/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, September 3, 2014

UPTET 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला

UPTET 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
पहली काउंसिलिंग के दौरान 45 डायट में साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने जमा कराए कागजात
नौ फीसद अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा कराए
 

 लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती 29 से 31 अगस्त तक हुई पहली काउंसिलिंग में जिलों में उपलब्ध सीटों की तुलना में औसतन नौ फीसद अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने शैक्षिक दस्तावेज जमा कराए।
पहली काउंसिलिंग के बारे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से ब्योरा तलब किया था। मंगलवार शाम तक 45 डायट से प्राप्त सूचना के आधार पर एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि इन जिलों में कुल उपलब्ध सीटों के सापेक्ष तकरीबन साढ़े छह हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। यह इन जिलों में उपलब्ध सीटों का नौ फीसद है। पहली काउंसिलिंग में जिलों में उपलब्ध सीटों की संख्या के तकरीबन बराबर अभ्यर्थी बुलाये गए थे। काउंसिलिंग में कम अभ्यर्थियों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराये जाने के बारे में विभागीय अधिकारियों की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि चूंकि पहली काउंसिलिंग की कट ऑफ मेरिट काफी ज्यादा थी और बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा जिलों में आवेदन किया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि अधिकतर अभ्यर्थियों को पहली काउंसिलिंग के लिए जारी कट ऑफ मेरिट में अपनी पहली पसंद के जिले की मेरिट में स्थान ही नहीं मिला हो। इसलिए वह आगे की काउंसिलिंग में इन जिलों में कट ऑफ मेरिट गिरने का इंतजार कर रहे हैं। 1सोमवार और मंगलवार को एससीईआरटी दफ्तर पहुंचे कई अभ्यर्थियों की जिज्ञासा भी यही थी कि यदि वे पहली काउंसिलिंग में किसी जिले में नहीं उपस्थित हुए तो कहीं आगे की काउंसिलिंग में उन्हें स्थान दिया जाएगा या नहीं।

News Sabhaar : Jagran (3.9.14)/ Social Media