/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 9, 2014

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन, परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

BTC VBTC : प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती
ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन,
परिषद से मांगा गया प्रस्ताव

लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 15,000 सहायक अध्यापक के पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों पर बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की छूट होगी। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा से भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
प्रदेश में बीटीसी और टीईटी पास करने के बाद हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार घूम रहे हैं। वे बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी से लेकर अन्य अधिकारियों तक को ज्ञापन दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग को इन प्रशिक्षितों को नौकरी प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति देनी है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके आधार पर ही शासन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी थी। शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में परिषद के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

37 comments:

  1. सिद्धार्थ नगर में भारी भीड़---
    गोंडा बहराइच कुशीनगर आदि डायट से अधिकाधिक संख्या में अभ्यर्थी सिद्धार्थ नगर डायट पहुचें। ओवरफ्लो होना तय।

    ReplyDelete
  2. टेट संघर्ष मोर्चा महामंत्री Rakesh Yadav ji कल ‪#‎scertDirector‬ से मिले , जिसमे निम्न बाते आपके लिए सामने आयी-
    Rakesh Yadav
    Frnds g.morning
    Dosto 3rd round ki counlg ka lagbhag aadha safar
    khatm ho chuka h.is round ki counlg me bhi bahut
    sari dikkate samne h inme kux hm logo ki na
    samghi ne hi create kiya h.
    1-photo se counlg k sambandh me, hm logo ne ek
    hi dis.me counlg krane ka salah diya tha lekin logo
    ne diet pracharyo k upar dabav bnakr kai dist.me
    counlg kra li. Kal scert me chhutti vale din bhi kai
    dis. Photocopy se counlg krane vale log scert me
    ek dist.ko chhodhkr ek hi dis.me counlg ko
    manane ka application de rhe the.
    Aise logo ki presaani badni tay h.to sathiyo aap
    logo k liye salah ki ek hi dist.me counlg kraye aur
    future me aane vali presaaniyo se bache.

    ReplyDelete
  3. 2- dis. Ka chunav soch samagh k kre jisase over
    flow ka shikar na ho kyo is round k counlg k bad
    joining lettet dene ka sanket director aur anay
    adhikariyo k taraf se kiye gye h.
    3- 2nd roud ki coulg me yadi kisi applicant ne jo
    over flow ka shikar ho ya kisi karan vash conlg me
    praticipate na kiya ho to aise log 3 rd round ki
    coulg me full ho chuke dist. me yadi select hone
    list k cutt off se upar aa rhe ho to us dist.counlg
    kra sakte h. Sabi diet ko is sambandh me isase
    sambandhit shashanades scert me bhej diya gya h.
    4- aaopbandhik coulg kraye dost 13 nov k bad
    unka data sahi ho jayega.
    Aaj conlg me bhag lene vale sabi candidated ko
    tet sangharsh morcha k taraf se hardik
    shubhkamnaye.
    ..jai..hind..jai...tet —

    ReplyDelete
  4. दोस्तों इस भर्ती में कब क्या नियम बन जाय कोई नहीं जानता ? इसी लिए सोच समझ कर ही कॉन्सिलिंग कराने जाये , जहाँ तक हो सके सीट्स पर ही कॉउन्सिलिंग कराये जीरो सीट्स पर नहीं और एक जगह ही कॉउन्सिलिंग कराये नहीं तो क्या पता कल को कोई नया नियम न बन जाये ?

    ReplyDelete
  5. लखीमपुर : सूबे में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक
    भर्ती प्रकिया के तहत ऊंची मेरिट वालों के लिये
    सुनहरा मौका है। तीसरी काउंसिलिंग की कट
    आफ जारी किये जाने के दौरान एससीईआरटी ने
    एक अहम फैसले पर मुहर लगा दी। इसके तहत
    वह अभ्यर्थी जिनकी मेरिट काफी ऊंची है और
    वह पहली-दूसरी काउंसिलिंग में शामिल
    नहीं हो सके थे। ऐसे
    अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कराने
    का मौका दिया गया है।
    ::
    ऊंची मेरिट वालों के लिये खुशखबरी है, लेकिन
    एससीइआरटी के इस फैसले से कम मेरिट
    वालों को झटका लगा है। जिला शिक्षा एवं
    प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार्य उमेश कुमार
    शुक्ला ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग कराने
    के आदेश के साथ ही यह आदेश हुआ था। इसके
    तहत ऊंची मेरिट वाले
    अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जा रही है।
    अगर रिक्त सीटें भर भी जाएंगी फिर
    भी ऊंची मेरिट के अभ्यर्थी की काउंसिलिंग
    कराई जानी है। इस आदेश के अनुसार कम मेरिट
    वाले अभ्यर्थी नियमानुसार बाहर हो जाएंगे।

    ReplyDelete
  6. सरकार भर्ती को उलझाना चाहती है ......

    कल बरेली डाइट के एक अधिकारी से बात हुई उनके अनुसार सरकार जान-बूझकर भर्ती को उलझा रही है, डाइट के पास भर्ती को लेकर स्पस्ट दिशा-निर्देश नहीं भेजा रहा है, अगर कोई जानकारी मांगी जाती है तो शासन की तरफ से कोई जबाब नहीं आता अगर जबाब आता भी है तो लेट जानकारी दी जाती है वो भी आधी अधूरी ........

    ऐसा हाल सिर्फ बरेली की डाइट का नहीं है वल्कि सभी डाइट है तभी सभी डाइट काउंसलिंग के लिए अपनी सुबिधा अनुसार नियम बनाकर अधूरी जानकारी के काउंसलिंग करा रहे हैं .....

    6 दिसम्बर को बरेली में ऐसी भी female फोटो-कॉपी से काउंसलिंग के लिए आयी जो दुसरे डिस्ट्रिक्ट में काउंसलिंग करा चुकी थी क्यूँ कि अब उनकी कट-ऑफ में बरेली डिस्ट्रिक्ट आ गया था .....

    डाइट कर्मियों केबार-बार समझाने से जब कैंडिडेट्स नहीं मानी तो हंगाने सेबचने के लिये सपथ- पत्र लेकर उनकी फोटोकॉपी जमा करनी पड़ी।

    ReplyDelete
  7. Scert ने एक बात क्लियर कर दी है कि हाई मेरिट वाला लो मेरिट वाले को रिप्लेस कर सकता है पर शर्त ये होने चाहिए कि हाई मेरिट कैंडिडेट्स ने फर्स्ट और सेकंड काउंसलिंग में काउंसलिंग नहीं करायी हो .......

    लखीमपुर की डाइट में नोटिस लगा दिया है कि अगर कोई हाई मेरिट का कैंडिडेट्स आता है तो लोमेरिट कैंडिडेट से रीप्लेस किया जाएगा , जबकि बदायूं डाइट का कहना है कि काउंसलिंग रिक्त सीट्स पर ही होगी ....

    रोज -रोज नये -नये नियम आ रहे हैं कुछ भी क्लियर नहीं हो रहा है भर्ती का भुर्ता बनता जा रहा है , लो मेरिट के कैंडिडेट्स को सीट्स पा चुके हैं उन्हें इस नियम से खतरा उत्पन्न हो गया है ।

    ReplyDelete
  8. कई जिलों में O.B.C पुरुष कला वर्ग की काफी सीटें खाली हॆं।सोंच समझकर ही जायें काउंसलिंग कराने।ओवरफ्लो का हॊवा बनाया जा रहा हॆ।
    O.B.C पुरुष कला वर्ग की बची हुई सीटें
    बहराइच के आस-पास खाली सीट
    बहराइच. - 192
    बलरामपुर. - 91
    श्रावस्ती - 52
    शाहजहाँपुर के आस-पास खाली सीट
    शाहजहाँपुर. - 83
    पीलीभीत. - 61
    बदायूँ - 67
    बरेली - 64
    लखीमपुर. - 48.dout
    हरदोई. - 52
    रामपुर. - 43
    सिद्धार्थनगर के आस-पास खाली सीट
    सिद्धार्थनगर. - 104
    महराजगंज. - 118
    कुशीनगर. - 17
    सोनभद्र. के आस-पास खाली सीट
    सोनभद्र. - 57
    मिर्जापुर. - 29
    ललितपुर के आस-पास
    ललितपुर. - 34
    महोबा - 16
    इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर में भी =38 सीट O.B.C पुरुष कला के लिए खाली हॆ। Allahabad== 10
    Azamgarh== 15
    Barabanki== 15
    Chandauli==19 Deoria===== 24 Gorakhpur== 22
    Etah====== 15
    Etawah==== 11
    Hamirpur==10 Jaunpur== 13
    Kushinagar==17 Moradabad==16
    RaiBareilly==22
    Saharanpur==13
    Sant Kabir Nagar==22
    यह पोस्ट में आप सबकी सुविधा के लिए दे रहा हूँ।
    कट आफ. ऒर जनपद में रिक्त सीटों को ध्यान में रखते हुए ही आप अपने जिले या अपने नजदीकी जिलों में काउंसलिंग के लिए जांय। आप ओवरफ्लो नहीं होंगे।
    अभी औपबंधिक काउंसिलिंग फिल्टर होने के बाद और शिक्षामित्र की सीट के आवंटन के बाद भी बहुत बड़ी संख्या में रिक्तियाँ प्राप्त होंगी हताश निराश मत होना आपका भी नम्बर आएगा।

    ReplyDelete
  9. मित्रो आखिर जनरल की मेर्रिट इतनी हाई जाने के पीछे क्या वजह हो सकती है
    धांदली तो हो रही है ,
    पर इतनी हाई कट ऑफ कैसे संभव हो गयी
    या
    तो
    वाकई बहुत पैमान पे धांदली हो रही है या फिर कैंडिडेट ही बहुत सारे मौजूद है
    जिसका अंदाज़ा
    किसी कोई नही था

    अब तो ११० तक वाला भी कोई उम्मीद नही लगा रहा
    भगवन जाने
    जहाँ कॉन्सिलिंग शुरू होने से पहले हर कोई एक ही बात कहता था की
    जनरल १००तक तो पक्की है
    वहां अब कोई भी अब इस मुद्दे पे बोलना नही चाहता .
    ये भी एक कमाल की बात है की भर्ती पूरी होने को आ गयी
    पर अब तक सीडी तक ऑनलाइन नही हुई न ही गलत नियमो से हुई नियुक्त लोगो को हटाया गया अब तक ...

    ReplyDelete
  10. दूसरी काउंसिलिंग में सीतापुर को टारगेट बनाने का परिणाम हम सभी लोग देख चुके है । शायद इस बार यही परिणाम बहराइच और गोंडा जैसे जिलो का होने वाला है 117 व 118 जनरल विज्ञान वर्ग पुरुष के भाइयो के लिए वर्त्तमान समय में सबसे सेफ जिला सिद्धार्थनगर बलरामपुर चंदौली हरदोई महाराजगंज पीलीभीत मिर्ज़ापुर हो सकता हैं ै। अपने विवेक से काम ले एक ही जिले को टारगेट न करे ।थर्ड काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी भाइयो को शुभ कामनाए

    ReplyDelete
  11. मेरे प्यारे मित्रो नकारात्मक विचार आना एक सामान्य सी बात है ये मनुष्य के मस्तिष्क मे तब उत्पन्न होता है जब वो असफल होता है या जब उससे कम योग़्य आगे बढ़ जाते है
    मै सिर्फ एक बात कहूँगा
    " कोई बात नही
    अगर खुदा की खुदाई खत्म हो गयी
    तकदीर लिखने वाले
    भगवान के कलम की
    स्याही खत्म हो गयी
    तो हम अपने खून पसीने से
    तकदीर अपनी लिख लेँगे
    अपने साथ साथ अपने आने
    वाले नौनिहालो की जिँदगी खुशियो से भर देँगे
    भरोसा है मुझे अपने
    बाजुओ पे
    भरोसा है मुझे अपने माँ
    पिता की परवरिश पे
    भरोसा है मुझे अपने गुरु
    जनो द्वारा दिये ज्ञान पे
    कमजोर नही कायर नही
    ना ही भगोड़ा हूँ मै
    कि मुसीबत के डर से राह
    बदल दूँ
    अपनी मँजिल मै छोड़ दूँ
    हक अपना हासिल करके
    रहूँगा
    अपने दम पर मँजिल पा कर रहूँगा "
    नोट- नकारात्मक विचार
    पल भर के लिऐ आते है
    उनको नकार के आगे बढ़ना हमारा फर्ज है ॥

    ReplyDelete
  12. कोर्ट की गतिविधियों का आनन्द लेने के लिए तैयार हो जाएँ .....
    भाषा शिछक की भर्ती आ रही है ओ भी बिना टीईटी

    ReplyDelete
  13. खेदजनक .....
    कम टेट नंबर वाले भाइयो को अब अभिव्यक्ति से भी डर लगने लगा है ,,,,,
    क्योकि चयनित न होने वाले की बात की खाल निकाली जा रही है आजकल और जब भी वो पारदर्शिता की बात करता है तो उसे ऐसे उपेक्षित किया जाता है जैसे उसने कोई गुनाह किया हो,,,,,
    इसमें कोई दो राय नही की डाइट वाले भी तथ्यों को छुपाने में संलिप्त है,,,,,,,जिसकी लगातार अनदेखी की जा रही है शीर्ष नेतृत्व द्वारा ।

    ReplyDelete
  14. यूपी में बांदा के एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री इस कदर आपा खो बैठे कि छात्राओं की मार्यादा को तार तार कर दिया। छात्राओं की क्लास लेते हुए 9वीं कक्षा की एक छात्रा को सही जवाब नहीं देने पर डपट कर मंत्री ने उसे भद्दी गाली दे दी। मंत्री के मुंह से आपत्तिजनक शब्द सुनकर पूरा स्कूल स्टाफ और बच्चे सन्न रह गए।

    शुक्रवार को प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल निरीक्षण पर आए थे। लाव-लश्कर के साथ उन्होंने मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) और राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआईसी) का निरीक्षण किया। जीजीआईसी में 9वीं की कक्षा में मंत्री ने खुद क्लास संभाल ली। छात्राओं से सवाल पर सवाल पूछे। इसी बीच मंत्री ने सवाल किया- ‘मूल अधिकार कोई बताएगा ?’

    इस पर एक छात्रा ने जबाब देने की अनुमति मांगी और सवाल का जवाब दिया। छात्रा ने मंत्री के पूछे सवाल पर दो जवाब दिए। दोनों ही जवाब सही नहीं थे। इस पर मंत्री जी भड़क गए और छात्रा को अपशब्द (भद्दी गाली) कहते हुए बैठने को कहा। छात्रा शर्मसार होकर चुपचाप बैठ गई। किंतु मंत्री के इस व्यवहार पर माहौल में सन्नाटा छा गया।

    मंत्री का गुस्सा यहीं नहीं थमा। प्रधानाचार्य शशिकला सिंह को सामने बुलाया और छात्राओं को कुछ नहीं आने पर सवाल जवाब किया। प्रधानाचार्य ने सफाई दी कि हम इन छात्राओं को बेसिक बातें रोजाना बताते हैं। नोटिस बोर्ड पर भी लिखते हैं। फिर भी बच्चे इसे नहीं सीख पा रहे हैं।

    इस पर मंत्री बिफर पड़े और बोले- ‘तुम माथे पर चिपका लो इसे। बच्चों को जब कुछ नहीं आ रहा तो क्या फायदा’। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री के साथ सपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद, डीआईओएस एनडी वर्मा, एसडीएम प्रहलाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह भी थे।
    मंत्री- मूल अधिकार कोई बताएगा ?
    छात्रा- मुझे जो आता है बताऊं’?
    मंत्री- हां, बताओ।
    छात्रा- अपनी बात अच्छी तरह से कहने की स्वतंत्रता। हमें कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता।
    मंत्री-बस, एक ही जवाब आता है। (इसी बीच छात्रा कुछ और कहना चाहती थी तभी)
    मंत्री- (छात्रा को हड़काते हुए)- ‘यह तो स्वतंत्रता का अधिकार है। तुम दुनिया की (.........) न करो। ...बैठ। (यहां मंत्री जी ने ऐसा शब्द बोला जो हम छाप नहीं सकते। छात्रा शर्मिंदा होकर बैठ गई।

    ReplyDelete
  15. लखीमपुर 10nov को लगभग 13000 लोगो की भीड़ पहुचने की उम्मीद है क्योकी GEN 113 व् 114 सिर्फ यही पर बुलाया गया है।99 सीट में भी असमंजस है।

    ReplyDelete
  16. दुखद और कुछ के लिए सुखद समाचार।
    लखीमपुर बीएसए ने आज स्पस्ट कहा की यदि कोई भी हाई मेरिट एप्लिकेंट जिसका अभी तक किसी जिले में चयन नहीं हुआ हो ; अगर आता है तो उसको लेकर सबसे कम टेट अंक वाले को निकाल दिया जायेगा ।
    ध्यान रहे जिनका सिलेक्शन पिछली councling में कही भी हुआ है उन्हें कंसीडर नहीं किया जायेगा ।।

    ReplyDelete
  17. सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में हो रही जमकर धांधली, योग्य सड़क पर अयोग्य हो रहे अध्यापक
    हरियाणा की गल्ती यूपी में भी
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा शासन काल के दौरान सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का फरमान जारी हुआ और उसकी अर्हता के तौर पर टीईटी को मान्य माना गया। एक साथ 72,825 पदों के लिए आवेदन निकाले गए और प्रदेश के सभी जिलों में इनको एक साथ भरने की सहूलियत दी गई। इसे उन होने वाले सहायक अध्यापकों का दुर्भाग्य कहिए या कुछ और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही बसपा सरकार चलती बनी और फिर नई सरकार ने प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया। नई सरकार ने बसपा सरकार में निकाले गए 72,825 पदों पर आवेदनों को मान्य तो किया लेकिन उसकी योग्यता को बदल दिया और फिर नए सिरे से फॉर्मों को भरने के आदेश जारी हो गए।

    ReplyDelete
  18. बसपा सरकार में भी इन्हीं पदों के लिए लगभग साढ़े छह लाख आवेदन हुए थे। उसके बाद अब नई सपा सरकार में नियम बदल जाने की वजह से फिर नए सिरे से लगभग साढ़े छह लाख फार्म जमा हुए। इस प्रक्रिया में दोनों ही सरकारों को कई करोड़ का राजस्व मिला लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया जहां की तहां पड़ी रह गई। सपा सरकार में उसकी योग्यता को लेकर हुए बदलाव पर टीईटी पास योग्य शिक्षकों ने कोर्ट की शरण ले ली और यह नियुक्ति कोर्ट के पचड़े में जाकर फंस गई। लगातार तीन सालों तक सरकार और टीईटी पास इन सहायक अध्यापकों के बीच कानूनी लड़ाई चलती रही। ऐसे करते कराते अंततोगत्वा यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट में भी काफी जिरह के बाद टीईटी पास सहायक अध्यापकों के पक्ष में अंतरिम आदेश आया और सरकार को सख्त आदेश जारी हुआ कि वह टीईटी को अर्ह मानकर 72,825 पदों पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेजी से शुरू करें। सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद सरकार के पास कोई चारा नहीं बचा और मजबूरन उन्हें काउंसिलिंग शुरू करानी पड़ी लेकिन सरकार भी ढीठ साबित हुई।

    ReplyDelete
  19. सरकार के सहयोग से ही लगभग सभी डायटों पर काउंसिलिंग के तौरान फर्जी टीईटी पास आवेदकों की भीड़ जमा होने लगी। नतीजतन जहां ऐसा माना जा रहा था कि इस नियुक्ति में टीईटी में साठ प्रतिशत अंक पाने वाले सभी आवेदक अध्यापक बन जाएंगे लेकिन धांधली के चलते यह सारे योग्य आवेदक बाहर सड़कों की धूल फांक रहे हैं और फर्जी आवेदक बड़े ही शान से अपनी काउंसिलिंग कराते जा रहे हैं। इस बात की शिकायत टीईटी मोर्चा संघ ने कई बार बड़े अधिकारियों के सामने रखी लेकिन उन अधिकारियों से मिलने वाले जवाबों से हर कोई हतप्रभ दिखा। कहीं किसी ने कहा कि कोई धांधली नहीं हो रही तो कहीं किसी अधिकारी ने यह तक कह डाला। जो हो रहा है होने दीजिए अन्यथा फिर यह प्रक्रिया लटक जाएगी। अगर इन अधिकारियों की मानें तो इन्होंने साफ-साफ कहा कि धांधली हो रही है तो होने दीजिए। उसमें ज्यादा हस्तक्षेप मत करें अन्यथा काउंसिलिंग प्रक्रिया फिर से लटक जाएगी।

    ReplyDelete
  20. इन बातों से यह तो साफ हो गया कि सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में होने वाली धांधली की जानकारी बड़े अधिकारियों से लेकर सरकार तक को है लेकिन शायद इसलिए चुप्पी बनाए हुए हैं कि यह धांधली भी स्वयं सरकार की ही देन है। गत्ï कुछ महीनों पहले हरियाणा में भी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में गया था और उसमें वहां के तात्कालिक मुख्यमंत्री ने भी भ्रष्टïाचार और धांधली को अंजाम देते हुए अयोग्य लोगों को अध्यापक बना दिया था, लेकिन सरकार यह भूल गई कि उनके ऊपर भी एक सरकार है जिसे हम कोर्ट और कानून की सरकार कहते हैं। एक लम्बी लड़ाई के बाद हरियाणा में भी ज्वाइन किए गए अध्यापकों की नियुक्ति में भी कोर्ट ने गलत बताते हुए उस पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त कर दिया और साथ ही साथ तात्कालिक मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हवालात पहुंचा दिया। कहीं ऐसा ही कुछ यूपी में भी न हो। वैसे इस प्रक्रिया में जिस तरह की धांधली हो रही सरकार के सहयोग से उससे यह तो साफ है कि आने वाले समय में इन नियुक्तियों को लेकर कठघरे में होगी और कोर्ट का फैसला हो सकता है हरियाणा जैसा ही आए।
    स्रोत watch अखबार दिनांक ०९/११/२०१४ नगर संस्करण लखनऊ

    ReplyDelete
  21. सभी टेट भाइयों और बहनों को प्रणाम।

    टेट में भ्रष्टाचार, अनाचार और बेशर्मी की पराकाष्ठा देखकर आज कुछ कहने के बजाय चंद शब्दों में पुछना चाहता हूँ और ज्यादा से ज्यादा लोगों के कमेंट्स चाहता हूँ कि -----
    इस भर्ती की बरबादी और टेट वालों के अंधकरमय भविष्य का जिम्मेदार कौन है -
    1 - अखिलेश और मुलायम सरकार का अड़ियल, दुष्टतापूर्ण, भ्रष्टतम और रोजगार विरोधी असमाजवादी रवैया।
    2 - एससीईआरटी, डाइट और एनआईसी की रिश्वतख़ोरी और भ्रष्टाचार।
    3 - सर्वेन्द्र विक्रम की मंदबुद्धि, रिश्वतख़ोरी, भ्रष्टाचार और घटिया सोच।
    4 - हमारे स्वयंभू नेताओं का झूठ, चुप्पी, लापरवाही और अपने मुंह मियां मिट्ठू बने रहने की आदत।
    5 - हम टेट वालों की गधे के खुर से लिखी गयी फूटी किस्मत।
    6 - उपरोक्त सभी।
    7 - इनमें से कोई नहीं।
    कृपया जवाब जरूर लिखें। आप एक से ज्यादा ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

    ReplyDelete
  22. 72,825 शिक्षक भर्ती: एक बेहद जरूरी खबर
    *********************************
    अमर उजाला, लखनऊ

    13 नवंबर तक होगी काउंसलिंग
    ***********************
    प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं जिनके मूल प्रमाण पत्र विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में जमा हो चुके हैं।

    ऐसा कोई अभ्यर्थी है जो प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट में भी आ रहा है तो वह संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा कि उसका मूल प्रमाण पत्र वहां जमा है।

    एससीईआरटी ने संबंधित जिलों के बीएसए को निर्देश भेज दिए हैं। इसके अलावा डायटों को यह निर्देश दिया गया है कि मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करते हुए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा, क्योंकि भविष्य में संबंधित जिलों में रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है।
    30,035 पद किए गए हैं चिन्हित
    ************************
    एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली करीब 30,035 पद चिह्नित किए हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मिलान अभी किया जा रहा है। इसलिए रिक्तियों की संख्या कुछ घट बढ़ सकती हैं।

    एससीईआरटी ने इसके आधार पर मेरिट जारी की है। इसलिए निर्देश दिया गया है कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा।

    कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
    ये भी खास है इस काउंसलिंग में
    *********************
    चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये जा रहे हैं, जो छूट गये थे। इनमें वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके।

    हालांकि जनपद में रिक्तियां होने के अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ ही जनपद की कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसके औपचारिक आदेश जारी किये थे।

    उन्होंने सभी डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे थे। उन्होंने माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति में गलत अंकित हो गई थी। इस कारण वहां पर काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गये थे। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे जनपद में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।

    इसके साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका दिया जा रहा है।

    ReplyDelete
  23. चल रही 72825 प्रशिक्षु-भर्ती प्रक्रिया समय समय पर प्रभावित करने में दोषी न्यायलय नहीं है इसमें है हमारा स्वार्थ जिसके वशीभूत होकर पुराने ढर्रे से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया को अस्वीकार न करके नए एवं जल्द प्रक्रिया सम्पूर्ण होने की कार्यवाही में रोड़ा बन गये | अंत में न्यायलय को भी कहना पड़ा कि यदि आवश्यक है तो भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्रोस्पेक्टिव ( दूरदर्शी ) ही होना चाहिए जो बदलाव किये गए वह न्यायसम्मत है | कुछ छद्दम प्रवृत्ति के लोग छोटी छोटी बातों को लेकर कोर्ट गए व अपने अड़ियल रवैये के कारण से इस भर्ती को न्यायलय में रिट डालकर प्रभावित करने की कोशिश में लगे रहे | अंत में मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद भी प्रभावित करने में लगे हुए है अपने अपने कुतर्को से आज भी प्रभावित करने में लगे है | कुछ हद तक आप सही है क्योंकि छोटे छोटे ऐसे निर्णय हुए है जो वायरल की तरह प्रोकोपित करने की क्षमता रखते है, लेकिन आप शायद यह भूल गये है की जज साहब साक्ष्यो के आधार पर विधिसम्मत निर्णय देते है जिसमे जज साहब के निर्णय को गुमराह करने का काम काले कोट वाला कौवा करता है | जज साहब नैतिकता एवं भावनाओं के आधार पर निर्णय नहीं कर सकते है | न्यायिक प्रक्रिया साक्ष्यों के आधार कर टिकी हुई है और कभी कभी निर्दोष भी इस चक्की में फंस जाता है | लेकिन हार मानकर गलत निर्णय स्वीकार कर लेना अन्याय का साथ देने के बराबर ही होता है | अगर मेरे वक्तव्य में कही खोट हो तो मुझे क्षमा करें |

    ReplyDelete
  24. कोई मेरे दिल से पूछे?
    कि मेरे सारे मित्र काउन्सिलिंग करा रहे हैं, और मेरा अभी कहीं नाम तक नहीं। ये अन्याय है, धोखा है लेकिन ये शब्द मेरी डिक्शनरी में नही है। मेरी शब्दावली में आशा है, विश्वास है, उम्मीद है, भरोसा है और सबसे बड़ी चीज भगवान है, लोगों की दुआयें है, बड़ों का आशीर्वाद है, बच्चों का प्यार है। और 72825 हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।।

    ReplyDelete
  25. तीसरी काउन्सिलिंग के पश्चात भर्ती प्रक्रिया में निम्न उतार चढ़ाव देखे जा सकते हैं-
    1. रिशफिलिंग हो सकती है।
    2. कुछ लोग निदेशालय में नियुक्ति पत्र के लिये गिड़गिड़ाते हुये देखे जा सकते हैं।
    2. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी रिशफिलिंग प्रक्रिया के कारण बाहर होने पर आंदोलन करते हुये देखे जा सकते हैं।
    4. OBC और SC वर्ग के अभ्यर्थी रिशफिलिंग से रिक्त हुई सीटें पाकर खुशी का इजहार करते हुये देखे जायेंगे।
    5. चौथी काउन्सिलिंग के लिये बची हुई सीटों के सापेक्ष OBC पंद्रह और SC बीस गुना बुलाये जा सकते है।
    और भी कई परिवर्तन होंगे जो आप लोग कमेंट के माध्यम से प्रस्तुत करें-
    धन्यवाद!!!

    ReplyDelete
  26. किसी के पास कोई ज़वाब नही कि समय कब बदल जाए!
    .
    गैरों की तो बात ही क्या, अपने अजीज़ तक कब बदल जाए, पता नही!
    .
    .
    आज का यह हाल हो चुका है कि अपने आपको टेट-मेरिट सपोर्टर कहने वाले कुछ यह ना चाहकर कि भर्ती शुचितापूर्ण ढंग़ से अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँचे, चाह रहे हैं कि यह भर्ती रद्द हो जाए क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनका चयन अब सम्भव नही है और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं लेकिन इनकी यह मंशा कभी सफल नही होगी।
    .
    यदि ये अपना जोर भर्ती से “फर्जीवाड़े” को रोककर इसे जल्द से जल्द पूरी करवाने में लगाएं तो बहुतों का भला हो सकता है। नही तो इन्हें नही भूलना चाहिए कि इस पर स्टे लेने के लिए ही नही बल्कि इसे रद्द तक करने के लिए अके‌ड़ेमिक प्रेमियों के साथ-साथ सपा भी अपने पूरे जोर लगा चुकी है लेकिन सिवाय देरी के कुछ न बिगाड़ सके।
    .
    .
    इतना भी ज़रूर है कि कोई किसी के कहने से रूकता नही है।
    .
    जो करना है, करेगा।
    .
    लेकिन अभी भी समय है,
    .
    .
    अच्छे से विचार करें, मंथन करें।
    .
    .
    इसके बाद ही अपना अगला कदम उठाएं।

    ReplyDelete
  27. >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
    LUCKNOW MEETING UPDATE
    >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

    PURE U.P SE AAYE TETIAN DWARA..DHANDHLI KA MUDDA NYAYLAY ME LE JANE KA SARV SAMMATI SE NIRNAY HUWA...
    Lucknow me aaj sbhi upasthit tetian jinme sanjiv mishra, vinay pandey, jitendra singh sengar ,himansu rana, aamaran anshan krne wale kavy sharma smet saikado tetian ne dhandhli ke alag alag sbut uplabdh kraya..dosto itni dhandhli ki agar ap khud aaye hote to kahte ye bharti ka bharta banana tay hai..kyuki aisi aisi marksheet mili hai jinki 63 se 123 bna di gyi hai..iske alwa sanjay mohan ne v c.d me chhedbhad kiya tha jiski forecik report himansu bhai ke pas hai..kul milakar ye tay huwa hai ki sansodhan ke pahle aur sansodhan ke bad 2no c.d online krane k liye nyaylay ki sharan li jayegi taki 6 mark se jyada bdhne wale chinhit ho ske.. aur ye ladai h.c aur s.c tak ladi jayegi..aur rahi bat swarthi mandali ko to ye mai dave ke sath kah rha hu ap joing letter le lo dekh lena usi joing letter ke kagaj par mugfali rakhkar na khaye to mera name nahi..filhal itne jyada shakhy hai ki tet 2011 se niyukti paye b.t.c avam urdu sbi isase prabhavit hone ja rhe hai..shesh rat ki post me jarur padhe ..aur sbhi log sahyog ke liye taiyar rahe kyuki ye bharti bhale der ho par sarkar ek v avaidh nai bhar payegi..apke dwara kiya gya ku6 sahyog apka jeevan badal skta hai..swarthi mandali ke logo ke pichhwade par lat maro aur kaho ja ke pahle apni joing letter le le..jitendra singh sengar ki writ no. Milte hi aapke sahyog ki apexa rahegi..jo ap apne job ke liye jarur kre kyuki ye ladai apki apne adhikar ki ladai hai..

    ReplyDelete
  28. >>>> 72825 शिक्षक भर्ती जनपद जौनपुर अपडेट <<<<<
    .
    आज महिला पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति (विज्ञान) वर्ग की काउंसलिंग में जनपद जौनपुर डायट पर पसरा सन्नाटा,,,,इक्का-दुक्का अभ्यर्थियों को छोड़कर पूरा डायट परिसर खाली,,,,जो महिला अभ्यर्थी किसी जनपद में ओवरफ्लो होने की स्थिति में हों उनका यहाँ स्वागत है।सभी काउंसलिंग टेबल पर बैठे स्टाफ मक्खियाँ मार रहे हैं,,

    ReplyDelete
  29. जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई है। और उनका कहीं से भी चयन न हो वो लोग निश्चिन्त रहें ।

    वो लोग भी निश्चिन्त रहें जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई और चयन सिर्फ एक जिले में होगा।।

    सिर्फ वो लोग कुछ ज्यादा ही चिन्ता करें जिन्होंने कई जगह काउसिंलिंग कराई और कई जगह सीट प्राप्त कर लेंगे

    उनका भविष्य यही होगा कि वो एक दिन डाईटों की परिक्रमा कर रहे होंगे और लखनऊ एस सीई आरटी भवन के चक्कर काट रहे होंगे कि आखिर उनका डाटा गया तो गया कहाँ ।

    और अन्त में माथा पीटेंगे सो ब्याज में ,

    ReplyDelete
  30. 72825 भर्ती प्रक्रिया में विशेष आरक्षण( क्षेतिज ) के तहत कुल भर्ती संख्या के हिसाब से 5%,,, यानि की 3642 सीट भूत पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैI जिन्हें बराबर दो भागों में बांट दिया गया हैI अर्थात 1821 सीट पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 1821 सीट महिला अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित कर दी गयी है I जबकि प्रदेश में महिला श्रेणी में कोई भी भू०पू० सैनिक नहीं हैI अनावश्यक रूप से आधी सीट्स को महिला अभ्यर्थियों के नाम कर रखा है कुछ महिला अभ्यर्थियों के नाम इस केटेगरी की लिस्ट में दिख भी रहे हैं वो भी उनकी अज्ञानता के कारण अथवा भूल वस दिखाई दे रहे हैI,,,,,,,,,,,,,
    असल में महिला भू ० पू० श्रेणी में अभी तक सारी सीट्स खाली है I ,,,अतः आप लोगों से अनुरोध हैI कि जो नियम शिक्षा मित्रों के लिए है की पर्याप्त संख्या में उपलब्ध न होने पर उन सीटों को केटेगरी वाइज सामान्य अभ्यर्थियों से भरा जाए,, जिससे या तो पुरुष भू ० पू ० सैनिको का भला हो सके या फिर अन्य अभ्यर्थियों का भला हो सके और अनावश्यक रूप से ये सीट खाली न रह जाएँ,,,,और भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो सके ,,,,,,धन्यबाद

    ReplyDelete
  31. the rules of this 72825 vacancies is that there is no rule of this vaccancy.

    ReplyDelete
  32. अब विदा लेता हूँ भाइयों शुभ रात्रि !!!!!

    ReplyDelete
  33. MAI ALL OF ABOVE SE SEHMAT HOEN.
    JAI HIND .

    ReplyDelete
  34. it is very said to know that ,we all candidates are waiting for this vacancy for last three years that sooner or later we will get a fair selection .But we have lost our last hope when we got to know that selection process is very unfair .candidate who have not even apper in the TET exam are getting their counselling done .because they got forge certificates by unfair means and candidates who did hard work to qualify TET exam with around 70 percent marks are not getting any hope to get selected .

    ReplyDelete
  35. २०११ के जी०ओ० में आख़िरी में ये साफ़ लिखा है की शिक्षा मित्र कोटे की सीटें उनकी अनुपलब्धता में अन्य उपलब्ध आरक्षण वार श्रेणी में विभाजित कर दीं जाएँ

    Govt Jobs Tamilnadu - 1807 Teacher Posts Teachers Recruitment Board (TRB) : Last date 26/11/2014

    Govt Jobs Uttrakhand - Various Posts AIIMS : Last date 06/12/2014

    Govt Jobs West Bengal - various Posts Ministry of Shipping : Last Date 29/11/2014

    Govt Jobs West Bengal - Various Posts CRIJAF : Last date 01/12/2014

    Govt Jobs UP - Various Posts Indian institute of Sugarcane Research (IISR) : Last Date 01/12/2014

    West Bengal Govt Jobs Kolkata Port Trust : Last date 22/12/2014

    Karnataka Govt Jobs Bio-diversity Board (KBB) : Last date 22/11/2014

    Govt Jobs AP - Manager Posts NMDC : Last date 10/12/2014

    Managers Job Posts ERNET India : Last date 02/12/2014

    Various latest Jobs NIFTEM : Last Date 08/12/2014

    Combined Defence Services Examination (CDS) (I) 2015 : Last date 05/12/2014

    548 posts Masters / Mistresses (PGT) Chandigarh Administration : Last date 02/12/2014

    Manager Posts Tamilnad Mercantile Bank Ltd (TMB) : Last date 22/11/2014

    Asst Director, Steno Typist & Librarian Posts CFTI : Last date 01/12/2014

    Medical Consultants Job Reserve Bank of India : Last Date 24/11/2014

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।