/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, January 22, 2016

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद 

अप्पाराव जो की इस समय वाइस चांसलर हैं , वह जब 2002 में चीफ वार्डन थे तो उन्होंने 10 दलित छात्रों को निष्कासन किया था । 

दलित छात्रों ने चीफ वार्डन अप्पाराव से पूछा था की क्यों दलित वार्डन को डिमोट कर गार्डनिंग व् सेनिटेशन का काम दिया है । 
अप्पाराव नाराज हुए , कमेटी बनी और 10 दलित छात्रों का निष्कासन कर दिया गया । 


उन दस दलित छात्रों में से 5 दलित छात्रों ने यू जी सी की फेलोशिप परीक्षा पास की थी , 2 छात्रों ने इंटरनेशनल जनरल में परचा लिखा था ,
1 छात्र अपने कॉलेज में प्रथम स्थान पर रहा था 
सभी छात्र खेतिहर मजदूर के बच्चे थे । 


बाद में यही चीफ वार्डन अप्पाराव आज हैदराबाद यूनवर्सिटी के कुलपति है 

****************************************************************
न्यूज़ वीडियो यहाँ देखें ->> https://www.youtube.com/watch?v=ZEeoEKak1xQ
हमारा यही कहना है की हमारे देश की एकता अखंडता के लिए दलित और सामान्य में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए । 
देश की बाहरी ताकतें पहले भी देश की अंदरुनी कमजोरी का फायदा उठाकर देश पर राज कर चुकी हैं । 
देश को विकासवाद और इंसानियत की जरूरत है , कोई अगर राह भटक जाए तो समुचित राह दिखाए जाने की जरूरत है 
**************************************************************