/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, August 5, 2014

Jharkhand TET झाविमो की सरकार बनी तो टेट पास अभ्यर्थी सीधे शिक्षक नियुक्त होंगे: मरांडी

Jharkhand TET झाविमो की सरकार बनी तो टेट पास अभ्यर्थी सीधे शिक्षक नियुक्त होंगे: मरांडी


Jharkhand TET, JTET, 
राज्य में शिक्षक नियुक्ति नियमावली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे झारखंड विकास मोर्चा ने सोमवार को रांची के अरगोड़ा मैदान में एक सभा का आयोजन किया। जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और महासचिव प्रदीप यादव सहित कई नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार और पिछली अर्जुन मुंडा सरकार में कोई अंतर नही है। शिक्षकों की नियुक्ति की भेदभावपूर्ण नीति अर्जुन मुंडा सरकार ने बनाई और हेमंत सरकार उसको आगे बढ़ा रही है। वहीं, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस दिन राज्य में झाविमो की सरकार बनी। सभी टेट पास अभ्यर्थियों को सीधे शिक्षक नियुक्त कर दिया जाएगा

*******************************************


टेट पास अभ्यर्थियों ने की संशोधन की मांग



टेट पास अभ्यर्थियों ने की संशोधन की मांग

देवघर : झारखंड टेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी संघ की बैठक रविवार को कचहरी परिसर में हुई। इसमें शिक्षक नियुक्ति नियमावली की त्रुटियों का उल्लेख करते हुए इसमें संशोधन की मांग की गई।

इसके लिए मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री तथा मुख्य सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार राय ने कहा कि नियुक्ति नियमावली में स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रकार की कठिनाई होने पर, इसके समाधान के लिए राज्य सरकार कोई कार्रवाई या आदेश पारित कर सकती है। इसे भी नियमावली का अंग माना जाएगा। इसे आधार मानते हुए सरकार को इसमें संशोधन करना चाहिए नहीं तो सभी सीटों पर नियुक्ति नहीं हो पाएगी। संघ ने मांग की है कि 50 प्रतिशत आरक्षित सीट में झारखंड के पारा शिक्षकों को प्राथमिकता जबकि अनारक्षित सीट में उच्च मेधावाले पारा शिक्षक को भी लिया जाए। बैठक में उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मांझी, महासचिव स्कंद कुमार, धनंजय प्रसाद, चंदन कुमार दास व सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।


news sabhaar Jagaran (Publish Date:Monday,Aug 04,2014 12:59:59 AM | Updated Date:Monday,Aug 04,2014 12:59:05 AM)

106 comments:

  1. कितनी अजीब बात है।
    हम सब डाईट पर प्रेशर डाल रहे हैं , जो काम करना चाहिये था सचिव और सरकार को , वो हम कर रहे हैं ।

    कहीं फिर वही हाल न हो जाये कि 12 तक 50 डाईट काम पूरा कर लें , बची डाईट के लिये फिर समय 20 तारीख तय कर दी जाय ।
    फिर 20 तक 4 डाईट रह जाये , उनके लिये 25 की जाये ।
    बस,, गया अगस्त महीना ।
    अगस्त का काम होगा सितम्बर में

    हद है,
    एक खींच तान कर आन्दोलन हो भी रहा था। वो भी रदद करवा डाला । सही है।

    देते रहो निर्देश , कि भाईयों डाईट पर जाओ , फीडिंग कराओ , जैसे डाईट वाले रिश्ते में साले लगते हैं , देखते ही डरकर फीडिंग कर देंगे ।

    वास्तव में अधिकारी दिमागदार होता है। मानना पडेगा ,
    सबको फीडिंग का झुनझुना पकड़ा दिया , बजाते रहो ,
    फीडिंग हो जायेगी , साफ्टवेयर का झुनझुना पकडा दिया जायेगा ।

    सीधी बात
    सरकार को अब कान पकड़कर ही समझाना पडेगा , वही तरीका सही है।
    नही तो क्या पता
    कल को फिर प्रत्यावेदन देने पडें

    ReplyDelete
  2. शिक्षा मित्रों का तो सभी को पता है
    क्या हुआ है अब तक कैसे काम कराया है
    उन्होंने ?
    आज बी.टी..सी.
    वालों की कहाँ सुनिए !!!!!!!!!!!!!
    सुबह आज १०००० बी.टी.सी वालों के
    लगभग ४०० लड़के अलाहाबाद पहुंचे संजय
    सिन्हा के दफ्तर |
    वहां पे वसुधर जी बहार आये और बोले
    की सिन्हा साहब २ दिन की छुट्टी पे हैं |
    बस लड़कों ने वहां ऑफिस में ताला दाल
    लिया अंदर जाके की यहीं आत्मदाह होगी ये
    वो तो लगभग दस मिनट में वसुधर जी ने
    संजय सिन्हा से बात करके उन्हें आश्वासन
    दिया की आधे घंटे में आपका जी.ओ
    जारी हो जायेगा |
    और अब आपके सामने है सबकुछ |
    बी.टी.सी वालों को अग्रिम बधाई और उनके
    सहस को शत शत नमन |
    तो भाइयों इस हकीकत से हमें
    क्या प्रेरणा मिलती है ?
    अगर भर्ती में राजनीती होगी न तो ऐसे
    हो होगा सुनिए कैसे ?
    टेट मेरिट २ भाग: अकादमिक और टेट
    फायदा किसी शिक्षा मित्रों को |
    अकादमिक और टेट दोनों में भी २ भाग : आधे
    आर्ट्स आधे साइंस नियुक्ति पात्र
    मिला किसी को नहीं|
    साइंस में तो न जाने कितने भाग :
    प्रोफेशनल , बी.एस.सी., बी.ए. उसके भी २
    भाग टेट मेरिट और एकडेमिक मेरिट , इस
    भर्ती ने तो पुराने भी जगा दिए हैं की हमें
    कहाँ डालोगे (नीलम भौजी वाली रिट)|
    आर्ट्स वालों के लिए आज सतूना आ
    ही गया है की भाषा शिक्षक भी होंगे |
    उर्दू वाले मस्त चुपचाप अवैध
    भर्ती की सैलरी ले रहे हैं उनका तो टेट
    भी अवैध है कोई मुझे एन.सी.टी.ई की गाइड
    लाइन्स में टेट दिखा दे इनका आज
    की भाषा टेट होता है तक इनकी रिट शांति में
    है सब राजनीती |
    मैंने आर.टी.आई से सूचना मंगा ली है चैलेंज
    के साथ कह सकता हूँ आर्टिकल ४ पढ़िए
    पूरा तीनो भाग क्या बी.ए वाले वैध हैं
    विज्ञान/गणित की भर्ती में ?
    क्या ८३-८९ वाला रूल वैध है ?
    शिक्षा मित्रों के विषेय में कोई आर.टी.आई
    डालके क्यों नहीं पूछ रहा है
    की इनका आरक्षण हुआ है तो किस बेस पे
    और कितना कितना या ऐसे
    ही सबको भरा गया है ?
    हमारा तो आज भी वैसे ही है
    हो गयी काउंसलिंग बन गए शिक्षक हद है |
    अभी ओर भी झटके दूंगा सब नेताओं
    को चिंता न करो, क्यूंकि भर्ती में राजनीती है
    बस |
    अंततः इनकी चाहत (नेता),
    कभी नहीं बोला है मैंने पर आज दुःख हुआ
    क्यूंकि इतने दिन से देख रहा हूँ |
    कुछ नेता ऐसे हैं जो सोचें हैं की चाहे
    किसी भी बेस पे हो एक काउंसलिंग हो जाये
    हम चलें बाकी जाये भाड़ में पर
    ऐसा नहीं होगा मेरिट
    लो ही आएगी किसी की भौकाली में न आएं
    सच को पहचाने |
    भर्ती अपने नियम ओर रीति-रिवाज से
    होगी बस इतना कहूँगा इसीलिए टाइम लग
    रहा है सब मानक देखके
    ही भर्ती होगी नाकि अवैध तरीके से जैसे
    जूनियर में चल रहा है
    वो यहाँ नहीं होगा क्यूंकि किसी ने भी अगर
    एप्लीकेशन डालके दत्तू सर से जाँच
    करवा दी न तो इसका हाल
    चौटाला वाला होगा बस इतना जानता हूँ |
    धैर्य रखें न ही रैंक से घबराएं न ही नेता से
    बस ऊपर वाले और अपने ऊपर विश्वास
    कीजिये भर्ती नियमतः हुई न,
    तो उसका अहित नहीं होगा जो सच्चा टेट
    मेरिट सुप्पोर्टर है |
    नेताओं से आग्रह ध्यान लगाएं कोर्ट में
    नाकि काउंसलिंग पे ये कभी नहीं करेंगे
    क्यूंकि आपके चाहने से सबकुछ
    होता तो आज अंधेरगर्दी में
    शिक्षा मित्रों को नियुक्ति और हमें
    लाठी नहीं मिलती |
    मैं सच लिखूंगा हमेशा अब ये ध्यान रखें
    मेरा ध्यान भर्ती के अवैध लोगों पे
    नाही किसी की नेतागीरी पे |
    बस इतना कहूँगा की सबकुछ ठीक है
    तो घबराये नहीं २०११ का विज्ञापन पढ़ें
    उसके अनुसार होगा सबकुछ उसके इधर-
    उधर कुछ नहीं |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. निराशावादियो के लिए

    .
    .
    .
    कुछ लोग इतने निराशा वादी है कि सही न्यूज़ पर अपने संघठन पर भी विस्वास नहीं करते जो न्यूज़ मिलती है दो तो गुनाह अरे यार जब तक प्रत्यावेदन की फीडिंग न हो जाये सभी डायट पर तब तक मुख्यमंत्री भी काउंसिलिंग की एक दम सही डेट नहीं बता सकते घर पर बैठ कर कमेंट करने के बजाय कल सब लोग अपने अपने डायट पर जा कर दबाव बनायेँ !

    ReplyDelete
  4. मैं अपने बारे में बता दू कि संघठन की लड़ाई 20 मार्च 2012 से आज तक लड़ रहा हूँ लखनऊ के आज तक के सभी आन्दोलन में भाग लिया हू पुलिस की लाठी भी खायी है हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में वादी मुक़दमा हूँ डिटेल चेक कर सकते हैं
    लेकिन निराशावादी नहीं हू और अगर हम आगे भी मात्र 15 दिन एक्टिव रहे तो भगवान को छोड़कर पुरे विश्व में कोई ताकत नहीं जो हम लोगो को टीचर बनने से रोक दें !
    सकारात्मक रहिये प्रयास और संघर्ष ज्वाइन होने तक जारी रखिये !

    ReplyDelete
  5. SAATHIYON MERA AAPSE NIVEDAN HAI KI TET SANGHARSH MORCHA K SABHI JILON K SABHI SAKRIYA SADASY APNE APNE JILO KI DIETS PAR KAL AWASHYA JAAYE TATHA WAHA PAR JAKAR YAH BHI SUNISCHIT KARE KI FEEDING KA KRYA 12 AUG TAK PURA HO JAAYE. AGAR KISI BHI DIETS ME DATA FEEDING KO LE KAR KOI BHI DIKKAT AA RAHI HAI TO TURAN MUJHE YA RAKESH YADAV KO SUCHIT KARE.

    ReplyDelete
  6. कुछ दिन पहले मैने एक पोस्ट डाली थी " कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही न करना टेट नेताओं की बहुत बडी भूल " इस पर कुछ योग्यवक्ताओं ने विरोध भी जताया था आज मैं फिर कहता हूँ कि वो बडी भूल ही नही गलती थी अगर 7जुलाई को ही ये कार्यवाही हो जाती तो सरकार आज एक काउन्सिलिंग करा चुकी होती लेकिन हम भूल गये कि हीरालाल के आ जाने से डायट कर्मचारी तो वही रहेगें जिन्होने 3 माह फीडिंग के नाम पर बर्बाद किये थे और सरकार की मानसिकता आज भी वही है अगर उसी समय कार्यवाही हो गयी होती तो अब कोर्ट में नियुक्ति पत्र देकर जाते मगर अब उनको दो माह और मिल गये हमे टालने के लिए ,सरकार को ढीला छोडना अपने दुश्मन को ढीला छोडने से भी ज्यादा घातक होगा अभी समय है कुछ करलो वरना वक्त को जाते देर नही लगती

    ReplyDelete
  7. साथियों आपलोगो ने देखा किस तरह बी.टी.सी. के 10000 मे से 400 शेरों ने अपनी दहाड से इस निकम्मी सरकार और संजय सिन्हा के मनोमष्तिष्क मे भय का संचार कराकर अपना काम करा लिया । तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? क्या टीचर्स कि मर्यादा सिर्फ हमारे लिए है? अरे हम तो सवाशेर है । कितने टेट शेर है जो अपनी दहाड शासन को सुनाना चाहते है? साथ दे और ठान ले जबतक GO नहीं जारी होगा तबतक नही हटेंगे । जगह और तारीख आम टेटियन्स निर्धारित करें

    ReplyDelete
  8. मेरिट कितनी जाएगी ??? जानने से पहले कुछ बातों का चिंतन जरूरी है ,,,,,,
    1- क्या 2012 की पहली cutoff का किसी ने सटीक अनुमान लगा पाया था ??
    2- क्या जूनियर की इस वक्त की मेरिट का सही अनुमान लगा पाया था ?
    नहीं ना !!!!
    तो टेट मेरिट का कोई कैसे अनुमान लगा पायेगा ??
    जब ctet ,,,bped,,,btc ,,2012 वाले ,,,नौकरी कहीं नहीं पाने वाले और भी न जाने कौन कौन भरे पड़े थे ।
    तब तो आपको उम्मीद थी कि मेरिट कम जाएगी ,,,क्योंकि लाखों लड़कों ने फर्जी फॉर्म डालें हैं ।
    लेकिन अब वो ही सोच पता नहीं कहाँ चली जाती है ।
    और अभी तो सही मेरिट या रैंक भी नहीं आयी है ..
    तभी हताश हैं ।
    सोच है धरने पर जाएँ या नहीं
    डाइट पर जाएँ या नहीं ।
    अपनी 2012 वाली रैंक और अब वाली रैंक देख लो
    मेरी जानकारी से पहले से ज्यादातर की अच्छी रैंक ( मतलब जॉब मिल सकने की सम्भावना को व्यक्त करने वाली )आई है ।
    पर फिर भी हाय तौबा तो मचानी है ।
    देखो भाई ! जॉब तो 72825 को मिलनी है ,,,
    जब टेट से acd का रूल सरकार ने बनाया तो जो टेट वाला आगे था वो पीछे पहुँच गया।
    और अब फिर टेट मेरिट होने से वो आगे आ गया है ।
    अब sc के बाद कोई कोर्ट है ?
    अब ये सोचो कि ,,क्या कपिल की जीत sc में होगी ।
    नहीं ना ,,,,
    तो अब क्या कहोगे sc में कि ,,,,
    जज साहब अब हमारी रैंक ,,से जॉब नहीं मल पायेगी ,,,अतः अकादमिक मेरिट बनवा दीजिये ।
    क्या ये संभव है ?
    ये तो आप भी जानते हैं कि बहुत से लोग 2012 की मेरिट और रैंक देखने के बाद ही ""जय टेट मेरिट"""" का नारा लगाने लगे ।

    ReplyDelete
  9. विश्वासनिए सूत्रों से पता चला है मुझे की शिक्षा मित्र जल्दी ही रिट दायर करने वाले हैं एक ७२८२५ मैटर के खिलाफ १० दिन के भीतर भीतर |

    मुद्दा अपने १०% आरक्षण को लेके है ७२८२५ में |
    देखिये या तो ७ के बाद ये रिट डालने के काबिल नहीं रहेंगे या डाल भी दी तो ये पक्का है ये खुद अपने बने हुए जाल में फंसेंगे |

    कहेंगे क्या ?
    जज साहब हमें भैया ने टेट मुक्त कर दिया है तो ये १०% पद भी बिना टेट के दे दो या टेट अवैध है और एच.आर.डी मिनिस्टर झूठ बोल रही है |

    जायेंगे किस कोर्ट में क्यूंकि न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान जी ने तो ३ मार्च को सबकी निमंत्रण दिया था कोर्ट आने का जिसका भी हित प्रभावित हो रहा था |
    पता नहीं कितने लोग जलते हैं इस ७२८२५ से ||||||||
    राम राम राम राम

    अगर ये मुद्दा उठाते हैं तो साफ़ है कुत्ते को घी हजम नहीं होता खांसी हो जाती है |
    तो ये ही हाल इनका है, जो डालडा भैया ने इन्हे खिलाया है पहले ये उसे तो पचा लें |
    उसके बाद ही शुद्ध देसी घी की उम्मीद न्यायमूर्ति दत्तू साहब से करें क्यूंकि एक चीज़ सभी को बता दूँ की अपनी भर्ती को हिलाने के लिए किसी भी शख्स को एनकाउंटर न्यायमूर्ति दत्तू सर से करना होगा |

    बाकी लार्जर बेंच का आदेश (३१/मई/२०१३) इन्हे टेट मुक्त करा दे तो बात है क्यूंकि न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता वे जज हैं जिन्होंने :
    १) १० नवंबर २०१३ को इसी आदेश को ढाल बनाते हुए टेट मुक्ति की एक दर्जन से जयादा रिट ख़त्म की थी |
    २) और २८०००४/२०११ भी उन्ही के बेंच का किस्सा है |

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के गाल पर सरकार का तमाचा<<<<<<<<
    देखते ही देखते सरकार अपनी बहुप्रतीक्षित जूनियर और शिक्षामित्र की भर्ती पूर्ण करती जा रही है और टेट मोर्चा देखता रह गया| टेट मोर्चा यदि चाहता तो ये सरकार 72825की भर्ती के बिना कोई भर्ती नही कर सकती थी|
    पर मोर्चे के कुछ सक्रिय सदस्य चंदे की लूट खसोट और एक दूसरे के ऊपर आरोपों-प्रत्यारोपों को इस तरह से बढावा दिया कि सभी अपने उद्देश्य से भटक गये| और सरकार के रास्ते को आसान बना दिया

    ReplyDelete
  11. यदि हमारे मोर्चे के अग्रणी नेता समय रहते एक मंच पर आकर मोर्चे की एकता का विखण्डन रोक लेते और हर कदम पर एक साथ सरकार को मुँहतोड जवाब देते तो ये सरकार पनाह माँगती हमसे,पीआरटी की भर्ती के साथ इतना क्रूर मजाक करने की हिम्मत तो क्या सोच भी नही सकती थी| मोर्चे के पास अब भी समय है पीआरटी को बचाने का सभल जाओ वरना यदि 8 अगस्त की डेट को हल्के मे लिया तो टीईटी योद्धाओं के सपने चूर हो सकते है क्योंकि सरकार अपनी पूरी ताकत लगायेगी इसे फसाने मे,न करने में,और जीतने में और मोर्चा देखता रह जायेगा

    ReplyDelete
  12. अब शिक्षामित्रो के टेंशन लेने की बारी :
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जो टेंशन अब तक 72825 के आवेदक झेलते आये है कब कोर्ट का फैसला आयेगा ?
    हर एक तारीख पर टिकी होंगी नजर लेकिन मिलेगी सिर्फ तारीख ,
    और जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट से फाइनल नही होगा तब तक शायद संघसरकार वेतन भी न दे और फिर सुबह जल्दी जागकर अखबार देखो ,बुरे दिनों में अखबार वाले भी अक्सर बुरी ही खबर देते है तो मेरी प्रार्थना धैर्य बनाये रखे

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कहा आपने। बुरे दिन में अखबार वाले भी बुरी खबर ही छापते हैं।

      Delete
  13. काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद कभी भी शुरू हो सकती है 21 अगस्त से शुरू होने की ज्यादा संभावना है।
    काउंसलिंग प्रतिदिन होगी,

    हर एक जिले का काउंसलिंग सेंटर होगा

    बी•एड• के जैसे आपको जिले की वरियता बताने वाला काउंसलिंग नहीं किया जाएगा, जहाँ जिसने एक बार करवा लिया उसकी सीट उसके नाम से लॅाक हो जाएगी और इस प्रकार से लगभग एक सप्ताह या दस दिनों में पूरी काउंसलिंग समाप्त हो जाएगी।

    जब भी बुलाया जायेगा विज्ञान कला महिला पुरुष जाति ये सब विभाजन काउंसलिंग के समय होगा क्योंकि सभी का कोटा निर्धारित है।

    ReplyDelete
  14. सुप्रीम कोर्ट में माननीय जज महोदय ने कुछ भी आदेश देने से पूर्व समस्त आपत्ति कर्ताओं को अवसर दिया था।
    जिसका संपादन प्रिन्ट् मीडिया के माध्यम से कराया गया था। एक भी आपत्ति न पहुँचने की स्थिति में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुराने विज्ञापन के पक्ष में निर्णय दिया था।।
    पुनः आपत्ति दर्ज करना कोर्ट की अवमानना होगी। सुप्रीम कोर्ट का समय बरबाद करना आपराधिक श्रेणी में आता है एवं दण्डनीय है।।

    ReplyDelete
  15. 8 अगस्त की कपिल वाली SLP के बारे मे हमारा मोर्चा

    क्या कर रहा है ।

    क्या अब मान लिया जाये कि सरकार ने 72825 को

    फसाने की कोशिश करनी छैड दी है ।

    क्या जो SLP पर SLP डाली जा रही हैं। उसका सब खर्चा

    कपिल अकेले ही उठा रहा हैं

    जबकि अब अकेडमिक वाले कपिल को एक फूटी कौड़ी बी नही दे रहे है ।

    क्या हमारे नेताओ ने SLP की कापी निकलाना भी

    मुनासिब नहीं समझा ।

    कही ऐसा न हो कि हमारी सारी मेहनत पर एक झटके मे

    ही पानी फिर जाये ।

    क्या सफलता के मुहाने तक आकर यो ठिठक जाना

    लापरवाही का ध्योतक नही ।

    हम अपने शत्रु को कभी कमजोर नही मान सकते ।

    ReplyDelete
  16. जैसी कि आप लोगोँ को पहले ही सूचना मिल चुकी होगी कि 5 अगस्त को लखनऊ मेँ होने वाले महा आन्दोलन की बजाय अब अपनी पूरी क्षमता (दल-बल) के साथ अपने-अपने जिलोँ की डायट पर जाकर 5 अगस्त को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा परिषद् लखनऊ उ॰ प्र॰ को सम्बोधित नौ सूत्री माँग पत्र अग्रेसित प्रतिलिपि निदेशक SCERT, DM, BSA, तथा प्राचार्य डायट, को देने का कार्यक्रम घोषित किया गया है । माँगे निम्नलिखित हैँ ।

    1. काउंसिलिँग की समय सारिणी को अविलम्ब घोषित किया जाए ।
    2. काउंसिलिँग पूर्णतः ऑनलाईन एवं केन्द्रियकृत की जाए ।
    3. काउंसिलिँग से पूर्व ही T.E.T. के अंकोँ का सत्यापन कराया जाए. जिससे कोई फर्जी अभ्यर्थी भर्ती मे सम्मिलित ना हो सके ।
    4. यदि किसी अभ्यर्थी का मूल आवेदन पत्र किसी जनपद् मेँ प्रदर्शित नहीँ हो रहा है तो साक्ष्योँ के आधार पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वीकार किया जाए ।
    5. जिस अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन वापिस आ गए हैँ उसको काउंसिलिँग के समय साक्ष्योँ के आधार पर सम्मिलात किया जाए ।
    6. सभी डायटोँ को निर्देश दिया जाए कि वह पूरी सावधानी के साथ अविलम्ब डाटा फीड़ करेँ ।
    7. टी॰ ई॰ टी॰ 2011 का रिजल्ट सभी डायटोँ को भेजने के साथ-साथ ऑनलाईन भी किया जाए ।
    8. रैँक सूची विज्ञान. कला. पुरुष. महिला तथा आरक्षण और विशेष आरक्षण आदि के आधार पर जारी की जाए ।
    9. अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियोँ का सम्पूर्ण डाटा ऑनलाईन दर्शाया जाए ।

    ReplyDelete
  17. मेरे टेट साथियो पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार डाइट जाकर प्रत्यावेदन से सम्बंधित कार्यों का जायजा ले रहा हू तथा आज मैं इस निष्कर्ष पर पंहुचा हू कि हमारी भर्ती अगर लेट होती है तो इसमें एटा डाइट का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होगा (पिछली कार्य शैली को देखते हुए)!!!!!
    एटा डाइट पर कुल प्रत्यावेदन लगभग 201911 (एटा+कासगंज ) आये हैं! 30 जुलाई को सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद से डाइट पर अब तक लगभग 600 -700 फॉर्म ही संशोधित हुए हैं! आज की डाइट की ताजा स्थिति के अनुसार डाइट पर प्रत्यावेदन से सम्बंधित कोई भी कार्य उचित ढंग से नही हो रहा है! डाइट पर जनरेटर और कम्प्यूटर्स तथा कार्य करने के लिए लड़कों की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है! यहाँ केवल 1 मैन डाइट कंप्यूटर पर ही कार्य हो रहा है जिससे आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि इतने फॉर्म का कार्य कितने दिनों में पूरा हो पायेगा!
    अतः एटा,कासगंज तथा आसपास के सम्बंधित क्षेत्रो के टेट साथियो से मेरा अनुरोध है के वे कल 5 अगस्त को 12 बजे एटा डाइट पर ज्ञापन दें तथा कार्य में तेजी लाने के लिए दबाव बनाये ..क्योकि सभी जिलों की काउंसलिंग एक साथ ही होगी अतः आपका सहयोग अपेक्षित है !

    ReplyDelete
  18. कृपया धैर्य और साहस का परिचय दें ,

    72825 भर्ती में थोड़ा विलम्ब है।

    भर्ती में थोड़ी देर तो होगी पर दुरुस्त होगी पर कई लुच्चे अधिकारीयों के जेल जाने के बाद ही होगी ।

    धन्यवाद ....

    ReplyDelete
  19. 1-सुप्रीम कोर्ट में इस बार दी गयी समय सीमा की डेट ख़त्म होने के दुसरे ही दिन अवमानना दाखिल करके 1हफ्ते के अन्दर सचिव और सरकार की कारगुजारियो से कोर्ट को अवगत कराया जाय जिसमे ये बताया जाय की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को टाइम पास का खेल समझती है ।

    ReplyDelete
  20. 2- भर्ती को सुरु करने का दूसरा तरीका ये है- हम सब जानते है नौकरी सबको चाहिए लेकिन चूड़ी धारियों को घर बैठे ही चाहिए ।
    इस भर्ती में केवल 3-5 हजार जो सचमुच मर्द कहलाने के अधिकारी है और जिन्होंने इस भर्ती की जंग जीती है वो सभी इस बार सरकार को चेतावनी दे की 15 अगस्त तक अगर काउंसलिंग सेडुयुल की घोषणा नहीं हुई तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधान भवन या scrt कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह करेंगे ।
    मुझे पूरा यकीन है की हमें कामयाबी जरुर मिलेगी । इन सब के बीच हमें बस एक बात का ध्यान रखना है की सभी प्रमख समाचार चैनलों और पेपर वालो को अपना पक्ष या msg सही तरह से और सही समय पर प्रस्तुत करना आवश्यक है जिससे हम पब्लिक में सही सन्देश भेज सके । वरना पिछले आन्दोलन की तरह ये हमें ही अराजक , उपद्रवी और दोषी करार दे देंगे । जिसमे सरकार भी इनको सहयोग करेगी । मैंने आज तक नहीं देखा की किसी काम को करने की सरकारी मंशा हो और सचिव आदेश दे उसके बाद भी निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी सही से काम न करे । हमें कही चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है , न ही डाइट पर और न ही scrt पर । बस एक बार 3-5 हजार एक्टिव सदस्य ही सही लेकिन इस ब्रह्मास्त्र को आजमा कर देखिये इसका वार खाली नहीं जायेगा क्योकि अब सरकार के पास काम न करने के लिए किसी भी कोर्ट में जाने की ढाल नहीं बची है जो इनको बचा पायेगी ।

    ReplyDelete
  21. सेवा में,
    माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
    उ०प्र० शासन, लखनऊ

    विषय : त्रिभाषा ( उर्दू, संस्कृत और ENGLISH) जूनियर टेट तथा सामाजिक विषय जूनियर टेट की रिक्तियों हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने के संदर्भ में ।

    महोदय,
    निवेदन है कि प्रार्थीगण उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं बेरोजगार हैं । २०११ से अब तक कई बार यह परीक्षा हो चुकी है, विज्ञान वर्ग की भर्तियां वर्तमान में हो रहीं हैं परन्तु कला वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ. सौतेला व्यवहार हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले सरकार ने २१००० भाषा शिक्षकों के पदों की घोषणा की थी जिसमें ७००० उर्दू शिक्षकों , ७००० संस्कृत शिक्षकों और ७००० अंग्रेजी शिक्षकों के पद थे परन्तु अब तक भर्ती के लिए कोई भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है।
    सरकार को नीलम कुमारी की याचिका पर हलफनामा लगाना था जिसमें सरकार को यह बताना था कि जिस प्रकार सरकार विज्ञान वर्ग की ५०% नियुक्तियां सीधी भर्ती के तहत कर रही है ठीक उसी प्रकार कला वर्ग की ५०% सीधी भर्तियां कब तक करेगी?

    माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बावजूद भी सरकार उदासीन बनी हुई है। यदि कला वर्ग की नियुक्तियों के लिए शीघ्रातिशीघ्र विज्ञापन जारी न किया गया, तो प्रदेश स्तरीय एक भव्य महाआन्दोलन के लिए सरकार तैयार रहे, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

    हम सब आशा करते है कि सरकार कला वर्ग की नियुक्तियां निकालकर हमें और अपने आप को गौरवान्वित करेगी ।
    धन्यवाद।

    दिनांक :.......... प्रार्थीगण

    ReplyDelete
  22. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    Kisi ek se karo pyar itna key,,,
    Kisi or se pyar krne ki gunjaish na rhe,,,
    Woh muskrade aap ko dekh kar ek bar,,,
    To zinadgi se phir koi khwaish na rahe..,,,,

    ReplyDelete
  23. परिचय:-
    बाल सिर्फ चेहरे की सुन्दरता ही नहीं बढ़ाते बल्कि ये गर्मी और सर्दी से सिरकी रक्षा भी करते हैं। बाल सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को शोषित करके विटामिन `ए`और `डी` को संरक्षित भी करते हैं तथा इसके साथ-ही साथ उष्णता, शीतलता, और तेज हवा से हमारे सिर की सुरक्षा भी करते हैं। जब यह बाल किसी कारण से झड़ने लगते हैं तो व्यक्ति की सुन्दरता बेकार लगने लगती हैं। इस रोग के कारण व्यक्ति के सिर के बाल झड़ने लगते हैं। जब रोगी व्यक्ति के बाल बहुत अधिक झड़ने लगते हैं तो वह गंजा सा दिखने लगता है।
    बाल झड़ने का कारण:-
    यह रोग व्यक्ति को अधिकतर तब होता है जब व्यक्ति के शरीर में विटामिन `बी´ एवं प्राकृतिक लवणों, लौहतत्वतथाआयोडीनकी कमी हो जाती है।
    कई प्रकार के लम्बे रोग जैसे- टायफाइड, उपदंश, जुकाम, नजला, साइनसतथारक्तहीनता (खून की कमी) आदि रोग होने के कारण भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं।
    किसी प्रकार के आघातया बहुत अधिक चिंता करने के कारण भी यह रोग व्यक्ति को हो जाता है।
    सिर की ठीक तरीके से सफाई न करने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं।
    शरीर में हार्मोन्स के असंतुलन के कारण भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं।
    सिर के रक्त संचारण में कमी आ जाने के कारण भी बाल झड़ने का रोग हो सकता है।
    शैम्पू तथा साबुन आदि का अधिक मात्रा में उपयोग करने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं।
    हेयर ड्रायर्स का अधिक प्रयोग करने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं।
    अधिक मात्रा में दवाइयों का प्रयोग करने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं।
    कब्जरहना, नींद न आना तथा अधिक दिमागी कार्य करने के कारण भी बाल झड़ने का रोग व्यक्ति को हो सकता है।
    बालों को सही तरीके से पोषण न मिल पाने के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं।
    वात और पित्त कुपित जब होकर रोमछिद्रों में पहुंचते हैं तो बाल झड़ने लगते हैं।
    अधिक मिर्च-मसाले तथा तली हुई चीजों का सेवन करने से बाल झड़ने लगते हैं।
    बाल झड़ने का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार-
    बालों के झड़ने के रोग का प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करने से पहले इस रोग के होने के कारणों को दूर करना चाहिए और फिर इसका उपचार प्राकृतिक चिकित्सा से करना चाहिए।
    इस रोग से बचने के लिए भोजन संतुलित तथा पौष्टिक करना चाहिए।
    बाल झड़ने के रोग को ठीक करने के लिए सप्ताह में एक बार फलों का भोजन करना चाहिए।
    बालों को झड़ने से रोकने के लिए पत्ता गोभी, अनन्नास तथा आंवलाका सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए।
    बाल झड़ने से रोकने के लिए व्यक्ति को अपने भोजन में सब्जियां, सलाद, मौसम के अनुसार फल और अंकुरित अन्न का अधिक मात्रा में उपयोग करना चाहिए।
    भोजन में आटे की रोटी, चावल, फल व हरी सब्जियों का अधिक प्रयोग करना चाहिए।
    इस रोग से पीड़ित रोगी को पालकव गाजर के रस का अधिक सेवन करना चाहिए। इससे रोगी के बाल झड़ना बहुत जल्द ही रुक जाते हैं।
    रोगी व्यक्ति को अपने सिर के पसीने को सूखने नहीं देना चाहिए।
    बालों को झड़ने से रोकने के लिए आंवले का अपने भोजन में अधिक उपयोग करना चाहिए तथा आंवले के मुरब्बा का सेवन करना भी बहुत लाभदायक होता है।
    इस रोग से पीड़ित रोगी को अपने सिर को दहीसे धोना चाहिए और फिर नारियलके दूध से खोपड़ी की मालिश करनी चाहिए। इसके बाद सिर को धोना चाहिए और कुछ समय बाद बथुएके पानी से सिर को धोना चाहिए। ऐसा करने से रोगी के बाल झड़ना रुक जाते हैं।
    इस रोग से पीड़ित रोगी को उंगुलियों से रात को सोने से पहले नित्य पांच मिनट तक सिर की मालिश करनी चाहिए तथा स्नान से पहले दस मिनट तक अपने शरीर पर सूखा घर्षण करना चाहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं।
    रातमेंमेथीके बीजों को पानी में भिगो देना चाहिए। सुबह उठने पर इन्हें पीसकर लेप जैसा बना लेना चाहिए और फिर इस लेप को बालों पर लगाना चाहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से रोगी के बाल झड़ना रुक जाते हैं।
    बाल झड़ने के रोग में बेरी के पत्तों को पीसकर इसमें नींबूका रस मिलाकर सिर पर लगाने से बाल दुबारा उगने लगते हैं।
    ताजेधनियेकारसयागाजरका रस बालों की जड़ों में लगाने से रोगी व्यक्ति के बाल झड़ने बंद हो जाते हैं।
    सिर में जिस जगह से बाल झड़ गये हैं उस जगह पर प्याजका रस लगाने से बाल दुबारा से उग आते हैं।
    गाजर को पीसकर लेप बना लें। फिर इस लेप को सिर पर लगाये और दो घंटे के बाद धो दें। ऐसा प्रतिदिन करने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  24. गंजेपनको दूर करने के लिए रात को सोते समय नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर की मालिश करनी चाहिए।
    सूर्य तप्त नीली बोतल के तेल से सिर पर रोजाना मालिश करने से बाल गिरना रुक जाते हैं।
    खाना खाने के बाद सिर को उंगलियों से खुजलाना चाहिए, इससे बाल झड़ना कुछ ही दिनों में रुक जाते हैं।
    बाल झड़ने के रोग को ठीक करने के लिए रोजाना 2-3 बार लगभग पांच मिनट के लिए दोनों हाथों की उंगुलियों के नाखूनों को आपस में रगड़ना चाहिए।
    सुबह सूर्योदय से पहले दैनिक कार्यों से निवृति के बाद स्नान करना चाहिए।इस प्रकार के स्नान से पेट, सिर और आंखों में गर्मी नहीं बढ़ती है। इसके फलस्वरूप बाल झड़ना रुक जाते हैं।
    बालों को झड़ने से रोकने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार मुलतानी मिट्टी से बालों को धोना चाहिए।
    इस रोग को ठीक करने के लिए खुली हवा में लंबी गहरी सांस लेनी चाहिए तथा कुछ व्यायामभी करने चाहिए।
    यदि किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी, तनाव, चिंता, प्रमेहआदि रोग हो गए हों तो उसे तुरंत ही इसका इलाज करना चाहिए क्योंकि ये बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं।
    रोजाना रात को सोते समय 10 से 15 मिनट तक अपनी उंगलियों से बालों की जड़ों में सरसोंया बादाम के तेल की हल्की-हल्की मालिश करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं तथा बाल घने तथा लम्बे होने लगते हैं।
    आंवला, ब्राह्मीतथा भृंगराज को एकसाथ मिलाकर पीस लें। फिर इस मिश्रण को लोहे की कड़ाही में फूलने के लिए रखना चाहिए और सुबह के समय में इसको मसल कर लेप बना लेना चाहिए। इसके बाद इस लेप को 15 मिनट तक बालों में लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं तथा बाल कुदरती काले हो जाते हैं।
    रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें। सुबह के समय उठते ही इस पानी को पी लें। इसके साथ ही आधा चम्मच आंवले के चूर्ण का सेवन भी करें। इससे कुछ ही समय में बालों के झड़ने का रोग ठीक हो जाता है।
    गुड़हलके फूल तथा पोदीनेकी पत्तियों को एक साथ पीसकर थोड़े से पानी में मिलाकर लेप बना लें। इस लेप को सप्ताह में कम से कम दो बार आधे घण्टे के लिए बालों पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं तथा बाल सफेद भी नहीं होते हैं।
    लगभग 80 मिलीलीटर चुकन्दरके पत्तों के रस को सरसों के 150 मिलीलीटर तेल में मिलाकर आग पर पकाएं। जब पत्तों का रस सूख जाए तो इसे आग पर से उतार लें और ठंडा करके छानकर बोतल में भर लें। इस तेल से प्रतिदिन सिर की मालिश करने से बाल झड़ने रुक जाते हैं तथा बाल समय से पहले सफेद भी नहीं होते हैं।
    कलौंजीको पीसकर पानी में मिला लें। इस पानी से सिर को कुछ दिनों तक धोने से बाल झडना बंद हो जाते हैं तथा बाल घने भी होना शुरु हो जाते हैं।
    नीमकी पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में डालकर उबाल लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इस पानी से सिर को धोएं। ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।

    ReplyDelete
  25. बाल झड़ने से रोकने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार कई प्रकार के आसन हैं जिनको करने से बाल झड़ने कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं। ये आसन इस प्रकार हैं- शवासन, सर्वांगासन, योगनिद्रा, मत्स्यासन, विपरीतकरणी मुद्रातथा शरीर के अन्य उलटने-पलटने का आसन। इस प्रकार से प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करने से रोगी के बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है।
    इस रोग का उपचार करते समय प्राकृतिक चिकित्सा के सुझावों पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए और फिर इसका उपचार करना चाहिए।
    जिस दिन आप प्राकृतिक चिकित्सा से इस रोग का उपचार कर रहे हों उस दिन कोई भी साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

    ReplyDelete
  26. गंजेपनको दूर करने के लिए रात को सोते समय नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर सिर की मालिश करनी चाहिए।
    or subha ko nahane se phle... pyaz k 2 tukde krke bal udhi hui jgha malish kya kijye

    ReplyDelete
  27. ये अगस्त का पावन महीना है.....!!!!

    *इस महीने में "दोस्ती" भी है ।

    * "भाई बहन का प्यार" भी है...!

    * "देश की आजादी" भी है..!

    * "श्रावण माह" भी है...!

    * "नंदलाला की मटकी" भी है .....
    और

    * "गणपति बप्पा की भक्ति" भी है…!

    ReplyDelete
  28. टेट साथियों कल 5 अगस्त
    को सभी जिला अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्य
    अपने जिले की डायट पहुँचे और प्राचार्य से
    डाटा फीडिँग की प्रगति की जानकारी लें । कुछ
    जिलों मे डाटा फीडिँग का काम
    निजी एजेंसी को दिया गया है और कुछ जगह
    बी टी सी प्रशिक्षु से ही डाटा फीडिँग कराई
    जा रही है । आप प्राचार्य एवं
    जिला अधिकारी से मिलकर डाटा फीडिँग का काम
    निजी एजेंसी को तत्काल सौंपने का आग्रह करे
    ताकि डाटा फीडिँग हर हाल मे 12 अगस्त तक
    पूर्ण हो जाए । निजी एजेंसी काम जल्दी निपटाने
    का प्रयास करेगी जब कि प्रशिक्षु उसे बेगार
    समझकर लटकाने का प्रयास कर सकते है दूसरे
    पहले की तरह अशुद्धियाँ भी हो सकती है ।

    ReplyDelete
  29. काउंसिलिंग अगस्त के
    आखिरी हफ्ते में
    लखनऊ :
    परिषदीय स्कूलों में 72825
    शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग इस महीने
    के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की संभावना है।
    शिक्षकों की भर्ती के लिए फिलहाल
    अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर अनंतिम
    आनलाइन मेरिट को दुरुस्त करने की कवायद
    की जा रही है। भर्ती के लिए जारी की गई
    आनलाइन अनंतिम मेरिट में बड़े पैमाने पर
    गड़बड़ियां पाये जाने के बाद बेसिक
    शिक्षा विभाग ने गलतियों को सुधारने के लिए
    अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन मांगे थे।
    गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए बेसिक
    शिक्षा विभाग ने नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर
    (एनआइसी) से साफ्टवेयर तैयार कराया है। इस
    साफ्टवेयर पर अभ्यर्थियों के टीईटी रोल नंबर
    डालकर कंप्यूटर डाटा को दुरुस्त करने
    की कार्यवाही की जा रही है।

    ReplyDelete
  30. भगवान महाकाल के 108 नाम ...
    ॐ नमः शिवायः __/\__

    1.शिव - कल्याण स्वरूप

    2.महेश्वर - माया के अधीश्वर

    3.शम्भू - आनंद स्स्वरूप वाले

    4.पिनाकी - पिनाक धनुष धारण करने वाले

    5.शशिशेखर - सिर पर चंद्रमा धारण करने वाले

    6.वामदेव - अत्यंत सुंदर स्वरूप वाले

    7.विरूपाक्ष - भौंडी आँख वाले

    8.कपर्दी - जटाजूट धारण करने वाले

    9.नीललोहित - नीले और लाल रंग वाले

    10.शंकर - सबका कल्याण करने वाले

    11.शूलपाणी - हाथ में त्रिशूल धारण करने वाले

    12.खटवांगी - खटिया का एक पाया रखने वाले

    13.विष्णुवल्लभ - भगवान विष्णु के अतिप्रेमी

    14.शिपिविष्ट - सितुहा में प्रवेश करने वाले

    15.अंबिकानाथ - भगवति के पति

    16.श्रीकण्ठ - सुंदर कण्ठ वाले

    17.भक्तवत्सल - भक्तों को अत्यंत स्नेह करने वाले

    18.भव - संसार के रूप में प्रकट होने वाले

    19.शर्व - कष्टों को नष्ट करने वाले

    20.त्रिलोकेश - तीनों लोकों के स्वामी

    21.शितिकण्ठ - सफेद कण्ठ वाले

    22.शिवाप्रिय - पार्वती के प्रिय

    23.उग्र - अत्यंत उग्र रूप वाले

    24.कपाली - कपाल धारण करने वाले

    25.कामारी - कामदेव के शत्रु

    26.अंधकारसुरसूदन - अंधक दैत्य को मारने वाले

    27.गंगाधर - गंगा जी को धारण करने वाले

    28.ललाटाक्ष - ललाट में आँख वाले

    29.कालकाल - काल के भी काल

    30.कृपानिधि - करूणा की भंडार

    31.भीम - भयंकर रूप वाले

    32.परशुहस्त - हाथ में फरसा धारण करने वाले

    33.मृगपाणी - हाथ में हिरण धारण करने वाले

    34.जटाधर - जटा रखने वाले

    35.कैलाशवासी - कैलाश के निवासी

    36.कवची - कवच धारण करने वाले

    37.कठोर - अत्यन्त मजबूत देह वाले

    38.त्रिपुरांतक - त्रिपुरासुर को मारने वाले

    39.वृषांक - बैल के चिह्न वाली झंडा वाले

    40.वृषभारूढ़ - बैल की सवारी वाले

    41.भस्मोद्धूलितविग्रह - सारे शरीर में भस्म लगाने वाले

    42.सामप्रिय - सामगान से प्रेम करने वाले

    43.स्वरमयी - सातों स्वरों में निवास करने वाले

    44.त्रयीमूर्ति - वेदरूपी विग्रह करने वाले

    45.अनीश्वर - जिसका और कोई मालिक नहीं है

    46.सर्वज्ञ - सब कुछ जानने वाले

    47.परमात्मा - सबका अपना आपा

    48.सोमसूर्याग्निलोचन - चंद्र, सूर्य और अग्निरूपी आँख वाले

    49.हवि - आहूति रूपी द्रव्य वाले

    50.यज्ञमय - यज्ञस्वरूप वाले

    51.सोम - उमा के सहित रूप वाले

    52.पंचवक्त्र - पांच मुख वाले

    53.सदाशिव - नित्य कल्याण रूप वाले

    54.विश्वेश्वर - सारे विश्व के ईश्वर

    55.वीरभद्र - बहादुर होते हुए भी शांत रूप वाले

    56.गणनाथ - गणों के स्वामी

    57.प्रजापति - प्रजाओं का पालन करने वाले

    58.हिरण्यरेता - स्वर्ण तेज वाले

    59.दुर्धुर्ष - किसी से नहीं दबने वाले

    60.गिरीश - पहाड़ों के मालिक

    61.गिरिश - कैलाश पर्वत पर सोने वाले

    62.अनघ - पापरहित

    63.भुजंगभूषण - साँप के आभूषण वाले

    64.भर्ग - पापों को भूंज देने वाले

    65.गिरिधन्वा - मेरू पर्वत को धनुष बनाने वाले

    66.गिरिप्रिय - पर्वत प्रेमी

    67.कृत्तिवासा - गजचर्म पहनने वाले

    68.पुराराति - पुरों का नाश करने वाले

    69.भगवान् - सर्वसमर्थ षड्ऐश्वर्य संपन्न

    70.प्रमथाधिप - प्रमथगणों के अधिपति

    71.मृत्युंजय - मृत्यु को जीतने वाले

    72.सूक्ष्मतनु - सूक्ष्म शरीर वाले

    73.जगद्व्यापी - जगत् में व्याप्त होकर रहने वाले

    74.जगद्गुरू - जगत् के गुरू

    75.व्योमकेश - आकाश रूपी बाल वाले

    76.महासेनजनक - कार्तिकेय के पिता

    77.चारुविक्रम - सुन्दर पराक्रम वाले

    78.रूद्र - भक्तों के दुख देखकर रोने वाले

    79.भूतपति - भूतप्रेत या पंचभूतों के स्वामी

    80.स्थाणु - स्पंदन रहित कूटस्थ रूप वाले

    81.अहिर्बुध्न्य - कुण्डलिनी को धारण करने वाले

    82.दिगम्बर - नग्न, आकाशरूपी वस्त्र वाले

    83.अष्टमूर्ति - आठ रूप वाले

    84.अनेकात्मा - अनेक रूप धारण करने वाले

    85.सात्त्विक - सत्व गुण वाले

    86.शुद्धविग्रह - शुद्धमूर्ति वाले

    87.शाश्वत - नित्य रहने वाले

    88.खण्डपरशु - टूटा हुआ फरसा धारण करने वाले

    89.अज - जन्म रहित

    90.पाशविमोचन - बंधन से छुड़ाने वाले

    91.मृड - सुखस्वरूप वाले

    92.पशुपति - पशुओं के मालिक

    93.देव - स्वयं प्रकाश रूप

    94.महादेव - देवों के भी देव

    95.अव्यय - खर्च होने पर भी न घटने वाले

    96.हरि - विष्णुस्वरूप

    97.पूषदन्तभित् - पूषा के दांत उखाड़ने वाले

    98.अव्यग्र - कभी भी व्यथित न होने वाले

    99.दक्षाध्वरहर - दक्ष के यज्ञ को नष्ट करने वाले

    100.हर - पापों व तापों को हरने वाले

    101.भगनेत्रभिद् - भग देवता की आंख फोड़ने वाले

    102.अव्यक्त - इंद्रियों के सामने प्रकट न होने वाले

    103.सहस्राक्ष - अनंत आँख वाले

    104.सहस्रपाद - अनंत पैर वाले

    105.अपवर्गप्रद - कैवल्य मोक्ष देने वाले

    106.अनंत - देशकालवस्तुरूपी परिछेद से रहित

    107.तारक - सबको तारने वाला

    108.परमेश्वर - सबसे परे ईश्वर

    ReplyDelete
  31. Kapildev Yadav

    Shubh prabhat dosto
    Bad news for all acd merit suppoter
    Logo ne kha date lagne pe hum log sahyog karenge jab hum logo ne date lagwa diya to logo ne itna sahyog kiya itna sahyog kiya ki hum log vakil ki fess v nahi de pa rhe hai main abhi se kah du ye hi hall rha to 8 ko stey milna to door ki baat vakil court main chala jaye to v bahut badi baat hogi
    Jaisa acd walo ka sahyog hai use dekhkar mujhe bahut afsos ho rha hai ki maine date kyo lagwa liya kyoki jab 8 ko fess diya nahi jayega to vakil bahus karne jayega nahi to stey kha se milega acd team ko 1.5 ek lack 50000 ki jarurat thi aur hum log 50000 v jma nahi kar paye 8 k baad sabhi acd suppoter koi dusara job dekhe kyoki bina sahyog k ladayi jeeti nahi jati aur ho sakta hai main 8 k baad apna writ vapas v le lu main nahi chahta log bina kuch kre hi job pa jaye meri baatey bahut acd suppotero ko bahut buri lagegi lekin sirf baato se he ladayi nahi jiti jati pure up main agar 150 logo ne v 1000 ka sahyog kiya hota to hum log 8 ko bahut kuch kar dete lekin ek dusare ka muh dekho 8 ka wait kro 8 ko sham ko tet walo ke mjak udate comment padho agar isi main acd suppoter khus hai to rhe
    Jeet ta wahi hai jo ladta hai bina sahyog bina ladayi k koi v nahi jeet sakta ek team ka captan v waisa he hota hai jaisa uske khiladi ab acd wale sahyog karenge nahi to unhey koi nahi jeeta sakta kyoki jeet fb/blog pe nahi court main hasil ki jati hai

    ReplyDelete
  32. भारत को जो काट सके ऐसी कोई शमशीर नही.....!
    इतना खून बहेगा सरहद पर जितना गंगा में नीर नही....!!

    घर का झगड़ा बाजार में करो ये कोई तरीका नही....!
    कश्मीर किसका है हम बताएँगे अमेरिका नही......!!

    अबकी हुआ युद्ध तो मेरा कुछ नुकसान ना होगा.....!
    मगर दुनिया के नक़्शे पर फिर से पाकिस्तान ना होगा.......!!

    ReplyDelete
  33. शिक्षामित्र अपना काम कराना जान्ते है
    इसलिए उनका काम पहले होता और हम टेट वाले विधानसभा के सामने 3 घंटा बैठना

    ReplyDelete
  34. जिन भाई बहनो का प्रत्यावेदन वापस आया हैँ वो डायट पर जरुर जाये तथा अपना पंक्ष रखे

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aaj bareilly district ke lagbhag 50 se 60 tetians bareiily diet par gyapan dene gaye the.lekin form wapsi ke baare main puchne par unhone koi santoshjanak reply nahi diya.

      Delete
  35. जूनून "
    बहुत समय पहले की बात है !! एक सरोवर में
    बहुत सारे मेंढक रहते थे !!
    सरोवर के बीचों -बीच एक बहुत पुराना धातु
    का खम्भा भी लगा हुआ था जिसे उस सरोवर
    को बनवाने वाले राजा ने लगवाया था !!
    खम्भा काफी ऊँचा था और उसकी सतह
    भी बिलकुल चिकनी थी !!
    एक दिन मेंढकों के दिमाग में
    आया कि क्यों ना एक रेस करवाई जाए !! रेस में
    भाग लेने वाली प्रतियोगीयों को खम्भे पर
    चढ़ना होगा और जो सबसे पहले एक ऊपर
    पहुच जाएगा वही विजेता माना जाएगा !!
    रेस का दिन आ पंहुचा !! चारो तरफ बहुत भीड़
    थी !! आस -पास के इलाकों से भी कई मेंढक इस
    रेस में हिस्सा लेने पहुचे !! माहौल में
    सरगर्मी थी !! हर तरफ शोर ही शोर था !!
    रेस शुरू हुई, लेकिन खम्भे को देखकर भीड़ में
    एकत्र हुए किसी भी मेंढक को ये यकीन
    नहीं हुआ कि कोई भी मेंढक ऊपर तक पहुंच
    पायेगा !! हर तरफ यही सुनाई देता - "अरे ये
    बहुत कठिन है !! वो कभी भी ये रेस पूरी नहीं कर
    पायंगे !! सफलता का तो कोई सवाल ही नहीं !!
    इतने चिकने खम्भे पर
    चढ़ा ही नहीं जा सकता !!"
    और यही हो भी रहा था, जो भी मेंढक कोशिश
    करता, वो थोड़ा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता !!
    कई मेंढक दो -तीन बार गिरने के बावजूद
    भी अपने प्रयास में लगे हुए थे !!
    पर भीड़ तो अभी भी चिल्लाये जा रही थी - "ये
    नहीं हो सकता , असंभव !!" और वो उत्साहित
    मेंढक भी ये सुन-सुनकर हताश हो गए और
    अपना प्रयास छोड़ दिया !!
    लेकिन उन्ही मेंढकों के बीच एक छोटा सा मेंढक
    था, जो बार -बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ
    ऊपर चढ़ने में लगा हुआ था !! वो लगातार ऊपर
    की ओर बढ़ता रहा और अंततः वह खम्भे के
    ऊपर पहुच गया और इस रेस का विजेता बना !!
    उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ !!
    सभी मेंढक उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने
    लगे - "तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया,
    भला तुम्हे अपना लक्ष्य प्राप्त करने
    की शक्ति कहाँ से मिली, ज़रा हमें भी तो बताओ
    कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की ??"
    तभी पीछे से एक आवाज़ आई - "अरे उससे
    क्या पूछते हो , वो तो बहरा है !!"
    उसके दूसरे साथी मेंढक भी बोले, "हाँ भाई, हाँ,
    वो बिलकुल बहरा है, बिलकुल कुछ नहीं सुन
    सकता !!"

    !
    !
    !
    !
    !
    शिक्षा :
    !
    !
    !
    !
    !
    अक्सर हमारे अन्दर अपना लक्ष्य प्राप्त
    करने की काबलियत होती है, पर हम अपने
    चारों तरफ मौजूद नकारात्मकता की वजह से
    खुद को बहुत कम आंक बैठते हैं, प्रयास
    ही नहीं करते और फिर हमने जो बड़े-बड़े सपने
    देखे होते हैं उन्हें पूरा किये
    बिना ही अपनी ज़िन्दगी गुजार देते हैं !!
    आवश्यकता इस बात की है हम, हमें कमजोर
    बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और
    ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जाएं !! और
    तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई
    नहीं रोक पायेगा !!

    ReplyDelete
  36. काम ज्यादा, समय कम
    72 हजार शिक्षक भर्ती में डायट कार्यालय में संशोधन का काम चल रहा है। यह काम 12 अगस्त तक समाप्त करना है।
    मगर, संशोधन पत्रों का ढेर देखकर इनका समय पर फीड होना मुश्किल दिख रहा है। विभाग के पास अब सात दिन का समय शेष है, ऐसे में उन्हें पहले हर आवेदन पत्र की अपने रजिस्टर में एंट्री करनी है। इसके बाद उसका सॉफ्टवेयर के माध्यम से फीडिंग करनी है। इसमें भी समय लगेगा।

    ReplyDelete
  37. आज कई अभ्यर्थी डाईट जायेंगे प्रत्यावेदन फीडिंग की जानकारी लेने ।
    कृपया हृदय बुलन्द कर हर बात पूंछे, कर्मचारियों को लगना चाहिए कि कोई वीर आया है।
    अगर कोई ज्यादा चूँ चपड करे, तो कहना कुछ मत
    बस जय टीईटी मेरिट , डाईट प्रशासन मुर्दाबाद के कानफोडू नारे लगाना शुरू कर देना। और तब तक न रुकना जब तक उनके दिमाग के भीतर तक नारे ढंग से घुस न जायें ।

    फिर इसके बाद सीधे अपने जिला के अखबार कार्यालय जाना और तसल्ली से बैठकर वहाँ इनके कारनामों को पेपर में छपवाना

    जब बात मीडिया में फैलेगी , तो उन्हें भी थोडा भय महसूस होगा।

    ReplyDelete
  38. Aap chain ki banshi nahi baja sakte ,, kyo is a sarkar ki gandi mansikta,, hm ko is baat ki ijajat nahi deti..
    Har star pe taiyaar rahe ,,,
    councling ho to document taiyaar rakhe,,,
    councling na ho to contempt ki taiyaari k liye hmare sathiyo ko mansik roop se taiyaar rahna hoga,, ab in ko aur dheel nahi di ja sakti...

    Avneesh,, rakesh ,ganesh , pathak aur baaki sakriy sathi ka sath har tarah se de,, ek sampuran prayash hm ko manjil pe pahucha sakta h,, taiyaar rahe ...

    ReplyDelete
  39. Bhai Hame is Kapil Dev and Acadmik supporter bhaiyo par krodh se kahi jyada taras aata hai because ye gadhe hamare 2 lakh pad bina tet pass kiye huye Shikshamitra bhaiyo ko dena swikar kar lete hai par inhe tet merit se bharti hona bardast nahi. Bhai jara soche Hardoi me 165000 ,Lakhimpur me 170000,Sitapur me 175000,Bahraich me 145000 pratyavedan hai jinme dualling bhi hai .Arthat kul milakar 160000 se jyada tet pass candidates nahi hai.Inhe ab hamara saath dena chahiye jisase ki ham 145000 pado par bharti kara sake. Par ye tabhi sambhav hai jab ham apne 172000 Assistant Teacher ke pad in non tet sm se bacha sake . Bhai ham apne sabhi uptet 2011 pass kam tet marks wale bhaiyo se nivedan karte hai ki aap in pado ko bachane me hamara saath de taki ek anya bharti new add se ho sake. नोट - Hamara apne pyare Shiksha mitra bhaiyo se koi vair nahi hai bhai govnt aapko 30000 Rs par month mandeya de hame koi problem nahi par hamare tet pass bhaiyo ka haq mara jayega to hame problem hogi

    ReplyDelete
  40. आज की सुबह दूरस्थ शिक्षा जैसे इग्नू बीएड वालोँ के लिए अच्छी खबर लाई है अब ये समस्त शिक्षक भर्तियोँ मे पात्र माने जाएंगे....
    सधन्यबाद...

    ReplyDelete
  41. asli naqli pahchaana karo aap log bhi
    profile check kar liya karo ab hum chalte hain apni diet par..........

    ReplyDelete
  42. Live update. ......
    Main Bulandshahr diet par ...tet morcha ke sath baitha hun....
    Yahan par koi bhi feeding nahi ho rahi h.....

    ReplyDelete
  43. सभी शादी शुदा भाइयों के अच्छे दिन आनेवाले हैं....
    बीवियां मायके जाने वाली है..
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    राखी आने वाली ह

    ReplyDelete
  44. muzaffarnagar diet par bhi koi kam nahi ho raha hi

    ReplyDelete
  45. to fir sale diet wale kya apni ma chuda rahe hain.

    ReplyDelete
  46. Aaj diet principle bulandshahr se bahut sari bate hui.....
    Bole ki aapka kam 12 tak ho jayega...jab humne kaha ki hume proof to dikha do....to wo pile pad gaye...
    Kyoki unhine kewal ek kam kiya tha ...wo ye ki....
    BAS HUMARE PRATAYAVEDAN FORM KE 50-50 KE BANDAL BANAKAE RAKH DIYE H......
    BAKI NA KOI FEEDING H NA ...KOI COMPUTERS H...SAB SALA FARJIWADA CHAL RAHA H......

    ReplyDelete
  47. अम्बेडकर नगर की राधा मौर्या ने प्रत्यावेदन के साथ हरदोई डाईट पर अपनी ओरिजिनल मार्कसीट भेज दी है।
    डाईट पर सुरक्षित है। जाकर प्राप्त कर लें ।
    कोई बंधु उनसे परिचय गांठ सके , तो सूचित करे।
    इस खबर को उन तक प्रेषित करें !

    ReplyDelete
  48. मैँ अमनपसंद हूँ ,
    मेरे शहर से दंगा दुर रहने दो....
    लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो....

    ReplyDelete
  49. टेट साथियोँ, सबसे ज्यादा सीटेँ सीतापुर मेँ होने के कारण सबसे ज्यादा आवेदन और प्रत्यावेदन सीतापुर मेँ आए,समस्त प्रदेश के टेट साथियोँ की धडकने सीतापुर से जुडी होँगी,लेकिन आप सीतापुर से निश्चिँत हो जाएं,यहाँ सराहनीय गति से कार्य हो रहा है और 12 अगस्त से पहले हर हाल मेँ कार्य पूरा हो जाएगा।

    ReplyDelete
  50. 8 August ke case ke liye Govt ne kapil dev ko purntaya support kiya hai.sath hi inka sangthan chanda ektra kar raha hai and majbut ho raha hai.8 aug mahatwpuran din hai govt antim daw khelne ki taiyari me hai.tet morche aise me punah ekjut huya hai and ek master plan taiyar kiya hai taki 8 aug ko acdmik and govt ko sadaiv ke liye dafan kiya ja sake and kapil pe bhari jurmana lagwakar usko sabak sikhaya ja sake.mukul rohtagi and rakes dwiwedi ko parast karne ko hamare adv taiyar hai.8 aug ko mujhe to besabri se intejar hai.acdmic suppo 8 aug ko lekar thik usi tarah utsahit hai jaise 25 march ko.
    8 aug ko inka case hamare case se bunch ho jayega.

    ReplyDelete
  51. Aaj hm bhi kanpur nagar ki diet NARWAL gaye the...baat karne par result ye nikla ki...inn diets vaalo par koi pressure nahi hai...only 3 computers the diet par.
    Aisa lag raha tha maano....inko poori ummeed hai ki....kaam na karo...vaise bhi kaun sa ye bharti honi hai...sab kuch chhipane ki koshish kar rahe the...

    ReplyDelete
  52. Kisi Ke Dil Me Basna
    Galat To Nahi~!!
    .•*
    Kisi Ko Dil Me Basaana
    Khata To Nahi ~!!
    .•*
    Duniya Ki Nazar Me Ye
    Bura Hai To Kya Hua...?
    .•*
    Duniya Wale Insaan Hain
    Koi Khuda Toh Nahin~!!

    ReplyDelete
  53. रुई का गद्दा बेच कर,
    मैंने इक दरी खरीद ली।
    ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने,
    और ख़ुशी खरीद ली ।
    .
    सबने ख़रीदा सोना,
    मैने इक सुई खरीद ली,
    सपनो को बुनने जितनी,
    डोरी ख़रीद ली ।
    .
    मेरी एक खवाहिश मुझसे,
    मेरे दोस्त ने खरीद ली,
    फिर उसकी हंसी से मैंने
    अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।
    .
    इस ज़माने से सौदा कर,
    एक ज़िन्दगी खरीद ली,
    दिनों को बेचा और,
    शामें खरीद ली।
    .
    शौक-ए-ज़िन्दगी -
    कमतर से
    और कुछ कम किये,
    फ़िर सस्ते में ही,
    सुकून-ए-ज़िंदगीखरीद ली

    ReplyDelete
  54. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    Kuch Armaan Kabhi To Pure Honge
    Jab Tere Haatho Main Mere Haath Honge
    Sanwar Jaayegi Zindagi Uss Din
    Jab Tere Pyaar Main Aabad Hum Honge

    ReplyDelete
  55. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हों !
    याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों !
    कयामत तक चलता रहे अपना रिश्ता,
    करो ऐसी दुआ कि कभी ये एहसास खत्म ना हों!.

    ReplyDelete
  56. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    kisi pe us hadh tk bharosa karo,
    .
    ki apko dhokha dene me use sharm mehsos ho..
    .
    Or
    .
    us hadh tk uska dhyan rakho ki
    .
    wo khud apko
    khone se darne lage.....

    ReplyDelete
  57. Mitro gov ke chal se sabhi avgat ho chuke ho is baat ko tet morcha ke leader ko supremcourt ke samne bhi darsana hai ki gov kewal time pass bana diya hai is bharti ko.court ke samne ye batao ki ye hamara 3 saal ka salary jod kar de kyoki kewal is bharti ko gov hi ulgha rahi hai tab jakar inka dimag thikane ayega
    Jai maa vindhyavasini
    Jai Baba kashivishwanath

    ReplyDelete
  58. tet se related
    ...
    aaj subah 11 baje moradabad tet sangharsh ke saathi kanth diet gaye.
    ...
    aaj principle sahiba kisi kaam se bahar gayee huye thi.
    hum logo ne sub incharge se bat ki.
    .....
    kai binuo par baat huyee... achche se baat huyee.
    ..
    elikn ek baat mujhe khal rahai hai... aur jab tak sab kuch clear nahi ho jata ...mujhe khalti rahegi....
    ji haan yeh baat ki "EK JAGAH ROLL NO DENE PAR SABHI JAGAH DATA THEEK HO JAYEGA"
    ....
    ZUBAIR NASIR FRM MORADABA

    ReplyDelete
  59. Diet mau se nimn mili jankari.

    1-diet prachary ne bataya kaam 12 August tak pura kar liya jaega.

    3-btc abhiyarthiyon ne bahut mehnat ki hai

    4- lag hag 40 hajar pratyavedan aaye hue hai.

    5-5 computer pe kam chal raha hai ek pratyavedan me 15 second ka time lag raha hai.

    Jai Tet.

    ReplyDelete
  60. Farrukhabad diet me 45 hajar + speed aae
    hue thi . .... Ajj tet sangharsh morcha ke 30
    logo ne milker ajj speed post se sabhi
    pratyabedan nikal waye ....5 hajar form
    software per feed ho chuke hai...5 hajar
    form feed isliye ho paye kuki ek hi system
    per kaam chal rha hai...... Ajj hm logo ne 5
    computer ko or lgwa diya gye h feeding ke
    liye ......

    ReplyDelete
  61. BAREILLY TET MORCHA
    Aaj 1 baje bareilly tet morcha ki team lagbhag 30 sathiyon k sath bareilly DIET gaye wahan jakar diet prachary sri vinay mohan ko computer pr prtyavedan ki feeding 12 august tak pura karane hetu ek gyapan soupa gaya.....prachary dwara tet morcha ko bataya gaya ki computer pr software me pratyavedan ki feeding ka kaam ek private agency ko de rakha h or unhone hame pura aaswashan bhi diya ki feeding ka kaam 12 august tak pura kara liya jayega...

    ReplyDelete
  62. साथियों आज आप के द्वारा किया गया प्रयास काफी सराहनीय और प्रशंशनीय रहा है आपके द्वारा किये गए प्रयाश की चर्चा अस सी आर टी में जोरो और सोरो से रही है
    आज जिन जिन डाइट्स पर कमियां मिली है उसकी शिकायत अस सी आर टी डायरेक्टर से कर दी गई है
    आप सभी सक्रीय कार्यकताओं से निवेदन है की आप सभी अपनी अपनी डाइट्स पर लगातार निगरानी बनाये रखे तथा पुरे प्रदेश की सभी डाइट्स पर आगामी ९ अगस्त को पुनः एक साथ डेटा फीडिंग की कार्य कि प्रगति की रिपोर्ट लेने अवश्य अपनी डाइट्स पर जाए
    और उसकी रिपोर्ट के माध्यम से सबको अवगत कराएं जिस से आगे उचित कार्यवाही की जा सके
    आप सभी मित्रों के सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
    जय हिन्द जय टी ई टी

    ReplyDelete
  63. अद्यतन सूचना के अनुसार डायटों के रुख से बहुत निराशा है विशेष रुप से ऐसी डायटों से जहाँ सीटें अधिक है..अब आप ही सोचियें यदि किसी डायट में एक लाख छब्बीस हजार प्रत्यावेदन पहूँचें हो और एक की भी फीडिंग न हुई हो और समय बचा हो 7 दिन...पूरे प्रदेश में टेटियन्स ने जो उत्साह आज डायटों पर पहुँच कर दिखाया उसके लिए सबको आभार व्यक्त करता हूँ....अब इस समस्या का निदान क्या हो?कैसे हो?यह सोचना है...इस मैटर मे मै टेट मोर्चे के अग्रणी बन्धुओं से आग्रह करुँगा कि डायटों से जो सूचना प्राप्त हुई है विशेष रुप से जिन डायटों ने अभी तक कार्य प्रारम्भ नही किया है उसकी अविलम्ब सूचना उच्चाधिकारियों को दें और उन डायटो से तत्काल सूचना लेने का आग्रह करें...यह बात मै इसलिए कह रहा हूँ कि सिर्फ हमारा दवाब काफी नही है जब तक उपर से कार्रवाई न हो....मूल जनपद होने के कारण में देख रहा हूँ टेटियन्स थोडा नरमी भी बातचीत मे बरत रहे हैं और संख्याबल भी पर्याप्त नही हो पा रहा है....मेरी बातों का संज्ञान लेते हुए कृपया आप लोग उच्चाधिकारियों से मिले डायटों की करेन्ट पोजिशन भी तत्काल लें

    ReplyDelete
  64. आज टेट मोर्चा एटा के प्रमुख सदश्य श्री तपेश कुमार के नेतृत्व में हम लगभग 50-60लोग डाइट पहुचें और वहां अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। अभी तक डाइट द्वारा केबल एटा के फॉर्म का संशोधन कार्य सुरु किया था जिसमे मात्र 2500फार्म ही सही हुए है। संगठन की सक्रियता के बाद आज एटा तथा कासगंज दोनों जनपदों के फॉर्म शंशोधन टेंडर उठा दिया गया है। दोनों ही एजेन्सी ने 10 तक कार्य के पूर्ण होने का आश्वासन दिया है। हमने संगठन की ऒर से सहयोग का वादा किया है। अब में पुरे प्रदेश को विश्वास दिलाता हूँ कि यहाँ का कार्य ससमय पूरा हो जायेगा। हम लगातार एजेंसी वा डाइट के सम्पर्क में रहेंगे। आज ज्ञापन देने के लिए प्रमुख रूप से ज्ञानेद्र वीर सिंह, तौफीक आलम, विकास गुप्ता, रविन्द्र कुमार सैनी, नीतेश कुमार, दीपक चौहान, अभिषेक उपाध्याय, कृष्ण कान्त पाठक, शैलेश, नीलेश, अर्जुन सिंह, नवीन, कालीचरन, माया प्रकाश, नरेन्द्र, आदि साथी उपस्थित हुए। सभी का धन्यबाद
    जय हिन्द जय टेट जय भारत
    सत्यमेव जयते सर्वदा

    ReplyDelete
  65. News from SUPREME Court ,
    abhi tak hamare kisi lawyer ko notice nahi mila hai ,8 Aug ki hearing ke sambandh me ,kal kapil ki slp ki copy mil jayegi vaise hum log 2 din se koshish kar rahe hai .Ek baat clear kar du SC ka system hai bina dono party ki sunwai ke yahan stay nahi milta ,or dono pax ki sunwai tab hoti hai jab opposite party ko pahle hi notice jari kiya jata hai .kuch vakilo ke anusar Hme challenge nahi kiya gaya hai ,kisi naYi baat ko lekar aaya hoga ,pahle wo apni baat court me rakhega ,court use accept karti hai ya nahi ye court per nirbhar karta hai yadi accept karti hai tab ja kar hme notice jari hoga ,uske baad bahas hogi ,tab kuch hoga ,90% .matter tag hoga ,be tension free

    ReplyDelete
  66. U S A:"Hamare DOG Football khelte hai .. . .

    JAPAN:"Hamari FISH dance Karti hai .. . .

    CHINA:"Hamare HATHI cycle chalate hai .. . . . . . . .

    INDIA:"HAMARE GADHE DESH CHALATE Hai ...

    ReplyDelete
  67. एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले ग्राम
    सरपंच के पास गए और बोले: आपके गांव
    की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से
    अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?

    सरपंच: रजिस्टर का हिसाब
    सही है! क्या है कि हमारे गांव में किसी ने
    हेलीकाप्टर नहीं देखा है, वो आर्मी वाले
    इनको निकाल के किनारे करते है और ये
    हेलीकाप्टर पे चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद
    जाते हैं!!
    भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद
    चूका हूँ ...

    ReplyDelete
  68. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  69. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    "तुम आयीं चुप खोल साँकलें
    मन के मुँदे किवार से
    राई से दिन बीत रहे हैं
    जो थे कभी पहार से

    तुमने धरा, धरा पर ज्यों ही पाँव
    समर्पण जाग गया
    बिंदिया के सूरज से मन पर घिरा
    कुहासा भाग गया
    इन अधरों की कलियों से जो फूटा
    जग में फैल गया
    इसी राग के अनुगामी होकर
    मेरा अनुराग गया

    तुम आई चुप फूल बटोरे
    मन के हरसिंगार के
    राई से दिन बीत रहे हैं
    जो थे कभी पहार से"...

    ReplyDelete
  70. Bansi diet siddharthnagar
    suchna-
    1. Pracharya ka sthanantaran aur bsa ko charge diya gaya.
    2. Form ki chhantae ho rahi hai aur bandal banaye ja rahe hai.
    3. Pracharya ki anupasthiti me ek karamchari ne bataya ki yaha ki fiding jila mukhyalay par nic centre me hogi jiskeliye aj 20 hazar form bheje jayenge,banki continue roz bheje jayenge.
    4.yani aj form gaya to kl se fiding hogi.
    5.kul 1 lakh 13 hazar pratyavedan hai.
    6. 8 august ko yaha k tet morcha jile par es sambandh me d.m.ko gyapan dene jayega jiski suchna sabhi akhbar walo ko de di gayi. Siddharthnagar k sabhi bhaiyo se anurodh hai 8august ko10 baje tak jile par pahunche aur apna sahyog sunischit kare. Best of luck.sangathan zindabad.

    ReplyDelete
  71. Hi friends.
    Aj kai dieto ke bare me jankari li gayi to adhikatr dieto pata chala ki unhone sansodhan ka kam private logo ko diya hai aur wo bt karne me dava kar rhe hai kam 12 tk pura ho jayega.
    Kuch dieto ki speed kafi dhimi hai jo nischit taur pe bharti ko late karayege. Vertman ko dekhte hue lagta hai ye kam 20 se pahle nhi pura hoga. Hamare morche ka pryas sarahniye hai
    Ye ek antim bhadha hai jise hame par karna hai nakaratmak logo se dur rhe aur apne karye pe focus kare.
    Ab apka vanvas pura ho chala hai.
    Apka din shubh ho

    ReplyDelete
  72. What's App पर लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड
    को मैसेज किया।
    .
    हाय बेब, कहां हो?
    .
    लड़की- हाई। अभी अपने डैड
    की बीएमडब्ल्यू में ड्रायवर मुझे क्लब
    छोड़ने जा रहा है। थोड़ी देर में क्लब पहुंच
    रही हूं।
    .
    तुमसे शाम को मिलती हूं। तुम कहां हो?
    .
    लड़का- सिटी बस में तेरे पीछे वाली सीट पर
    बैठा हूं। मैंने तेरा भी टिकट ले लिया है, तू मत
    लेना।

    ReplyDelete
  73. !
    !
    मुझे
    !
    तुम
    !
    मिल
    !
    गये
    !
    हमदम
    !
    सहारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो . . . . . . . . . . . !
    !
    !
    !
    जिधर
    !
    देखूं
    !
    उधर
    !
    तुम हो
    !
    नजारा
    !
    हो तो
    !
    ऐसा हो. . . . . . . . . . . . . !!
    !
    !
    Unki mohabbat se b hm mohabbat krte
    hai
    Har mehafil mein unki baatein karte
    hain,
    Unko to khabr hi nhi ki dil kyu
    dhadkata h,
    Or hm ek ek dhadkan se unko yaad
    krte hain

    ReplyDelete
  74. आज Avanish Yadav Ashutosh Shukla अनूप त्रिपाठी व
    अन्य मित्रो के साथ डाइट में जा कर भर्ती प्रक्रिया की प्रगति
    की जानकारी ली और हरदोई की प्रचार्याँ जी ने बहुत ही संतोषजनक
    जानकारी दी जिससे लगता है जल्द काउंसिलिंग स्टार्ट हो जाएगी।

    ReplyDelete
  75. आज जौनपुर जिले के टेट संघर्ष मोर्चा के साथियों के साथ डायट पर पहुच कर घेराव किया गया जिसमे सैकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया आन्दोलन सफल रहा और कार्यवाहक डायट प्राचार्य आर एन यादव द्वारा बताया गया कि फीडिंग का कार्य किया जा रहा है और 40% कार्य पूरा हो चूका है 12 तक वो पूरी फीडिंग करने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने बताया आगे जो भी आदेश होगा हम करेंगे।
    टेट मोर्चा ने डायट पर घेराव की अगली तिथि 11 अगस्त घोषित की है अगर तब तक कार्य पूर्ण होता नहीं दिखेगा तो डायट में तालाबंदी की जायेगी।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  76. Dosto- Good Evening .
    @BAD NEWS FOR SM BHAI@...
    Bhai M.H.R.D. minister Smt. Smrati Irani ne rajyasabha me ek prasna ke jawab me sansad ko awagat karaya ki contract teacher as sm ko 31 march 2015 tak durasth shiksha ke madhyam se training ki anumati to di gayi hai vasharte vo teacher banne ki sari yogyataye puri karte ho .
    AUR KISI BHI PRAKAR KE TEACHERS KO TET SE CHHUT NAHI DI JA SAKTI. Aise me jo sm bhai only intermediate hai ya jinhone regular graduation kiya hai athwa jinke graduation me 50% se kam marks hai unki training invalid hai aur vo 31 march 2015 ke baad schools se out jane ki sambhavana hai .
    JAI TET .
    SABKE LIYE TET.
    Jai ho Smrati Di

    ReplyDelete
  77. डाईट में दबाव बनाने हेतु हुए आज के अभियान के सम्बन्ध में विभिन्न जिलों से जितनी भी सूचनायें प्राप्त हुयी हैं उनमे दो बातें राहत देने वाली हैं ....
    1- प्रत्यावेदनों की रजिस्टर में इंट्री के बाद सॉफ्टवेयर में टेट रोल नंबर डालकर रन करने के काम निजी एजेंसियों को दिया गया है ,,,
    2- हमेशा की भाँति सभी जिलों के कार्यकताओं ने आज का अभियान टेट मेरिट के हितों को ध्यान में रखकर चलाया जिसमे शीर्ष नेतृत्व के बीच का मतभेद बाधा नही बना....
    मेरे ख्याल से कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को ठेंगा दिखाते हुए आज का प्रस्तावित आन्दोलन स्थगित करने का निर्णय इस लिहाज से ठीक ही कहा जाएगा कि इस वक्त ना तो कोई साथी हवालात में बंद है और ना ही कोई घायल फिर भी हम अपनी मंजिल की ओर बढ रहे हैं ,,,
    उम्मीद है कि 2 तारीख को जो लोग आन्दोलन स्थगित किये जाने से frustrate थे वो भी इस वक्त प्रसन्नचित्त ही महसूस कर रहे होंगे ,,,
    अब मुझे उन जिलों का नाम पता करके बताइये जहाँ के डाईट प्राचार्य मक्कारी से बाज नही आ रहे जिससे उनकी चूड़ी कसवाने के तरीकों को अमल में लाया जाए ,,,
    इस सम्बन्ध में जानकारी किसी आधिकारिक व्यक्ति द्वारा ही दी जानी चाहिए ना कि अफवाहें उड़ाने का नया-नया शौक पाले हुए लफ्फाजों द्वारा .....जिन जिलों से सकारात्मक सूचना मिली है वहाँ के कार्यकर्ता 8 तारीख को पुनः एक बार अपनी -अपनी डाईट से सूचना लें जिससे 9-10 को SCERT डायरेक्टर द्वारा सभी डाईटों को कड़ी भाषा का प्रयोग करता हुआ एक ई मेल भिजवाया जा सके ,,,
    हमें हर हाल में 12 तक सभी जिलों में डाटा फीडिंग का पूरा करवाकर NIC भिजवाना है जिससे सरकार काउंसिलिंग तिथि घोषित ना करने का कोई बहाना ना बना सके ,,
    15 अगस्त के बाद भी यदि सरकार टालमटोल की नीति अपनाती है तब हम निर्णायक आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे ,,,
    आन्दोलन हमारे लिए अंतिम विकल्प होना चाहिए ना कि नेतागिरी चमकाने का जरिया .....
    जय टेट मेरिट -
    सत्यमेव जयते

    ReplyDelete
  78. दोस्तों ,आज प्रदेश के लगभग हर डाइट पर हमारे टेट संघर्ष मोर्चा के साथी गए और उन्होंने फॉर्म फीडिंग के कार्य का अवलोकन किया और डाइट कर्मचारीओ पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का दबाब बनाया। सबने लगभग यही संभावना जताई है की १२-१४ अगस्त तक फॉर्म फीडिंग का कार्य पूर्ण हो जायेगा। और जैसा की SCERT के डायरेक्टर साहब ने कहा है की अगस्त लास्ट तक काउंसलिंग चालू हो जाएगी। अब अगर मान लिया जाये की सरकार के लचर रवैये के और लापरवाही के कारन डाइट कर्मचारी १४ अगस्त तक फॉर्म फीडिंग का कार्य नहीं कर पाते है तो क्या हमे १५ अगस्त को आंदोलन करना चाहिए ? या फिर हमे इनके पूरी कार्य प्रणाली को पुरे अगस्त भर रिकॉर्ड कर ३१ अगस्त के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट में कंटेम्प्ट के केस के समय दिखाना चाहिए और ५ सितम्बर ( अध्यापक दिवस ) के दिन लखनऊ में एक महाआंदोलन के लिए कमर कसना चाहिए। मैं जानता हूँ की आप में से अधिकतर लोग १५ अगस्त के आंदोलन के पक्ष में है। लेकिन ठंढे दिमाग से सोचिये १५ अगस्त को राष्ट्रीय पर्व है , न तो मीडिया ,न तो प्रदेशवासी इससे खुश होंगे। और १६ अगस्त को न्यूज़ पेपर भी नहीं आता है और सरकार राष्ट्रीय पर्व मानाने में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में सब पर राष्ट्रद्रोह का केस कर सकती है। मेरी व्यक्ग्तिगत राय ये है की अगस्त भर हमे केवल इन पर दबाव की रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए और अगर ये अगस्त भर में भर्ती करने में असफल रहते है तो ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाआंदोलन और उसी समय माननीय सुप्रीम कोर्ट में कंटेम्प्ट का केस दोनों का मजा चखाना चाहिए। ये मेरी व्यक्तिगत विचारधारा है ,
    आप सब से अनुरोध है की आप ठंढे दिमाग से सोचे और अपनी राय दे।
    धन्यवाद। .........

    ReplyDelete
  79. मेरी रे ये है की 12 तारीख का सभी डा इ ट को अल्टीमेटम दे देना चाहिए पुरे मीडिया में जम के हैई लाईट करना चाहिए और सरकार के आकाओं को भी बाजे गाजे के साथ बता देना चहिये की अगर 12 तक काम नहीं हुआ तो सभी डा इ ट को आग लगा दी जायेगी

    फिर देखो कैसे काम पूरा होता है

    ReplyDelete
  80. एससीईआरटी के निदेशक का ये कैसा आर्डर आया है कि कुछ डायट तो काम कर रहे हैं परन्तु कुछ अभी भी सो रहे हैं!
    कुछ डायट प्राचार्य से फीडिंग की जानकारी लेने पर लापरवाही पूर्वक जबाब दे रहे हैं। इनके क्रियाकलाप को देखकर तो अंदाजा लगाया जा सकता है 12 अगस्त तक काम निपटाने के कितने मूड में हैं!
    मैं लखनऊ के सक्रिय टेट साथी भाई गणेश दीक्षित, भाई राकेश यादव आदि लोगों से विनम्र निवेदन करता हँ कि आपलोग एससीईआरटी निदेशक से भेंट करके सभी डायटों को अपने आदेश का कड़ाई से पालन हेतु निर्देश जारी करवायें और साथ ही साथ चेतावनी भी दिया जाय कि अगर कार्य नियत समय में पूर्ण नहीं कराया गया तो आन्दोलन और अवमानना का केस होगा ।
    एससीईआरटी के निदेशक का ये कैसा आर्डर आया है कि कुछ डायट तो काम कर रहे हैं परन्तु कुछ अभी भी सो रहे हैं! कुछ डायट प्राचार्य से फीडिंग की जानकारी लेने पर लापरवाही पूर्वक जबाब दे रहे हैं। इनके क्रियाकलाप को देखकर तो अंदाजा लगाया जा सकता है 12 अगस्त तक काम निपटाने के कितने मूड में हैं! मैं लखनऊ के सक्रिय टेट साथी भाई गणेश दीक्षित, भाई राकेश यादव आदि लोगों से विनम्र निवेदन है कि आपलोग एससीईआरटी निदेशक से भेंट करके सभी डायटों को अपने आदेश का कड़ाई से पालन हेतु निर्देश सारी करवायें और साथ ही साथ चेतावनी भी दिया जाय कि अगर कार्य नियत समय में पूर्ण नहीं कराया गया तो आन्दोलन और अवमानना का केस होगा ।

    ReplyDelete
  81. एक डायट की वजह से भी प्रक्रिया बाधित हो सकती है

    ReplyDelete
  82. News from Bijnor diet aaj 1:30pm pr mein or ek mera BTC ka friend diet pr pahucha waha mili jaankari bahut hi nirasa janak h:-Diet k vice principal se meri mulakaat hue unhone btaya ki yaha lgbhag 20000 pratavedan aaye h or apka kaam ho raha h ,jb maine pucha ki 12 Aug tk kaam pura ho jaayega to unhone kaha nahi hua to date aage badh jayege,maine unse kaha ki feeding kisi private company se karaee ja rahi h kya? Unka uttar tha BTC student kr rahe,fr unhone mere se esse jyada hm kch or nahi bta sakte,baki ki jaankari principal madam degi jo aaj absent thi.Adhuri jaankari se maan or vichlit ho utha uske baad maine bahar aa kr BTC student kch information lene ki kosish ki jo nimn h:-ek student ne mujhe btaya ki aap kaam ho raha register me entry ho chuki h ab software me tet roll no ki entry chal rahi h diet me ek computer system hone k kaaran kaam bahut dheere-2 chal raha h uska kahna tha ki yaha kaam 20 Aug tk pura ho paayega..Thanks

    ReplyDelete
  83. यह मुहिम जो आज चलाई गई कि हम अपनी डाईट पर जायेंगे और पूरी स्थिति समझेंगे कि कहीं हमारे कार्य में लापरवाही तो नहीं हो रही। बहुत ही सही और कारगर है। बस ध्यान इतना रखना है कि अब यह सिलसिला थमना नही चाहिए ।

    जहाँ भी आज कार्य धीमा पाया गया होगा , उनके दिमाग में कुछ तो बत्ती जली ही होगी। कि अभ्यर्थी जागरूक हो गये हैं , एक बार तो सत्यानाश कर ही दिया है अब अगर दोबारा हुआ तो खैर नही,

    चेतावनी भी कहीं कहीं आज दी गयी , जैसे कुशीनगर डाईट , जो आंखें मूंदे पडी थी। बोरे भी नही खोले अभी। आज इन्हें कुछ भय अवश्य हुआ होगा ।

    हम शीघ्र ही यह अभियान पुनः करेंगे और अपने जनपद की खबर और फीडिंग का हाल आप सबको को बतायेंगे ही बतायेंगे, पेपर में भी छपवायेंगे , ताकि उनकी कारगुजारी सब जान सकें ।

    जिन्होंने आज अपना अमूल्य समय देकर दौड लगाई , उन्हें कोटिशः धन्यवाद , सचमुच बधाई के हकदार हैं वो सभी भद्रजन

    हारा वही जो लडा नही
    जीता वही जो थका नही

    ReplyDelete
  84. जो डायट 12 तक काम न कर पाए उस डायट को 15 अगस्त को फूंक दिया जाय

    ReplyDelete
  85. सबसे पहले तो एक बात
    कहनी है की कल हमारे बहुत से भाई बहिन डाइट पर पहुचने का दम भर
    भर रहे थे पर मुझे वहाँ एक भी टेट वीर दिखाई न पड़ा ये बेहद दुखद है।
    .
    .
    .
    .इटावा डाइट की हालत तो पूछिये मत.. मुझे 2 कमरों में प्रत्यावेदन का
    काम होता दिखाई दिया। बाबू जी से बात करने पर उन्होंने बताया की
    अभी कंप्यूटर या सॉफ्टवेर पर कोई भी काम नहीं हो रहा है। बी टी सी
    के कुछ अभ्यर्थी बस कागज कलम लेकर अँधाधुंध पता नहीं क्या क्या
    लिखने में लगे थे।मेरे द्वारा फोटो लेने ऐसे विरोध कर रहे थे कि मानो
    कोई चोरी की हो पर पूछने पर बताया की अभी तो हमसे यही करने
    को बोला गया है। जब पूछा कितना टाइम लगेगा तो बड़े आसानी से
    वो बोल दिए की हो रहा है काम और नहीं हो पायेगा तो फिर अभी और
    टाइम मिल जायेगा। कितने प्रत्यावेदन आये हैं ये पूछा तो चार मुहँ चार
    बातें। प्रिंसिपल तो नदारद ही रहते हैं या यूँ कहिये की मिलते ही नहीं
    है मौके पर। निष्कर्ष यही निकलता है कि इटावा डाइट तो प्रत्यावेदन के
    काम में अभी भी उदासीन ही है। यहाँ दी गयी समय सीमा तक कार्य
    समाप्त होना असंभव है।

    ReplyDelete
  86. आज जौनपुर जिले के टेट संघर्ष मोर्चा के साथियों के साथ डायट पर पहुच कर घेराव किया गया जिसमे सैकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया आन्दोलन सफल रहा और कार्यवाहक डायट प्राचार्य आर एन यादव द्वारा बताया गया कि फीडिंग का कार्य किया जा रहा है और 40% कार्य पूरा हो चूका है 12 तक वो पूरी फीडिंग करने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने बताया आगे जो भी आदेश होगा हम करेंगे।
    टेट मोर्चा ने डायट पर घेराव की अगली तिथि 11 अगस्त घोषित की है अगर तब तक कार्य पूर्ण होता नहीं दिखेगा तो डायट में तालाबंदी की जायेगी।

    ReplyDelete
  87. जिन भाईयो के प्रत्यावेदन वापस आ गये है वह चिंतित न हो बिलकुल भी सपा सरकार ने केवल समय बर्बाद करने के लिये यह सारा प्रपंच रचा था जिस में वह सफल भी रही और सरकार ने अपने राजस्व में भी वृद्धि की और हम सबको बेवकूफ बनाया।
    सभी डायटो को जो साफ्टवेयर उपलब्ध कराया है उसमें केवल टीईटी रोल नंबर ऐड किया जा रहा है वो भी आपके मूल आवेदन 2011 से देखकर ।
    इसलिये सबके फार्म में टीईटी नंबर ऐड किये जायेगे भले ही उन्होने प्रत्यावेदन किया हो या न हो ।
    डायटो के पास हमारा सारा रिकार्ड सही से उपलब्ध है यह जानबूझकर समय बर्बाद करने कै लिये गलत डाटा डाला गया ताकि इस शिक्षक भर्ती को ओर लेट किया जा सके ओर अन्य भर्तियो को तेजी से निपटाया जा सके

    ReplyDelete
  88. दोस्तो,
    फिलहाल computer id एवंtet roll n. ही फीड हो रहा है।बाद मे करैक्शन का निस्तारण होगा मैँने भी आज अपना computer id ,roll n मौके पर फीड करा दिया।.

    ReplyDelete
  89. mitro namaskar.....
    aaj maharajganj tet morcha ne
    jiladyaksh mahendra ji ke netritva
    me feeding ka hal jana....mitro
    maharajganj diet par kul 97000
    pratyavedan pahuche hai jinme
    91000 dak se aur 6000 by hand...
    yaha data feeding ka karya private
    agency ko diya gaya hai...aur kul 5
    comp
    par feeding ka karya chal raha
    hai...abhi tak kul 60 percent
    feeding ho chuki hai aur pura karya
    8 aug tak pura karne ka bharosa
    diya gaya hai...mitro maharajganj
    diet par abhi naye pracharya ne
    joining nahi ki hai.unke parso tak
    joining karne ki sambhavana
    hai ..
    11 aug. tak data scert ko bhej
    diya jayega....
    dhanyavad ..

    ReplyDelete
  90. आज पूर्व निर्धीरित निर्धारित कार्यक्रमानुसार टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर के बैनर तले सैकड़ों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आज डायट प्राचार्य का घेराव किया।
    प्राचार्य ने बताया कि अभी तक प्रत्यावेदन की रजिस्टर में ही एन्ट्री हो रही है।
    जब 12 अगस्त तक एडिटिंग करने की डेडलाईन बताई तो वो केवल इतना बोले कि हम 12 अगस्त से पहले शासन को रिपोर्ट कर देंगे।
    उसके बाद सभी लोग डायट के समाने धरने पर बैठ गये और हंगामा करते हुए नारे लगाने लगे।
    जिसका परिणाम हुआ कि पहले पाँच कम्प्यूटर पर कार्य होता लेकिन प्राचार्य ने दस कम्प्यूटर अधिक लगाकर कार्य समय से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
    घेराव करने वालों में अध्यक्ष अरविन्द शर्मा,हरवेन्द्र सिंह,ऋषि कुमार लोधी,सतवीर सिंह,रामवीर शर्मा,सचिन शर्मा,चन्द्रपाल सिंह,सुधा आर्या,आरती रानी,शीतल,प्रमोद शर्मा समेत
    सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  91. आज अम्बेडकरनगर टेट मोर्चा अपने
    जिलाध्यक्ष की अगुवायी में अपने
    सैकड़ों साथियों के साथ डायट प्राचार्य
    का घेराव किया |
    प्राचार्य जी ने आश्वस्त किया कि कार्य
    12 अगस्त तक सम्पन्न करा लिए जायेंगें |
    कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में ये
    जानकारी मिलने पर कि अभी लिफाफे खोल
    कर बंडल बनाये जा रहें हैं,मोर्चा भड़क उठा |
    प्राचार्य जी को लिखित
    चेतावनी दी गयी कि यदि 10 अगस्त तक
    कार्य पूर्ण न हुआ तो धरना प्रदर्शन
    डायट पर ही किया जायेगा..........

    ReplyDelete
  92. 21 tarikh last date thi aur tab se ab tak ye lifafe hi khol rahe hain iska matlab agar pvt agency se kaam na karwaya gaya to samay se pura hona muskil hai had ho gayi nikammepan ki,,kya inko ye nahi pata ki 12 tak work pura karna hai aur anya diet me kaam teji se ho raha hai.aise sust diet par to roz jana chahiye jisse dabaw bana rahe.

    ReplyDelete
  93. मोर्चे द्वारा निर्णय लिया गया है कि 7 अगस्त से लगातार डायट पर जाकर जानकारी ली जायेगी और 10 के बाद से धरना भी दिया जायेगा

    ReplyDelete
  94. आजपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डाइट का घेराव किया गया जिसमे
    उन्नाव टी ई टी संघर्ष मोर्चा ने प्रतिभाग किया | आज डाइट प्राचार्य
    अनुपस्थित थी उनकी जगहकार्यवाहक को ज्ञापन दिया गया |तथा प्राचार्य से
    से फोन पर बात भीकी गयी अभी के केवल २५० लगभगफॉर्म की फीडिंगहुयी है
    ट्रायल में |करीब ५०००० की डांक को रजिस्टर में मेंटेन किया गया है ७२
    हजार कुछ आवेदन आयें है आजकुछ लोग कंप्यूटर लेने गये थे हम लोगोने उनेह
    ९ को फिर आकर जानकारी के लिएकहाहै |९ को प्राचार्य की उपस्तिथि के लिए
    भीबोल दिया है |उन्होंने कहाहै हम १२ तक सारा काम ख़तम कर लेंगे |...
    .

    ReplyDelete
  95. आज हम अपने सभी साथियों के साथ फिरोजाबाद डायट गये डायट प्राचार्य छुट्टी पर थे उनका चार्ज सभाँल रहे रामपाल यादव से मिले उन्होने हमें समय से पहले काम पूरा करने का भरोसा दिलाया लगभग 9000 प्रत्यावेदन आये हैं सभी को रजिस्टर में चढा कर दो दो बार चैक किया गया है 50 प्रतिशत फीडिंग कर ली गयी है शेष फीडिंग 2-3 दिन में कर ली जायेगी

    ReplyDelete
  96. Bhaiyo aaj purv niyojit karyakram ke anusaar sabhi log apni apni diet pr gye aur kaam ka jayja liya adhikta diet pr kaam samay pr purn ho jayega parantu agar ek b diet pr kaam pura nhi hua to saari mehnat bekar..
    Atah aap sabi log is post pr un diets ke naam dale jaha apko ljta ho ki kaam 12 aug tk pura nhi ho payega
    Ummeed hai ki agrim pankti ke tet bhai is baat ko sachiv tk pahuchakr iska solution nikalenge..
    Shuruaat me krta hu

    ReplyDelete
  97. साथियो,
    टीईटी संघर्ष मोर्चा की टीम आज एटा डाइट पहुची।
    वहाँ देखा कि फीडिँग का कार्य केवल दो व्यक्ति ही कर रहे हैँ वो भी केवल एटा डाइट का ,कासगंज डाइट का कोई अता पता नहीँ।तब टीम ने काम वाले ठेकेदार से संपर्क किया उसने बताया कि कासगंज का हमेँ चार्ज कम दिया जा रहा है।तो संघ ने प्राचार्य से मुलाकात की एवं संबंधित ज्ञापन भी दिया ।एवं रिसीविँग भी ली।तुरंत कासगंज जिले की फीडिँग का आदेश कराया।और 12/8/14 तक कार्य कराने की रिसीविंग भी प्राप्त की। दोस्तो मै तो यही कहुँगा कि बिना दबाब के ये डाइट वाले भर्ती को लम्बा खीँचेँगे।

    ReplyDelete
  98. जैसा कि 5 अगस्त को डाइटों पर फीडिंग के लेकर दबाब बनाने का समय तय था ।मैं भी टीम के साथ एटा डाइट पर गया।वहीँ के एक प्रवक्ता मुस्कराते हुए बोले कि आपने बच्चों की कसम खाकर कहता हूँ कि आप अतिशीघ्र ही शिक्षक वनेने वाले हैँ।और आप हमारे ही(प्रशिक्षार्थी)के हदस्य हैँ।यह सुनकर सभी साथी काफी संतुष्ट एवं प्रफुल्लित हूए ।

    ReplyDelete
  99. आज पूर्व
    निश्चितकार्यक्रम के अनुसार
    ``हरदोई टेट रेजीमेंट ''का एक 40
    सदस्य प्रतिनिधि समूह ने diet
    का visit किया,,,डायट प्राचार्या एवं
    अन्य कर्मचारियों से हुयी वार्ता व
    स्व-अवलोकन के आधार पर मुख्य
    तथ्य निम्न रहे,,,,
    1=कुल
    प्रत्यावेदनो की संख्या 1.65 लाख+
    है जिसमे से करीब 1 लाख फीड किये
    जा चुके है,,,
    2=फीडिंग
    का ठेका लखनऊ
    की एजेसी को दिया जा चुका है
    तथा डायट की तरफ से
    एजेसी को समस्त कार्य पूर्ण करने
    की अन्तिम तिथि 10 अगस्त
    दी गयी है,,
    3= डेटा पूर्व मे
    हुयी फार्मो की स्केनिग से भी मिलान
    किया जा रहा है
    4=अंक मे सुधार के
    बाद अन्य त्रटियों को Cnslng के
    समय सुधारने के plan पर भी विचार
    किया जा रहा है,,
    5=सारा कार्य
    निश्चित अबधि मे
    ही पूरा करा लिया जायेगा
    6= ये
    कार्य डायट की प्राथमिकता मे न0 1
    पर है ,,
    7=अम्वेडकरनगर
    की राधा मौर्या ने अपनीorgnl टेट
    मार्कशीट प्रत्या0के साथ भेज दी है
    वह डायट आकर मार्कशीट प्राप्त
    कर ले,,चर्चा काफी बिन्दुयों पर
    हुयी लेकिन सभी को यहा मेशन कर
    पाना psble नही है लेकिन इतना तय
    है कि कोर्ट का भय अपना पूरा असर
    दिखा रहा है ,,,,जय
    न्यायपालिका,,,जय टेट

    ReplyDelete
  100. नौकरी दो

    या

    मौत दो

    अगर 10 अगस्त तक काऊँसलिंग कार्यक्रम और 12 अगस्त तक डायट पर काम नही हुआ तो 15 अगस्त को scert पर सामूहिक आत्मदाह होगा

    जय टी ई टी

    ReplyDelete
  101. 72825 शिक्षक भर्ती पर कपिलदेव द्वारा दायर रिट की कॉपी मोर्चे को उपलब्ध हो गई है,,,इस अपील में धाँधली वाले मुद्दे को उठाते हुए उत्तर-प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया गया है की उसने धाँधली की जाँच उचित तरीके से नहीं कराई और ना ही bad part को good part से सही ढंग से अलग किया,,,हमारे वकीलों का पैनल इस याचिका का पोस्टमार्टम करने में लगा हुआ है,, कल सुबह इस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जायेगी।

    ReplyDelete
  102. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  103. यह भर्ती हमेशा इस बात के लिए भी याद की जाएगी कि एक ऐसी भर्ती भी उत्तर प्रदेश में हुई थी जिसमें लड़के अधिकारियों के सीना पर चढ़कर भर्ती करवाये थे।
    आज का डायट दिवस कामयाब रहा और जबरदस्त रहा।
    अब हम लोगों को उन जिलों को चिन्हित करना होगा जहाँ जहाँ काम 12 तक खत्म होने की संभावना नहीं है, अब आंदोलन लखनऊ में नहीं होगा बल्कि उन डायट प्राचार्य के सर पर होगा।
    वाह क्या मजेदार सीन होगा जब हम BSA का हाथ पकड़कर जबरदस्ती नियुक्ति पत्र लेंगे, आप सही समझ रहे हैं नियुक्ति पत्र भी लेने के लिए हमें ऐसे ही दबाव बनाना पड़ेगा। कुल मिलाकर इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहिये कि हमारी भर्ती में कोई भी काम वो लोग आसानी से नहीं करने वाले हमें सब कुछ खुद से ही करवाना होगा।
    हमारी एकजुटता हमारा संगठन ही हमारी शक्ति है।
    कुशीनगर पर कड़ी नज़र रखनी पड़ेगी, वहाँ के लोग सक्रिय हो जाए और मोर्चे से भी अनुरोध है कि अगर कल तक वहाँ बड़े स्तर पर ठोस कार्य नहीं शुरू होता है तो पहला धावा कुशीनगर ही बोला जाए।
    सरकार को अब समझ लेना चाहिए हम लोग क्रांतिकारी बन चुके हैं आप सहयोग करोगे तो हम दुगना सहयोग करेंगे आप धोखा देंगे तो परिणाम खतरनाक होगा।
    G
    O
    O
    D........N I G H T

    ReplyDelete
  104. Worth reading- ☺☺

    A group of friends visited their old university professor.

    Conversation soon turned to complaints about

    'STRESS' & 'TENSION' in Life.

    Professor offered them Coffee & returned from kitchen with Coffee in different kinds of cups !!!

    (Glass Cups, Crystal Cups, Shining Ones, Some Plain Looking, Some Ordinary & Some Expensive Ones......)

    When all of them had a Cup in Hand,

    the professor said:-

    "If you noticed-

    all the Nice Looking & Expensive Cups are taken up,

    leaving - behind the ordinary ones !!

    Everyone of you wanted the Best CUPS,

    &

    that is the source of your STRESS & TENSION !!

    What you really wanted was

    "Coffee", not the "Cup" !

    But you still went for the Best Cup.

    If Life is Coffee ;

    Then Jobs, Money, Status & Love etc. are the Cups !!!

    They are just TOOLS to hold and contain Life.

    Don't Let the CUPS Drive you !!

    Enjoy the COFFEE ......!!!

    Gd nt..

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।