 12 शिक्षामित्र काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे। इस प्रकार 35 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का मामला रोक दिया गया है।
-चंद्रकेश सिंह यादव, बीएसए


बरेली: नियुक्ति के समय कई शिक्षामित्रों की ओर से जमा फर्जी दस्तावेजों के साजिशन गायब कर दिए जाने के मामले में कार्रवाई के बजाए विभाग पर्दा डालने में ही जुटा है। संबंधित पटल के बाबू से विभाग ने अभी तक सवाल-जवाब करने की जरूरत नहीं समझी है। शिक्षामित्र संगठन 80 शिक्षामित्रों का रिकार्ड गायब होने की बात कह रहा है, जबकि बीएसए का कहना है कि सिर्फ छह शिक्षामित्रों को लेकर दिक्कत है। अब ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर से संबंधित शिक्षामित्रों के नियुक्ति प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं।

दरअसल, प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के लिए बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों ने शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज बीएसए कार्यालय में जमा किए हैं। कार्यालय को शिकायत मिली थी कि तमाम शिक्षामित्रों ने करीब 12 साल पहले नियुक्ति के समय जाली अंकपत्रों का प्रयोग करते हुए मेरिट बढ़वा ली और नियुक्ति पा ली। अब ऐसे लोग सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए सही दस्तावेज जमा कर रहे हैं। लिहाजा नए दस्तावेजों की पुराने प्रमाणपत्रों से जांच में मामले का खुलासा हो सकता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए के निर्देश पर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त सभी 1085 शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों का मिलान हुआ।

इसमें बीते गुरुवार को बिथरीचैनपुर, भोजीपुरा सहित पांच ब्लाकों के करीब सौ शिक्षामित्रों का रिकार्ड ही गायब मिला। दैनिक जागरण में इस खुलासे के बाद विभाग में हडकंप मचा। खोजबीन के बाद 20 शिक्षामित्रों के रिकॉर्ड मिल गए। बाकी शिक्षामित्रों के रिकार्ड अभी भी गायब है।

स्टाफ की मिलीभगत का संदेह

पूरे मामले में बीएसए दफ्तर के स्टाफ की मिलीभगत का अंदेशा है। बताते हैं, कुछ शिक्षामित्रों ने जांच में फंसने की वजह से खुद ही रिकार्ड गायब करा दिए।

वर्जन --------
सिर्फ छह शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब हैं। 17 शिक्षामित्र पहले फर्जी मिल चुके हैं। करीब 12 शिक्षामित्र काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए थे। इस प्रकार 35 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का मामला रोक दिया गया है।
-चंद्रकेश सिंह यादव, बीएसए
----------
पहले दिन सौ शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब थे। दूसरे दिन 20 के रिकार्ड मिले। अभी भी 80 शिक्षामित्रों के रिकार्ड गायब हैं। पटल प्रभारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
-केपी सिंह, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

News Sabhaar : जागरण (3.8.14)
***********