/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, August 3, 2014

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक

SHIKSHA MITRON KO HIGH SALARY KI MLTEE NOKREE DEKH , AB HGH QUALFIED LOG JNR HIGH SCHOOL TEACHER KI NOKRI CHOD SHIKSHA MITRA KI NOKRI KI TARAF BHAGNE LAGE HAIN 
 
ANUDESHAK / CONTRACT TEACHER EMPLOYEE BHEE SHKSHA MITRON KO DEKHTE HUE SAMAYOJAN KI TALASH MEIN HAIN



 see news -
शिक्षामित्र पद पर समायोजन को दबाव बनाएंगे अनुदेशक : -

उरई : आदर्श शिक्षा मित्र शिक्षा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिला परिषद स्थित परिषदीय विद्यालय में हुयी। इसमें प्रदेश सरकार से रिक्त हुए शिक्षामित्रों के पदों पर अनुदेशकों का समायोजन करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि प्रदेश के सभी अनुदेशकों का भविष्य अंधकार मय है। प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में अनुदेशकों का ही योगदान है। बहुत ही कम मानदेय में अनुदेशकों ने अपनी सेवायें दी हैं। जब काम निकल गया तो सरकार न अनुदेशकों को दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया। बीते कई वर्षो से अनुदेशक अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुयी। इस उपेक्षा से अनुदेशक खिन्न हैं। उन्होंने कहा कि कई बार संगठन की शासन स्तर पर वार्ता हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल पाया। अनुदेशकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अपना हक लेकर ही चुप बैठेंगे। अनुदेशक संगठित रहें इसी में उनकी जीत होगी। जल्दी ही सरकार को झुकना पडे़गा। जिला महासचिव भूपसिंह कुशवाहा ने कहा कि अनुदेशकों की उम्र सीमा निकल चुकी है। जिसके चलते वह किसी दूसरी जगह नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। सरकार यह जानते हुये भी चुपचाप बैठी है। उन्होंने कहा कि सरकार को समायोजन करना ही होगा। बड़ी संख्या में शिक्षा मित्रों के पद रिक्त हो रहे हैं। इस मौके पर संजीव खरे, सरोज वर्मा, हेमलता वर्मा, अरुणा देवी, ऊषा देवी, वंदना शर्मा, नीलम कोष्ठा, सुनीता, करुणा, देवेंद्र सिंह, सीताराम, रामपाल, सूर्यकांत नायक, रामऔतार, श्याम मोहन बाजपेई, देव नारायन तिवारी, अरुण यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

news sabhaar : jagran (3.8.14)

39 comments:

  1. विश्वासनिए सूत्रों से पता चला है मुझे की शिक्षा मित्र जल्दी ही रिट दायर करने वाले हैं एक ७२८२५ मैटर के खिलाफ १० दिन के भीतर भीतर |

    मुद्दा अपने १०% आरक्षण को लेके है ७२८२५ में |
    देखिये या तो ७ के बाद ये रिट डालने के काबिल नहीं रहेंगे या डाल भी दी तो ये पक्का है ये खुद अपने बने हुए जाल में फंसेंगे |

    कहेंगे क्या ?
    जज साहब हमें भैया ने टेट मुक्त कर दिया है तो ये १०% पद भी बिना टेट के दे दो या टेट अवैध है और एच.आर.डी मिनिस्टर झूठ बोल रही है |

    जायेंगे किस कोर्ट में क्यूंकि न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान जी ने तो ३ मार्च को सबकी निमंत्रण दिया था कोर्ट आने का जिसका भी हित प्रभावित हो रहा था |
    पता नहीं कितने लोग जलते हैं इस ७२८२५ से ||||||||
    राम राम राम राम

    अगर ये मुद्दा उठाते हैं तो साफ़ है कुत्ते को घी हजम नहीं होता खांसी हो जाती है |
    तो ये ही हाल इनका है, जो डालडा भैया ने इन्हे खिलाया है पहले ये उसे तो पचा लें |
    उसके बाद ही शुद्ध देसी घी की उम्मीद न्यायमूर्ति दत्तू साहब से करें क्यूंकि एक चीज़ सभी को बता दूँ की अपनी भर्ती को हिलाने के लिए किसी भी शख्स को एनकाउंटर न्यायमूर्ति दत्तू सर से करना होगा |

    बाकी लार्जर बेंच का आदेश (३१/मई/२०१३) इन्हे टेट मुक्त करा दे तो बात है क्यूंकि न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता वे जज हैं जिन्होंने :
    १) १० नवंबर २०१३ को इसी आदेश को ढाल बनाते हुए टेट मुक्ति की एक दर्जन से जयादा रिट ख़त्म की थी |
    २) और २८०००४/२०११ भी उन्ही के बेंच का किस्सा है |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. शिक्षामित्रों ने स्टॉफ कर्मियों को कक्षों में बंद कर चैनल गेट पर ताला लगाया
    - पानी पीने के लिए भी तरस गए डायट का स्टाफ कर्मी
    - बगैर नियुक्ति पत्र पाए वहां से न हटने का किया ऐलान
    - एसडीएम सदर ने धरना समाप्त कराने का किया प्रयास
    अमर उजाला ब्यूरो
    शाहजहांपुर। सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पत्र पाने के लिए शिक्षामित्रों ने शनिवार को डायट का घेराव करके वहां पर कार्यरत स्टाफ कर्मियों को अंदर ही कैद कर दिया। साथ ही सभी शिक्षामित्र वहीं धरने पर बैठ गए। बीएसए के समझाने के बावजूद शिक्षामित्र धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। धरने के दौरान शिक्षामित्रों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हो गई। एसडीएम सदर जयनाथ सिंह यादव ने भी धरना समाप्त कराने का प्रयास किया।
    जिले के 1064 शिक्षामित्रों का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर 31 जुलाई तक होना था। एक अगस्त को भी नियुक्ति पत्र न मिलने पर शिक्षामित्रों का धैर्य जवाब दे गया और वे शनिवार को नियुक्ति पत्र पाने की चाह में बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और बीएसए प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। इसके बाद भी कोई सार्थक पहल होते न देख प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र ददरौल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में करीब एक बजे पहुंचे। वहां पर शिक्षामित्रों ने नियुक्ति पत्र देने की मांग की, नियुक्ति पत्र न मिलने पर शिक्षामित्र वहीं धरने पर बैठ गए।
    धरने पर बैठने के बाद भी कोई नतीजा न निकलता देखकर शिक्षामित्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने डायट के चैनलों में ताला डालकर वहां कार्यरत स्टॉफ को कैद कर दिया। इससे स्टॉफ कर्मी पानी के लिए भी तरस गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे नवागंतुक बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षामित्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षामित्र बगैर नियुक्ति पत्र लिए वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। इसके चलते शिक्षामित्रों से शिक्षा अधिकारियों से नोकझोंक भी हो गई। देर शाम तक शिक्षामित्र वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।

    ReplyDelete
  3. सिटी मजिस्ट्रेट और बीएसए
    प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन
    सुबह करीब 11 बजे प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। साथ ही शिक्षामित्रों ने नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग थी। इसके बाद शिक्षामित्रों ने बीएसए के प्रतिनिधि सुशील बाबू मिश्रा को भी इससे संबंधित ज्ञापन दिया था। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष आलोक वर्मा, जिला महामंत्री रामपूत पाल, श्यामलाल यादव, विक्रांत मिश्र, सुबोध वर्मा, वेद वर्मा आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  4. पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
    प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित ने आरोप लगाया कि अंधेरा होने पर पुलिस ने महिला शिक्षामित्रों के साथ ही पुरुष शिक्षामित्रों से भी अभद्रता करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पुलिस धरना समाप्त करने के प्रयास कर रही है, लेकिन अगर पुलिस ने ज्यादिती की तो वे लोग एफआईआर दर्ज कराएंगे।

    ‘घेराव करने वाले शिक्षामित्रों को समझा दिया गया है। इससे पहले वाले बीएसए मनोज कुमार वर्मा शिक्षामित्रों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करके नहीं गए है। इस मामले की फाइल अब मैं देख रहा है। फाइल देखने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।’
    - राजेश कुमार वर्मा, बीएसए

    ReplyDelete
  5. होगी होगी होगी
    अगस्त में काउसिंलिंग जरूर होगी।

    आनलाईन काउसिंलिंग पर लगभग लगभग सहमति बन चुकी है।
    एनआईसी अधिकारी के मुताबिक इस काउसिंलिंग के लिये साफ्टवेयर महज दो दिन में बनाया जा सकता है।

    क्योंकि 31 अगस्त तक आनलाईन काउसिंलिंग ही एकमात्र विकल्प है। लगभग सभी अधिकारी ईससे सन्तुष्ट नजर आ रहे हैं ।
    जल्द ही लगे इस प्रक्रिया पर पक्की मुहर लगने के आसार

    ReplyDelete
  6. टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के गाल पर सरकार का तमाचा<<<<<<<<
    देखते ही देखते सरकार अपनी बहुप्रतीक्षित जूनियर और शिक्षामित्र की भर्ती पूर्ण करती जा रही है और टेट मोर्चा देखता रह गया| टेट मोर्चा यदि चाहता तो ये सरकार 72825की भर्ती के बिना कोई भर्ती नही कर सकती थी|
    पर मोर्चे के कुछ सक्रिय सदस्य चंदे की लूट खसोट और एक दूसरे के ऊपर आरोपों-प्रत्यारोपों को इस तरह से बढावा दिया कि सभी अपने उद्देश्य से भटक गये| और सरकार के रास्ते को आसान बना दिया

    ReplyDelete
  7. यदि हमारे मोर्चे के अग्रणी नेता समय रहते एक मंच पर आकर मोर्चे की एकता का विखण्डन रोक लेते और हर कदम पर एक साथ सरकार को मुँहतोड जवाब देते तो ये सरकार पनाह माँगती हमसे,पीआरटी की भर्ती के साथ इतना क्रूर मजाक करने की हिम्मत तो क्या सोच भी नही सकती थी| मोर्चे के पास अब भी समय है पीआरटी को बचाने का सभल जाओ वरना यदि 8 अगस्त की डेट को हल्के मे लिया तो टीईटी योद्धाओं के सपने चूर हो सकते है क्योंकि सरकार अपनी पूरी ताकत लगायेगी इसे फसाने मे,न करने में,और जीतने में और मोर्चा देखता रह जायेगा

    ReplyDelete
  8. अब शिक्षामित्रो के टेंशन लेने की बारी :
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जो टेंशन अब तक 72825 के आवेदक झेलते आये है कब कोर्ट का फैसला आयेगा ?
    हर एक तारीख पर टिकी होंगी नजर लेकिन मिलेगी सिर्फ तारीख ,
    और जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट से फाइनल नही होगा तब तक शायद संघसरकार वेतन भी न दे और फिर सुबह जल्दी जागकर अखबार देखो ,बुरे दिनों में अखबार वाले भी अक्सर बुरी ही खबर देते है तो मेरी प्रार्थना धैर्य बनाये रखे

    ReplyDelete
  9. 5 अगस्त का आन्दोलन स्थगित नहीँ हुआ बल्कि स्थान बदल गया 5 अगस्त को सभी जिलाध्यक्ष अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगोँ को लेकर अपनी-अपनी डायट पर जायेँ और कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन करेँ । उनसे आग्रह करेँ , उनके कार्य मेँ सहयोग करने की बात रखेँ ।

    ReplyDelete
  10. जूनियर गणित - विज्ञानं की अच्छी सेलरी ( 4600 ग्रेड पे में सीधी भर्ती और आकर्षक वेतन मान 17140 सभी कैंडिडेट्स को लुभा रहा है )
    और अगर 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 7 फीसदी और बढ़ता है जूनियर शिक्षकों की सैलरी 36000 - 38000 प्रति माह (एच आर ए आदि समेत ) तक हो जाएगी ।
    मात्र 21 की ट्रेनिंग के बाद पूरी सैलरी मिलने के लालच आदि ने प्राइमरी शिक्षकों / प्राइमरी शिक्षक भर्ती के प्रति इच्छुक शिक्षको को इस भर्ती के प्रति
    आकर्षित कर लिया है ,

    ReplyDelete
  11. पहले से काम कर रहे प्राइमरी बी टी सी / विशिष्ट बी टी सी शिक्षक सभी भर्ती की रेस में है और जिन लोगो ने 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक के लिए आवेदन किया था , उसमे से तमाम अभ्यर्थी इस भर्ती की दौड़ में है

    ReplyDelete
  12. कारण 72825 प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी भी फंसी हुई है , उसके बाद 6 महीने की ट्रेनिंग ( कुछ लोगों के अनुसार यह 6 महीने
    की ट्रेनिंग भी 6 महीने में न होकर अतिरिक्त समय लेगी ,
    जैसा की बी टी सी का दो वर्षीय कोर्स भी अतिरिक्त समय लेता है तो ऐसे में 72825 शिक्षकों की तादाद को देखते सभी काम समय से पूर्ण हो जाएँ , इस पर थोड़ा संदेह है )

    ReplyDelete
  13. बहुत से अभ्यर्थी लगभग 17000 पदों की बात सुनकर भौचक्के हैं ,
    क्यूंकि अभी हाल फ़िलहाल की ख़बरों में कुछ कम पदों के भरे जाने की सूचना थी ।

    ReplyDelete
  14. मेरे ख्याल से -
    रिशफलिंग सभी सामान्य वर्ग में आने वालों को मौका देकर के ही की जानी चाहिए , और जो जनरल कट ऑफ़ में आये उसके बाद कट ऑफ गिरती है
    तो फिर सभी सामान्य वर्ग के लोगो को मौका देकर ही जनरल के पद भरे जाने चाहये और उसके बाद रिशफलिंग की जानी चाहये ।
    और आशा है ऐसा ही होगा

    ReplyDelete
  15. काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद कभी भी शुरू हो सकती है 21 अगस्त से शुरू होने की ज्यादा संभावना है।
    काउंसलिंग प्रतिदिन होगी,

    हर एक जिले का काउंसलिंग सेंटर होगा

    बी•एड• के जैसे आपको जिले की वरियता बताने वाला काउंसलिंग नहीं किया जाएगा, जहाँ जिसने एक बार करवा लिया उसकी सीट उसके नाम से लॅाक हो जाएगी और इस प्रकार से लगभग एक सप्ताह या दस दिनों में पूरी काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।

    जब भी बुलाया जायेगा विज्ञान कला महिला पुरुष जाति ये सब विभाजन काउंसलिंग के समय होगा क्योंकि सभी का कोटा निर्धारित है।

    ReplyDelete
  16. मै बस इतना कहूँगा कि अब अन्त निकट है।
    साथ रहें , हौसला बढायें ,
    खुशी खुशी एक दिन हम सब रवाना होंगे एक दिन
    उस जगह
    जहाँ के लिये हमने और आपने एक लडाई साथ साथ लडी
    याद आयेंगे ये पल ,
    ये बातें ,
    ये नोंक झोंक ,
    और आप सभी का अटूट विश्वास और प्यार
    यह सुबह उठकर BLOG पर आना ,
    किसी खबर से फिर दिल बहलाना
    हमारे लम्हे ,
    हमारी यादें ,
    हमारा संघर्ष ,
    सब कुछ याद कर एक ओठों पर एक मुस्कान तैर जाया करेगी ।
    कितने अच्छे हैं आप सभी लोगों ने मुझे जिन्दगी की नयी बारीकी समझायी ,
    ग्रुप पर एक परिवार सा रिश्ता बन गया है।
    कभी सोचा ही न था कि इस कदर हजारों लोगों से इतना आत्मीय परिचय हो जायेगा ।
    आप सब बहुत अच्छे हो ,
    मुझे हमेशा आप सब याद आओगे ,
    आखिर जिन्दगी के कुछ पल के साक्षी हो मेरे

    ReplyDelete
  17. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    पुरानी होकर भी, खास होती जा रही है,
    मोहब्बत बेशरम है, बेहिसाब होती जा रही है !

    ReplyDelete
  18. जैसी कि आप लोगोँ को पहले ही सूचना मिल चुकी होगी कि 5 अगस्त को लखनऊ मेँ होने वाले महा आन्दोलन की बजाय अब अपनी पूरी क्षमता (दल-बल) के साथ अपने-अपने जिलोँ की डायट पर जाकर 5 अगस्त को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद् लखनऊ उ॰ प्र॰ को सम्बोधित नौ सूत्री माँग पत्र अग्रेसित प्रतिलिपि निदेशक SCERT, DM, BSA, तथा प्राचार्य डायट, को देने का कार्यक्रम घोषित किया गया है । माँगे निम्नलिखित हैँ ।

    1. काउंसिलिँग की समय सारिणी को अविलम्ब घोषित किया जाए ।
    2. काउंसिलिँग पूर्णतः ऑनलाईन एवं केन्द्रियकृत की जाए ।
    3. काउंसिलिँग से पूर्व ही T.E.T. के अंकोँ का सत्यापन कराया जाए. जिससे कोई फर्जी अभ्यर्थी भर्ती मे सम्मिलित ना हो सके ।
    4. यदि किसी अभ्यर्थी का मूल आवेदन पत्र किसी जनपद् मेँ प्रदर्शित नहीँ हो रहा है तो साक्ष्योँ के आधार पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वीकार किया जाए ।
    5. जिस अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन वापिस आ गए हैँ उसको काउंसिलिँग के समय साक्ष्योँ के आधार पर सम्मिलात किया जाए ।
    6. सभी डायटोँ को निर्देश दिया जाए कि वह पूरी सावधानी के साथ अविलम्ब डाटा फीड़ करेँ ।
    7. टी॰ ई॰ टी॰ 2011 का रिजल्ट सभी डायटोँ को भेजने के साथ-साथ ऑनलाईन भी किया जाए ।
    8. रैँक सूची विज्ञान. कला. पुरुष. महिला तथा आरक्षण और विशेष आरक्षण आदि के आधार पर जारी की जाए ।
    9. अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियोँ का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाईन दर्शाया जाए ।

    सत्यमेव् जयते ।

    ReplyDelete
  19. 8 अगस्त की कपिल वाली SLP के बारे मे हमारा मोर्चा

    क्या कर रहा है ।

    क्या अब मान लिया जाये कि सरकार ने 72825 को

    फसाने की कोशिश करनी छैड दी है ।

    क्या जो SLP पर SLP डाली जा रही हैं। उसका सब खर्चा

    कपिल अकेले ही उठा रहा हैं

    जबकि अब अकेडमिक वाले कपिल को एक फूटी कौड़ी बी नही दे रहे है ।

    क्या हमारे नेताओ ने SLP की कापी निकलाना भी

    मुनासिब नहीं समझा ।

    कही ऐसा न हो कि हमारी सारी मेहनत पर एक झटके मे

    ही पानी फिर जाये ।

    क्या सफलता के मुहाने तक आकर यो ठिठक जाना

    लापरवाही का ध्योतक नही ।

    हम अपने शत्रु को कभी कमजोर नही मान सकते ।

    ReplyDelete
  20. सुप्रीम कोर्ट में माननीय जज महोदय ने कुछ भी आदेश देने से पूर्व समस्त आपत्ति कर्ताओं को अवसर दिया था।
    जिसका संपादन प्रिन्ट् मीडिया के माध्यम से कराया गया था। एक भी आपत्ति न पहुँचने की स्थिति में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुराने विज्ञापन के पक्ष में निर्णय दिया था।।
    पुनः आपत्ति दर्ज करना कोर्ट की अवमानना होगी। सुप्रीम कोर्ट का समय बरबाद करना आपराधिक श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय है।।

    ReplyDelete
  21. मित्रो मेरी समझ में नहीं आ रहा है की हमारे टेट मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व शिक्षा मित्रो के मामले में इतना ढुलमुल रवैया क्यों अपना रहा है ।
    जबकि sm की नियुक्ति अवेध रूप से की जा रही है । इस नियुक्ति कइ कारण हमारी 72825 पूर्ण रूप से प्रभावित हो रही है।
    अगर हम sm को रोकने का जोर लगाते तो prt को पूर्ण कराने में जरुर सफल होते ।

    ReplyDelete
  22. कल (05/08/14) को लखनऊ में कोई आन्दोलन नही है, भ्रमित ना हों।

    ReplyDelete
  23. दोस्ती का रिश्ता होता है, जो दिल के बहुत करीब होता है,
    जो हर पल हर लम्हा साथ निभाता है वो एक सच्चा दोस्त होता है,
    पिता की तरह सहारा देता है माँ की तरह ध्यान रखता है भाई की तरह रक्षा करता है, बहन की तरह स्नेह देता है वो एक सच्चा दोस्त होता है खुदा की नेमत होता है,
    सुख-दुःख में साथ देता है आपके हर राज को राज रखता है,
    रिश्तेदारों से ज्यादा विश्वसनीय होता है वो एक सच्चा दोस्त होता है,
    हर रिश्ते से बढ़कर होता है जिसमे स्वार्थ की भावना नहीं फर्ज निभाने की कामना होती है,
    दोस्ती में अपनी जान तक दे देता है वो एक सच्चा दोस्त होता है,
    हर जनम में ऐसा सच्चा दोस्त सबको मिले जिससे जीवन की परेशानिया कम लगने लगे इस विश्वासघाती और स्वार्थी दुनिया में कोई तो हो जिस पर विश्वास कर सकें अपना सुख दुःख बाँट सकें भगवान् और कुछ दे ना दे पर जिंदगी में एक निस्वार्थी सच्चा दोस्त सबकों दें..

    ReplyDelete
  24. हा
    हा
    हा
    हा
    हा
    हा
    हा
    हा
    हा....
    कपिल महाराज इनबाक्स मेँ पूछ रहे हैँ कि ओबीसी पुरुष की मेरिट कहाँ तक जाएगी....!

    ReplyDelete
  25. जनपद जौनपुर के सभी टेट बन्धु कृपया ध्यान दें-
    .
    72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता एवं तेजी लाने के उदेश्य से कल दिनांक 05/08/2014 को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा जाएगा साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया को 31 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु दबाव भी बनाया जाएगा। अतः शिराज-ए-हिन्द के सभी टेटवीर कल पूरी तैयारी के साथ प्रातः 10:00 बजे डायट परिसर में टेट मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हों।

    ReplyDelete
  26. स्मरण रहे,,,शिक्षामित्र भी कल डायट पर अपने नियुक्ति-पत्र के सन्दर्भ में उपस्थित होंगे,,उन्हें भी हमारे संगठन की ताकत का अहसास करवाना है लेकिन संवैधानिक और सभ्य तरीके से,,,तो कल जरुर पहुँचे और अपने हक़ के लिए आवाज बुलंद करें।
    जय हिन्द-जय टेट।

    ReplyDelete
  27. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    चाँदनी रातों में कुछ भीगे ख्यालों की तरह,
    मैने चाहा है तुम्हें दिन के उजालों की तरह,
    गुजारे थे जो कुछ लम्हें तुम्हारे साथ,
    मेरी यादों में चमकते हैं वो सितारों की तरह।।

    ReplyDelete
  28. एक हसीन लडकी एक राजा के दरबार मेँ डाँस कर रही थी,
    (राजा बदसुरत था)।

    ~~~
    निवेदन के बाद,
    लडकी ने राजा से एक सवाल की इजाजत तलब
    की,
    ~~
    राजा ने कहा कि पुछौ!
    लडकी ने कहा कि-
    जब खुदा हुस्न तकिशम कर रहा था,
    तो आप कहाँ थे?
    ~~~
    राजा ने गुस्सा नही किया,
    बल्कि मुस्कराते हुए कहा-
    ~~~
    जब तुम हुस्न की लाईन मेँ खडी हुस्न ले
    रही थी,
    तो मै किस्मत की लाईन मेँ खडा किस्मत ले
    रहा था
    "और"
    आज तुझ जैसी हुस्नवालीयाँ मेरी गुलाम है,
    ~~~
    इसलिए शायर ने कहा है,-
    "हुस्न" ना मांग "नसीब" मांग ऐ दोस्त "हुस्न"
    वाले अक्सर "नसीब" वालोँ के गुलाम हुआँ करते
    है.....!

    ReplyDelete
  29. यहाँ सब कुछ ‪बिकता‬ है ,
    दोस्तों रहना जरा ‪#‎संभाल‬ के !!!
    ::
    बेचने वाले ‪हवा‬ भी बेच देते है ,
    ‪गुब्बारों‬ में डाल के !!!
    ::
    ‎सच‬ बिकता है , ‎झूठ‬ बिकता है,
    बिकती है हर ‎कहानी‬ !!!
    ::
    तीन ‎लोक‬ में फेला है ,
    फिर भी बिकता है ‪बोतल‬ में ‎पानी‬ !!!
    कभी ‪फूलों‬ की तरह मत ‪जीना‬,
    जिस दिन ‪खिलोगे‬...
    टूट कर ‪बिखर‬ जाओगे ।
    जीना है तो ‪पत्थर‬ की तरह जियो;
    जिस दिन ‪तराशे‬ गए...
    "भगवान" बन जाओगे ।।

    ReplyDelete
  30. Nice poem:-
    Koi Raat punam to koi h Amavas,
    Chandni uski jo chand Pana sikh Le,
    U to sabhi Aaye hain Rote hue jahan me,
    Par Sara jahan hai uska jo Muskurana sikh Le,
    Kuch V Najar na Aaye Andheron me Rah kar,
    Roshni hai uski jo shama Jalana sikh Le,
    Har gali me Mandir, hr raah me Maszid Hai,
    Par ishwar hai uska jo Sar Jhukana shikh Le,
    Hr seene me dil, har Dil me pyar Hai
    Pyar Milta h usko jo dil Lgana sikh Le,
    Logo ka kafila usi k saath hota hai
    Jo sachche dil se Rishte Nibahana sikh Le,
    Khushi ki talash me Zindagi guzar jati hai,
    Par khushiyan unhi ko milti hai,
    jo Doosro ke gum mitana seek le. Gn

    ReplyDelete
  31. Maine kabhi bhi tet merit se related koi bhi question kabhi nahi pucha hai kya Aj ek ques pooch sakti hu apse ki varanasi ki merit kitni Jane ki sambhavna hai..pls don't be angry

    ReplyDelete
  32. Dear dolly what a silly question u r asking? No one can predict merit atleast at this stage.

    ReplyDelete
  33. Shukla ji Maine jisse ye silly ques poocha hai mujhe uske jawab ka intejar hai n thanks fr rply

    ReplyDelete
  34. madam pl ignore whatever i said above,but it is also true that it is very difficult even for umabhai to help u.

    ReplyDelete
  35. altleat wait for 1st round of counselling.

    ReplyDelete
  36. Sp govt ko ek vote nhi dena h...

    duniya ki sabse nikkami sarkar bn byi h aur public ko bewkoof samajh rhi h.

    shiksha shatruo ko niyukti patra aur tet walo ki lathi aur court.

    jb cm ji seat pr jamant japt hogi tb jake up ki janta ko aaram milega..

    Jitna teji se shiksha shatruo ka kaam kiya h ussae 10 guna km gti se 72000 teacher bn gye hote ab tk..

    ReplyDelete
  37. Cm akhilesh ko pta h ki padhe likhe log to unko vote denge nhi esliye shiksha shatruo ko teacher bna rha h taki kisi bi bachche ko achchi shiksha na mil paye...sb bekar sapa ki sukhi sarkar..

    barbad up krne ko sirf cm hi kahi h..

    ReplyDelete
  38. allahabad ka koi local dost agar meri help kar sake to ati kripa hogi.....
    mujhe bas itni jankari chahiye ki madhiyamik shiksha parishad tet marksheet me sanshodhan kar rahi hai.....? aur jinki marksheet kho gayi unhe duplicate isue kar rahi hai? mujhe aisi jaankari mili hai k waha sanshodhan start ho gaya hai......ab kaha tak authentic hai agar koi confirm kar sake to ati kripa hogi......

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।