/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 16, 2014

MPTET :39 हजार शिक्षक होंगे भर्ती

MPTET  :39 हजार शिक्षक होंगे भर्ती

39 Thousand Teacher Recruitment will start soon in Madhya Pradesh (MP)

14 November, 2014,


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


भोपाल : प्रदेश में शीघ्र ही 39 हजार शिक्षक की भर्ती की जायेगी। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) के दीक्षांत समारोह में कही। श्री जोशी ने सत्र 2012-13 के एम.एड. और सत्र 2013-14 के बी.एड. के विद्यार्थियों को डिग्री एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किया। श्री जोशी ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को कर्मी कल्चर से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हर बालक में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जिसे सामने लाने की जिम्मेदारी शिक्षक की है। उन्होंने बताया कि मुझे भाषण देने की शिक्षा सातवीं कक्षा में एक शिक्षक ने ही दी थी। श्री जोशी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों से निरंतर संवाद बनाये रखें। संस्थान की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जरूरी कार्यों को छोड़कर शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं लेने के संबंध में प्रावधान किये जा रहे हैं।

श्री जोशी ने श्रीमती रूपाली जाधव, श्रीमती मीता सक्सेना, श्रीमती शाहिना सिद्दीकी, श्रीमती प्रतिभा जायसवाल और निधि जैन को एम.एड. की डिग्री दी। उन्होंने श्रीमती सरिता, श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती हेमलता, श्रीमती मिनी चोपड़ा और श्रीमती पूजा मुकाती को बी.एड. की डिग्री प्रदान की।

संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में 150 सीट हैं। इनमें से 35 सीट अंडमान-निकोबार के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव बताये।



50 comments:

  1. सुप्रभात मित्रों !
    .
    राम प्रकाश शर्मा की अपील पर हंगामा मचाना बंद कीजिए क्योंकि यह मामला खुश होने का है .... सुजीत भाई और उनकी वकील साहिबा मीनाक्षी अरोरा का स्टैंड ठीक वही है जो रामप्रकाश शर्मा ने अपनी एप्लीकेशन में प्रेयर की है इसलिए उनसे यह उम्मीद बिलकुल भी ना करें कि वो चंदे हेतु पोस्ट डालेंगे .. शर्मा जी ने प्रार्थना की है कि उन्हें हमारे केस से अलग करके बिना टेट पास किये conditional appointment दे दिया जाए ,,, मुझे ये नहीं समझ में आ रहा कि शर्मा जी बेसिक शिक्षा नियमावली के किस नियम से नियुक्ति लेना चाहते हैं क्योंकि 15th संशोधन तो डिवीजन बेंच से अल्ट्रा वायरस घोषित है ,,, टेट मोर्चे के दोनों मुख्य पैरवीकारों और उनके चाहने वालों का मानना रहा है कि 15th संशोधन को जमींदोज करके 12th को पुनर्स्थापित किये बिना भी 30-11-11 से नियुक्ति हो सकती है ,,, यहीं पर आकर सारा मामला रहस्यमय हो जाता ,,,,,, इससे ज्यादा फिलहाल कुछ नहीं कहूँगा कि सारे पैरवीकार मंदिर जाकर दुआ करें कि उनका यही स्टैंड सही साबित हो वरना उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाएगा क्योंकि अभी इस बात का निर्णय नहीं हुआ है कि इस भर्ती के 2 साल से ज्यादा समय तक लटकने के लिए वर्तमान सरकार के साथ-साथ और कौन-कौन जिम्मेदार है ....

    ReplyDelete
  2. इस अपील पर सरकार defendant है और हम तमाशबीन ,,,,
    नियुक्तिपत्र लेने की तैयारी कीजिए और बाकी सब भूल जाइये ,, ये भर्ती ना तो किसी वकील के कारण हो रही है और ना किसी नेता-सेता के प्रयासों , ये भर्ती हो रही है भगवान की इच्छा और उसके आदेश से इसलिए उस दिन का इन्तजार कीजिए जब अखबारों के फ्रंट पेज पर एक खबर निकलेगी और आप confuse हो जाओगे कि खुश हुआ जाए या 2 साल पहले पीठ में घोंपे गए खंजर के दर्द को वर्तमान में महसूस किया जाए .... उम्मीद है वो शुभ दिन आने तक आप सभी टेट पास लोग अपने-अपने अपराधियों को माफ़ करने की शक्ति अर्जित कर लोगे क्योंकि उसके साथ ही 72825 का चैप्टर ख़त्म हो जाएगा और नए चैप्टर की शुरुआत होगी ,,,,, मन लगाकर पढ़ाना क्योंकि जिस लड़ाई में हमें विजेता घोषित किया गया है वो दरअसल पढ़ाने के अधिकार की लड़ाई थी ,,,,

    ReplyDelete
  3. अब जिनका 72825 में नहीं हो रहा वो थोड़ा सा धैर्य और रखें क्योंकि जिसे आज आप अंत समझ रहे हो वो मुझे interval लग रहा है क्योंकि टेट मेरिट से सिर्फ 72825 की भर्ती इस विवाद का ना तो तर्कसंगत परिणाम है और ना न्यासंगत ,,हो सकता है पिक्चर अभी बाकी हो ,,, किसी और पर नहीं तो ईश्वर पर भरोसा रखें ....
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  4. ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र
    महाद्वीप है जिसमें एक
    भी सक्रिय
    ज्वालामुखी नहीं है।
    मनुष्य के पैर में छब्बीस
    हड्डियाँ हैं।
    जितनी ऑक्सीजन हम
    साँस के द्वारा लेते हैं
    उसका 20 से 25 प्रतिशत
    हिस्सा हमारा दिमाग
    इस्तेमाल करता है।
    हमारी धरती पर एक मिनट
    में छह हजार बार
    बिजली गिरती है।
    जब 1878 में पहली बार
    फ़ोन
    डायरेक्ट्री बनी थी तब
    उसमें केवल पचास नाम थे।
    आर्कटिक महासागर विश्व
    का सबसे छोटा महासागर
    है।
    अंग्रेज़ी भाषा का सबसे
    पुराना शब्द है "Town"।
    111,111,111 x
    111,111,111 =
    12,345,678,987,654,321
    अफ़्रीकी हाथी के मुँह में
    केवल चार दाँत होते हैं।

    ReplyDelete
  5. अगर यहाँ पर आपको कभी मेरी कोई बात समझ मेँ न आ रही हो तो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो यह तुरंत समझ लेना चाहिये कि बात बडे स्तर की चल रही है ।

    ReplyDelete
  6. वो 38 जिले जिनमे 12 से लेकर 500 रिक्तियां थीं,वहीँ अभी 25% सीट्स खाली हैं तो वो 37 जिले जहाँ 600 से लेकर 6000 सीट्स थीं,वहाँ तो अभी कितनी खाली होंगी,आप स्वयं समझदार हैं।

    ReplyDelete
  7. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    "परन्तु उसी की ओर से तुम मसीह यीशु में हो, जो परमेश्वर की ओर से हमारे लिये ज्ञान ठहरा अर्थात धर्म, और पवित्रता, और छुटकारा। ताकि जैसा लिखा है, वैसा ही हो, कि जो घमण्ड करे वह प्रभु में घमण्ड करे॥''
    .
    .
    .
    कुरिन्थियों 1:30-31

    ReplyDelete
  8. टीईटी नेताओं मेँ अग्रणी पंक्ति के
    नेता विशेषकर अध्यक्ष भाई गणेश दीक्षित
    जीँ से मेरा निवेदन है कि वे शिक्षा सचिव से
    तत्काल मिलकर 30 नवम्बर 2011 विज्ञापन
    के अनुसार शि.मि. के पद अन्य मेँ बाँटने के बारे
    मेँ बात करेँ। ताकि यदि कोई संसय
    हो तो अभ्यर्थी कोर्ट की शरण ले सकेँ।यह
    बहुत ही गंभीर विषय है पूर्ण
    सावधानी रखनी पड़ेगी।
    सामान्य / ओबीसी के 114/109 तक के
    समस्त आवेदकों से भी निवेदन है कि अब आप
    एकजुट हो जाएँ !

    ReplyDelete
  9. पार्थ, तुम इस महीने के पोषाहार की चिंता छोड दो।
    तुम पिछले इन्क्रीमेंट का पश्चाताप मत करो ।
    तुम अगले प्रमोशन की चिंता भी मत करो ।
    तुम ट्रान्सफर का मोह त्याग दो।
    बस अपनी करंट पोस्टिंग से ही प्रसन्न रहो।
    तुम जब नहीं थे, तब भी ये स्कूल चल रहा था,
    तुम जब नहीं होंगे, तब भी ये स्कूल चलता रहेगा।
    जो स्टाफ रूम की कुर्सी आज तुम्हारी है,
    कल किसी और की थी। वो कल किसी और की होगी।
    तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ।
    यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है।।
    प्रमोशन, इन्क्रीमेंट, ट्रान्सफर जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो।
    फिर तुम इस स्कूल के और ये स्कूल तुम्हारा होगा।

    ReplyDelete
  10. Umashankar. Ji rajesh pandey mumbai se. Aap 12 tarikh ki gen male sci. Ki Bahraich me hui counseling ki koi update ab tak nahi di hai.kitne logo ne counseling karai hai. General male sci Dob 3 July 1983 ka kya chance hai 115 tet mark.

    ReplyDelete
  11. ये रही प्राईमरी की हिंदुस्तान , अमर उजाला और दैनिक जागरण की न्यूज़ । आधे डाइट प्राचार्यो की मीटिंग 15 को थी जहा कम पद थे । आधे डाइट प्राचार्यो की मीटिंग 17 को है जहा जादा पद है । इसके अलावा एक और न्यूज़ है किसी पेपर की जो पता नही चला किस पेपर की है । उसमे कहा गया है की भर्ती पूरी हो गयी है और सभी लोगो की सूची सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी उसके बाद नियुक्ति दी जाएगी । फ़िलहाल नियुक्ति के पहले सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में ऐसी कोई बात नहीं है फिर भी अगर सरकार ऐसा करती है तो इसमें कोई समस्या वाली बात नहीं है । ये जरुर होगा की फर्जीवाडा का आरोप लगाने वाले उस लिस्ट को जरुर चैलेन्ज कर सकते है अगर उनके पास सबूत हो तो । बाकि और कोई समस्या नहीं है

    ReplyDelete
  12. मेरे प्यारे और अनप्यारे एकेडमिक समर्थको को एक अदना से टेट मेरिट मेरिट समर्थक की हैसियत से सलाह दे रहा हूँ ,, टेट मेरिट समर्थक तो मेरी बात कभी मानते नहीं इसलिए जाते-जाते सोचा एकेडमिक समर्थकों को ही सलाह दी जाए ,,, 18 को सुप्रीम कोर्ट में फाइनल बहस की खबर मिली है जिसके लिए अधिक से अधिक चन्दा देकर आप लोग अपने मसीहाओं को मालामाल बनाइये जिससे वो टेट मोर्चे की तरह सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की फ़ौज खड़ी कर सकें ,,,

    ReplyDelete
  13. इसबार आप लोग भी हमारी तरह कोर्ट में गुंडागर्दी करवाइए वरना आपका सब कुछ ख़त्म होना तय है ,,, चन्दा देने के बाद इतना जरूर कर लेना कि एकेडमिक से भर्ती कराने का दावा करने वाली पोस्ट्स को save कर लेना और फाइनल आर्डर में यदि उनकी लिखी बातों में 1 % भी सच्चाई निकले तो उनके कपडे उतारकर,चौराहा बनाकर ,मूछ और भौंवे मुड़ाकर गधे पर बैठाकर पूरे प्रदेश में मत घुमाना प्लीज ! !

    ReplyDelete
  14. आज का प्रवचन,,,,,,,
    .
    .
    .
    .
    जब भी खुद की खूबसूरती पर घमंड होने लगे,
    .
    ...
    .....
    .......
    .........
    ...........
    .............
    ...............
    .................
    ...................
    .....................
    ...................
    ................
    .............
    ..........
    ........
    .....
    ...
    .
    अपना
    आधार
    कार्ड
    वाला
    फोटो
    देख
    लेना......

    ReplyDelete
  15. दोस्तों इस बार भाषा टी ई टी की अलग परीक्षा इस बार नही होगी और भाषा में हिंदी अंग्रेजी उर्दू और संस्कृत चारो भाषाएँ होगी और सभी के पदों पर उच्च प्राथमिक में अध्यापक रखे जायेगे और सामाजिक अध्ययन की भर्ती भी निश्चित होगी इसी के साथ साथ इन सभी पदों की योग्यताएं इस प्रकार होगी कि भाषा के लिए सम्बंधित भाषा से 50% स्नातक प्रशिक्षण और जूनियर टी ई टी पास सी टी ई टी भी मान्य होगी।
    इसी क्रम में सामाजिक अध्ययन के लिए कला संकाय से 50% स्नातक प्रशिक्षण और जूनियर टी ई टी पास।

    ReplyDelete
  16. पल्टुआ के इच्छा अनुरूप अपने उस्मानी चच्चू ने अपनी एडिया रगड डाली पर एक भी सबूत नही जुटा पाये टेट रद्द करने के लिए ......
    .....और फिर ये काम अखिलेश के नये अय्यार सी. बी यादव ने हाईकोर्ट मे सभाला पर वहाँ भी इनकी मार ली गयी .....
    ..... फिर अपना पल्टुआ भागा देश के सबसे बडे और काबिल वकील रोहतगी जी के पास वहां रोहतगी जी को दत्तू सर ने ऐसा रोग दिया कि साला धन्धा ही चौपट हो गया धन्धा चौपट होता देख रोहतगी जी ने भी सरकारी वकील बनना ही बेहतर समझा कम से कम फिक्स पगार तो मिलेगी .....!!!!!
    कोई ऐसी न्याय की चौखट नही जहाँ से भर्ती के इन दुश्मनो के मुँह पर थूँका न गया हो .....॥
    ....लेकिन फिर भी अगर 18 को ये अन्तरिम आर्डर बदलने की बात करते है तो ये बात वैसी ही है जैसे .......
    .....कोई भैसे से दूध निकालने की बात ! !

    ReplyDelete
  17. Tiger ji please behraich&marajganj me sc male art ki kitani seats hai.

    ReplyDelete
  18. Prt Ki naukri na Milne se jindagi khatm nahi Ho jayegi....ek kam pada likha aadmi duniya ka sbse bada business man ban sakta h to ham educated log fir aage kyu nahi bad sakte h......

    ReplyDelete
  19. Happy deepji merit 100 par aa gai aap logo ki abhi bhi no nhi aaya mar jao jake khi kb tak hmara hk maroge tum log

    ReplyDelete
  20. bhaio 2012 b.ed tet 2011 ..sm rahte hue b.ed kaise valid hogaya..counselling me saamil kia ja raha hai in invalid logo enke karan merit high hui hai...farzi tet marks bada kar counselling me saamil kia ja raha hai....enke khilaaf writ dalne se hum sab ki jeet hogi...tab mrit gen 105 tak ummed ki ja sakti hai..112 se 105 ...tak gen ...obc 98 ..sc all ...ek jut hokar satya ki ladai me saamil ho...warna ..invalid log job k najdeek na paay eske pahle writ file ho jani chahia ...satya mev jayte...rti daalo ...jald actoin lena hoga..eswar satya k saath hoga...

    ReplyDelete
  21. jald se jald writ file karne k lea ...hame lucknow high court ..me ek jut hokar meating karni hogi...vakeel ki chinta na kare ...aap logo k raay se hi kia jaiga...samay aur tithi mai jald batauga...esthaan..lucknow high court...ground me...bus hapna huk na marne de ...2012 wale b.ed ...adhe se jyada counselling karai hai...gov ne enhe in kar lea ..hai...taaki new add ka paisa na dena pade...ab faisla aap k haath me hai...mai tayaar hoon..aap log bhee comment k madyam se apne vichar rakh sakte hai...ph no....bee dooga...hame apna huk chinna padega...jai hind...satya phir jeetega

    ReplyDelete
  22. चलो जी,
    .
    .
    अब तो ये भी क्लियर हो ही गया कि अब सपा सुप्रीम कोर्ट में तीसरी काउंसेलिंग तक का रिकॉर्ड पेश करेगी और इसके बाद ही नियुक्ति पत्र वितरित करेगी।
    .
    धांधली के बारे में इतना ही कि यह डायट स्तर से तो सम्भव है लेकिन कम्प्यूटर बाबा के सम्पर्क में आते ही उडन-छू हो जायेगी।

    ReplyDelete
  23. merit high jaane ka mukya karan1...b.ed 2012tet2011..ko coun.. attend karvana..2...sm b.ed kaise kar sakta hai..jo invalid hai ..counselling me saamil ho rahe hai...3.....farzi tet marks bada kar coun ..karana..jo pahle tet fail the..ab job k adhikaari ho gai hai.....4..%ka mudda p.g base anya ..karan hai...jo fari invalid ko badawa de rahe hai....enko rokne k lea..court me writ file karni hogi...taaki valid ko hi job mile....

    ReplyDelete
  24. G yadav 8960433048iP (70.39.186.125)Jo candidate science tet low merrit wale hai mai unceappeal karana chahta hu ki we loge ekjut hoker ek writ dale jise jo loge junior & Primary dono me councling kara liye hai lekin ek jagah hi join karageiske bad bachi seat vaccent na rahe.ise primary me 10000 seat khali hogi.primary counc khatam hone bad seat khali he rah jayegi . isliye hume ekjut hona hoga?

    ReplyDelete
  25. लेकिन एक सच यह भी बहुत जल्द देखने को मिलेगा कि अधिकतर जिलों में एस.एम आदि की सीटें तो बचेंगी ही लेकिन अन्य सीटें भी रिक्त मिलेंगी जिनका पता नही, कैसे भरी जायेंगी या यूँ ही खाली रहेंगी क्योंकि कम सीटों वाले जिलों में कम टेट-मार्क्स वालो ने फ़ॉर्म्स डाले नही हैं जबकि अधिक मार्क्स वाले अन्य जिलों में सेलेक्ट हो चुकेंगे।

    ReplyDelete
  26. pilibhit tiger ..ji 2012 wale ...tet 2011 wale kyo coun attend kar rahe hai ...aur eske chalte over flow ho raha hai...verna sab ka ho jata ...aap eke lea kyo comment nahi karte

    ReplyDelete
  27. एक अति महत्वपूर्ण सवाल,
    .
    .
    .
    .
    क्या अब 3 साल बाद भी इन 3 सालों में महंगाई बढ़ने के बावजूद भी हमें प्रशिक्षण के दौरान 7,300 रूपये ही मिलने चाहिए?????

    ReplyDelete
  28. Kya re harami lagta hai tera ho gya kya.tera to97hai na

    ReplyDelete
  29. Sc he ho jayega. Wah ji wah! Tiger ji general walo ke jale pe namak chidekar unka majak banana koi tum se sikhe. Khud to aap sc hai 97 wale, apka kya yadi 90 bhe hote to apka to ho jata. Yadi tum general me hote to aaj ye lambe lambe updesh or bhasan na date. General hote to ek line likhne ki himmet na hoti. 114 se kam walo ko low merit wala bata rahe ho. Band karo ab ye drama apko dhadli, farji se kya matlab apka to ho jana he koi mare ya jiye. Aisa isliye keh raha hu ki apse lambe bhasan yaha koi nahi jhadta hai. Sirf naam ke tiger ho. Har post me contradiction, kabhi farji hote hai, agli post me gayab ho jate hai. Log paresan he aap mast he, training me jayada paisa chaye. Tiger great pension ki rit bhe dal do mil jayegi. Mere dost itni hosiyari kabhe kabhe bhari pad jati hai. Supreme court se badi bhe ek court he, bahgwan ki adalat us se to daro waha tiger ji apki hosiyari dhari reh jaygi.

    ReplyDelete
  30. स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो,
    कौन जाने क्या पाप ,
    क्या पुण्य,
    बस...
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए,
    बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।

    ReplyDelete
  31. tiger ji apne post k madyam se 4th coun me ..expected merit batay taki bache log coun ..ki tayaari kare....dhanyabad...

    ReplyDelete
  32. मानव शरीर से जुड़े रोचक फैक्ट्स पढ़ते हैं-
    1. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते.
    2. आप की कुहनी से
    नचले भाग से कलाई
    तक के भाग जितने
    ही आपके पैर होते है.
    ऐसे ही आपके अंगुठे
    की लंम्बाई
    आपकी नाक
    की लंम्बाई
    जितनी होती है और
    होठों की लंम्बाई
    आपकी पहली ऊगली जितनी होती है
    3. जीभ
    एकलौती मासपेशी है
    जो कि शिर्फ एक
    सिरे से
    जुडी होती ह
    4. मनुष्य
    का दाया फेफडा,
    बाएँ फेफडे से
    बड़ा होता है
    क्योकि उसने दिल
    को जगा देनी होती है.
    5. जिन लोगो कि शरीर पर
    तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले
    लोगो से ज्यादा जीते हैं.
    6. अपने muscles के
    बारे में
    सोचना आपको ताकतवर
    बनाता है.
    7. दुनिया के सबसे
    कम उम्र के मां-बाप 8
    और 9 साल के थे और
    1910 में चीन में
    रहते थे.
    8. संसार में जितने
    भी मनुष्य जी चुके हैं
    उन
    में से 10% वर्तमान
    समय में जिन्दा हैं .
    9. आपके सिर में 22
    हड्डिया होती है.
    10. टैलीविजन देखते
    समय आप सोने से
    ज्यादा कैलोरी खप्त
    करते है.
    11. जिस मानव
    का वजन 70
    किलो होता है उसमें
    0.2 मिलीग्राम
    तक सोना होता है.

    ReplyDelete
  33. tiger ji ...gen sci...male ..gen art.male.....expected kya hogi...pls apne viws batay jaroor....bed 2012 tet 2011...wale prt me saamil hai...es per aapki kya raay hai...taaki hum sab ka margdarsan ho sake......

    ReplyDelete
  34. maine obc science female 93 marks behraich mei aupabandhik counseling karai hai kya condition hai

    ReplyDelete
  35. Respected umashankar. Ji. Aap apna mobile no.kyo band karke rakhe hai.start kijiye.aap se jaroori baat karni hai. Rajesh pandey sir mumbai.

    ReplyDelete
  36. JAI SHREE RAM
    Dosto 3 sal se jiske lia sangarsh kiye aur ye lag raha tha ki easily selection ho jayega pr pata nahi itne high mrt wale kaha se aa gaye.doso ye neta aur politics kisi ke nahi hote hai.ye apne swarth ke lia ghrinit se ghrinit kary karte.dukh ki bat ye hai ki jis nyay aur satya ki bate karte the aaj apni niyukti ke swartwas unhe dahndhali aur unvailed log jo couns kara lia hai wo dikhai nahi de rahe hai.
    Mai 114 gen sci 3 salo se birodhiyo ko jawab dete aa raha tha prantu aaj umka samna kaise karunga as mai kushinagar se overflow hu.jab iske bare me sochane lagta hu to lagta hai sar fat jayega aur carrier k bare me sovhta hu to bahut tension hoti kyoki iske lia 3 sal lage.

    ReplyDelete
  37. Tiger ye jo mil raha h 7300/-wahi le le isper jyada sawal na kar agar ye bhi na milte to tab kaisa lagta.is 7300 ko pane k leya hi kitne bande pareshan h ye tujhe pata hi h

    ReplyDelete
  38. Salary sc hai ager general hota tb malum hota

    ReplyDelete
  39. जिस विज्ञापन के आधार पर भर्ती हो रही है उसमे शिक्षामित्रों के विषय में साफ साफ लिखा है सीटों को इसी आधार पर कन्वर्ट किया जाना है
    (घ) उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मे
    कार्यरत ऐसे शिक्षा मित्र जो चयन हेतु
    शैक्षिक एवं अन्य समस्त निर्धारित
    अर्हताएं पूर्ण करते हो, उनके लिए 10
    प्रतिशत रिक्ति सुरक्षित रखी जाएगी।
    इसमें वे शिक्षा मित्र ही आवेदन करने के
    पात्र होंगे जिन्होंने शिक्षा मित्र के रूप में
    कम से कम तीन शैक्षिक सत्र में निरन्तर
    कार्य किया हो तथा अद्यतन कार्यरत हो।
    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत
    एदत्सम्बन्धी अनुभव प्रमाण पत्र उन्हें मूल
    रूप में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर
    प्रेषित करना अनिवार्य होगा। उनके लिए
    जनपद स्तर पर श्रेष्ठता सूची अलग से
    बनायी जायेगी। शिक्षा मित्रों के उपलब्ध न
    होने पर अन्य अभ्यर्थियों से पद भरे जायेंगें ।
    इन 10 प्रतिशत सुरक्षित पदों में 50
    प्रतिशत पुरूष एवं 50 प्रतिशत महिलाओं
    का चयन किया जायेगा, लेकिन कला एवं
    विज्ञान का प्रतिबन्ध नहीं रहेगा । वांछित
    संख्या में अभ्यर्थी न मिलने की दशा में
    अन्य अभ्यर्थियों का चयन प्रस्तर 8(ग) में
    वर्णितप्रक्रियाके अनुसार किया जायेगा ।
    अब प्रस्तर ग देख लीजिये
    (ग) जनपद में उपलब्ध कुल रिक्तियों के
    सापेक्ष 50 प्रतिशत महिला एवं 50
    प्रतिशत पुरूषों का चयन मेरिट के आधार पर
    किया जायेगा । उसमें भी 50 प्रतिशत
    कला वर्ग के तथा 50 प्रतिशत विज्ञान
    वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित
    प्रावधानों के अधीन किया जायेगा ।
    यदि किसी जनपद में रिक्ति की
    संख्या ऐसी है कि उसका महिला/ पुरूष,
    विज्ञान/कला में विभाजन सम्भव न हो,
    तो महिला/ पुरूष तथा विज्ञान/कला का भेद
    न करते हुए, आरक्षण का ध्यान रखते हुये
    सर्वोच्च अंकों/मेरिट के अनुसार चयनित
    किया जायेगा ।

    ReplyDelete
  40. शिक्षामित्रों की बची हुई सीट फ्रीज
    नहीं रखी जा सकेंगी! अपितु इन रिक्त जगहों पर मूल
    विज्ञापन में वर्णित प्रस्तर 8-(क) के अनुसार
    महिला/पुरूष, विज्ञान/कला का भेद न करते हुए TET
    मेरिट के अवरोही क्रम में योग्य
    अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा!
    अत: स्पष्ट है कि इस प्रक्रिया से कला वर्ग के
    अभ्यर्थियों को उनके जाति वर्गों में अधिक लाभ
    मिलेगा!
    **************

    ReplyDelete
  41. शिक्षामित्र कोटे की ६०००+ सीट्स में SCI/ART रिजर्वेशन नहीं होगा
    जिसका इन-डायरेक्टली फायदा आर्ट ग्रुप को होना है..
    हर कैटगोरी की साइंस-आर्ट ग्रुप की लास्ट सिलेक्शन CUT-OFF इक्वल हो जानी है..
    सामान्य पुरुष की १५०० सीट्स में लगभग १००० सीट्स कला वर्ग के अभ्यर्थिओं के हिस्से आएगी..
    अब ये ना पूछना की कैसे ??

    ReplyDelete
  42. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    "परन्तु शारीरिक मनुष्य परमेश्वर के आत्मा की बातें ग्रहण नहीं करता, क्योंकि वे उस की दृष्टि में मूर्खता की बातें हैं, और न वह उन्हें जान सकता है क्योंकि उन की जांच आत्मिक रीति से होती है। आत्मिक जन सब कुछ जांचता है, परन्तु वह आप किसी से जांचा नहीं जाता। क्योंकि प्रभु का मन किस ने जाना है, कि उसे सिखलाए? परन्तु हम में मसीह का मन है॥''
    .
    .
    1 कुरिन्थियों 2:14-16

    ReplyDelete
  43. .
    .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ
    तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ

    ReplyDelete
  44. भोजन के पश्चात इसे नहीं करें :
    .
    .
    नीचे दिए गए किसी भी काम को भोजन करने के बाद नहीं करना चाहिए:
    1. धुम्रपान नहीं करें : विशेषज्ञों के मुताबिक भोजन करने के बाद एक सिगरेट पीना 10 सिगरेट पीने के समान है. इससे कैंसर की संभावना अधिक हो जाती है.
    2. तुरंत फल न खाएं: भोजन करने के तुरत बाद फल खाने से पेट हवा से फूल जाता है. इसलिए जब भी फल खाना हो भोजन से एक घंटा पहले या 1-2 घंटे बाद खाएं.
    3. चाय नहीं पियें :चाय की पत्तियों में एसिड की उच्च मात्रा रहती है. इससेभोजन में मौजूद प्रोटीन कठोर हो जाता है और आसानी से पच नहीं पाता. अतः भोजन के तुरंत बाद चाय या कॉफ़ी और पानी तो एकदम नहीं पियें.
    4. अपनी बेल्ट ढीला न करें :भोजन के बाद बेल्ट ढीला करने से आंत आसानी से मुड़जाता है और अवरुद्ध हो सकता है.
    5. स्नान न करें: भोजन के बाद स्नान करने से हाथ में, और पैर में रक्त के प्रवाह की वृद्धि होती है.और इस प्रकार शरीर में पेटके आसपास रक्त की मात्रा कम हो जाती है. यह हमारे पाचन तंत्र को कमजोर बनाता है.
    6. तुरंत सोएं नहीं : भोजन के तुरंत सोने के बाद इसकापाचन सही तरीके से नहीं होपाता है. इससे गैस्ट्रिक और संक्रमण को बढ़ावा मिलता है.

    ReplyDelete
  45. जूनियर नियुक्ति मोर्चा का विरोध करने के कारण आजकल काफ़ी लोग मुझसे नाराज़ रहते है । कुछ बोल देते है और कुछ नहीं बोलते । मै अपने सभी साथियों को ये बात पूरी तरह क्लियर करना चाहता हूँ की मै भी चाहता हूँ की जूनियर भर्ती हो और जल्द से जल्द हो ।भर्ती में किसी का होना या न होना उसके हाथ में नहीं है ये मेरिट पर डिपेंड करता है । मै विरोध सिर्फ जूनियर नियुक्ति मोर्चा की नीतियों का करता हूँ क्योकि मुझे नहीं लगता एक भी काम आज तक जूनियर नियुक्ति मोर्चा जूनियर भर्ती के लिए कर पाया है जो भी कार्य या प्रगति जूनियर भर्ती में हुई है वो सिर्फ वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हुई है । सरकार आजकल खुद सभी भर्तियो पर ध्यान दे रही है । और सभी भर्तियो की अडचनो को खुद दूर कर रही है चाहे prt हो या jrt या भाषा शिक्षक की भर्ती हो या l.t. ग्रेड हो या किसी दुसरे क्षेत्र की भर्ती हो । सरकार सभी में अब पहले से अच्छा काम कर रही है । जूनियर नियुक्ति मोर्चा ने सभी को बेवकूफ बना कर कोर्ट से स्टे हटवाने के नाम पर जम कर चन्दा वसूला लेकिन उन्होंने क्या किया उसमे किसी को नहीं बताते । कौन से वकील खड़े किये उन्ही को पता होगा । चंदा कितना आया और उसका क्या हुआ उसका किसी को हिसाब नहीं दिया । मैंने जब विरोध करना सुरु किया तो चन्दा लेना बंद कर दिया लेकिन अगर कुछ बचा भी है या सब माल अंदर हो गया ।अगर मै गलत बोल रहा हूँ तो कोई बताये अब सारा कार्य संजय सिन्हा को ज्ञापन देकर ही करना था तो कोर्ट के नाम पर पैसा क्यो वसूला ???
    लूटेरा मोर्चा द्वारा मुझे ये बताया जाने लगा की इनका जूनियर भर्ती में नहीं हुआ इसलिए ये सब जूनियर विरोधी हो गये है । जूनियर का असली हितैसी लूटेरा मोर्चा ही है जो सरकार के किये कार्य को अपने द्वारा कराया बता कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा लेता है । किसी भी मेम्बर के द्वारा कोई आरोप लगाने पर लूटेरा मोर्चा आरोप का जवाब देने के बजाय उसे गलत साबित करने और भर्ती विरोधी साबित करने में जुट जाता है । जब इससे भी बात नहीं बनती तो अपने पाले कुछ कुत्तो को छोड़ देता है गालियाँ देने और डराने धमकाने के लिए क्योकि जो माल लूटेरा मोर्चा ने अंदर किया है उसकी हड्डिया इन कुत्तो को भी जरुर खिलाई होंगी । मेरे ऊपर भी कुछ इसी तरह का प्रयास किया गया। फ़िलहाल मै अपने सभी साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जूनियर भर्ती भी होगी और मेरा विरोध सिर्फ लुटेरा मोर्चा के लिए है जूनियर भर्ती के लिए नहीं । अगर किसी को मेरी बात पर विश्वाश नहीं है तो मै उसे चैलेन्ज करता हूँ की वो मेरी एक पोस्ट या कमेंट दिखा दे जिसमे मैंने जूनियर भर्ती का विरोध किया हो या उसके बारे में गलत लिखा हो ।
    अंत में एक बार फिर आप लोगो को विश्वाश दिलाता हूँ की मेरा या किसी दुसरे का हो या न हो जूनियर भर्ती जरुर होगी और जूनियर से घुसपैठियो को भगाने तथा फर्जियो को बाहर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिससे किसी सही व्यक्ति का हक ना मारा जाये । उसके लिए मै आवाज उठता रहूँगा ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  46. .
    .
    .
    .


    रे
    .
    .
    वा
    ली
    .
    .
    .
    बहुत सलीके से संभाला है इस दिल को मैने
    अगर संभाल सको तो लेना ये तुम्हारा ही है !
    गुड रात्रि
    शुभ नाइट 98

    ReplyDelete
  47. HE B.K.SINGH MADARCHOD,BHOSDIKE,HARAMI SALE TUM TIGER KO GALI KYUN DERAHE HO.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।