/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, November 22, 2014

BIHAR : MORE THAN 800 FORGED / FAKE DEGREE TEACHER ALONE IN KHAGARIYA ONLY

खगडि़या के विद्यालयों में आठ सौ से अधिक हैं फर्जी शिक्षक
 BIHAR : MORE THAN 800 FORGED / FAKE DEGREE TEACHER ALONE IN KHAGARIYA ONLY

BETET     टीईटी / CTET  / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News /


Read more: http://betet-bihar.blogspot.com
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/BETET

खगड़िया, संवाद सूत्र: खगड़िया के 1059 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आठ सौ से अधिक फर्जी शिक्षक आज भी कार्यरत हैं। यह बात नहीं है कि इसकी भनक विभाग को नहीं है। मगर मजबूत कार्रवाई नहीं होने से हर साल विभाग के खाते से 12 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध निकासी हो रही है। विभिन्न स्तरों पर नियोजित शिक्षकों में सैकड़ों शिक्षकों की डिग्री अवैध बताई गई है। सूत्रों की मानें तो नियोजन से पहले ही नियोजन इकाईयों को 84 से अधिक शिक्षण संस्थानों की सूची उपलब्ध कराते हुए ऐसे डिग्रीधारी को नियोजन में शामिल नहीं करने के निर्देश दिए गये थे। मगर इस आदेश को नजर अंदाज कर अधिकांश नियोजन इकाईयों द्वारा अवैध डिग्रीधारी का ही नियोजन कर लिया गया। ऐसा नहीं, कि यह मामला शासन प्रशासन के संज्ञान में नहीं है। वर्षो पूर्व डीएम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा मामले की तहकीकात की गई। तत्कालीन वरीय उपसमाहर्ता, डीएसई, एडीपीसी पंचायत सचिव सबों ने जांच के दौरान फाइल पर हस्ताक्षर बनाया था कि 129 पंचायत के नियोजन में अधिकांश द्वारा फर्जी बहाली की गईनियोजन रद्द करने की अनुशंसा डीएम से की गई थी, मगर डीएम के पास फाइल पहुंचने से पहले ही गायब हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद की तिथि में भी नियोजन की प्रक्रिया अपनाई गई। बेलदौर, परबत्ता, अलौली, गोगरी जैसे प्रखंडों में अवैध डिग्री पर अधिकांश अभ्यर्थियों की बहाली कर ली गई और हर साल उस नाम से 12 करोड़ के करीब रूपये की फर्जी निकासी हो रही है। परंतु विभाग डिग्रियों की जांच कराने में विफल साबित हो रही है। दूसरी तरफ सरकारी धन की लूट जारी है।

क्या कहते हैं डीईओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम का कहना है कि ऐसे संस्थानों से प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर सभी बीईओ को निर्देश दिए गये हैं। सत्यापन के दौरान डिग्री फर्जी पाई गई तो ऐसे शिक्षक के नियोजन को रद करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

News Sabhar : Jagran (Publish Date:Fri, 14 Nov 2014 06:48 PM (IST) | Updated Date:Fri, 14 Nov 2014 06:48 PM (IST))