/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 13, 2014

LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE

LT GRADE TEACHER BREAKING LATEST NEWS : 6645 SHIKSHKON KI BHRTEE PRAKRIYA ISEE HAFTE

43 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. शुभ प्रभात
    भाईयों कोई भी मन में अब आशंका न पालें ।
    भर्ती में अब कोई दुविधा नही बची है। लगभग 60 से उपर डाईट का डाटा पहुँच चुका है। कुछ का बाकी है। काफी जगह टीईटीयन्स पहुँच चुके हैं । बाकी जगह चेतावनी दी जा चुकी है।
    कल सचिव का चेतावनी पत्र भी डाईटों को जारी किया जा चुका है। तिथि केवल 12 अगस्त से आज तक की बढी है। उम्मीद है आज बची डाईट में से 6या 7 डाईट का डाटा पहुंचेगा ।
    हाँ कुछ जागह दो तीन दिन भी लग सकते हैं । पर चिन्ता की बात नही

    एटा कासगंज जैसी डाईट पर टेटवीर खुद फीडिंग में जुट गये हैं ।
    दोस्तों अब घबडाने की बात नही है। भर्ती अगस्त के अन्तिम सप्ताह में ही होगी । मैं लिख कर दे सकता हूँ ।

    कपिल की याचिका को मुददा न बनाया करें , वह बेवजह है और चन्दा के लिये है। हमारी भर्ती पर अब कोई याचिका प्रभावी नही हो सकती ।

    कान्टेम्ट तो किया ही जायेगा मगर उसका समय तो आने दीजिए । तब तक क्यों न डाईट पर जाकर स्थिति ही सही करायी जाय ।

    शासन भी अन्तिम सप्ताह में भर्ती शुरू करने का पूर्ण इच्छुक है।
    किसी के बहकावे में न आयें , अपना क्रोध व्यर्थ न जाया करें ।
    काउसिंलिंग आफलाईन होने की आप मानकर चलिए जिसमें 3 गुना और 5 गुना का सिस्टम रहेगा ।

    यह महीना कितना ही नाउम्मीदों भरा लगे
    पर मेरा वादा है।
    जाते जाते आपके ओठों को मुस्कान दे जायेगा ।

    ReplyDelete
  3. इन्हें भी चाहिए शिक्षामित्रों की तरह समायोजन
    सैफ हैदर नकवी बुधवार, 13 अगस्त 2014
    अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 2:04 AM IST

    मदरसा आचार्य और अनुदेशकों की मांग

    आचार्य अनुदेशक व मदरसा अनुदेशकों को शिक्षा मित्र की तरह प्राथमिक विद्यालय में समायोजित करने की मांग को लेकर मंगलवार को अनुदेशकों ने हजरतगंज चौराहा जाम करने का प्रयास किया।

    पुलिस ने प्रदर्शनकारियों समझाया तब वे रैली निकाल कर लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचें, जहां धरने पर बैठ गए। बाद में अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

    ReplyDelete
  4. इन्हें भी चाहिए शिक्षामित्रों की तरह समायोजन

    और तेज होगा आंदोलन

    ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 20 अगस्त तक समायोजन की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरना प्रदर्शन उप्र. वैकल्पिक शिक्षा आचार्य अनुदेशक एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया।

    एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदंबा सिंह ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने शिक्षा मित्रों की तरह अनुदेशकों के समायोजन की मांग पूरी नहीं हुई तो एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगी।

    ReplyDelete
  5. इन्हें भी चाहिए शिक्षामित्रों की तरह समायोजन

    शिक्षामित्र खुद भी कर रहे इंतजार

    गौरतलब है कि प्रदेश सरकार 1.70 लाख शिक्षामित्रों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिक स्कूलों में समायोजित करने का आदेश दिया था।

    आदेश पर अमल करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 58,826 शिक्षामित्रों को 31 जुलाई तक समायोजित करने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया था।

    हालांकि ज्यादातर प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है।

    ReplyDelete
  6. इन्हें भी चाहिए शिक्षामित्रों की तरह समायोजन

    नहीं पूरा हुआ आदेश तो कार्रवाई करो

    जिस पर उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने मांग की थी कि शासन के आदेश का पालन न करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

    वहीं नियुक्ति पत्र न भेजे जाने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

    ReplyDelete
  7. इन्हें भी चाहिए शिक्षामित्रों की तरह समायोजन

    अस्‍थायी शिक्षक के रूप में कार्य करने की शर्त

    उल्लेखनीय है कि कुल जिलों में समायोजन की प्रकिया शुरू हो गई थी।

    समायोजन पर बताया गया था कि शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपये दिया जाएगा। वे एक साल त

    ReplyDelete
  8. Formula12 ji jb sbkuch i mean sara data 14 - 16 august tk pahuch hi jana h to concling last me kyo...agar karana h to 20 22 se bhi kra skte hai but i think something is going wrong in prt recruitmnt

    ReplyDelete
  9. YE HAI ORDER

    ?Court No. - 1

    Case :- WRIT - A No. - 40034 of 2014

    Petitioner :- Yogesh Kumar Sharma And 2 Others
    Respondent :- State Of U.P. And 3 Others
    Counsel for Petitioner :- Kshetresh Chandra Shukla
    Counsel for Respondent :- C.S.C.

    Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
    The� relief sought in this writ petition is to declare a provision to be ultra vires.
    Let the matter be placed before appropriate Bench, if possible on 6.8.2014, as a fresh.
    Order Date :- 4.8.2014
    ssm

    ReplyDelete
  10. Kahan to 31 august tak dattu sir ji ko 72825 ke joining latter sopne the...
    Or kahan ab 1 counciling ke bhi lale pad rahe h...
    Meri to ye aaj tak samajh me nahi aaya h ki jab humara sangthan itna bada h..or paise ki bhi koi kami nahi h...
    Tab humare case ki ye halat h..ek sc ke judge ke aadesho ki dhazziya udai ja rahi h....

    ReplyDelete
  11. Garib or aam aadmi pahle to sc tak pahuch nahi pata h...agar jata bhi h to...wo aise hi barbad ho jata hoga...
    Jis tarah se Akhilesh ne 72825 wali bharti ko barbad kar diya h..

    ReplyDelete
  12. Lt grade k liye eligiblty kya h.kya p.g jruri h,.,?

    ReplyDelete
  13. L T GRADE KE LIYE BA/bsc/b com and bed.pg are not necessary

    ReplyDelete
  14. LT GRADE. MAI OBJECTIVE PAPER HONA chahiye.सब को। अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा उनके बाद मेरिट बननी चाहिये।

    ReplyDelete
  15. वो आई मेरे मज़ार पर;
    अपने महबूब के साथ;
    कौन कहता है कि;
    मरने के बाद जलाया नहीं जाता

    ReplyDelete
  16. हुनर अब आ गया मुझको​
    ​वफाओं को परखने का;
    ​ दिखावे की हर एक चाहत
    मैं वापिस मोड़ देता हूँ​$$$$

    ReplyDelete
  17. उन पंछियों को कैद में
    रखना आदत नही हमारी;
    जो हमारे दिल के पिंजरे में
    रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों!

    ReplyDelete
  18. अधिकारिक संस्कृत नाम हिंदुस्तान का 'भारत गणराज्य' है। जिसे आज लोग केवल 'भारत' ही कहते हैं।

    कितना बड़ा है भारत: भारत विश्व में सबसे बड़े आकार वाले देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

    भारत में करोड़ो करोड़पति: भारत में करोड़ो करोड़पति हैं लेकिन भारत में अमीर-गरीब के बीच में काफी अंतर है जिसके कारण यहां गरीबी ज्यादा है।

    कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं भाषा: भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं हैं, हिंदी अधिकारिक भाषा है जो कि देश के कई राज्यों में बोली जाती है। इसके अलावा अंग्रेजी भी देश के कई राज्यों में बोली जाती है। इसके अलावा देश में तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम , मराठी ऐसी भाषाये हैं जो कि देश के 22 राज्यों में बोली जाती है। भारत में 1,652 बोलियां और भाषाओं का प्रयोग किया जाता है।

    सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है : भारत में हिंदी के बाद सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है। भारत विश्व का 24वां देश हैं जहां सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है। भारत में 22 राज्य हैं जहां हिंदी और अंग्रेजी मानक भाषा के रूप में प्रयोग किया जाता है।

    विश्वविद्यालय: 700 ईसा पूर्व में भारत का पहला विश्वविद्यालय तक्षिला खुला था जिसमें से पढ़े हुए हजारों छात्रों ने विश्व के कोने-कोने में देश की खुशबू फैलायी।

    सबसे बड़ी डाक: व्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था केवल भारत के ही पास है।

    आगरा का ताजमहल : आगरा का ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है जिसे कि मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था।

    सबसे बड़ी रोड नेटवर्क: विश्व की सबसे बड़ी रोड नेटवर्क भारत के ही पास है जो कि 1.9 मिलियन मील के हिस्से को आपस में जोड़ते हैं।

    हीरा हीरा: : साल 1986 तक भारत अकेला विश्व का

    ReplyDelete
  19. महिलाओं की खास बातें-
     
     1. हाथों में हमेशा हैंडबैग- महिलओं की सबसे प्रिय चीज होती हैं उनका हैंडबैक या पर्स। हो सकता है कि आदमियों ने इस बात पर बिल्‍कुल ध्‍यान न दिया हो, लेकिन हर महिला पर्स या हैंडबैग के बगैर कभी नहीं दिखती। अगर ये अपने हाथों में कोई समान न पकड़े तो इन्‍हें लगता है कि यह भीड़ से अलग दिख रहीं हैं। अब न जाने यह अपने पर्स में ऐसा क्‍या रखती हैं कि ये उसे अकेला नहीं छोड़ सकतीं।
     
     2. हमेशा कपड़ों की कमी - आप इनको शौपिंग करने के लिये भले ही हजारों रुपए दे दीजिये लेकिन फिर भी इनको शिकायत रहेगी कि इनके पास पहनने के लिये कोई ढंग का कपड़ा नहीं है। फैक्‍ट की बात तो यह है कि इनके वॉडरोब में जितने भी कपड़े या गहने पडे़ होंगे वह केवल एक या दो बार ही पहने जा चुके होंगे।
     
     3. खूब खाती हैं- जब यह किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्‍टिंग करती हैं। पर असलियत तो यह है कि अगर आप इन्‍हें कभी अकेला छोड़ दें, तो यह पूरा का पूरा बड़ा सा पिज्‍जा चट कर जाएं। तभी तो महिलाए हमेशा खाने और नई-नई रेसीपी के बारे में बात करती हैं। 
     
     4. टीवी सीरियल की दीवानी - आज-कल के बेहुदे टीवी सीरियल जिनमें सिवाए रोने-धोने के अलावा और कुछ भी नहीं होता, महिलाओं द्रारा खूब पसंद किया जाता है। इन्‍हें लगता है कि इनमें दिखाई जाने वाली हर चीज सच होती है। इसके अलावा आज-कल फैशन में क्‍या चीज इन और
    $$$$

    ReplyDelete
    Replies
    1. केवल महिलाओं की खूबियां क्यों गिना रहे हैं, कुछ पुरूषों के भी बारे में अपना ज्ञान बाँट दिया करें।

      Delete
  20. भारतीय क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य 1

     भारत में पहला क्रिकेट क्लब - ओरिएंटलक्रिकेट क्लब, 1848

     पहला क्रिकेट टेस्ट मैच - इंग्लैंड केखिलाफ लॉर्ड्स में जून 25, 1932

     पहला एकदिवसीय मैच - इंग्लैंड के खिलाफ लोर्ड्स में 13 जुलाई 1974

     पहला टी -20 मैच - दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 दिसम्बर 2006

     पहला टेस्ट कप्तान - सीके नायडू, इंग्लैंड के 1932 के दौरे के लिए

     पहला वनडे कप्तान - अजीत वाडेकर, 1974

     पहला वनडे जीता - 1975 में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ कप्तान एस वेंकटराघवन

     पहला टेस्ट मैच जीता - इंग्लैंड के विरुद्ध मद्रास, 1951-52 में

     पहला टेस्ट सीरीज जीत – 1952 पाकिस्तान, के खिलाफ

     भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहली टेस्ट सीरीज जीत - 1967-68 न्यूजीलैंड, के खिला

    ReplyDelete
  21. कासगंज एटा के मित्रो एटा डायट पहुंचे। वहाँ काम शुरू नहीं हो रहा है। टेट मोर्चा ने वहाँ ताला बंदी कर दी है।प्राचार्य काम नहीं कर रहा न करने दे रहा है।एटा डायट की हालत गंभीर समस्या बन चुकी है।

    ReplyDelete
  22. main
    yahaan
    par
    hun
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती
    !
    !
    !
    !

    ReplyDelete
  23. एटा कासगंज आस पास जिले के लोगों डायट पहुंचे। प्राचार्य ने काम न करने की बात कही। टेट मोर्चा द्वारा डायट पर ताला बंदी कर दिया गया है।

    ReplyDelete
  24. दोस्तों जो अब तक आंदोलन के समर्थक थे ,, और आनदोलन करने की रट लगा रखी थी, तो समझ लो की आंदोलन की तैयारी हो गयी है,, बस फर्क इतना है की ये आकस्मिक है,, और जगह में थोड़ा परिवर्तन है, सो मित्रों अभी कुछ देर में स्तिथि क्लियर हो जाएगी ,,तो सभी लोग एटा में आंदोलन के लिए तैयार हो जाओ.|इन को इनकी औकात दिखा दो,, पूरे उत्तर प्रदेश के टेटियन्स जब एटा में होंगे तो जरा सोचो ,,,की प्राचार्य महोदय जो आज कुछ ज्यादा ही फुदक रहें हैं, कल कैसे डुबकी लगाएंगे.वेट फॉर मयंक भाई एंड अवनीश भाई ,,के आह्वाहन का.....जय हिन्द |जय टेट|

    ReplyDelete
  25. एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा:
    यह पैसादेश का है और जान आपकी अपनी।
    सब लोग लेट जाओ, तुरंत!
    सब लोग लेट गए...
    इसे कहते हैं 'Mind Changing Concept'
    लुटेरों का एक साथी जो कि MBA होल्डर था,
    वह बोला:पैसे गिन लें?
    मुखिया ने कहा: बेवकूफ, वो टीवी पर देखना न्यूज में।इसे कहते हैं 'Experience'
    लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
    बैंक अधिकारी ने कहा: एफआईआर कराएं?
    मैनेजर बोला: 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो...
    काश, हर महीने डकैती हो!
    इसे कहते हैं 'Opportunity'
    टीवी पर न्यूज आई: बैंक में 80 लाख की लूट।
    लुटेरों ने कई बार गिने, 20 लाख ही निकले।
    उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूंही बना लिए!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    इसे कहते हैं 'MANAGEMENT' 😎

    ReplyDelete
  26. एक कडुवा सच यह है कि sci में 66000 पद है प्रा० और जूनियर में मिलकार इस तरह sci में जनरल पुरूष्र भी 90 नम्वर तक select होने की उम्मीद लगा रहा है चाहे उसका pri मे हो slection या जूनयिर में जवकि आर्ट पुरूष में जनरल 110 नम्वर वाला pri की भर्ती में उम्मीद लगा रहा है क्योकि आर्ट मे एक लाख 60 हजार candidate है जवकि sci में मात्र 65 से 70 हजार क्योकि लगभग 10 हजार sci candidate bed 2012 btc professional वाले pri की भर्ती से वाहर है तो देखा अजूवा पहले कहां art पुरूष 110 नं० वाला safe jone में है कहां sci में मात्र 90 नं० जनरल candidate safe jone में है इसे कहते sci की वम्पर भर्ती

    ReplyDelete
  27. L.t grade m kya subjective ques ate h?isme gudank bnta h?plz koi btaye

    ReplyDelete
  28. Kasgang aud eta ke bare me sunkar lagta hai ki ye sab govt.ki ek chal hai.inko sabak sikhana hi padega.

    ReplyDelete
  29. general walon k no.i kya umeed he jink kam ho...

    ReplyDelete
  30. sunny brother,it seems that you always observes ladies only,you should know that to scare any lady is a punishable offence,learn to respect other you get same

    ReplyDelete
  31. सच वाते –
    1. Old add में कुल 2 लाख 33 हजार फार्म सीतापुर में अप्लाई हुये थे कुल फार्म पुराने विज्ञापन में 68 लाख् थे ।
    2. नये विज्ञापन 2012 में 2 लाख 44 हजार फार्म सीतापुर में अप्लाई हुये थे । कुल फार्म नये विज्ञापन में 70 लाख थे ।
    3. जनियर की भर्ती में 20 लाख् फार्म अप्लाई हुये थे । सवसे ज्यादा फार्म हरदोई में 60 हजार के लगभग थे । अन्य सभी जनपदो में 45 हजार से कम फार्म अप्लाई हुये थे ।
    इन 3 पांइट पर आप गौर से देखे तो आपको 72825 फार्म में और जनियर के फार्म में सं० के आधार पर लगभग 50 लाख् फार्म का अन्तर देखने को मिलेगा नये और पुराने दौनो विज्ञापनों में ।
    अव इसी फार्म की सं० के आधार पर आप कैल्कुलेशन करें तो देखेगे की तो यदि sci student की कुल सं० अगर 80 हजार है तो 80 हजार के 3 गुने 2 लाख 40 हजार हुये यह वास्तव में सही कैल्कुलेशन है अव 80 हजार कैन्डीडेट ने अगर जनियर की भर्ती में 25 जगह अप्लाई किया तो 80000x25 वरावर लगभग 20 लाख फार्म । यह गणित एक दम सही सटीक है जवकि वहुत से candidate ने 40 से वहुत ज्यादा फार्म अप्लाई किये है । इस प्रकार जनियर में भी सं० लगभग 70 हजार न होकर हरदोई के हाई फार्म की सं० के आधार पर लगभ्ग 60 हजार है ऐसे candidate जिन्होने प्राइमरी पास किया किन्तु जनियर नही इस प्रकार के छात्र भी लगभग 5 से 8 हजार के वीच में है इस प्रकार कुल सं० sci student की 70 हजार हो रही है जवकि वी०टी०सी० वी०एड० 2012 टी०जी०टी० तथा अन्य जांव पा चुके sci student की सं० को यदि घटाया जाये तो आप देखेगे कि sci group में 90 जनरल पुरूष के भी भर्ती होने के पूरे चांस है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhai art walo ka bhi merit lagbhag kitna jayega kripya bataye

      Delete
  32. 72825...............
    72825 .............
    72825.............
    72825.............
    72825...........
    72825..........
    72825........
    72825........
    72825.......
    72825.........
    72825........
    72825.......
    72825......
    72825.....
    72825.....
    72825.....
    72825......
    72825......
    72825.....
    72825........
    72825.....
    72825.......
    ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
    KO AB KOI ROK RAHA H ....
    TO
    1. KASGANJ
    2.ETHA
    3.BHADOI...
    JAISI DIETS HI ROK RAHI H.....

    ReplyDelete
  33. lt grade merit base hoga or written exm hoga

    ReplyDelete
  34. Dono s kaise hoga.i mean writn nd merit dono s

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।