/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, November 19, 2014

UP BOARD PRACTICAL EXAM : 15 दिसंबर से होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

UP BOARD PRACTICAL EXAM : 15 दिसंबर से होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं 31 मार्च तक हर हाल में पूरी हो जाएंगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा अगले महीने की जाएगी। 15 दिसंबर से इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के सभी बिंदुओं पर अंतिम फैसला शुक्रवार को शासन के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

शासन की ओर से अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र चलाने की घोषणा के बाद यूपी बोर्ड परीक्षाएं पहले कराने की तैयारी में है। सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड की ओर से इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 31 मार्च तक पूरी करा ली जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। बताया कि परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए शासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की है। इस बारे में शुक्रवार को शासन के साथ बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में फैसला किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कैमरा लग जाने के बाद नकल रोकने के साथ बाहरी तत्वों के केंद्रों में प्रवेश की निगरानी भी की जा सकेगी।

यूपी बोर्ड हर हाल में 31 मार्च तक पूरी करा लेगा परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे