/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, August 5, 2014

Excess 30 Thousand Teacher Will Be Scrapped : तो खत्म हो जाएंगे शिक्षकों के 30 हजार पद

Excess 30 Thousand Teacher Will Be Scrapped : तो खत्म हो जाएंगे शिक्षकों के 30 हजार पद

    RPSC grade second teacher exam 2013 under suspicious संदेह के घेरे में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा







सीकर। प्रदेश में 50 हजार सरकारी शिक्षकों के पद जल्द ही खत्म हो सकते हैं। जिनमें करीब 30 हजार पद तृतीय श्रेणी व करीब 20 हजार पद प्रथम श्रेणी शिक्षकों के शामिल हैं।

दरअसल एकीकरण व समानीकरण को लेकर शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सात जुलाई को हुई बैठक की कार्यवाही विवरण को उप शासन सचिव नसिरूद्दीन कुरैशी ने हालिया जारी किया है।

जिसके मुताबिक सरकारी स्कूल की कक्षा 11 व 12 में 120 या 160 नामांकन होने पर ही उसमे व्याख्याता (प्रथम श्रेणी शिक्षक) लगाए जाएंगे। साथ ही व्याख्याताओं को कक्षा छह से 10 तक की कक्षाओं में भी पढ़ाना होगा।

यदि यह व्यवस्था लागू होगी, तो प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की आवश्यकता ही खत्म हो जाएगी। ऎसे में माना जा रहा है कि गैर जरूरी होने पर भविष्य में स्कूल से ये पद सरप्लस हो जाएंगे।

News Sabhaar : rajasthanpatrika patrika (04.08.14)