/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, October 9, 2014

RTET : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को राहत

RTET  : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को राहत
 RTET, Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthan,




जयपुर/जोधपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में संशोधित परिणाम के बाद चयन से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश दिया है। न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी ने इन अभ्यर्थियों को फिलहाल सेवा से बाहर नहीं करने का अंतरिम आदेश दिया है।
आठ साल से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
याचिकाकर्ता हनुमानसिंह व अन्य की ओर से अधिवक्ता डॉ. नूपुर भाटी व कैलाश जांगिड़ ने कहा कि वर्ष 2006 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके तहत याचिकाकर्ताओं ने सामान्य वर्ग में आवेदन किया तथा परिणाम में इनका चयन नहीं किया गया।

इसके बाद दण्डवत आरक्षण पद्धति के तहत याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर कर न्यायालय में कहा कि उक्त आरक्षण पद्धति के आधार पर सामान्य वर्ग में नियमानुसार महिलाओं का चयन नहीं करके अधिक महिलाओं का चयन कर लिया गया है। जिस पर न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में नियुक्ति प्रदान करने का आदेश दिया था।
हाईकोर्ट के आदेश से मिली नौकरी
उक्त आदेश के बाद याचिकाकर्ता वर्ष 2012 व 2013 में नियुक्त हुए व निरंतर कार्यरत हैं। इस बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उक्त परीक्षा के संदर्भ में पुन: संशोधित परिणाम 30 सितम्बर 2014 को जारी किया, जिसमें 182 अभ्यर्थियों को उक्त चयन से बाहर कर दिया। याचिकाकर्ताओं ने इस 30 सितम्बर के संशोधित परिणाम को ही चुनौती दी है। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी




57 comments:

  1. अगले सप्ताह में सभी डायट पर चयनित लोगों की लिस्ट लग जाएगी, अगर लिस्ट डायट के दीवारों पर अथवा वेबसाइट पर नहीं दिखेगी तब भी आप डायट प्राचार्य से मिलकर अपनी स्थिति जान सकेंगे, क्योंकि SCERT को भेजा गया डाटा अंतिम होता है अभी प्रारंभिक जांच सिर्फ डायट द्वारा ही किया जा रहा है।

    ReplyDelete
  2. लेकिन हाँ, यह अंतिम सूची नहीं होगी अगर किसीका कोई भी डाक्युमेन्ट फर्जी है तो उसको बाहर करने के बाद ही अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी, आपके सभी डाक्युमेंट्स अगर वैध और असली है तो आप इस लिस्ट के आधार पर अपना चयन सुनिश्चित समझें, नियुक्ति पत्र जल्द मिलने की संभावना अब खत्म हो गई है पूरी काउंसलिंग के पश्चात सभी चयनित लोगों के टेट अंक पत्रों की जांच के पश्चात ही ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी।

    ReplyDelete
  3. अब बात करते हैं अगली होने वाली काउंसलिंग की, तीसरी काउंसलिंग दिवाली के छुट्टियों के बाद तुरंत शुरू होने की संभावना है, जहाँ तक कट ऑफ की बात है सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जिन जिलों में कुल सीटों के सापेक्ष 30% प्रतिशत से अधिक सीट शेष बची हुई है वहीं सामान्य सीट उपलब्ध है। जहाँ 50% सीट उपलब्ध है वहाँ का कट ऑफ पिछले कट ऑफ से 5 अंक कम सामान्य का 7 अंक कम OBC का तथा 10 अंक कम SC/ST का रहने की संभावना रहेगी, इसी प्रकार 60% सीट शेष जनपद में क्रमशः 6,8,11 अंक कम रहेगी और 70% शेष सीट वाले जनपद में क्रमशः 7,9,12 अंक कम की कट ऑफ आने की संभावना रहेगी।

    ReplyDelete
  4. जिस प्रकार से एक ही जिले में भगदड़ की स्थिति देखने को मिल रही उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चौथी काउंसलिंग भी होना तय है,
    चौथी काउंसलिंग में शिक्षा मित्रों तथा अन्य कटेगरी जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या शून्य हो चुकी रहेगी उनके सभी बची हुई सीटों को सामान्य वर्ग में डाल दिया जाएगा।

    ReplyDelete
  5. चौथी काउंसलिंग के बाद ही टेट अंक पत्रों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद फर्जी वालों को आउट करके जेल भेजने के बाद चयनितों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी ये वो चयनित लोग रहेंगे जिनके उपर धांधली का एक भी दाग नहीं रहेगा ये शुद्ध टेट मेरिट से चयनित लोग रहेंगे, उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली ऐसी भर्ती रहेगी जिसमे सभी नियुक्ति पत्र सिर्फ बेदाग और योग्य लोगों को दिया जाएगा।

    ReplyDelete
  6. फर्जी लोगों को बाहर करने के बाद बची हुई सीटों पर पाँचवीं काउंसलिंग की जाएगी इस काउंसलिंग में कोई आरक्षण अथवा रिशफलिंग नहीं की जाएगी जिस वर्ग का फर्जी पकड़ा जाएगा उसी वर्ग में उस सीट की काउंसलिंग की जाएगी।
    इस पाँचवीं काउंसलिंग के साथ ही शुद्ध रूप से चयनित बेदाग लोगों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

    ReplyDelete
  7. अच्छी खबर****

    इधर एक दो दिन में low मेरिट वालो के लिए कुछ अच्छी खबर आई हैं-

    1- 30 जिलो के डाटा के अनुसार लगभग 54% पद खाली है कुछ नकारात्मक सोंच के लोग यह कह रहे है की इसमें सीतापुर लखीमपुर जैसे बड़े जिले नही है जहाँ ज्यादातर seats भर गयी है तो उनकी बात को मान भी लिया जाये तो भी कम से कम 40 % पद तो खाली निकलेंगे ही

    ReplyDelete
  8. 2- दूसरा ये की ये डाटा अभी काउंसलिंग कराये हुए लोगो का है जिसमे फर्जी भी शामिल होंगे अगर पहली काउंसलिंग के फर्जी के अनुसार देखा जाये तो कम से कम 3000-4000 इसमें भी फर्जी निकलेंगे ये भी लगभग 5% seats खाली करेंगे-

    ReplyDelete
  9. 3- शिक्षामित्र और विशेष आरक्षण वाली बची सीट्स भी सभी में बटेंगी---

    अतः सब मिलाकर भी 50% पद तो खाली हैं ही इसलिए सकारात्मक रहे अभी बहुत से पद बचे हुए है और् आने वाली काउंसलिंग की प्रतीक्षा करे । ईश्वर ने चाहा तो सब अच्छा ही होगा ।

    ReplyDelete
  10. मै कोई भगवान नही हूँ न ही scert से कोई डाटा मिला है मुझे...
    आप की तरह ही एक टेट पास कैंडिडेट हूँ जितनी जानकारी आपको है शायद उतनी ही मुझे भी बस मेरी पोस्ट का मकसद ये है जब तक भर्ती पूरी न हो जाये कोई साथी टेंशन न ले

    ReplyDelete
  11. आज पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर अटैक की बंदरघुड़की के जवाब में भारत सरकार ने थलसेना को भी नियंत्रण मुक्त कर दिया |
    विदित हो कि पाकिस्तान के दोगलेपन पर अब तक केवल सीमा सुरक्षाबल को ही मुक्त किया था |
    हमें अपने देश को नैतिक सपोर्ट करते हुए अपने सच्चे देशवासी होने का संदेश देना चाहिए |
    वन्देमातरम्....

    ReplyDelete
  12. चिंता मत करो ---पाकिस्तान की ठुकाई
    हो रही है
    कोई चिंता की जरूरत नही है पाकिस्तान
    की बराबर
    ठुकाई हो रही है, जिसके कुछ सबूत भी हैं ---
    1. आर्मी चीफ जनरल सुहाग ने कहा है --
    पाकिस्तान
    को करारा जवाब दे दिया गया है ---अब इससे
    ज्यादा
    तो नही बताया जा सकता ---
    2. पाकिस्तान की सेना ने अपने चैनल्स को
    भारत
    की प्रतिक्रिया से कितना नुकसान हुआ, ये
    दिखाने
    के लिए मना किया है ---क्यूंकि पाकिस्तान की
    तरफ भारत के मुकाबले नुकसान बहुत
    ज्यादा हुआ है ---
    3. पाकिस्तान ने सभी भारतीय चैनल्स को बैन
    कर दिया ---
    4. ठुकाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से फ्लैग
    मीटिंग की कोशिश की गयी जो भारत नही
    कर रहा
    5. ठुकाई के बाद पाकिस्तान सीधा संयुक्त
    राष्ट्र संघ में शिकायत ले कर भागा मगर
    वहा से बैरंग लौटा
    दिया गया कि आपस में बात करो --
    6. सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तान की ठुकाई
    का ये है
    कि पाकिस्तान के दर्द के साथ साथ कांग्रेस
    को भी
    दर्द हो रहा है ---क्यूंकि कांग्रेस ने कभी कुछ
    किया
    नही और अब शकील अहमद मोदी का
    56 इंच का
    सीना देखना चाहता है ----
    वो मोदी को उकसाना
    चाहता है कि पाकिस्तान पर हमला किया
    जाये ---
    इन सब बातो को देख कर लगता है
    पाकिस्तान की
    सही ठुकाई हो रही है ---भारतीय जवान
    अब मोदी
    के अंतर्गत हैं जो भारत की आन बान शाान से
    समझौता नही करेंगे ---
    चिंता मत करो ---
    ‪#‎जयहिन्द‬

    ReplyDelete
  13. बिडम्बना up की शिक्षामित्र केस ----न्यायालय पर धब्बा
    -****-*******-*******-*****--********----**********-*-*-*
    उत्तराखण्ड और up हाई कोर्ट में क्या अंतर
    ------------------------------------------------
    जहाँ एक तरफ उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने बिना देर किये बिना tet के शिक्षामित्रों के समायोजन को तुरंत रद्द कर दिया ..क्योंकि ये केस आईने की तरह साफ़ था और है .

    लेकिन एक तरफ अपने up की हाई कोर्ट ने दुनिया भर का तमाशा किया ...केस गंभीर है .कहकर cj कोर्ट में भेजा .....तो फिर कोर्ट का क्या फायदा जब इतना जज डरते हैं ....gov. का प्रेशर नहीं तो क्या है ......की अभी तक stay नहीं दिया ऐसे आईने की तरह साफ़ केस पर ...और दूसरी तरफ जूनियर पर stay देने में तनिक भी देर नहीं लगाते .

    ReplyDelete
  14. और जो tet २०११ रद्द होने की बात कह रहे हैं तो करवा लें ...क्योंकि bad part वो होता है जो लिखा पढ़ी में हो मतलब chargesheet में हो ....सिर्फ अँधेरे में बोल देना की धांधली हुयी है रद्द करो ऐसा नहीं होता .....धांधली सिद्ध करनी पड़ेगी कोर्ट में सबूतों से ......जयादा बोलने वाले लोगों दिमाग भी लगाया करो .

    काश up के कोर्ट सुधर जाएँ ....तो अच्छा है नहीं

    ReplyDelete
  15. एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर
    हो गया।
    एक दिन वह किसी दूसरे शहर मे चला गया।
    .
    एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत
    को पता चला तो डरती हुई आई और बोली: बेटा तुम
    ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो न...
    .
    .
    .
    आदमी बोला : लोगों की बात
    को दफा करो... मैं तो आपको देखकर हैरान रह
    गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये
    दिलकशी ...
    .
    .
    बूढ़ी औरत (शरमाती हुई ): या अल्लाह ! लोग
    भी कितने जालिम हैं !! अच्छे भले सच्चे इन्सान
    को झूठा कहते हैं।

    ReplyDelete
  16. आखिर टेट योद्धाओं को जल्दी क्यों

    ‪#‎उत्तरप्रदेश‬ ही क्या भारत के ही इतिहास में शायद कभी इतनी बड़ी और इतनी विवादित भर्ती अति शीघ्रता के साथ शुरू हुई होकर समाप्त हुई है ------
    2006, 2007-8 में निकली विशिष्ट बीटीसी की 72,825 से आधी संख्या की भर्तियों की काउंसलिंग 2007 से शुरू होकर 2010 यानी पूरे 3 वर्ष तक चलीं ।

    फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू होकर अब तक जारी हैं और कुछ लोगों की तो अभी-अभी शुरू हुई है ,
    जो भविष्य में पूरी करके टेट परीक्षा पास करेंगे और तब बीटीसी वालों के साथ अकादमिक मेरिट में आने पर जॉब पाएंगे,

    ReplyDelete
  17. मा0 सर्वोच्च न्यायालय में अवमानना का मामला ले जाने वालों ने जरा भी अपने दिमाग से ये नहीं सोचा कि जितना तेज़ी से ऑफलाइन प्रक्ररिया को ओनलाइन किया गया ,
    क्या वाकई इतना आसान कार्य था ??

    ‪#‎अवमानना‬ उस मामले में बनती है अगर अदालत द्वारा दिए गये ‪#‎पूर्ण‬ आदेश पर कोई सरकार या संस्था बिल्कुल भी काम नहीं करती है ,
    जबकि यहाँ तो आदेश भी अंतरिम ही है ।

    ReplyDelete
  18. अगर टेट मोर्चे को कुछ करना ही तो फीडिंग की तरह डाइटों पर दवाब बनाकर डाटा जल्दी भिजवाया जाया सकता था,
    फीडिंग के समय मैंने खुद जाकर देखा था की डाइट वाले टेट मोर्चे के डर से देर रात तक काम कर रहे थे ।

    ‪#‎अगर‬ कुछ करना ही था तो डाइटों पर हो रही काउंसलिंग पर पैनी नजर रखने की तकनीकी योजना बनानी थी ........

    ReplyDelete
  19. #‎सरकार‬ ने अपने बचाव में अदालत में लगाया है, कि हमें कुल 69 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका सारा डाटा ऑनलाइन करके ,
    उनमे से अयोग्य और फर्ज़ियों को छांटकर अलग करके पहली काउंसलिंग में जिलेवार 75 जिलों में 1 सीट पर 1 अभ्यर्थी को बुलाया तब लगभग 4,000 सीट भरीं और दूसरी में 1 सीट पर 10 अभ्यर्थियों को लेकिन फिर भी कुल सीटों की लगभग 40% सीट्स ही भर सकीं हैं ।
    अत: हमको थोडा और वक्त चाहिए हुजुर।

    ReplyDelete
  20. ये सपा सरकार जितनी सकारात्मक इस भर्ती को लेकर पिछले 3-4 माह में हुई है, उतनी कभी नहीं हुई थी ?
    जिस तरह से सरकार ने इस भर्ती में आ रहे पेंचों को खत्म किया है उतना कार्य शायद ही कभी किसी सरकार ने किया होगा ??

    ReplyDelete
  21. मैंने‬ पहले ही लिखा था कि इस भर्ती में अंतिम सीट भरे बगैर मतलब 4/5/ काउंसलिंग होने पर टेट अंकों का सत्यापन करने के बाद ही नियुक्ति पत्र सभी को एक साथ मिलेंगे ।
    लेकिन कुछ स्वार्थी लोग अपनी काउंसलिंग हो जाने के बाद नियुक्ति की मांग कर रहे थे , लेकिन वो अपने से नीचे अंको वालों का कोई ध्यान नहीं कर रहे थे


    जबकि इसमें मुख्य ध्यानार्थ बिंदु ये थे ---

    जिससे कोई सीनियर या जूनियर विवाद न बनें और कोई भी फर्जी गलत तरीके से एक योग्य अभ्यर्थी की नौकरी ना छीन सके ।
    एक माह में एक काउंसलिंग का सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करना कोई आसन कार्य नहीं है ।

    उम्मीद है की तीसरी काउंसलिंग दिवाली के बाद ही जल्द शुरू हो जाएगी ।

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  22. आज का ज्वलन्त मुद्दा-
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !

    व्रत के त्यौहारोँ पर सिर्फ महिलाओँ का हीँ एकाधिकार क्योँ ???
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    जबकि हर क्षेत्र मेँ सिर्फ 50% की ही हिस्सेदारी है !!!

    ReplyDelete
  23. जैसा की बताया जा रहा है की अगले एक से दो दिनों में परास्नातक के मुद्दे के सन्दर्भ में संजय सिन्हा अपनी रिपोर्ट शासन को देंगे..
    पर पिछला रिकॉर्ड देखते हुए नहीं लगता की अपनी बात पूरी कर सकेंगे.इस केस से सम्बब्न्धित सभी कैंडिडेट को अवगत कराना है की अगर सन्डे तक सिन्हा का जवाब नहीं आता है या नकारात्मक उत्तर दिया जाता है तो दिनांक १३.१०.२०१४ दिन सोमवार को शिक्षा निदेशालय में ११ बजे से नवीन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में घेराव और विरोध प्रदर्शन किया जाना तय हुआ है..अतः आप सभी बंधुओ से निवेदन है की ११ बजे तक निदेशालय पहुच के इस आन्दोलन को धार दे..ये लड़ाई केवल हमारे अपने की नहीं..हजारो परिवारों का सवाल है..ग्रुप बाज़ी और राजनीती को दरकिनार कर साथ चले ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. TMNTBBN sir 2011 ke GO ke according PG base pe B.Ed. karne wale bharti mein valid nahi hai to fir inka samarthan kaise aur kis aadhar par kiya jaa sakta hai. Aise to 2012 wale bhi shmil hone ki maang karenge.

      Delete

  24. सारी दुनिया रूठ जाए ...........मुझे इसकी परवाह नहीं ,
    .
    बस रूठे ना मेरी ''माँ''.......
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    की बहू....!!

    ReplyDelete
  25. जैसे मैं SC कला वर्ग से हूँ तो मेरा बहुत कम मार्क्स में भी सिलेक्शन हो जायेगा, इसमें किसी को मिर्ची लगने की आवश्यकता नहीं है। ये भर्ती सरकार करा रही है आप नहीं। जो लोग इस भर्ती को अपनी बपौती समझ रहे थे वही आज सबसे ज्यादा हाय तौबा मचाये हुये है। ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि किसी सभ्य भाषा में लिखी पोस्ट पर अभद्र कमेंट मत करें। बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि जब आप दूसरे के बारे में व्यक्तिगत रूप से जानते नहीं और अनर्गल भाषा का कमेंट उस पर करते हैं तो कभी भी आपके लिये घातक हो सकता है, इसलिये आपस में भाईचारे का माहौल बनायेम रखें। हम सभी एक ही मंजिल के मुसाफिर हैं।

    ReplyDelete
  26. क्या आप जानना चाहते है की आप सही रस्ते पर चल रहे है या नहीं , तो अपने आप से ये कुछ सवाल पूछिये जो आपके जीवन की बहुत सारी समस्याओ का समाधान कर सकती हैं ।

    1. यदि हम हमारी गलतियों से ही सीखते है तो गलतीयाँ करने से इतना डरते क्यों है?

    2. क्या difference है, जिंदा होने में और जीने में ?



    4. क्या आप उसी तरह के मित्र है जैसा आप स्वयं के लिए चाहते है?

    5. क्या प्यार और sex equal है?

    6. अगर भारत की currency रुपये न होकर ‘खुशियाँ’ होती, तो आप कौनसे कार्य करते जो आपको सबसे अमीर बना देती?
    7. क्या आप वो कर रहे है जिसमे आपको विश्वास है? या आप उसी को स्वीकार कर चुके है जो आपको मिल रहा है?

    8. अगर इंसानों की उम्र केवल 40 वर्ष होती, तो आप कैसे जीते इसे?

    9. आप किस्मे अधिक विश्वास रखते है? सही तरह से कार्य करने में या फिर सही कार्य करने में?




    12. एक ऐसी क्या चीज़ है जो आप वाकई करना चाहते है पर कर नहीं सकते? क्या रोक रहा है आपको उसे करने से?

    13. आप एक चिंताग्रस्त ज्ञानी होना चाहेंगे या फिर एक खुशनुमा normal person?

    14. क्या अभी तक आपका सबसे भयानक सपना सच हुआ?




    17. जब आप 90 वर्ष के हो जाओगे. तो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने क्या रखेगा?

    18. decisions लिए जा रहे है आपकी जिंदगी के, सवाल ये है: क्या आप खुद वो decisions ले रहे है या फिर कोई और आपकी जिंदगी के decisions ले रहा है?

    19. अगर आपके पास दुनिया की सारी दौलत हो, फिर भी आपको कोई कार्य करना हो तो वो क्या होगा?
    20. अभी तक की जिंदगी में आप क्या regret करते है?

    21. अगर आप स्वर्ग के दरवाज़े पर खड़े हो, और भगवान् आपसे पूछे; “मैं तुम्हे अन्दर क्यों आने दूँ?” तो आपका जवाब क्या होगा?

    22. ऐसी क्या छोटी छोटी चीज़े है जो आप दूसरों के दिन को बेहतर बनाने के लिए कर सकते है?

    23. आप इस दुनिया पर क्या impact छोड़ना चाहते है?

    24. आख़िरी बार आपने कब कुछ नया try किया था?

    25. ऐसा कौनसा सबक है जो आपने life में बहुत मुश्किलों को फेस करने के बाद सीखा?

    26. आपको क्या लगता है? 5 साल पहले आपको क्या करना चाहिए था?

    27. वाकई जीने में और केवल जिंदा रहने में क्या difference है?


    29. क्या आपने पिछले दिनों याद करने लायक कोई कार्य किया है?



    31. ऐसा क्या है, जो आपकी life में नहीं हुआ, या आपके साथ न हुआ तो आपको regret होगा?

    32. क्या एक भूखे बच्चे का पेट भरने के लिए चोरी करना ग़लत है?

    33. जब जिंदगी आपको गिरा देती है तो क्या होता है जो आपको फिर से उठने में मदद करता है?

    34. क्या आपको कभी किसी बात को पछतावा हुआ है जो आपने नहीं की या नहीं कही?

    35. हम तभी लोगों को क्यों याद् करते है जब वो चले जाते है?

    36. प्यार देना ज्यादा important है या प्यार पाना?

    37. अगर आपको doctor 5 साल अधिक दे जीने के लिए, तो आप क्या accomplish करेगे?

    38. क्या गम के बिना ख़ुशी हो सकती है?

    39. ऐसी क्या एक बात होगी जो आपकी जिंदगी के बाद भी लोग याद रखे, ऐसा आप चाहेंगे?



    41. इंसान होने का अर्थ क्या है?

    42. क्या आप स्वयं से ख़ुश है?

    43. क्या आपको ऐसा कोई समय याद है जब ऐसी बात जिसे आप impossible समझते थे, वो हो गयी?



    46. recently आपने ऐसा क्या सीखा जिससे आपकी जिंदगी बदल गयी?

    47. सबसे प्यारी बात जो किसी ने आपके लिए की हो?

    48. ऐसी चीज़ जो आप कभी नहीं करेगे?

    49. आपकी जिंदगी में आपने ऐसा क्या किया है जिससे किसी दूसरे को hurt हुआ?

    50. आख़िरी बार कब आपने किसी के लिए कुछ अच्छा किया हो, पर return में कुछ expect नहीं किया?

    ReplyDelete
  27. L.T.Grade

    o.b.c. female seat



    distt//english//social
    agra//07----------15

    alld//07----------08

    lko///13----------23

    bly///05----------05

    gkp///06----------08

    saharn/3----------04

    mrt///08----------08

    knp///03----------06

    mbd///07----------07

    vns///13----------11

    azm///11----------07

    ali///08----------08

    mrz///14----------13

    devi
    patan/08----------16

    fzb///12----------19

    jhnsi/05----------06

    ReplyDelete
  28. मित्रो आज की prt की न्यूज़ तो आपको पता ही चल गयी है । मुझे भी दोपहर में ही सूचना मिल गयी थी लेकिन मुझे खाना थोडा ठंढा करके खाने की आदत है इसलिए मैंने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । फ़िलहाल आज की सुप्रीम कोर्ट की न्यूज़ पर मेरी राय भी जान लीजिये --
    सर्वप्रथम गिरगिट की तरह रंग और बात बदलने वाले टेट भर्ती के अभ्यर्थियों को मुबारक जो कुछ दिन पहले पाठक का जयकारा कर रहे थे वो आज पाठक को जी भरकर कोस रहे थे ।

    ReplyDelete
  29. मित्रो अगर आपको याद हो तो जिस समय अवमानना दाखिल की गयी थी उस समय कुछ लोग इसे गलत बता रहे थे जबकि कुछ लोग सही कह रहे थे । मैंने भी उस समय ये कहा था कि अवमानना दाखिल करने में कुछ जल्दबाजी अवश्य कर दी गयी है लेकिन इससे कोई बहुत बड़ा नुकसान भी नहीं है । फिर भी पाठक को अवमानना दाखिल करने के पहले टेट के लिए सक्रीय लोगो को विश्वाश में जरुर लेना चाहिए था ।

    ReplyDelete
  30. अगर आप लोगो को याद हो तो एक बात पर ध्यान दीजियेगा की जिस समय अवमानना दाखिल की गयी थी उस समय सरकार की तरफ से केवल फीडिंग की ही नौटंकी की जा रही थी । काउंसलिंग का तो कुछ अता-पता नहीं था लेकिन अवमानना दाखिल करने के 10 दिन के अन्दर एक राउंड काउंसलिंग करा दी गयी । अब सरकार निश्चिंत हो गयी की अवमानना का केस लगने पर वो तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत कर देती और पद खाली रह जाने के कारन आगे की काउंसलिंग की बात बता देती ।
    हुआ भी यही ।
    उन्हें जरुर झटका लगा जो अब नियुक्ति पत्र चाह रहे थे ।

    ReplyDelete
  31. मित्रो अब दो बाते और क्लियर कर देता हूँ जो आगे होने वाला है वरना अफवाहों में आप लोग भी परेसान होंगे -
    १- जो ये कह रहे है की अब दोबारा अवमानना दाखिल नहीं की जा सकती वो गलत कह रहे है । अवमानना अब भी दाखिल हो सकती है लेकिन अब कुछ मजबूत सबूतो की जरुरत होगी और सामान्यतया अब ये 72000 हजार पदों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी इसके साथ ये भी सिद्ध करना होगा की सरकार भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग पूरी होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दे रही है ।
    अब कुछ कुतर्की कहेंगे सरकार काउंसलिंग ही धीरे-धीरे करवाएगी । उनके लिए फ़िलहाल यही कहूँगा वो धैर्य रखे उनको समय के साथ जवाब मिल जायेगा जब दीवाली बाद अगली काउंसलिंग सुरु हो जाएगी ।

    ReplyDelete
  32. २- अभी आर्डर नहीं आया है इसलिए थोडा धैर्य रखे उसमे कोर्ट ने क्या कहा है ये भी बहुत मायने रखता है क्योकि कोर्ट की न्यूज़ बहुत मिलती है लेकिन पूरा सच तभी सामने आता है जब आर्डर आता है । अब उसमे देखना है की contempt अप्लिकेसन ख़ारिज की गयी है या डिस्पोज । इसके साथ उसमे कोई और बात कही गयी है या नहीं । फ़िलहाल निश्चिंत रहे क्योकि भर्ती में कुछ गलत नहीं होने वाला है ।

    ReplyDelete
  33. टेट मोर्चे की contempt के मामले में सबसे बड़ी गलती जो रही वो ये की टेट मोर्चे के सभी सक्रीय सदस्यों और जिलाध्यक्षो से न तो इसे फाइल करने के समय कोई खास सलाह मशविरा किया गया और न ही डेट लगने के बाद ही कोई तयारी और मीटिंग की गयी जिसका परिणाम सबके सामने है । आशा है आगे से इस बात का ध्यान रखा जायेगा ।

    ReplyDelete
  34. kya koi candidate commerce strem ka h.lt grade k lia merit share karo.

    ReplyDelete
  35. kya koi candidate commerce strem ka h.lt grade k lia merit share karo.

    ReplyDelete
  36. हरिवंश राय बच्चन द्वारा रचित यह कविता हमारे उन मित्रों को समर्पित हैं जो अब निराश हो चुके हैं।
    कृपया हर एक लाइन को जरूर पढ़ियेगा, बहुत कुछ है इस कविता में-

    लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
    कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

    नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
    चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
    मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
    चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
    आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
    कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

    डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
    जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
    मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
    बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
    मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
    कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

    असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
    क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
    जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
    संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
    कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
    कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

    ReplyDelete
  37. मैं एक दुकान में
    खरीददारी कर रहा था,
    तभी मैंने उस दुकान के कैशियर को एक 5-6
    साल की लड़की से
    बात करते हुए देखा |

    कैशियर बोला :~
    "माफ़ करना बेटी,
    लेकिन इस गुड़िया को
    खरीदने के लिए
    तुम्हारे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं|"

    फिर उस छोटी सी
    लड़की ने मेरी ओर
    मुड़ कर मुझसे पूछा:~

    "अंकल,
    क्या आपको भी यही लगता है
    कि मेरे पास पूरे पैसे नहीं हैं?''

    मैंने उसके पैसे गिने
    और उससे कहा:~
    "हाँ बेटे,
    यह सच है कि तुम्हारे पास
    इस गुड़िया को खरीदने के लिए पूरे पैसे
    नहीं हैं"|

    वह नन्ही सी लड़की
    अभी भी अपने
    हाथों में गुड़िया थामे हुए खड़ी थी |
    मुझसे रहा नहीं गया |
    इसके बाद मैंने उसके पास जाकर उससे
    पूछा कि यह गुड़िया वह किसे
    देना चाहती है?

    इस पर उसने
    उत्तर दिया कि यह
    वो गुड़िया है,
    जो उसकी बहन को
    बहुत प्यारी है |
    और वह इसे,
    उसके जन्मदिन के लिए उपहार
    में देना चाहती है |

    बच्ची ने कहा यह गुड़िया पहले मुझे
    मेरी मम्मी को देना है,
    जो कि बाद में मम्मी
    जाकर मेरी बहन को दे देंगी"|

    यह कहते-कहते
    उसकी आँखें नम हो आईं थी
    मेरी बहन भगवान के घर गयी है...

    और मेरे पापा कहते हैं
    कि मेरी मम्मी भी जल्दी-ही भगवान से
    मिलने जाने वाली हैं|
    तो, मैंने सोचा कि
    क्यों ना वो इस
    गुड़िया को अपने साथ ले जाकर, मेरी बहन
    को दे दें...|"

    मेरा दिल धक्क-सा रह गया था |

    उसने ये सारी बातें
    एक साँस में ही कह डालीं
    और फिर मेरी ओर देखकर बोली -
    "मैंने पापा से कह दिया है कि मम्मी से
    कहना कि वो अभी ना जाएँ|

    वो मेरा,
    दुकान से लौटने तक का
    इंतजार
    करें|

    फिर उसने मुझे एक बहुत प्यारा-
    सा फोटो दिखाया जिसमें वह
    खिलखिला कर हँस
    रही थी |

    इसके बाद उसने मुझसे कहा:~
    "मैं चाहती हूँ कि मेरी मम्मी,
    मेरी यह
    फोटो भी अपने साथ ले जायें,
    ताकि मेरी बहन मुझे भूल नहीं पाए|
    मैं अपनी मम्मी से बहुत प्यार करती हूँ और
    मुझे नहीं लगता कि वो मुझे ऐसे छोड़ने के
    लिए राजी होंगी,
    पर पापा कहते हैं कि
    मम्मी को मेरी छोटी
    बहन के साथ रहने के
    लिए जाना ही पड़ेगा क्योंकि वो बहुत छोटी है, मुझसे भी छोटी है | उसने धीमी आवाज मैं बोला।

    इसके बाद फिर से उसने उस
    गुड़िया को ग़मगीन आँखों-से खामोशी-से
    देखा|

    मेरे हाथ जल्दी से
    अपने बटुए ( पर्स ) तक
    पहुँचे और मैंने उससे कहा:~

    "चलो एक बार
    और गिनती करके देखते हैं
    कि तुम्हारे पास गुड़िया के
    लिए पर्याप्त पैसे हैं या नहीं?''

    उसने कहा-:"ठीक है|
    पर मुझे लगता है
    शायद मेरे पास पूरे पैसे हैं"|

    इसके बाद मैंने
    उससे नजरें बचाकर
    कुछ पैसे
    उसमें जोड़ दिए और
    फिर हमने उन्हें
    गिनना शुरू किया |

    ये पैसे उसकी
    गुड़िया के लिए काफी थे
    यही नहीं,
    कुछ पैसे अतिरिक्त
    बच भी गए
    थेl |

    नन्ही-सी लड़की ने कहा:~
    "भगवान्
    का लाख-लाख शुक्र है
    मुझे इतने सारे पैसे
    देने के लिए!

    फिर उसने
    मेरी ओर देख कर
    कहा कि मैंने कल
    रात सोने से पहले भगवान् से
    प्रार्थना की थी कि मुझे इस
    गुड़िया को खरीदने के
    लिए पैसे दे देना,
    ताकि मम्मी इसे
    मेरी बहन को दे सकें |
    और भगवान् ने मेरी बात सुन ली|

    इसके अलावा
    मुझे मम्मी के लिए
    एक सफ़ेद गुलाब
    खरीदने के लिए भी पैसे चाहिए थे, पर मैं भगवान से
    इतने ज्यादा पैसे मांगने
    की हिम्मत नहीं कर पायी थी
    पर भगवान् ने तो
    मुझे इतने पैसे दे दिए हैं
    कि अब मैं गुड़िया के साथ-साथ एक सफ़ेद
    गुलाब भी खरीद सकती हूँ !
    मेरी मम्मी को सफेद गुलाब बहुत पसंद हैं|

    "फिर हम वहा से निकल गए |
    मैं अपने दिमाग से उस छोटी-
    सी लड़की को
    निकाल नहीं पा रहा था |

    फिर,मुझे दो दिन पहले
    स्थानीय समाचार
    पत्र में छपी एक
    घटना याद आ गयी
    जिसमें
    एक शराबी
    ट्रक ड्राईवर के बारे में
    लिखा था|

    जिसने नशे की हालत में
    मोबाईल फोन पर
    बात करते हुए एक कार-चालक
    महिला की कार को
    टक्कर मार दी थी,
    जिसमें उसकी 3 साल
    की बेटी की
    घटनास्थल पर ही
    मृत्यु
    हो गयी थी
    और वह महिला कोमा में
    चली गयी थी|
    अब एक महत्वपूर्ण निर्णय उस परिवार
    को ये लेना था कि,
    उस महिला को जीवन
    रक्षक मशीन पर बनाए रखना है
    अथवा नहीं?
    क्योंकि वह कोमा से बाहर
    आकर,
    स्वस्थ हो सकने की
    अवस्था में
    नहीं थी | दोनों पैर , एक हाथ,आधा चेहरा कट चुका था । आॅखें जा चुकी थी ।

    "क्या वह परिवार इसी छोटी-
    लड़की का ही था?"

    मेरा मन रोम-रोम काँप उठा |
    मेरी उस नन्ही लड़की
    के साथ हुई मुलाक़ात के 2 दिनों बाद मैंने अखबार में
    पढ़ा कि उस
    महिला को बचाया नहीं जा सका,

    मैं अपने आप को
    रोक नहीं सका और अखबार
    में दिए पते पर जा पहुँचा,
    जहाँ उस महिला को
    अंतिम दर्शन के लिए
    रखा गया था
    वह महिला श्वेत धवल
    कपड़ों में थी-
    अपने हाथ में
    एक सफ़ेद गुलाब
    और उस छोटी-सी लड़की का वही हॅसता हुआ
    फोटो लिए हुए और उसके सीने पर रखी हुई
    थी -
    वही गुड़िया |
    मेरी आँखे नमहो गयी । दुकान में मिली बच्ची और सामने मृत ये महिला से मेरा तो कोई वास्ता नही था लेकिन हूं तो इंसान

    ReplyDelete
  38. एक था भगवान,
    एक था शैतान.....

    दोनों में जब झगड़ा हुआ तो,
    बहुत हुआ नुकसान....

    दोनों ने मिलकर,
    निकाला समस्या का समाधान....

    एक खिलौना बनाया,
    और उसका नाम रखा इंसान....

    शैतान ने अपनी ताकते दी,
    क्रोध, धंमड और जलन.....

    भगवान ने अपने अंश दिये,
    प्यार, दया और सम्मान...

    भगवान से मुस्कराकर बोला शैतान,
    न तेरा नुकसान,
    न मेरा नुकसान......

    तू जीते या मैं जीतू,
    हारेगा इंसान ....

    और इसलिए कहते है...

    कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
    कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो ...

    रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
    बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।

    जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
    जीने का शौक भी रखिये..

    शमशान ऐसे लोगो की राख से भरा पड़ा है
    जो समझते थे,

    दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.
    हाथ में टच फ़ोन,
    बस स्टेटस के लिये अच्छा है…

    सबके टच में रहो,
    ये जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…

    ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
    होगी,
    ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।

    मिलते, जुलते और मदत करते रहो यार,
    ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..
    .'
    '
    मत भूलिए की ';;;;;जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ;;;;;;;

    ReplyDelete
  39. पाकिस्तान भी उस देहाती औरत की तरह है जो अपने खसम (INDIA) से बार बार मार कर भी बोलती है इस बार हाथ लगा के दिखा फिर तुझे बताती हूँ, और झुंझलाया खसम फिर से उसकी धुलाई कर देता है…

    ReplyDelete
  40. मोटापा एवं अनेक रोगों से मुक्त होने
    का अचूक उपाय...!
    मेथी दाना -250 ग्राम ,
    अजवाइन-100 ग्राम ,
    काली जीरा-50 ग्राम ।
    उपरोक्त तीनो चीज़ों को साफ़ करके
    हल्का सा सेंक लें ,फिर
    तीनों को मिलाकर मिक्सर
    मेंइसका पॉवडरबना लें और कांच
    की किसी शीशी में भर कर रख लें । रात
    को सोते समय 1/2 चम्मच पॉवडर एक
    गिलास कुनकुने पानी के साथ नित्य
    लें ,इसके बाद कुछ
    भी खाना यापीना नहीं है ।इसे
    सभी उम्र के लोग ले सकते हैं
    फायदा पूर्ण रूप से 80-90 दिन में
    हो जायेगा ।
    लाभ :-
    इस चूर्ण को नित्य लेने से शरीर के कोने
    -कोने में
    जमा पड़ी सभी गंदगी (कचरा )मल और
    पेशाब द्वारा निकलजाता है ,
    फ़ालतू चर्बी गल जाती है ,
    चमड़ी की झुर्रियां अपने आप दूर
    हो जाती है ,
    और शरीर तेजस्वी और
    फुर्तीला होजाता है ।
    अन्य लाभ इस प्रकार हैं ----------
    1. गठिया जैसा ज़िद्दी रोग दूर
    हो जाताहै ।
    2. शरीर की रोग प्रतिकारक
    शक्ति को बढ़ाता है ।
    3. पुरानी कब्ज़ से हमेशा के लिए
    मुक्ति मिल जाती है ।
    4. रक्त -संचार शरीर में ठीक से होने
    लगता है ,शरीर की रक्त -नलिकाएं
    शुद्ध हो जाती हैं ,रक्त में सफाई और
    शुद्धता की वृद्धि होती है ।
    5. ह्रदय की कार्य क्षमता में
    वृद्धिहोती है ,कोलेस्ट्रोलकम
    होता है ,जिस से हार्ट अटैक
    का खतरा नहीं रहता |
    6. हड्डियां मजबूत होती हैं ,कार्य
    करने की शक्तिबढ़ती हैं ,स्मरण शक्ति में
    भी वृद्धि होतीहै ।थकान नहीं होती है

    7. आँखों का तेज़ बढ़ता है ,बहरापन दूर
    होता है ,बालों का भी विकास
    होता है,दांत मजबूत होते हैं ।
    8. भूतकाल में सेवन
    की गयी एलोपैथिकदवाओं के साइड -
    इफेक्ट्स से मुक्ति मिलतीहै ।
    9. खाना भारी मात्रा में
    या ज्यादाखाने के बाद भी पच जाता है
    (इसका मतलब येनहीं है कि आप जानबूझ
    कर ज्यादा खा ले) ।
    10. स्त्रियों का शरीर शादी के
    बादबेडौल नहीं होता ,शेप में
    रहता है ,,शादी के बाद होने
    वालीतकलीफें दूर होती हैं ।
    11. चमड़ी के रंग में निखार
    आता है ,चमड़ी सूख
    जाना ,झुर्रियां पड़ना आदि चमड़ी के
    रोगों से शरीर मुक्त रहता है ।
    12. शरीर पानी ,हवा ,धूपऔर
    तापमान द्वारा होने वाले रोगों से
    मुक्त रहता है
    13. डाइबिटीज़ काबू में रहती है ,चाहें
    तोइसकी दवा ज़ारी रख सकते हैं।
    14. कफ से
    मुक्ति मिलती है ,नपुंसकता दूर
    होती है,,व्यक्ति का तेज़ इस से
    बढ़ता है ,जल्दी बुढ़ापा नहीं आता ,।
    उम्र बढ़ जाती है |
    15. कोई भी व्यक्ति ,किसी भी उम्र
    का हो ,इस चूर्ण का सेवन कर सकता
    है,मात्रा का ध्यान रखें ।

    ReplyDelete
  41. 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की कार्यवाही गतिमान है, वर्ष 2011 में जारी किये गये विज्ञापन के आधार पर 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 10 प्रतिशत कोटा यानी 7285 पद शिक्षामित्रों के चयन पर आरक्षित किया गया है, सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी शासनादेश संख्‍या 3116/79-5-14(10)/2010 दिनॉंक 27 सितम्‍बर 2011 में वर्णित पैरा 'ग' के अनुसार स्‍पष्‍ट किया गया है कि बी0एड0/ टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अर्हताधारी शिक्षामित्रों के लिए 10 प्रतिशत रिक्‍त सुरक्षित रखी गई है, इन पदों की श्रेष्‍ठता सूची अलग से बनाई जायेगी, परन्‍तु यदि शिक्षामित्र उपलब्‍ध नहीं होते है, तो उक्‍त अवशेष पदों को अन्‍य अभ्‍यर्थियों के लिए भरा जायेगा। इसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि उक्‍त अवशेष पदों का लाभ अन्‍य अभ्‍यर्थियों को मिलेगा, लेकिन यह लाभ 50 प्रतिशत विज्ञान एवं 50 प्रतिशत कला वर्ग में नहीं मिलेगा, अवशेष पदो को भरने के लिए नई गाइड लाइन का इन्‍तजार करना होगा। परन्‍तु यह स्‍पष्‍ट है कि इन पदों का लाभ कम मेरिट वालों को अवश्‍य मिलेगा। अद्यतन प्राप्‍त स्रोतों के अनुसार प्रदेश में बी0एड0/ टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अर्हताधारी शिक्षामित्रों की संख्‍या लगभग 1500 चिन्हित की गई है।

    ReplyDelete
  42. Whoever causes one of these little ones who believe in me to sin, it would be better for him if a great millstone were hung around his neck and he were thrown into the sea. And if your hand causes you to sin, cut it off. It is better for you to enter life crippled than with two hands to go to hell, to the unquenchable fire. And if your foot causes you to sin, cut it off. It is better for you to enter life lame than with two feet to be thrown into hell. And if your eye causes you to sin, tear it out. It is better for you to enter the kingdom of God with one eye than with two eyes to be thrown into hell, where their worm does not die and the fire is not quenched.

    Mark 9:42-48

    ReplyDelete
  43. .
    .
    51
    .
    +
    .
    49
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    Main Tod Leta Agar Tum
    Gulab Hoti,
    Main Jawab Banta Agar Tum
    Sawal Hoti,
    Sabhi Jante Hai Ki Mein
    Nasha Nahi
    Karta,
    Fir Bhi Pee Lete Agar Tum
    Sharaab
    Hoti!

    ReplyDelete
  44. मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए जो मुझसे नफरत करते हैं।
    मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ जो मुझे प्यार करते हैं।
    !
    !
    !
    !

    शुभ रात्रि दोस्तों

    ReplyDelete
  45. Saare Wadon Ko Bhula Sakta
    Hun Lekin Rehne Do…
    Main Tumhe Chood Ke Ja
    Sakta Hon Lekin Rehne Do..
    Tum Jo Har Mod Pe Keh
    Dete Ho Khuda Hafiz
    Fesla Main Bhi Suna Sakta
    Hon Lekin Rehne Do…
    Tum ne Jo Bat Ki Dil ko
    Dukhne Wali
    Us Pe Main Muskura Sakta
    Hon Lekin Rehne Do ,
    Sharam Aye gi Tumhe Warna
    Tumhare Wade Main
    Tumhe Yaad Dila Sakta Hoon
    Lekin Rehne Do.. !

    ReplyDelete
  46. सरकार जी जान लगाकर इतनी तेजी से काम कर रही है दत्तू जी को पूरा मामला संज्ञान मे है उसने न्यायसंगत कार्य किया

    ReplyDelete
  47. नफरतों को जलाओ, मोहब्बत
    की रोशनी होगी,
    वरना, इंसान जब भी जले हैं, खाक
    ही हुये हैं...!

    ReplyDelete
  48. .
    .
    51
    .
    +
    .
    49
    .
    .
    =
    .
    .
    .
    H
    U
    N
    D
    R
    E
    D
    .
    .
    .
    Usey chaah kar kaise kisi ki chaah karun ?
    Usey nibaah kar kyon kar koi nibaah karun ?
    Woh zindagi hi nahin meri bandagi bhi hai..
    Kisi aur ko soch kar Kaise koi gunaah karun ..

    ReplyDelete
  49. टेट मोर्चे की contempt के मामले में सबसे बड़ी गलती जो रही वो ये की टेट मोर्चे के सभी सक्रीय सदस्यों और जिलाध्यक्षो से न तो इसे फाइल करने के समय कोई खास सलाह मशविरा किया गया और न ही डेट लगने के बाद ही कोई तयारी और मीटिंग की गयी जिसका परिणाम सबके सामने है । आशा है आगे से इस बात का ध्यान रखा जायेगा ।

    ReplyDelete
  50. मित्रो

    आज कुछ ऐसी बाते भी हुई है जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया जिसे मै अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा ।

    ReplyDelete
  51. खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा,
    वरना मुसाफिर खुद्दार हूँ, यूँ ही गुज़र जाऊँगा..


    शुभ रात्रि दोस्तों

    ReplyDelete
  52. Hardoi dist ka female obc 110 ka hoga ya nhi...phli bar blog par puch rha hu pls bta dena

    ReplyDelete
  53. Hardoi dist ka female obc 110 ka hoga ya nhi...phli bar blog par puch rha hu pls bta dena

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।