/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, December 24, 2014

Good News : तो 25 रूपये लीटर बिकेगा पेट्रोल..

Good News : तो 25 रूपये लीटर बिकेगा पेट्रोल.. 

सऊदी अरब ने कहा, तेल के दाम 20 डालर पर आने के बावजूद उत्पादन नहीं घटाएंगे

रियाद (एएफपी)। सऊदी अरब ने कहा है कि भले ही कच्चे तेल की कीमत घटकर 20 डालर प्रति बैरल पर आ जाए लेकिन ओपेक उत्पादन नहीं घटाएगा और यदि ओपेक के गैर सदस्य देश उत्पादन नहीं घटाते हैं तो ओपेक से उत्पादन घटाने की उम्मीद करना अनुचित है।

अगर वास्तव में तेल के दाम लुढ़कते रहे और ओपेक ने उत्पादन में कमी नहीं की तो भारत में पेट्रोल के दाम घटकर 25 रपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं।

सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री अली अल नैमी ने मिडिल ईस्ट इकोनामिक सव्रे (मीस) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘भले ही यह 20 डालर, 40 डालर, 50 डालर या 60 डालर प्रति बैरल पर आ जाए, हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता।’

नैमी ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा दैनिक उत्पादन 3 करोड़ बैरल पर बरकरार रखने के निर्णय का बचाव किया।

सऊदी अरब ओपेक के अग्रणी उत्पादक देशों में से एक है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 65 डालर प्रति बैरल के आसपास घूम रही है। जबकि भारत में अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमतें लगभग 60 से 65 रपए प्रति लीटर के बीच हैं

87 comments:

  1. शुभ सुबह
    .
    .
    .
    किस्मत से लड़ने मे मजा आ रहा है दोस्तोँ
    ये मुझे जीतने नही दे रही है और मैं हार नही मान रहा !

    ReplyDelete
  2. दुआ कीजिए आज की मीटिंग मे भर्ती करने के तरीको पर ही अमल हो न कि भर्ती को फ़ँसाने के तरीको पर ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Teen saal se jyada beet gaye dua karte karte, ab to dua kah rahe he kab tak mere bharose rahoge.

      Delete
  3. कांग्रेस को इन नतीजों से मायूस होने की बिलकुल भी जरुरत नही, आगामी वर्ष ग्राम-प्रधान और सभासद के चुनाव होने है।

    ReplyDelete
  4. झारखण्ड में भा.ज.पा. को बहुमत मिलने पर हार्दिक शुभ कामनाये
    भारत को कांग्रेस मुक्त करने के साथ - साथ काश्मीर को इस्लाम मुक्त भी बनाये हिन्दू राज्य घोषित करे !
    ईश्वर भा.ज.पा. को सदबुध्धि प्रदान करे !

    ReplyDelete
  5. Anna Hazare Ko Dekh Kr 4yrs Ka,
    Bachha Bola-
    .
    .
    .
    .
    .
    Koi Inhe Rok Lo!
    Nahi To Meri History Me 1 Chapter
    Aur Add
    Ho Jyega
    .
    .
    .
    .
    .
    BAWAL Ye Kar K Jayenge SAWAL
    Humse Puche Jayenge.

    ReplyDelete
  6. ____________________________________
    "पहले किसी विद्यालय में बमुश्किल तीन विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते थे पर अब बमुश्किल तीन विद्यार्थी ही अनुत्तीर्ण होते हैं! इसलिए एकेडमिक अंकों की मेरिट बनाना निहायत ही गलत है![माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा एवं उदय उमेश ललित,2:20PM,सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली]
    ____________________________________

    ReplyDelete
  7. औप्बंधित काउंसलिंगकराने वालों पर मोर्चा बहुत मेहरवान है सभी डाइट पर उनका डेटा अपडेट कराया जा रहा है जिससे उनको भो फाइनल लिस्ट में शामिल कराया जा सके , जबकि सभी जानते हैं कि औप्बंधित कराने वाले मोस्टली लोग संदिग्ध और ओल्ड ऐड के नियमाअनुसार भर्ती के पात्र नहीं हैं......... ......

    ReplyDelete
  8. मित्रो, शासन मे आज उच्च अधिकारियो की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक मे 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नवीन आदेशानुसार कार्यान्वित किये जाने की सम्भावना है । माननीय सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश उ.प्र. मे प्राथमिक शिक्षको की जबरदस्त कमी को देखते हुए दिया गया है । देखना यह है कि राज्य सरकार इस आदेश को 72825 पर लागू करती है या शिक्षको की कमी को देखते हुए अन्य उपाय भी करती है ।
    >>>>> चौथी काउन्सिलिंग की तिथि मे परिवर्तन भी हो सकता है ।
    अब देखना यह है कि इस बैठक मे कितने प्वाइन्ट clear हो पाते है, क्योकि सरकार के लिए एक तरफ कुआँ है तो दूसरी ओर खाई
    तो बोलो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    जय टी.ई.टी.

    ReplyDelete
  9. मित्रो आज सरकारी नौटंकी कमेटी की एक बार फिर मीटिंग है । सब लोगो की निगाहे उसी पर लगी है क्योकि हमारे दिल की आस मरती नहीं है की सायद अब किसी को जॉब देने पर फैसला हो जाये जबकि हर बार की तरह हमे पता है की ये नौटंकी कमिटी सिर्फ हमारी आशाओ को तोड़ने और कोर्ट ऑर्डर में पेंच ढूढने के लिए की जा रही है । फ़िलहाल ये सब तो चलता रहेगा क्योकि मुझे पिछले 3 साल का रिकार्ड देखकर पता है की सरकार हमे नियुक्ति के अलावा सबकुछ करेगी ।हो सकता है आज कोई नया लोलीपोप दिया जाये बाकि नियुक्ति की बात पर तभी भरोषा करे जब नियुक्ति पत्र हाथ में हो । सरकारी नौटंकी कमेटी का निर्णय जो होगा शाम को पता ही चलेगा लेकिन बीएड वालो की आपसी नौटंकी भी कुछ कम इंट्रेस्टिंग नहीं है । पहले ही बीएड में आपस में लड़ने वाले ग्रुप्स की कमी नहीं थी ऊपर से 17 तारीख के ऑर्डर ने कुछ नए ग्रुप्स बना दिए है । अब उन लोगो का ग्रुप बन रहा है जिनकी काउंसलिंग हो गयी है और उनका नम्बर कोर्ट की तय कटआफ के नीचे है । जो की स्वाभाविक है । लेकिन सबसे कमाल की बात है की अब तक ऊपर मेरिट वालो पर स्वार्थी होने का आरोप लगाने वाले अब उनकी सीट के लिए जोर लगाते देखे जा रहे है जिनकी काउंसलिंग अभी तक नही हुई है लेकिन उनका नम्बर थोडा सा ही कम है । इन सबसे अलग अकेडमिक और कम मेरिट वालो ने एक नया चोला पहन लिया है जबसे अकेडमिक की लुटिया पूरी तरह डूब गयी है । अब उनका नारा है की पूरे 3 लाख पदों पर समायोजन हो । वैसे मै इसका विरोधी नहीं हूँ लेकिन मै सिर्फ एक बात सोच रहा हूँ की जो सरकार 72 हजार भर्ती का ही 2 बार पैसा लेकर जॉब नहीं देना चाहती वो 3 लाख को जॉब कैसे दे देगी । फ़िलहाल अगर मै ये कह दू की ये थोडा मुश्किल कार्य है इसलिए बस यही कहूँगा की समय का इंतजार करते है और यही दुआ करते है कि जो पाए उसका भी भला और जो ना पाए उसका भी................
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. वर्तमान परिस्तिथि के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे है जिन्हें में आप सभी बीएड+यू पी टेट२०११ पास साथियों के साथ साँझा करना चाहता हूँ। ध्यान दें :-
    72,825प्राथमिक शिक्षको की भर्ती जब प्रारंभ हुई तब सभी अपने हित के अनुसार अलग-२ चयन आधार के समर्थक हो गये। किन्तु 20नबम्बर13 को हाई कोर्ट,इलाहाबाद की डिविजन बेंच से आये अशोक भूषण जी का आदेश हो या 25मार्च14 पर इसी टेट मेरिट चयन आधार को सुप्रीम कोर्ट से दत्तु साहब की मुहर हो सभी ने माया विज्ञापन को सही ठहराया। फिर भी जब अखिलेश सरकार ने भर्ती पूर्ण नही की और इस वर्ष नबम्बर में फिर से सुनवाई कराई जो हम सभी के लिए वरदान बन कर आई है। प्राथमिक शिक्षको की कमी और 6से14वर्ष के बच्चो के लिए अनिवार्य शिक्षा कानून RTE2009 को ध्यान में रखते हुए 17दिसम्बर हो हुए आदेश ने सभी बीएड टेट पास का रास्ता खोल दिया है। आदेशानुसार प्रथम चरण में टेट प्राप्तांक का 70%(अनारक्षित वर्ग) और 65%(आरक्षित वर्ग) का चयन सुनिश्चित हुआ है। अब हम सभी जितनी जल्द ये 72,825 पदों की संख्या तथा टेट/गुणांक को भूलकर 3लाख पद की ऒर ध्यान दें। हम सभी के पास यह सुनहरा अवसर 31मार्च15 तक का ही है। हमे इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को स्पस्ट आदेश कराना होगा।
    इस निम्मित 29दिसम्बर को आप अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचे और प्रयास कर रही टीम का साथ दे तथा मनोबल बढाएं।
    नये आदेश के बाद सरकार नियुक्ति को कितना गंभीर है इसका फैसला आज होने वाली उच्यस्तरीय बैठक से हो जायेगा। नही तो सरकार पर दबाब बनाने के लिए तैयार रहें। समस्त प्रकार से योग्य होने के बाद अब ऒर इंतजार नही।
    धन्यबाद

    ReplyDelete
  11. Ekdam sahi kah rhe h sir aap,
    Sarkar ki mansha hm 3 saalo se dekh rhe h, sup. Court k aadesh se khushi to hui h, lekin tabhi se hi sarkar , is par amal karegi ya nhi iska doubt bna hua h, sarkar ka ravaiya hmare prati hmesha nirash krnewala hi rha h,
    Shaayad aaj ki meeting me kuch positive ho, ab to bs duaa hi ki jaa skti hai.

    ReplyDelete
  12. Sir siddarth nagar mai 105no dob 1985 gen fem art 3 councelling karai thi. Plz sir koi news update kare.

    ReplyDelete
  13. अभी कहीं की कोई भी न्यूज नही आ रही है !
    जैसे ही मिलेगी वैसे ही ब्लाग के माध्यम से आप सबको सूचित की जाएगी लेकिन अभी बिना 11 जनवरी से पहले कुछ भी आने की संभावना नही है !

    ReplyDelete
  14. दोस्तोँ तमाम मीटिग्स के क्रम मे आज एक और मीटिग होने वाली है अभ्यर्थियों की बिसात ही क्या है अब तो खुद बेसिक शिक्षा विभाग भी ये नही बता सकता है कि ये किस क्रम संख्या की मीटिग है।
    .....लेकिन ये पिछली अनगिनत मीटिग्स मे से सबसे अलग है ....अलग ऐसे है कि अभी तक की मीटिग्स मे भर्ती कै फंसाने के बहाने ढूढे जाते थे लेकिन आज की मीटिग मे उस जिन से पीछा छुडाने के उपाय सोचे जायेगे जो जिन्न सुप्रीमकोर्ट ने RTE के तहत यूपी सरकार के पीछे छोड दिया है ।
    ......फिर इसके लिए भले ही अभी तक काउसिंलिंग करवा चुके लोगो को बिना वैरिफिकेशन के ज्वाइन लेटर देना पडे ।
    .....वैसे आज मीटिग मे काफी कुछ सकारात्मक होने की संम्भावना है .....

    इन सबके अतिरिक्त सरकार की इच्छा शक्ति भी नही लगती है कि सरकार बीएड वालो को इतनी आसानी से जांब देने के लिए दृढसंकल्प है।
    फिर भी अगर आज सरकार कोर्ट के आदेश का अक्षरत: पालन करने के लिए कुछ कदम उठाती है तो फिर ये सरकार का ह्रदय परिवर्तन ही कहा जायेगा।

    ReplyDelete
  15. Can anybody tell me ki Azamgarh ki cut off kaise dekh sakte hain...maine sec consellng waha karwai thi magar ab jbse sec me in 3rd me out ka case hua hai....female gen art 119

    ReplyDelete
  16. Shikshamitra hahaha ye naam diya kisne tha any thoughts ?

    ReplyDelete
  17. Is sarkaar ne saari hadey paar krdi h..

    ReplyDelete
  18. ब्रह्माण्ड (UNIVERSE) में हज़ारो मन्दाकिनी (GALAXY) है ;उन मन्दाकिनियों (GALAXIES) में हमारी मन्दाकिनी का नाम आकाश गंगा (MILKY WAY) है ;हमारी आकाश गंगा में 1 अरब तारे (STARS) है जबकि एक तारे (STAR) के चारो ओर बहुत से ग्रह (PLANETS) होते है ;इन ग्रहो के भी उपग्रह( SETELITES) होते है हमारे तारे का नाम सूर्य (SUN) है इसके 9 ग्रह है जिनमे से एक हमारी पृथ्वी (EARTH) ग्रह है ;हमारी आकाश गंगा में एक छोर से दूसरे छोर तक की दूरी 1 लाख प्रकाश वर्ष है मतलब एक छोर से दूसरे छोर तक रोशनी को पहुँचने में 1 लाख वर्ष लगता है; तो फिर एक मन्दाकिनी से दूसरी मन्दाकिनी तक रौशनी या प्रकाश को पहुँचने में कितना समय लगता होगा आप खुद समझिए ?एक बार फिर समझिए ब्रह्माण्ड में हज़ारो मन्दाकिनी है ;उन मन्दाकिनियों में हमारी मन्दाकिनी का नाम आकाश गंगा है ;हमारी आकाश गंगा में 1 अरब तारे है जबकि एक तारे के चारो ओर बहुत से ग्रह होते है ;इन ग्रहो के भी उपग्रह होते है हमारे तारे का नाम सूर्य है इसके 9 ग्रह है जिनमे से एक हमारी पृथ्वी है ग्रह है ;हमारी आकाश गंगा में एक छोर से दूसरे छोर तक की दूरी 1 लाख प्रकाश वर्ष है मतलब एक छोर से दूसरे छोर तक रोशनी को पहुँचने में 1 लाख वर्ष लगता है; तो फिर एक मन्दाकिनी से दूसरी मन्दाकिनी तक रौशनी या प्रकाश को पहुँचने में कितना समय लगता होगा जबकि ब्रह्माण्ड में लाखो मन्दाकिनी है !

    ReplyDelete
  19. दोस्तों !!!!
    आज मा कोर्ट के आदेशानुसार भर्ती की दिशा एवं दशा शासन स्तर पर तय किया जाना है । ये बिलकुल तय मान के चलिए कि शासन कोर्ट के आदेश की व्याख्या अपनी सुविधानुसार एवं वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ही करेगा और उक्त आर्डर को follow न करना पड़े ,, ऐसा कोई रास्ता खोजेगा ।ऐसी दशा में हम सभी बेरोजगारों को एक रहते हुए शासन की हर मंशा का मुहतोड़ जवाब देने को तैयार रहना है । अभी तक जो भी पाया एकजुटता के बल पर ही पाया आगे भी एकजुट रहके अपना अधिकार प्राप्त करना है ।तभी इस भर्ती का सुखद अंत होगा और सभी टेट पास भाइयों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी । दोस्तों आप को भ्रमित करने वाले लोग बहुत मिलेंगे लेकिन आप समझदार हैं अपना अच्छा-बुरा आप को अच्छी तरह पता है । अब तक किसने आप का साथ दिया और कौन बीच मझधार में आप को छोड़ा ? इसका ध्यान रखते हुए 29 दिसम्बर को आइये लखनऊ । वहीँ सारी रणनिती हम सभी मिल कर बनायेंगे । न्याय के मन्दिर के देवता तो आप के साथ हैं ही तो इन राक्षसो से क्या डरना । अपना-अपना अश्त्र-शस्त्र ले के इनका संहार करना है ।
    ध्यान रहे 29 दिसम्बर 2014 बारादरी पार्क लखनऊ ।।

    ReplyDelete
  20. दोस्तोँ आज लगभग 1:30 बजे मीटिँग का आयोजन किया गया है जिसमेँ यह तय किया जाना है कि 72825 की भर्ती करेँ अथवा 300000 पदोँ पर या फिर दोनों पर !

    ReplyDelete
  21. .
    .
    .
    आँच
    .

    .
    आए
    .
    नाम
    .
    पे
    .
    तेरे
    .
    खाक
    .
    भले
    .
    ये
    .
    जीवन
    .
    हो
    .
    .
    अपने जहाँ मे आग लगा लूँ तेरा जहाँ जो रोशन हो ! ! ! !
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मुझे तो तुमसे नाराज होना भी नहीँ आता...
    न जाने तुम से कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैँ.!!

    ReplyDelete
  22. 31 Jan se pahle milenge join letter -h l Gupta

    ReplyDelete
  23. Tprt ji aaj ke meeting start hui ya nahi

    ReplyDelete
  24. फर्जी साथियों के लिए कुछ टिप्स--
    .
    .
    .
    .
    .

    जैसा की सभी जगह दिख रहा है कि इस समय 70%और 65% से अधिक वाले अधिक परेशान हैं और उनसे कहीं अधिक इनसे कम मेरिट वाले परेशान है.....
    .
    .
    .
    .
    .
    पर सच्चाई इससे कुछ परे ही है
    सबसे अधिक फर्जी वाले परेशान है वो वात अलग है कि ये अपना दुःख सोशल साईट पर बांट नहीं सकते और ना ही अपना अलग से कोई ग्रुप बना सकते हैं....
    .
    .
    .
    .
    .
    फर्जी लोगों को किसी और की चिंता नहीं है सब अपने बारे में ही सोच रहे हैं, आजकल की दुनिया बहुत स्वार्थी हो गई है सिर्फ अपने दुःख से मतलव है .
    .
    .
    .
    .
    किसी ने ये भी नहीं सोचा कि फर्जियों ने टेट मार्कशीट बनवाने के लिये पैसे कहाँ कहाँ से दिये होंगे.....
    .
    .
    .
    .
    .
    किसी ने अपनी मुर्रा भेंस बेचीं होगी , तो किसी ने दहेज़ में मिली मोटरसाइकिल बेचीं होगी, जो लोग दहेज़ के रिवाज में विस्वास करते हैं वो जानते होंगे कि बीबी माईके से आयी सुई खो जाने पर ऐसे रियेक्ट करती है जैसे चन्द्रयान पर भेजने का प्रोजेक्ट खो गया हो फिर यहाँ तो बात मोटरसाइकिल की है......
    .
    .
    .
    .
    .
    पिछले दिनों चिरोंजीलाल घने कोहरे में ट्रक से टकरा गए थे, ट्रक की एक लाइट ख़राब थी उन्हें लगा बाइक आ रही है गंभीर चोट आयी बीवी को पता लगा तो पहला रिएक्शन था
    .
    .
    .
    .
    .
    "बाइक तो सही है ना देख कर नहीं चल सकते आँखों की जगह बटन लगवा रखें हैं .......".
    .
    .
    .
    .

    खैर छोड़िये फर्जी भी सोच रहे होंगे सहायत हमारी करने आये थे और फोकस हमारी वीवियों पर किया जा रहा है ...
    हिमाशु राणा हों या हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट सभी बेचारों पर बंदूक ताने हुये हैं
    फर्जी लोग निम्न बातों का ध्यान रखें ...
    १. जिस से आपने फर्जी मार्कशीट बनवाई हो उस पर नजर रखें वो कभी भी अदृश्य हो सकती है ...
    २. हो सके तो उसकी कुछ दिन की उसकी जासूसी कर लें कहाँ रहता है , कहाँ जाता है, उसकी रिश्तेदारी कहाँ कहाँ हैं ।
    3. उसकी संपत्ति पर भी नजर रखें जरुरत पड़ने पर कुछ तो बसूला जा सके, जैसे उसके पालतू जानबर हैं गाय, बैल ,भेंस, गधा, घोड़ा, मुर्गी, इत्यादि से कुछ तो बसूला जा सके, कुछ नहीं तो उसके घर के सामान उठा सकते हैं जैसे बीबी ! !
    .
    .
    .
    .
    सॉरी टीवी ......
    4. कुछ दिनों तक ऐसी जगह रहें जहाँ पुलिस का छापा पड़ने की उम्मीद कम ही हो क्यूँ कि बहुत शीघ्र ही फर्जियों के खिलाफ एक्शन लिया जाने वाला है ...
    5. अब कुछ लोग कहेंगे कि मै सलाह कम दे रहा हूँ और डरा अधिक रहा हूँ ...
    तो एकबात और नोट कर लें किसी अच्छे वकील से बात भी कर लें जो जमानत दिला सके क्यूँ कि emergency के समय वकील दो-गुनी फीस चार्जे करते हैं ...
    और साथ मे मै ये भी उम्मीद करता हूँ कि उनको मेरी कोई बात समझ मे न आए !
    जिससे वो जल्द से जल्द पकड़े जाएँ !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  25. साथियों,
    हमारी न्याय समर विजय-गाथा सर्ग के अंतिम सोपान में आज लखनऊ के विधानसभा सचिवालय में आहुति मीटिंग का समापन हो चुका हे ! टी ई टी संघर्ष मोर्चा सदस्य,यथा- पवन त्रिपाठी जी,राकेश यादव,ऋषिदेव,अभिषेक मिश्र,रोहित शुक्ल आदि ने तत्पश्चात तुरंत ही बेसिक शिक्षा सचिव श्री हीरालाल गुप्ता व अतरिक्त निदेशक श्रीडी.बी.शर्मासे मुलाकात कि जिसमें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु 65%व 70% से ऊपर चयनित क्रमशः आरक्षित व अनारक्षित अभ्यर्थीयों को 31 जनवरी से पूर्व नियुक्तिपत्र देने का आदेश अधिकारियों को दे दिया गया हे ! ईश्वर के साथ - साथ सभी सभी सहयोगियों का आभार !
    सन्घेय शक्ति सर्वदा !
    जय हिन्द जय टी ई टी ! !

    ReplyDelete
  26. बधाई हो, ! !
    31 जनवरी से पहले प्राप्त होगा नियुक्ति पत्र ।

    ReplyDelete
  27. बचपन के क्रिकेट रूल्स -
    1-आठ ईंटो की विकिट होगी ।……
    2- पहली ट्राई बॉल होगी।……
    3- जो बाउंडरि से बाहर बॉल
    फेकेगा;वो खुद
    वापस लेके आएगा।……
    4-बैटिंग टीम अम्प्यारिंग करेगा।……
    5- दिवार को डायरेक्ट
    लगा तो सिक्स;बॉल
    बाहर गयी तो आउट।……
    6- आखरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर
    सकता है।.……
    7- जो बिच में गेम छोडेगा;उसे कल
    नहीं खिलायेंगे……
    8- जो बाहर बॉल फेखेगा;खुद
    लायेगा;नहीं मिली तो खरीद कर
    लायेगा।……
    9- छोटे बच्चे सिर्फ fielding
    करगे;उनको लास्ट में खिलाएगे।……
    10-जब अन्धेरा हो जायेगा तो बॉल
    स्लो कराई
    जाएगी।…………
    11- दिवार को लग कर केच हुआ
    तो"नोट आउट"......
    12- तीन बॉल लगातार वाइड
    कि तो ऑवर
    कैन्सिल...........
    13- जो जितेगा वो अगली बार पहले
    बैटिंग
    करेगा......
    14- कीपर अगर आगे से पकडेगा तो आउट
    नही होगा no बॉल होगी......
    15- बैटिंग नही आई तो no
    फिल्डींग ......
    16- तीन बॉल से ज्यादा पर रन
    नही बना तो रिटायर
    17- अगर ऍम्पायर की बात
    नहीं मानी तो देखने
    वाले का फैसला अंतिम होगा
    18- मैच के दौरान अगर घर से बुलावा आ
    गया तो जा सके है पारी नहीं कटेगी
    19- जिसका बैट होगा ओपनिंग
    वही करेगा
    20- कॉमन फील्डर दोनों तरफ से बैटिंग करेगा
    बाकी स्थानीय नियम अलग है......

    ReplyDelete
  28. Tiger ji ky y news sach h ya matra afwaah?

    ReplyDelete
  29. Arre itni achchhi khabar aai h,
    Pr blog pr itna thanda respond q h bhai,
    Arre kaha gaye aap sbi log, rajesh sir, dolly ji, rajan bhai, piyush
    Arre kuchh to bolo aap log bhi.
    S. Bhole ji aap b kuchh commnt to kro abi.

    ReplyDelete
  30. Ji umashankar ji khabr to mast h bt itni afwaho k baad sabi ki halat past h

    ReplyDelete
  31. Respond isliye thanda hai kyunki sab dar rahe hai ki pata nahi gov kab reverse gyre laga de
    Vaise news achhi hai

    ReplyDelete
  32. Haa ... Haa... Haa.... Yes yes saurabhji u r right.

    ReplyDelete
  33. Kya 4 rth counciling nhi hogi pls koi bato

    ReplyDelete
  34. Is hisaab se to kewal councelled logo ko appoinment letter dene ki baat ho rahi hai.. 70% anarakshit 65% arakshit chayanit applicants.

    Anyways congrats to all coming in that slab. Atleast shuruaat to hui

    ReplyDelete
  35. Agar aisa huwa to resuffling mein out hue slab me aane waale logo ka kya hoga.. mujhe to ye log apne aakaoN ke aadesho ka anupalan karte dikh rahe hai na ki maanneey SC ke aadesh ka. Let see kya hota hai........

    ReplyDelete
  36. It is good news for all selected candidates who done their counselling and above sc cut off,it is starting pls look in future what happing for you.Thanks a lot. vinod sh.Meerut.

    ReplyDelete
  37. Bada sawal Kya 4th councelling hogi????
    Hogi to cuttoff kya hoga..???
    Shasan dwara bataya gaya yaa maanneey SC dwara bataye gaye slab pe..????

    ReplyDelete
  38. Tiger ji where are u...?
    Plz give us authentic news with ur analysis... we are waiting for u.....

    ReplyDelete
  39. Yes salim bhai, 4 th counselling honi chahiye, wo jis se reshuffling me ovrflow hue heigh merit candidats in ho ske. Nhi to aise candidats k saath bahut na insaafi hogi.
    Vaise aasha h k 25 th feb ki sunwai me court sbi tet pass candidats ko samayojit krne ka final order de de.

    ReplyDelete
  40. 24365 - tu no 1 ka chutiiya hai.

    kon sa judgement pesh karega, chal yahan bata

    ReplyDelete
  41. pilibhit tiger sir, aaapne dil khush kar diyaa

    ReplyDelete
  42. Bhagwan akal less ko akal de or WO nek kam ko pura kare

    ReplyDelete
  43. लेकिन दोस्तोँ अब आपकी प्यारी गोबरमेँट कह रही है कि हम केवल अब तक के काउं और चौथे काउं तक के लोगों को ही नियुक्ति पत्र देंगे !
    आखिर अपनी नियत दिखा ही दी ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. To dosto
      Use hm bhi ye yad dila denge. Ki tu to ye bhi nhi krna chah rha tha.aur kaha apni mrji se kr hi rha h.
      Jisne tujhse ye krwa diya aur tu mjboor bna kr rha h.vaise tu aage bhi jrega.bhaukne ka chahe jo bhi bhauk.

      Delete
  44. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    "यह सब कुछ इसलिये हुआ कि जो वचन प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था; वह पूरा हो। कि, देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा जिस का अर्थ यह है “ परमेश्वर हमारे साथ”।'' .
    .
    .
    .
    .
    मत्ती 1:22-23

    ReplyDelete
  45. आज हुई मीटिंग में सकारात्मक वार्ता के लिए
    आप सभी को बधाई ।
    70% तक सामान्य तथा 65% तक आरक्षित वर्ग
    के साथियो को 31 जनवरी 2015 तक
    नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश पारित ।
    पूर्ण प्रक्रिया संबंधी सुचना प्राप्त होने पर ।
    एक बार फिर से बधाई ।।
    धन्य है ईश्वर । जय हो ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. This comment has been removed by the author.

      Delete
  46. Filhal faisla kya liya gya.ye to spst nhi ho pa rha h.
    Pr jo bhi hoga inhi k mdhy hona h.1st niyuukti ptr.
    2nd 4th couns.
    Ab smyabhav k chalte pahle niyukti ptr hi sahaj aur sugam h. Sarkar k liye.so plz aap sb preshan n ho aaj ka pridam niyukti ptr hi leke niklega.

    ReplyDelete
  47. Cyliye ye goberment pehle kaam to shuru kre

    ReplyDelete
  48. bharti mai sc/st walo ko andekha kiya h.72825 mai ekatthe ho sathiyo

    ReplyDelete
  49. pilibhit sir,mera tet me 110 num h maine 2nd round me gonda me counselling kari thi, meri dob 1989 h but gonda me female gen art me 110 num per dob 1987 tk liya gya h ,gonda k final list me mera naam ni h ,pls bataye ab mai kya karo? pls tell me

    ReplyDelete
  50. दोस्तोँ अब यदि सरकार टेट मेरिट से 1.50 लाख या उससे अधिक पदों पर नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करती है तो यह इस विवाद का ऐसा समाधान होगा जिसमें सभी जीतेंगे और कोई नहीं हारेगा ,,,,, पूर्ववर्ती बसपा सरकार की मुखिया मायावती यह सोचकर स्वयं को विजेता महसूस कर सकेंगी कि उनके द्वारा दी चयन प्रक्रिया और पद सुरक्षित रहेंगे भले ही उनका ट्रेनी टीचर वाला विज्ञापन विलुप्त हो जाएगा ,,, अखिलेश यादव यह सोचकर खुश हो सकेंगे कि 1.50 लाख + सहायक अध्यापक के पदों को टेट मेरिट से भरकर और 7300 की जगह फुल स्केल देकर अपनी गलती सुधार ली है ,,,,, टेट 2011 पास अभ्यर्थी इसलिए खुश होंगे कि उनके साथ-साथ उनके सभी साथियों का कल्याण हो गया और इस विवाद से मुक्ति भी मिल गयी ,,,,, टेट मोर्चे के नेता तुरंत तो यह सोचकर दुखी होंगे कि उनके चंदे का धंधा बंद हो गया और वो झूठे भी साबित हो गए लेकिन कुछ दिन बाद ये लोग यह सोचकर खुश हो जायेंगे कि अब जीवन-यापन के लिए चोरी चकारी नहीं करनी पड़ेगी और salary से ही काम चलाना पड़ेगा .....

    ReplyDelete
  51. DEAR Gautam Manoj,
    No one can snatch your rights(whatever due to sc/st),but atleast joining letter milne toh start hone do.

    ReplyDelete
  52. DOST RESERVATION WILL BE AS USUAL IN OLD ADVERTISEMENT,SO DO NOT WORRY AND WAIT A WHILE.

    ReplyDelete
  53. Dost mai aap se itna hi kehna chahta hoon ki aap log bilkul chinta na karen supreme court ne govt ki chalaki ko jankar sirf ek limit tay kar di hai ki iske oopar ke logon ka pehle hoga.

    ReplyDelete
  54. जीयो सेर पीलीभीत
    जबरदस्त खबर !!!!

    ReplyDelete
  55. Baki aap kudh samajhdar hain,mujhe kuch batane ki jaroorat nahi hai aur na hi itni kabliyat hai.

    ReplyDelete
  56. Nannu Bhaiya NAMASKAR.
    Khabar jabardast toh hai par dil hai ki manta nahi(pichle 3 salon ke records ko dekhkar)

    Par ish baar sab sahi hoga aisi poori sambhavna hai.

    ReplyDelete
  57. Aur mera to personal vichar hai ki 1.5 lac vacancy ke liye govt par dabav dalna chahiye(ish samay loha garam hai matlab sab kuch apne favour me hai)

    ReplyDelete
  58. 2nd me In and 3rd me Out my friends pls Now get up for going to court for get justice.

    ReplyDelete
  59. matlab humai huk nh h.khusi kan orniyuktipatr ka.sc/st wale kya intzar karenge 25 feb ka.agar morch wale or unk bakeel or saskar ne gen or obc walo dhyan dekar 70 or 65 % limit tay kr di.sc/st walo ko obc bana diya.humai to bharti se bahar nikal diya.humai bhi huk khud len h.ab pls Pls pls

    ReplyDelete
  60. 70% तक सामान्य तथा 65% तक आरक्षित वर्ग के साथियो को 31 जनवरी 2015 तक नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश पारित ।
    पूर्ण प्रक्रिया संबंधी सुचना प्राप्त होने पर ।
    आप सबको बधाई ।।

    ReplyDelete
  61. वेरी सिँपल
    .
    .
    .
    .
    .
    पहले चौथी काउ होगी जितने लोगो का फाइनल सेलेक्सन होगा उसमे से 105तक सामा तथा 97 तक कटेगरी वालो को नियुक्ति पत्र मिलेगा बाकी वेट करे अब कोई गलत व्याख्या न करें !

    ReplyDelete
  62. मित्रो गणेश भाई और उनके साथियों ने खबर दी है की 31 january तक 105 और 97 से ऊपर सिलेक्टेड लोगो को नियुक्ति पत्र जारी करने पर सहमती बनी है आज की मीटिंग में । फ़िलहाल सिलेक्टेड लोग जब तक लिखित आदेश जारी ना हो तब तक धर्य रखे और इसके साथ ही कोई पोस्ट और कमेन्ट करने में विशेष सावधानी बरतें । क्योकि ये न्यूज़ मिलते ही अराजक तत्त्वो और ज्ञानियों की ज्ञान गंगा का सैलाब सुरु हो गया है जिसमे यदि कोई सिलेक्टेड मिल गया तो उसका बहना निश्चित है । अभी ये न्यूज़ जैसे-जैसे कन्फर्म होगी और न्यूज़ पेपर्स में छपेगी और अधिक बवाल बढेगा । इस बीच यदि कोई लिखित आदेश भी आ जाता है तो उसकी एक-एक लाइन में कमी ढूढने और उसको चैलेन्ज करने का हर प्रयास होगा । अतः जब तक नियुक्ति पत्र हाथ में न हो तब किसी भी न्यूज़ और आदेश पर विश्वास न करे ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  63. उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश की व्याख्या अपने अनुसार करते हुए ये निर्णय लिया है कि जनवरी में एक काउंसलिंग और करके 70% अनारक्षित एवं 65% आरक्षित वर्ग को 31 जनवरी तक नियुक्ति पत्र वितरित करके 25 फरवरी तक सुप्रीम कोर्ट को अवगत कर दिया जायेगा। चौथी काउंसलिंग भी 72825 पदों के सापेक्ष ही होगी। मुझे कुछ ऐसी ही उम्मीद थी सरकार से। जितना परेशां करना हो कर लो अखिलेश बाबू, हम भी देखेंगे तेरे जिद की हद क्या है।

    ReplyDelete
  64. He bhawan shukra hai tera ki .....Aaj ki meeting me koyi pench nhi nikala .....nhi to hr meeting me kmino be koyi na koyi pench hi nikal date the......
    Bhala ho s.c Ka ki meeting me es baar pechkus bhijwaya diya that up gobrment ko.....

    ReplyDelete
  65. मेरी स्नेहलता ( एक काल्पनिक नाम )

    अगर तु भी थोडा़ ईन्तजार करती तो.......


    तेरी शादी में मेरे ही दोस्त बाराती होते
    यूँ सब्र की ईन्तहाँ में हम घराती न होते !

    तेरे इस रंग रूप की चाहत में
    मैंने तेरे पिता से बात चलाई थी !
    मेरे इन मासूम सपनों पर उन्होंने
    अवकात की कटार चलायी थी !!

    उनको अवकात बताने नियुक्ति कागज
    तेरे दरवाजे पर छोड़ आऊँगा !
    अगले जनम मुझे तु ही मिले इसलिये
    ये जनम मैं युँ हीं छोड़ जाऊँगा !!

    ReplyDelete
  66. .
    .
    .
    आँच
    .

    .
    आए
    .
    नाम
    .
    पे
    .
    तेरे
    .
    खाक
    .
    भले
    .
    ये
    .
    जीवन
    .
    हो
    .
    .
    अपने जहाँ मे आग लगा लूँ तेरा जहाँ जो रोशन हो ! ! ! !
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    Hold My Hand
    Baby,
    I Promise That I Do All
    I Can
    Things Will Get Better
    If You Just Hold My Hand
    Nothing Will Come Between Us
    If You Just Hold My Hand.........................................

    ReplyDelete
  67. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के
    अनुपालन हेतु 65%व 70% से ऊपर चयनित
    क्रमशः आरक्षित व अनारक्षित अभ्यर्थीयों को 31
    जनवरी से पूर्व नियुक्ति पत्र देने का आदेश
    अधिकारियों को दे दिया गया हे !
    <<<<< बाकी जब तक शासन के आदेश की प्रति जारी होगी, तब स्थिति और पता लग जायेगी ।
    मान. सर्वोच्च न्या. का cutt -off से सम्बन्धित जो आदेश है वह 72825 के साथ 300000 पदो को लेकर है ।

    ReplyDelete
  68. मैं एक सरकारी टीचर हूँ

    मैं उस जमाने का टीचर हूँ जिस जमाने में सरकार के सभी सरकारी पद भूतपुर्व सरकार द्वारा ही भरे जाते थे या आगामी सरकार पर लम्बित रहते थे !
    क्योंकि वो सरकार सभी सरकारी पद ५ साल तक सरकाने में सिद्धहस्त थी ! सरकाने की सरकार का मैं सरकारी टीचर अपवाद ही हूँ ! अब मेरा टीचिंग से कुछ नहीं है सरोकार !
    क्योंकि मैं एक सरकारी टीचर हूँ !
    मैने अपने जीवन में ज्यादा नही तो सरकाना सीखा है !
    अपने इस हुनर से बेहतर मेरे सामने कुछ और नहीं दिखा है !
    क्योंकि मैं एक सरकारी टीचर हूँ !
    और इस हालात पर मैं अपने ही हठ का आभारी हूँ
    जो उस विलुप्त सरकार का मैं दुर्लभ कर्मचारी हूँ !
    आओ मेरे बेटे
    आज अपने रिटायरमेन्ट पर कुछ तुम्हें बतलाता हूँ
    उस सरकाने की कला को तुम्हें भी सिखलाता हूँ !

    क्योंकि मैं एक सरकारी टीचर हूँ !!

    ReplyDelete
  69. बड़ा सवाल
    तो क्या अब लड्डू बाट सकते हैं ???

    ReplyDelete
  70. ठोकर खाने की ऐसी आदत हो गई है
    की अब नियुक्ति पत्र मिल भी गया तो डाइट में पूछने जाना पड़ेगा
    क्या अब नौकरी पक्की समझू :)

    ReplyDelete
  71. Abe dattu don tere itne joote padenge agar tu court gaya ke teri saat pushte bi ganji paida hogi chutiya bewakoof chirkut and tapori

    ReplyDelete
  72. Are dosto ye 24365 aur ye chutiya dattu don bahut bore karte hai.dono ek hi catagory ke hai.in dono ko block karna chahiye bina sir pair ke comment dete hai nonsense.inme se dattu chutiya to poora hi donkey hai.gadha

    ReplyDelete
  73. dattu don ka to pta nahi bt ye 24365 to realy bahut pakata hai haramkhor

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।