/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, November 25, 2015

देश में मोदी राज में कितने दंगे हो रहे हैं जो असहिष्णुता बढ़ रही है जबकि इस से पहले असम के दंगे हुए और तमाम दंगे होते रहे तब ये सब बोलने वाले कहाँ थे

देश में मोदी राज  में कितने दंगे हो  रहे हैं जो असहिष्णुता बढ़ रही है जबकि इस से पहले असम के दंगे हुए और तमाम दंगे होते रहे तब ये सब बोलने वाले कहाँ थे 

इस समय पहली बार देश अमन चैन से जी रहा है , छोटा राजन को पकड़ कर लाया गया । 

हालाँकि काला धन मामले पर राम देव अब चुप हैं , जो की पहले रातों रात काला धन पर कानून बनाने को कहते थे , कहते थे की काला धन को राष्ट्रिय संपत्ति घोषित कर दो , लेकिन वह अब क्यों नहीं हो रहा । 


गैस / पेट्रोल अब क्यों नहीं सस्ते हो रहे , जबकि पहले कच्चे तेल का दाम बहुत ज्यादा था , और अब तो कम हुआ है । 

बी जे पी मजबूत जनलोकपाल को सपोर्ट करती थी , लेकिन अब मौन है 

जो भी आमिर खान इत्यादि हिंदुस्तान में असहिष्णुता पर बोल रहे हैं , वे इस्लामिक शरिया कानून पर क्यों नहीं बोलते,
उसके आमिर को सहिष्णुता पर अच्छा जवाब मिलेगा , ऐसे ही पत्रकार इत्यादि बोलें तब पता चलेगा की कहाँ सहिष्णुता है कहाँ असहिष्णुता है 

कुछ लोग मोदी विरोधी हैं तो बस उनको हर जगह मोदी विरोध ही दिखता है