/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, December 15, 2014

BETET SARKARI NAUKRI News 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक दे सकेंगे आवेदन

BETET SARKARI NAUKRI News
22 दिसंबर से 21 जनवरी तक दे सकेंगे आवेदन
शिक्षक नियोजन 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक दे सकेंगे आवेदन


  




पटना। शिक्षकबहाली के लिए 22 दिसंबर से 21 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने प्राथमिक से उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 1.10 लाख पदों पर नियुक्ति का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। टीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन दे सकते हैं। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में केवल प्रशिक्षित, जबकि प्रारंभिक विद्यालय के लिए अप्रशिक्षित भी योग्य होंगे। शेष|पेज-9

माध्यमिकऔर उच्च माध्यमिक के लिए पहले से नियोजित शिक्षक आवेदन नहीं कर सकते हैं। हालांकि प्रारंभिक के लिए इस तरह की पाबंदी नहीं है। प्रारंभिक शिक्षक अपने संबंधित अधिकारी से अनुमति लेकर आवेदन दे सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा जल्द

माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की दक्षता परीक्षा जल्द ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इसकी तैयारी करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें वैसे शिक्षक शामिल होंगे, जिनकी सेवी तीन साल से अधिक हो गई है और वे पूर्व की दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हुए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे करीब 2000 शिक्षक हैं।

नियुिक्त पत्र मार्च में

माध्यमिकऔर उच्च माध्यमिक

{सातफरवरी को मेधा सूची का प्रकाशन

{ नौ से 22 फरवरी तक आपत्ति दे सकेंगे

{ 28 फरवरी को मेधा सूची का अंंतिम प्रकाशन {नियुक्ति पत्र 23 और 24 मार्च को

प्रारंभिकशिक्षक

{नियुक्तिपत्र 27 से 30 मार्च तक

{मेधा सूची का प्रकाशन 13 फरवरी को

{14 से 28 फरवरी तक आपत्ति दे सकेंगे

{4 मार्च को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन

News Sabhaar : Bhaskar News Network     Dec 14, 2014, 03:05 AM IST


1 comment:

  1. If any body Out from 2 Counseling. Please come lucknow on 16 Dec 2014 morning and contact with me or Dattu Ji. i think Mr. Dattu Ji is right. And there is no way to solve our problem.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।