/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 9, 2014

निकायों में 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती जल्द

निकायों में 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती जल्द
प्रदेश में खाली हैं 35,814 पद, संविदा पर रखे जाएंगे
निदेशालय को निकायवार मिला पदों का ब्यौरा
 Safaiwalas, Cleaner Job, UP Recruitment News,
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की घोषणा को एक साल बाद नगर विकास विभाग अमली जामा पहनाने जा रहा है। विभाग घोषणा के अनुसार निकायों में 40,000 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती करने संबंधी शासनादेश जल्द जारी करने वाला है। जिलेवार पदों का ब्यौरा स्थानीय निकाय निदेशालय ने शासन को उपलब्ध करा दिया है। प्रदेश में मौजूदा समय 35,814 सफाई कर्मचारियों के पद खाली हैं। इसके आधार पर ही निकायों को भर्ती की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री की घोषणा के आधार पर नगर विकास विभाग ने निदेशालय से निकायवार सफाई कर्मियों के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। इसमें पूछा गया था कि किस निकाय में कितने पद स्वीकृत हैं और कितने खाली। निकायों में जितने पद खाली होंगे उतनी ही भर्ती की इजाजत दी जाएगी। निदेशालय के बार-बार मांगने के बाद निकायों ने सालभर ब्यौरा भेजने में लगा दिया।
स्थानीय निकाय निदेशालय को मिले ब्यौरे के मुताबिक प्रदेश में 630 निकायों यानी शहरी आबादी 4 करोड़, 84 हजार 568 बताई गई है। इन निकायों में 99,939 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 64,125 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं और 35,814 खाली हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala (09.12.14)

21 comments:

  1. दोस्तोँ कल दिनांक 08/12/2014 को
    हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में शिक्षा
    मित्रों के मोहम्मद अर्शद भाई के
    केस मे जो Ncte का काउंटर
    आया है उसको पूरा पढने के बाद
    जो तथ्य सामने आये हैं वो बहुत
    तारीफ़ के योग्य है और प्रभाव शाली
    है जिसमें शिक्षा मित्रों को केवल
    टेट ही नहीं बाकी सभी बिन्दुओं
    पर अपनी राय कानूनी प्रावधानों
    के साथ रखी है जिससे आप
    जान सकते हैं की किस प्रकार
    शिक्षा मित्रों का सफाया हाई कोर्ट
    करने वाला है।।
    NCTE के काउंटर मे 1 से लेकर
    28 बिंदु है जो अपने आप मे सिद्ध
    करते हैं की शिक्षा मित्र क्या है ?
    कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्न लिख रहा हूँ
    1- पॉइंट नम्बर 4 मे शिक्षा मित्रों को
    स्पस्ट माना है की 26/05/1999
    मे केवल एंगेजमेंट (संविदा) पर 11
    माह के लिए रखा था ।
    इस पॉइंट से सरकार का तर्क ख़ारिज
    हो गया की वो पैरा टीचर है।।
    2-पॉइंट 5 और 6 मे NCTE ने
    स्पस्ट किया है की शिक्षा मित्र की
    नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत स्तर पर
    हुई एवं ग्राम प्रधान ,हेड टीचर इत्यादि की संस्तुति के बाद इनका फाइनल चयन जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे
    हुआ।।
    इस पॉइंट से सरकार एवं 1981 नियमावली शिक्षक भर्ती के नियमो
    का पालन नहीं किया गया क्योँकि
    1981 मे पॉवर बेसिक शिक्षा अधिकारी
    को है।।
    इनका तर्क ख़ारिज की शिक्षा मित्र
    अनट्रेंड टीचर नियुक्त किये थे।।
    3-पॉइंट नम्बर 9 मे कहा है की काम
    करते हुए शिक्षा मित्रों को 15 /06/07
    के आदेश मैं बता दिया था की शिक्षा
    मित्रों को उच्च सिक्षा हेतु कोई अवकाश
    नहीं मिलेगा कियोंकि संविदा कर्मी
    अवकाश के योग्य नहीं होता।
    इस पॉइंट से सरकार का तर्क खारिज
    की शिक्षा मित्र रहते बी ए करना
    कानूनी है
    4-पॉइंट नम्बर 10 मे NCTE ने
    स्पस्ट कर दिया है शिक्षा मित्रों को
    कानूनी अधिकार नहीं है शिक्षक बनने
    का क्योँकि वो 11 माह की संविदा
    पर थे एवं उनके पास मिनिमम
    योग्यता टेट एवं सही स्तर पर प्राप्त
    स्नातक डिग्री नहीं है
    सरकार और शिक्षा मित्रों का
    तर्क ख़ारिज की सभी रेगुलर डिग्री धारक
    बनेंगे मासाब
    5-
    पॉइंट 11 मे लिखा है की शिक्षा मित्रों का
    बी टी सी RTE ACT 2009 के
    लागू होने से पूर्व का है इसलिए इनको
    छूट देना गलत है। जबकि समान योग्यता धारी बी टी सी रेगुलर
    लोगों के साथ अलग अलग
    नियम नहीं अपनाए जा सकते
    सरकार का तर्क ख़ारिज
    की इनको (शिक्षा मित्रों)वरीयता दी
    जायेगी।
    6-पॉइंट नम्बर 12 एवं 13 में
    NCTE ने लिखा है जो अत्यंत महतवपूर्ण हैं की उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण
    हेत पत्र 03/01/2011 में लिखा था
    यहाँ 13 वें पॉइंट मे NCTE ने लिख
    दिया है की सरकार ने इस लेटर मे
    ये नहीं बताया था की हम प्रशिक्षण
    के बाद इनको सहायक अध्यापक
    बनायेंगे
    सरकार का तर्क ख़ारिज और शिक्षा
    मित्रों की ट्रेनिंग का पत्ता साफ़
    इसी पॉइंट से खेल ख़त्म शिक्षा मित्रों
    का।।
    7- पॉइंट 14 ,15,16,17 मे साफ़ लिखा है की
    अकेडमिक संस्था NCTE को
    भारत सरकार के गजट एवं
    शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 23 के उप धरा 1 मे साफ़ लिखा है की मिनिमम
    योग्यता तय NCTE करेगी
    सरकार का तर्क ख़ारिज की
    टेट से एवं इनकी ट्रेनिंग वेध है।
    इस पॉइंट से इनका पूरा इतिहास
    ही ख़त्म
    8-पॉइंट 19 मे साफ़ लिखा है की RTE ACT HRD AND कानून
    मंत्रालय एवं तमाम संस्थाओ के
    सलाह और सुझाव से तय किया गया
    की योग्य शिक्षक कैसे नियुक्त हो
    एवं RTE ACT के धारा 35
    में उल्लेखित प्रावधान से RTE एक्ट की
    धारा 23 (2) को केसे लागू किया
    जाएगा लिखा है यहाँ एक और
    बात बता दूँ की NCTE एवं केंद्र
    सरकार मिनिमम योग्यता स्नातक
    एव टेट दोनों मे स्नातक में
    छूट देने का अधिकार रखती है
    न की टेट से छूट का टेट तो
    हर हाल मैं देना होगा।
    सरकार के सभी तर्क यहाँ ख़ारिज
    हो गए और मैदान साफ़ करा
    डाला शिक्षा मित्रों का।
    9-पॉइंट 20 मे साफ़ लिख दिया
    की योग्य शिक्षकों को के चुनाव मे
    कोई समझोता नहीं किया जा सकता
    क्योँकि प्राइमरी और जूनियर
    के शिक्षक के समक्ष आने
    वाली मनोवैज्ञानिक और तकनीकी
    कठिनाइयों से निपटने की
    योग्यता को जांचने टेट की परीक्षा
    ली जाती है इससे किसी को
    भी छूट नहीं मिल सकती।
    10-पॉइंट नम्बर 25 मे उस पत्र का हवाला है जो 03 /01/2011 को
    प्रथम बार लिखा था ।
    NCTE ने साफ़ उत्तर में लिखा है
    की
    राज्य सरकार शिक्षा मित्रों को रेगुलर
    नहीं मान सकती कियोंकि शिक्षा
    मित्र 11 माह की संविदा पर
    काम कर रहे थे
    NCTE ने यहाँ एक बात और साफ़
    की है की अन्य राज्यों मैं
    रेगुलर शिक्षक माना गया है जिन पर
    स्नातक और टेट पास है उन्हें ही
    लागया जा सकता है।जोकि उत्तर
    प्रदेश मे नही किया गया है इसलिए
    शिक्षा मित्रों को कोई लाभ नहीं मिलेगा
    सरकार का वो पत्र जिस पर ट्रेनिंग
    आधारित थी हुआ शून्य
    अब शिक्षा मित्र बेचारे न घर के
    रहे न घाट के।

    ReplyDelete
  2. 11-पॉइंट नम्बर 26 मे साफ़ लिख
    दिया है मिनिमम योग्यता मे RTE एक्ट
    की धारा 23 की उप धारा 2 मे छूट का अधिकार केंद्र को है वो भी गजट
    प्रकाशित होने से पांच साल तक ही
    राज्य ने जो छूट शिक्षा मित्रों को
    दी है वो असंवैधानिक है।
    सरकार की सभी योजना ध्वस्त
    12-पॉइंट नम्बर केंद्र के अधिसूचना
    23 /08/2010 को जारी गजट
    मे जो राज्य ने 29 /07/2011
    को जो परिवर्तन शिक्षा मित्रों को
    लाभ देने के लिए किया गया है
    वो असंवैधानिक है
    इसका NCTE विरोध करती है।
    सरकार की सभी योजना
    ध्वस्त !

    ReplyDelete
  3. Please suggest me. My Wife attend 2 counsling in allahabad with 119 Marks Category-General, Science Stream. But Today i recived call from Allahabad diet for document return.

    ReplyDelete
  4. मित्रों अब शिक्षा मित्रों का मैदान पूरी
    तरह साफ़ होने वाला है इसलिए
    आप सभी से निवेदन है की अब
    सभी बीएड टेट पास मित्रों को
    समायोजित कराने वाली
    याचिका संख्या slp civil 11671/2014 को मजबूत बनाओ
    सभी बीएड टेट पास भाई
    का भला हो इसी उद्देश्य को ध्यान
    मे रख कर याचिका लगाई गई है
    उठ खड़े हो जाओ क्योँकि
    आप योग्य हो अपनी ताकत पहचानो !
    पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद
    आपका दिन मंगलमय हो

    ReplyDelete
  5. AB SABHI B.ED AUR TET PASS EK JAGAH AANE KI TAKLIF KAREN.SABKA KALYAN HOGA.

    ReplyDelete
  6. AB SABHI B.ED AUR TET PASS EK JAGAH AANE KI TAKLIF KAREN.SABKA KALYAN HOGA.

    ReplyDelete
  7. मानव शरीर से जुड़ी कुछ आश्चर्यजनक बातें
    हम अपने शरीर के बारे में आवश्यक बातें तो जानते हैं, लेकिन शरीर से ही संबंधित कुछ वैज्ञानिक सच ऐसे हैं, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। ये ऐसे सच है जो हमें हैरान कर देने वाले हैं, लेकिन पता होने जरूरी हैं।
    ·हमारी 1 आंख में 12,00,000 फाइबर होते हैं। अगर आप जिंदगी भर पलक झपकने का वक्त जोड़ेंगे, तो 1.2 साल का अंधेरा मिलेगा।हमारे घरों में मौजूद धूल के ज्यादातर कण हमारी डेड स्किन के होते हैं।
    ·आंतों में इतने बैक्टीरिया मौजूद होते हैं कि उनको निकालकर एक कॉफी मग भरा जा सकता है।
    ·आंख अकेला ऐसा मल्टीफोकस लेंस है, जो सिर्फ 2 मिली सेकेंड में एडजस्ट हो जाता है।
    ·त्वचा में कुल 72 किलोमीटर नर्व होती है।
    ·75 फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।

    ·व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।
    ·हाथ की 1 वर्ग इंच त्वचा में 72 फीट नर्व फाइबर होता है।
    ·इंसान के कान 50,000 हर्ट्ज तक की फ्रीक्वेंसी सुन सकते हैं।
    ·शरीर में दर्द350 फीट प्रति सेकेंड की रफ्तार से आगे बढ़ता है।
    ·वयस्कों के बालों को उनकी लंबाई से 25 फीसदी ज्यादा तक खींचा जा सकता है।
    ·जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।
    ·मानव शरीर में 3-4 दिन में नई स्टमक (पेट) लाइनिंग बनने लगती है।
    ·नवजात शिशु एक मिनट में ६० बार सांस लेता है | किशोर २० बार और युवा केवल सोलह बार |
    ·जब कोई मनुष्य छींकता है तो बाहर निकलने वाली हवा का वेग १६० किलोमीटर प्रति घंटा होता है मतलब एक्प्रेस गा़डी़ से भी अधिक स्पीड़।
    ·किसी भी दुर्घटना होने पर हड्डियाँ ही सबसे अधिक टूटती हैं, पर जबड़े की हड्डी बड़ी मजबूत होती है |वह लगभग २८० किलो वजन भी सहन कर सकती है|

    ReplyDelete
  8. मित्रों---टेट मेरिट एक अटल सत्य है इसका कोई बाल भी बांका नही कर सकता । अब एक बार फिर मा उच्चतम न्यायालय में इसकी अग्नि परीक्षा होनी है ,, वहाँ से भी ये आग में तपकर कुंदन बनकर निकलेगी । इसमें जरा सा भी शक नही है कि टेट मेरिट पर कोई आंच आये,, लेकिन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद होना अति आवश्यक है ।टॉप मोस्ट वकीलों के पैनल के साथ उनकी बेहतरीन ब्रीफिंग बहुत जरुरी है । क्यूंकि विपक्षी भी अत्यंत शातिर है । अपने तरकश का हर एक वार आजमाएगी ये निक्कमी सरकार ।। और उसके हर एक वार का मुंहतोड़ जवाब हमारे वकील देंगे
    मित्रों ये सर्वविदित है कि शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है । न्यूनतम योग्यता का निर्धारण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है जैसा कि उसने टेट परीक्षा आरोपित की है , जो कि प्रत्येक प्रांत के लिए आवश्यक है । भर्ती का अर्हता का निर्धारण राज्य सरकार के जिम्मे होता है । और उसने टेट मेरिट को अर्हता बनाया ,, जो कि कहीं से भी गलत नही है । मा न्यायालय ने solicitor general और ncte lawyer को भी बुलाया है ।कुल मिला के मा न्यायालय इस पुरे मामले का न्यायपूर्ण हल निकालेगी । और division bench का फैसला as it is बहाल होने की पूर्ण संभावना है ।

    ReplyDelete
  9. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    "आत्मा को न बुझाओ। भविष्यद्वाणियोंको तुच्छ न जानो। सब बातों को परखो: जो अच्छी है उसे पकड़े रहो। सब प्रकार की बुराई से बचे रहो॥ शान्ति का परमेश्वर आप ही तुम्हें पूरी रीति से पवित्र करे; और तुम्हारी आत्मा और प्राण और देह हमारे प्रभु यीशु मसीह के आने तक पूरे पूरे और निर्दोष सुरक्षित रहें। तुम्हारा बुलाने वाला सच्चा है, और वह ऐसा ही करेगा॥''
    .
    .
    .
    1 थिस्सलुनीकियों 5:19-24

    ReplyDelete
  10. साथियों
    तीन वर्षों के अनवरत संघर्ष के इस पूरे दौर मे यह हमारे संघर्षों का स्वर्णिम और निर्णायक काल है ।
    सत्य की इस लड़ाई में हम लोग जिस जिजीविषा और इच्छाशक्ति से लड़ते आये हैं,यह भी उल्लेखनीय है । मुझे इस बात पर गर्व है कि जिस तत्परता से मैंने तीन वर्ष तक अनवरत कार्य किया है समय समय पर आप लोगो ने भी उसी तत्परता और एकजुटता का परिचय दिया है ।
    इन ब्यस्तताओं के बीच विरोधियों की पोस्ट पढना और इन भ्रांतियों और विरोधियों की गिरी हुयी रण नीति का जबाव देना सम्भव नहीं हो पाता है और न ही मै इसकी जरूरत ही समझता हूँ आप लोग स्वयं समझदार हैं ऐसी भ्रांतियों के प्रभाव में बिल्कुल न आयें और पूर्व की भांति ही मोर्चे में अपनी निष्ठा रखते हुए ऐसे कुत्सित लेखों का प्रबल विरोध करें क्योंकि किसी भी लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति हेतु हमें आस्तीन के सांप सद्रिश सहयोगियों की पहचान आवश्यक होती है ।
    और इन सबके बीच मै यह कहना चाहूँगा कि किसी भी महत्वपूर्ण और बड़े कार्य की सफलता में किसी एक ब्यक्ति का कार्य या उसकी कार्यशैली मुख्य नहीं होती अपितु इस कार्य में जुडे प्रत्येक ब्यक्ति या यूँ कहें कि पूरी टीम का कार्य विचारणीय होता है ।और इस मामले में मै अत्यंत भाग्यशाली हूँ कि मोर्चे को ऐसी टीम मिली है जिसके सामूहिक प्रयास और बल पर मोर्चा आज तक सफल होता आया है
    आप सभी जिलाध्यक्षों और सक्रिय सदस्यों से निवेदन है कि मै अपना काम कर रहा हूँ और आपकी वित्त कमेटी अपना काम कर रही है । आप लोग समय की अल्पता को देखते हुए मोर्चे द्वारा अधिकृत निम्नलिखित अकाउंट नंबर में जल्द से जल्द अपना सहयोग सुनिश्चित करे । इसे अंतिम संदेश समझें ।अपने जिलाप्रतिनिधियों तक ये सूचना पंहुचा दें ।
    1-ANIL KUMAR VERMA
    A/c-33547816669
    SBI SHAHJADPUR, AMBEDKAR
    NAGAR
    IFSC Code-
    SBIN0012322
    2-AVANISH YADAV
    A/c- 32980061185
    SBI SANDI, HARDOI
    IFSC Code-
    SBIN0011182
    3-ANIL KUMAR
    A/c- 30431688753
    SBI BAGAPAT
    IFSC Code-
    SBIN0000740

    ReplyDelete
  11. PAL JI I AM ALREADY IN JOB, MY WIFE IS COUNCELD.. AND I AM SUPPORTER OF PRT FROM CHANDULI..AND SUPPORTING AT GRASS ROOT LEVEL NOT ONLY IN BLOG OKKKK.

    ReplyDelete
  12. THEEK HAI VISHWAKARMAJI ITNA BURA KYUN MANTE HO.

    ReplyDelete
  13. Nhe bhai ram dev ji mai bura nhe manta bt i am true supporter of prt

    ReplyDelete
  14. I have been deposited money in avanish yadav account no. .as 32980061185. I have taken net print out for payment when ever its required i can show that i have helped.

    ReplyDelete
  15. OK UMESH VISHWAKARMA BHAI AB MAI BHI CHALTA HOON.


    Namaskar

    ReplyDelete
  16. Maine bhi bank se mila transaction number jo ki neft karne se milta hai rakha hai.

    ReplyDelete
  17. Sabhi log pilibhittiger dwara diye gaye 3 accounts me hi paise jama karen,baki aap sabhi samajhdar hai.

    ReplyDelete
  18. Plesae suggest me.kya mai 4 th counsling me sitapur me attend kar sakta hu. female-science-119-general.
    aur kya waha seat bachi hai. ya pahle fill ho gayi hongi.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Deepak ji kahi koi or problem to nahi hai Kyuki Apki wife ke marks se to aisa nahi lagta ki unke documents lautaye ja sakte hain...

      Delete
  19. Nahi Dolly Ji. Aaj Call Aayi thi ki aap apne document wapas le jao. kah rahe the ki high merit ka ho gaya hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Phir to Apki wife ko 4th counselling me participate krna padega... Or is baar ye ho.sakta hai ki Aapki wife Kisi or ko replace kr de Kyuki unke marks achche hai...hope for the best deepak ji...

      Delete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।