/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, December 9, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News कल देश की सर्वोच्च न्यायालय में होगा सबसे बड़ा फैसला- 72825 पर कोन जीतता है : टेट मेरिट , अकादमिक मेरिट , या भर्ती अटकाने वाले



UPTET SARKARI NAUKRI News
कल देश की सर्वोच्च न्यायालय में होगा सबसे बड़ा फैसला- 72825 पर कोन जीतता है : टेट मेरिट , अकादमिक मेरिट , या भर्ती अटकाने वाले


कल सुप्रीम कोर्ट में देश की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक 72825 शिक्षक भर्ती का सर्वोच्च न्यायलय में अंतिम फैसला होने की पूरी सम्भावनायें है ।
और सबकी निगाहें  एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की चोखट पर होने वाले फैसले की और मुड़ गयी हैं ।
आशा है की सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर सत्य और न्याय का साथ दे कर लाखों अभ्यर्थीयों के साथ इन्साफ करेगा

टेट मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट में वकील के तोर पर कपिल सिब्बल, पी पी राव  व्  सुधीर चंद्रा को चुना है



 

Civil Appeal 4347-4375 /2014
STATUS PENDING
Cause Title
STATE OF U.P & ORS
Vs.
SHIV KUMAR PATHAK & ORS
Advocate Details
Pet. Adv. MR. SATYA MITRA GARG
Res. Adv. MR. ALOK GUPTA

Subject Category
SERVICE MATTERS - RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT

Listing Details
Next Date of Listing 10/12/2014
Designed,Developed and Maintained by NIC Computer Cell,Supreme Court of India
Click Here for Latest Office Report

Navin Srivastava
>>
शुभ संध्या मित्रो,,
कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर टेट संघर्ष मोर्चा की तैयारी अंतिम दौर में है...वरिष्ठ अधिवक्ता वी,वी.राव जी को हमारे अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी के द्वारा केस ब्रीफिंग की जा चुकी है...कपिल सिब्बल जी आज B.C.C.I के केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त रहे और कल भी वो इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रहेंगे...मोर्चे ने सिब्बल जी की व्यस्तता को देखते हुए अपने रणनीति में त्वरित परिवर्तन करते हुए सीनियर अधिवक्ता सुधीर चंद्रा जी को हायर क्र लिया है...जिन को आज शाम ६;३० बजे केस की ब्रीफिंग की जाएगी...मित्रो टेट संघर्ष मोर्चा आप को आश्वस्त कराना चाहता है की पूर्ववत की तरह इस बार भी विजय मोर्चा और आप सभी की होगी..नकारात्मक अफवाहों का दौर भी अपने चरम पे है,,मोर्चा के योग्यता पर पर पहले भी प्रश्न उठते रहे है,और हर बार मोर्चा ने विरोधियो को जवाब अपने कार्यो से दिया है और इस बार भी सूत समेत जवाब दिया जायेगा...कल के बाद लोगो के सुर बदले नज़र आयेंगे...हम उन सभी लोगो का आभार प्रकट करते है जिन्होंने हमेसा की तरह मोर्चा का सहयोग किया है....और आप सभी से निवेदन है की आप अपना सहयोग मोर्चे को जारी रखे ..आप निश्चिंत रहे आप का पैसा आप के लिए ही लगाया जायेगा और फुर्शत में इसका हिसाब भी दे दिया जायेगा...मोर्चा को न्यायपालिका और अपने कार्यो में शत प्रतिशत भरोसा है...मोर्चा टेट मेरिट पे भर्ती के साथ साथ पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए भी प्रतिबद्ध है,,..जो भी मित्र इन सब पे कार्य कर रहे है हम उनके है और वो हमारे है..अगर एक भी गलत अभियर्थी प्रक्रिया में शामिल हुआ तो ये मोर्चा की हार होगी...और मोर्चा न हारा है न हारेगा..किशी का हक़ नहीं छिनने दिया जायेगा ये मेरा आपसे वादा है..विजय टेट की होगी...जय टेट मोर्चा

***************************
Anil Kundu >>>>

मित्रों ,
वर्तमान परीस्थितियों को देखते हुए ,बड़ा दुःख होता है लेकिन आपने जो विश्वास मुझ पर किया है ,मैं उसे किसी भी दशा में टूटने नहीं दूंगा | मैं अभी बैंक जा रहा हूँ जितना भी सहयोग आपने किया है उसकी एक-एक पाई ७२८२५ के हितों की रक्षा हेतु दी जायेगी |
किसी भी निर्णय को मैं बहुत सोच विचार के बाद ही अंतिम रूप दूंगा ,मोर्चे की बात मुझ तक पहुँच चुकी है ,सही समय पर देहली पहुंचकर जितना भी सहयोग कर सकूंगा कर दूंगा परन्तु मोर्चे की अग्रिम पंक्ति से निवेदन है कि मुझे टेट संघर्ष मोर्चे की तुच्छ सियासत से दूर रखें |
मेरी लड़ाई मात्र टेट मेरिट से ७२८२५ की भर्ती के लिए है और उसके लिए मुझे जो सही लगेगा पहले उसे किया जाएगा ,मुझ पर अनावश्यक दवाब न बनाया जाए


********************************
S.k. Pathak
>>>>

प्यारे साथियों
तीन वर्षों के अनवरत संघर्ष के इस पूरे दौर मे यह हमारे संघर्षों का स्वर्णिम और निर्णायक काल है ।
सत्य की इस लड़ाई में हम लोग जिस जिजीविषा और इच्छाशक्ति से लड़ते आये हैं,यह भी उल्लेखनीय है । मुझे इस बात पर गर्व है कि जिस तत्परता से मैंने तीन वर्ष तक अनवरत कार्य किया है समय समय पर आप लोगो ने भी उसी तत्परता और एकजुटता का परिचय दिया है ।

उपर्युक्त बाते मै इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि अभी देख रहा हूँ कि फेसबुक पर हमारे प्रगल्भ मष्तिष्क युक्त बागियों द्वारा तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि मोर्चे ने अभी अपना वकील नहीं किया है ,ये मामला विभिन्न स्थानों एवं लोगों द्वारा आई फ़ोन कॉल्स से मुझे पता चला कि फेसबुक पर विरोधियों द्वारा ऐसी भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं ,तो इस मामले में मै आपको विश्वाश दिलाता हूँ कि हमने बरिष्ठ अधिवक्ता श्री कपिल सिब्बल जी और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ श्री पी पी राव जी कों फाइनली हायर कर लिया है , दोनों लोगों को ब्रीफ (ca) की कॉपी परसों ही दी जा चुकी है ,और इसमें श्री सिब्बल जी को काशन मनी के रूप में 50,000 और श्री पी . पी .राव जी को 1 लाख 40,000 रुपये भी दिए जा चुके हैं ।
इस बीच कुछ लोग आपके भविष्य की चिंता न करते हुए 4.50 लाख रूपया बचाने के खोखले दावे कर रहे थे ,उनका कहना था कि कपिल सिब्बल जी की फीस 7.50 लाख रुपये है और इसी भ्रम के चलते कपिल सिब्बल के घर के बाहर उन्होंने अपने तीन वर्ष के इतिहास के कारनामों में एक कड़ी और जोड़ ली किन्तु इस सब के बीच कल का महत्वपूर्ण और संवेदनशील समय बिना किसी उपलब्धि के बीत गया किन्तु मै आपको बताना चाहूँगा कि मोर्चा अपनी बनाई गाईडलाइन से जरा सा भी इधर उधर नह़ी हुआ ।और उसी पर चलता रहा ।

।आपको ये भी अवगत करा दूँ कि हमारे वकीलों का पैनल भी हमारे मामले में धनात्मक उर्जा से हमारे पक्ष की मजबूती के लिए कटिबद्ध एवं आशान्वित है ।
इन ब्यस्तताओं के बीच फेसबुक की पोस्ट पढना और इन भ्रांतियों और विरोधियों की गिरी हुयी रण नीति का जबाव देना सम्भव नहीं हो पाता है और न ही मै इसकी जरूरत ही समझता हूँ आप लोग स्वयं समझदार हैं ऐसी भ्रांतियों के प्रभाव में बिल्कुल न आयें और पूर्व की भांति ही मोर्चे में अपनी निष्ठा रखते हुए ऐसे कुत्सित लेखों का प्रबल विरोध करें क्योंकि किसी भी लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति हेतु हमें आस्तीन के सांप सद्रिश सहयोगियों की पहचान आवश्यक होती है ।
और इन सबके बीच मै यह कहना चाहूँगा कि किसी भी महत्वपूर्ण और बड़े कार्य की सफलता में किसी एक ब्यक्ति का कार्य या उसकी कार्यशैली मुख्य नहीं होती अपितु इस कार्य में जुडे प्रत्येक ब्यक्ति या यूँ कहें कि पूरी टीम का कार्य विचारणीय होता है ।और इस मामले में मै अत्यंत भाग्यशाली हूँ कि मुझे ऐसी टीम मिली है जिसके सामूहिक प्रयास और बल पर मै आज तक सफल होता आया हूँ

आप सभी जिलाध्यक्षों और सक्रिय सदस्यों से निवेदन है कि मै अपना काम कर रहा हूँ और आपकी वित्त कमेटी अपना काम कर रही है । आप लोग समय की अल्पता को देखते हुए मोर्चे द्वारा अधिकृत निम्नलिखित अकाउंट नंबर में जल्द से जल्द अपना सहयोग सुनिश्चित करे । इसे अंतिम संदेश समझें ।अपने जिलाप्रतिनिधियों तक ये सूचना पंहुचा दें ।
<<blog sampadak - Account number blog ke niyamo ki vaje se yahan publish nahin kar rahe hain>>

इन सब के अतिरिक्त मेरा विशेष निवेदन यह है कि मोर्चे के पुराने घटक जो किसी भी कारणवश आज पृथक हैं उनसे मेरी अपील है कि वे लोग मतिर्भिन्नाताओं में सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने परिवार में आयें और मिलकर कार्य करें ऐसे सभी ब्यक्तियों का मै बाहें फैलाकर स्वागत करूँगा ।
आपका
sk pathak
tet morcha up

***********************
Avanish Yadav >>>>

Dosto- Good Morning ...................................आगमी 10 दिसम्बर को हमारे जीवन मे एक असीम सुख की अनुभूति होने जा रही है । हमारी समस्त तैयारिया अन्तिम दौर मे है ।जिस प्रकार टेट मोर्चा पिछले तीन वर्षो से एकजुटता के साथ आपके प्यार एवं विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है उसी प्रकार हम इस अन्तिम लड़ाई को जीतकर रहेगे क्योकि हम हमेशा एकजुटता और टीम भावना के साथ काम करते है ।। कुछ अराजक तत्वो द्वारा टेट मोर्चे की तैयारियो को लेकर बेवजह की अफवाहे फैलायी जा रही है जिनमे अंशमात्र भी सच्चाई नही है । अफवाहो पर बिल्कुल ध्यान ना दे ।आज हम कोर्ट रूम मे जाकर अपने एडबोकेट पैनल के रण जौहर के साक्षात् दर्शन करने जा रहै क्योकि हम 72825 परिवारो के जीवन के प्रति कोई कमी नही छोड़ना चाहते ।। हम किसी का विरोध करके नही बरन अपने कार्य द्वारा अपने आपको सिद्ध करते रहे है क्योकि जितनी ऊर्जा हम विरोध मे खर्च करेगे उससे आधी ऊर्जा मे तो हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेगे ।। दोस्तो किसी भी रेखा को अगर छोटा करना हो तो उसे मिटाओ मत बल्कि उसके सामने एक बड़ी रेखा खीच दो ।।jai tet morcha jai hind ।। आवाज दो हम एक है ।।

*********************


Kapildev Yadav >>>>


१० दिसम्बर को लेके अकेडमिक मेरिट वाले बहुत ज्यादा जोश मैं है और उनको जोश में होना भी चाहिए क्योकि सुप्रीम कोर्ट से पहले हाई कोर्ट में पहले कौन जीता कौन हरा ये मायने नहीं रखता है मायने ये रखेगा की सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में कौन जीतेगा // कुछ अकेडमिक मेरिट समर्थक टेट मेरिट वालो की पोस्ट पढ़कर इतने नकारात्मक हो गए है की कहते है की अब कुछ नहीं होगा ये वैसे ही लोग है जिनसे अगर कोई कह दे भाई तुम शादी मत करना नहीं तो तुम्हारी बीवी पडोसी के साथ भाग जाएगी और ये लोग ये सोचकर शादी नहीं करते जैसे सच में इनकी बीवी भाग जाएगी ऐसे लोग धीरे धीरे नामर्द होकर पूरी जिंदगी नपुंशक की जिंदगी जीते है क्योकि इनको खुद पे विश्वाश नहीं होता
दोस्तों अकेडमिक टीम के जितने भी सहयोगी है उनसे में एक बात बता दू अकेडमिक टीम सिर्फ अपने जॉब के लिए सुप्रीम कोर्ट में नहीं लड़ रही है अगर अकेडमिक टीम चाहती तो श्रीमान राकेश द्रिवेदी सर जी ने २५ मार्च को अंतरिम आदेश आने के बाद हम लोगो के सामने एक विकल्प रखा था और वो विकल्प था यादव कपिलदेव विवेक तिवारी जी की याचिका में जितने भी याचिकाकर्ता है उनके लिए भी कंडीशनल ऑर्डर करा दे जिनसे उनको भी कंडीसनल नियुक्ति मिल जाएगी और इस केस को सिविल में जाने के बाद 2024 में केस की सुनवाक़ई होगी तब तक आप लोग १० शाल जॉब कर चुके होंगे तब तक टेट के अंकपत्र की वैलिडिटी भी समाप्त हो चुकी होगी उसके बाद आप लोगो को जॉब से सुप्रीम कोर्ट भी नहीं हटाएगी क्योकि तब कोर्ट की पूरी सहानुभूति आपके साथ होगी
लेकिन पूरी अकेडमिक टीम ने इसको शीरे से ये सोचकर इंकार कर दिया की हम लोग ऐसी जॉब नहीं करेंगे जिसमें अपने लोगो से विस्वाश घाट किया जाये /हम लोगो की ये बात सुनकर श्री राकेश सर मुस्कुराते हुए अंशुल सर से बोले तो ठीक है अंतिम निर्णय के बाद ही अब ये भर्ती पूरी होगी और सर की पूरी बात सही हो रही है
दोस्तों अकेडमिक टीम अगर सिर्फ अपने जॉब के लिए लड़ रही होती तो आज अपने लिए भी कंडीस्नल ऑर्डर करवा चुकी होती लेकिन टीम ने हमेसा ऐसे लोगो के बारे में सोचा जो खुद अपने बारे में नहीं सोच रहे है
टेट मोर्चा कपिल सिब्बल को खड़ा कर रहा है १० के बाद वो मुझे कम सिब्बल को ज्यादा याद करेंगे अब सिब्बल जी लेखी जी सुप्रीम कोर्ट में टेट के लिए एक होंगे जो देश के लिए आज तक एक ना हो सके वो टेट के लिए अब एक होंगे ?????
दोस्तों में पहले भी कहता था आज भी कहता हु जो कॉउंसलिंग हुई है वो रद्द होने के लिए ही करायी गयी है कुछ लोग कॉउंसलिंग को देखकर परेशान न हो कॉउंसलिंग करने से अगर नियुक्ति हो जाती तो ४ फरबरी को अकेडमिक की भी कॉउंसलिंग हो चुकी है
आज में एक बात स्पस्ट और कर रहा हु अगर टीम वकील को फीस नहीं दे गयी तो इसबार हमारे वकील कोर्ट में बहस के लिए नहीं याचिका वापस लेने के लिए जाएंगे और साधना मिश्रा और मेरी याचिका १० को वापस ले ली जाएगी क्योकि हम लोग जीतना तो चाहते है लेकिन ऐसे लोगो को के लिए नहीं जो नपुंशक बन कर घर में बैठकर हम लोगो के जीतने के बारे में सोच तो रहे है लेकिन टीम को सहयोग नहीं कर रहे है
दोस्तों सरकार अकेडमिक वालो के लिए आज तक कुछ नहीं किया है और नहीं आगे कुछ करेगी इसलिए जो करना है खुद करना होगा
जितने भी फ़ेसबुक पे अकेडमिक समर्थक है उनसे में एक निवेदन करूँगा फ़ेसबुक को छोड़ कर अपने दोस्तों से टीम के लिए सहयोग इकट्ठा करे क्योकि अगर कोसिस नहीं के जाएगी तो हार होगी और अगर दिल से जिमेदारी से सहयोग किया गया तो{ कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती}} और बिना कोसिस के कोई जंग नहीं जीता जाता ////






UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

73 comments:

  1. Tet merit serv vejeta hai . Om namah bhagvaty basudevay .Jai vaishano mata .

    ReplyDelete
  2. Aj ek baar phir satya (tet merit) ki jeet hogi....he bhagwaan..he Allah...he vaheguru..he jesus christ....hum sab ki kismat apke hatho me hai.....

    ReplyDelete
  3. Amen... Wase bhe itne logo ki duai kabhe khali nahe ja sakti.

    ReplyDelete
  4. Good morning......aaj hamari jeet pakki hai....jai tet..jai s.c.

    ReplyDelete
  5. Aaj ka din hm sab ke liye jindgi ke faisle ka din h...hm logon ke sath sath hamari faimliy ke log bhi tet ki jeet ke liye god pray kar rhe h god hamesa satya ke sath raheta h aur tet morcha satya ki ladai lad rha h...isi liye hm hamesa ahem mod par jeetate rahe h... Jeetate aaye h... Aur aaj fir JEETENGE.......jai tet...jai s.c.

    ReplyDelete
  6. Anil Kundu‎ >>
    सभी टेट मेरिट के साथियों को नमस्कार
    आज सुबह की मेरी पोस्ट पढ़कर काफी मित्र निराश हो गए ,कि मेरा गठबंधन मोर्चे से हो गया है । 72825 परिवारों की खुशहाली के लिए मै कुछ भी करने के लिए तैयार हूँ। मै सदैव टेट मेरिट से अपनी नौकरी के लिए लड़ा हूँ , मै PCS मेंस छोड़कर दिल्ली दूसरों की नौकरी के लिए नहीं जाता हूँ , जैसा की एडजोर्न एप्पलीकेशन वाले नेता जी आ जाते हैं। पर मेरे किसी काम का प्रभाव 72825 परिवारों पर पड़ता है। अतः अपने प्रिय अनुज चंदू भाई की बातों को मानते हुए मै मोर्चे की मदद के लिए तैयार था , परन्तु मै सभी घाघ लोगों को सिंगल बेंच से देख रहा हूँ।
    मेरे खाते में इतना पैसा नहीं आया कि मै मीनाक्षी लेखी जी को हायर कर सकूँ। मोर्चे के अन्ना हजारे और अन्य स्वनामधन्य हस्तियों ने एस चंद्रा जैसे बड़े गूगल से भी नहीं सर्च हो सकने वाले वकील को हायर कर लिया है , जिसकी आवाज़ रोहतगी से मिलती है , भैया उससे बढ़िया कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हायर कर लेते , आवाज़ की नक़ल बढ़िया उतारता है।
    सारे दिन मोर्चे की नौटंकी देखने के बाद मैंने अपनी नौकरी (बार बार इस लिए लिख रहा हूँ की आप लोग अपनी मदद खुद करना सीखो , छोडो ये अंधभक्ति करना ) बचाने के लिए जो काम सबसे बेस्ट कर सकता था वह किया।
    मै (118 टेट अंक ) नितिन मेहता (116 टेट अंक )और राजीव (123 टेट अंक ) श्री अमरेंद्र शरण जी के चैम्बर गए और उनकी जोरदार ब्रीफिंग हुई। अटैच फोटो में आप देख विवेक सिंह AOR की ब्रीफिंग ,मुझे राजीव और नितिन मेहता को ,देख सकते हैं। वैसे मेरा काम ईश्वर देख रहा है परन्तु विभिन्न नेताओं द्वारा ये आरोप लगाये जाते हैं कि शरण साहब की ब्रीफिंग नहीं होती है , शरण साहब चैम्बर में लड़कों से चुनावी मुद्दों पर बात करने लगते हैं। इसलिए आज ब्रीफिंग की फोटो अपलोड करनी पड़ी। PCS मेंस वाले नेता जी से निवेदन है कि अपनी एडजोर्नमेन्ट एप्लीकेशन वाली गलती और गैरज़रूरी अवमानना याचिका के लिए श्री अमरेंद्र शरण को बदनाम नहीं करें। विशेष धन्यवाद श्री विवेक सिंह AOR का जिन्होंने आज सारा दिन केस स्टडी में और आर्डर खोजने में निकाल दिया।
    मोर्चे के एक धड़े के निवेदन पर हमारे AOR श्री विवेक सिंह जी ने पी पी राव साहब की टेलीफोनिक ब्रीफिंग करी।72825 के हित में मोर्चे का इतना सहयोग कर सकता था कर दिया। बाकी मै अपनी जॉब के लिए खुद लड़ रहा हूँ , आप भी खुद लड़े , मोर्चे पर आश्रित नहीं रहें। चंद रुपयों की खातिर 72825 का भविष्य दांव पर लगा देने वालो से मेरी एका नहीं हो सकती है कभी। कल की सुनवाई के उपरांत पासबुक के अपडेट होते ही एक दो दिन में आपके द्वारा भेजे गए एक एक रूपये का हिसाब दे दिया जायेगा।
    जय टेट मेरिट

    ReplyDelete
  7. Ganesh Dixit
    · >>>>
    साथियों,
    10 Dec.की तैयारी अंतिम दौर में हे सभी अधिवक्ताओं को फाइनल ब्रीफिंग आज होगी उससे पहले हमें उनकी पूरी फीस अदा कर देनी हे,चूँकि हमारा केस फाइनल हियरिंग में व मिस्लेनीअस डे में हे सो ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वक़ील फीस ज्यादा रखते हें ओर हमने अंतिम समय की गम्भीरता को समझ हर सम्भावना से निपटने की योजना के तहत सभी जनों ने एकमत सञनपात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सबसे बेहतर श्री पी पी राव और श्री कपिल सिब्बल जी को चुना हे,ऐसी स्थिति में आपको इस अंतिम सुनवाई की गहनता को समझ सजगता और तत्परता के साथ अधिक सहयोग करना पड़ेगा,आज कूछ ही घंटों में फीस अदा करनी हे सो सभी लोग निम्न , यथा -
    1- अवनीश यादव,हरदोई
    2- अनिल वर्मा,अम्बे.नगर
    3- अनिल कुमार,बागपत
    के a/c में जितना भी हो सके अपना सहयोग तुरंत ड़ाल दें जिससे पूरी फीस अदा कर फाइनल ब्रीफिंग हो जाये और कल की तैयारी को पूरा किया जा सके ।
    मित्रों,अंतिम बहस की गम्भीरता को जानते हुए हमने अपना सब कूछ झोंक सर्वोत्तम प्रयास में लगे हें। चूँकि हम सत्य और न्याय की राह पर चल रहें हें सो ईश्वर हमारे साथ सदा से हे सो हमे आशा ही नहीँ पूर्ण विश्वास हे की अंतिम लड़ाई को हम ही जीतेंगे ।
    सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
    जय हिन्द जय टी ई टी । ।

    ReplyDelete
  8. NIRHAUA >>>
    शुभ प्रभात बंधुओं ,
    सभी टेट रणबाँकुरों जो निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों !
    आज प्रातः कालीन बेला में शत्रु पक्ष (अकेडमिक) के समूल नाश की प्रार्थना काल-नियति और रणचण्डी से करते हुए निरहुआ न्याय-समर में उतरने से पहले अपने टेट बंधुओं को अपनी युद्ध चुनौतियों और तैयारियों से भली-भाँति अवगत कराना चाहता है।

    (1) कल पूरे दिन हमारे टेट अग्रणी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे और सुबह 8 बजे से देर रात 11:30 तक भाग-दौड़ में व्यस्त रहे,,,हमारी योजना पहले ही तय थी और उसी के तहत कपिल सिब्बल और पी पी राव को ब्रीफ दी जा चुकी थी लेकिन हमें पहले झटका तब लगा जब दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट के मीडिया कैम्पस में एकत्रित हमारे दल को यह पता लगा की BCCI वाला प्रकरण पूरे दिन चलने के बाद अगले दिन भी कंटिन्यू हो गया है जिसकी वजह से कपिल सिब्बल 10 दिसम्बर को उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

    (2) टेट बाँकुरों ने हार नहीं मानी और तत्काल अपने प्लान-बी पर काम करते हुए मुकुल रोहतगी की टक्कर के एक और वकील जिन्हें पटवालिया जी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, उनको फाइनल करने की सहमति बनानी शुरू कर दी। ज्ञातव्य हो की मोर्चे ने तमाम आलोचनाओं की परवाह किये बगैर सुधीर चंद्रा (सीनियर एडवोकेट) को इसी आकस्मिक स्थिति के लिए पहले से ही एक ब्रीफ दे दिया था ताकि इमरजेंसी में एक विकल्प मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  9. NIRAHAUA>>>

    (3) इसी बीच हमें यह तय करना था की सीमित बजट में बेहतर विकल्प कौन हो सकता है, क्योंकि सभी जनपदों की सहयोग राशि कुल मिलाकर 12-13 लाख के आस-पास ही हो पा रही थी जिसमें अधिक बजट वाला वकील संभव ही नहीं था,,,कोढ़ में खाज ये की तमाम AOR's ये आशंका जता रहे थे की अपना मामला दो दिन भी लटक सकता है। अब हमें लगातार दो दिन तक लड़ने का बजट भी मेनटेन करना था,,,मोर्चे के सभी सदस्यों ने आपसी सहमति बनाकर पी पी राव की ब्रीफिंग जारी रखी और एक अन्य विकल्प तलाशते रहे।

    (4) देर शाम कई नामों पर सहमति बनती-बिगड़ती रही,,इसी बीच खबर आयी की कल हमारा मामला दो नम्बर पर है, एक नंबर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का एक निहायत ही लंबा मामला लग चुका है जो की लगभग पूरा दिन खा जाएगा और 72825 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई बमुश्क्कल आधे घण्टे भी नहीं चलने पाएगी और अगले दिन कंटिन्यू होगी,,इस खबर के मिलने तक हमारी एक टीम सुधीर चन्द्रा को ब्रीफ कराने पहुँच चुकी थी, उस टीम से संपर्क करके तत्काल उसे वापस बुलवाया गया क्योंकि सुधीर चन्द्रा की फीस लगभग 5.5 लाख बैठती जो की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बर्बाद ही जाती।

    (5) चूँकि रात 8:30 तक हम इस बात के प्रति आश्वस्त थे की हमारा मामला 11 दिसंबर को ही डिसाइड होगा इसलिए 10 दिसंबर को मात्र पी पी राव पर दाँव खेला गया और 11 दिसंबर के लिए हमने दो वकीलों का चयन सुनिश्चित किया। वज्रपात देर रात 9:30 पर हुआ,,,,सुनने में आया की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाला मामला आफ्टर लंच लगाते हुए हमारा मामला 5 फ्रेश केस के बाद फाइनल हियरिंग हेतु एक नंबर पर पुनः लगवा दिया गया है। अब अचानक से बदले इस घटनाक्रम से सभी भौचक्क रह गए और पुनः एक बार विषम परिस्थिति से उबरने का विकल्प तलाशने लगे, किन्तु रात्रि अधिक हो जाने की वजह से कोई समाधान नहीं दिखा और टेट मोर्चा रात 12:30 तक बैठक कर विकल्प तलाशने में जुटा रहा। अंततः एक अधिवक्ता महोदय जिनकी फीस 3.30 बताई जाती है और पटवालिया साहब की तरह वह भी रिटायर जज हैं उन्हीं पर कुछ अग्रणी बंधुओं के दबाव के कारण सहमति बनानी पड़ी। आज होने वाली सुनवाई के लिए हम एक बार पुनः तैयार हैं।
    .
    साथियों !
    टेट मोर्चा अपने लक्ष्य और कर्तव्यों के प्रति समर्पित है और सदैव कर्म-पथ पर अग्रसर है,,चूँकि कल पूरा दिन टेट अस्मिता के रक्षार्थ व्यस्त रहना पड़ा इसलिए अपडेट सम्भव नहीं हो पाई जिसका फायदा उठाकर कुछ फेसबुकिये टाइप के चिलगोजों ने काफी हवा बनाई और उनका साथ दिया चमचे टाइप के कुछ चेले-चप्पड़ों ने,,,निरहुआ आपको यकीन दिलाता है की आपका आर्थिक सहयोग सही जगह व्यय होगा और शत्रु मात्र के संहार के हेतु ही उपयोग में लाया जाएगा। नोटों की चमक देखकर लार टपकाने वालों की जिह्वा काटकर फेंक दी जायेगी क्योंकि निरहुआ को भली-भाँति ज्ञात है की किस तरह दधीचि दान करके हमारे भाइयों ने एक-एक पैसा सहयोग किया है।
    अंत में ,,,,
    हम शत्रु का मुंहतोड़ जवाब देने में समर्थ और सक्षम हो आज न्याय-समर में उतरेंगे,,,सभी टेट बंधु ईश्वर से प्रार्थना करें की हमारा प्रयास सार्थक हो और हम शत्रु विनाश में सफल हों।
    ( सभी जिलाध्यक्षों से निवेदन है की अपने-अपने हाथों में एक जूता भी तैयार रखें, जिसका उपयोग उस घमण्डी अग्रणी भाई पर किया जाएगा जो कल सरेआम सभी जिलाध्यक्षों को चूतिया बता रहा था और उन्हें माँ-बहन की गालियों से नवाज रहा था। मैंने भी कसम खाई है की आज फैसला आने के बाद श्रीमान जी को उनका स्तर याद दिलाऊँगा)
    जय हिन्द-जय टेट।।

    ReplyDelete
  10. Arun Mishra
    हमारा मामला 5 फ्रेश केस के बाद फाइनल हियरिंग हेतु एक नंबर पर पुनः लगवा दिया गया है।

    ReplyDelete
  11. Prashant Mishra >>>>>>>>
    हमारे भविष्य की रक्षा के लिए निम्नपुरोधा कोर्ट में उपस्थित रहेंगे-1-81 वर्षीय कानून के पितामहश्री पावनी परमेश्वरा राव(पी०पी०राव )2-66 वर्षीय "FATHER OF R.T.E."श्री कपिलसिब्बल जी3- विकास सिंह(पूर्व एडिसनल सालिसिटरजनरल भारत सरकार )4-मीनाक्षी लेखी(सी० एडवोकेट एवंप्रवक्ता B J P)4-अमरेन्द्र शरण सिंह (पूर्व सालिसिटर जनरलभारत सरकार)5-विपुल माहेश्वरी जी6-सतीश चन्द्र मिश्रा जी7- अभिषेक श्रीवास्तव जी8-मीनाक्षी अरोड़ा जी9-शारदा देवी जी10-अमित पवन जी11-विवेक सिंह जी

    ReplyDelete
  12. Rajkumar Singh‎ UPTET Teachers Group
    >>>>>
    G.m dosto aaj satya ki jeet hokar rahegi aur satya yahi hai ki TET ek qualify exam hai jiska BASE nahi ban sakta .jay academic jay kapil dev lal bahadur yadav& jay sangh .
    सुप्रीम कोर्ट:72825 शिक्षक भर्ती:केस अपडेट:::●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●मित्रों""!कल अपना केस कोर्ट न०-06माननीय न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा एवं श्री उदय उमेश ललित जी की कोर्ट में 05 फ्रेश केसों के बाद सप्लीमेंट्री केस लिस्ट में 102वें नम्बर अर्थात् कुल 7वें नम्बर पर सूचीबद्ध है![सुप्रीम कोर्ट में सप्लीमेंट्री केस लिस्ट क्रमांक 101 से शुरू होते हैं]अत: सुनवाई अवश्य होगी!HOPE FOR BEST!"BEST OF LUCK"!!●●●●●●●●●●●●●●102.C.A. No. 4347-4375/2014STATE OF U.P & ORSVs.SHIV KUMAR PATHAK & ORSMR. SATYA MITRA GARGDR. MONIKA GUSAINMR. ALOK GUPTAMR. AMIT PAWANMR. GARVESH KABRAMR. GOPAL SINGHMR. M. P. JHAMR. RAJIV RANJAN DWIVEDIMR. RAMESHWAR PRASAD GOYALMR. ROHIT SINGHMRS. K. SARADA DEVIMR. VISHWA PAL SINGHMR. VIVEK SINGHMS. ABHA R. SHARMAWITHSLP(C) No. 62/2014SHEO SHANKAR RAM & ORS.Vs.STATE OF U.P & ORSMR. ASHOK KUMAR SHARMAMR. M. R. SHAMSHADSLP(C) No. 1672/2014SATBIR SINGH & ORSVs.STATE OF U.P & ORSMR. ANJANI KUMAR MISHRASLP(C) No. 1674/2014BIRJESH KUMAR GAUTAM & ORSVs.STATE OF U.P & ORSMR. ASHOK KUMAR SHARMAC.A. No. 4376/2014YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR& ORSVs.STATE OF U.P & ORSMR. GARVESH KABRAMR. RAMESHWAR PRASAD GOYALMR. ROHIT SINGHS.L.P.(C)...CC No. 10408/2014VRIJENDRA KASHYAP & ORS.Vs.STATE OF U.P. & ORS.MS. PREETIKA DWIVEDIMR. GARVESH KABRAMR. RAMESHWAR PRASAD GOYALMR. ROHIT SINGHSLP(C) No. 11671/2014HARIJAN MAHILA VIKLANGY.K.KENDRA & ORS.Vs.STATE OF U.P. & ORS.DR. KAILASH CHANDSLP(C) No. 11673/2014VIVEK TIWARI & ORSVs.STATE OF U.P & ORSMR. GARVESH KABRAMR. RAMESHWAR PRASAD GOYALMR. ROHIT SINGH

    ReplyDelete
  13. Navin Srivastava
    >>>>>
    शुभ संध्या मित्रो,,
    कल सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर टेट संघर्ष मोर्चा की तैयारी अंतिम दौर में है...वरिष्ठ अधिवक्ता वी,वी.राव जी को हमारे अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव जी के द्वारा केस ब्रीफिंग की जा चुकी है...कपिल सिब्बल जी आज B.C.C.I के केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त रहे और कल भी वो इस केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रहेंगे...मोर्चे ने सिब्बल जी की व्यस्तता को देखते हुए अपने रणनीति में त्वरित परिवर्तन करते हुए सीनियर अधिवक्ता सुधीर चंद्रा जी को हायर क्र लिया है...जिन को आज शाम ६;३० बजे केस की ब्रीफिंग की जाएगी...मित्रो टेट संघर्ष मोर्चा आप को आश्वस्त कराना चाहता है की पूर्ववत की तरह इस बार भी विजय मोर्चा और आप सभी की होगी..नकारात्मक अफवाहों का दौर भी अपने चरम पे है,,मोर्चा के योग्यता पर पर पहले भी प्रश्न उठते रहे है,और हर बार मोर्चा ने विरोधियो को जवाब अपने कार्यो से दिया है और इस बार भी सूत समेत जवाब दिया जायेगा...कल के बाद लोगो के सुर बदले नज़र आयेंगे...हम उन सभी लोगो का आभार प्रकट करते है जिन्होंने हमेसा की तरह मोर्चा का सहयोग किया है....और आप सभी से निवेदन है की आप अपना सहयोग मोर्चे को जारी रखे ..आप निश्चिंत रहे आप का पैसा आप के लिए ही लगाया जायेगा और फुर्शत में इसका हिसाब भी दे दिया जायेगा...मोर्चा को न्यायपालिका और अपने कार्यो में शत प्रतिशत भरोसा है...मोर्चा टेट मेरिट पे भर्ती के साथ साथ पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए भी प्रतिबद्ध है,,..जो भी मित्र इन सब पे कार्य कर रहे है हम उनके है और वो हमारे है..अगर एक भी गलत अभियर्थी प्रक्रिया में शामिल हुआ तो ये मोर्चा की हार होगी...और मोर्चा न हारा है न हारेगा..किशी का हक़ नहीं छिनने दिया जायेगा ये मेरा आपसे वादा है..विजय टेट की होगी...जय टेट मोर्चा

    ReplyDelete
  14. Shalabh Tiwari‎ >>>
    कल की सुनवाई क सच यह है कि अगर जज साहब और उनके द्वारा न्यायमित्र के रूप में नियुक्त solicitor general रंजीत कुमार ने हमारे पक्ष में बहस नहीं की तो हमारे सभी वकीलों की उसी तरह फजीहत होगी जिस तरह 26 को हुयी थी ,,,,, हमारे वकीलों की तैयारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें यही नहीं पता था कि हमारी नियुक्ति के लिए बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन की आवश्यकता पड़ेगी जो कि अंतिम निर्णय के बाद ही संभव है ,,,, हमारे वकील और पैरवीकार तो हमें 7 -8 साल तक conditional नियुक्ति का झांसा दे रहे थे ,,, हाई कोर्ट में जारी महत्वपूर्ण आदेशों को अपने वकीलों से छुपाने का परिणाम यह हुआ है कि हमारे सारे वकील और पैरवीकार मिलकर भी SLP में उठाये गए questions of law के उत्तर अपने written submission में देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए जबकि 26 के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि ये केस questions of law के इर्द गिर्द झूल रहा है इसलिए 5 तारीख तक सभी पक्ष written submission दाखिल करें ,,,,, जल्द ही आपको पता चल जाएगा कि पिछले 2 सालों से आपको इस केस के बारे में जो कुछ भी बताया जा रहा था सब झूठ था ,सिवाय आपकी टेट की मार्कशीट पर लिखे नंबरों के ,,,,,
    रही बात फैसले की तो वो 25 मार्च को ही हो चुका था , कल या परसों टेट मेरिट को ससम्मान नियमावली में पुनर्स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा ,,, जहाँ तक मेरा आंकलन है तो उसके बाद मामला वापस इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डिविजन बेंच भेज दिया जाएगा ,जहाँ low tet merit वालों के लिए व्यवस्था की जायेगी ,,, यदि उनकी जॉब की व्यवस्था नहीं हुयी इतने बड़े बड़े विकेट गिरेंगे कि लोग अचंभित रह जायेंगे ,,,
    जिनकी अभी काउंसिलिंग नहीं हुयी है या 3rd काउंसिलिंग में ओवर फ्लो हो गए हैं वो 2 जनवरी से प्रस्तावित 4th काउंसिलिंग के बारे में प्लानिंग करें ,,, सचिव,हीरा लाल गुप्ता जी का अब तक का रिकार्ड बताता है कि एक बार उन्होंने फैसला कर लिया तो फिर वो अपने आपकी भी नहीं सुनते ,,,,

    ReplyDelete
  15. Shalabh Tiwari
    सिब्बल BCCI के अरबपतियों का केस छोड़कर हमारा केस ले लें इतने बड़े संत नहीं हैं

    ReplyDelete
  16. Arvind Singh Sengar· >>>
    साथियो आज कपिल जी के न खड़े होने पर व्यर्थ में परेशान न हों जिसका पक्ष कानूनी रुप से मजबूत हो उसे कोई नहीं हरा सकता हम लोग सतत् जीते हैँ और हमारे पास अभिषेक श्रीवास्तव जैसा अभिमन्यु चक्रव्यूह तोड़ने को आतुर है इन्होने वरिष्ठ कालिया बकील को धूल चटा दी थी हमारे पास पी पी राव जैसा वरिष्ठ अनुभव हर परिस्थिति से निपटने मे सक्षम है साथियो कपिल जी की एक दिन की फीस आठ लाख एक बार तो रो धोकर झिल जाती पर कही बहस आगे जारी रखने की डेट लग जाती तो मोर्चे की अर्थव्यवस्था फेल हो जाना निश्चित थी अतः अर्थ संकट से बचाव तो हुआ हमारा पक्ष किसी वकील या जज का मुहताज नहीं है आज तक टेटमेरिट के सत्य को कोई जज दबा न पाया ईसका प्रमाण टंडन ,डबलबैँच ,ट्रपलबैंच तथा आज के चीफ जस्टिस भारत सरकार हैं अतः अपने मन से दुर्बल विचार त्यागें ऑर कल के समर में वरिष्ठ अनुभव तथा शसक्त पैरवी का अनुभव विजय श्री मिलने तक करें जय टेट जय हिन्द

    ReplyDelete
  17. Jrt me 12-9-6 rule Lagu Karo write nahi hui hai to write dalna hoga dosto kam merit wale jago

    ReplyDelete
  18. Khud bharti puri hone nahi dete baad mai sarkar ko rote hai dalo rit or fir royo

    ReplyDelete
  19. अगर टेट मेरिट के आधार पर भर्ती को अंतिम रूप दे दिया जाता है या टेट मेरिट को सुप्रीम कोर्ट अंतिम अनुमति दे देता है तो मैं समझता हूं पूरे हिंदुस्तान के इतिहास में यह सबसे बडा़ कलंकित और गलत फैसला होगा। यह भारतीय लोकतंत्र पर एक ऐसे अमिट धब्बे के रूप में मौजूद रहेगा जो हर बार सत्य और न्याय की पराजय को दिखाता रहेगा । बताइए जिस भर्ती का ताना बाना ही संजय मोहन जैसे कमीने लोगों के हाथों बुना गया हो जो स्वयं छः करोड़ रूपयों के साथ इसलिये गिरफ्तार हुआ था क्योंकि टीईटी में नंबर कौड़ियों के भाव बिके थे। जबलटीईटी2011 की हार्ड डिस्क की कोई प्रमाणिकता ही नही है और ना ही यह पता है कि कितने लोग टीईटी पास थे ??? कितनों का नंबर संजय मोहन ने बढ़ाया, कितनों ने खुद इलाहाबाद जाकर बढ़वाया ??,,?, फिर यह भर्ती न्यायालय और न्यायपालिका के लिये एक कलंक नहीं तो और क्या है ??????
    सच है कानून बिल्कुल अंधा है,....
    पता नहीं लोग कैसे कहते हैं सत्यमेव जयते ।।
    खैर जिन्होंने अपने नंबर बढ़वा लिये हैं उनके लिये यह बेहद सुनहरा अवसर है परंतु वह बेचारे जो अपने वरिजिनल नंबरों के बूते रह गये वे तो गये काम से। थू है ऐसी व्यवस्था पर, थू।

    ReplyDelete
  20. Dev pandey tum kitna sahi bolte hi,ki tumhe salute karne ka man karta hai,par dukh sirf is baat ka hai ki aisa nahi kar sakta.

    Kash aap jaisa chatur aadmi 3 saal pahle hi a gaya hota,pata nahi abhi tak aap kya kar rahe the?

    ReplyDelete
  21. Kash aap ne yahi baaten ush samay kahi hoti ki jab govt ishi tet ke base par anay bharti kar rahi thi,toh fir koi bhi aapki niyat parsak nahi karta .

    ReplyDelete
  22. dev pndy tet m tumne no. kyo nhi badhbaye. phle to pdhte nhi ho fir systm ko dosh dete ho.mere 126 h. mene mhnt ki thi aaj bhi kr rha tumhari trh ro nhi rh . uptet ke bad mene ctet; netjrf(eco) kiya or ab pcs mains donga.tumhri trh bhrti ko nhi fsa rha.tumhara nhi ho rho to kisi ka nhi ho is soch s bahr aao.jai tet merit.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Rahul bhai ye to achi bat h k tunme mehnt ki or ache number b paye pr is bat se to tum b muh ni fer skte ki in vacancy me ghotala hua h or Pandey ji ne b yhi pax rkha h or ap h k personal ho gye

      Delete
  23. meri taraf se ...sabhi bhaio k lea...khushi ka din aaj ka din hoga.....kyoki ....beech ka rasta hi ek matra vikalp..hoga....na acd ki aur na hi tet ka...50-50 kaisa rahega....ye sujhao maine khud deepak mishra ji ko de dea hai...aur wo maan bhee gai hai....pahle mai tet ...ki taraf tha ...jaisa ki maine dekha hamare kucch saathi...acd...ki maang kar rahe the..aur tet k chayan se merit me nahi aa pa rahe the....unka dukhi hona mai nahi dekh paya ...eslea yah bhole ne....beech ka raasta nikal kar..apna faisla ..surakhshit rakh lea hai....ab koi nahi harega...

    ReplyDelete
  24. आज न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की डिवीजन बेंच न्यायमित्र (एमिकस क्यूरी) के रूप में नियुक्त solicitor general of India की सहायता से इस बात का फैसला करेगी कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच एल दत्तू ने 25 मार्च को 30-11-11 के विज्ञापन की शर्तों पर 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती का जो आदेश दिया था वो मामले को पूरी तरह समझकर दिया था या सिर्फ तफरी लेने के लिए 70% पदों की काउंसिलिंग करा डाली ......
    आज की कोर्ट कार्यवाही के परिणाम के सन्दर्भ में मैं बस इतना कहूँगा कि जिन टेट मेरिट समर्थकों को आज फिर से एक बार और मिठाई बाँटने का इंतजाम करके रखना चाहिए वो इसलिए दुखी हैं कि फरवरी-मार्च की तुलना में आज उनके वकीलों का जखीरा छोटा है ,जबकि वो एकेडमिक वाले खुश हैं जिनके जीतने की उम्मीद सिंगिल बेंच में ही हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो गयी थी ....

    ReplyDelete
  25. new advocate panel in supreem court for tet merit

    1. P P Rao
    2. Amrendra Sharan
    3. M.L. Verma
    4. Vipul Maheshwari
    5. Vikas Singh 6. Abhishek Srivastava
    7. Team Of AORs

    ReplyDelete
  26. AAJ SUNVAYEE KI SAMBHVNA KAM HAI. CASE NO. 3 CHAL RAH HAI

    ReplyDelete
  27. Friends, first of all ALLTHE BEST TO EVERYBODY AND I PRAY TO GO THAT HE HELP US IN THE COURT AND WE WIN THE CASE IN SUPPORT OF TET MERIT.
    thoda sa confusion ho gya hai so koi bhi friend es confusion ko dur kre pls.
    kuch jilo
    me Ist ,IInd counselling karwane wale IIIrd counselling ke bad hui reshuffling me bahar ho gye.
    to prashan ye hai ki jab esa hi karna tha to IIIrd counselling ke samaya enke naam anya jilo se kyo hta diye gye.
    Kya IIIrd counselling ke bad Jo merit taiyaar ho rahi hai WO final selection list hai aur uske aadhar par niyuktipatra diye jayenge .jaisa ki sunane me aaya tha ki Ist ,IInd evm IIIrd walo ko joining letter diye jaynge.
    kya ab out huye log apne se kam merit wali jagho par counselling karwa sakte hai.
    aise to high wala low ko replace karta rahega aur apni counselling ke bad koi (border wala)savam ko safe ni samjhega.
    Pls es matter ko achchi traha se clear kre.

    ReplyDelete
  28. i also face this situation.119-female-science-general out from allahbad. what we do. i can not understand.

    ReplyDelete
    Replies
    1. I m also very surpriesed, and shocked?!!!
      Worry about you dear.
      Bt ye SCRT sbi abhyarthiyo ko selection ka tarika , clear q nhi kr rhi h?
      Tet netao se anurodh h k wo selection procedure ko clear kare.

      Delete
  29. Dost deepak nigam aapne allahabad me risk liya wahan par seats kam thi koi general science(female) wala jyada number k a gaya hoga.

    ReplyDelete
  30. Nigam ji Pls Note my Watts up No
    09571180546 .We will converse on this if you do not have any problem.

    ReplyDelete
  31. Uptet - सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नंबर ०६ में अभी तीसरे नंबर का केस चल रहा है, अपना केस सातवे नंबर पर है, ०१ घंटे बाद अपना केस सुने जाने की संभावना है आज अपना केस कोर्ट नंबर ०६ में श्री DIPAK MISRA और श्री UDAY UMESH LALIT जी के बेंच में सातवे नंबर पर सुना जाएगा. अभी तीसरे नंबर का केस चल रहा है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Help ......

      Are u available there in SC?
      What is the chance for today about TET hearing ?
      It will be conducted or postponed for tomorrow ??

      Delete
  32. Would somebody clarify the division of vacancy category wise ?
    Suppose there were 1879 vacancies in Gonda then how it can be distributed category wise...
    General?
    OBC ?
    SC?
    ST?
    And others ?
    Please intimate about the formula if somebody can ?
    Whatsapp no. 08229057256

    ReplyDelete
  33. Aj blog pr itni shanti kyu hai??? Kaha hai saare log?? sirf help ji hi blog pr news de rahe hain.. whr r u Mr. Tmn?

    ReplyDelete
  34. Current update on UPTET hearing in SC ??

    ReplyDelete
  35. SC me kya hua , kya kisi bhaie k pas jankari hai ?

    ReplyDelete
  36. Sunwai kl hogi 11 dec.. ko aj samai k abhav ke karan sunai nhi ho ski kl10:30 am se suru hogi

    ReplyDelete
  37. Be aware of international bhekhari, on blog.

    ReplyDelete
  38. abhi case no 101 joki uptet ka hain court no 6 m chal raha hai.

    ReplyDelete
  39. आज 72825 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई न्यायधीश दीपक मिश्रा एवम् यू ललित की बेंच में थी,,हमारा केस शाम 3:55 पर उठाया गया, बंच मैटर और लम्बी हियरिंग के मद्देनजर हमारा मामला कल पहले नम्बर पर ही सुनवाई के लिए लगा दिया गया है। कल मामला आर-पार होने की प्रबल संभावना है इसलिए समस्त सक्रिय सदस्यों और जिलाध्यक्षों से निवेदन है की दिल्ली में मौजूद अग्रिम पंक्ति के योद्धाओ को पूर्ण सहयोग की भावना दिखाते हुए उनका ध्यान भंग ना करें ताकि वे अपने लक्ष्य पर अचूक निशाना साधने में कामयाब हों सकें। अब जबकि कल निर्णायक जंग होनी तय हो चुकी है तब समस्त टेट योद्धा अपनी नयी रणनीति बनाकर मैदान में उतरेंगे !
    भाइयों देर शाम अपडेट आपको मिल ही जायेगी लेकिन आप अब पुरे विश्वास के साथ ईश्वर से टेट विजय हेतु प्रार्थना करें।

    ReplyDelete
  40. KAL KI DATE LAGEE HAI 11 DECEMBER 2014,
    SAMYABHAV KE KAARAN AAJ SUNVAYEE POOREE NAHIN HO PANE KE KAARAN KAL KI DATE MILEE HAI

    ReplyDelete
  41. साथियों,
    कोर्ट की व्यस्तता के चलते हमारे केस का न.आज नहीँ आ सका,अंतिम क्षण में हमारे लोगों की भीड और मानसिक अवस्था और व्याकुलता को जज साहब ने महसूस करते हुए कल सबसे पहले न.पर हमारा केस सुनने का आदेश किया हे,अब हमारे पास कल तक का समय उपलब्ध हे।
    कल की ऊहापोह व अव्यवस्था को दूर करते हुए सभी लोगों ने कपिल सिब्बल या गोपाल सुभ्र्मन्यम में से,जो भी कल के लिये उपलब्ध होगा, को हायर करने की योजना बनाई हे,रात तक आपको सूचित कर दिया जायेगा ।
    परिस्थियां नियंत्रण में हें,विश्वास के साथ हम ही जीतेंगे,पी पी राव और उक्त में से एक टी ई टी संघर्ष मोर्चा के आधिकारिक अधिवक्ता होंगे ।
    सत्य और न्याय की अंतिम बाधा के लिये ईश्वर की वंदना सदैव करते हुए आशा और विश्वास रखें की हम विजेता थे और रहेंगे क्योंकि
    सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
    जय हिन्द जय टी ई टी । ।

    ReplyDelete
  42. कल सुनवाई पहले नंबर पर
    CAUSELIST FOR Tuesday 11th December 2014
    Court No. 6
    HON'BLE MR. JUSTICE DIPAK MISRA
    HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT
    1. C.A. No. 4347-4375/2014 STATE OF U.P & ORS
    Vs.
    SHIV KUMAR PATHAK & ORS MR. SATYA MITRA
    GARG DR. MONIKA GUSAIN
    MR. ALOK GUPTA
    MR. AMIT PAWAN
    MR. GARVESH KABRA
    MR. GOPAL SINGH
    MR. M. P. JHA
    MR. RAJIV RANJAN DWIVEDI
    MR. RAMESHWAR PRASAD GOYAL
    MR. ROHIT SINGH
    MRS. K. SARADA DEVI
    MR. VISHWA PAL SINGH
    MR. VIVEK SINGH
    MS. ABHA R. SHARMA
    WITH
    C.A. No. 4620/2013 CHIEF MGR./
    ADMINTR.GUJ.INDUS.DEVT.CORP
    Vs.
    BHANUSHANKAR O MEHTA(D)TR.LRS.& ORS. MR.
    ANIP SACHTHEYMR. VIMAL CHANDRA S. DAVE
    MS. MANISHA T. KARIA
    C.A. No. 4621/2013 CHIEF MGR./
    ADMINTR.GUJ.INDUSL.DEV.CORP.
    Vs.
    BHANUSHANKAR OGHADBHAI MEHTA(D)TR.LR.&
    OR

    ReplyDelete
  43. आज ०५ मिनट चली है (date k liye) अपने केस पर सुनवाई. कल पहले नंबर पर अपना केस १०.३० बजे से सुना जाना है.
    टेट वालो ने आज ०६ सप्ताह का समय माँगा, जज साहब ने नही दिया टाइम और कल केस फाइनल करने को कहा. ..

    ReplyDelete
  44. Anand Abhishek Srivastava
    real update. Aj crt me kisi ka packh nhi suna rana ki appel accept. Judge ne kal 1 no pe case sunane ko kaha. Kal final hona tay. Morcha apki jeet ke liye pratibhad

    ReplyDelete
  45. आज टेट मोर्चे के द्वारा वकीलों को हायर किये जाने वाले नाटक के बाद , एक आम टेट पास अभ्यर्थी भी समझ गया होगा की कपिल सिब्बल को कभी हायर ही नही किया गया , उनका नाम केवल चंदा लेने के लिए , आगे किया गया था, और जो भी ये खेल खेला गया है वो नीचता की हद है , गिरने की भी एक सीमा होती है पर इतना गिरोगे पता नहीं था , ये सभी को पता था की बडे काम में कुछ पैसे इधर -उधर हो जाते है पर पैसो के लिए , हम लोगो का भविष्य दाव पर लगा दिया जायेगा किसी ने सोचा नही होगा | कुछ भी गलत हुआ ना तो , ये याद रखे , up में तो छुपने की जगह नही ही मिलेगी | और कितने धुलाई होगी ये भी पता नही होगा , तो जब दिल्ली से लौटना तो जरा ध्यान से , यहाँ व्यवस्था पूरी है |

    ReplyDelete
  46. फालतू में हल्ला मत मचाइयेगा ,,, आज की सुनवाई के लिए दी गयी वकीलों की फीस कल की फीस में adjust हो जायेगी ,,,, हाँ अगर 1 sec के लिए भी अपनी फ़ाइल खुल गयी होती तो चूना लग जाता ,जैसे चौहान साहब के कोर्ट में 3rd डेट पर लगा था ....

    ReplyDelete
  47. नाराज ऑफ द इयर- लालकृष्ण आडवाणी
    लाचार ऑफ द इयर- मनमोहन सिंह
    सरताज ऑफ द इयर- नरेन्द्र मोदी
    चमका सितारा ऑफ द इयर- अरविन्द केजरीवाल
    हठयोगी ऑफ द ईयर - अन्ना हजारे...
    राज-योगी ऑफ द ईयर - बाबा रामदेव
    हुआ कबाड़ा ऑफ द इयर- आसाराम बाप
    गिरफ़्तार ऑफ द ईयर -संजय दत्त
    फरार ऑफ द ईयर- नारायण साई
    रिटायर ऑफ द ईयर- सचिन तेंदुलकर
    पूत ऑफ द ईयर- जॉर्ज अलेक्जेंडर लुईस
    कुपूत ऑफ द ईयर - बिंदु दारा सिंह
    कु-पिता,कुमाता ऑफ द ईयर - तलवार दम्पत्ति
    नाकारा पूत ऑफ द ईयर - अखिलेश यादव
    बे-चारा ऑफ द ईयर - लालू यादव
    धारा ऑफ द ईयर - 377
    निष्कासन ऑफ द ईयर -दुर्गा शक्ति नागपाल
    बेघर ऑफ द ईयर -शीला दीक्षित
    बयानवीर ऑफ द ईयर - बेनी प्रसाद यादव
    जानकार ऑफ द ईयर - राज बब्बर
    ऊँगलीबाज ऑफ द ईयर - तरुण तेजपाल
    जोक ऑफ द ईयर - फूड सिक्योरिटी बिल
    नौटंकी ऑफ द ईयर - दिल्ली की सरकार कैसे बने?
    ब्रेकअप ऑफ द ईयर - जेडीयू / बीजेपी बिहार
    पैचअप ऑफ द ईयर - आप / कांग्रेस दिल्ली
    डायलाग ऑफ़ द ईयर - बाबा जी का thullu ..

    ReplyDelete
  48. On Mr. Help comment...
    Hamare TET morcha netaon ko ye samajhna chahiye ki gun sirf do vyakti uthate hain - ya to MAST ya TRAST. Yahan to 2.5 lakh log 3 saal se TRAST hain to bhaiyon agar kisi sutra se bhi ye pata chala ki tet mitron k yogdaan ka durupyog ya chhamta se kam upyog kiya gaya or tathyon ko tod-marod k pesh kiya gaya to tetians aakramak ho jaayenge....KYONKI low merit -high merit, opbandhik-fresh, academic- tet supporter me koi clear cut difference line nahin hai isliye aapka virodh aapke apne hi kar sakte hain sambhal k kadam uthayen...

    ReplyDelete
  49. Agar ek din ka samay mila hai to use positive things me upyog kiya jaaye, ye samay hota hai aapas me mock hearing kar apne case k loop-holes ko repair karne ka, jise bhi case ki group discussion & debate pe naya, different soojhe vakeelon ko jarur batayen, aaj na aapke sone ki raat hai na hamari...

    ReplyDelete
  50. Mr. TPRT ji and others TET Morcha leaders se Request hai ki pls in points ko UP Basic sachiv ji ke sangyan me laye 4th counselling se pahile so that Ist and IInd counselling ke pidito ko bhi nyay mil sake .
    in logo ka naam counselling wale jilo ko chodkar anya sbhi jilo se hta diya gya tha 3rd counselling ki cutoff me .ab reshuffling me bad Jo log bahar hue hai unke naam fir se NIC ko bheje jaye jis se ye log 4th counselling me fir se main roop se bhag le na ki aupbandhik ke roop me.ye Sabhi log TET merit supporter rahe hai and TET merit ki ladai me Tan -Man-Dhan - (Lucknow andolan lathiyaa in lucknow money for case)se sahayog kiya and krnge.
    kyoki en logo ka kewal Etna kusoor hai ki in logo ne Ist and IInd counselling me participation kiya.
    so pls again you are requested to do something and put this matter in the knowledge of Basic Sec Sinha through senior TET leaders .
    we will be very thank full to you.and I am waiting for your reply.especially from Mr TPRT.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।