/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 9, 2014

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN

3 JAGH COUNSELING KARANE KE BAAD BHEE NOKRI KO LEKAR ULJHAN MEIN PADEE MAHILAYEN

DUSRI TARAF HIGH MERIT VAALE KARNE LAGE HAIN LOW MERIT VAALON KO REPLACE


नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
Publish Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST) | Updated Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST)
नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
गोंडा: सुल्तानपुर से बेटी की काउंसिलिंग कराने आए खुद अधिकारी राम प्रकाश अजीब पेशोपेश में थे। वह दो जिलों में काउंसिलिंग कराने के बाद गोंडा डायट पहुंचें थे। यहां भी उन्होंने बेटी के साथ घंटो लाइन में लगकर काउंसिलिंग कराई, बावजूद उनके चेहरे पर उलझन देखने को मिली। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि काउंसिलिंग तो वह तीन जिलों में करा चुके हैं, लेकिन नौकरी वह कहां पर करेगी। इसको लेकर वह काफी टेंशन में रहे। यह उलझन एक दो नहीं बल्कि एक जिले से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले हरेक अभ्यर्थी के सामने थी। सभी का कहना था कि इस बारे में कोई स्पष्ट आदेश जारी होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों की मुश्किल एक बार फिर बढ़ेगी।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के चौथे दिन भी सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। यहां पर हर कोई पहले अपनी काउंसिलिंग कराने के लिए जोर अजमाइश करता दिखा। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम सात बजे तक चलती रही। कई अभ्यर्थियों के अभिलेखों पर राजपत्रित अधिकारी का मुहर व हस्ताक्षर न होने के कारण समस्या आ रही थी। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रत्यावेदन के जरिये काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल के मुताबिक शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 211 सीटों के लिए 4403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसके सापेक्ष 592 ने काउंसिलिंग कराई। रविवार को यहां पर अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान वर्ग की 2822 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
जारी हो स्पष्ट निर्देश
काउंसिलिंग के लिए आयी ममता, प्रतिभा, सुषमा का कहना था कि शिक्षा विभाग को काउंसिलिंग के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। अब एक-एक अभ्यर्थी भाग दौड़ करके कई जिलों में काउंसिलिंग तो करा रहा है, लेकिन उसका चयन कहां होगा, यह पता नहीं। यहीं नहीं काउंसिलिंग के जो कट आफ जारी किया गया है, उसमें भी गड़बड़ियां है। इन सब स्थितियों पर स्पष्ट निर्देश जारी होना चाहिए।
खुल गई दुकान
डायट में काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए आसपास कई नई दुकानें खुल गई है। जो बाजार में आम तौर पर बिकने वाली पांच रुपए की फाइल को यहां पर 25 रुपए की दर से बेंच रहे हैं। यहां पर काउंसिलिंग में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां भी मनमाने दाम पर वसूले जा रहे थे।
लगा रहा जाम
डायट में काउंसिलिंग के कारण गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। साथ ही मुख्यालय से दूर से होने के कारण डायट पहुंचने में भी महिला अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने दिखाई सख्ती
डायट में काउंसिलिंग के समय महिलाओं की लाइन में पुरुषों के खड़े होने से काफी समस्याएं आई। जिसके कारण यहां पर तैनात खोरहंसा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वाजपेई दिन भर पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे रहे। यहां पर महिला सिपाहियों की तैनाती न होने से महिलाओं को संभालने में काफी समस्या आई



******************************

हाईमेरिट अभ्यर्थियों की राह हुई आसान
Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 09:16 PM
(IST) |
लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक
भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये
सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट
आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने
एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत
वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और
वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल
नहीं हो सके थे। ऐसे
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने
का मौका दिया गया है।
ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन
एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट
वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार
शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने
के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके
तहत ऊंची मेरिट वाले
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।
अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर
भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग
कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट
वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे।
----------------
84 के सापेक्ष पहुंचे एक हजार अभ्यर्थी
लखीमपुर : प्रशिक्षु शिक्षक की




**********************
193 के सापेक्ष 135 की हुई काउंसिलिंग

महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया के तीसरे चरण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर रोज की अपेक्षा शनिवार को माहौल काफी सामान्य रहा। महिला सामान्य विज्ञान के 193 पद के सापेक्ष महज 135 पदों पर ही काउंसिलिंग हो सकी। ऐसे में यहां सीट भरने की उम्मीद नहीं है।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए डायट परिसर में प्रपत्र जमा करने की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से चैनल गेट को बंद कर दिया गया था। परिसर के अंदर तैनात चार कर्मचारी हरि प्रकाश चौधरी, नुरूलहुदा, राकेश उपाध्याय आदि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करते रहे।

एक एक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाता रहा और उनके प्रमाण पत्रों की जांच होती रही। यहां से फिर डायट कक्ष में डायट प्राचार्य अशोक चौरसिया के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी धमर्ेंद्र कुमार पाल व सहायक अध्यापक केपी आजाद द्वारा प्रपत्रों की जांच की गई।
डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि 135 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई है। रविवार को आरक्षित वर्ग महिला विज्ञान की काउंसिलिंग निर्धारित समय से होगी।


36 comments:

  1. काउंसिलिंग में आए 70 अभ्यर्थी
    बीसलपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही शिक्षक भर्ती के सिलसिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शनिवार को हुई काउंसिलिंग में 70 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। डायट प्राचार्य बीएल गौतम ने बताया कि शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए प्रदेश के सभी जिलों के 1299अभ्यर्थी बुलाए गए थे, जिसके सापेक्ष मात्र 70 अभ्यर्थी आए।
    1229 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

    ReplyDelete
  2. प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती: विज्ञान में 165 ने कराई काउंसिलिंग
    बदायूं (ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु भर्ती काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
    सामान्य वर्ग में अभ्यर्थी पहली दो काउंसिलिंग के मुकाबले ज्यादा संख्या में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। शनिवार को महिला सामान्य विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग में भी 165 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।
    डायट प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार को महिला समान्य विज्ञान वर्ग की काउंसिलिंग हुई। इसमें 165 ने काउंसिलिंग कराई, बताया कि आज महिला सामान्य आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग कराई जाएगी। सहयोग करने वालों में प्रवक्ता मोहम्मद नवेद खां, साहब सिंह आदि l

    ReplyDelete
  3. 805 आवेदकों ने अभिलेखों की कराई जांच
    Publish Date:Sun, 09 Nov 2014 12:04
    AM (IST)
    पयागपुर(बहराइच) : स्थानीय
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में
    टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चल
    रही प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए चल
    रही काउंसिलिंग के चौथे दिन
    महिला विज्ञान अनारक्षित
    आवेदकों द्वारा कुल 805 आवेदकों ने
    काउंसिलिंग के लिए अभिलेखों की जांच
    कराई।
    डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद ने
    बताया कि शनिवार को विज्ञान
    अनारक्षित महिलाओं की शेष 177 सीटों के
    लिए लगभग अट्ठारह सौ महिलाओं
    को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसके
    लिए दस पटलों पर सूची में नाम वाले
    अभ्यर्थी तथा ग्यारहवें काउंटर पर
    प्रत्यावेदन के आधार पर काउंसिलिंग के
    लिए अभ्यर्थी उपस्थित हुए। गुरुवार व
    शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बुलाए
    गए अभ्यर्थियों की संख्या आधी होने के
    कारण डायट परिसर में आज
    अफरातफरी नहीं मची।
    व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए
    पीएसी बल व स्थानीय पुलिस पूरे दिन
    डटी रही। शनिवार को मूल प्रमाण पत्र
    अन्य जनपदों में जमा कर छाया प्रति के
    सहारे काउंसिलिंग कराने वालों को डायट
    प्राचार्य पूरे दिन दिशा-निर्देश देते रहे।
    जिले में विभिन्न विकास क्षेत्रों के बीईओ
    वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, बृजलाल, फूलचंद
    सहित आधा दर्जन खंड
    शिक्षा अधिकारी भी काउंसिलिंग
    प्रक्रिया में सहयोग के लिए आए थे।
    काउंसिलिंग कराने के बाद आवेदक अपने
    चयन के प्रति आश्वस्त होने के लिए एक-
    दूसरे से जानकारी लेते रहे। सूत्रों के अनुसार
    अब तक हुई काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों/
    विशेष चयन को छोड़कर शेष सीटें भर जाने
    की अधिक संभावना है। रविवार
    को महिला विज्ञान अनुसूचित जाति,
    जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्त
    सीटों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए
    जाने से आवेदकों व तीमारदारों की भारी भीड़
    एक बार फिर डायट परिसर में उमड़ेगी।

    ReplyDelete
  4. 84 के सापेक्ष पहुंचे एक हजार अभ्यर्थी
    लखीमपुर : प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसिलिंग
    के चौथे दिन डायट में अनारक्षित
    महिला विज्ञान वर्ग के
    अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। प्रथम व
    द्वितीय चक्र के बाद जिले में इस वर्ग की कुल
    84 पद रिक्त हैं। इसमें भी 3 पद विचाराधीन
    अभ्यर्थियों, 6 पद प्रेषित सूची से मूल प्रमाण
    पत्र जमा किये जा चुके पात्र अभ्यर्थियों के
    लिये सुरक्षित हैं। शनिवार को 84 पदों के
    सापेक्ष एक हजार अभ्यर्थियों ने पहुंचकर
    काउंसिलिंग कराई। गौरतलब है कि अनारक्षित
    महिला विज्ञान वर्ग के लिये जिले में कुल 675
    पद हैं। इसमें पहली व दूसरी काउंसिलिंग के
    दौरान 591 पद भर चुके हैं। इसमें 64
    अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख वापस किये
    जा चुके हैं।
    ----------------
    छूटे हुये लोगों फिर मिलेगा मौका
    लखीमपुर : तीसरी काउंसिलिंग में
    भी अभ्यर्थी अपनी निधार्रित तिथि पर
    काउंसलिंग कराने नहीं पहुंचा है तो उसे एक बार
    फिर मौका मिलेगा। वह भी उनके मनचाहे जिले में।
    इस बाबत एससीइआरटी से आदेश
    जारी किया जा चुका है। उदाहरण के लिये
    महिला कला अनारक्षित वर्ग की अभ्यर्थी 6
    रिक्तियां देखकर कहीं पहुंची थी, लेकिन
    वहां सीटें खाली नहीं थी। अब वह ऐसे जिले में
    जहां सीटें खाली रह गई हो वह अभ्यर्थी उक्त
    जिले में काउंसिलिंग करा सकता है, लेकिन
    अभ्यर्थी द्वारा पहले वाले जिले में आवेदन
    नहीं किया जाना चाहिये।

    ReplyDelete
  5. 3971 में 447 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
    Publish Date:Sat, 08 Nov 2014 10:25 PM (IST) | Updated Date:Sat, 08 Nov 2014 10:25 PM (IST)
    जागरण संवाददाता, कुशीनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर में चल रहे 72825 प्रशिक्षु चयन भर्ती में महिला अनारक्षित विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार को हुई। इस वर्ग में 39 सीट पर बुलाए गए 3971 में 447 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई।
    बताते चलें कि कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती 2011 के तहत पूरे प्रदेश में काउंसिलिंग चल रही है। तीसरे चरण के काउंसिलिंग के चौथे दिन महिला अनारक्षित विज्ञान वर्ग में 39 सीट के लिए 3971 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। डायट प्रशासन ने 5 टेबुलों पर काउंसिलिंग प्राचार्य अरूण कुमार की देखरेख में शुरू की। इस दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए प्रशिक्षुओं का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम तक 447 आवेदकों की काउंसिलिंग संपन्न हुई। प्राचार्य ने बताया कि रविवार को अनुसूचित जाति के 163 व अनुसूचित जनजाति के 16 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। ओबीसी के सीटें भर गई हैं। इस अवसर पर गिरधर प्रसाद मौर्य, परमानंद यादव, प्रभुनाथ, संजय कुमार, रामअधीन, सुधीर श्रीवास्तव, विशाल मिश्र, जन्मेजय मिश्र, रामअधार तिवारी, मनोज गुप्त, धर्मेद्र कुमार, शैलेश, नवीन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  6. नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
    Publish Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST) | Updated Date:Sun, 09 Nov 2014 12:03 AM (IST)
    नौकरी की उलझन, काउंसिलिंग से भी टेंशन
    गोंडा: सुल्तानपुर से बेटी की काउंसिलिंग कराने आए खुद अधिकारी राम प्रकाश अजीब पेशोपेश में थे। वह दो जिलों में काउंसिलिंग कराने के बाद गोंडा डायट पहुंचें थे। यहां भी उन्होंने बेटी के साथ घंटो लाइन में लगकर काउंसिलिंग कराई, बावजूद उनके चेहरे पर उलझन देखने को मिली। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा था कि काउंसिलिंग तो वह तीन जिलों में करा चुके हैं, लेकिन नौकरी वह कहां पर करेगी। इसको लेकर वह काफी टेंशन में रहे। यह उलझन एक दो नहीं बल्कि एक जिले से अधिक काउंसिलिंग कराने वाले हरेक अभ्यर्थी के सामने थी। सभी का कहना था कि इस बारे में कोई स्पष्ट आदेश जारी होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों की मुश्किल एक बार फिर बढ़ेगी।
    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में काउंसिलिंग के चौथे दिन भी सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। यहां पर हर कोई पहले अपनी काउंसिलिंग कराने के लिए जोर अजमाइश करता दिखा। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम सात बजे तक चलती रही। कई अभ्यर्थियों के अभिलेखों पर राजपत्रित अधिकारी का मुहर व हस्ताक्षर न होने के कारण समस्या आ रही थी। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रत्यावेदन के जरिये काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य मनोहर लाल के मुताबिक शनिवार को सामान्य महिला विज्ञान वर्ग की 211 सीटों के लिए 4403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसके सापेक्ष 592 ने काउंसिलिंग कराई। रविवार को यहां पर अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जनजाति महिला विज्ञान वर्ग की 2822 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
    जारी हो स्पष्ट निर्देश
    काउंसिलिंग के लिए आयी ममता, प्रतिभा, सुषमा का कहना था कि शिक्षा विभाग को काउंसिलिंग के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करना चाहिए। अब एक-एक अभ्यर्थी भाग दौड़ करके कई जिलों में काउंसिलिंग तो करा रहा है, लेकिन उसका चयन कहां होगा, यह पता नहीं। यहीं नहीं काउंसिलिंग के जो कट आफ जारी किया गया है, उसमें भी गड़बड़ियां है। इन सब स्थितियों पर स्पष्ट निर्देश जारी होना चाहिए।
    खुल गई दुकान
    डायट में काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए आसपास कई नई दुकानें खुल गई है। जो बाजार में आम तौर पर बिकने वाली पांच रुपए की फाइल को यहां पर 25 रुपए की दर से बेंच रहे हैं। यहां पर काउंसिलिंग में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां भी मनमाने दाम पर वसूले जा रहे थे।
    लगा रहा जाम
    डायट में काउंसिलिंग के कारण गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। साथ ही मुख्यालय से दूर से होने के कारण डायट पहुंचने में भी महिला अभ्यर्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
    पुलिस ने दिखाई सख्ती
    डायट में काउंसिलिंग के समय महिलाओं की लाइन में पुरुषों के खड़े होने से काफी समस्याएं आई। जिसके कारण यहां पर तैनात खोरहंसा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश वाजपेई दिन भर पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्था संभालने में लगे रहे। यहां पर महिला सिपाहियों की तैनाती न होने से महिलाओं को संभालने में काफी समस्या आई।

    ReplyDelete
  7. 321 महिलाओं ने कराई काउंसिलिंग
    शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरीकाउंसिलिंग के चौथे दिन, विज्ञान विषय से अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को की गई। डायट प्राचार्य गजराज सिंह यादव की मौजूदगी में हुई l
    कांउसिलिंग में अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के 202 पद थे, जिसके सापेक्ष 3055 आवेदकों को बुलाया गया था, जिसमें 321 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग कराने के लिए सात काउंटर लगाए गए थे, साथ ही एक, काउंटर मेन गेट के सामने लगाया गया था। इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों को लाइन लगाने को मजबूर l

    ReplyDelete
  8. एक लड़की ने स्टेटस डाला facebook पे
    "हाथ पे मच्छर ने काट लिया"...
    इस पर आए लडको के कमेंट्
    लड़का 1:"ओह माई गॉड!!! तुम ठीक
    तो हो ना, सनशाइन?"
    लड़का 2:"मैं उस कमीने का खून
    पी जाऊँगा"
    लड़का 3:"ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
    का हक ही नहीं होना चाहिए"
    लड़का 4:"तुम मुझे उसका एड़्रेस
    बताओ, मैं देखता हूँ उसे..."
    लड़का 5:"प्लीज़ बेबी, टेक प्रोपर
    रेस्ट"
    लड़का 6:"मैं आता हूँ, प्लीज़ हॉस्पिटल
    चलो... इंफ़ेक्शन हो सकता है"
    लड़का 7:"वो मच्छर पैदा होते ही क्यों न मर गया"
    अब लड़के ने डाला यही फ़ेसबुक स्टेटस "हाथ पे
    मच्छर ने काट लीया"
    इस पर आए कमेंट्स
    लड़का 1: "क्यु नाली के पास सोया था पिके "
    लड़का 2: "साले तु भी उसको काट
    लेता हिसाब बराबर ?"
    लडका 3 - रजाई ओढके सोया कर साले
    लड़का 4 - फटी मछरर्दानी में
    सोयेगा तो ये ही होगा
    (लड़के आखिर लड़के होते है)

    ReplyDelete
  9. एक गोत्र में शादी क्यु नहीं....
    वैज्ञानिक कारण हैं.. एक दिन
    डिस्कवरी पर जेनेटिक बीमारीयों से
    सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देख
    रहा था ...
    उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने
    कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक
    ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़ जींस"..
    मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह
    नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी रिश्तेदारों में
    जींस सेपरेट नही हो पाता और जींस
    लिंकेज्ड बीमारियाँ जैसे
    हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
    एल्बोनिज्म होने की १००% चांस
    होती है ..
    फिर मुझे बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में
    ये दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
    करोड़ो सालो पहले जींस और डीएनए के
    बारे में कैसे लिखा गया है ?
    हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते है और एक
    गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर सकते
    ताकि जींस सेपरेट रहे.. उस वैज्ञानिक ने
    कहा की आज पूरे विश्व
    को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व
    का एकमात्र ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर
    आधारित" है!

    ReplyDelete
  10. एक बार की बात है की एक आदमी जो पेशे से दुकानदार था बड़ा दुखी रहता था क्यूंकी उसका बेटा बहुत आलसी और गेरजिम्मेदार था वह हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करता रहता था | जबकि वह अपने पुत्र को एक मेहनती इंसान बनाना चाहता था | वह काफ़ी बार अपने पुत्र को डाँटता था लेकिन पुत्र उसकी बात पे ध्यान नहीं देता था | एक दिन उसने अपने पुत्र से कहा कि आज तुम घर से बाहर जाओ और शाम तक कुछ अपनी मेहनत से कमा के लाओ नहीं तो आज शाम को खाना नहीं मिलेगा |

    लड़का पहुत परेशान हो गया वह रोते हुए अपनी माँ के पास गया और उन्हें रोते हुए सारी बात बताई माँ का दिल पासीज गया और उसने उसे एक सोने का सिक्का दिया कि जाओ और शाम को पिताजी को दिखा देना | लड़के ने वैसे ही किया शाम को जब पिता ने पूछा की क्या कमा कर लाए हो तो उसने वो सोने का सिक्का दिखा दिया| पिता यह देखकर सारी बात समझ गया | उसने पुत्र से वो सिक्का कुएँ मे डालने को कहा, लड़के ने खुशी खुशी सिक्का कुएँ में फेंक दिया | अगले दिन पिता ने माँ को अपने मायके भेज दिया और लड़के को फिर से कमा के लाने को कहा | अबकी बार लड़का रोते हुए बड़ी बहन के पास गया तो बहन ने दस रुपये दे दिए | लड़के ने फिर शाम को पैसे लाकर पिता को दिखा दिए| पिता ने कहा कि जाकर कुएँ में डाल दो लड़के ने फिर डाल दिए |

    अब पिता ने बहन को भी उसके ससुराल भेज दिया| अब फिर लड़के से कमा के लाने को कहा| अब तो लड़के के पास कोई चारा नहीं था वह रोता हुआ बाजार गया और वहाँ उसे एक सेठ ने कुछ लकड़ियाँ अपने घर ढोने के लिए कहा और कहा कि बदले में दो रुपये देगा | लड़के ने लकड़ियाँ उठाईं और सेठ के साथ चल पड़ा रास्ते में चलते चलते उसके पैरों में छाले पड़ गये और हाथ पैर भी दर्द करने लगे | शाम को जब पिताजी को दो रुपये दिखाए तो पिता ने फिर कहा की बेटा कुएँ मे डाल दो तो लड़का गुस्सा होते हुए बोला कि मैने इतनी मेहनत से पैसे कमाए हैं और आप कुएँ में डालने को बोल रहे हैं | पिता ने मुस्कुराते हुए कहा कि यही तो मैं तुम्हें सीखाना चाहता था तुमने सोने का सिक्का तो कुएँ में फेंक दिया लेकिन दो रुपये फेंकने में डर रहे हो क्यूंकी ये तुमने मेहनत से कमाएँ हैं |

    अबकी बार पिता ने दुकान की चाबी निकल कर बेटे के हाथ में देदी और बोले की आज वास्तव में तुम इसके लायक हुए हो| क्यूंकी आज तुम्हें मेहनत का अहसास हो गया है

    ReplyDelete
  11. koi kal ka rampur ka status b btaei plz..

    ReplyDelete
  12. Sir plz help ,maine 105 no se banse diet par 6 november ko councelling karae thi .mera kitna chance hai .main female general art se houn .plz reply sir.

    ReplyDelete
  13. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    ReplyDelete
  14. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/
    2

    ReplyDelete
  15. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/
    3

    ReplyDelete
  16. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/
    4

    ReplyDelete
  17. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/
    5

    ReplyDelete
  18. Take a look every day :-

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/

    http://uptet.co.in/7

    ReplyDelete
  19. Replies
    1. Mam ap tnsn q lerhi h maine nex day whi counsling karayi h ap bilkul safe h wha k newspaper me maine 6nov ki news bhi padhi thi 197 pe 155 ne hi cunsling karayi 6nov ko

      Delete
    2. Mam ap tnsn q lerhi h maine nex day whi counsling karayi h ap bilkul safe h wha k newspaper me maine 6nov ki news bhi padhi thi 197 pe 155 ne hi cunsling karayi 6nov ko

      Delete
    3. Mam ap tnsn q lerhi h maine nex day whi counsling karayi h ap bilkul safe h wha k newspaper me maine 6nov ki news bhi padhi thi 197 pe 155 ne hi cunsling karayi 6nov ko

      Delete
  20. 13 ko bahraich consling karane ke liye male obc sciene delhi se bahraich jane wale bhai contact 09015991079
    rajeev kumar

    ReplyDelete
  21. I participated in the second counselling in lakhimpur for primary female science teachers recruitment but still my name is not showing on net.is there anybody to sort out my problem

    ReplyDelete
  22. दो जिलों में काउन्सिलिग कराने वाले होंगे बाहर।

    जो ज्यादा होशियार हैं और ये कहते है कि कोई स्पष्ट आदेश नही आया है वो ये भी समझे ऐसा भी कोई आदेश नही है कि वो 2 या अधिक जिलो में काउंसिलिंग करा ले।

    डायट वाले भी मना कर रहे है की दो जगह कौन्सिलिग़ मत कराये नही तो अभ्यर्थन निरस्त हो जायेगा।

    ReplyDelete
  23. Do nav pe chadhna
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    age sabhi balig hain samajdar hain

    ReplyDelete
  24. sir muze pilibhit diet ki gen art female ki total sankhya batho
    please.

    ReplyDelete
  25. Kuch nahi hogaa iss counselling kaaa.... It's waste of time.... Court me hi jaana padegaa dubaraa , Sarkaar bhi ye hi chaahti hai...... Regards, Gaurav Tyagi, 9899670471

    ReplyDelete
  26. Mene gen fem art 110 Shahjahnpur councling krai h kya me safe hu please tell me

    ReplyDelete
  27. Ab to general walo ko arakshan Milana chahiye
    Kyoki
    Reserved 50%+refsuling 30%=80% reseverd category
    General only. 100-80=20%
    Good policy for reservation

    ReplyDelete
  28. २०११ के जी०ओ० में आख़िरी में ये साफ़ लिखा है की शिक्षा मित्र कोटे की सीटें उनकी अनुपलब्धता में अन्य उपलब्ध आरक्षण वार श्रेणी में विभाजित कर दीं जाएँ

    Govt Jobs Tamilnadu - 1807 Teacher Posts Teachers Recruitment Board (TRB) : Last date 26/11/2014

    Govt Jobs Uttrakhand - Various Posts AIIMS : Last date 06/12/2014

    Govt Jobs West Bengal - various Posts Ministry of Shipping : Last Date 29/11/2014

    Govt Jobs West Bengal - Various Posts CRIJAF : Last date 01/12/2014

    Govt Jobs UP - Various Posts Indian institute of Sugarcane Research (IISR) : Last Date 01/12/2014

    West Bengal Govt Jobs Kolkata Port Trust : Last date 22/12/2014

    Karnataka Govt Jobs Bio-diversity Board (KBB) : Last date 22/11/2014

    Govt Jobs AP - Manager Posts NMDC : Last date 10/12/2014

    Managers Job Posts ERNET India : Last date 02/12/2014

    Various latest Jobs NIFTEM : Last Date 08/12/2014

    Combined Defence Services Examination (CDS) (I) 2015 : Last date 05/12/2014

    548 posts Masters / Mistresses (PGT) Chandigarh Administration : Last date 02/12/2014

    Manager Posts Tamilnad Mercantile Bank Ltd (TMB) : Last date 22/11/2014

    Asst Director, Steno Typist & Librarian Posts CFTI : Last date 01/12/2014

    Medical Consultants Job Reserve Bank of India : Last Date 24/11/2014

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।