/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, September 12, 2014

Unreserved Word will be used in place of GENERAL word for Government Recruitments

भर्ती विज्ञापन में सामान्य की जगह अब अनारक्षित
 Unreserved Word will be used in place of GENERAL word for Government Recruitments
 UP Government Recruitment News
लखनऊ : राज्य सरकार ने सरकारी और अर्द्ध सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन में सामान्य श्रेणी के स्थान पर अनारक्षित वर्ग लिखने का फैसला किया है। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि भर्ती के लिए अब जो भी विज्ञापन निकाला जाएगा उसमें अनारक्षित शब्द का ही इस्तेमाल किया जाए।
प्रदेश के सरकारी और अर्द्ध सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए समय-समय पर विभागाध्यक्षों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया जाता है। आरक्षित वर्ग के लिए वर्गवार पद होते हैं तथा आरक्षित न होने वाले पदों के लिए सामान्य वर्ग या सामान्य श्रेणी जैसे शब्दों का इस्तेमाल विज्ञापनों में किया जाता रहा है। प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार ने इस संबंध में प्रमुख सचिवों, सचिवों को निर्देश दिया है कि सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के लिए भविष्य में जारी विज्ञापनों में सामान्य श्रेणी के स्थान पर अनारक्षित शब्द का प्रयोग किया जाएगा। सीधी भर्ती में आरक्षण लागू किये जाने के रोस्टर के संबंध में 25 जून 2002 को जारी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है। इसलिए आरक्षण की व्यवस्था इसके आधार पर ही की जाएगी

55 comments:

  1. MR RAJESHSINGH&OTHERS YADI RESUFLING HE KRANI HE TO OBC,SC,KI MERIT KYO,FIRST GEN SEAT BHRE TAB JAKAR SC,OBC KI SIT FILL,HO KYOKI GEN COUNSLING KRAKAR BHE SAFE NAHI.JAB KI SC,OBC.SAFE +,AAP IS PAR PARKASH DALO KI YADI SC, KA KOI BANDA APNE KOTE ME COUNSLING KRA RAHA HE TO VO JABARDASTI GEN ME KYO ADJUST KARE, KYA USE.TO.GEN VALE COUNTER PAR JAKAR COUNSLG NAHI KRANI CHAYE

    ReplyDelete
  2. Mere khayal se general word jyada uchit ha kyoki jab reserved category bala banda achhe no. Lata ha to wo general me select hota ha lakin hum
    use unreser nahi kah sakte

    ReplyDelete
  3. genral main to sabhi varg ke a sakte hain.jinke number gen ki marit main aayega.

    ReplyDelete
  4. 29334 jrt ke leye inter se qalification nahi ho sacti . proffeshnial ko bhar cana hoga . tab merit low hogi .

    ReplyDelete
  5. Good Morning Bhaiyo जूनियर प्रमोशन की डेट- 25 सितंबर

    नियुक्ति पत्र पर स्टे बरकरार

    ReplyDelete
  6. 15 SEPT KO SABHI JRT CANDIDATE JOINING KE LIYE DABAW BANANE KE LIYE LUCKNOW (BASIC SIKSHA MANTRI AWAS)RAM GOVIND CHAUDHARY PAHUCHE. ADDRESS-20 GAUTAM PALLIMARG HAJRATGANJ GPO KE PASS. NOTE-HAMARI UNITY HI HAME JOINING DILA SAKTI HAI.JADA SE JADA LOG PAHUCHE.WARNA 2017 TAK INTJAAR KARNA GHAR PAR BAITHKAR. THANKS

    ReplyDelete
  7. chintaa na kare kam merit wale....BHARAT MAI FIRST TIME TET HUWAA TO SIRF PASS HONE WALO KI HI SANKHYA JAYADA THEEE...FIRST TIME EXAM DIYA TO PAPER KA IDEA KISEE KO NAHI THAAA....JO HOSIYAAR TOPPER THEE SAB LUDAK GAYE KYOKI UNHONE TEYAAREE KUCH JAYADAA HI KAR LI THEE...BAL VIKAAS AUR ENGLISH NE SABKO LUDKA DIYA ...
    TO TENSION FREE RAHO AUR AAGEE AAGEE DEKHO KAHI 85-86 OBC BHI LAG SAKTAA HAI..KHUS RAHO SABKO KHUSH RAKHOO...KYO KI ROTE ENSAAN SE SAB DOOR BHAGTE HAI....

    ReplyDelete
    Replies
    1. Kash....
      Aapke mukh se sarswati bol rahi ho...
      Or ye sach ho jaye
      ..

      Delete
  8. .तो बढ़ सकती है शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या

    Thu, 11 Sep 2014 07:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद:
    बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 से 26 सितंबर तक कराने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में होने वाली इस काउंसिलिंग में अधिक पद भरने का लक्ष्य बनाया गया है, हर जिले में उपलब्ध रिक्तियों के दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 29329 विज्ञान-गणित के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी भी शामिल होना चाहते हैं,

    जो मूल प्रमाणपत्र न होने के चलते पहली काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए। अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफकोर्ट में अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई 18 सितंबर को होनी है। फैसला इनके पक्ष में रहा तो अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी।

    ReplyDelete
  9. गौरतलब है कि काफी जद्दोजहद और सुप्रीम कोर्टके आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने पहली काउंसिलिंग 29 से 31 अगस्त तक प्रदेशभर में काउंसिलिंग कराई। लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसिलिंग के लिए जिलेवारजारी की गई कटऑफ मेरिट हाई रही।

    साथ ही मूल प्रमाणपत्र न होने के चलते गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापक पद की काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का मौका नहीं मिला। इसके चलते हर जिले में मात्र दस से 20 प्रतिशत सीटें ही भर पाईं। इलाहाबाद में 1502 में मात्र 149 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।
    इसी प्रकार वाराणसी में 85,
    कानपुर में 80, लखनऊ में 90,
    प्रतापगढ़ में 88, कौशांबी में 80,
    गोरखपुर में 82, बरेली में 70,
    गाजियाबाद में 88, मुरादाबाद में 75, फैजाबाद में 90, सुल्तानपुर में 80 प्रतिशत के लगभग सीटें अभी खाली हैं।

    ReplyDelete
  10. इलाहाबाद के डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना है बिना मूल प्रमाणपत्र के काउंसिलिंग कराना संभव नहीं है। हमारे लिए जो शासनादेश होगा काउंसिलिंग उसी के अनुरूप कराई जाएगी।

    ReplyDelete
  11. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  12. 22 से काउंसिलिंग है जिसमें 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये जा रहे हैं लेकिन contempt के नाम पर चंदे का धंधा चमकाने के लिए लम्बी-लम्बी पोस्ट्स का सिलसिला बदस्तूर जारी है ,,,, वैसे तो मैंने सोचा था कि अब चंदे के मामले से दूर रहूँगा लेकिन पैरवीकारों के हित में इसके विरुद्ध लिखने को मजबूर हूँ ,,, सबसे पहला भय तो मुझे यह है कि 10₹ का stamp paper दिखाकर 100 तक मेरिट वालों से वसूली करने वाले कहीं वसूली के प्रयास में घायल ना कर दिए जायें ,,, दूसरा भय यह है कि कहीं दत्तू साहब यह कहते हुए पैरवीकारों पर जुर्माना ना ठोंक दें कि तुम लोगों ने भर्ती शुरू करवाने के लिए केस लड़ा था या चंदे का धंधा करने के लिए ,,,, हमारे sc के वकीलों ने भले ही केस की फाइल पूरी ना पढ़ी हो लेकिन दत्तू साहब ने अवश्य पढ़ी होगी और वो बहुत आसानी से समझ गए होंगे कि हमारे विद्वान वकील नॉन टेट वाले आदेश में सिंगिल बेंच से लेकर लार्जर बेंच तक btc,sbtc वालों को टेट से मुक्ति दिला रहे थे तथा हमें टेट मेरिट दिला रहे थे ,,,, कोई बच्चा भी बता देगा कि विधिक रूप से ये दोनों बातें एक साथ संभव नहीं थीं .....

    ReplyDelete
  13. उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए 18 व 19 सितंबर को काउंसलिंग कराने से पहले 15 सितंबर को मेरिट जारी कर दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बृहस्पतिवार को निर्देश भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सीटीईटी में 82 अंक पाने वाले काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएंगे।

    ReplyDelete
  14. शुभ प्रभात मित्रो ।
    इस समय सभी लोग दूसरी काउन्सिलिंग की तैयारियों मे व्यस्त होंगे । मेरिट का अाकलन भी लगा रहे होंगे । चलिए मै कोशिश करता हूं बताने की ।
    जिन लोगों की सामान्य रैंक सीतापुर मे 62000 तक या उससे कम है उनको मोैका मिलना तय है अोैर अगर एसा नही होता है तो भर्ती बैकडोर से जरूर होगी।कारण ये रहा-
    पहली बार सीतापुर में 6000 लोगों को वुलाया गया यानि जिनकी सामान्य रैंक सीतापुर मे 6000. थी उनको मिला मोैका।
    सीटें भरीं कुल 400
    पहली काउंसलिंग के वाद वहां पे सीटें बचीं कुल 5600 ,
    अब दूसरी में बची सीटों का दस गुना यानी 56000 लोगों को वुलाया जाएगा ।
    56000+6000@62000
    अतएव ज्यादा परेशान न हों मेरिट. 110. से नीचे अाने की पूरी सम्भावना है।

    ReplyDelete
  15. $ Minimum 45% General, 40% Reserved are IN...
    $ Rajshri/IGNOU distace B.Ed. Are also IN...
    (SOURCE HINDUSTAN NEWS)

    ReplyDelete
  16. नमस्कार दोस्तों,
    कल टेट संघर्ष मोर्चा,एटा के सभी सक्रीय सदश्य डाइट पहुंचे जहाँ से पूर्व में की गयी RTI के तहत सुचना प्राप्त की।
    प्राप्त सुचना के अनुसार
    एटा डाइट पर 42अभ्यर्थियों ने सीधे तथा 16ने औपबंधिक काउंसलिंग करायी है। वहीं कासगंज डाइट पर 44अभ्यर्थियों ने सीधे तथा 5ने औपबंधिक काउंसलिंग करायी है। इस प्रकार यहाँ कुल संख्या 107 है। जिसकी की सुचना डाइट प्राचार्य द्वारा SCERT को भी भेज दी गयी है।
    हमारी एटा टीम को इनमे से 10-11अभ्यर्थियों पर संदेह है। जिनको हम पूरी जांच के बाद बाहर करा लेंगे। साथ ही यह टीम दुसरे चरण की काउंसलिंग के दौरान डाइट पर रहेगी।
    आप सभी साथियों के सहयोग के लिए धन्यबाद
    मयंक तिवारी,एटा

    ReplyDelete
  17. कुछ अतिउत्साहित टेट मेरिट समर्थक 7-12-12 की फीस वापसी की याचिका करने को कह रहे हैं उनसे मेरा कहना है कि थोड़ा सा इन्तजार करें सरकार स्वयं विज्ञप्ति निकालकर आपका डूबा रुपया वापस करेगी ,, याचिका करने पर आपका वकील इस बात का जवाब नही दे पायेगा कि जब आपको एकेडमिक से इतनी ही नफरत थी तो उसके विज्ञापन की शर्तें स्वीकार करके हजारों रूपये जमा करके सरकार को क्यों यकीन दिलाया कि बहुमत उसके चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के अधिकार को मान्यता दे रहा है ,,, यह मामला सामान पदों के लिए सामान अभ्यर्थियों द्वारा दो चयन प्रक्रियाओं को आगे-पीछे स्वीकार करने का था ,, आपकी टेट मेरिट से भर्ती इसलिए नही होगी कि आपने 30-11-11 में फ़ार्म भरा था ,, ये काम तो आपने 7-12-12 के फ़ार्म भरकर गुड़गोबर कर दिया था ,, आपकी भर्ती इसलिए होगी क्योंकि लार्जर बेंच ने टेट वेटेज अनिवार्य बताया था और हरकौली एवं भूषण साहब ने सरकार के चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के अधिकार पर अनु 14 का प्रतिबन्ध आरोपित कर दिया था इसलिए दत्तू साहब ने should give weightage की व्याख्या 100%टेट वेटेज के रूप में 25 मार्च को ही मौखिक रूप से कर दी थी जिसे 1st बैच की नियुक्ति से पूर्व लिखित में कर दिया जाएगा ,,, जल्द ही ईश्वर प्रदत्त टेट मेरिट बेसिक शिक्षा नियमावली की शोभा पुनः बढ़ायेगी ,,,

    ReplyDelete
  18. नमस्कार मित्रो ,
    जो मिलकर हमने एक मंजिल हांसिल की थी ,उसका मिलकर स्वाद तो चख लो ।क्यों आपस में व्यर्थ मतभेद रखते हो ।आपसी मतभेद शक्ति का क्षय करते हैँ ।ऐसी स्थिति में विरोधियों की शक्ति में इजाफा होगा । सो मेरे मित्रो पुन:एकजुट होकर उत्पन्न होने वाली नवीन अराजकताओं को जड से समाप्त कर दो ।
    जय महाशक्ति ।

    ReplyDelete
  19. Etah par kadi nazar ki jarurat .waha janbujhkar data galat feed kiya gaya tha

    ReplyDelete
  20. Rajesh ji mere 103 Gen male art group se hu. kripya bataye ki mere selection k chance hai ya nahi ya phir m koi dusri naukri talash karu ghar ka kharcha chalane k liye

    ReplyDelete
  21. Rajesh ji contempt ke liye paisa tochahiye..

    ReplyDelete
  22. rajesh ji aapki lekhan sheli gajab hai,koi koi comment bhut gajab ka hota hai

    ReplyDelete
  23. me aapse yes janna chahta hu ki 10 gune log bulaye ja rhe hai agar sheets se jyada log phuch jate hai to fir process kaise hoga

    ReplyDelete
  24. ek question ye bhi hai rajesh ji ki maine 4/1/2012 ko 12 registry ki thi jin sabki postoffice slip mere pas hai ,un me se sitapur, etah hardoi me mera data nhi show ho rha tha prtyawedan me uske draft ki xerox bhi hai mere pas ab ye kha ja rha hai ki nyi data entyr nhi hogi kya mujhe write file karni chahiye iske liyekiyoki ye mera dosh nhi hai ki 9 jagh to same date ko bheji gyi dak ka data dikh rha hai par in 3 me nhi

    ReplyDelete
  25. ashish ji mai bhi yahi janana chahti hu ke kisi wajah se counsling ke baad docu wapas to nahi kar denge ki seat full ho gayi 120 obc fml sci

    ReplyDelete
  26. please ashish ji bataye ki ek baar docu jama ho gaye to safe hai na aur agar draft ki copy nahi hai to kya process hai

    ReplyDelete
  27. PG base b.ed ( gen below 45 %, sc below 40%) TET pass mitro,
    facebook per PG PASS TET group join karen.
    agar ab bhi hum log eak manch per aa kar sangthit nahi ho paye toh hume prt se bahar hone se koi bhi nahi rok sakta.
    contact -
    e.mail - manoj.kshukla001@gmail.com
    mobile no - 7275434755
    Abhishek gupta - 9807726803
    Ajay dwevedi - 8953054088

    ReplyDelete
  28. mujhe lagta hai ye sari bate shasnadesh me clear hongi aur har ek category ki coun. do din chlegi, sheet se jyada ke documents nhi lenge

    ReplyDelete
  29. DOST MANOJ SHUKLA JAB TUMHARE 45% NAHIN HAI TOH FIR TEACHER KA SAPNA DEKHNA CHOD DOH.

    ReplyDelete
  30. Good Evening Bhaiyo First I like to Kapil Yadav and sadhna mishra for filing the cc slp in supreme court of india related 72825 .........इस cc slp को डालने के बाद नए नए तथ्य और नयी नयी बातें सामने आयी हैं। पर इसमें एक भी ऐसा fact तथ्य नहीं है .जो टी ० ई ० टी मेरिट को गलत साबित कर सके। पुलिस रिपोर्ट और जाँच कमेटी से आज तक साबित नहीं हो पाया है इसमें actual में क्या हुआ है . पुलिस रिपोर्ट कहती है इसमें इतने लोग गलत पाये गए है। सरकार जाँच रिपोर्ट कहती है ये अकेडमिक के आधार पे भर्ती करने लायक है। वो भी आज तक ये नहीं साबित कर पायी है इसमें धांधली हुई है। पुलिस रिपोर्ट कुछ कहती है सरकार जाँच रिपोर्ट कुछ और । . There are some Confusion.... अब रही बात ये की सरकार की जाँच कमेटी की लापरवाही की सजा टी ० ई ० टी मेरिट को दिया नहीं जा सकता। जिसकी वजह से आज कपिल यादव जैसे अकेडमिक के दलाल खड़े हो गएँ है। लोगो से चंदा लेकर। . क्या कपिल यादव या चंदा देने वाले ये नहीं जानते की टी ० ई ० टी मेरिट विज्ञापन निकला है बल पे पेपर दिया उसकी क्या गलती सब ने तो धांधली की नहीं। . और रही बात अकेडमिक तो इसमें हर स्टेप पे धांधली होती है। हाई स्कूल की कॉपी लिखाओ फिर इण्टर की फिर बी ० ए ० और बी ० एड ० की मेरिट बनाने के लिए इसमें कितनी धांधली होती है। सरकार टी ० ई ० टी निरस्त कर देती। अब इसमें कुछ नहीं हो सकता। हाई कोर्ट नहीं अन्तर्राष्टीय कोर्ट इस मामले को सुन ले। . टी ० ई ० टी मेरिट विज्ञापन अमर है।

    ReplyDelete
  31. एस सी ई आर टी निदेशक अभी अपने आफिश आए है, गणेश दीक्षित और अन्य साथियों को बुलाया गया है बात करने के लिए आफिस में,
    बाकि अपडेट कुछ देर बाद

    ReplyDelete
  32. एस सी ई आर टी निदेशक अभी अपने आफिश आए है, गणेश दीक्षित और अन्य साथियों को बुलाया गया है बात करने के लिए आफिस में,
    बाकि अपडेट कुछ देर बाद

    ReplyDelete
  33. जौनपुर मे शिक्षक को वेतन न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को वेतन देने का आदेश दिया, लेकिन सरकार ने उसे हल्के मे ले लिया,
    फिर................
    ?
    ?
    ?
    ?
    ?
    सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस को हल्के में लेने और निर्धारित समय मे वेतन और जवाब न देने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

    ReplyDelete
  34. Dosto-आप सभी ने अपने बीबी बच्चो का पेट काट काटकर इस सत्य की लड़ाई मे जो सहयोग किया उसका ये परिणाम है कि आप सभी काउसेलिग कराने जा रहे है ।भाई आपके विश्वास पर टेट मोर्चे ने हमेशा खरा उतरने का प्रयास किया है यहा तक कि 25 मार्च 2014 को 50000 रू उधार लेकर पटवालिया जी को खड़ा किया ।भाई हम समझ सकते है कि बेरोजगारी का दंश क्या होता है फिर भी आपकी सत्यनिष्ठा और टेट मेरिट के प्रति समर्पण को मेरा सलाम । साथियो एकबार फिर हमे कपिल और सरकार रूपी असुरो का नाश करने के लिए आप दधीचियो के हड्डी रूपी त्याग की जरूरत है । हम आपसे वादा करते है कि हम अपने जीतेजी आपके सुनहरे भविष्य पर आँच न आने देगे ।

    ReplyDelete
  35. मान लीजिये आप सुप्रीम कोर्ट में सीनियर काउन्सिल होते और 22 को घोषित काउंसिलिंग में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाये 3 -4 लाख देकर टेट संघर्ष मोर्चे के किसी पैरवीकार की ओर से contempt application पर खड़े किये जाते जिसकी डेट 17 ,18 या 19 होती तो आप कोर्ट में क्या-क्या कहते ??????
    यदि कोई व्यक्ति चाहे तो सरकार की ओर से दिये जाने वाले संभावित जवाब तथा दत्तू साहब की ओर से दी जाने वाली संभावित प्रतिक्रिया दे सकता है ,,,

    ReplyDelete
  36. एक भाई ने पूछा है क़ि "कौंसिलिंग'' को हिन्दी मे क्या कहते है??
    बेचारे बेरोज़गार को नही पता है.
    और बेचारा बेरोज़गार पता भी नही करना चाहता है
    लेकिन ...
    बेचारे बेरोज़गार को तब अच्छा लगता है जब कोई कौंसिलिंग के बारे मे बात करता है
    और अगर कौंसिलिंग खुद करवाने की बात हो!!
    तो..
    शायद बेचारा बेरोज़गार खुशी के मारे पागल ही हो जाए

    ReplyDelete
  37. Students problem - According to tet marks ------
    150 To 125 - Kon kon sa dacuments ly aana hai ?
    125 to 120 - yaar pta nhi home disrtic me hoga ki nhi.
    119 To 113 - Kis dric me counsling karwaau .
    112 To 104 - Hay bhahwaan kahi n kahi mera number la denaa plz bhagwaan 21 Kg laddu chadhayengy
    104 To 96 - Yaar 75 Zila se form bhara hai kahi ek zilaa me chamtakaar ho jata aur mera bhi name list me aa jata to jindagi sanwar jaati.
    96 To 90 - Ary yaar hona hoga to ese marks pr ho jaayga nhi hona hota to 150 Pr bhi nhi hota samjhy
    90 To 50 - Naseeb me nhi tha jo hmako melaa nhi
    50 To 01 - Yaar ghus dekar bed karna ekdam bekaar ho gya .papa ka 80000 Rs bhi fsaa di es bed ko karny me.....
    '' Kahny ka matlab yah hai ki koi bhi khus nhi hai sb apni apni jagah pr parsaan hai '' Ku???

    ReplyDelete
  38. डायटों से कहा गया ''गलतियां''
    सुधारो और बिना किसी बिलम्ब
    17 सितम्बर तक एस.सी.ई.आर.टी भेजो
    देखें जी.ओ.

    ReplyDelete
  39. मित्रों 72825 की पहली काउंसलिंग के समय कुशीनगर डायट पर कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी पकड़े गये थे जो टीईटी की फर्जी मार्कशीट लगाकर काउंसलिंग कराने गये थे। इस धांधली को रोकना अति आवश्यक है जिससे कि परिश्रमी और ईमानदार अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके और हमारे लो मेरिट वाले भाई-बहन भी अपने अधिकार को पाने से वंचित न रहे।इस धांधली को रोकने का उपाय RTI है
    इसी धांधली को देखते हुए हमारे बुलन्दशहर मोर्चा के अति महत्वपूर्ण सदस्य रामवीर शर्मा जी के नेतृत्व में बुलन्दशहर डायट पर चार RTI 8/09/2014 को लगाई गयीं हैं
    जिनका विवरण इस प्रकार है-

    ReplyDelete
  40. 1)पहली RTI में हमने SCERT को बुलन्दशहर DIET द्वारा भेजा गया पहली काउंसलिंग का DATA मांगा है।
    2)दूसरी RTI में हमने काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों के TET certificate और उनके मूल आवेदनों की photo state मांगी है।
    3) तीसरी RTI में हमने औपबन्धिक काउंसलिंग( जिसमें अभ्यर्थी का नाम लिस्ट में तो नहीं होता लेकिन लिस्ट के अंक और अभ्यर्थी के प्राप्तांकों के समान होने पर उसकी काउंसलिंग करा दी जाती है) जिस में धांधली होने के अवसर अधिक होते हैं का पूरा DATA लेने के लिए लगाई है।
    4)चौथी RTI काउंसलिंग करा चुके अभ्यर्थियों की B.Ed की marksheet और degree की photocopy मांगी गयी है।

    ReplyDelete
  41. RTI लगाने वालों के नाम
    रामवीर शर्मा
    देवेन्द्र सिंह लोधी
    ऋषिपाल सिंह
    जयवीर सिंह
    हमारा आप सभी अग्रणी बन्धुओं से अनुरोध है कि आप भी अपने-अपने जिलों में धांधली रोकने का प्रयास करें
    अन्यथा की स्थिति में टीईटी मोर्चा बुलन्दशहर धांधली को रोकने का बीड़ा उठायेगा
    वन्दे धेनु मातरम्

    ReplyDelete
  42. Jaisa ki pata chala hai ki diets ko trutiheen data dobara 17 sep tab bhejne ka nirdesh dia gayA hai per ham jaante hi hain diet ki hilahavali kuch confirm nahi hai ki ye 17 tak bhej pate hain ya nahi. Aise me kab nic ko data provide karaya jayega kab nic cutt off nikalegi .kya 22 se cnclng kara payegi gov ya lolipop dia tha.

    ReplyDelete
  43. VERY GOOD NEWS For JRT LOW MERIT होल्डर ●●●
    परिष्‍ादीय उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित की तीन काउन्‍सलिंग के उपरान्‍त 14885 पद रिक्‍त। ऐसी स्थिति में 03 काउन्‍सलिंग और होने की उम्‍मीद

    ReplyDelete
  44. ▶▶▶very very good news for junior candidates.....
    ▶▶▶according to H.L. Gupta ji...
    Junior me abhi lagbhag aadhe pad (14849 )
    Rikt ha..
    ▶▶low merit valo ke liye golden chance..

    ReplyDelete
  45. ▶▶▶very very good news for junior candidates.....
    ▶▶▶according to H.L. Gupta ji...
    Junior me abhi lagbhag aadhe pad (14849 )
    Rikt ha..
    ▶▶low merit valo ke liye golden chance..

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप का फरज था बताना तो आप ने बता दिया।
      लेकिन हीरा लाल फरजी अभ्यर्थियों को बचाने के लिये सफेद रंग का झूठ बोल रहा है।

      Delete
  46. आप लोग मेरे एक सवाल का जवाब दीजिए इस समय आपको काउंसलिंग करवानी है या अवमानना का केस?
    दोनों एक साथ नहीं चल सकता, आप ठंडे दिमाग से सोचिए पहले।
    इस बार सरकार ने दस गुना बुलाकर फिर से इस शतरंज के खेल में अपनी सुरक्षित चाल चल दी है, मुझे याद है कुछ लोग कहते थे कि अवमानना का केस कर दिया जाए तो सरकार जल्दी भर्ती करने के लिये तीन गुना पाँच गुना बुलायेगी, अब ये देख लीजिये कहाँ आप तीन गुना पाँच गुना सोच रहे थे सरकार ने दस गुना बुला डाला।
    अब किस बात की अवमानना? कुछ लोगों कुतर्क करते हैं कि सरकार को 31 अगस्त तक पूरी भर्ती खत्म करने को कहा गया था इसलिए अब अवमानना का केस फाइल कर देना चाहिये, यह बात कहने वाले चार प्रकार के लोग हैं -

    ReplyDelete
  47. पहला जिनका इस भर्ती से कोई लेना देना नहीं बस मजे लेने को कमेन्ट करते हैं।
    दुसरे वो लोग हैं जिनका सामान्य में 100 से कम है अथवा किसी भी कैटेगरी में इतना ही नंबर है कि उनका भर्ती होना असंभव है, उनकी सोच बिल्कुल स्पष्ट हैं हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे।
    तीसरे प्रकार के घाघ चंदा चोर या उनके मुंशी टाइप के दलाल लोग हैं जो लाख गाली सुनने के बाद भी चंदे के लिए पोस्ट डाल ही देते हैं क्योंकि पोस्ट डालने का पैसा तो लगता नहीं एक दो ही जाल में फंस गए तो एक शाम का इंतजाम हो ही जायेगा।
    और चौथे प्रकार के वो बोले भाले लोग हैं जो ये तीसरे प्रकार के लोगों के जाल में फंस जाते हैं और उनका समर्थन करने लगते हैं।

    ReplyDelete
  48. दोस्तों समय वापिस लौट कर पीछे नहीं जा सकता दुनिया की कोई अदालत हमें हमारे बीते हुए तीन साल नहीं लौटा सकती, उन कष्टों का बदला हम दुसरे तरह से लेंगे, लेकिन कोर्ट में केस इसलिए चल रहा था कि हमारे साथ अन्याय न हो हमारा हक हमारा अधिकार टेट मेरिट से भर्ती हमें मिलें जो मिल रहा है, एक गुना बुलाने पर हम सभी को शंका हुई लेकिन अब इस बार जब सीधे दस गुना बुलाया जा रहा है तो इससे ज्यादा आप इस सरकार से क्या उम्मीद कर रहे थे?
    अब खुद की तुलना शिक्षा मित्र से मत करने लगियेगा कि उन्हें रातों रात नियुक्ति पत्र मिल गया था, वो सरकार के दमाद है और हम लोग दुश्मन। हमारा हक मारने की हिम्मत अब इनके अंदर नहीं लेकिन हमें जो मिलेगा वो नियम से ही मिलेगा हमारे साथ कोई रहमदिल की उम्मीद न कीजिए।
    अब आपको 31 अगस्त की तारीख में वापिस जाकर नियुक्ति पत्र मिलेगा नहीं जो होगा आगे के समय में ही होगा और मेरे ख्याल से इससे बेहतर की उम्मीद करना बेईमानी होगी।

    ReplyDelete
  49. जहाँ तक अवमानना का सवाल है यह केस सबूत गवाह तर्क कुतर्क से ज्यादा भावनाओं और नीयत पर निर्भर करता है अगर जज को लगा कि सरकार की नीयत ठीक है हमारी ही नीयत खराब है तो कोर्ट के भावनात्मक समर्थन का एडवानटेंज हम लोग खो देंगे, अभी तक हमारे सभी केस में हमारे वकीलों से ज्यादा जज ने हमारे केस को हमारे लिए हमारी तरफ से लड़ा है क्योंकि उन्हें हमारी नीयत सही लगती है, इसलिए हमें कहीं से भी यह शो नहीं करना है कि हम भर्ती से ज्यादा दिलचस्पी सचिव को जेल भेजवाने में रखते हैं।
    मैंने पहले भी कहा है अब भी कहूंगा अगर आपकी भर्ती होने जा रही है तो चुपचाप उस पर ध्यान केंद्रित कीजिए फालतू की राजनीति से दूर रहिये, जिनका नहीं हो रहा है उन्हें ये सब हरकतें करने दीजिए यह एक स्वभाविक प्रतिक्रिया है।
    हाँ मेरी बात का यह अर्थ न निकाल लिजियेगा कि मैं यह कह रहा हूँ बस अपनी भर्ती का देखिए, मेरे कहने का मतलब है कि सिर्फ भर्ती का देखिए, संगठित रहिये एक दूसरे की मदद कीजिए सकारात्मक बातें सोचिए बहुत तपस्या और संघर्ष के बाद यह दिन नसीब हुआ है इसके हर एक पल को मस्ती के साथ बिताइये न कि तनाव डर और नकारात्मक सोच में।

    ReplyDelete
  50. कुछ काम की महत्वपूर्ण बात,
    अब जबकि शासन ने दस गुना बुलाने का निर्णय ले ही लिया है तो हमें बहुत सावधानी से काउंसलिंग करवाना होगा।
    इतना ध्यान रखिये जहाँ कम सीट है वहाँ कम अंकों वालों का काउंसलिंग करवाना खतरनाक हो सकता है।
    गृह जनपद से ज्यादा इस बात पर ध्यान दीजिएगा कहाँ ज्यादा सुरक्षित है, अब इस पोस्ट पर अपने अंक बता कर यह न पूछियेगा कि इतने अंक पर फला जगह सुरक्षित है कि नहीं, यह निर्णय आपको स्वयं लेना पड़ेगा कि कहाँ ज्यादा सुरक्षित है।
    जैसे मान लीजिये आपके गृह जनपद में 500 सीट है और आपका 117 अंक है और दस गुना में आपको बुला लिया गया लेकिन 120 तक में ही सीट भर गई तो? तब आपको कुछ दिनों बाद एक फोन आयेगा और कहा जाएगा कि अपने प्रमाणपत्र यहाँ से वापिस ले जाइए।
    अचानक से दस गुना बुलाना एक तरह से अच्छा भी है तो एक तरह से बहुत खतरनाक भी है।

    ReplyDelete
  51. प्रत्यावेदन के समय जो रैंक घोषित हुआ था वो फर्जी तो जरूर था लेकिन फिर भी उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपने जितने जगह फार्म भरा था उसमें किस जगह आपका रैंक ज्यादा अच्छा है।
    और दूसरी बात पहली काउंसलिंग के बाद किस जिले में कितनी सीट बची है इसका भी पूरा ध्यान रखियेगा।
    नाम वापस होने पर घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें अगली काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसी नौबत न आये तो ही अच्छा है।
    मित्रों यह गृह जनपद वाली बात इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों हो गई है आप लोगों के लिए? ज्यादा महत्वपूर्ण है इतने संघर्ष के बाद कहीं भी नियुक्ति मिल जाए।
    वैसे भी नई जगह जाने पर कुछ नई चीजें देखने समझने को मिलती है।
    अपने पसंदीदा जिले से ज्यादा इस बात को वरीयता दीजिएगा कि कहाँ आप ज्यादा सुरक्षित हैं।
    और हा बार बार यह पूछना कि दूसरी काउंसलिंग में कट ऑफ कहाँ तक जाएगी यह ठीक नहीं है बस सात दिन और इंतजार कर लीजिये सब कुछ सामने होगा।

    ReplyDelete
  52. 14500 to 2nd counsiling ke bad the jrt m Sunil bhai galti sudar legeye vacant seat total kar legeye in advertisment

    ReplyDelete
  53. यदि हीरा लाल गुप्ता जूनियर में 14849. पद खाली बता रहा है तो वह केवल भ्रमित कर के फरजी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।