/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, January 12, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News 72,825 शिक्षक भर्ती: यहां देखें, कहां, कितने पद बाकी


UPTET SARKARI NAUKRI News

72,825 शिक्षक भर्ती: यहां देखें, कहां, कितने पद बाकी

काउंसलिंग के दो दिन पूरे

प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग के दो दिन पूरे हो चुके हैं। स्थिति यह है कि चौथे चरण की काउंसलिंग में एक-एक पद के लिए मारामारी है। खासकर सामान्य वर्ग के लिए। क्योंकि इस वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके हैं।

चुनिंदा जिलों में जहां पद खाली हैं वहां काउंसलिंग के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। डायट प्राचार्यों को लाउडस्पीकर लगाकर रिक्त पदों की सूचना देनी पड़ रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने 9 से 14 जनवरी तक चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू कराई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर ही काउंसलिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है। चौथे चरण की काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 19 जनवरी से पात्रों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

इसके मुताबिक अधिकतर जिलों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। एक ब्यौरे के आधार पर सामान्य वर्ग के रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। इसके मुताबिक कई जिले ऐसे हैं जहां एक-एक पद बचे हैं।



इन जिलों में पदों की संख्या

महिला सामान्य कला
बांदा 4, बरेली 4, बस्ती 5, बहराइच 7, भदोही 3, चित्रकूट 8, एटा 8, हाथरस 3, जौनपुर 1, कासगंज 3, कुशीनगर 43, लखीमपुर 37, ललितपुर 1, महाराजगंज 13, पीलीभीत 51, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 34, सिद्धार्थनगर 11, सुल्तानपुर 2

पुरुष सामान्य कला
औरैया 1, बांदा 1, बरेली 20, बहराइच 5, भदोही 1, एटा 7, गाजियाबाद 1, हमीरपुर 2, जौनपुर 3, कुशीनगर 21, लखीमपुर 16, महाराजगंज 7, मेरठ 1, प्रतापगढ़ 3, सहारनपुर 5, श्रावस्ती 33, सुल्तानपुर 2

महिला सामान्य विज्ञान
औरैया 1, बलरामपुर 35, बहराइच 24, भदोही 2, चित्रकूट 15, एटा 1, गौतमबुद्धनगर 1, गाजियाबाद 1, कानपुर 2, कुशीनगर 7, लखीमपुर 3, ललितपुर 2, महाराजगंज 55, प्रतापगढ़ 2, संतकबीरनगर 14, श्रावस्ती 71, सिद्धार्थनगर 86, सोनभद्र 26, सुल्तानपुर 1

पुरुष सामान्य विज्ञान
अमेठी 1, बलरामपुर 27, बांदा 2, बहराइच 1, भदोही 2, फैजाबाद 1, फतेहपुर 1, फीरोजाबाद 1, जौनपुर 1, कौशांबी 11, कुशीनगर 6, लखीमपुर 1, ललितपुर 1, महाराजगंज 67, मेरठ 1, संतकबीरनगर 18, श्रावस्ती 70, सोनभद्र 46

यहां देखें, कहां कितने पद

एससीईआरटी ने http://upbasiceduboard.gov.in पर रिक्त पदों का ब्यौरा डाला है।

वहीं, सीतापुर के खैराबाद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसलिंग में शनिवार को सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें दस हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न काउंटरों पर अपने प्रपत्र चेक कराए।

दूसरे दिन शनिवार को टीईटी परीक्षा में 105 अंक तक के सामान्य पुरुष व 97 अंक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से ही डायट पर अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। सेंटर के बाहर चस्पा लिस्ट पर अभ्यर्थी ने अपना नाम देखा।

उसके बाद काउंटरों पर जाकर प्रपत्र जमा किए। भारी संख्या में अभ्यर्थियों को देखते हुए बारह काउंटर बनाए गए थे। देर रात्रि तक चली काउंसलिंग में लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया अब तक दो दिन की काउंसलिंग में लगभग बीस हजार अभ्यर्थी भाग ले चुके हैं। रविवार को इसी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।


News Sabhaar : Amar Ujala 12.01.2015


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


46 comments:

  1. शुभ दिन दोस्तोँ
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    अभी चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया एक दम लप्प तरीके से चल रही है और नियुक्ति पत्र का वितरण 19 से होगा पर वितरण में सबसे अच्छी बात ये है की इसमें नियुक्ति देने में मेल फीमेल का विभाजन नही होगा और नियुक्ति पत्र अंको के घटते क्रम में मिलेगा ।
    सीट्स का विभाजन होगा पर नियुक्ति के वितरण में विभाजन नही होगा जिससे की ऐसा न हो की 125 वाला लड़का और 115 वाली लड़की को साथ में नियुक्ति मिले ।
    कुल मिलाकर यूँ समझिये की सरकार ने इस प्रक्रिया से समस्त विधिक समस्यायो का निराकरण खुद ही कर दिया है ।
    अगर किसी जिले में 1000 सीट्स है तो वहां पर नियक्ति पत्र सामान्य की 400 सीट्स पर मिलेगा वो भी अंको के घटते क्रमानुसार न की मेल और फीमेल से 200 सीट्स पर ।

    ReplyDelete
  2. भर्ती में सेलेक्सन होगा या नहीं लेकिन बहुत से लोगो द्वारा 3 साल से देखा गया सपना आज साकार हुआ जिसे लेकर मै खुश था लेकिन आज एक अजीब घटना घटी जिसके बाद मै बार फिर सोचने लगा की ऐसी काउंसलिंग का क्या फायदा ?
    मित्रो सबकी तरह मै भी अपने नजदीकी डाइट पर काउंसलिंग की स्थिति देखने के लिए गया था । वहा मैंने कुछ लोगो जिसमे 97 से लेकर 130 तक मेरिट वाले थे ऐसे लोगो से बात की तो काउंसलिंग सब करवा रहे थे लेकिन सभी लोग टेट नेताओ और सरकार को गालिया दे रहे थे ।

    ReplyDelete
  3. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    "यदि हम कहें, कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते हैं: और हम में सत्य नहीं। यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। यदि कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते हैं, और उसका वचन हम में नहीं है॥'' .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    1 यूहन्ना 1:8-10

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. साथियोँ सादर नमस्कार!
    .
    .
    .माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश से 97-141 को बराबर कर दिया है क्योँकि इस रेँज के सभी अभ्यर्थियोँ को पहले चरण मेँ नियुक्ति मिलेगी वरना किसी को नहीँ।
    हाई मेरिट वाला शर्म महसूस न करे लो मेरिट वालोँ के साथ नियुक्ति पत्र लेने मेँ वरना अपनी भी भूल जायेँ और इस आदेश को 3 लाख के सापेक्ष बताने की कृपा करेँ आखिर लिखित को तो बदलने की नापाक कोशिश मत करो ये भी आपके ही संघर्षशील भाई हैँ।

    ReplyDelete
  6. 72825 भर्ती में 19
    जनवरी को नियुक्ति पत्र देने
    की तैयारियाँ BSA कार्यालयों में शुरू
    19 जनवरी को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी BSA ऑफिस में शुरू
    कर दी गयी हैं. 1,२,३, काउन्सलिंग में चयनित लोगों की समस्त
    विवरण ऑफिस में पहुँच गया है. लेकिन नियुक्ति पत्र खुद
    ही जाकर लेना होगा. और अपने समस्त documents डाइट से
    लेकर उस जिले में जमा करने होंगे जहाँ आप नियुक्ति लेंगे.
    अभी 4th काउन्सलिंग वालों को सामिल करते हुए रिप्लेसिंग
    भी होना वाकी है. तभी नियुक्ति मिलेगा.

    ReplyDelete
  7. Tiger Bhai plz meri problem bhi solve kare mera 112 fem gen sci hai 2nd mein lakhimpur hua hai 3rd k bad wahan cutoff 109 87 hai mera bijnor mbd rampur Saharanpur sambhal badaun bhi show ho raha hai but sab jagah mere cutoff se jyada hai ab mujhe kya Karna hoga ? Plz meri help kijeye bhai I shall be highly obliged .is there any need to attend this counselling ? I m asking you continuously but u r not answering.

    ReplyDelete
  8. ऐसा सबके साथ हो रहा है क्योँकि अबकी बार सारी सीटें अनलाक हो गई हैं जिससे हर कोई हर जगह पर काउं करा रहा है !
    इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप अधिक अधिक से काउं करा लें ! और अपनी सीट सुरक्षित करें !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  9. यह नदियों का मुल्क है,
    पानी भी भरपूर है ।
    बोतल में बिकता है,
    पन्द्रह रू शुल्क है।
    यह शिक्षकों का मुल्क है,
    स्कूल भी खूब हैं।
    बच्चे पढने जाते नहीं,
    पाठशालाएं नि:शुल्क है।
    यह गरीबों का मुल्क है,
    जनसंख्या भी भरपूर है।
    परिवार नियोजन मानते नहीं,
    नसबन्दी नि:शुल्क है।
    यह अजीब मुल्क है,
    निर्बलों पर हर शुल्क है।
    अगर आप हो बाहुबली,
    हर सुविधा नि:शुल्क है।
    यह अपना ही मुल्क है,
    कर कुछ सकते नहीं।
    कह कुछ सकते नहीं,
    बोलना नि:शुल्क है।
    यह शादियों का मुल्क है,
    दान दहेज भी खूब है।
    शादी करने को पैसा नहीं,
    कोर्ट मेरिज नि:शुल्क है।
    यह पर्यटन मुल्क है,
    रेलें भी खूब हैं।
    बिना टिकट पकडे गये,
    रोटी कपड़ा नि:शुल्क है।
    यह अजीब मुल्क है,
    हर जरूरत पर शुल्क है।
    ढूंढ कर देते है लोग,
    सलाह नि:शुल्क है।
    यह आवाम का मुल्क है,
    रहबर चुनने का हक है।
    वोट देने जाते नहीं,
    मतदान नि:शुल्क है।

    ReplyDelete
  10. साथियोँ नमस्कार!
    .
    .
    .
    .
    मैँने पिछले 3 दिनोँ मेँ जो महसूस किया उसे शब्दोँ मेँ बयाँ करना बहुत मुश्किल होगा क्योँकि जिस तरह इस निकम्मी सरकार ने काउंसलिँग का न्यौता दिया और डायटोँ पर सिर्फ फॉर्मलटी पूरी की जा रही हैँ उससे एक बात तो साफ है कि सरकार किसी को भी इतनी जल्दी नियुक्ति पत्र नहीँ देने वाली जितना कि कुछ साथी आश्वस्त हैँ पर हम इनसे यह लेकर ही मानेँगे इसलिए यूनिटी मेँ रहेँ और सभी मुद्दोँ पर आवाज उठाने वाली हमारी सक्रिय टीम आरटीई एक्ट से जुड़ेँ।
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  11. साथियोँ,आप सभी 97/105 यूनिटी मेँ रहेँ क्योँकि सरकार आपको नियुक्ति पत्र बिना दिए रह नहीँ पायेगी वरना मा.हाईकोर्ट तैयार है और सरकार खुद भी बिना किसी को नियुक्ति पत्र दिए अगली डेट पर मा.सुप्रीम कोर्ट जा नहीँ सकती वरना इनके लिए तिहाड़ मेँ व्यवस्था बनी है।कुछ भी हो भाईयोँ हर हाल मेँ सरकार से नियुक्ति पत्र लेना और सरकार भी देने को मजबूर है।हमारी आर टी ई एक्ट टीम से जुडेँ।
    आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. TPRT bhai apnamail address bhej deejiya. i have received answer of one of my RTI which i have send him through email. hope it will help full to u also.

      Delete
  12. साथियो, चतुर्थ काउन्सिलिंग का प्रथम भाग ( पुरूष वर्ग) सम्पन्न हो गया ।
    आज से द्वितीय चरण ( महिला वर्ग) की काउन्सिलिंग का आगाज होगा ।
    इस सर्दी के मौसम मे सभी महिला अभ्यर्थियो को यह सलाह भी दी जाती है कि काउन्सिलिंग के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे ।
    >>>>> अभी तक जितनी भी सूचनाये प्राप्त हुई है उसके अनुसार प्रथम , द्वितीय व तृतीय काउन्सिलिंग मे चयनितो नो भी काउन्सिलिंग करवा कर खुद को सुरक्षित करने का प्रयास किया है ।
    <<<<< अत: महिला अभ्यर्थियो को भी मेरे अनुसार ( जो चयनित हो चुकी है) एक- दो जनपदो मे काउन्सिलिंग करवा लेनी चाहिये ।
    ..... अगर 19 को नियुक्ति पत्र सभी को मिलेगे, तो आपको भी मिलेगे , और अगर time लगता है तो सभी के लिए ऐसा होगा ।
    महिला अभ्यर्थियो को best of luck

    ReplyDelete
  13. इस काउन्सलिग मे बात मैने यह भी देखी कि हाई मेरिटरस बन्घु जो 1,2&3rd काउन्सलिग कराकरके अब फाइनल नियुक्ति पत्र की माग कर रहै थे तथा अपने को उन जनपदो मे सुरक्षित मान रहे थे तथा हाई मेरिटरस को अन्य जनपद मे काउन्सलिग कराने से मना कर रहे थे तथा यह कह रहे थे कि यह काउन्सलिग कम मेरिट बालो के लिए है तथा कम मेरिट बालो का मजाक उडा रहे थे वो बन्घु भी काउन्सलिग कराने के लिए अनेक जनपदो की ओर दौडते एव लाइन मे खडे मिले
    अतः उन हाई मेरिटरस को भी घन्यवाद एव एक सुझाव कि संसार मे किसी(छोटे से छोटे व्यक्ति को) कम नही समझना चाहिए क्यो कि ईश्वर के लिए संसार मे सब एक जैसे है ।

    ReplyDelete
  14. समस्त बन्घु कल तक प्रदेश भ्रमण कर चुके है
    अतः आप सब को प्रदेश भ्रमण की बधाई
    यह काउन्सलिग मात्र एक मजाक है क्यो कि अलग अलग डायट पर अलग अलग नियम कही सीट पर हस्ताक्षर कही राजिस्टर पर हस्ताक्षर कही रिसीविग कही कुछ नही बस फाईल फेको और घर जा ओ
    क्या यह काउन्सलिग एक एक जनपद गृह जनपद मे नही हो सकती थी तो मेरा उत्तर है हो सकती थी कैसे ।उत्तर है प्रत्येक डायट प्रिन्सिपल एक समान पावर रखता है यदि लखीमपुर डायट प्रिन्सिपिल आप के कागज चेक करके यस करदे तो क्या सीतापुर डायट प्रिन्सिपिल यह कह देगे कि ये कागज गलत है उत्तर नही तो एक डायट प्रिन्सिपिल कागज चेक करके सभी जनपद जहा आप के जनपद काउन्सलिग कार्ड मे शो हो रहै है उन जनपद की साइट पर आप को यस कर देते इस प्रकार आप की काउन्सलिग एक जनपद ( होम डिकस्टिक ) मे कराने पर सम्पूर्ण आवेदित जनपद मे हो जाती एव आप का समय धन एव श्रम बच जाता परन्तु इस सरकार की नीति फेल हो जाती
    अतः आप सभी लोग सगठित रहै एकजुटता बनाये रखे तथा ईश्वर पर विश्वास बनाये रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बडे
    समस्त105&97के बन्घु काउन्सलिग कराकरके आप पहले स्टेप को पार कर चुके जल्द ही दूसरी स्टेप नियुक्ति पत्र आप के हाथ मे होगा
    इसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के बिद्वान न्यायाघीश एव आप सब के एकता एव सयुक्त प्रयास को कोटि कोटि घन्यवाद

    ReplyDelete
  15. मेरे सभी साथी जो की इस हाड कांपती ठण्ड में काउंसलिंग कराकर आये हैं उनके लिए ये सन्देश है जो की मैंने ४ तारीख को भी दिया था उसी की पुनरावृति कर रहा हूँ , इस काम को अवश्य करें आपके खुद के लिए और आपसे काम वालों के कटऑफ के लिए नीव तैयार करनी है |
    तो ये पोस्ट है मेरी ०४/०१/२०१५ की :
    ज्ञापन का हिंदी प्रारूप !!!!!!!!!
    साथियों सुप्रभात !!!!!!!!
    जैसा की आपको मैंने बताया था की ज्ञापन पोस्ट किया जाना है हिंदी में तो उसका प्रारूप मैं आपको दे रहा हूँ |
    हिंदी में ही क्यों ?
    सपा का अंग्रेजी ज्ञान कहीं १०५/९७ वालों के लिए महंगा न पड़ जाए इसलिए मैंने अपनी टीम के साथ और उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता से सलाह लेकर इस ज्ञापन को हिंदी में बनाया है और इसको आप जरूर पोस्ट करें |
    सीमित न रहे बीएसए तक |
    मैं यहाँ पर ज्ञापन निदेशक एससीईआरटी , निदेशक बेसिक शिक्षा , सचिव बेसिक के साथ-साथ बीएसए के लिए भी प्रेषित कर रहा हूँ क्यूंकि जब अंग्रेजो के बेहरे कानो को खोलने के लिए धमाकों की जरुरत थी तो सपा का शासन भी उससे अछूता नहीं है , हमें बीएसए के साथ-साथ शासन-प्रशासन को भी जगाना होगा और इसके लिए १००-२००-५०० की राशि खर्चनी भी पड़े तो वो केवल लेश मात्र ही है |
    साथियों अब सब कुछ आपके हाथ में है , मैं एक माध्यम हूँ बस बाकी ईश्वर प्रबल है और उनके द्वारा बताये गए न्याय व ईमानदारी के रास्ते पर चलकर ही हम कामयाब होंगे |
    आपके खुद के एफर्ट और लग्न ही आपकी और हमारी नैय्या पार लगा सकते हैं |
    शासन ३० तारीख के ज्ञापन के पश्चात बैकफुट पर है और सूत्रों से बात करने पर पता चला है की ६-७ जनवरी की मीटिंग के बाद पूर्णतः १०५/९७ पर मुहर लग जाएगी परन्तु हमें वेट करना होगा लिखित आदेश का |

    ReplyDelete
  16. दोस्तोँ
    एक बार फिर घिनौना मजाक बेरोजगारों के साथ किया गया , पूरे उत्तर-प्रदेश में लोहा तोड़ देने वाली ठण्ड में बेरोजगारों को घुमाया गया , कैसा समाजवाद है ये ?
    क्या एक होम डिस्ट्रिक्ट या कहीं भी एक जगह काउंसलिंग का फरमान जारी करके सब जगह की काउंसलिंग नहीं हो सकती थी जहाँ जहाँ फॉर्म पड़े हो ?
    हद है ! हद है ! हद है !
    खैर ये आह ही मुख्यमंत्री को लेकर डूबेगी इस बार और अब तक जितनी आह ये टीईटी वालों से लिए हैं चाहे वो अकादमिक समर्थक हो या टीईटी समर्थक या प्राइमरी समर्थक हो या जूनियर समर्थक , आज सभी नौकरी से वंचित हैं |
    ये सब साजिश है और ये बस अपनी दुर्दशा पर पर्दा डाल रहे हैं और ये दिखावा मात्र है की देखिये कितनी नौकरी निकली हैं और कितने अवसर दिए हैं की पूरे उत्तर-प्रदेश में चहल पहले है जबकि डाइट पर लगा जमावड़ा इनके सर्वनाश की भीड़ है और २०१७ में दिख भी जायेगा |
    शिक्षा-मित्र संघ जो की १,७०,००० भी पूरे नहीं हैं और उनके साथ सरकार द्वारा किया जा रहा भद्दा मजाक भी इस सरकार को भारी पड़ेगा |
    सोच लो मुख्यमंत्री जी , यहाँ तो ९७/१०५ की भीड़ आपके शिक्षा मित्र के पहले बैच से कई ज्यादा है परन्तु आप नहीं सोचेंगे क्यूंकि टीईटी वालों से वार्ता करने का आपका औधा नहीं रहा या अब हम ही कह दें की बल से ताकतवर और दिमाग से ताकतवर के बीच कोई वार्ता नहीं कोई संधि नहीं , हिंदुस्तान की सर्वोच्च अदालत आपको पटखनी दे चुकी है और बचे हुए टीईटी बेरोजगारों का भी कल्याण वहीँ से होगा |

    ReplyDelete
  17. Aj ki females ki concling ki ky news h sir? Budaun ki koi news ho to plz share kijiy?

    ReplyDelete
  18. 72825 शिक्षको की अनन्तकालीन भर्ती का ‪ अन्नतवा‬चरण गतिमान है ।
    ‪जहा ‬एक ओर ‪पुरूष ‬अभ्यर्थी किसी भी तरह इस ‪हाडकपाउ ‬ठंण्ड मे इस प्रक्रिया से गुजर कर‪ दवा‬ ‪ सिरफ ‬लेकर ऐसे मौसम मे की गयी भागदौड के ‪ साइ ड्इफेक्ट ‬कम करने का प्रयास कर रहे है ....वही दूसरी ओर आज से ‪ महिलाएं ‬भी अपने ‪ अबोध‬ ‪दूध मुँहे‬ बच्चो को लेकर इस महाकुम मे कूद पडी है ....इनके साथ साथ इनके घर वाले भी अब परेशानिया झेलने वाले है .....लेकिन कोई बात नही ‪ मित्रों ‬इस सरकार के द्वारा इस भर्ती मे खडे किये गये ‪अन्तहीन‬ ‪अवरोधो ‬को हमेशा की भांति इस बार भी सफलता पूर्वक पार करने जा रहे है ।
    .....जैसे -जैसे ये भर्ती अपने ‪ लक्ष्य‬की और ‪गतिमान ‬हुई इससे जुडे सवाल भी जटिल और उलझाऊ होते चले गये ....इस बार भी यही हुआ है आज भी सवाल बहुत है पर जबाव ‪गायब‬है ।
    इन सबके बीच ‪दो बात ‬बिल्कुल स्पष्ट है .........
    1.....800-1000 से ‪ अधिक‬ ‪ रिक्तियों ‬वाले जिलो मे ‪ तीसरी ‬काउसिंलिंग तक चयनित कट आफ नीचे आ सकती है । मतलब रिप्लेसिग नही होगी
    कारण-ये है कि प्रथम और द्वतीय काउसिंलिंग मे जो हाई मेरिट वाला अभ्यर्थी इन जिलो मे अपने गृहजनपद को छोडकर जल्दबाजी मे काउसलिग करवा ली थी अब वह अपने होम डिस्टिक आ जायेगा ।तो इतनी रिक्तियों वाले जिलो मे मेरिट लो होना स्वाभाविक है ।अर्थात यहां पर तीसरी काउसिंलिंग तक चयनित कट आफ मे अभ्यर्थियों का ओवरफ्लो नही होगा बल्कि मेरिट का डाउनफ्लो कह सकते है ।
    2....500 से कम रिक्तियो वाले जिलो मे जबरदस्त रिप्लेसिग होगी
    कारण -जब 1rst और 2nd काउसिंलिंग मे सुदूर के जिलो मे काउसलिग करवा चुका अभ्यर्थियों इतनी रिक्तियों वाले गृह जनपद या पडोसी जनपद मे आयेगा तो वहा अपने से कम मेरिट वाले को रिप्लेश करेगा ।

    ReplyDelete
  19. sir mera roll no 10011314 h Maine 2nd con. Sknagar me karvae thi mai is baar home distt ka moh kiye bina con.nahi karwai h Maine galti to nahi ke
    Mara Sknagar me upper se 103no par hu mare marks 121 h
    home disstt Gorakhpur h

    ReplyDelete
  20. क्या सरकार सिर्फ खेल रही है इतनी ठण्ड में हमारे साथियो के साथ जो पिछले ३ दिन से अपना अपने घरो को छोड़ के पूरे प्रदेश में कॉउंसलिंग करवाते फिर रहे है। और आज से बरी उन बहेनो की है वो बेचारी क्या करेंगी।
    १. क्या उन्हें भी अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा सर्वोच्च न्यायलय के आर्डर के अनुसार , या वे ऐसे ही बैठ जाएंगे घर में ?
    २. अगर अपॉइंटमेंट लेटर मिला तो वो संख्या 72825 को पार कर जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो क्या पदो की संख्या सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार 3 लाख पदो पर भर्ती होगी ?
    उठो जागो और जगाओ अब तक हमारे UPTET -2011 पास सभी साथी जागरूक नहीं है साथियो आँख खोल लो और अपनी नौकरी के लिए अब खुद आगे आओ। क्यों की जिन्हे अपॉइंटमेंट लेटर (Ist , IInd और IIIrd कॉउंसलिंग वाले) मिल जाएगा वो अब आप के साथ नहीं आएंगे आप को खुद निकलना होगा। UPTET -2011 पास हर इंसान समायोजन होगा बस आप सब को तयार रहना होगा सर्वोच्च न्यायलय के आदेश का पालन करवाने के लिए।
    जय हिन्द ,
    जय टेट,
    जय न्यायपालिका

    ReplyDelete
  21. जिसको भी देखो सब केवल अपने बारे मे ही पूछता रहता है लेकिन कोई ये नही पूछता कि सर अब इतने लोगों (097 से 142 तक के ) को एक साथ नियुक्ति कैसे देगी ! और दूसरी और तीसरी काउं मे 96 से नीचे (स्पेशल और महिला वर्ग ) जिनकी काउं हो चुकी है उनके लिए क्या सूचना है ?
    कोई बदायुँ के बारे मे पूछता है कोई बरेली डायट का पता पूछता है कोई चयन सूची पूछता है लेकिन कोई ये भी नही पूछता कि मैने कहाँ पर काउं कराई ?
    यहाँ पर मैं सबके लिए काम करना चाहता हूँ लेकिन अब लगता है कि मुझे भी सबके तरह स्वार्थी बन जाना चाहिए
    इसीलिए मै किसी के सवाल जवाब मे नही पड़ता हूँ !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
    Replies
    1. Trpt sir ap naraj na ho is trah agr ap hmara utsaah ni badaynge to kon hme guide krega.

      Delete
    2. Kahe Ko gussa ho rahe ho sir Ji..cool!!! Btw aapne kaha counselling karai...reply ASAP kyuki aapko is sawal ke jawab me padna hi padega!!!

      Delete
    3. Hello tprt ji mai puch rhi Hu meri friend ka 94 no hai aur 2nd counseling me reserved category me us ka selection hua tha but ab Aap btaye uska kya hoga?
      Because she is very upset

      Delete
  22. वक़्त बदलने के लिए बुजदिलों की फ़ौज की दरकार
    नहीं,
    चंद हौसले वालों की अंगड़ाई काफी है।

    ReplyDelete
  23. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    "यदि हम कहें, कि हम में कुछ भी पाप नहीं, तो अपने आप को धोखा देते हैं: और हम में सत्य नहीं। यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। यदि कहें कि हम ने पाप नहीं किया, तो उसे झूठा ठहराते हैं, और उसका वचन हम में नहीं है॥'' .
    .
    .
    .
    .
    .
    .

    1 यूहन्ना 1:8-10

    ReplyDelete
  24. मैं लेटा हुआ था, मेरी पत्नी मेरा सिर सहला रही थी।
    मैं धीरे-धीरे सो गया। जागा तो वो गले पर विक्स लगा रही थी।
    मेरी आंख खुली तो उसने पूछा,कुछ आराम मिल रहा है?
    मैंने हां में सिर हिलाया। तो उसने पूछा कि खाना खाओगे?
    मुझे भूख लगी थी, मैंने कहा, "हां।"
    उसने फटाफट रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद मेरे सामने परोस
    दिए, और आधा लेटे- लेटे मेरे मुंह में कौर डालती रही।
    मैने चुपचाप खाना खाया, और लेट गया।पत्नी ने मुझे अपने
    हाथों से खिला कर खुद को खुश महसूस किया और रसोई में
    चली गई।
    मैं चुपचाप लेटा रहा।
    सोचता रहा कि पुरुष भी कैसे होते हैं?
    कुछ दिन पहले मेरी पत्नी बीमार थी, मैंने कुछ नहीं किया था। और
    तो और एक फोन करके उसका हाल भी नहीं पूछा। उसने पूरे दिन
    कुछ नहीं खाया था, लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर खुद
    को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। मैंने ये देखने की कोशिश
    भी नहीं की कि उसे वाकई कितना बुखार था।
    मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि उसे लगे
    कि बीमारी मेंवो अकेली नहीं।
    लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी सर्दी हुई थी, और वो मेरी मां बन गई
    थी।
    मैं सोचता रहा कि क्या सचमुच महिलाओं को भगवान एक अलग
    दिल देते हैं?
    महिलाओं में जो करुणा और ममता होती है
    वो पुरुषों में नहीं होती क्या?
    सोचता रहा, जिस दिन मेरी पत्नी को बुखार था,
    उस दोपहर जब उसे भूख लगी होगी और वो बिस्तर से उठ न पाई
    होगी,तो उसने भी चाहा होगा कि काश उसका पति उसके पास
    होता?
    मैं चाहे जो सोचूं, लेकिन मुझे लगता है कि हर पुरुष को एक जनम में
    औरत बन कर ये समझने की कोशिश करनी ही चाहिए कि सचमुच
    कितना मुश्किल होता है, औरत को औरत ,,होना।
    मां होना, बहन होना, पत्नी होना ,,
    --------------

    और हाँ, भले ही हम महिलाओं पर जोक करते हो, लेकिन
    इसका मतलब ये नहीं कि हम उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते !

    ReplyDelete
  25. अभी तक के हालात को देखते
    हुए हम कुछ बाते तो समझ सकते है।
    1 सरकार कोर्ट के आदेश का पालन अपने नजरिये से
    कर रही है और भर्ती को ज्यादा से ज्यादा टालने
    की कोसिस करेगी क्यों की अगर टेट बेस
    होगा तो सरकार को एकेडमिक भर्ती के रुपये देने पड़ेंगे।
    2 सरकार के पास अपने बचाव के तरीके बहुत कम बचे है ।
    इसलिए वह आपस में फ़ूट डालने की कोसिस भी करेगी।
    ३ ये बहुत मुश्किल है की १९ जनवरी से जोइन्गिंग लेटर
    मिले
    ४ इस भर्ती में अभी तक अलग से पद नहीं जुड़े है। इसलिए रिप्लेसमेंट और
    ओवेरफ्लो दोनों ही होंगे।
    ५ ये अति महत्वपूर्ण है की एक साथ मिल कर कोर्ट में
    सरकार के खिलाफ रहे।अगर आप इतनी ठण्ड में
    अपनी councling करा सकते हो तो फिर
    अपनी जोइन्गिंग के लिए सरकार के विरुद्ध
    क्यों नहीं जा सकते।
    याद रहे मित्रो हम तभी विजयी होंगे जब हम साथ रहे।
    नहीं तो रिजल्ट वही होगा जो आज तक
    होता आया है।

    ReplyDelete
  26. aap logo ka blog padh kar Maine 4th con. nahi karayi ab aap jabab nahi dena cahte

    ReplyDelete
  27. aap logo ka blog padh kar Maine 4th con. nahi karayi ab aap jabab nahi dena cahte

    ReplyDelete
  28. पुरुष अभ्यर्थियों के काउंसलिंग कराने का दौर कल पूर्ण हुआ। आज से अगले तीन दिन के लिए महिला अभ्यर्थियों का काउंसलिंग दौर प्रारंभ हो गया है ।
    पिछले तीन दिन से जितने साथी इस हाड़ काँपने वाली शर्दी में प्रदेश भ्रमण करते हुए जगह-जगह काउंसलिंग करा रहे थे और अगले तीन दिन कराएँगे उन सभी की नियुक्ति 100% होगी।
    जल्द ही आप परमानेंट आ रहे है और इस तरह बेरोजगारों को सताने वाली ये सपा सरकार परमानेंट जा रही है।
    सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ आपका

    ReplyDelete
  29. पुरुष अभ्यर्थियों के काउंसलिंग कराने का दौर कल पूर्ण हुआ। आज से अगले तीन दिन के लिए महिला अभ्यर्थियों का काउंसलिंग दौर प्रारंभ हो गया है ।
    पिछले तीन दिन से जितने साथी इस हाड़ काँपने वाली शर्दी में प्रदेश भ्रमण करते हुए जगह-जगह काउंसलिंग करा रहे थे और अगले तीन दिन कराएँगे उन सभी की नियुक्ति 100% होगी।
    जल्द ही आप परमानेंट आ रहे है और इस तरह बेरोजगारों को सताने वाली ये सपा सरकार परमानेंट जा रही है।
    सभी के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओ के साथ आपका Tнe ριℓιвнeeт яєѕєяνє тιgєя

    ReplyDelete
  30. Tiger jI plz batane ka kast kare ki nirdeshanushar 4th counciling sirf rikt pado ke sapeksh honi hai to 3rd counciling tak ke log unsafe kaise hue.

    ReplyDelete
  31. 2nd me in 3rd mein out wale ka kya hoga ,kya wo is bharti se out hai ya select hai

    ReplyDelete
  32. Plz help Ki meri diet par DOB correct hai par upbasiceduboard ki selected list me incorrect hai so where should I go to correct it BSA office or scert lko.

    ReplyDelete
    Replies
    1. TPRT bhai i have recieved a nswr of of RTI from madhyamik shiksha parishad that authentic CD is lying with police since 2012 then how they have made framed merit list.pl send ur mail address so that i can deliver it to u.

      Delete
  33. Pls koi bataye kya mail femail art sci. Vargikaran khatam ho gaya hai. 105 se 120 tk wale chakkr lagye to chlta h.or 120 se ooper wale is trh ghoome dr bdr.
    aur fir kahe hm shikshit b.ed. tet pass 80% holder h.
    To mai unhe yhi kahunga ki aap maha moorkh h.iske shiva kuchh nhi.jo ye nhi smjh pa rha ki is ciuns. Roopi bhad-chachr se niyukti ptr khud se kitni door hota ja rha h.
    Aur hm couns.krane se peechhe hi nhi ht rhe h.
    Are is couns ka pridam niyukti otr h.jra uske bare me bhi to sicho.
    Jo bykti bina soche kary krta h.usr pchhtana padta h.
    Ye bahut purani kahawt h.
    Vaise aaj aur kl ki bheed ko dekhte huye agr ye kaha jay to atishyokt n hoga.
    "Bhais k aage been baje bhais khdi pguray"

    Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    MP State Forest Service Examination-2014 : MPPSC : Last Date 13/02/2015

    105 Various Posts Employees' State Insurance Corporation (ESIC) : Last date 28/03/2015

    32 Officers Posts Malwa Gramin Bank (MGB) : last Date 21/01/2015

    Faculty Posts Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology (SCTIMST) : Last date 06/02/2015

    38 posts Administrative Officer AIC : Last Date 15/01/2015

    98 Various Current Opening Union Public Service Commission (UPSC) : Last date 29/01/2015

    OCES-2015 and DGFS-2015 for Engineering Graduates and Science Post-Graduates : Last date 06/02/2015

    ReplyDelete
  34. namaskar,
    sathion 4th counc.ne to pareshan krke rkh diya.
    jism up ka bhramad krke buri trh se thand me toot chuka h.

    up k mahaul ko dekh kr ajeeb si feeling ho rhi h ki up me well educated logon ki beshumar bheed dekh
    kr mn dukhi h ki hmare Pradesh k shashak kitne patthr dil insan hain ki berojgaron ko buri trh se preshan kr rhe hain.
    sahion AGR tumko bakai niyukti Ptr chahiye to ek hokr srkar k khilaf laden our jeet hasil kren qki Unity is life and devidation is death.
    bhaion ekta me BL h ekta k aage jeet h.
    jay tet ekta.

    ReplyDelete
  35. Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    28 Various Govt Jobs North East Institute of Science and Technology (NEIST) : Last date 09/02/2015

    Faculty Govt Jobs Vasantrao Naik Marathwada Krishi Vidhyapeeth : Last Date 05/02/2015

    Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    allahabad highcourt judgement case 72825 teacher recruitment : Latest News 13/01/2015

    क्या चतुर्थ काउंसलिंग लो मेरिट वालों के लिए निर्मूल साबित होगी ? : Latest News 13/01/2015

    सामान्य के 630, ओबीसी के 1200 व एससी के 261 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई : Latest News 13/01/2015

    Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    72825 शिक्षक भर्ती दूसरे दिन 7547 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए : Latest News 13/01/2015

    72825 Primary Teacher Latest News : Latest News 13/01/2015

    72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग के दूसरे दिन हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आए : Latest News 13/01/2015

    टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चौथे चरण की काउंसलिंग - 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र : Latest News 13/01/2015

    सामान्य वर्ग के अधिकतर जिलों में पद भर चुके - 72825 Primary Teacher Latest News : Latest News 13/01/2015

    ReplyDelete
  36. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के कम से कम 10 हजार शिक्षकों को राहत पहुंचाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की वह अपील ठुकरा दी। जिसमें सरकार ने कम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति को चुनौती दी थी। यूपी सरकार का दावा था कि उन शिक्षकों के पास पद के अनुरूप योग्यता नहीं है। इन शिक्षकों के पास योग्यता के नाम पर विशेष शिक्षा में डिप्लोमा था, लेकिन राज्य सरकार का कहना था कि यह योग्यता शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता के अनरूप नहीं है। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी और नियुक्ति जायज ठहराया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि इन शिक्षकों की नियुकितयों में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीआई) के दिशा निर्देशों का पालन किया गया था।

    Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    दो दिन में 1120 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग : 72825 Primary Teacher Latest News
    72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग
    प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे
    तीन दिवसीय काउंसलिंग के तहत पहले दिन डायट पर 35 महिला अभ्यर्थी पहुंची : 72825 Primary Teacher Latest News
    पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं : 72825 Primary Teacher Latest News
    72825 Primary Teacher Latest News : चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई
    72825 Primary Teacher Latest News : काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी
    यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज की
    Teachers’ recruitment ‘politically motivated’ in many states, says study
    DIET ‘s Address and phone no for up primary teachers Recruitment
    5th counseling UPTET 29334 junior science / math teacher, One extra counseling
    Recruitment Process for the UP Shiksha Mitra As Assistant Teacher 90000 Total Posts
    Madrasa student beaten and locked up for 2 days in Uttar Pradesh
    72825 Primary Teacher Latest News - 82 नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन साल बाद यूपी बोर्ड पास का सर्टिफिकेट देगा
    DRDO CHEIF AVINASH CHANDAR SACKED BY GOVERNMENT

    ReplyDelete
  37. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के कम से कम 10 हजार शिक्षकों को राहत पहुंचाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की वह अपील ठुकरा दी। जिसमें सरकार ने कम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति को चुनौती दी थी। यूपी सरकार का दावा था कि उन शिक्षकों के पास पद के अनुरूप योग्यता नहीं है। इन शिक्षकों के पास योग्यता के नाम पर विशेष शिक्षा में डिप्लोमा था, लेकिन राज्य सरकार का कहना था कि यह योग्यता शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता के अनरूप नहीं है। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी और नियुक्ति जायज ठहराया था। उच्च न्यायालय ने कहा था कि इन शिक्षकों की नियुकितयों में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीआई) के दिशा निर्देशों का पालन किया गया था।

    Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts

    दो दिन में 1120 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग : 72825 Primary Teacher Latest News
    72825 शिक्षकों की भर्ती के अन्तर्गत आज अंतिम दिन महिलाओं की काउंसलिंग
    प्राथमिक विद्यालय में उर्दू शिक्षक बहाल होंगे
    तीन दिवसीय काउंसलिंग के तहत पहले दिन डायट पर 35 महिला अभ्यर्थी पहुंची : 72825 Primary Teacher Latest News
    पुरुष वर्ग में तीन में करीब 3100 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा कराएं : 72825 Primary Teacher Latest News
    72825 Primary Teacher Latest News : चौथे दिन सोमवार को महिला वर्ग के सभी वर्ग की काउंसिलिंग हुई
    72825 Primary Teacher Latest News : काउंसलिंग में पहुंचीं 26 सौ महिला अभ्यर्थी
    यूपी में 10 हजार प्राथमिक शिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ,सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका खारिज की
    Teachers’ recruitment ‘politically motivated’ in many states, says study
    DIET ‘s Address and phone no for up primary teachers Recruitment
    5th counseling UPTET 29334 junior science / math teacher, One extra counseling
    Recruitment Process for the UP Shiksha Mitra As Assistant Teacher 90000 Total Posts
    Madrasa student beaten and locked up for 2 days in Uttar Pradesh
    72825 Primary Teacher Latest News - 82 नंबर पाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन साल बाद यूपी बोर्ड पास का सर्टिफिकेट देगा
    DRDO CHEIF AVINASH CHANDAR SACKED BY GOVERNMENT

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।