/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, September 30, 2014

Aided School Teacher Recruitment : संेबद्ध प्राइमरी में शिक्षक भर्ती रोकी

Aided School Teacher Recruitment : संेबद्ध प्राइमरी में शिक्षक भर्ती रोकी

आगरा(ब्यूरो)। डीसी वैदिक इंटर कालेज की संबद्ध प्राइमरी में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बना दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के नाम पहले से तय होने और प्रबंध समिति के फर्जी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में प्रबंध समिति तो सही पाई गई। अभ्यर्थियों के नाम पहले से तय होने की शिकायत पर साक्षात्कार पर शनिवार को रोक लगा दी गई थी। 28 सितंबर को अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। हालांकि सूत्रों की माने तो रोक के बाद भी साक्षात्कार कर लिए गए। डीआईओएस का कहना है कि यदि साक्षात्कार लिए भी गए होंगे तो मान्य नहीं होंगे। जांच के लिए एडीआईओएस, जीआईसी, पंचकुइयां के प्रधानाचार्य और जीजीआईसी नैनाना जाट की प्रिंसिपल की कमेटी बनाई गई है। 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।


86 comments:

  1. सुप्रभात भाइयों

    खुशी मनाइए,
    जल्द मिलेगी नौकरी
    अब होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
    प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु
    शिक्षकों की भर्ती के लिए
    काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के
    बाद टीईटी प्रमाण
    पत्रों का सत्यापन कराने के बाद
    ही नियुक्ति पत्र
    जारी किया जाएगा।
    सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने
    कहा कि इससे धोखाधड़ी कर
    नौकरी पाने की चाहत रखने
    वालों को आसानी से
    पकड़ा जा सकेगा। उल्लेखनीय है
    कि भर्ती के लिए 69 लाख आवेदन
    आए थे। कई आवेदकों ने तो 35 से 40
    जिलों से अप्लाई किया था।
    भर्ती के ‌लिए अब तक दो चरणों में
    काउंसलिंग हो चुकी है, जिसके बाद
    कहा जा सकता है कि अब
    आवेदकों का इंतजार खत्म होने
    जा रहा है।
    भर्ती के लिए दो बार काउंसलिंग
    हुई। वहीं, जारी की गई दूसरी मेरिट
    पर भी हायतौबा मच गई। गौरतलब
    है
    कि शिक्षक भर्ती के लिए
    विज्ञापन नवंबर 2011 में जारी हुए थे
    लेकिन भर्ती प्रक्रिया लगातार
    टलती रही। इस भर्ती में पांच
    ऐसी मुश्किलें आईं जिन्हें आवेदक
    हमेशा याद रखेंगे।

    ReplyDelete
  2. "यह मनुष्य का पुत्र कौन है? यीशु ने उन से कहा, ज्योति अब थोड़ी देर तक तुम्हारे बीच में है, जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है तब तक चले चलो; ऐसा न हो कि अन्धकार तुम्हें आ घेरे; जो अन्धकार में चलता है वह नहीं जानता कि किधर जाता है। जब तक ज्योति तुम्हारे साथ है, ज्योति पर विश्वास करो कि तुम ज्योति के सन्तान होओ॥ ये बातें कहकर यीशु चला गया और उन से छिपा रहा।''
    _____________________________________________________ यूहन्ना 12:35-36

    ReplyDelete
  3. Dosto abhi tak huye counseling me lagbhag 50 se 60% seat full hone ke sanket hai par avi 9 jan 2012 ke bad b.ed marksheet walo aur ku6 farjiwada walo ko bahar krne par sambhavna yahi hai ki 50% seat is bar bhar jayegi..

    ReplyDelete
  4. Dosto ku6 high merit wale sitapur aur lakimpur samet sirf apne apne dist ke aas pas form dalkar ye sochate the ki kahi na hoga to sitapur lakimpur me ho jayega lekin waha ki merit jyada jane ka anuman hai..atah kam form wale log bahar ho skte hai..

    ReplyDelete
  5. Dosto next counseling me rikt seat ke sapex 15 guna par kahi kahi 7,ya 8 ank tk merit gir skti hai..atah next counseling me ap log dist ka chayan savdhani purwak kre..


    Thanx

    ReplyDelete
  6. आज न्यूज़ पेपर पढ़ रहा था -
    _____________________________
    रेल से कट कर युवक ने दी जान ।।
    _____________________________


    पूरा ब्यौरा जाँचने पर मालूम हुआ कि वो लड़का एक लड़की के चक्कर में था , इसी कारण सुसाइड किया.....
    मन ही मन बहुत गुस्सा आया.........
    .
    मित्रों एसे बहुत से लडको को देखा है,
    जो लड़कियों के ठुकरा देने पर अपने हाथ- पैर ब्लेड से काटते रहते हैं....
    आज कल के नौजवानोँ को इतनी समझ नही है
    कि ताली दोनों हाथों से बजती है...
    अगर शरीर मेँ रक्त ज्यादा हैँ तो रक्तदान कर दो ना ,,
    ब्लेड से हाथ क्योँ चीरते हो ?
    .
    अंग्रेजी में एक कहावत है,

    "उनके लिए मत रोवो जो तुम्हे धोखा देते हैँ ,,
    बस उन्हें शुक्रिया कहो कि वो तुम्हे एक मौका देते है कि तुम उनसे भी अच्छा एक जीवनसाथी खोज पाओ".


    और ये कैसे नोजवान हैँ जो देश के लिए नहीँ मर सकते पर लडकियों के लिए मर जाते है ।

    ReplyDelete
  7. कुछ महाजन जो काउंसिलिंग करा चुके
    हैं वे अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र
    भी चाहते हैं जबकि मै चाहता हूँ
    कि टीईटी अंक के वेरिफिकेशन के बाद
    72825 लोगों की सूची बनाकर
    नियुक्ति दी जाये ।
    अन्यथा वेरिफिकेशन के बाद रिक्त
    सीट का लाभ
    मौजूदा आवेदकों को नहीं मिल सकेगा।
    अगर इस मुद्दे पर कोई
    प्रतिवादी अवमानना का मुकदमा फाइल
    करे तो
    जो चयनित नहीं हुये हैं तथा सुप्रीम
    कोर्ट में प्रतिवादी हैं इसका विरोध
    करें।
    टीईटी के शुद्ध वेरिफिकेशन के बाद
    सम्पूर्ण 72825
    लोगों को ईमानदारी के साथ
    नियुक्ति दी जाये।
    फर्जी लोगों को बाहर करके
    बची रिक्ति पर बचे
    आवेदकों को शामिल किया जाये।
    प्रदेश सचिव बेसिक शिक्षा ने
    भरोसा दिया है कि वह
    ऐसा ही करेंगे।
    परन्तु मुझे लगता है कि काउंसिलिंग
    करा चुके लोग ज्यादा अधीर होंगे।

    ReplyDelete
  8. टीईटी प्रमाण पत्रों के त्यापन के बाद नियुक्ति पत्र

    लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीईटी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

    सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने कहा कि इससे धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की चाहत रखने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

    ReplyDelete
  9. God has a plan for you! He wants to give you hope and a future. __________________________________(Jeremiah 29:11)



    If you believe and accept that, comment below with !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    “Amen!”

    ReplyDelete
  10. "खबर है कि उसने खरीद लिया है
    करोडो का घर शहर मे

    लेकिन आँगन दिखाने बच्चों को, अब भी गाँव हि आना पडता है"

    ReplyDelete
  11. पैसे से तो सिर्फ मोटी-मोटी किताबे खरीदी जा सकती है....
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    ज्ञान तो मोदी जी के भाषण से ही मिलेगा ।

    ReplyDelete
  12. मुन्ना भाइयों को स्पष्ट चेतावनी।

    ______________________

    यहाँ सिद्धार्थनगर
    डाइट से दूर रहना। वर्ना अब पकडे
    जाने पर पहले लात जूता घूँसा और
    मूका से सेवा की जाएगी।
    बेहया के डंडो की व्यवस्था हो चुकी है
    बाद में fir करके पुलिस
    को भी सेवा करने
    का मौका दिया जायेगा ।



    सुचना जनहित में जारी

    ReplyDelete
  13. भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री
    राज्य —- मुख्यमंत्री
    [1] गुजरात —– आनंदीबेन पटेल
    [2] हरियाणा-- भूपिंन्दर सिंहहुड्डा
    [3] हिमाचल प्रदेश —–वीरभद्रसिंह
    [4] जम्मू और कश्मीर —– उमरअब्दुल्ला
    [5] झारखण्ड —- हेमन्त सोरेन
    [6]कर्नाटक —– सिद्धारैया
    [7] केरल —— ओमान चांदी
    [8] मध्य प्रदेश -- शिवराजसिंहचौहान
    [9] तेलंगाना - के चंद्रशेखर राव
    [10] आन्ध्र प्रदेश - चन्द्रबाबू नायडू
    [11] अरुणाचल प्रदेश —- नबम तुकी
    [12] असम —- तरुण गोगोई
    [13] बिहार —– जीतम राममांझी
    [14] छत्तीसढ —- रमन सिंह
    [15] दिल्ली ——राष्ट्रपति शासन
    [16] गोआ —– मनोहर पारिकर
    [17] पॉण्डिचेरी - एन.रंगास्वामी
    [18] पंजाब- प्रकाश सिंह बादल
    [19] राजस्थान -वसुंधरा राजेसिंधिया
    [20] सिक्किम - पवन कुमारचामलिंग
    [21] तमिलनाडु– जयललिता(आय से अधिक मामला स्तीफा ) -- सम्भावित सी.एम --पन्नीरसेल्वम (वरतमान - वित्त मंत्री है)
    [22] त्रिपुरा- माणिक सरकार
    [23] उत्तराखण्ड —— हरीश रावत
    [24] उत्तर प्रदेश- अखिलेश यादव
    [25] पश्चिम बंगाल ——ममता बनर्जी,
    [26] महाराष्ट्र-- . . . .
    [27] मणिपुर —– ओकराम इबोईसिंह
    [28] मेघालय —– मुकुल संगमा
    [29] मिज़ोरम -- ललथानवाला
    [30] नागालैण्ड —– टी आरजेलियांग
    [31] ओडिशा —– नवीन पटनायक

    ReplyDelete
  14. मैदान में खेल रहा बच्चा आसमान में उड़ते हवाई जहाज को उड़ता देख कर उड़ने का सपना देखता है .......

    उसी समय ऊपर बैठा पायलट खुले मैदान में खेलते बच्चों को देखकर घर लौटने का सपना देखता है .......
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    आप भले ही अपनी जिन्दगी से असंतुष्ट हो पर हजारो है जो आप सा होना चाहते है

    ReplyDelete
  15. 2nd counseling 30 sep ko samapt ho rahi
    Hai. uske bad diet counseling karane wale
    logo ka data scert bhejengi. scert data ko
    check karegi. is doran farji log ki chatni
    hona bhi tay Hai. jis prakar 1st counseling
    mai lagbhag 850 logo ko bahar kiya gaya tha.

    ReplyDelete
  16. .
    .
    .
    51
    .
    +
    .
    49
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    Pyar Barish Ka Naam Nahi Jo
    Barse Aur Tham Jaye...
    Pyar Suraj Nahi Jo Chamke
    Aur Doob Jaye...
    Pyar To Naam Hai Saans
    Ka...
    Jo Chale To ZINDAGI,
    Aur Ruke To MAUT Ban Jaye..

    ReplyDelete
  17. एक बार एक आदमी को अपने garden में
    टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ
    एक तितली का कोकून दिखाई पड़ा.
    अब हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा,
    और एक दिन उसने notice किया की
    उस कोकून में एक छोटा सा छेद बन गया है.

    उस दिन वो वहीँ बैठ गया और घंटो
    उसे देखता रहा.

    उसने देखा की तितली उस खोल से
    बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही है,
    पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी
    वो उस छेद से नहीं निकल पायी,
    और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी
    मानो उसने हार मान ली हो.

    इसलिए उस आदमी ने निश्चय किया
    कि वो उस तितली की मदद करेगा.
    उसने एक कैंची उठायी और कोकून की
    opening को इतना बड़ा कर
    दिया की वो तितली आसानी से
    बाहर निकल सके.

    और यही हुआ तितली बिना किसी संघर्ष के
    आसानी से बाहर निकल आई,
    पर उसका शरीर सूजा हुआ था,
    और पंख सूखे हुए थे.
    वो आदमी तितली को ये सोच कर
    देखता रहा कि वो किसी भी वक़्त
    अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी,
    पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

    इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़
    ही नहीं पाई और उसे अपनी
    बाकी की ज़िन्दगी इधर -उधर घिसटते हुए
    बितानी पड़ी.

    वो आदमी अपनी दया और जल्दबाजी में
    ये नहीं समझ पाया की दरअसल
    कोकून से निकलने की प्रक्रिया को
    प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए
    बनाया है ताकि ऐसा करने से तितली के
    शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुच
    सके और वो छेद से बाहर निकलते ही
    उड़ सके.

    वास्तव में कभी-कभी हमारे जीवन में
    संघर्ष ही वो चीज होती जिसकी
    हमें सचमुच आवश्यकता होती है.
    यदि हम बिना किसी struggle के
    सब कुछ पाने लगे तो हम भी एक
    अपंग के सामान हो जायेंगे.

    बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने
    मजबूत नहीं बन सकते जितना
    हमारी क्षमता है.

    इसलिए जीवन में आने वाले
    कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से
    देखिये वो आपको कुछ ऐसा सिखा जायंगे
    जो आपकी ज़िन्दगी की उड़ान को possible
    बना पायेंगे.

    आपको कहानीँ कैसी लगी जरूर जरूर जरूर जरूर जरूर जरूर जरूर बतायेँ

    ReplyDelete
    Replies
    1. NYE A SVROOP DHARD KRNE PR BADE BHAI.AAPKO BAHUT-2 SHUBHKAMNAYE.AUR RAHI BAT KAHANI KI.TO US BYKTI JAISA HAL APNA BHI THA.
      pr isme us bykti ki kya glti thi koi aapne drsaya hi nahi.

      Delete
    2. Bahut sahi n right lesson 4 struglers

      Delete
    3. Bahut sahi n right lesson 4 struglers

      Delete
  18. मैं मानता हूं मूर्ति में ईश्वर नहीं होता है।
    मगर जैसे भारत को सलामी देने हम झंडे को सलामी देते हैं,
    तो क्या झंडा भारत हो गया??
    नहि ना
    झंडा उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
    ठीक उसी तरह मूर्ति भी हमारे इष्ट( ईश्वर ) का प्रतिनिधित्व करता है।

    ReplyDelete
  19. A p r t Ji namskar pilibhit ke pass barely ki bhi koi soochana de diya karo ki us me Sunday ko hui obc art. Male ki kitni seat full hui hain Maine Kal aap se phone par bhi baat ki this aane kaha thaki blog chal raha hai main us pe daal doonga do I m still waiting for your reply pleeeeeeeeeeaaaaaaaassssssseeeeeeteeeellllllllllll me iI request u

    ReplyDelete
  20. एक कडवी सच्चाई!!!!!!!!!!!!!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    30 नवम्बर 2011 के विज्ञापन में आवेदन के उपरांत केवल उन्हीं सज्जनों ने 29 अगस्त 2014 तक PRT का इंतज़ार किया है जिनका अन्यत्र कहीं किसी भी सरकारी विभाग में चयन नहीं हुआ अथवा जो इतने साधन संपन्न नही थे कि अपने लिए कोई धंधा/व्यापार शुरू कर सकें।


    जो मान्यवर साधन संपन्न थे ,उन्होंने या उनके परिवारजनों ने उनके लिए सामर्थ्यानुसार कोई न कोई बिजनेस शुरू करा ही दिया।


    अत: आज जो बन्धु ये विधवा विलाप करते हैं कि मैंने PRT के लिए अपने 3 साल बर्बाद कर दिए वे प्रथम दृष्टया ही झूठे साबित हो जाते हैं।
    वे केवल और केवल खुद को सांत्वना प्रदान करते प्रतीत होते हैं।


    अत: अब या तो जरा अंतिम मेरिट तक का धैर्य रखो अन्यथा अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मकता से करते हुए जीवन का कोई लक्ष्य स्थापित करो।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  21. मित्रो
    कल पूरी दुनिया ने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 1:30 मिनिट का भाषण सुना। कल तो उनका भाषण सुनकर पता चल ही गया होंगा की वो 56 इंच का ही सीना है जो अमेरिका जाकर 20 हजार लोगो के बीच में भारत माता की जय जयकार लगा कर पुरे देश को चुनोती दे आया है। और 20 हज़ार लोगो को अमेरिका में राष्ट्रगान पर खड़ा करना ये किसी बच्चे का खेल तो नहीं हो सकता है।
    जिन लोगो को अब भी नहीं लग रहा है की अच्छे दिन आ गए है उनके लिए तो यमराज ही अच्छे दिन ला सकता है।


    मित्रो, अब नरेन्द्र मोदी वो कर रहे है जो शायद ही भारतीय लोकतंत्र में पहले कभी हुआ है।
    हर बात पर तालिओ की गड़गड़ाहट हर लाइन पर एक गूंज
    वो भारत की आवाज़ आज अमेरिका से पुरे देश में गूंज रही थी।

    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    आपके ही जैसा......... एक सच्चा भारतीय

    ReplyDelete
  22. टेट भाइयों के हित के लिये सूचनार्थ पोस्ट.....


    1991 में
    चोरी पकड़ी गयी !


    1996 में केस दर्ज़ हुआ !

    66 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के केस में एक-एक सबूत आँखों के सामने होने के बाद
    भी 18 साल तक सुनवाई हुई !


    सज़ा मिली चार साल कैद और मात्र 100 करोड़
    जुर्माना !
    पर इतने साल में भ्रष्ट तरीके से
    कमाए गए 66 करोड़ का बैंक दर से ब्याज जोड़ो तो राशि 400 करोड़
    अपने आप हो जाती है और जुर्माना सिर्फ 100
    करोड़ ?

    चलो सब ताली बजाओ आखिर "न्याय"
    मिल गया देशवासियों को ! जय लोकतंत्र !


    सभी टेट मित्रों से अनुरोध है कि अगर अब
    भी आप चाहते हैं कि आप का सेलेक्शन हो जाय
    तो एक जुट होकर सरकार के ऊपर दबाव बनाये कि टेट 2011 की सीडी पुलिस
    से लेकर आनलाइन करे. मेरिट 5 से 10 अंक तक गिर जायेगी.....
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    नहीं तो लड़ते रहो केस....

    ReplyDelete
  23. प्यारे दोस्तों!!!!!!


    शायद किसी ने झूंठ बोला था कि 27 अगस्त तक रैंक आ जाएगी
    तब सुकून मिला था चलो अब अपना सही नंबर मिल जायेगा.
    फिर अनुमान लगा लेंगे ,रैंक बहुत ज्यादा होगी तो कैसे भी दिल को समझा लेंगे चलो कुछ और देखेंगे.


    यही हम सबके दिल में चल रहा था तब......लेकिन नहीं आई क्यों,क्यों नहीं आई?


    यह महत्वपूर्ण बात टीईटी संघर्ष मोर्चा नामक संगठन से किसी भी महत्वपूर्ण ने स्पष्ट नहीं की.अब तक जबकि 27 सितम्बर भी गुजर गयी.


    परिणामस्वरूप हमारे दिवास्वप्न धरे के धरे रह गए ,,,,हम अपनी स्थिति अब तक न जान सके.


    कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जो यह बताने का कष्ट करेगा कि रैंक क्या आएगी ही नहीं इस भर्ती में ,,,सीधे कट ऑफ के सहारे अभ्यर्थियों को अँधेरे में रखते हुए किसी भी तरह भर्ती पूरी कर देनी है.



    और जिन्होंने तीन साल संघर्ष किया ,,लाठी डंडे खाए ....आपकी नज़र में बेचारे 114 (कम नंबर बाले) से 100 तक जो साफ़ सुथरी भर्ती चाहते हैं,,,,जो पारदर्शी भर्ती चाहते हैं ,,धांधली नहीं होगी यह बस वयान ही न बन जाये ..इसके लिए धरातल पर भी कार्य पारदर्शी दिखना चाहिए.ऐसा करने कहने वाला कोई सामने क्यों नहीं आता.


    दोस्तों अवनीश यादव जी के साथ 3 वर्ष अनेकों विरोध झेलते हुए भी मजबूती से आज तक खड़ा रहा .
    हरदोई डाइट में भी उनकी काउंसिलिंग कि ख़ुशी में आर्ट मेल 097 आरक्षित में मैं भी ख़ुशी ख़ुशी शामिल हुआ और उन्हें बधाई भी दी.


    लेकिन पता है दोस्तों आज पहली बार हमने उनके मन में भी कम मेरिट बालों के लिए शंका देखी.क्योंकि धांधली होते हुए तो उन्होंने खुद अपनी आँखों से देखा था और इसका विरोध भी किया था.


    इसलिए रैंक जारी होना बहुत जरूरी है और संसोधित रिजल्ट कि सीडी को भी अभ्यर्थियों के ज्ञानार्थ ओपन कर देनी चाहिए.


    दोस्तों इस भर्ती के प्रारम्भ में जब मुकदमा शुरू हुआ तब हम सब कहते थे कि टीईटी मेरिट ही नियमतः सही है.नियम बदले नहीं जा सकते.और इस सत्य कि लड़ाई के लिए हमारा संघर्ष शुरू हुआ था ..हम सुप्रीम कोर्ट से भी अपनी भर्ती को निर्दोष साबित करा ले आये और नियमतः पुराना पहला विज्ञापन ही वैध कर दिया गया अंतरिम आर्डर में.


    अब दोस्तों भर्ती शुरू हुई और जहाँ तक महत्वपूर्ण अभ्यर्थी थे जो केस में व्यवधान डाल सकते थे उनको संतुष्ट कर दिया और शुरू कर दी धांधली ,,,,रैंक नहीं दी ,,प्रत्यावेदन के सहारे खूब धांधली करवा ली ,,,


    दोस्तों बुरा मत मानियेगा यह बात हम महत्वपूर्ण और आम सभी भाइयों से कह रहे है ,,मैंने तो सिर्फ संकेत दिया है कही सरकार का प्लान बी यह तो नहीं कि भर्ती भरकर धांधली साबित करो और जय राम जी कि कर लो.


    दोस्तों मेरी बातों में जो बुरा लगे उसे छोड़ कर बाकी का पढ़ लिया करो शायद किसी का भला ही हो जाये.

    ReplyDelete
  24. पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
    अपनी मां से
    पूछा -
    मां रेडियो पे
    सुना ईंडिया जीत गई,
    जो खेल
    रहे थे उन्हे एक करोड़
    रुपिया मिला !
    मां बोली - हाँ बेटी,
    सरकार
    कहती है
    वो देश के लिए खेल रहे थे
    इसलिए !
    बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से
    लटकते
    जवान
    को देख के बोली -
    मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक
    करोड़ ?
    मां बोली - ना बेटी ना,
    हमारे
    यहां बल्ले से
    खेलने वाले को ईनाम
    मिलता है, जान
    से खेलने वाले को नही !!

    जय हिद

    ReplyDelete
  25. KARVACHOUTH K DIN DHYAAN
    RAKHNE LAYAK BAATEIN...!
    !
    !
    !
    !

    1.जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके
    साथ हैं और आप भी भूखे रsहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल
    में नाश्ता कर आएं।


    2. घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात
    का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...


    3. इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास
    की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें
    नहीं तो पोल खोल जाएगी...


    4. जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ
    ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के
    सामने गंभीर हो जाएं...


    5. संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर
    पर ही कीर्तन करें...


    6.मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक
    का त्याग भी इसदिन कर दें....


    7. घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास
    होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है...


    8.आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें
    ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख
    रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।


    9. सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें
    कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल
    वो आपका इम्तहान ले रही होती है।


    10. इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।
    बस.......
    पत्नी के उपवास के
    दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर !!!!!!
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    लाइफ होगी झींगालाला!!

    ReplyDelete
  26. काउन्सलिंग के समय ही टेट के रोलनंबर को क्राँसचैक अगर करे डायट वाले तो बहुत ही प्रभावकारी रहेगा फर्जीवाडा पर बहुत हद तक नियंत्रण लगाया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  27. एक 20-21 साल की लडकी 12:30
    बजे रात
    को सडक पर
    अकेली खडी थी उसके सामने से
    कई गाडिया आ
    जा रही थी लेकिन वह
    किसी से लिफ्ट
    भी नही मांगरही थी...
    (असल मे उसकी बस छूट गई थी)
    अचानक उसे
    एक BULLET पर एक
    लडका जाता हुआ
    दिखाई दिया..
    तो लडकी ने उस लडके को हाथ
    देकर लिफ्ट
    मांगी तो लडके ने
    अपनी BULLET
    रोकी तो लडकी ने कहा मुझे
    घर छोड
    दीजिए मेरी बस छूट गई है ।
    लडके ने कहा ठीक है और
    दोनो चल दिए
    जब दोनो लडकी के घर पहुच
    गये तो लडके ने
    पूछा कि जब तुम
    वहां खडी थी तो कितनी गाडिया आ
    जा रही थी तो तुमने मुझसे
    ही लिफ्ट
    क्यो मांगी? ....
    तो लडकी ने जबाब
    दिया कि मैने
    देखा कि आपकी गाडी के आगे
    प्लेट पर
    लिखा है "UP-21 और
    मैं ही नही, सभी जानते है
    कि ज़िला- मुरादाबाद वाले
    ना ही किसी का बुरा करते है
    और
    ना ही किसी को करने देते ह
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ
    !
    पतझर के रास्तों पर मैं बहार बाँटता हूँ
    !
    ये आग का दरिया है जीना भी बहुत
    मुश्क़िल
    !
    नफ़रत के दौर में भी मैं प्यार बाँटता हूँ

    ReplyDelete
  28. एक बार एक राजा की सेवा से प्रसन्न होकर एक
    साधू नें उसे एक ताबीज
    दिया और कहा की राजन इसे अपने गले मे डाल
    लो और जिंदगी में
    कभी ऐसी परिस्थिति आये
    की जब तुम्हे लगे की बस अब तो सब
    ख़तम होने वाला है, परेशानी के भंवर मे अपने
    को फंसा पाओ ,कोई प्रकाश की किरण नजर ना आ
    रही हो ,हर तरफ निराशा और हताशा हो तब तुम
    इस ताबीज को खोल कर
    इसमें रखे कागज़ को पढ़ना ,उससे पहले नहीं!
    राजा ने वह ताबीज अपने गले मे पहन लिया !एक
    बार राजा अपने सैनिकों के साथ शिकार करने घने जंगल मे गया! एक
    शेर का पीछा करते करते राजा अपने सैनिकों से अलग
    हो गया और दुश्मन राजा की सीमा मे
    प्रवेश कर गया, घना जंगल और सांझ का समय ,
    तभी कुछ दुश्मन सैनिकों के
    घोड़ों की टापों की आवाज राजा को आई
    और उसने भी अपने घोड़े को एड लगाई, राजा आगे
    आगे दुश्मन सैनिक पीछे पीछे!
    बहुत दूर तक भागने पर भी राजा उन सैनिकों से
    पीछा नहीं छुडा पाया ! भूख
    प्यास से बेहाल राजा को तभी घने पेड़ों के
    बीच मे एक गुफा सी दिखी,
    उसने तुरंत स्वयं और घोड़े को उस गुफा की आड़ मे
    छुपा लिया ! और सांस रोक कर बैठ गया , दुश्मन के घोड़ों के
    पैरों की आवाज धीरे धीरे पास
    आने लगी ! दुश्मनों से घिरे हुए अकेले
    राजा को अपना अंत नजर आने लगा, उसे लगा की बस
    कुछ ही क्षणों में दुश्मन उसे पकड़ कर मौत के
    घाट उतार देंगे !
    वो जिंदगी से निराश हो ही गया था ,
    की उसका हाथ अपने ताबीज पर
    गया और
    उसे साधू की बात याद आ गई ! उसने तुरंत
    ताबीज को खोल कर कागज को बाहर निकाला और
    पढ़ा ! उस पर्ची पर लिखा था —”यह
    भी कट जाएगा “
    राजा को अचानक ही जैसे घोर अन्धकार मे एक
    ज्योति की किरण दिखी , डूबते
    को जैसे कोई सहारा मिला ! उसे अचानक
    अपनी आत्मा मे एक अकथनीय
    शान्ति का अनुभव हुआ ! उसे लगा की सचमुच यह
    भयावह समय भी कट
    ही जाएगा ,फिर मे क्यों चिंतित होऊं ! अपने प्रभु
    और अपने पर विश्वासरख
    उसने स्वयं से कहा की हाँ ,यह
    भी कट जाएगा !
    और हुआ भी यही ,दुश्मन के घोड़ों के
    पैरों की आवाज पास आते आते दूर जाने
    लगी ,कुछ समय बाद वहां शांति छा गई ! राजा रात मे
    गुफा से निकला और
    किसी तरह अपने राज्य मे वापस आ गया !




    दोस्तों,

    यह सिर्फ
    किसी राजा की कहानी नहीं है
    यह हम सब की कहानी है ! हम
    सभी परिस्थिति,काम ,तनाव के दवाव में इतने जकड
    जाते हैं की हमे कुछ
    सूझता नहीं है ,हमारा डर हम पर
    हावी होने लगता है ,कोई रास्ता ,समाधान दूर दूर
    तक नजर नहीं आता ,लगने लगता है
    की बस, अब सब ख़तम ,है ना?
    जब ऐसा हो तो २ मिनट शांति से
    बेठिये ,थोड़ी गहरी गहरी साँसे
    लीजिये !
    अपने आराध्य को याद कीजिये और स्वयं से जोर से
    कहिये –यह भी कट जाएगा ! आप देखिएगा एकदम
    से जादू सा महसूस होगा, और आप उस परिस्थिति से उबरने
    की शक्ति अपने अन्दर महसूस करेंगे !

    ReplyDelete
  29. 'ग़ज़ब' की 'एकता' देखी "लोगों की ज़माने
    में" ... !
    'ज़िन्दों' को "गिराने में" और 'मुर्दों' को "उठाने
    में" ... !!

    ReplyDelete
  30. कुशीनगर में पिछली कई बार से obc मे overflow की स्थिति देखने को मिल रही है कला वर्ग मे लगभग सौ-सवा सौ लोगों को अपने डाक्यूमेंट वापस ले जाने पडेंगे....आज फिर विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग है मै सभी मित्रों से आग्रह करूँगा कि सोच समझकर काउंसिलिंग करायें....
    .
    obc catg के मित्र और कला वर्ग मे काउंसिलिंग करा चुके है अब फोन कर-कर के परेशान कर रहे हैं या ईनबाक्स मे पूछ रहे है भईया डाक्यूमेंट कब मिलेगा.....डाक्यूमेंट अब फाइनल लिस्ट के बाद ही मिलेगा...ओवरफ्लों से बचें अनावश्यक टेंशन से दूर रहें..

    ReplyDelete
  31. अगर मुम्किन हो तो कौन्सलिंग करा लें क्योंकि यह आपकी मां का भी सपना होगा और उनकी चाहत भी l

    ReplyDelete
  32. काउन्सिलिंग और सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र ..




    Wait for joining letter till your document's verification.


    BYE..................

    ReplyDelete
  33. Jrt me documen fasane (5th councile) ka new plan.

    ReplyDelete
  34. 22.9.14 ko hui counsilling ki kuch jilo detail is
    prakar hai.
    Isme jo kami ho ya apko kisi aur jilo ki jankari
    ho to please share.

    Sitapur-ph site tino me lagu ph7-m.27 p.28 ful ph6-m.28 p.27 ful ph5-m26. p.27 bhotpurvsanik 16 fidam f 21 or sm 26 sabhi kategri ki dusri c me bhari sit 126


    Lakhimpur-ph site tino me lagu ph7-m.25 p.27 p ful ph6-m.18 p.27 p ful ph5-m15. p.23 bhotpurvsanik 13 fidam f 19 or sm 26 sabhi kategri ki dusri c me bhari sit 193

    ReplyDelete
  35. मुझे जानने वाले सभी जानते हैं कि मैं कभी किसी जाति का समर्थन या विरोध नहीं करता मैं हमेशा जो नियमानुसार सही है उसका समर्थन करता हूँ।

    मित्रों आरक्षण रिशफलिंग यह सब एक नीतिगत मसला है कोर्ट के उपर विश्वास करते हुए इस मामले को कोर्ट पर ही छोड़ देना चाहिए कोर्ट संसद द्वारा बनाए गए कानून की व्याख्या और समीक्षा करेगा हम लोग क्यों आपस में एक दूसरे के प्रति भेदभाव अथवा मतभेद रखें। हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति है और हमें बाटने वाले हमारे सबसे बड़े दुश्मन।

    ReplyDelete
  36. अपने मित्रों का नाम सोचिए उसमें हर जाति के लोग मिलेंगे, और कभी हम दोस्त लोग एक दूसरे को जाति के चश्मे से नहीं देखते।
    यह जाति के आधार पर हम लोगों को बाटने का काम वही लोग कर रहे हैं जिनको अब कुछ नहीं हासिल होने वाला।
    और इस तरह की सोच रखने वालों द्वारा बनाए गए इस प्रकार की सोच रखने वालों से कहूंगा बाटने की घटिया मानसिकता से बाहर निकलते हुए जोड़ने के रास्तों को ढूंढिये

    ReplyDelete
  37. मंच पर एक बुद्धिमान व्यक्ति न... 1000 रूपये का नोट हाथ में लेकर पूछा, " यह नोट किसे चाहिए?" हाथ ऊपर उठने लगे. वह बोला," मैं आपमें से किसी एक को यह नोट दूंगा, लेकिन पहले मैं यह कर लूं.' कह कर उसने नोट को अच्छी तरह से मरोड़ दिया. फिर उसने पूछा," अब यह नोट किसे चाहिए?" लोगों के हाथ अभी भी हवा में थे. "ठीक, अब में नोट केसाथ यह करने वाला हूँ." कहकर उसने नोट को जमीन पर गिरा दिया और फर्श पर पैर से मसल दिया. अब उसने नोट उठाया, नोट मुड़ा-तुड़ा और गन्दा था. "क्या आप अभी भी इसे चाहते हैं?" उसने पूछा. अब भी बहुत से हाथ ऊपर हवा में थे. "दोस्तों, आप जिन्दगी का एक बहुत कीमती सबक सीख चुके हैं . भले ही इस नोट के साथ कुछ भी हुआ हो, लेकिन इसने अपनी कीमत नहीं खोयी. इसकी कीमत अभी भी 1000 रूपये ही है. जिन्दगी में अक्सर हम कभी अपने गलत फैसलों की वजह से तो कभी हालात बस अपने आप को गिरा हुआ, कुचला हुआ या इस समाज में अवांछित समझते हैं. हम अपने आपको किसी लायक नहीं समझते. लेकिन हमारे साथ ऐसा कुछ भी हो चुका हो या आने वाले समय में हो सकता है कि ऐसा कुछ हो , बावजूद इसके हमारी कीमत में कोई गिरावट नहीं आती और हाँ एक बात और, हम में से हर-एक कुछ खास है-
    यह बात हमें भूलनी नहीं चाहिए

    ReplyDelete
  38. 29/09/2014 Science UNRESERVED
    Counselling Updates ...
    Sitapur me 595 seats Ke Liye 683 ne
    Counselling Karai -- overflow Here
    Hamirpur 25 seats Ke Liye 20 ne ,
    Shahjahanpur 292 seats Ke Liye 111
    ne ,
    Allahbaad 168 seats Ke Liye 106 ne ,
    Badaun 160 seats Ke Liye 56 ne ,
    Kaushambi 106 Seats Liye 50 ne ,
    Pilibhit 135 Seats Ke Liye 23 ne ,
    Amroha me 6 NE ,
    Sambhal 60 Seats Ke Liye 85 ne ,
    Shahjhapur 292 Seats Ke Liye 111
    ne ,
    Hardoi 318 Seats Ke Liye195 ne ,
    Maharajganj 282 Seats Ke Liye 243
    ne ,
    Bhadohi me 75 Seats Ke Liye 63 ne ..
    LAKHIMPUR 675 seats Ke liye 408
    ne ,
    GONDA 430 Seats Ke liye 234 Ne ,
    Bast 43 Seats Ke Liye 33 ne ,
    BAHARAICH 400 seats Ke Liye 155
    Ne ,
    KUSHINAGAR 389 seats Ke Liye 310
    Ne ,
    GAZIPUR 248 seats Ke Liye 197 Ne ,
    Balrampur 180 Seats Ke Liye 17 ne ,
    Pratapgarh 53 Seats Ke Liye 27 ne ,
    Barelly 157 Seats Ke Liye 61 ne ,
    ADHIKTAR JAGHO PAR SEATS
    VACANT RAHI ....
    OBC , SC , ST Ki Merit Ka Anuman
    Aap Swayam Laga Le .

    ReplyDelete
  39. Thousand harsh words of a teacher do
    not hurt.
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    ,
    .
    ,
    but
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Silence of a frnd brings tears in to the eyes...

    ReplyDelete
  40. "मेरे पहिले प्रत्युत्तर करने के समय में किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया, वरन सब ने मुझे छोड़ दिया था: भला हो, कि इस का उन को लेखा देना न पड़े। परन्तु प्रभु मेरा सहायक रहा, और मुझे सामर्थ दी: ताकि मेरे द्वारा पूरा पूरा प्रचार हो, और सब अन्यजाति सुन ले; और मैं तो सिंह के मुंह से छुड़ाया गया। और प्रभु मुझे हर एक बुरे काम से छुड़ाएगा, और अपने स्वर्गीय राज्य में उद्धार कर के पहुंचाएगा: उसी की महिमा युगानुयुग होती रहे। !
    _____________________________________________________________ 2 तीमुथियुस 4:16-18
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    आमीन॥''

    ReplyDelete
  41. एच.एल गुप्ता ने कॉउंसलिंग लेटर वेरिफिकेशन के बाद ही देने की बात कही है और 2012 को छटनी पहले डाइट पर फिर एस.सी.ई.आर टी में मतलब साफ है, फर्जी लोगो को कोई जगह नहीं और इसके अलावा जनरल की बची सीटो में शिक्षामित्रों की सीट्स को भी शामिल करने की कवायद सुरु करने के लिए सदानंद जी आगे आये है और लखनऊ में डायरेक्टर महोदय से उन्होंने धांधली के विषय में और जनरल की सीट्स में शिक्षामित्रों की सीट्स शामिल करने के लिए ज्ञापन दिया है| इसके साथ-साथ मुख्य बात ये कि 45 प्रतिशत वालो को जनरल में शामिल न करने के लिए भी कहा गया है

    ReplyDelete
  42. Bhai sahab aapka ho raha hai main nahi janta aap kaun se category se belong karte hai, to apko to kota nitisangat lagaga. Par jara uske bare me soche jo 114 lakar bahar hai koi 83 wala bhi job pa raha hai. Hamari mehnut aur uski mehnat ka anter apko yeh 20-21 ank bata dage. Man dukhta hai sir ji

    ReplyDelete
  43. भर्ती में पारदर्शिता पूर्णतः बरक़रार है- इसका सबसे बड़ा जबाब साफ तौर पर पहले कॉउंसलिंग में 862 लोगो को बाहर करके देखा गया है अब मान लीजिये कोई नेता या गुंडा या चोर कॉउंसलिंग करा लेगा तो उसे कितनी जगह मुसीबत भोगनी पड़ सकती है-


    1- पहला पायदान हमारे टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा का रहता है,जो हर समय डाइट पर मौजूद रहकर अपनी उपस्तिथि दर्ज करता है


    2- इसके बाद डाइट को निर्देश दे दिए गए है कि 2012 वाले वही छांटो मतलब डाइट


    3- तीसरी भूमिका एस सी ई आर टी निभाता है अपनी मुख्य और अहम भूमिका


    4- इस अल्लाहाबाद और लखनऊ टीम के कम्पटीसन से भी काफी लाभ होता है दोनों अलग अलग जो पब्लिसिटी के चक्कर में एस सी ई आर टी मिलने जाते है सचिव भी परेशान रहता है एक गया नहीं दूसरा सामने


    5- पांचवा आपका कर्तव्य है अपनी नौकरी के लिए वो है आपका हक़ आर टी आई डालना


    6-इसके बाद भी कोई बच जाये तो सबूत लाओ जी हमेशा तैयार रहते है एस.सी.ई.आर.टी जाने के लिए|

    ReplyDelete
  44. कौन बनेगा करोड़ पति मे घर
    बेठो जीतो जेक्कपोट के प्रश्न का उत्तर
    यदि आप देते हे तो आपके इनाम
    की राशि होती हे 1लाख रुपये किंतु
    उसके
    लिये आपको प्रति उत्तर के बदले 6 रुपये
    sony tv चार्ज करता हे और kbc 3 रुपये
    चार्ज करता हे कुल मिलाकर 9 रुपये लगते
    हे.यदि 1 सवाल के जवाब के लियेपूरे देश मे
    से यानी 100 करोड़ लोगो मे से यदि 1करोड़
    लोगो ने जवाब दिया चाहे
    वो सहि हो या गलत तो kbc को 9 करोड़
    रुपये मिलते हे..जिसका इनाम मात्र 1 लाख
    रुपये हे, अब आप खुद सोचो के आप
    को क्या करना हे. ये हमे सरे आम उल्लू
    बना रहे हे,और सात मे वो idea com.
    जो लोगो को उल्लू नही बनने की सलाह
    दे
    रहि हे,वोतो इस काम मे उनके साथ सबसे
    आगे खड़ई हे.
    जिसे देखो हिन्दुस्तनियो को बेवकूफ़ ,उल्लू
    बनाने मे लगा हे.

    ReplyDelete
  45. कौन कहता है कि मैं खूबसूरत लिखता हूँ ??

    खूबसूरत तो वो लोग है जो इसे पसन्द करते हैं !!

    ReplyDelete
  46. मोदी सरकार का एक और धमाका भारत मे अब
    नही बिकेगे चीन के पटाखे सरकार ने लगाई
    विदेशी पटाखो पर रोक .....!!!

    जय हो ।।

    ReplyDelete
  47. .
    .
    .
    51
    .
    +
    .
    49
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    बिकता अगर प्यार तो कौन नहीं खरीदता
    बिकती अगर खुशियां तो कौन उसे बेचता
    दर्द अगर बिकता तो हम उनसे खरीद लेते
    और
    उनकी खुशियों के लिए हम खुद को बेच देते”…

    ReplyDelete
  48. मेरी हालात पे हसने वाले,
    बस ईतना याद रखना........
    लोगों के वक्त(2nd cnslng) आते हैं,
    पर मेरा पुरा दौर(3rd cnslng) आयेगा..!!!!!

    ReplyDelete
  49. कुछ लोग अब बस जल्द से जल्द नियुक्तिपत्र चाहते है। इन जैसे लोगो
    को फर्जीवाड़े से कोई मतलब नहीं है क्योकि इनकी तो काउंसिलिंग
    हो ही गयी है। क्या ऐसे लोगो ने कभी इस भर्ती में सहयोग किया
    होगा ? मुझे लगता है इन जैसे स्वार्थी लोगो ने कभी भी किसी भी
    प्रकार कोई भी सहयोग नहीं किया होगा।

    ReplyDelete
  50. मैं इन जैसे हाई मेरिट वाले भाइयो और बहनों से बस इतना
    कहूँगा कि इस भर्ती में 150 अंक और 83 अंक सबके साथ सामान
    व्यवहार होगा। नियुक्तिपत्र सबको साथ में मिलेगा और जो धांधली
    रोकने में टांग अडायेगा उसको उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

    ReplyDelete
  51. मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि हरदोई में फर्जी
    लोग लिए गए है और ऐसा ही पूरे प्रदेश में है। जब तक उनका कोई
    संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता टेट नेता सिर्फ धांधली रोकने
    के कार्य को ही प्राथमिकता देंगे। क्योकि धांधली की वजह से कम
    अंक वाले हमारे हजारो भाई बहन बाहर हो रहे है। कृपा करके अपना
    व्यक्तिगत हित भूल कर सबका भला सोचे और टेट नेता भी यही करे
    रही बात नियुक्तिपत्र की वो 72825 के बाद सबको एक साथ मिलेगी
    आपके लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी।

    ReplyDelete
  52. Sir ji pls bataye 93 obc male art kya chance banta hai pls tell me

    ReplyDelete
  53. लोगो को सिर्फ अपने आप से मतलब है। ऐसे ही स्वार्थी
    लोगो कि वजह से आज टेट भर्ती में जमकर धांधली हो रही है।
    भाइयो और बहनों आप सब लोग पुर्नेश जी को भली प्रकार से
    पहचान ले क्योकि ये उन टेट पास लोगो में है जो आज तक गुप्त
    रहे और जब काउंसिलिंग हो गयी तब नेताओ से जल्द से जल्द
    नियुक्तिपत्र की गुहार लगा रहे है। इनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि
    अगली काउंसलिंग होगी भी या नहीं बल्कि ये तो भगवान् से प्रार्थना
    कर रहे होंगे कि अब कोई और टीचर न बन पाए।
    जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete
  54. Sir ji pls bataye 93 obc male art kya chance banta hai pls tell me

    ReplyDelete
  55. abhi pahle ye pata lagne do ki kitne sahi aur kitne galat logon ki counselling huyi hai aur kitni seat bachi hai aur kitne guna bulaaye jaayenge fir....................

    ReplyDelete
  56. पहले सभी फर्जी बाहर होगे, फिर जोइनिंग हो .....
    वैसे सच -सच रहता है कोई कितना भी छुप ले बचेगा नही | ,जो सच के साथ है वही बचेगा , बाकियों को तो मरना ही है |

    ReplyDelete
  57. Those who are sensitive often feel weak. Those who feel strong are often insensitive. Some people are sensitive to themselves but insensitive to others. They often feel the others are "bad guys." Those who are sensitive to others but not to themselves often end up feeling, "Poor me". Some conclude it's better not to be sensitive, because sensitivity brings pain. They shut off. But mind you, if you are not sensitive, you will lose all the finer things in life too - intuition, beauty and ecstasy of love.

    ReplyDelete
  58. अपने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर
    शास्त्री सादगी व महानता की प्रतिमूर्ति थे। उनके
    जीवन के अनेक प्रसंग हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं।
    उनकी महानता से संबंधित एक प्रसंग प्रस्तुत है : -
    बात
    तब
    की है,
    जब
    शास्त्रीजी इस देश के प्रधानमंत्री के पद
    को सुशोभित कर रहे थे। एक दिन वे एक कपड़े की मिल
    देखने के लिए गए। उनके साथ मिल का मालिक, उच्च
    अधिकारी व अन्य विशिष्ट लोग भी थे।
    मिल देखने के बाद शास्त्रीजी मिल के गोदाम में पहुंचे
    तो उन्होंने साड़ियां दिखलाने को कहा। मिल
    मालिक व अधिकारियों ने एक से एक खूबसूरत
    साड़ियां उनके सामने फैला दीं। शास्त्रीजी ने
    साड़ियां देखकर कहा- 'साड़ियां तो बहुत अच्छी हैं,
    क्या मूल्य है इनका?'
    'जी, यह साड़ी 800 रुपए की है और यह
    वाली साड़ी 1 हजार रुपए की है।' मिल मालिक ने
    बताया।
    'ये बहुत अधिक दाम की हैं। मुझे कम मूल्य
    की साड़ियां दिखलाइए,' शास्त्रीजी ने कहा।
    यहां स्मरणीय है कि यह घटना 1965 की है, तब 1
    हजार रुपए की कीमत बहुत अधिक थी।
    'जी, यह देखिए। यह साड़ी 500 रुपए की है और यह
    400 रुपए की' मिल मालिक ने
    दूसरी साड़ियां दिखलाते हुए कहा।
    'अरे भाई, यह भी बहुत कीमती हैं। मुझ जैसे गरीब के
    लिए कम मूल्य की साड़ियां दिखलाइए, जिन्हें मैं
    खरीद सकूं।' शास्त्रीजी बोले।
    'वाह सरकार, आप तो हमारे प्रधानमंत्री हैं, गरीब
    कैसे? हम तो आपको ये साड़ियां भेंट कर रहे हैं।' मिल
    मालिक कहने लगा।
    'नहीं भाई, मैं भेंट में नहीं लूंगा', शास्त्रीजी स्पष्ट
    बोले।
    'क्यों साहब? हमें यह अधिकार है कि हम अपने
    प्रधानमंत्री को भेंट दें', मिल मालिक अधिकार
    जताता हुआ कहने लगा।
    'हां, मैं प्रधानमंत्री हूं', शास्त्रीजी ने बड़ी शांति से
    जवाब दिया- 'पर इसका अर्थ यह
    तो नहीं कि जो चीजें मैं खरीद नहीं सकता, वह भेंट में
    लेकर अपनी पत्नी को पहनाऊं। भाई, मैं प्रधानमंत्री हूं
    पर हूं तो गरीब ही। आप मुझे सस्ते दाम
    की साड़ियां ही दिखलाएं। मैं तो अपनी हैसियत
    की साड़ियां ही खरीदना चाहता हूं।'
    मिल मालिक की सारी अनुनय-विनय बेकार गई। देश
    के प्रधानमंत्री ने कम मूल्य की साड़ियां ही दाम
    देकर अपने परिवार के लिए खरीदीं। ऐसे महान थे।

    ReplyDelete
  59. शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता का यह बयान कि पहले कागजातों का वेरिफिकेशान किया जायेगा बाद में जोइनिंग लेटर स्वागत योग्य कदम है।
    शिक्षा सचिव को जूनियर के लिये भी यही विचार लागू करना चाहिए क्योंकि जूनियर में भी हजारों की संख्या में फ्रजी टेट mark sets,फ्रजी जाति प्रमाण पत्र,के बल पर काउंसिलिंग करा चुके हैं

    ReplyDelete
  60. सभी संयुक्त मोर्चा के सदस्य ध्यान दे ,अभी तक कोउन्सल्लिंग में कुछ समस्याए प्रमुख रूप से उभर के आयी ,

    1. यह की जब सामान्य की चयन सूचि में सामान्य/sc/st/obc सभी को सामान्य के अंतर्गत कोउन्सल्लिंग कराइ गयी और उनका चयन सामान्य कोराइ के अंतर्गत किया गया I


    2. यह की जब सामान्य का चयन एक बार हो गया तो फिर sc/st/obc द्वारा अपने वर्ग में कराइ गयी कोउन्सल्लिंग का असर एक दिन पूर्व की सामान्य चयन की resuffling पर नहीं पड़ना चाहिए ,क्योकि सामान्य चयन में ही एक बार पहले ही resuffling के अंतर्गत सभी को मौका मिल चूका है ,अत : दुबारा reshuffling में मौका नहीं मिलना चाहिए I


    3. यह कि sc/st/obc को सामान्य में चयन का मौका मिला और उन्होंने अपने अधिकार का त्याग कर अपने वर्ग में कोउन्सल्लिंग कराई है ,
    अत : उनका चयन उनके वर्ग में होना चाहिए ,reshuffling के अंतर्गत पुन :
    उन्हें सामान्य में शामिल करके दुबारा reshuffling नहीं किया जाना चाहिए I


    4. यह की डबल reshuffling से सामान्य वर्ग का अहित हो रहा है ,


    5. यह की अब नियुक्त हो चुके लगो के नियुक्ति पत्र सम्बंधित कार्यवाही होनी चाहिए ,जिससे नवीन न्यायिक मामलों पे विराम लगाया जा सके I

    ReplyDelete
  61. हां मैं गँवार हूं...
    गांव का गवाँर हूँ...
    क्योंकि मेरे आदर्श शहीद भगत सिंह है, सनी लियोन या हनी सिंह नहीं...
    हाँ मैं गांव का गवाँर हूँ,
    क्योंकि मेरे घर मेँ तुलसी का पौधा है, मनीप्लान्ट नही...
    हाँ मैं गवाँर हूँ, क्योंकि मेरे घर गीता-रामायण पढ़ी जाती है, सत्य कथा या मनोहर कहानियाँ नही...
    हाँ मैं गवाँर हूँ, क्योंकि मातृभाषा हिन्दी लिखता हूँ, फिरंगियों की भाषाअँग्रेजी नहीं...
    हाँ मैं गवाँर हूँ, क्योंकि हमारे घर महाराणा प्रताप देखा जाता हैं,
    फ़ैशन टीवी नहीं...
    हाँ मैं गवाँर हूँ, क्योंकि परिवार की बहन बेटी घर पर, तीज-त्यौहार मनाती हैं...
    क्लब या डिस्को में नही…
    अगर ये गवाँरपना है तो मैं गवाँर हूँ,
    जिन्हे पसंद हो उन्हे उनकी पश्चिमी सभ्यता मुबारक…
    वो पश्चिम जहाँ सूरज भी जाकर डूब जाता है.

    ReplyDelete
  62. mera obc sci 106hai any chance plz tell me sir tmntbn

    ReplyDelete
  63. क्या रिशफलिंग रोजाना की जाती है अथवा हर एक काऊन्सलिंग के बाद?

    क्या रिशफलिंग मे सभी आरक्षित वर्ग के लोग आ जाते हैं भले से उन्होंने आरक्षित वाले दिन काऊन्सलिंग करायी हो अथवा केवल वही शामिल हो सकते है जिन्होंने अनारक्षित वाले दिन काऊन्सलिंग करायी हो ?

    जिन बन्धुओं को इसकी सही जानकारी हो वो कृपा करके मेरे इस सन्शय को दूर करें ।

    धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  64. आज रात से घटेंगी डीजल और पेट्रोल की कीमतें!

    डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज रात से कटौती हो सकती है. जहां डीजल के दाम में प्रति लीटर 1 रुपए की कमी होगी वहीं पेट्रोल के दाम में 1.75 रुपए की. अगर डीजल के दाम घटे तो ऐसा पांच साल में पहली बार होगा. बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां आज रात ऐसी घोषणा कर सकती हैं.
    कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में कमी के कारण यहां डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती संभव हो पा रही है. दाम में गिरावट के कारण 16 सितंबर से डीजल के दाम में कंपनियों को 35 पैसे ज्यादा की रिकवरी हो रही थी जो बढ़कर 1 रुपए हो गई है.

    ReplyDelete
  65. ** भारतीय संसद - लोकसभा **
    ------------------------------
    -------
    1. संसद का प्रथम या निम्न सदन किसे
    कहते है ?
    ►- लोकसभा
    2. लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
    कौन चुनता है ?
    ►- लोकसभा सदस्य (लोकसभा सांसद)
    3. मूल संविधान में लोकसभा सदस्य
    की संख्या कितनी निश्चित की गई है ?
    ►- 500
    4. लोकसभा सदस्यों की अधिकतम
    संख्या कितनी हो सकती है ?
    ►- 552
    5. वर्तमान में
    लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
    ►- 545
    6. लोकसभा में राष्ट्रपति कितने
    सदस्यों का मनोनीत करते हैं या कर सकते
    हैं ?
    ►- दो आंग्ल भारतीय
    7. किस संविधान संशोधन के अनुसार
    लोकसभा और विधानसभाओं
    की सीटों की संख्या 2026 तक यथावत
    रखने का प्रावधान किया गया है ?
    ►- 84 वां संशोधन (सन् 2001 में)
    8. लोकसभा के सदस्यों का चुनाव किस
    प्रक्रिया से होता है ?
    ►- गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क
    मताधिकार के आधार पर ।
    9. मतदान करने की योग्य उम्र कब से
    मानी गई है ?
    ►- 18 वर्ष
    10. किस संविधान संशोधन के अनुसार
    भारत में 18 वर्ष की आयु प्राप्त
    व्यक्ति वयस्क माना गया है ?
    ►- 61 वें संशोधन
    11. लोकसभा सदस्य (MP) की न्यूनतम
    उम्र-सीमा क्या तय की गई ?
    ►- 25 वर्ष
    12. लोकसभा का कार्यकाल अधिकतम
    कितने साल का होता है ?
    ►- पांच साल
    13. मंत्रीपरिषद् संसद की किस सदन के
    लिए जिम्मेदार होते हैं ?
    ►- लोकसभा
    14. किस स्थिति में समय के पूर्व
    लोकसभा भंग किया जा सकता है ?
    ►- प्रधानमंत्री के परामर्श पर
    राषट्रपति द्वारा ।
    15. ऐसा कितनी बार हुआ जब समय से पूर्व
    लोकसभा भंग हुआ है ?
    ►- आठ बार
    16. सबसे पहले लोकसभा समय से पूर्व कब
    भंग किया गया ?
    ►- 1970
    17. लोकसभा और राज्यसभा का अधिवेशन
    किसके द्वारा बुलाया और स्थगित
    किया जाता है ?
    ►- राष्ट्रपति
    18. संसद के संयुक्त अधिवेशन
    की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में
    है ?
    ►- अनुच्छेद 108
    19. संयुक्त अधिवेशन
    की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
    ►- लोकसभा अध्यक्ष
    20. धनविधेयक के संबंध में अंतिम निर्णय
    कौन करता है ?
    ►- लोकसभा
    21. क्या धनविधेयक के संबंध में संयुक्त
    अधिवेशन की व्यवस्था है ?
    ►- नहीं
    22. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
    ►- गणेश वासुदेव मावलंकर
    23. पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन
    थे ?
    ►- एम अनंतशयनम आयंगर
    24. प्रथम लोकसभा का कार्यकाल कब से
    कब तक रहा ?
    ►- 17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957
    तक
    25. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे
    बड़ा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
    ►- लद्दाख
    26. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे
    छोटा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
    ►- लक्षद्वीप
    27. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले
    भारतीय संसद को संबोधित किया ?
    ►- डी.डी आइजनहॉबर
    28. अब तक किन अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने
    भारतीय संसद को संबोधित किया है ?
    ►- डी.डी आइजनहॉबर, जिमी काटर, बिल
    क्लिंटन और बराक ओबामा ।
    29. राज्यों में लोकसभा की सीटें-
    ►- उत्तर प्रदेश - 80
    ►- महाराष्ट्र - 48
    ►- आंध्रप्रदेश - 42
    ►- पं. बंगाल - 42
    ►- बिहार - 40
    ►- तमिलनाडु - 39
    ►- मध्यप्रदेश - 29
    ►- कर्नाटक - 28
    ►- गुजरात - 26
    ►- राजस्थान - 25
    ►- उड़ीसा - 21
    ►- केरल - 20
    ►- झारखंड - 14
    ►- असोम - 14
    ►- पंजाब - 13
    ►- छत्तीसगढ़ - 11
    ►- हरियाणा - 10
    ►- जम्मू-कश्मीर - 6
    ►- उत्तराखंड - 5
    ►- हिमाचल प्रदेश - 4
    ►- मेघालय - 2
    ►- अरुणाचल प्रदेश - 2
    ►- गोवा - 2
    ►- मणिपुर - 2
    ►- त्रिपुरा - 2
    ►- सिक्किम - 1
    ►- नगालैंड - 1
    ►- मिजोरम - 1
    केंद्रशासित प्रदेश -
    ►- दिल्ली - 7
    ►- पुदुचेरी - 1
    ►- चंडीगढ़ - 1
    ►- दादर तथा नागर हवेली - 1
    ►-अंडमान-निकोबार - 1
    ►- लक्षद्वीप - 1
    ►- दमन एवं दीव - 1

    ReplyDelete
  66. चिड़िया जब जीवित रहती है तब
    वो चिंटी को खाती है चिड़िया जब मर जाती है
    तब चींटिया उसको खा जाती है।

    इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और
    स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए
    कभी किसी का अपमान मत
    करो कभी किसीको कम मत आंको।
    तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे
    भी शक्तिशाली है।


    एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई
    जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से
    लाखो पेड़ भी जल सकते है।


    कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए,
    पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने
    का मौका नहीं देती।


    *कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।


    *रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।


    *दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।


    *दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।


    *दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे
    भी मोक्ष छीन लिया ।


    *मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ
    इंसान' भगवान ने तेरे और मेरे जैसे
    कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में
    मिला दिए।

    ReplyDelete
  67. LET US PRAY..

    Almighty Father creator of Heaven and earth and everything in between, We humbly come before you with thanks giving in our hearts, asking for your never ending mercy. We lift your name on high, above any name that has ever existed, our father and creator, we ask you to bless, protect and to pour your supernatural favor upon us, our children, spouses and friends. Father God we ask you today for divine intervention in our lives, we ask for your touch in all areas of our lives. Be it a new job, promotion, freedom from debt and/or rebuilding of our relationships with our spouses and friends. Father any situation you touch, we believe it can never remain the same. Father in heaven, let your will be done in our lives as your decision in our lives is the best and will always be the best, please send a double portion of anointing and blessings in the quickest time to us all, as your name is being worshiped and glorified by multitudes. In the name of your only son, our personal Savoir, Jesus Christ. AMEN..

    God is going to shift things around for you and let things work in your favor.
    God closes doors no man can open & God opens doors no man can close.

    !
    !
    !
    !
    !
    Amen!!!!

    ReplyDelete
  68. बीबी का मकबरा कब्र हैं → हमीदा बानो बेगम

    चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी हैं → मैमेलिया

    भारतीय रिजर्व बैंक की प्रथम महिला डिप्टी

    गवर्नर हैं → कंचन चौधरी भट्टाचार्या

    प्रसिद्ध समाचार-पत्र 'डेली न्यूज कहा से

    प्रकाशित होता हैं → न्युयॉर्क

    कोई वस्तु अधिकतम भारशील हो जाती हैं → निर्वात में

    बैंक दर वह दर हैं जिस पर रिजर्व बैंक ऋण प्रदान करता हैं → वाणिज्यिक बैकों को

    सागरीय जल के चढ़ाव-उतार को कहते हैं → ज्वार-भाटा

    यहूदी एवं ईसाई धर्म का उदय हुआ → फिलिस्तीन में

    जहांगीर ने किस कलाकार को नासिर-अल-उस' की उपाधि प्रदान की थी → उस्ताद मंसूर

    कालाहारी मरुस्थल क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति हैं → बुशमैन

    ReplyDelete
  69. क्या आप जानते हैं -?? विश्व की सबसे बड़ी लंगर सेवा - हरमंदर साहिब ( गोल्डन टेम्पल ) अम्रतसर में होती है।

    अनुमान के मुताबिक़ 1 लाख श्रद्धालु रोजाना देश विदेश से यहां दर्शनार्थ आते हैं - और लंगर प्रसादी ग्रहण ( छकते ) करते हैं।

    साल दर साल जब से हरमंदर साहिब ( गोल्डन टेम्पल ) गुरुद्वारे का निर्माण हुवा है - ( लगभग 450 साल ) तब से ही ये सेवा - अनवरत जारी है।

    ये अपने आप में विश्व रिकार्ड है - और गिनीज बुक में दर्ज है।

    आओ आपको सम्पूर्ण जानकारी देते हैं - अमृतसर के रामदास जी लंगर हाल की।

    ज़रूर पड़े ----

    दरबार साहिब (जो स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रचलित है) की लंगर
    सेवा।

    यह सिखों के पवित्र स्थल का वह निशुल्क - रसोई घर है - जहाँ एक
    लाख (1,00,000) लोग प्रति दिन लंगर छकते है।

    भारत का पहला ऐसा मुफ्त रसोई घर जहाँ 2 लाख (2,00,000)
    रोटियाँ और 1.5 टन दाल रोज़ाना बनती है।

    2 लाख रोटियाँ और 1.5 टन दाल का लंगर तकरीबन 1 लाख संगत
    एवं श्रद्धालुओं द्वारा छका जाता है।

    हर रोज़ इतना लंगर उत्पादन और छकने वाला यह आंकड़ा - पश्चिमी भारत के - अमृतसर शहर के पवित्र गुरुद्वारा दरबार साहिब के इस निशुल्क रसोई घर को सब श्रेणियों से महान एवं श्रेष्ठ रखता है।

    यह आंकड़ा विशेष मौकों एवं छुट्टियों के दिनों में दोगुना भी हो जाता है।

    परन्तु लंगर में कभी - कमी नहीं आती।

    सामान्य तौर पर लंगर में लगने वाली सामग्री 7000 किलो आटा -
    1200 किलो चावल - 1300 किलो दाल - 500 किलो शुद्ध
    देसी घी - रोज़ाना इस्तेमाल होता है।

    इस रसोई घर में लंगर बनाने के लिए तरह - तरह की - तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है -??

    जैसे लकड़ी का - LPG
    गैस का - और इलेक्ट्रॉनिक रोटी बनाने की मशीन का।

    अनुमानतः 100 सिलिंडर एवं 500 किलो लकड़ी प्रति दिन इस्तेमाल
    होती है।

    एवं तकरीबन 450 सेवादार इस निशुल्क रसोई घर में सेवा करते है।

    जिसमे अन्य बाहर से आयी संगत भी सेवा में लग जाती है - जिसकी संख्या सैंकड़ों में होती है।

    इस सेवा के अंतर्गत सब्जियें साफ़ करना - उन्हें छिलना - काटना व धोना - इसके साथ ही हजारो श्रद्धालुओं द्वारा - जुठे बर्तनों के सफाई की सेवा - बड़े चाव व श्रद्धा से की जाती है।

    इस रसोई घर का सालाना बजट हजारों करोड़ो में है।

    सिक्ख गुरुओं का ये पहला सन्देश है की - प्रथ्वी पे कोई भी जिव आत्मा भूखी ना रहे - पहले भूखे जीव को भोजन - पश्चात भजन।

    इस महान प्रेरणादायी लंगर सेवा और सन्देश को - देश भर में सब को बताये - जो वास्तव में तारीफ़ के काबिल है।

    वाहेगुरु जी का खालसा -
    वाहेगुरु जी की फ़त

    ReplyDelete
  70. एक प्रेरक लघु कथा -
    ________________
    स्व मूल्यांकन (Self Appraisal)

    _____________________________
    एक चौदह पंद्रह साल का लड़का एक टेलीफोन बूथ पर जाकर एक नंबर लगाता है और किसी के साथ बात करता है, बूथ मालिक उस लड़के की बात को ध्यान से सुनता रहता है ;
    लड़का : किसी महिला से कहता है कि, मैंने बैंक से कुछ क़र्ज़ लिया है और मुझे उसका क़र्ज़ चुकाना है, इस कारण मुझे पैसों की बहुत जरुरत है, मैडम क्या आप मुझे अपने बगीचे की घास काटने की नौकरी दे सकती हैं..? महिला : (दूसरी तरफ से) मेरे पास तो पहले से ही घास काटने वाला माली है..
    लड़का : परन्तु मैं वह काम आपके माली से आधी तनख्वाह पर कर दूंगा..
    महिला : तनख्वाह की बात ही नहीं है मैं अपने माली के काम से पूरी तरह संतुष्ट हूँ..
    लड़का : (और निवेदन करते हुए) घास काटने के साथ साथ मैं आपके घर की साफ़ सफाई भी कर दूंगा वो भी बिना पैसे लिए..
    महिला : धन्यवाद और ना करके फोन काट दिया..लड़का चेहरे पर विस्मित भाव लिए फोन रख देता है..
    बूथ मालिक जो अब तक लड़के की सारी बातों को सुन चूका होता है,लड़के को अपने पास बुलाता है..
    दुकानदार : बेटा मेरे को तेरा स्वभाव बहुत अच्छा लगा, मेरे को तेरा सकारात्मक बात करने का तरीका भी बहुत पसंद आया..अगर मैं तेरे को अपने यहाँ नौकरी करने का ऑफ़र दूं तो क्या तू मेरे यहाँ काम करेगा..??
    लड़का : नहीं, धन्यवाद.
    दुकानदार : पर तेरे को नौकरी की सख्त जरुरत है और तू नौकरी खोज भी रहा है.
    लड़का : नहीं श्रीमान मुझे नौकरी की जरुरत नहीं है मैं तो नौकरी कर ही रहा हूँ, वो तो मैं अपने काम का मूल्यांकन कर रहा था..मैं वही माली हूँ जिसकी बात अभी वो महिला फोन पर कर रही थी..!!!

    ReplyDelete
  71. रेफिक पुलिस हवलदार :- "हेल्मेट,
    लाइसेंस,RC कुछ नहीं है ? चल कोई नहीं,
    50/- दे और निकल ले।"
    .
    कूल ड्यूड :- "आपको पता नहीं है, सत्यमेव
    जयते फिर से शुरू हो रहा है।"
    .
    हवलदार :- "अच्छा, तो फिर ये ले चालान,
    अब निकाल 500/-बचुवा"
    .
    कूल ड्यूड :- "अरे सर, मैं तो मज़ाक कर
    रहा था, वैसे भी मैं तो सिर्फ M TV
    ही देखता हूँ।

    ReplyDelete
  72. सूखते पत्ते ने डाली से कहा...

    "चुपके से अलग करना"


    वरना लोगों का रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा !!

    शुभरात्रि

    ReplyDelete
  73. जिंदगी ने मेरे 'मर्ज' का एक 'इलाज' बताया
    'वक्त को दवा' और 'ख्वाहिशों का परहेज' बताया

    G
    O
    O
    D
    .
    .
    N..I..G..H..T
    .
    .
    .
    N..I..N..E..T..Y
    ...E..I..G..H..T

    ReplyDelete
  74. .
    .
    .
    51
    .
    +
    .
    49
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    Kuchh Aesi Mohabbat Uske Dil Main Bhar De.......!!

    Yaa Rab....!!!


    Ke Wo Jisko Bhi Chahe Main Ban Jaun.....!!!

    ReplyDelete
  75. P.r.t bhai apko koti koti dhanyabad you are the inspiration of me since last three years

    ReplyDelete
  76. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।